मनोनित पार्षदो के चयन में अपनी अनुभवी पूर्व पार्षदो को भूला  बैठी भाजपा???

पार्टी में अंतर्कलह जारी 

विनोद कुमार तुषावर/सरोज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  :

            निगम में मनोनित पार्षदों के चयन के साथ ही तमात राजनीतिक और गैर-राजनीतिक दल सवाल उठा रहे हैं, बात अगर सत्ता पक्ष भाजपा की जाएं तो पार्टी के भीतर तर अंतर कलह जारी है,वहीं अगर मनोनित पार्षदोें के चयन को लेकर चर्चा की जाएं तो सत्ता पक्ष के भीतर ही शहर की पूर्व मेयर आशा जसवाल और राजबाला मलिक और वर्ष 2019 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में  आई पूर्व मेयर पूनम शर्मा के नाम पर तो  विचार तक नहीं किया गया। 

            निगम के पिछले कार्यकाल वर्ष 2017 से 2021 तक में पूर्व पार्षद आशा जसवाल और राजबाला मलिक तो मेयर रह चुकी थी, इसी तरह वर्ष 2015 में कांग्रेस की तरफ से पूनम शर्मा को लेकर दूर दूर तक कोई चर्चा तक नहीं की गई,नई निगम सदन के लिए जो 9 मनोनित पार्षदों का चयन किया गया है उनमें से दो महिलाओं को •ही जगह दी गई है, हालांकि निगम की वर्तमान में स्वच्छता के मोर्चा से लेकर आर्थिक सेहत और शहर से जुड़ी अन्य समस्यों को लेकर स्थिति है उसे देखते हुए पूर्व मेयर और अनुभवी पार्षदों को तरजीह नहीं दी गई, अगर इनमें से दो को मनोनित पार्षद की भूमिका के लिए चयन किय जाता तो निगम को इनके अनुभव का लाभ मिल सकता था।  

            वर्ष 2017 में मेयर रह चुकी आशा जसवाल के कार्यकाल में तो बकायदा आपकालीन बैठक बुलाकर गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट कंपनी को टेकओवर किए जाने का साहसिक फैसला लिया था,जब वह मेयर थी तब उनका अधिकतर फोकस डंपिंग ग्राउंड और गारबेज प्लांट पर अधिक केंद्रित रहता था, स्वच्छता के मोर्चा पर पुराने इनपुट को लेकर पूर्व मेयर से सेवाए ली जा सकती थी, पूर्व मेयर इस वक्त बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं,इससे पहले तक वह राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रह चुकी थी।

            इसी तरह वर्ष 2021 में राजबाला मलिक के मेयर रहते गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट का कब्जे में लिए जाने का कड़ा उठाया गया था, कोरोना काल से प्रभावित होने के बाद भी  उनके कार्यकाल में यह उठाया गया कदम काफी बड़ा था, गारबेज प्लांट को कंपनी से निजात मिल सकी थी, इसी तरह बीजेपी की राष्ट्रीय महिला मोर्चा में सक्रिय पूर्व मेयर पूनम शर्मा अपनी बेबाकी और स्पष्टता के लिए जाती हैं, शहरवासी के जेहन में उनके कार्यकाल के यादें ताजा हैं।

            बतौर मेयर और फिर राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य रहते उन्होंने समय समय पर आपराधिक तत्वों का पर्दाफार्श तक कर सुर्खिया बटोरी थी, तीनों पूर्व मेयर मनोनित पार्षद की भूमिका में इसलिए भी फिट मानी जा सकती थी कि हालिया वर्षो में इन सभी  ने निगम  की कार्यप्रणाली को करीबी से देखा और समझा था। 

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बेनर तले अपनी मांगो को लेकर पब्लिक हैल्थ आफिस के सामने किया प्रदर्शन

विनोद कुमार तुषावर/सरोज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  :

            मांगो के समर्थन में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले सेक्टर 11पब्लिक हेल्थ ऑफिस के बाहर  मांगे लिखी तख्तियां लेकर कर्मचारियों ने किया रोष  प्रदर्शन 

दिवाली से पहले यूटी कर्मचारियों को बोनस देने की मांग की 

            आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एंप्लॉयज एंड वर्कर्स के बैनर तले कर्मचारियों ने मांगे लिखी तख्तियां लेकर जोरदार प्रदर्शन किया कर्मचारियों ने नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।कर्मचारियों को कमेटी के कनवीनर अश्वनी कुमार चेयरमैन सुरमुख सिंह और राजा राम ने सबोधन करते हुए  कहा के नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी कर रहा है जिस कारण कर्मचारियों में बहुत रोष है।

            उन्होंने ने कहा के अगर कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुईं तो कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के फैसले के अनुसार 3 नवंबर को दुबारा एमसी सब ऑफिस मणिमाजरा मे प्रदर्शन करेंगे और 21 नवंबर को हल्ला बोल रैली की जाएगी। कमेटी के कनवीनर अश्वनी कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ के एडवाइजर धर्मपाल जी से मीटिंग हुई थी और यूटी कर्मचारियों की मांगो पर चर्चा हुई थी पर अभी तक कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुई जिस में दिवाली से पहले यूटी कर्मचारियों को केन्द्र की तर्ज पर बोनस देना क्योंकि यूटी कर्मचारियों पर सेवानियम केंद्र सरकार के लगते हैं और केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को बोनस दे दिया हैं, आउटसोर्स वर्कर्स का शोषण रोकने के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाना और दिवाली से पहले आउटसोर्स वर्क्स को वेतन और डीसी रेट का एरियर देना।  

            छठे वेतनमान आयोग के अनुसार डेली वेज कर्मचारियों के हक में नोटिफिकेशन जारी करना, चंडीगढ़ प्रशासन और एमसी से सेवामुक्त कर्मचारियों को छठे वेतनमान आयोग के अनुसार पेंशन रिवीजन करना, एमसी में दिसंबर 1996 के बाद भर्ती हुए डेली वेज करमचारियो को पॉलिसी में कवर कर रेगुलर किया जाना, एमसी कर्मचारियों के रूल्स में सशोधन करना, अप्रैल 2022 के बाद सेवामुक्त हुए करमचारिओ के पेंशन केसेस का निपटारा जल्द किया जाना क्योके ए जी ऑफिस से ऑब्जेक्शन लगकर केसेस वापिस आ रहे हैं जिस कारण सेवामुक्त कर्मचारियों में बहुत रोष हैं, स्कूलों में काम कर रहे चौकीदारों के काम के 8 घंटे फिक्स किए जाना, मिड डे मील वर्कर्स का वेतन बड़ाना और खाली पदों को जल्द भरा जाना आदि शामिल है।

             करमचारियो को  अश्वनी कुमार, सुरमुख़ सिंह, राजिंदर कुमार, राजा राम, सुरिंदर कुमार, जगमोहन सिंह, कमल कुमार, संजय दूहन, कुलदीप सिंह, याद राम, गुरमीत सिंह, राम सिंह, अशोक कुमार, माहि पाल और रविन्द्र बिंदु ने सबोधन किया ।

1857  : दिल्ली ने जिस दिन मौत का तांडव देखा था…  के मंचन से टैगोर में माहौल हुआ देशभक्ति से सराबोर 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              न्यू पब्लिक स्कूल, सेक्टर 18 बी, चंडीगढ़ के छात्रों ने ‘टैगोर थिएटर’ में ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम’ के महत्त्वपूर्ण वर्ष 1857′ नाटक का मंचन किया

              नाटक का डिजाइन और निर्देशन इस क्षेत्र के प्रसिद्ध थिएटर जोड़ी   द आइडिया बॉक्स के नेहा और सिद्धार्थ कौशल ने किया 

              छठी से बारहवीं कक्षा के 100 छात्रों ने इस उत्कृष्ट प्रस्तुति में भाग लिया। समस्त कलाकारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोशनी का जबरदस्त प्रभाव, विस्तृत वेशभूषा और उपयुक्त सेट डिजाइन ‘भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष की गंभीर त्रासदी के सार को पकड़ने और युग को जीवत करने में सक्षम प्रतीत हो रहे थे।

              नाटक के मंचन के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली वीएसएम  ने की विद्यालय का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान, प्रिंसिपल ट्रॉफी बारहवी कक्षा के विज्ञान के विद्यार्थी सहजप्रीत सिंह को प्रदान की गई। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बारहवीं कक्षा के कला के विद्यार्थी उदित रविश को मिला।

              ‘मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली’ ने अपने संबोधन में छात्रों से अपने स्कूल की अनूठी विरासत पर गर्व करने का आग्रह किया और बच्चों में भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के क्रातिकारियों के प्रति अटूट श्रद्धा-भाव अपनाकर उनके त्याग व संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर, देशभक्ति के मूल्यों को स्थापित करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए  आरडी सिंह, निदेशक न्यू पब्लिक स्कूल और पूरी टीम को बधाई दी।

जौड़ामाजरा ने आठ नौजवानों को पैरामेडिकल स्टाफ के नियुक्ति पत्र सौंपे

  • कौंसिल आफ होम्योपैथिक सिस्टम ऑफ मैडिसन पंजाब के पोर्टल का किया उद्घाटन; लोगों को मिलेंगी ऑनलाइन सेवाएं
  • कहा, विभाग में अब तक 967 नियुक्तियां की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की तरफ से राज्य के नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ मुहैया करवाने के दिशा निर्देशों के अंतर्गत आज यहाँ मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान विभाग में पैरामेडिकल स्टाफ के अधीन आठ नौजवानों को नियुक्त पत्र दिए गए। नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद पंजाब के मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि विभाग में खाली पद भरने की प्रक्रिया जारी रहेगी जिससे राज्य के योग्य नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाने के साथ-साथ लोगों को बेहतरे स्वास्थ्य सहूलतें प्रदान की जा सकें।

            स. जौड़ामाजरा ने बताया कि मई 2022 से अब तक 880 स्टाफ नर्सों और 87 पैरामेडिकल स्टाफ समेत कुल 967 पदों के विरुद्ध भर्ती की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यह समूची नियुक्तियाँ लिखित परीक्षा लेने के उपरांत मेरिट के आधार पर पारदर्शी ढंग अपना कर की गई हैं।

            इस मौके पर मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान मंत्री ने कौंसिल आफ होम्योपैथिक सिस्टम आफ मैडिसन पंजाब के पोर्टल का उद्घाटन भी किया। उन्होंने बताया कि इस सुविधा से लोगों को आनलाइन सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि आनलाइन पोर्टल शुरू करने से राज्य में रजिस्टर्ड होम्योपैथिक डाक्टरों और नये विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा और उनके समय की बचत भी होगी।

            इस मौके पर दूसरों के इलावा सचिव मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान श्रीमती अलकनन्दा दयाल, डायरैक्टर मेडिकल शिक्षा अनुसंधान डॉ. अवनीश कुमार, चेयरमैन होम्योपैथिक कौंसिल डॉ. तेजिन्दर पाल सिंह, संयुक्त डायरैक्टर डॉ. अकाशदीप अग्रवाल, संयुक्त डायरैक्टर डैंटल डॉ. पुनीत गिरधर और रजिस्ट्रार आयुर्वेदा बोर्ड डॉ. संजीव गोयल उपस्थित थे।

अमृतसर से लंडा-रिन्दा आतंकवादी माड्यूल के तीन आपरेटिव काबू : एके-47 और तीन पिस्तौल बरामद

अमृतसर कमिशनरेट पुलिस और ए. जी. टी. एफ. ने दिल्ली पुलिस के साथ सांझा आपरेशन में तीन दोषियों को होटल से किया गिफ्तारः डीजीपी गौरव यादव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            अमृतसर कमिशनरेट पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए. जी. टी. एफ.) ने दिल्ली पुलिस के साथ सांझा आपरेशन के दौरान एक आतंकवादी माड्यूल के तीन गुर्गों को गिफ्तार किया और उक्त दोषियों से एक एके- 47 असाल्ट राइफल और तीन पिस्तौलों समेत गोल-बारूद बरामद किया है। 

            यह जानकारी देते हुये डीजीपी, पंजाब गौरव यादव ने शुक्रवार को यहाँ बताया कि इस माड्यूल को कैनेडा स्थित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लंडा और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविन्दर सिंह रिन्दा की तरफ से सांझे तौर पर हैंडल किया जा रहा है। 

            गिफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान बलराज सिंह निवासी भिक्खीविंड ज़िला तरन तारन, आतिश कुमार और अविनाश कुमार दोनों निवासी गाँव सरहाली कलाँ ज़िला तरन तारन के तौर पर हुई है। तीनों मुलजिम गुजरात की एक टाईल फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करते थे। 

            यह कार्यवाही, दिल्ली पुलिस की तरफ से मोगा के कोट इसे खान के हरमिन्दर सिंह की गिरफ्तारी के बाद अमल में लाई गई है, जिसने खुलासा किया था कि उसने लखबीर लंडा के निर्देशों पर एक एके-47 और तीन पिस्तौलों की खेप लेकर बलराज, आतिश और अविनाश को सौंपी थी। 

            डी. जी. पी. गौरव यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस की पुख़ता जानकारी के बाद अमृतसर में तलाशी मुहिम चलाई गई और डीसीपी डिटैकटिव अमृतसर मुखविन्दर सिंह भुल्लर के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने गुरूवार को घी मंडी इलाके के एक होटल से तीनों मुलजिमों को तीन पिस्तौलोंः एक 9 एम. एम. समेत 22 जिंदा कारतूस और दो .30 बोर समेत 9 जिंदा कारतूस समेत गिफ्तार किया। 

            उन्होंने बताया कि मुलजिम बलराज के खुलासे पर पुलिस टीमों ने तरन तारन के गाँव ठट्ठे में उसकी तरफ से बताए टिकाने से एके-47 असाल्ट राइफल समेत 23 जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं। 

            पुलिस कमिशनर (सी. पी) अमृतसर अरुण पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने गिफ्तार व्यक्तियों को अदालत में पेश करने के बाद 7 दिन का रिमांड हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि मुलजिमों के अन्य साथियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है और इस माड्यूल से हथियार और गोला-बारूदक की और बरामदगी होने की उम्मीद है। 

            बताने योग्य है कि इस सम्बन्धी एफ. आई. आर नं. 135 तारीख़ 20. 10. 2022 को हथियार एक्ट की धारा 25(8)/54/59 के अधीन थाना ई-डिविज़न अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।

अमन अरोड़ा ने 21 जूनियर ड्राफ्ट्समैनों को नियुक्ति पत्र सौंपे 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने आज यहाँ पंजाब सिवल सचिवालय-1 में अपने दफ़्तर में 21 जूनियर ड्राफ्ट्समैनों को नियुक्ति पत्र सौंपे। 

            इन कर्मचारियों को नौकरी मिलने की बधाईयां और दीवाली की शुभकामनाएँ देते हुये अमन अरोड़ा ने उनको पूरी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और भ्रष्टाचार- मुक्त प्रशासन ही मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का मुख्य एजेंडा है और राज्य के नौजवानों को रोज़गार के मौके मुहैया करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। 

            उन्होंने बताया कि इन सभी कर्मचारियों को इनकी सुविधा के मुताबिक पास के स्टेशनों पर तैनात किया जा रहा है। उन्होंने नवनियुक्त मुलाजिमों को ख़ुशहाल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। 

            कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब मंत्रीमंडल ने आज राज्य सरकार के मुलाजिमों के लिए पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने के इलावा 6 प्रतिशत महँगाई भत्ता (डी. ए.) देने का भी फ़ैसला किया है क्योंकि मान सरकार मुलाजिमों की भलाई के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने सात महीनों के कार्यकाल के दौरान 18,543 नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दीं हैं।

लाइटस ऑफ हैप्पीनेस थीम के साथ सजा नेक्सस एलांते मॉल

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            प्रकाश का त्योहार-दीपावली पर, नेक्सस एलांते मॉल शहरवासियों को एक शानदार अनुभव देने के लिए एक विशेष सजावट के साथ के तैयार है। जहां एक ओर लोग इस सजावट का आनंद ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर 6000 से अधिक एलईडी बल्बों से बना एक इंटरैक्टिव दीया लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

            लाइटस ऑफ हैप्पीनेस थीम के साथ सजा नेक्सस एलांते मॉल शहरवासियों को यहां पर आकर आनंद की अनुभूति दे रहा है। एलांते मॉल में ग्राहक बहुआयामी पेशकशों के साथ सीज़न का आनंद ले रहे हैं।

पुलिस यादगारी दिवस- डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पंजाब पुलिस की तरफ से शहीदों के परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा

पंजाब पुलिस सरहदी राज्य में शांति और सदभावना को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध : डीजीपी गौरव यादव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

          देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जानें कुर्बान करने वाले राज्य के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए आज पंजाब आम्र्ड पुलिस ( पीएपी) हैडक्वाटर में 63वां राज्य स्तरीय पुलिस यादगारी दिवस मनाया गया। 

          राज्य के शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करते हुये डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस एक बेमिसाल फोर्स है जिसने शांत और अशांत माहौल में देश की तनदेही से सेवा की है। 

          उन्होंने कहा कि सितम्बर 1981 से अगस्त 1992 के समय के दौरान 1792 पुलिस अधिकारियों ने आतंकवाद के साथ लड़ते हुए अपनी जानें कुर्बान की। कुल 1792 शहीद पुलिस अधिकारियों में पंजाब पुलिस के 1604 अधिकारी और सिपाही शामिल हैं, जबकि बाकी 188 केंद्रीय हथियारबंद पुलिस बल (सी. ए. पी. एफ.) के मुलाजि़म हैं। 

          पीएपी कैंपस के अंदर बने पुलिस शहीद स्मारक में एक सभ्यक ढंग से यादगारी परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान डी. जी. पी. पंजाब की तरफ से सलामी ली गई। इसके उपरांत कमांडैंट 80वीं बटालियन की तरफ से इस साल के शहीद होने वाले पुलिस बल के सभी 261 शहीदों के नाम पढ़े गए। उनको याद करते हुये दो मिनट का मौन भी रखा गया और बाद में सीनियर अधिकारियों ने शहीदी स्मारक पर पुष्पमालाएं भेंट की। 

          इस मौके पर बोलते हुये डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने शहीदों के परिवारों को पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की तरफ से पूर्ण सहयोग और समर्थन का भरोसा दिया। उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम अपने नायकों के बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि पंजाब पुलिस सरहदी राज्य में शांति और सदभावना को यकीनी बनाने के लिए पूरी तनदेही और बहादुरी के साथ सेवा करती रहेगी।’’

समागम के बाद डीजीपी ने शहीदों के परिवारों के साथ मुलाकात की और हमदर्दी के साथ उनकी बात सुनी। उन्होंने पंजाब पुलिस की तरफ से शहीद परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। 

डिबिया: पुलिस यादगारी दिवस का इतिहास

यादगारी दिवस का इतिहास 21 अक्तूबर, 1959 का है जब लद्दाख़ के हॉट सप्रिंग में सब-इंस्पेक्टर करम सिंह के नेतृत्व में सैंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स ( सी. आर. पी. एफ.) की गश्त कर रही टुकड़ी पर चीनी बलों ने हमला कर दिया था, जिससे हमारे 10 जवान शहीद हुए थे। 16, 000 फुट की ऊँचाई पर अत्यंत ठंडे मौसम और विरोधी स्थितियों में हर तरह की कठिनाईयों का सामना करने वाले जवानों की बहादुरी मिसाली साहस दर्शाती है। इंडो-तिब्बतियन बार्डर पुलिस की तरफ से हर साल देश के सभी पुलिस बलों के एक प्रतिनिधि दल को हॉट सप्रिंगज़, लद्दाख़ में उन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भेजती है जिन्होंने 21 अक्तूबर, 1959 को राष्ट्रीय सरहदों की रक्षा करते हुये अपनी जानें कुर्बान की थीं। 

तब से हर साल 21 अक्तूबर को, सभी पुलिस इकाईयों में बहादुर पुलिस शहीदों के सम्मान के तौर पर श्रद्धांजलि परेड आयोजित की जाती है, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जानें कुर्बान की। शहीदों की दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए हथियार उल्टे किये जाते हैं और दो मिनट का मौन रखा जाता है। राज्य, पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के पुलिस शहीदों के नाम उनकी तरफ से दिये महान बलिदानों को मान्यता देने के लिए पढ़े जाते हैं।

अनिल ठाकुर ने पंजाब ट्रेडरज़ बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर पद संभाला

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

          के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा और स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निझ्झर की मौजूदगी में अनिल ठाकुर ने आज पंजाब ट्रेडरज़ बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर पद संभाला। 

          इस मौके पर बोलते हुये वित्त मंत्री ने भरोसा प्रकटाया कि श्री अनिल ठाकुर व्यापारी हितैषी नीतियों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए सरकार और व्यापारियों के बीच एक सेतु के तौर पर काम करेंगे। ठाकुर को बधाई देते हुये वित्त मंत्री ने व्यापारियों की भलाई को यकीनी बनाने के लिए अलग – अलग सरकारी स्कीमों को लागू करने के लिए हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिया। 

          अनिल ठाकुर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और सीनियर लीडरशिप का उनमें विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि वह उनको सौंपी गई जि़म्मेदारी को अपनी योग्यता और तनदेही के साथ निभाएंगे। जि़क्रयोग्य है कि बठिंडा के श्री अनिल ठाकुर ’आप’ के व्यापार और उद्योग विंग के राज्य प्रधान, पंजाब होटल एसोसिएशन के जनरल सचिव और पंजाब राजपूत महासभा के जनरल सचिव भी

Police Files, Panchkula – 21 October

पुलिस स्मृति दिवस 2022 पुलिस कमिश्नर ने पुलिस के अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फॉन्ट, पंचकूला –  21 अक्तूबर  :  

            पुलिस कमिश्नर पंचकुला डॉ हनीफ कुरैशी ने पुलिस स्मृति दिवस-2022 के अवसर पर सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों का नेतृत्व करते हुए कर्तव्य-परायणता के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके बाद पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें भी पुलिस अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

                  कुरैशी ने पंचकूला पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर गत वर्ष पुलिस सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 264 अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की कानून-व्यवस्था, एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए हमारे शूरवीरों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने कहा कि इस वर्ष हरियाणा पुलिस के डीएसपी सुरेन्द्र सिह और सिपाही संदीप कुमार ने भी ड्यूटी के दौरान कर्तव्य-परायणता एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहादत प्राप्त की । देश के इन वीरों का सदैव ऋणी रहेगा । उन्होंने कहा कि इन बहादुर व जांबाज जवानों का सर्वोच्च बलिदान गर्व से खाकी पहनने वालों के लिए प्रेरणा है ।

                   पुलिस  बल के अमर शहीदों के साहस एवं बलिदान को सलाम करते हुए पुलिस कमीश्रर ने कहा कि आज का दिन हरियाणा पुलिस और भारतीय पुलिस के उन वीर सपूतों के अदम्य साहस और कर्तव्य-परायणता को समर्पित है जिसके चलते देश की सीमाओं से लेकर हमारे गांव व शहरों के गली-मोहल्लों तक हर नागरिक अपने को सुरक्षित महसूस करता है और जिन्होनें सेवा को अपनें से ऊपर रखते हुए अपनें प्राणों की आहुति दे दी । हमारे पुलिस कर्मियों की वीरता और समपर्ण को शब्दो में बयां नही किया जा सकता । उनकी बहादुरी सेवा और बलिदान की भावना हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी । आइए हम सभी संकल्प ले कि हम निस्वार्थ पुलिस कर्मियो को समर्थन करेंगे, जो 24*7 डयूटी पर है और हमारे देश में कानून व्यव्स्था बनाए रखनें के लिए अथक प्रयासरत है ।

                  प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए पुलिस कमीश्रर ने कहा कि कर्तव्य परायणता के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों व उनके आश्रितों के कल्याण हेतू अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं । इसके अतिरिक्त, दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के विशेष समझौते के तहत मृतक कर्मियों के परिजनों को 65 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है ।

                  इस अवसर पर सहायक पुलिस उपायुक्त पचंकूला राजकुमार कौशिक  ने राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शहीदों के नाम पढ़कर उनके द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।

                          इस अवसर पर उन्होंने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि भी अर्पित की और उनके साथ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस, दीपक कुमार आईपीएस, लोगेश कुमार आईपीएस, श्रीमति जसलीन कौर आईपीएस तथा श्रीमति दीपती गर्ग भाईपीएस, एसीपी ममता सौदा, एसीपी राजकुमार कौशिक, एसीपी राजकुमार रंगा, एसीपी किशोरी लाल, एवं अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया ।

                   1959 में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए 10 पुलिस कर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है ।

            इस अवसर पर 21 सें 31 अक्तूबर 2022 तक देश भर में भारतीय पुलिस द्वारा नागरिको की सुरक्षा करते हुए जीवन के सर्वोच्च बलिदान को याद करनें के लिए पुलिस झण्डा दिवस के रुप में मनाया जाता है पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी.के. अग्रवाल भा0पु0सें की ओर सें प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार हरियाणा पुलिस की सभी युनिटों में इस झण्डा दिवस को मनाया जायेगा और आज पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस झंडा दिवस की शुरुआत करते हुए पुलिस अधिकारियो, अन्य विभागो के अधिकारियो तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियो के सीने पर ध्वज का प्रतीक स्टीकर लगाया ।

            पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है । जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है । यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादायी है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा व गर्व का संचार होता है ।

महिला नशा तस्कर को 10 साल की कैद, एक लाख रूपये जुर्माना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फॉन्ट, पंचकूला –  21 अक्तूबर  :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 01.01.2019 को निरिक्षक कर्मबीर सिंह के नेतृत्व गुप्ता सूचना के आधार पर महिला आरोपी नमिता सिंह (24) पत्नी दीपक सिंह वासी सेक्टर 08 पंचकूला को सेक्टर 05 पंचकूला पार्क से अवैध नशीला पदार्थ चरस 2 किलो 750 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया था औऱ महिला आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सेक्टर 05 में अभियोग सख्या 01 दिनांक 01.01.2019 दर्ज किया गया था । जिस मामलें में सहायक जिला न्यायवादी श्री नरेश गर्ग के मार्गदर्शन में आरोपी के खिलाफ अनुसधांनकर्ता उप.नि. राजेश कुमार द्वारा साक्ष्यो को फाईल पर लाकर सही समय पर गवाही व पैरवी की गई ।  जिस मामलें में आज 21 अक्तूबर 2022 को माननीय अदालत पंचकूला सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता अदालत द्वारा उपरोक्त मामलें में महिला आरोपी नमिता सिंह पत्नी दीपक सिंह वासी सेक्टर 08 पंचकूला को 10 साल की सजा व 1 लाख रुपये जुर्माना सजा सुनाई गई ।

पुलिस स्मृति दिवस: शहीद पुलिसकर्मियों की याद मे चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फॉन्ट, पंचकूला –  21 अक्तूबर  :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी एंव पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में हरियाणा पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल भा.पु.से. के दिशा निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्तूबर से 21 अक्तूबर 2022 तक देश भर में भारतीय पुलिस द्वारा नागरिको की सुरक्षा करते हुए जीवन के सर्वोच्च बलिदान को याद करनें के लिए पुलिस झण्डा दिवस के रुप में मनाया जाता है इस दिवस पर हरियाणा पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में सभी जिलों में पुलिस झण्डा दिवस के उपलक्ष पर पुलिस शहीदो की याद में अलग-2 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है पुलिस शहीदों की याद में आज 21 अक्तूबर 2022 को एसीपी ममता सौदा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेक्टर 14 उप.नि. कर्मबीर सिंह द्वारा सार्थक गर्वमेन्ट मॉडल सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल सेक्टर 12-ए पंचकूला में चित्रकारी व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिस प्रतियोगिता में स्कूल के करीब 100 विधार्थियो नें प्रतिभा दिखाई । जिस कार्यक्रम में स्कूल विधार्थियों को पुलिस शहीदों की याद में

संपूर्ण भारत में गत एक वर्ष में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के बारे में जानकारी दी

इस अवसर पर थाना प्रभारी सेक्टर 14 कर्मबीर नें बताया कि पुलिस शहीदों की याद में पुलिस द्वारा अलग-2 कार्यक्रम जैसे खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि आयोजित करके पुलिस शहीदों को याद किया जाता है जो अपना कर्तव्य निभातें हुए पुलिस कर्मी शहीद हो गये ।