सूरतगढ़ में अतिक्रमण तुड़वाए, 1 ज्यूस हाऊस 2 कोठियां, सचित्र रिपोर्ट

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 17 अक्तूबर :

             नगर पालिका प्रशासन ने आज वार्ड नंबर 2 और 45 में बहुत कीमती जमीनों के ऊपर से अतिक्रमण हटा दिए। अतिक्रमणों की  शिकायत पार्षद निरंतर कर रहे थे। पार्षद राजीव चौहान और पार्षद मोहम्मद फारुख व अन्यों की शिकायतें थी। 

             आरोप था कि एक पार्षद की शह पर ही अतिक्रमण हो रहे हैं और एक अतिक्रमण पर तो ज्यूस हाउस चल रहा है। भग्गुवाला कुआ से नेशनल हाईवे की तरफ की सड़क पर बलबीरो चौक पर चार पांच दुकानों के भूखंड पर अतिक्रमण करने के बाद ज्यूस हाऊस चलाया जा रहा था। पार्षद की शह के कारण विरोध के बावजूद बेखौफ ज्यूस हाऊस चलाया जा रहा था। अतिक्रमी को विश्वास था कि नगरपालिका प्रशासन तोड़ने की हिम्मत नहीं कर सकता। यह विश्वास भी रहा होगा कि चैयरमैन को साथ चाहिए वह दबाव में रहेगा और नहीं तुड़वाएगा,लेकिन यह विश्वास प्रशासन ने झूठा शाबित कर दिया और करीब 50 लाख से अधिक की जमीन बच गई।

             अतिक्रमण को लेकर विरोध करने वाले एक पार्षद की नगरपालिका परिसर में उपाध्यक्ष द्वारा मारपीट का मामला गर्म रहा। पार्षद पर झूठा मुकदमा भी करवा दिया गया। उसके बाद उस पार्षद ने सार्वजनिक  मंच पर बहुत बड़ा आरोप अतिक्रमणों को लेकर उपाध्यक्ष पर लगाया था जिसकी जांच हर स्तर से और हर तरीके से होना अभी भी बहुत जरूरी है।

             आज नगरपालिका प्रशासन ने वार्ड नं 45 में दो बहुत बड़े भूखंडों पर बड़ी कोठियों जैसे निर्माण हो रहे अतिक्रमणों को भी ध्वस्त कर दिया। ये दोनों भूखंड भी 50 लाख से अधिक कीमत के हैं। नगरपालिका प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में ये सभी अतिक्रमण हटाए। 

             अतिक्रमणों को लेकर बोर्ड आरोपों से घिरता जा रहा था। अतिक्रमण टूट गये और बचाने वाले ताकते रह गये। नगरपालिका प्रशासन को सभी अतिक्रमणों की सामग्री अपने अधिकार कब्जे में लेनी चाहिए। और किस किस ने अतिक्रमण करवा रखे हैं? उनको भी साफ किया जाना चाहिए।

 

 

पंजाब सरकार द्वारा आदमपुर (जालंधर), पठानकोट, साहनेवाल और बठिंडा हवाई अड्डों से घरेलू उड़ानें फिर शुरू करने की माँग

  • प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन ने भारत सरकार की तरफ से करवाई मीटिंग के दौरान मुद्दे उठाये

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            पंजाब सरकार ने आज भारत सरकार को आदमपुर ( जालंधर), पठानकोट, साहनेवाल और बठिंडा हवाई अड्डों से घरेलू उड़ानें फिर शुरू करने की अपील की।


            प्रमुख सचिव, नागरिक उड्डयन श्री राहुल भंडारी ने आज यहाँ उड़ान, कृषि उड़ान, विमानन सुरक्षा, हवाई अड्डों, ग्रीनफील्ड एयरपोर्टस, हैलीपोर्ट और वाटर ऐरोड्रोमज़ के विकास के बारे राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के साथ आयोजित एक इंटरऐकटिव सैशन में हिस्सा लिया। उन्होंने इस मामले की ज़ोरदार ढंग से पैरवी करते हुये कहा कि यह हवाई अड्डे भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क सेवा का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान इन हवाई अड्डों से सेवाएं बंद कर दी गई थीं। उन्होंने आगे कहा कि इससे क्षेत्र में हवाई संपर्क को बड़ा झटका लगा है, जिससे यात्रियों को बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।


            प्रमुख सचिव ने कहा कि भारत सरकार को इन हवाई अड्डों से तुरंत उड़ानें शुरू करनी चाहिएं। उन्होंने कहा कि यह उड़ानें फिर शुरू होने से देश भर में सीधा हवाई संपर्क यकीनी बनाने के साथ-साथ लोगों के समय, पैसे और ऊर्जा की बचत होगी। श्री राहुल भंडारी ने कहा कि इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा।


            एक अन्य मुद्दा उभारते हुये प्रमुख सचिव ने भारत सरकार को हलवारा हवाई अड्डे पर सिवल टर्मिनल के निर्माण के काम में तेज़ी लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से इसके लिए ज़मीन पहले ही दी जा चुकी है और 46 करोड़ रुपए की लागत के साथ मुकम्मल होने वाले इस प्रोजैक्ट पर काम शुरू हो चुका है। श्री राहुल भंडारी ने कहा कि इसको जल्द मुकम्मल करने के लिए काम में तेज़ी लाना समय की मुख्य ज़रूरत है।


            एक अन्य मुद्दे संबंधी बात करते हुये प्रमुख सचिव ने अफ़सोस ज़ाहिर किया कि शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, चंडीगढ़ का टर्मिनल ज़िला एस. ए. एस. नगर, मोहाली में पड़ती ज़मीन पर बनाया गया है, परन्तु बदकिसमती से हवाई अड्डे के नाम से मोहाली का नाम गायब है। उन्होंने भारत सरकार को अवगत करवाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही इस हवाई अड्डे के नाम में मोहाली शहर का नाम शामिल न करने के लिए रोष प्रकट कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस जायज माँग की तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे पंजाबियों की लम्बे समय से चली आ रही माँग पूरी हो जायेगी।


            प्रमुख सचिव ने इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की भी माँग की। उन्होंने कहा कि इस विश्व स्तरीय हवाई अड्डे की छवि संवारने के लिए पहले ही 450 करोड़ रुपए से अधिक का ख़र्च किया जा चुका है। श्री राहुल भंडारी ने कहा कि और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से विदेशों में रहते पंजाबी भाईचारे को अपनी जड़ों के साथ जुड़े रहने में और मदद मिलेगी और पंजाब के साथ-साथ जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और अन्य राज्यों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

चंडीगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष की वोटिंग, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 39 वोट पड़े

  • शशि थरूर को नहीं मिला पोलिंग एजेंट

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            इंडियन नेशनल कांग्रेस (आईएनसी) के नए प्रेसिडेंट का चुनाव हो रहा है। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के कुल 37 में से 36 वोट डाले गए। चंडीगढ़ की एक वोटर नंदिता हुड्‌डा राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा पर तेलांगना के दौरे पर हैं। वहीं उन्होंने अपनी वोट डाली।

            वहीं चंडीगढ़ में एनएसयूआई दिल्ली से नेशनल प्रेसिडेंट नीरज कुंदन ने भी वोट डाला। वह चंडीगढ़ में थे।। उनके अलावा एआइसी के प्रदेश रिटर्निंग अफसर एवं पोलिंग अफसर खिलारी लाल भैरवा (राजस्थान से विधायक) तथा दिल्ली से कांग्रेस के एपीआरओ कमल कांत शर्मा भी मौजूद थे। इन्होंने भी यहीं वोट डाली। ऐसे में चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में कुल 39 वोट डाली गई।

            प्रेसिडेंट पोस्ट के चुनाव में सीनियर कांग्रेसी लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। वहीं, गांधी परिवार पहले ही ऐलान कर चुका है कि वह किसी कैंडिडेट को सपोर्ट नहीं कर रहा है। कांग्रेस वर्कर्स जिसे अपना नेता चुनना चाहेंगे उसे वोट करेंगे। वहीं सूत्र बतातें हैं कि ज्यादातर बड़े नेता खड़गे के समर्थन में हैं।चंडीगढ़ में सुबह लगभग 11 बजे वोटिंग शुरू हुई और कुछ ही देर में सभी वोटें पड़ गई। पूर्व रेल मंत्री एवं सीनियर कांग्रेसी नेता पवन कुमार बंसल समेत अन्य वोटर्स सेक्टर 35 स्थित कांग्रेस भवन में वोटिंग के लिए पहुंचे थे। यहां पर शशि थरूर का कोई पोलिंग एजेंट नहीं था वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के 2 पोलिंग एजेंट सेक्टर 35 कांग्रेस भवन में पहुंचे हुए थे। इनमें धर्मवीर और भूपिंदर भूरा शामिल थे।

            पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि देश भर में कांग्रेस की करीब 9500 वोट्स तय करेंगी कि कांग्रेस का अगला प्रेसिडेंट कौन होगा। इनमें से 9 हजार चुने हुए कांग्रेस मेंबर्स के वोट हैं, जबकि बाकी स्थायी मेंबर्स के वोट शामिल है। 19 अक्टूबर को वोट की गिनती के बाद नतीजे आएंगे। बता दें कि 80 वर्षीय खड़गे ने प्रचार को लेकर 14 राज्यों का दौरा किया था। वहीं, दूसरी ओर 66 वर्षीय थरूर ने 10 राज्यों का दौरा किया। दोनों कैंडिडेट ने अपने ढंग से वोटर्स को प्रभावित किया।

सीक्रेट बैलेट के जरिए वोटिंग

            वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। आज देश भर में वोटिंग ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत सीक्रेट बैलेट के जरिए हो रही है। चंडीगढ़ में एआईसीसी के खजांची पवन कुमार बंसल की वोट भी अहम रही। इससे पहले एआईसीसी के प्रदेश रिटर्निंग अफसर एवं पोलिंग अफसर खिलारी लाल भैरवा भी चंडीगढ़ में चुनावों की सुपरविजन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किए गए प्रबंधों का जायजा लिया था।

सोनिया गांधी लंबे समय तक रही थी प्रेसिडेंट

            बता दें कि सोनिया गांधी वर्ष 1998 से लेकर वर्ष 2017 तक कांग्रेस की प्रेसिडेंट रही थी। इसके बाद राहुल गांधी को प्रेसिडेंट नॉमिनेट किया गया था। हालांकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने यह कुर्सी छोड़ दी थी। जिसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम प्रेसिडेंट बनाया गया था। कांग्रेस के संविधान के मुताबिक प्रेसिडेंट का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है, मगर यह आगे एक्सटेंड होता रहता है।

कुलतार सिंह संधवां की निवेकली पहल – पराली को आग न लगाने वाले किसानों का विधान सभा में सम्मान

  • पराली का निपटारा किसानों के सहयोग बिना संभव नहीं : मीत हेयर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने आज एक निवेकली पहल करते हुये बीते कई सालों से धान की पराली और गेहूँ के अवशेष को आग न लगाने वाले राज्य के अलग-अलग जिलों के किसानों का विधान सभा में एक सादे परन्तु प्रभावशाली प्रोग्राम के दौरान सम्मान किया गया। इस मौके पर उन किसानों का भी सम्मान किया गया जो धान की सीधी बुवाई करते हैं।

            इस सम्मान समारोह में फरीदकोट ज़िले 18, मोगा के 13, संगरूर के 10, रूपनगर के 1 और गुरदासपुर 10 और लुधियाना और बरनाला के 7 वातावरण प्रेमी किसानों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित किसानों को संबोधन करते हुये संधवां ने कहा कि गुरू साहिबानों की तरफ से दिखाऐ गए मार्ग पर चलते हुये खेती कर रहे किसानों का सम्मान करके वह ख़ुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं क्योंकि यह किसान समाज के लिए बहुत बड़ा प्रयास कर रहे हैं।

            उन्होंने कहा कि विधान सभा में इस तरह का यह पहला समागम हुआ है जिसमें वातावरण से जुड़े हुए लोगों को मिल बैठ कर विचार-चर्चा करने का मौका मिला है। इस मौके पर उन्होंने किसानों को वातावरण हितैषी खेती करने के लिए अधिक से अधिक मदद मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार को भी अपील की।


            इस मौके पर विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए पंजाब राज्य के वातावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आए हुए किसानों को संबोधन करते हुये पंजाब विधान सभा के स्पीकर के इस नवीन किस्म के कदम की भरपूर सराहना करते हुये आशा अभिव्यक्त की कि यह प्रोग्राम पंजाब के किसानों के लिए मार्गदर्शक का काम करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पराली की समस्या को हल करने के लिए बहुत गंभीरता से यत्नशील है और हर स्तर पर इस संबंधी कोशिशें की जा रही हैं।

            उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से बड़े उद्योगों और भट्टों को इस बात के लिए प्रेरित किया है कि वह पराली को ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करें क्योंकि इससे पैदा होने वाली पराली का 20 प्रतिशत हिस्सा ही निपटाया जा सकता है जबकि पराली के 80 प्रतिशत हिस्से का किसानों के सहयोग बिना निपटारा संभव नहीं। इस मौके पर उन्होंने किसानों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील करते हुये कहा कि मानव को धरती पर रहने के लिए सबसे अधिक शुद्ध वातावरण की ज़रूरत है।


            इस मौके पर 100 के करीब किसानों को स्पीकर कुलतार सिंह संधवसं, वातावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और विधान सभा की प्रिवलेज़ कमेटी के चेयरमैन कुलवंत सिंह पंडोरी की तरफ से सम्मान पत्र दिए गए। इस मौके पर विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी, भाई घनैया कैंसर रोकथाम सेवा सोसायटी फरीदकोट के प्रधान गुरप्रीत सिंह चन्दबाजा, बाबा गुरमीत सिंह खोसा कोटला, पी आर ओ मनप्रीत सिंह मनी धालीवाल, मुख्य कृषि अफ़सर फरीदकोट करनजीत सिंह, ए डी ओ यादविन्दर सिंह, प्रसिद्ध उद्यमी मिंटू धूरकोट रनसी भी उपस्थित थे।

पंजाब पुलिस ने एक हफ़्ते में 11.56 किलो हेरोइन, 13.51 किलो अफ़ीम, 20 लाख रुपए ड्रग मनी सहित 353 नशा तस्कर/ सप्लायर किये काबू

  • एनडीपीएस एक्ट के मामलों में भगौड़ों को गिरफ़्तार करने सम्बन्धी मुहिम के अंतर्गत गिरफ़्तार भगौड़ों की संख्या 376 तक पहुँची

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब पुलिस ने पिछले एक हफ़्ते में नारकोटिक ड्रग्गज़ एंड साईकोट्रोपिक सबस्टैंस (एन.डी.पी.एस.) एक्ट के अंतर्गत 33 व्यापारिक मामलों सहित 271 एफ.आई.आर. दर्ज करके 353 नशा तस्करों/ सप्लायरों को गिरफ़्तार किया है।

            इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (आईजीपी) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने आज यहाँ अपनी साप्ताहिक प्रैस कान्फ़्रेंस को संबोधन करते हुये बताया कि राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाने के साथ-साथ नशा प्रभावित इलाकों में घेराबन्दी और तलाशी मुहिम चला कर पुलिस ने एक हफ्ते में 11.56 किलो हेरोइन, 13.51 किलो अफ़ीम, 900 ग्राम गाँजा, 8 क्विंटल भुक्की, फार्मा ओपीओडज़ की 88014 लाख गोलियों/ कैपसूलों/ टीकों/ शीशियों के इलावा 20 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।

            उन्होंने कहा कि 5 जुलाई, 2022 को भगौड़ों को गिरफ़्तार करने के लिए शुरू की विशेष मुहिम के अंतर्गत इस हफ़्ते एनडीपीएस मामलों में 11 और भगौड़े गिरफ़्तार किये जाने से गिरफ़्तारियों की कुल संख्या 376 हो गई है।

            बताने योग्य है कि डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डी. जी. पी.) पंजाब गौरव यादव ने सभी सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को सख़्त हिदायतें दी थीं कि वह हरेक मामले ख़ास तौर पर ड्रग रिकवरी से सम्बन्धित मामलों में अगले-पिछले संबंधों की बारीकी से जांच करें, चाहे यह नशे की मामूली मात्रा की बरामदगी ही हो।

ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने सम्बन्धी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पंजाब पुलिस की तरफ से सरहदी राज्य पंजाब से नशे की बीमारी पर नकेल डालने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिमें चलाईं जा रही हैं। डीजीपी की तरफ से सभी सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को सभी नामी नशा तस्करों को काबू करने और अपने अधिकार क्षेत्रों में नशा तस्करी वाले संवेदनशील स्थानों की शिनाखत के सख़्त हुक्म दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस मुखियों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाये जिससे उनसे नाजायज राशि बरामद की जा सके।

पंजाब सरकार दिव्यांगों की जायज मांगों पर हमदर्दी से करेगी विचार : बलजीत कौर

  • दिव्यांगों की मांगों के निपटारे के लिए आगामी मीटिंग 9 नवंबर को होगी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            पंजाब सरकार राज्य के दिव्यांगों की जायज माँगें पर जल्दी ही हमदर्दी से विचार करके उनका हल करेगी। पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दिव्यांग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग के दौरान यह प्रगटावा किया।


            डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब के अलग-अलग विभागों, कारपोरेशनों और बोर्डों में दिव्यांग वर्ग से सम्बन्धित खाली और बैकलॉग के पदों को भरने, दिव्यांग मुलाजिमों की तरक्की करने, दिव्यांग खिलाड़ी वर्ग से सम्बन्धित माँगें, दिव्यांग वर्ग की पैंशन सम्बन्धी माँगें, दिव्यांगों के लिए बैंक लोन सम्बन्धी, दिव्यागों को मुफ़्त गेहूँ की सहूलतों के इलावा अन्य जायज माँगों का जल्दी ही हल निकाला जायेगा।


            दिव्यांगों की माँगों के निपटारे के लिए मंत्री की तरफ से दिव्यांग एसोशिएशन के साथ आगामी मीटिंग 9 नवंबर को रखी गई है।


            कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य का सर्वपक्षीय विकास करने के लिए और राज्य के दिव्यांग वर्ग का जीवन आसान बनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि ऐसोसीएशनों की जो भी जायज माँगों राज्य सरकार से हैं, को मुख्यमंत्री, पंजाब भगवंत मान के ध्यान में लाया जायेगा और इनका जल्द हल किया जायेगा।


            इस मीटिंग में सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव सुमेर सिंह गुर्जर, डायरैक्टर माधवी कटारिया, एडीशनल डायरैक्टर लिली चौधरी, डिप्टी डायरैक्टर संतोष विर्दी भी शामिल थे।

लुधियाना में रिहायशी और व्यापारिक अर्बन अस्टेट की जायेगी विकसित : अमन अरोड़ा

  • प्रोजैक्ट के लिए लाडोवाल बाइपास पर तकरीबन 2000 एकड़ ज़मीन की हो रही है शिनाख़्त
  • गलाडा द्वारा किये जा रहे विकास कामों की समीक्षा
    सभी लम्बित मामले एक हफ़्ते के अंदर निपटाने के निर्देश, लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खि़लाफ़ की जायेगी सख़्त कार्यवाही : आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि लुधियाना में एक रिहायशी और व्यापारिक अर्बन अस्टेट विकसित की जायेगी।

             अमन अरोड़ा ने ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवैल्लपमैंट अथॉरिटी (गलाडा) के कामकाज की समीक्षा करने के लिए पुड्डा भवन, एस. ए. एस. नगर ( मोहाली) में बुलायी उच्च-स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता की। उनको बताया गया कि लाडोवाल बाइपास पर इस रिहायशी और व्यापारिक अर्बन अस्टेट के लिए गाँव बग्गा कलाँ, नूरपुर बेट, गड़ा और गौंसपुर की तकरीबन 2000 एकड़ ज़मीन ऐक्वायर करने की प्रक्रिया कार्यवाही अधीन है।


            उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रस्तावित अर्बन अस्टेट के लिए ज़मीन ऐक्वायर करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश देते हुये कहा कि गमाडा की तर्ज़ पर लैंड्ड पुल्लिंग के द्वारा यह ज़मीन ऐक्वायर की जाये। मंत्री को अवगत करवाया गया कि साइट सिलैक्शन कमेटी ने इस साइट की सिफ़ारिश की है और इस ज़मीन को ऐक्वायर करन के लिए एक कंसलटेंट भी लगाया गया है।


            लम्बित पड़े मामलों का गंभीर नोटिस लेते हुये श्री अमन अरोड़ा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी लम्बित मामलों को एक हफ़्ते के अंदर निपटाया जाये और निर्धारित समय-सीमा में सेवाएं प्रदान करने को यकीनी बनाने के लिए एक विधि विकसित की जाये। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि चल रहे सभी कामों को समय पर पूरा किया जाये और काम की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

            उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी अधिकारी की तरफ से काम के प्रति लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी और लापरवाही करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी क्योंकि मान सरकार का एकमात्र मकसद लोगों को पारदर्शी और निर्विघ्न सेवाएं प्रदान करना है।


            मीटिंग में अन्यों के इलावा प्रमुख सचिव आवास निर्माण और शहरी विकास श्री अजोए कुमार सिन्हा, मुख्य प्रशासक पुड्डा-कम-डायरैक्टर टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग श्रीमती अपनीत रियात, मुख्य प्रशासक ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवैल्लपमैंट अथॉरिटी अमरप्रीत कौर संधू, अतिरिक्त मुख्य प्रशासक ग्रेटर लुधियाना एरिया विकास अथॉरिटी अमरिन्दर सिंह मल्ली, चीफ़ टाऊन प्लानर पंजाब पंकज बावा और अन्य अधिकारी शामिल थे।

पंजाब विज्ञान प्रौद्यौगिकी कौंसिल ने नेशनल इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी अवार्ड जीता

  • विज्ञान प्रौद्यौगिकी और वातावरण मंत्री मीत हेयर द्वारा कौंसिल के प्रयासों की सराहना

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साईंस एंड टेक्नोलोजी ( पी. एस. सी. एस. टी.) ने टेक्नोलोजी एंड इनोवेशन स्पोर्ट सैंटर ( टी. आई. एस. सी.) की श्रेणी में साल 2021 और 2022 के लिए नेशनल इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी अवार्ड हासिल किया।


            भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के कंट्रोलर जनरल आफ पेटैंट डिज़ाइन एंड ट्रेडमार्क के दफ़्तर की तरफ से शुरू किया गया यह पुरुस्कार केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के मौके पर करवाई नेशनल आई. पी. कॉनफरेंस के दौरान कौंसल की कार्यकारी डायरैक्टर डॉ. जतिन्दर कौर अरोड़ा को प्रदान किया गया।


            विज्ञान प्रौद्यौगिकी और वातावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने राज्य में नवीनता और आई. पी. आर. ईकोसिस्टम के निर्माण के लिए कौंसिल के प्रयासों की सराहना की और इसको आगे बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से हाल ही में कौंसिल को 3 करोड़ रुपए की ग्रांट अलाट की गई है।


            टी. आई. एस. सी. – पंजाब भारत सरकार की तरफ से 2017 में स्थापित देश का पहला टी. आई. एस. सी. है, जो वर्ल्ड इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी संस्था – संयुक्त राष्ट्र और सैल फार आईपीआर प्रमोशन और मैनेजमेंट- डिपार्टमैंट फार प्रमोशन आफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के लिए भारत सरकार के पेटैंट सूचना केंद्र की जानकारी पर आधारित है, जो विश्व बौद्धिक संपत्ति- पीएससीएसटी के लिए इनोवेटरों की इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी की सुरक्षा करता है। इसने राज्य की प्रमुख यूनिवर्सिटियों और संस्थाओं में आईपीअर सैलों और आईपीआर क्लबों का एक नैटवर्क स्थापित किया है।


            कौंसिल ने लगभग 800 इनोवेटरों की नवीनता का मूल्यांकन किया है और लगभग 100 पेटैंट फाइल करने की सुविधा दी है। यह महिला पेशेवरों को प्रशिक्षण देने के लिए विज्ञान और प्रौद्यौगिकी मंत्रालय-का एक प्रमाणित नोड और सभी नये स्टार्टअप्पस और उद्यमों की सलाह देने सम्बन्धी एक स्टेट सलाहकारी नोड भी है।

            टीआईएससी-पंजाब ने न सिर्फ़ अपने आईपीआर सैलों की तरफ से विकसित की प्रौद्योगिकियों को लायसेंस देने की सुविधा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है बल्कि ख़ास तौर पर कोविड के समय के दौरान पीएससीएसटी की तरफ से विकसित/प्रदर्शित की गई प्रौद्योगिकियों आदि के द्वारा हाइब्रिड ईंट बनाने के साथ साथ साफ़- सुथरे उत्पादन, रोज़गार पैदा करने, मानवीय शक्ति के हुनर और उद्योग की मुकाबलेबाजी को बढ़ाने में भी अहम योगदान डाला है।

वड़िंग ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के ‘प्रॉक्सी’ उम्मीदवार सम्बन्धी आरोपों को नकारा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मलिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार के “प्रोक्सी” उम्मीदवार होने संबंधी आरोपों का सिरे से खंडन किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ रहे डॉ शशि थरूर भी एक वरिष्ठ और सम्मान योग्य नेता हैं, जिन्होंने चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल नहीं किए, लेकिन सिर्फ विरोधी राजनीतिक दलों को ही दर्द हो रहा है।

            यहां अपनी वोट डालने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में, उन्होंने सवाल किया कि आप किस प्रकार अंदाजा लगा सकते हैं कि किसने किसको वोट दी?

            वड़िंग ने कहा कि इन चुनावों में करीब 10,000 डेलीगेट्स के वोट हैं। आप किसी के ध्यान में आए बगैर कैसे 10000 वोटरों को प्रभावित कर सकते हैं। हर वोटर ने बिना किसी दबाव के अपनी इच्छा से वोट डाली है।

            प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा अपनाई गई लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विपक्षी दलों की आलोचना की निंदा की। खड़गे को गांधी परिवार का प्रॉक्सी उम्मीदवार बताए जाने को लेकर विपक्षी दलों के दावों पर बरसते हुए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया से परिवारवाद के आरोप अब छिन गए हैं, जिसके चलते इस तरह की बात कही जा रही है।

            उन्होंने कहा कि मान लीजिए कि जिस उम्मीदवार को गांधी परिवार का प्रोक्सी बताया जा रहा है, वह जीत जाता है तो क्या वह देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं में गांधी परिवार के प्रभाव को स्वीकार नहीं करेंगे? आज के चुनाव से स्पष्ट हो जाएगा कि देश भर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के दिलों पर कौन राज करता है।

            वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कोई भी जीते, यह जमीनी स्तर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की जीत होगी। क्योंकि उनके पास उनके प्रतिनिधियों द्वारा चुना गया प्रधान होगा, ना कि नागपुर के महल से थोपा गया व्यक्ति।

            उन्होंने कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल करने वाले सभी राजनीतिक दलों को इस तरह के (कांग्रेस जैसे) चुनाव करवाने की चुनौती दी।

गुजरात के लोग 27 सालों से सत्ता पर काबिज़ भाजपा का राजनैतिक किला ध्वस्त करके दिल्ली और पंजाब वाला इतिहास दोहराएंगे- भगवंत मान

  • हम झाड़ू के साथ देश भर में फैली राजनैतिक गन्दगी साफ़ करेंगे
  • विरोधी अच्छे दिन लाने का झूठा वायदा करते हैं और हम सच्चे दिन लाने की गारंटी देते हैं
  • महँगाई की सबसे अधिक मार औरतें बर्दाश्त कर रहीं

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/गुजरात :

            गुजरात में आम आदमी पार्टी के हक में चल रही लहर का ज़िक्र करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि आगामी विधान सभा मतदान में राज्य के आम लोग पिछले 27 सालों से सत्ता पर काबिज़ भाजपा का राजनैतिक किला ध्वस्त करके दिल्ली और पंजाब वाला इतिहास दोहराएंगे। 

            आज यहाँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ लोगों के सामने होते हुए भगवंत मान ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी 27 सालों से गुजरात में सरकार चला रही है परन्तु यहाँ के लोग शिक्षा और सेहत जैसी आम सहूलतों को तरस रहे हैं। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि अब राज्य की जनता जाग उठी है और आगामी विधान सभा मतदान में भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। इस राज्य में भी दिल्ली और पंजाब की तरह बदलाव की आँधी बह रही है। हम गुजरात समेत देश भर में झाड़ू के साथ राजनैतिक क्षेत्र में फैली गन्दगी साफ़ करेंगे।’’

            विरोधी पार्टियों की तरफ से लोगों को दिखाऐ जा रहे झूठे सपनों का ज़िक्र करते हुए भगवंत मान ने कहा, ‘‘हमारे विरोधी अच्छे दिन लाने का झूठा वायदा करते हैं और दिन में सपने दिखाते हैं परन्तु आम आदमी पार्टी सच्चे दिन लाने की गारंटी देती है।’’ समय-समय की सरकारें पाँच वर्षीय योजनाओं की आड़ में लोगों को मूर्ख बनाती रही हैं जबकि हकीकत यह है कि लोग अभी भी मानक शिक्षा और सेहत सहूलतों से वंचित हैं क्योंकि यह लोग कभी भी नहीं चाहते कि गरीब का बच्चा अच्छी शिक्षा हासिल करके तरक्की करे। 

            आम लोगों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार का नारा देते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 117 विधान सभा हलकों में से 92 विधायक आम आदमी पार्टी के जीत कर आए हैं जो साधारण घरों के साथ सम्बन्ध रखते हैं। इन 92 विधायकों में से उनके सहित 82 विधायक पहली बार विधायक बने हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में लोग सेवा के प्रति समर्पण भावना को योग्यता माना जाता है जबकि विरोधी पार्टियों में परिवारवाद और निजता को प्राथमिकता दी जाती है। 

            इक्टठ में बड़ी संख्या में शामिल औरतों को संबोधित होते हुये मुख्यमंत्री ने महँगाई की सबसे अधिक मार औरतें पर पड़ी है क्योंकि सभी वस्तुएँ पर टैक्स लगा दिया गया है, यहाँ तक कि परांठों पर भी 18 प्रतिशत जी. एस. टी. लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार इसी रफ़्तार के साथ टैक्स लगाती रही तो वह दिन दूर नहीं जब साँस लेने पर भी टैक्स लग जायेगा। 

            पंजाब में आम आदमी सरकार की मिसाली पहलकदमियां गिनाते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली जुलाई से पंजाब सरकार हरेक बिल पर लोगों को 600 यूनिट बिजली मुफ़्त दे रही है। उन्होंने कहा कि इसके नतीजे के तौर पर कुल 72.66 लाख में से लगभग 50 लाख घरों को सितम्बर महीने का बिजली का बिल ज़ीरो आया है, जो कुल संख्या का 68.81 प्रतिशत बनता है। भगवंत मान ने कहा कि इसी तरह पिछले छह महीनों में अब तक 20 हज़ार से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ मुहैया करवायी गई हैं और कई विभागों में भर्ती जारी है। उन्होंने कहा कि एक विधायक- एक पैंशन का कानून पंजाब में लागू किया चुका है जिससे अब एक से अधिक बार विधायक चुने जाने पर भी एक पैंशन ही मिलती है। 

            शहीद सैनिकों की बेमिसाल बलिदान का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में शहीद सैनिक के देश के प्रति महान योगदान के सम्मान में परिवार को एक करोड़ की राशि और एक मैंबर को सरकारी नौकरी दी जाती है जबकि इससे पहले सिलाई मशीनें ही दी जाती थीं।