Police Files, Hisar – 15 November, 2022

शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए एसपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

  • चुनाव में शांति भंग करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा : एसपी लोकेन्द्र सिंह

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        पंचायती राज चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव के संबंध में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने मंगलवार अपने कार्यालय में सभी पुलिस उप अधीक्षक, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ  बैठक की। बैठक में एसपी ने चुनाव के सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दौरान शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए। साथ ही एसपी ने जिले के नागरिकों से पंचायत के चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान की अपील भी की है।  पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि पंचायत समिति व जिला परिषद के लिए मतदान 22 नवंबर और सरपंच व पंच पद 25 नवंबर को चुनाव के लिए मतदान होना है। पुलिस जिला हिसार में 6 खंड बनाए गए है। जिनमे हिसार- प्रथम, हिसार-द्वितीय, बरवाला, उकलाना, अग्रोहा व आदमपुर है। इन खंडों में 199 गांव है जहा 659 मतदान केंद्र बनाए गए है। साथ ही पुलिस ने चुनाव े लिए हिसार में 9 जगह नाके बनाए हैं।

यहां बनेंगे नाके

  1. स्याहड़वा बस स्टैंड
  2. गांव नलवा चौक
  3. नजदीक टोल प्लाजा मय्यड़
  4. चौधरीवास बस स्टैंड
  5. बालसमंद-भादरा रोड
  6. मोडाखेड़ा- भादरा रोड
  7. फतेहाबाद सीमा नाका
  8. सुरेवाला चौक
  9. बालक चौक पर नाकाबंदी की जाएगी

पुलिस की 70 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई

पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि शांतिपूर्वक मतदान के लिए चुनाव के दौरान पुलिस की 70 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई है जो किसी भी घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचेगी। पुलिस जिले में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को पहचान की जा रही है जहा पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस उप अधीक्षकों और थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी, दबंगई, शांति व्यवस्था को भंग करने, लड़ाई-झगड़ा, दंगा-फसाद करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की होगी कड़ी नजर

पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले के गावों में असमाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों और हिस्ट्रीशीटरों को कानूनन पाबंद कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखे। यदि कोई भी किसी प्रकार से चुनाव प्रभावित करने का प्रयास करे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे। पीओ, बेल जंपर की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के तहत उन्हें गिरफ्तार करें। अपने अपने क्षेत्र ने लगाए नाकों पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात कर जाने वाले प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच करने के बारे में उन्हें ब्रीफ करे। नाकों पर लगाए गए बेरीगेट्स पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं। जिले में अवैध हथियार, अवैध शराब, नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। एसपी ने कहा कि साइबर सेल इंचार्ज को सोशल मीडिया पर बारीकी से निगरानी के आदेश दिए है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मुस्कान बनी महारानी लक्ष्मीबाई युवती मंडल की प्रधान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
                        आजाद हिंद युवा क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को गांव किरतान के चन्द्रशेखर पार्क में एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से महारानी लक्ष्मीबाई युवती मंडल की स्थापना की गई। जिसमें मुस्कान को प्रधान मनोनीत किया गया। वहीं पिंकी को उप प्रधान, सुमन को सचिव, दीपिका को सयुंक्त सचिव, प्रियंका को कोषाध्यक्ष, विशाखा को खेलकूद सचिव और आरजू को सांस्कृति सचिव नियुक्त किया गया।

                        महिला मंडल कि पूर्व प्रधान कृपा देवी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई कि समाज के लिए अच्छे कार्य करे। उन्होंने पौधे लगाओ- पर्यावरण बचाओ के बारे में जागरूक किया। नवनियुक्त प्रधान मुस्कान ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करने और समाज में हो रहे बुरे कार्यो को रोकने के लिए यह संगठन पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेगा और युवाओं में नशे की लत को जड़ से खत्म करने का प्रयास करेंगे।

            इस मौके पर प्रोमिल आर्य, मनीषा, अनामिका, सचिन, मुकेश, पूजा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

आर्य कन्या शिक्षण संस्थान में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        उकलाना के आर्य कन्या महाविद्यालय तथा आर्य कन्या सीनियर सैंकेडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिन को इसके नाम के को बच्चों को समर्पित रखा गया और उन्हीं की इच्छानुसार इसका आयोजन भी किया गया।

            छात्राओं की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। संस्था के प्रधान सुगन चंद गोयल ने तथा सचिव रामकुमार गोयल ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। छात्राओं के लिए लैमन रेस, थ्री लैग रेस, खो-खो, रस्साकसी, रुमाल चक तथा म्यूजिकल चेयर आदि खेलों का आयोजन किया गया।

            प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा मैडल देकर सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

राजकीय महिला कॉलेज में बैंकिंग कार्यशाला संपन्न

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ, ग्रह विज्ञान विभाग एवं ईडीसी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय बेकिंग कार्यशाला का समापन हुआ । इस कार्यशाला में कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रजनी गोयल ने छात्राओं को स्पंज केक, टूटी फ्रूटी केक, रसमलाई केक, ड्राई फ्रूट चोकलेट, आइसिंग केक, कप केक, नान खटाई आदि बनाना सिखाया ।

            कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आशा सहारण ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की आज के समय में हैंड मेड चीजों का प्रचलन बहुत बढ़ा है। ईडीसी अध्यक्ष हीना पहुजा ने कहा की इस कार्यशाला से छात्राओं को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने में बहुत लाभ मिलेगा जिससे उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। छात्राओं ने डॉ. गोयल से सीखकर, उनकी देखरेख में खुद भी लज़ीज़ केक व चोकलेट बनाई।

            कार्यक्रम में ग्रह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शशि कला यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हीना पहुजा, वसुंधरा, कीर्ति आदि उपस्थित रहे।

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर मनाया बाल दिवस

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            भारत देश में बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है। साल 1964 से देश में 14 नवंबर का दिन चिल्ड्रेंस डे के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस भी होता है। पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था, बच्चे प्यार से उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। पंडित नेहरू कहा करते थे कि, “आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे। जिस तरह से हम उन्हें लाएंगे, उससे देश का भविष्य निर्धारित होगा।”

            प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने भी चाचा नेहरू के आदर्शों का अनुसरण करते हुए गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, फ़तेहपुर, सेक्टर -20, पंचकुला  के बच्चों के साथ मिलकर बाल दिवस मनाया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर बच्चों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और छोटे छोटे बच्चों की रैंप वॉक ने सभी उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि डॉक्टर विवेक गुप्ता को स्कूल की प्रिंसिपल ने सम्मानित किया।

            प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की फाउंडर शालू गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। शालू ने बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों के हित और कल्याण के लिए काम करना व उनके बीच जागरुकता पैदा करना है।

            मुख्य अतिथि डॉक्टर विवेक गुप्ता जो की ट्राइसिटी में जाने माने डेंटल सर्जन है ने सभी बच्चों को अपने क्लिनिक में मुफ़्त में सलाह का आश्वासन दिया और कहा की देश के लिए सुनहरें भविष्य के निर्माणकर्ता ये बच्चे व युवा ही हैं। किसी भी बच्चे की जाति व आर्थिक हालात देखे बगैर सबको समान अधिकार प्राप्त हों और उनका शोषण न हो पाए। इस मौक़े  राजेश, एडवोकेट राकेश गुप्ता और प्रशादम रेस्टोरेंट की फाउंडर रिनीशा भी उपस्थित थे।

चेम्बर ने शेपिंग यंग माइंड्ज़ प्रबंधन विकास कार्यक्रम का किया आयोजन : निधि सलूजा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का स्वर्ण जयंती समारोह बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में शेपिंग यंग माइंड विषय पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सरस्वती शुगर मिल्स लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एस के सचदेवा, ओरिएंटल इंजीनियरिंग वर्कस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रमन सलूजा, ईरोल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर निधि  व प्रधान डॉक्टर एम॰के॰ सहगल वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और भगवान गणेश के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके किया गया। 

            एस के सचदेवा ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि व्यक्ति को खुद पर पूरा भरोसा होना चाहिए । जीवन में कई बार असफलताओं के आने या दूसरे कारणों से आत्मविश्वास कम होने लगता है। ऐसे हालात में अपने मन को सकारात्मक रखना बहुत जरूरी है। उस समय हमेशा जीतने की तरफ ध्यान केंद्रित करना चाहिए। साथ ही आपने जो भी चीजें अपनी मेहनत से हासिल की हैं उनके बारे में सोचिए। ऐसा करने से आपको अच्छा लगेगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी काम को करने के लिए प्लान ए के साथ प्लान बी होना बहुत जरुरी है इससे  दिल में एक उम्मीद जिंदा रहती है।  प्लान बी होने की वजह से प्लान ए पर रहते हुए  हर समय सुरक्षित महसूस होता है। उन्होंने मल्टीटास्किंग और मल्टीस्किलिंग बारे भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि  व्यक्ति को मल्टीटास्किंग आनी चाहिए । मल्टीटास्किंग से तात्पर्य एक कार्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए दूसरों पर नज़र रखते हुए एक साथ कई जिम्मेदारियों को प्रबंधित करने की क्षमता से है। कार्यस्थल में, मल्टीटास्किंग में अक्सर उनके महत्व और तात्कालिकता के आधार पर कार्यों के बीच आगे और पीछे स्विच करना शामिल होता है।इससे समय और पैसा बचता है और उत्पादकता बढ़ती है।

            रमन सलूजा ने बताया कि तकनीक ने विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज के समय कोई भी जानकारी मोबाइल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है । संचार के माध्यम से हम किसी दूर के स्थान पर किसी को भी देख व समझ सकते है । उन्होंने कहा कि सभी को खुले विचारो वाला होना चाहिए इससे व्यक्तिगत विकास होता है और हम गलत मान्यताओ धारणाओ से उपर उठकर दुनिया के लिए खुला और व्यापक नजरिया रखते है। उन्होंने सभी को सब को साथ लें जाने वाली नेचर अपनाने बारे कहा क्यूंकि ऐसा व्यक्ति प्रतिकूल परिस्थितयो में पहले समस्या को परिभाषित करने में मदद करता है और फिर अपने सहकर्मियों को संभावित उत्तरों के साथआने के लिए प्रेरित करता है। निधी ने टीमवर्क करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे रचनात्मकता बढ़ती है। साथ ही व्यक्तिगत कार्य करने से कार्यभार और जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं जिससे  तनाव में वृद्धि होती है। टीम वर्क कार्यों और जिम्मेदारियों को साझा करने की अनुमति देता है जिससे  तनाव कम हो जाता है। उन्होंने अपनी कम्पनी के भी कई उदाहरण दिए।

            विख्यात शिक्षाविद् व चेंबर के प्रधान डॉक्टर एम॰के॰ सहगल ने कहा कि व्यक्ति को अपनी ताकत को पहचान कर शुरुआत करनी चाहिए। जो व्यक्ति अपनी ताकत को पहचान कर काम करता है वह उन्नति के पथ पर सदैव अग्रसर होता है और साथ ही उसमे अपनी कमजोरियों को ठीक करने की ऊर्जा उत्पन्न होने लगती है। व्यक्ति को जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं जिसमे कभी जीतते या कभी हारते हैं।  जीतने पर आनंद लेना चाहिए परन्तु इसे सिर पर मत चढ़ने देना चाहिए । जिस क्षण यह होता है तो समझ लेना चाहिए के आप  असफलता के रास्ते पर हैं। हारने पर किसी को भी दोषी न ठहराए।  हार को स्वीकार कर सबक लेकर आगे बढ़ना चाहिए ।हमें सदेव कृतज्ञा होना चाहिए। बहुत से लोग दूसरों की कमियों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, क्योंकि जाहिर है कि कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं हो सकता है। लेकिन हमें जो मिला है, उसे पहले स्वीकार करना महत्वपूर्ण है।व्यक्ति को हमेशा उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना चाहिए। उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए  बेहतर लोगों को देखना चाहिए।उत्कृष्टता कोई कार्य नहीं बल्कि एक आदत है, व्यक्ति को विपरीत परिस्थितियों में कभी हार नहीं माननी चाहिए। उन्हें  साहस और गरिमा के साथ स्थिति से निपटने का प्रयास करना चाहिए। व्यक्ति को बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए परन्तु अपने मूल्यों से समझौता नहीं करना चाहिए।

            इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुशील अग्रवाल, पूर्व सचिव वीरेंदर मेहंदीरत्ता, सेक्रेटरी जनरल समीरा सलूजा, सचिव शिवम् सलूजा  व निदेशक नरेंदर राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शिक्षा मंत्री के कुशल नेतृत्व में सरकारी स्कूलों का हो रहा कायाकल्प : घनश्यामदास अरोड़ा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने चंडीगढ़ सचिवालय में हरियाणा सरकार में शिक्षा वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर से शिष्टाचार मुलाकात की,भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान शिक्षा मंत्री के कार्यकाल में सरकारी स्कूलों में काफी बदलाव आया है।सरकारी स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता मिली है और सरकारी स्कूलों का कायाकल्प होने लगा है। सरकारी स्कूलों में कई प्रकार के विकास कार्य चल रहे हैं सरकारी विद्यालयो में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है।

            सिटी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने शिक्षा मंत्री कँवरपाल से अपनी विधानसभा के बुडिया स्थित सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूल में बदले गए अध्यापकों की जगह जल्दी से जल्दी नये अध्यापक लाने के बारे में चर्चा की ताकि स्कूल की गुणवत्ता बनी रहे,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को कहा कि उनकी मांगों पर पूरा ध्यान देंगे और बुडिया सरकारी स्कूल में जल्द से जल्द स्टाफ की उपलब्धता का पता लगाएंगें।  

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार सरकारी विधालयों को आधुनिक बनाने के लिए कृत संकल्प है, सात लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को निशुल्क टेबलेट वितरित किए गए हैं ताकि वह आधुनिक तकनीक से जुड़कर अपनी पढ़ाई अच्छे तरीके से कर सकें,शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने भारत भूषण भारती को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नये ओएसडी बनने पर चंडीगढ़ सचिवालय में उनके कार्यालय में जाकर बधाई दी।

चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यकम के तहत हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            उत्थान  संस्थान की ईकाई चाइल्डलाइन यमुनानगर  ने चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत आज यमुनानगर बस स्टैंड मे रोडवेज के महा प्रबंधक व कर्मचारियों द्वारा  चाइल्डलाइन के बैनर पर हस्ताक्षर अभियान की  शुरूआत की।जिसमे दिव्यांग बच्चो ने रोडवेज महा प्रबंधक बालक राम जी को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।

            इस दौरान  चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपेई ने उपस्थित सभी लोगो को बताया कि चाइल्डलाइन 1098 एक ऐसी हेल्पलाइन है जोकि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की एक परियोजना है, जो 0-18 वर्ष के बीच के बेबस, बेसहारा व मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद चाइल्डलाइन के टोलफ्री नंबर 1098 पर 24 घंटे मदद करती है।और फिर चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली जी ने  वहां मौजूद यात्रियों को टोलफ्री नंबर 1098 की जानकारी देते हुए कहा गया कि हम सब साथ मिलकर बच्चों की सहायता का कार्य कर सकते है। बच्चे बहुत ही कोमल होते है, उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण का दायित्व हम सभी पर है।

            चाइल्डलाइन टीम ने यात्रियों एवं उपस्थित लोगों को बताया कि जब कभी भी आप किसी 0-18 वर्ष के बीच के बच्चे को अकेला लावारिस, बंधुआ मजदूरी, शारीरिक शशण, बाल विवाह इत्यादि होता हुआ देखें तो तुरन्त टोलफ्री नं0 1098 पर सूचना दें।बाल मंडल अधिकारी मनीषा खन्ना जी ने कहा की बच्चे सभी के सांझे होते है इसलिए हम सभी का फर्ज है की बच्चो को उनके अधिकार मिले कोई भी बच्चा इन अधिकारो से वंचित न रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में बस स्टैंड के महा प्रबंधक बालक राम जी ने  चाइल्डलाइन के कार्य की सराहना करते हुए कहा की समाज के सभी नागरिकों को बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए।

            मौके पर हरियाणा रोडवेज के इंस्पेक्टर  माया राम जी व अन्य सभी कर्मचारी और साथ ही चाइल्डलाइन से टीम सदस्य हनी,सुमित,रविंद्र मिश्रा मौजूद रहे।

भाषण प्रतियोगिता में भारती ने मारी बाजी

एनएसएस की ओर से जनजातिय गौरव दिवस पर डीएवी में हुई भाषण प्रतियोगिता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            डीएवी गर्ल्स काॅलेज की एनएसएस यूनिट की ओर से जनजातिय गौरव दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कालेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व एनएसएस इंचार्ज डाॅ मोनिका शर्मा व डाॅ निताशा बजाज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रतियोगिता में बी काॅम अंतिम वर्ष की भारती ने पहला तथा बी काॅम प्रथम की प्राची ने दूसरा स्थान अर्जित किया। काॅलेज पिं्रसिपल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। 

            डाॅ मोनिका ने कहा कि आजादी की लडाई में जनजातिय नेताओं को बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है।

            डाॅ निताशा बजाज ने कहा कि बिरसा मुंडा ने किसान परिवार में जन्म लिया।  आजादी की लडाई में बढचढ कर भाग लिया। उन्होंने आदिवासियों को संगठित कर लगान माफी के लिए आंदोलन किया।

            इसके अलावा उन्होंने अकाल पीडित लोगों की मदद के लिए भी कारगर कदम उठाए।  उनके जन्मदिवस को सरकार ने गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसके इतिहास व गौरव गाथा के बारे में जानकारी मिल सकें।

            उन्होंने बताया कि संथल्स, कोल्स, भील, खसिस व मिजोज जाति के लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान दिया है। लेकिन ज्यादातर युवाओं को इनके बारे में जानकारी नहीं है। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं के ज्ञान में वृदिध होती है। जनजातिय इतिहास व स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान सदियों तक याद रहेंगा। 

भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा की बड़ी बहन श्रीमती नताशा रंगा नहीं रहीं

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला:  

                        पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री परम आदरणीय बहन कुमारी सैलजा की बड़ी बहन रिटायर्ड आईएएस डॉ. आरके रंगा की धर्मपत्नी श्रीमती नताशा रंगा के  अंतिम संस्कार में शोक व्यक्त  करने पहुँचे साथ में कालका विधायक प्रदीप चौधरी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा, एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य,पूर्व चेयरमैन सोहन लाल गुजर देवी नगर, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै एडवोकेट नवीन बंसल,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार ओम शुक्ला, प्रदीप कलतगडीया,विनोद कुमार,अशोक कुमार,राजु धिमान*