प्राईमरी हैल्थ केयर में पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि

  • मरीजों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं मुहैया करवाने में एस.ए.एस. नगर जि़ला अग्रणी
  • क्लीनिकों पर रोज़ाना आने वाले मरीज़ों का संख्या आठ हज़ार से पार

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में शुरू की गई अनूठी पहल ‘आम आदमी क्लीनिकों’ पर बीते चार महीनों के दौरान पाँच लाख से अधिक लोगों ने पहुँच की। यह जानकारी देते हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि राज्य भर में आम आदमी क्लीनिकों को आम लोगों द्वारा भरपूर समर्थन मिला है और क्लीनिकों पर रोज़ाना आने वाले मरीज़ों की संख्या आठ हज़ार से पार हो गई है।  

             जौड़ामाजरा ने बताया कि पंजाब के निवासी मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा शुरू की गई मुफ़्त गुणात्मक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठा रही है। उन्होंने बताया कि हरेक जि़ले के आम लोग अपने स्वास्थ्य के ईलाज के लिए आम आदमी क्लीनिकों तक आसानी से पहुँच कर इनका प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 5,35,487 आम लोग क्लीनिकों पर अपने स्वास्थ्य का ईलाज और 69,870 लोग अलग-अलग लैबॉरेटरी टैस्ट करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में एस.ए.एस. नगर जिलों में आगे है और आंकड़ों के अनुसार 14 नवंबर तक एस.ए.एस. नगर में 80,406 मरीज़ों का ईलाज किया जा चुका है और 11,045 लैबॉरेटरी टैस्ट किए जा चुके हैं, जबकि जि़ला लुधियाना में 65,861 मरीज़ों के ईलाज और 5,603 क्लीनिकल टैस्टों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसी तरह जि़ला बठिंडा ने 44,223 मरीज़ों और 5,922 क्लीनिकल टैस्टों के साथ तीसरे स्थान पर है।  

            स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ऐसे क्लीनिकों का नेटवर्क स्थापित करने और मुफ़्त मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार की लोगों प्रति वचनबद्धता के अनुसार, अब तक 100 क्लीनिक (65 शहरी क्षेत्रों में और 35 ग्रामीण क्षेत्रों में) लोगों को समर्पित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही ऐसे और क्लीनिक राज्य भर में स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की यह अहम पहल राज्य की समूची स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को पुनर्जीवित कर रही है और लोगों को उनके घरों के नज़दीक मानक स्वास्थ्य सेवाएं मुफ़्त मिल रही हैं।  

             जौड़ामाजरा ने आगे बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार के इस प्रयास से स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में क्रांति आई है। उन्होंने बताया कि इन क्लीनिकों के द्वारा 90 प्रतिशत मरीजों को ईलाज की सुविधा मिल रही है, जिस कारण सरकारी अस्पतालों में आम ओ.पी.डी मरीजों की संख्या घट गई है। उन्होंने बताया कि इन क्लीनिकों के द्वारा लोगों को 98 किस्मों की दवाएँ और 41 अलग-अलग डायग्नौस्टिक टैस्ट मुफ़्त किये जा रहे हैं।  

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान

  • पंजाब की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने रिकॉर्ड 24वीं बार जीती माका ट्रॉफी
  • खेल मंत्री मीत हेयर ने यूनिवर्सिटी और अवॉर्ड विजेता खिलाडिय़ों को दीं बधाईयाँ

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  : 

            केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2022 के लिए घोषित किए गए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (माका) ट्रॉफी के लिए चुना गया है।  

            देश की यूनिवर्सिटियों में खेल में सर्वोत्तम रहने वाली यूनिवर्सिटी को दी जाने वाली माका ट्रॉफी गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने रिकॉर्ड 24वीं बार जीती है। खेल पुरस्कारों में राष्ट्रमंडल खेल में पदक जीतने वाले वेटलिफ्टर पंजाब के विकास ठाकुर को अर्जुन अवॉर्ड, तीरअन्दाज़ी प्रशिक्षक जीवनजोत सिंह तेजा को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और हॉकी ओलम्पियन धर्मवीर सिंह को ध्यान चंद लाईफ़ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया है।  

            खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह संधू के नेतृत्व अधीन समूचे गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए गर्व वाली बात है कि पंजाब की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने रिकॉर्ड 24वीं बार माका ट्रॉफी जीती है। खेल मंत्री ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले पंजाब के खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को भी मुबारकबाद दी है।  

वर्करों की न्यूनतम मेहनताना समय पर अदा करने और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं: लाल चंद कटारूचक्क

जंगलात वर्कर यूनियन के साथ मीटिंग के दौरान वन मंत्री ने पर्यावरण को बचाने का किया आह्वान

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            राज्य के वन एवं वन्य जीव सुरक्षा मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने मोहाली के सैक्टर 68 में स्थित फोरैस्ट कॉम्पलैक्स में जंगलात वर्कर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए प्रकट किए।  

            इस मौके पर विभिन्न मुद्दों सम्बन्धी स्पष्ट रूख अपनाते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को हिदायतें दीं कि सीनियारता सूची तैयार करने में पारदर्शिता इस्तेमाल की जाए और जहाँ तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रुकीं तनख्वाहों का सम्बन्ध है तो उन्होंने आश्वासन दिया कि इस सम्बन्धी जल्द से जल्द रचनात्मक कार्यवाही की जाएगी और यह निर्देश भी दिए कि भविष्य में वर्करों की तनख्वाहें समय पर जारी की जाएँ। न्यूनतम मेहनताने के बकाए सम्बन्धी उन्होंने आश्वासन दिया कि इस सम्बन्धी सहानुभूतिपूर्वक विचार कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।  

            मंत्री ने आगे कहा कि जहाँ तक 5 साल तक के तजुर्बे वाले वर्करों को स्किल्ड, 3 साल वालों को सेमी-स्किल्ड और 3 साल से कम तजुर्बे वालों को अन-स्किल्ड श्रेणी में रखे जाने का सवाल है, तो यह प्रस्ताव श्रम विभाग को जल्द ही भेजा जाएगा। एक अन्य अहम मुद्दे सम्बन्धी मंत्री ने कहा कि 50 साल से ज़्यादा उम्र के वर्करों को जहाँ तक तरक्की के लिए टाइप टैस्ट में छूट देने का सवाल है तो इस सम्बन्धी मामला सम्बन्धित विभाग के समक्ष उठाया जाएगा।  

            इस मौके पर कटारूचक्क ने यूनियन के सदस्यों को आह्वान किया कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए और राज्य भर में लगाए गए पौधों की अच्छी तरह से देखभाल की जाए, जिससे पंजाब में अधिक से अधिक क्षेत्र को हरा-भरा बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि फगवाड़ा-चंडीगढ़ सडक़ का इसी योजना के अंतर्गत सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि उपरोक्त फ़ैसलों को लागू करने सम्बन्धी दिए गए दिशा-निर्देशों पर तेज़ी से कार्यवाही अमल में लाई जाए।  

            इस मौके पर यूनियन द्वारा पुरानी पैंशन स्कीम लागू करने सम्बन्धी राज्य सरकार के फ़ैसले की सराहना भी की गई। इस मौके पर प्रमुख मुख्य वनपाल आर.के. मिश्रा और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2022 में राज्य की तरक्की को दिखाता पंजाब पैविलियन लोगों के लिए बने आकर्षण का केंद्र  

  •  पंजाब का सभ्याचार दिवस मनाया जायेगा 25 नवंबर को  

  राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :

              पंजाब की संस्कृति, विरासत और राज्य के अलग-अलग विभागों और हस्तकला के उत्पादों को दिखाता पंजाब पैविलियन यहाँ चल रहे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस साल के व्यापार मेले का विषय ‘वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल’ है। इसी विषय को आधार बनाकर ही पंजाब सरकार द्वारा पैविलियन बनाया गया है।  
 
               यह 41वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवंबर से 27 नवंबर 2022 तक यहाँ के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है। केंद्र सरकार के इस विषय को लेकर ही मुल्क के अलग-अलग राज्य अपने विकास के कदमों को यहाँ दिखा रहे हैं। इस व्यापार मेले में अन्य मुल्कों द्वारा भी शिरकत की जा रही है। इस बार पंजाब पैविलियन हॉल-4 की पहली मंजिल पर तैयार किया गया है।  
 
               पंजाब पैविलियन के प्रशासक श्री जे.एस. भाटिया और उप-प्रशासक श्री गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के अलग-अलग विभागों और संस्थानों जैसे मार्कफैड, वेरका, पी.एस.आई.ई.सी-इनवैस्ट पंजाब, पंजाब पर्यटन विभाग, विज्ञान टैक्नॉलॉजी और पर्यावरण विभाग, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना द्वारा अपने स्टॉल लगाए गए हैं, जिससे आने वाले लोगों को मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे रचनात्मक कदमों से अवगत करवाया जा सके। इसके साथ ही भांगड़ा कलाकारों द्वारा भंगड़े की पेशकारी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब का सांस्कृतिक दिवस 25 नवंबर को मनाया जायेगा।

विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 80,000 रुपए रिश्वत लेते हुए ए.एस.आई. और चालक को रंगे हाथों किया गिरफ़्तार  

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

                        पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा आज इंडियन रिज़र्व बटालियन के सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) और एक चालक को 80,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।  


             इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मोहाली में तैनात ए.एस.आई. गुरजिन्दर सिंह और बिचौलियागिरी कर रहे चालक पियूष आनंद को वादी कैलाश कुमार निवासी जनकपुरी, लुधियाना शहर की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।  


             अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क कर दोष लगाया कि उक्त पुलिस कर्मचारी और चालक द्वारा लोहे के स्क्रैप से लदे उसके वाहनों को अंतरराज्यीय चैक पोस्ट, शंभू, जि़ला पटियाला में एंट्री टैक्स अदा किये बिना निकालने के बदले 80,000 रुपए रिश्वत की माँग की गई है।

                        शिकायतकर्ता ने यह भी दोष लगाया है कि उपरोक्त ए.एस.आई. ने उसको कहा कि वह इस काम के लिए चालक पीयूष आनंद और सम्बन्धित कर्मचारियों के साथ मिलकर यह महीनावार रिश्वत लेता है।  


             प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दोषी पुलिस कर्मचारी को बिचौलियागिरी कर रहे चालक समेत दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 80,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया।  


             उन्होंने बताया कि दोषी पुलिस कर्मचारी और चालक के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7ए और आई.पी.सी की धारा 120-बी के तहत विजीलैंस ब्यूरो थाना, आर्थिक अपराध शाखा लुधियाना में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।

दिल्ली हाई कोर्ट से उद्धव ठाकरे को झटका, शिवसेना के नाम और सिंबल के इस्तेमाल पर रोक लगाने की याचिका खारिज

            उद्धव ठाकरे ने अपनी याचिका में कहा था कि वह 30  वर्षों से पार्टी को चला रहे हैं। लेकिन चुनाव आयोग के आदेश खी वजह से वह अपने पिता के दिए हुए नाम और चुनाव निशान का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग के इस फैसले की वजह से पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों पर विराम लग गया है। कोर्ट में पेश होने के बाद उद्धव के वकील ने कहा था कि मामला बनने तक चुनाव आयोग निशान फ्रीज नहीं कर सकता था। 

सारीका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई/चंडीगढ़ :

            दिल्ली हाईकोर्ट ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना के चुनाव चिन्ह और नाम के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही चुनाव आयोग को शिवसेना के दोनों गुटों के बीच चल रहे विवादों को लेकर जल्द से जल्द फैसला लेने के आदेश दिए हैं। इससे एक दिन पहले ही महाराष्ट्र हाईकोर्ट ने भी ठाकरे की याचिका पर सुनवाई की। इसमें कोर्ट ने कहा कि ईसी के फैसले का इंतजार क्यों नहीं हो रहा है।

            दरअसल महाराष्ट्र में शिवसेना के दो खेमों में बंट जाने के बाद भी सियासी घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ही पक्षों की पुरानी शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर जंग छिड़ी हुई है। यह देखते हुए चुनाव आयोग ने इसे फ्रीज कर दिया। चुनाव आयोग ने अंतरिम आदेश कर कहा कि इस चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल दोनों में से ही कोई नहीं कर सकेगा। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में उपचुनाव और निकाय चुनावों को देखते हुए दोनों ही धड़ों को अलग अलग नाम के चुनाव भी जारी कर दिए थे। 

                        उद्धव ठाकरे को मशाल का निशान दिया गया था और एकनाथ शिंदे के गुट को ढाल और तलवार का निशान। महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बाद से ही शिंद और उद्धव गुट में टकराव की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को भी एक अभिनंदन समारोह के दौरान दोनों ही धड़ों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। 

इसे कहते है चिराग तले अँधेरा?? खुद के आफिसों में लाखो करोङो रुपये से चमकाए गए है शौचालय??

  • नरकीय जीवन जीने को मजबूर सैक्टर 25 निवासी??   

डेमोक्रेटिक फ्रंट, विनोद कुमार तुषावर/पूनम चंडीगढ़ :

            वार्ड नः 16,सैक्टर 25 निवासियों में जो गरीब लोग झुग्गी झौपङियो में रहकर अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं,उनकी सुविधा के लिए पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा जन सुविधा शोचालय का निर्माण किया गया है,जिनका टेंडर किसी त्रिशला सेल्फ हेल्प ग्रूप को अलाट किया गया है,जो कि काफी समय से चला आ रहा है,पब्लिक हैल्थ द्वारा यह टेंडर यहाँ बनें शौचालयों के देख रेख,साफ सफाई के लिए अलाट किया गया है,लेकिन कंपनी की और से यहाँ पर 4 कर्मचारी रखे जाने थे,लेकिन कंपनी ठेकेदार द्वारा केवल एक ही महिला कर्मचारी से काम लिया जा रहा हैं,वेतन के नाम पर  8000/- रूपये दिए जा रहें हैं,इन शौचालयों का हाल इतना दयनीय है कि यहाँ ना तो किसी प्रकार की सुविधा मौजूद है,शौचालयों के दरवाजे टूटे हुए है,लाइटें नहीं है,अंदर से कुंडी नहीं लगती,जिससे कि यहाँ पर रहनें वाली महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पङ रहा हैं,पब्लिक हैल्थ आफिस के अधिकारी केवल फूल देकर फोटों खिचंवाने के लिए ही आते है,अब तो यहाँ रहनें वाले स्थानीय लोगों ने भी इस कंपनी को दिए गए टेंडर को रद्द किए जाने की मांग करनी शुरू कर दिया है,पता नहीं नगर निगम कैसें इन कंपनियों को ठेके अलाट कर देता है ??

            गरीब लोगों को शौषण करनें में निगम भी कम जिम्मेवार नहीं है ?? देखते है कि निगम कमिश्नर महोदया मैडम क्या इन लोगों की समस्या की और ध्यान देंगी या कालोनी वालों को प्रदर्शन के माध्यम से निगम तक अपनी आवाज़ पहुंचानी होगी???

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 15 नवंबर :

            आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


            जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल

            उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा हरियाणा डेयरी बेस नंबर 21-22, सेक्टर-2 से वीटा घी, क्वालिटी स्वीटस सेक्टर-4 से बुंदी लड्डू, सिरडी साई ढाबा, रामपुर सियोरी कालका हाईवे से रिफाईड आॅयल, सेम फूड ढाबा रामपुर कालका हाईवे से पनीर तथा शिवालिक ढाबा रामपुर कालका हाईवे से तैयार दाल व दाल तड़का के सैंपल लिए गए। 

उपायुक्त ने एस॰पी॰सी॰ए॰  की पहली बैठक की करी अध्यक्षता

  • बेसहारा बीमार पशुओं के लिये 7 लाख रुपए की दवाईयां एस॰पी॰सी॰ए॰ के माध्यम से उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 15 नवंबर :  

            उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में पशुपालन विभाग द्वारा एस॰पी॰सी॰ए॰ (सोसायटी फाॅर प्रिवेंशन आॅफ क्रूएलिटी टू एलिमल्स) की पहली बैठक का आयोजन किया गया।

            बैठक में एस॰पी॰सी॰ए॰ को कार्यान्वित करने हेतु जिले में एस॰पी॰सी॰ए॰ की एक सुचारु युनिट हेतू चिकित्सक, पैरावेट व अन्य स्टाफ की नियुक्ति हेतू निर्देश दिए गए।

            बैठक में दो गौशालाएं माधव गौशाला चेरिटेबल ट्रस्ट सुखदर्शनपुर व कामधेनू गौशाला पिंजौर के सचिव को कार्यकारी सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बेसहारा पशुओं के लिए अशक्तालय को दवाईयों हेतु दिए जा रहे फंड की समीक्षा की गई।

            इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले के बेसहारा बीमार पशुओं हेतु 7 लाख रुपए की दवाईयां एस॰पी॰सी॰ए॰ के माध्यम से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सचिव व अध्यक्ष की मासिक खर्चे हेतु लिमिट क्रमशः 1.00 लाख व 1.50 लाख करने का र्निणय लिया गया।

            बैठक में नगराधीश गौरव चैहान, जिला पंचायत एंव विकास अधिकारी राजन सिंगला, एसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, नगर निगम के सैनिटरी इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला, पशुचिकित्सक हरियाणा गौ-सेवा आयोग डाॅ. भारत भूषण, डाॅ सुभाष सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

बाल दिवस  पर धनास के आंगनबाड़ी के बच्चों की लगी मौज , मिले उपहार, हुई जमकर मस्ती 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

             एन. ए. कल्चरल सोसायटी ने धनास ( चंडीगढ़) के आंगनवाड़ी स्कूल में न सिर्फ बाल दिवस मनाया बल्कि वहां पंखे और खिलौने भी दानस्वरूप भेंट किए। सोसायटी की फांऊडर प्रैसीडैंट निखार आंनद मिढ्ढा बच्चों का उत्साह, नाच, गानों को देखकर बहुत प्रभावित हुई। बच्चों को मिठाईयां बांटी गई।

            इस अवसर पर पायल, अनीता, उषा के इलावा और भी कई सोसायटी मैंबर उपस्थित थे। बाल दिवस के मौके पर बच्चों को हंसते मुस्कराते देखकर सभी को अपना बचपन भी याद हो आया ।