स. नरिंदर सिंह शेरगिल को पंजाब मिल्कफेड का चेयरमैन नियुक्त करने पर बधाई देने वालों का ताँता लगा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

सरदार नरिंदर सिंह शेरगिल को पंजाब मिल्कफेड का चेयरमैन नियुक्त करने पर किसान यूनियन व अन्य संगठनों के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है व शेरगिल के घर पर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। इस नियुक्ति पर आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रशंसा की है।

Workshop on Exploring Gender perspectives

Koral ‘Purnoor’, Demokretic front, Chandigarh – September 6, 22 :

The Centre for Women Development Cell, UILS, Panjab University organized a workshop on ‘Exploring Gender Perspectives.’ The workshop was conducted under the Chief patronage of Prof. Raj Kumar (Vice, Chancellor, PU) and hosted by Prof. Rajinder Kaur (Director, UILS, PU). The Teacher Coordinator for the event was Dr. Anupam Bahri. Student Coordinators included Prabhroop kaur, Divya jot Bhasin and Aarushi aggarwal.

The key note speaker for the workshop was Prof. Jyoti Seth, H.O.D. Sociology (retd.), PG GCG-42, Chandigarh. Being a consultant, researcher and gender trainer, she shared her valuable knowledge about the Gender within the social perspective.

The event initiated with the welcoming of the respective speaker and the teacher coordinator. The session was interactive and was followed by varied opinions of the audiences. Various subtopics such as gender roles set up by the society, the concept of masculinity and feminity in relation with the real life illustrations were discussed.

The event indeed was interlaced with the inputs and queries of the students. The session was concluded with a vote of thanks delivered by the teacher coordinator. The event was highly appreciated with the collective efforts of the teachers and student. The event ended with a vote of thanks by Ramya Jit Kaur on an enthusiastic note and with the students looking forward to the next phase of the workshop.

रुद्राक्ष वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 12 जरूरतमंद छात्र – छात्राओं की स्कूल फीस जमा करवाई गईं :-अलका गर्ग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 सितंबर :


रुद्राक्ष वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित बैठक में कार्यों की जानकारी देते हुए ट्रस्ट प्रधान अलका गर्ग ने बताया कि समाज में रहने वाले प्रत्येक सक्षम व्यक्ति की यह कोशिश होनी चाहिए कि वह जरूरतमंद व्यक्ति की अपनी क्षमता अनुसार सहायता कर सकें, रूद्राक्ष वेलफेयर ट्रस्ट आगे भी सामाजिक, धार्मिक, खेलकूद व शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देता रहेंगा।

प्रधान अलका गर्ग ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि जरूरतमंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा सहायता की जा सके। उन्होंने बताया कि उनसे जितना बन पड़ता है वह उतना सामाजिक कार्य में हर जाति वर्ग के लोगों का हाथ बंटा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अच्छे कार्यों में लोगों को भागीदारी करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि अच्छा कार्य कर रहे लोगों का हौसला बढ़ सके और जरूरतमंदों तक राहत कार्य पहुंचाया जा सके। इस दौरान सोनिया गोयल, मनीष गर्ग साथ रहे।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाया गया शिक्षक दिवस 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 सितंबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री सुखमणि साहिब पाठ का आयोजन किया गया। पाठ के उपरांत कॉलेज की छात्रा  सलोनी द्वारा शबद गायन किया गया। इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी एम0एस0 साहनी , कॉलेज डायरेक्टर ए0 एस ओबरॉय, मैनेजमेंट मेंबर डॉ0वरिंदर गांधी और कॉलेज प्राचार्य डॉ अंजू वालिया द्वारा डॉ सुनीता अग्रवाल को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया और सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में कॉलेज मैनेजमेंट ,स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही। पाठ के बाद प्रसाद वितरित किया गया

डीएवी गर्ल्स कॉलेज में हुआ शिक्षक पर्व का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 सितंबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में शिक्षक पर्व का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत दीपक प्रकाश समारोह के साथ साथ नए शिक्षकों  का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सेल  द्वारा किया गया जिसमे  फैकल्टी डेवलपमेंट कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम को मद्देनज़र रखते हुए खेलो द्वारा टीमवर्क के महत्व बताये गए।

कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. आभा खेत्रपाल , सेल कन्वीनर डॉ. सुरिंदर कौरको.कन्वीनर डॉ. रचना सोनी डॉ. सुनीता कौशिक व डॉ. मिनाक्षी सैनी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका मीनू गुलाटी ने एक टीमवर्क की डाक्यूमेंट्री दिखाते हुए की जिसमे शिक्षकों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया ! साथ ही कुछ रचनात्मक खेल के जरिये ये बताया की टीम खेल में  ही नहीं होती बल्कि हर एक काम में टीम बनाकर सफलता को  हासिल किया जा सकता है। यह स्पष्ट है की सामूहिक प्रयासों की तुलना एक अकेला व्यक्ति धीमी गति से कार्य करेगा।  

टीम के सदस्यों के बीच कार्यों को वितरित करना और कर्मचारियों के प्रभावी प्रदर्शन से टीमवर्क का सही अर्थ प्रतिबिंबित होगा ! इसलिए टीम ने कुशलतापूर्वक काम करना जहा जिम्मेदारियों को समान रूप से साझा किया जाता है ,  निश्चित रूप से संगठन के उत्पादन को बढ़ाने के साथ साथ आपको अपने लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने में मदद करेगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में फैकल्टी डेवलपमेंट सेल समिति के सदस्य  गगनदीप व  गुलशन नंदा  ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया।

शाक्ति इंजीनियरिंग वर्क्स से जितेंदर धीमान को रेडक्रॉस द्वारा किया गया सम्मानित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 सितंबर :

रेड क्रॉस यमुना नगर द्वारा स्माइल फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य जितेंदर धीमान को अपनी सवर्गीय माता जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाने पर सम्मानित किया गया है, इस कैंप में 180 यूनिट एकत्रित हुए थे,जितेंदर धीमान का का कहना है की वे हर साल 19 अगस्त को ऐसा ही विशाल कैंप लगाएगे, रेड क्रॉस यमुना नगर के सचिव डॉक्टर सुनील ने कहा कि जितेन्द्र धीमान ने अपनी स्वर्गीय माता शकुंतला धीमान के जन्मदिन पर रक्तदान लगातार बहुत ही नेक कार्य किया और समाज को रक्तदान शिविर लगाने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जो बहुत ही सराहनीय है  रक्तदान सबसे बड़ा दान है हर इंसान को जिसकी उम्र 18 से 65 साल है उनको अपने जन्म दिन और परिवार के सदस्यों के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर लगाने चाहिए। ताकि रक्त की कमी को पूरा किया जा सके।

गोविंदपुरी गांव के सभी अध्यापकों का किया गया सम्मान

  • 11 स्टार मॉर्निंग क्लब ने की पहल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 सितंबर :

पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिन को देशभर में अध्यापक दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है। इसी कड़ी में गोविंदपुरी में भी देर शाम अध्यापक दिवस का आयोजन 11 स्टार मॉर्निंग क्लब की ओर से किया गया जिसमें गांव के लगभग दो दर्जन अध्यापकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गांव के सभी अध्यापकों के सम्मान में एक छोटी सी पार्टी का भी आयोजन किया गया। छोटे से इस गांव में लगभग 25 अध्यापकों का होना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। डीएवी शिक्षण संस्थाओं के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानाचार्य एमसी शर्मा द्वारा गांव के सभी अध्यापकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर गांव के अध्यापक अनूप त्यागी, पूनम त्यागी, रेनू त्यागी, प्रियंका त्यागी, नीतू त्यागी, दिग्विजय कुमार, कृष्णा देवी, अंकुश त्यागी, रजनी देवी, रोमा त्यागी, पूनम, भावना शर्मा, करुणा त्यागी, विनेश त्यागी, निधि शर्मा, सुमन रानी, कविता त्यागी, अवधेश शर्मा, सुमन भारती, अंजू शर्मा, मुन्नी शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता शर्मा, मनी वशिष्ठ, योगेश शर्मा, कविता भारद्वाज, सुमन त्यागी, सुलेखा शर्मा आदि को विशेष सम्मान दिया गया तथा इन सभी अध्यापकों ने कार्यक्रम में अपने विचार भी रखें।

मुख्य अतिथि एमसी शर्मा ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापक कोई छोटा बड़ा नहीं होता एक अध्यापक सिर्फ एक अध्यापक होता है। उन्होंने बताया कि अध्यापक देश में प्रथम श्रेणी पर है यदि हम देश के आजादी के बाद की बात करें तो देश की आजादी के बाद पहले 3 राष्ट्रपति अध्यापक ही थे। उन्होंने कहा कि यदि इंग्लैंड की बात की जाए तो वहां प्राइमरी अध्यापकों को सबसे बड़ा दर्जा दिया गया है क्योंकि यही वह अध्यापक है जो देश के भविष्य की नींव रखते हैं। गोविंदपुरी में आयोजित इस अध्यापक सम्मान समारोह में 11 स्टार मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने बताया कि उनका यह प्रयास था कि गांव के सभी अध्यापकों को एक ही छत के नीचे बुला कर सम्मानित किया जाए क्योंकि यह अध्यापक ही हमारे देश के भविष्य के निर्माता है और इनसे हमें बहुत उम्मीदें हैं। इन सदस्यों का कहना था कि एक अध्यापक ही तो है जिस पर हर कोई आंख बंद करके विश्वास कर सकता है। एक माता जो कि अपने बच्चे को अध्यापक के पास छोड़ते हुए उस पर इतना विश्वास करती हैं जितना कि अपने परिजनों पर भी नहीं। कार्यक्रम में विशेष रुप से गांव वासी एवं क्लब के सदस्य पूर्व डीजीएम रामपाल त्यागी, परीक्षित त्यागी, राकेश त्यागी, राकेश शर्मा काका, उमेश त्यागी, राकेश कुकला, अरुण त्यागी, गौरव त्यागी, मनोज त्यागी, कुलदीप, योगेश त्यागी, राहुल, डॉक्टर अभय त्यागी, रोमी, मुकेश त्यागी, अजय त्यागी, अमर सिंह, अमित तथा वीरेंद्र त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

पब्लिक हेल्थ कर्मचारियों ने शिक्षा मंत्री का आभार जताया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 सितंबर :

                हरियाणा पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ यमुनानगर ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल में अनुबंध आधार पर जगाधरी क्षेत्र के 26 लगे कर्मचारियों के नाम दर्ज होने पर उनका धन्यवाद किया। हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने  बताया कि सरकारी विभागों और उपक्रमों में अनुबंध आधार पर लगे कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया गया है। इसके अलावा मौजूदा अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मचारियों का डाटा भी इस पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंध आधार पर लगाए जाने वाले कर्मचारियों की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है और इसके माध्यम से सामाजिक आर्थिक रूप से वंचित उम्मीदवारों के उत्थान पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ओर से कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत कर्मियों के खाते में सीधे वेतन की राशि डाली जा रही है। वेतन निगम के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया जाता है ।

उन्होंने बताया कि ज्यादातर विभागों के कर्मचारियों का डाटा हरियाणा को स्वरोजगार निगम पर डाल दिया गया है। सरकार ने इन कर्मियों का वेतन अब पोर्टल से जारी करने का निर्णय लिया है। अभी तक अलग-अलग विभागों के मुख्यालयों से ही वेतन जारी हो रहा था।लेकिन अब नई व्यवस्था में पोर्टल से वेतन दिया जाएगा।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लगे 26 युवाओं को उनके उज्जवल उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा की वर्तमान भाजपा सरकार पारदर्शिता के आधार पर बिना भेदभाव के एक समान पूरे हरियाणा का विकास कर रही हैं और लोग भाजपा की नीतियों से खुश है,नए लगे कर्मचारियों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल को शाल ओढ़कर व फुलों का बुकें भेंटकर धन्यवाद किया व हरियाणा सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया व कहा कि सरकार के इस निर्णय से उन्हें अत्यधिक फायदा हुआ है।

 इस दौरान प्रधान श्याम सिंह डमौली,भाजपा नेता निश्चल चौधरी,कोपरेटिव बैंक डायरेक्टर रामजतन डमौली,जगाधरी सोसाइटी चेयरमैन बलविंदर गुर्जर , भाजपा नेता डॉ इंद्रजीत सिंह, शक्ति केंद्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेडी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 06 September, 22

पुलिस नें जुआ खेलते 14 व्यक्तियो को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना, अवैध शराब की बिक्री तथा जुआ खेलने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 05 सितम्बर को पुलिस की अलग-2 टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 14 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान रमेश कुमार पुत्र सतपाल वासी मनीमाजरा चण्डीगढ, सन्दीप कुमार पुत्र राम प्रकाश वासी सेक्टर 17 पंचकूला, सुरेश कुमार पुत्र चरणजी लाल वासी भैंसा टिब्बा मन्सा देवी पंचकूला , मोहिन्द्र कुमार पुत्र किशोरी लाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, तरुण कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी शालीमार इन्कलेव जीरकपुर पंजाब , सन्दीप वधवा पुत्र हरनंद वधवा वासी अजीत इन्कलेव ढकौली जीरकपुर पंजाब, राजेन्द्र कुमार पुत्र पुरुषोतम वासी बसंत विहार ढकौली जीरकपुर पंजाब , राजेश कुमार पुत्र मोहन लाल वासी पावर कालौनी सेक्टर 15 पंचकूला, नरेन्द्र सिंह पुत्र बलवन्त सिंह वासी सेक्टर 12 पंचकूला, राजेश पुत्र हरी राम वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला , विपिन कुमार पुत्र सोमय राम वासी राजिव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, ब्रिजेश पुत्र रामजी वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, अमनदीप पुत्र धर्मपाल शर्मा वासी सोहन नगर कालका, तथा अमन कुमार पुत्र चमन लाल वासी गाँव रामपुर जुंगी मढावाला पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से 66950/- रुपये बरामद किया गया । गिरफ्तार किये गये जुआरियो के खिलाफ संबधित थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

क्राईम ब्रांच नें गांजा सप्लायर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, नशे की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत नशे की रोकथाम हेतु जागरुकता कार्यक्रम के साथ -2 नशीला पदार्ध की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर राजेश कुमार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज द्वारा कल दिनांक 05 सितम्बर 2022 को नशीला पदार्थ गांजा 1 किलो 700 ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रविन्द्र पुत्र वेचई वासी गाँव नुरुदिन जहांगिरगंज जिला अम्बेडकर नगर उतर प्रदेश हाल मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05 सितम्बर 2022 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए इण्डस्ट्रीयल एरिया फेस-1 पंचकूला में अमरटेक्स की तरफ मौजूद थी तभी वहां पर एक व्यकित हाथ में थैला लेकर अमरटैक्स की तरफ आता दिखाई दिया । जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । क्राईम ब्रांच पुलिस की टीम नें उस व्यकित का काबू करके पुछताछ की जिस व्यकित नें अपना नाम पता रविन्द्र उपरोक्त बतलाया । जिस व्यकित के हाथ में लिये थैलें को चैक करनें पर उसके अन्दर से नशीला पदार्थ कुल 1 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया । जिस व्यकित के पास नशीला पदार्थ गांजा बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें 37 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पी.ओ. स्टाफ एएसआई भुपेन्द्र सिंह द्वारा अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर करीब दो माह में 37 मामलों में 37 उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया ।

माह जुलाई 2022 में गिरफ्तार किये गये 20 आरोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र जय सिंह वासी गाँव मडलाये रायपुररानी, भावना अरोडा वासी सेक्टर 12-ए पंचकूला, अशोक कुमार पुत्र बुधराम वासी गाँव बजरुड रोपड पजांब, जनारधन प्रशाद पुत्र कृपा वासी सुखसंसार अपार्टमेन्ट खरड जिला मोहाली, सुरेन्द्र राय पुत्र स्व. गतिप्रशाद वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, राजेश कुमार पुत्र प्रेमचंद वासी डीएलएफ पिन्जोर ,सजंय बैरोगी पुत्र अमरनाथ वासी सेक्टर सी डिफेन्स कालौनी पजोखरां अम्बाला, खालिद पुत्र बबन वासी हरमिलाप नगर, मदन जैन पुत्र नानक चंद वासी देहरादून उतराखण्ड, सजींव कुमार पुत्र तेजा सिंह वासी गाँव धनाना पजोखरा अम्बाला, ईशवर सिंह पुत्र दास राम वासी गाँव शाहपुर पिंजोर पंचकूला, चरणजीत सिंह पुत्र हरफुल सिंह वासी विकासनगर बलटाना मौहाली, हरिप्रसाद पुत्र छोटेलाल वासी मक्खन माजरा चण्डीगढ, सजींव कुमार पुत्र राजकुमार वासी गांव रामगढ चण्डीगढ पंचकूला, राकेश कुमार पुत्र राम चरित्र पटेल वासी सेक्टर 52 चण्डीगढ, शैलेंस कुमार पुत्र राजेन्द्र शर्मा वासी गांव खेडी डेरा बस्सी मौहाली, मनोज कुमार पुत्र बृजलाल वासी गाँव शेरला परमाणु सोलन हिमाचल प्रदेश, किरण वर्मा पत्नी राज वर्मा वासी सेक्टर 20 पंचकूला,उदयपाल पुत्र रुलदा डीएसस स्टेट ढकौली मौहाली, सन्नी कुमार पुत्र अनिल कुमार वासी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

माह अगस्त में गिरफ्तार किये गये 17 आरोपियो की पहचान प्रेम कुमार पुत्र सरता राम वासी सेक्टर 39 चण्डीगढ, सिमरनजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह वासी सेक्टर 15 बुडैल चण्डीगढ, जितेन्द्र पुत्र प्रेम वासी मौली जागरां काम्पलैक्स चण्डीगढ, सन्तोष पुत्र महातम वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकुला, अमरजीत कौर पत्नी जसबीर सिंह वासी गांव माजरी सेक्टर 02 पंचकुला, गिरीषपाल पुत्र राजेन्द्र सिंह वासी सैक्टर 8 पंचकुला, नसीम अहमद पुत्र इकबाल अहमद वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकुला, सतीश कुमार उर्फ पिन्टु राना पुत्र काका सिंह वासी गांव रामपुर बहल तहसील डेराबसी जिला मोहाली पंजांब, पल्लवी स्वराज वासी सेक्टर 15 पंचकुला, शहजाद अहमद पुत्र वकील अहमद वासी मोरी गेट मनीमाजरा चण्डीगढ, जनार्दन प्रशाद पुत्र शिव चन्द वासी शक्ति नगर कालेज रोड डेराबसी जिला मोहाली पंजाब, सतपाल सिंह पुत्र भजन सिंह वासी मलोया कालौनी चण्डीगढ, दीपक कुमार पुत्र गिरधारी लाल वासी ग्रीन वैली ढकौली जिला मोहाली पंजाब  के रुप में हुई ।

इन्चार्ज पी.ओ. स्टाफ एएसआई भुपिन्द्र सिंह नें बताया कि माह जुलाई व अगस्त में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के आदेशानुसार अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें उदघोषित अपराधियो को पकडनें हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था जिस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए दो माह में 37 मामलों में 37 उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है और इसी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है । जिस कार्रवाई में माह सितम्बर में अब तक 06 उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें से कुछ आरोपियो के खिलाफ भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 174-ए के तहत एक या एक से ज्यादा मामलें दर्ज है ।

पचांयती जमीन से शीशम के पेड चोरी करनें वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 सितम्बर : 

मौहमद अली पुत्र फैजल दीन वासी गांव आसरेवाली चण्डीमन्दिर

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार,  प्रबंधक थाना रायपुररानी इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के द्वारा कल दिनांक 05 सितम्बर 2022 को शीशम के पेड चोरी करनैं के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपी की पहचान मौहमद अली पुत्र फैजल दीन वासी गांव आसरेवाली चण्डीमन्दिर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05 सितम्बर 2022 को पुलिस थाना रायपुररानी में सूचना प्राप्त हुई कि गाँव टोडा में पंचायती जमीन में लगे 4 शीशम के पेड काट लिये गये है जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें मौका पर पहुंच वारदात को अन्जाम देनें वालों खिलाफ धारा 379/411 भा.द.स के तहत थाना रायपुरानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामले में आगामी छानबीन करते हुए शीशम के पेड चोरी करनें वालें एक व्यकित को टैंकर सहित गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास शीशम के कटे पेडो को टैंकर बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाडं पर लिया गया । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।

सप्तक सोसायटी द्वारा वर्चुअल संगीत कार्यक्रम आयोजित

  • अध्यापक दिवस पर विद्यार्थियों ने संगीत के माध्यम से अध्यापक के प्रति बरसाया प्यार, दिया गुरु को सम्मान

 
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 6 सितम्बर, 22 :

अध्यापक दिवस पर स्वर सप्तक सोसायटी, चंडीगढ़ व  कलकत्ता द्वारा सोसायटी की अध्यक्ष व शास्त्रीय संगीत गायिका व संगीत शिक्षिका विदुषी डॉ संगीता चौधरी(लाहा) के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें संगीत के विद्यार्थियों ने गुरु की अर्चना करते हुए मधुर गायन प्रस्तुत कर सभी उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में शास्त्रीय संगीत गायिका व संगीत शिक्षिका विदुषी डॉ संगीता चौधरी(लाहा) के विद्यार्थियों ने भाग लिया था इस दौरान विद्यार्थियों के परिजन भी मौजूद थे। कार्यक्रम का उदेश्य विद्यार्थियों द्वारा अपनी संगीत शिक्षिका को इस दिवस पर सम्मान से विभूषित करना था।

 
कार्यक्रम की शुरुआत नन्हें विद्यार्थी सिद्धार्थ रावत ने गुरु वंदना से की जिसके बाद उन्होंने अध्यापक के प्रति अपने स्नेह को दर्शाते हुए एक खूबसूरत कविता पेश की जिसे सभी ने सराहा। नन्हें विद्यार्थी ऋ षित भारद्वाज आ चल के तुझे मैं लेके चलूं गाना बखूबी प्रस्तुत किया जबकि यूएसए से नन्हीं विद्यार्थी काव्या रॉय नन्हा मुन्ना राही हूं, गाना पूरे स्वर के साथ सुनाया, न्यूजीलैंड से विर्चुअल कार्यक्रम में जुड़ी रिहाना कौशल ने गुरु वंदना मोहे लगी लगन, यूएसए से छात्रा अहाना रॉय ने एकला चोलो अपनी मधुर आवाज में गाकर सुनाया और संमा बांधा। वहीं शास्त्रीय संगीत गायिका अंजलि सूरी ने गुरु बिन कौन संभारे, ममता गोयल ने पियू बोले पिया बोल, रूमा सोनी ने राग भुपाली में अपना गायन प्रस्तुत किया।, वहीं सुमन चड्ढा ने मधुबन में राधिका नाचे री, नवनीत कौर ने जाने क्या बात है, मनीषा घोष ने तुम गगन की चंद्रमा हो, सुनीता कौशल ने भजन जाऊं तोरे चरण कमल, स्मृति वेदव्यास ने मैने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने।, तृप्ति गुप्ता ने बंगाली गीत गाकर श्रोताओं से प्रशंसा बटौरी।

 
इस अवसर पर डॉ संगीता चौधरी(लाहा) ने अपने सभी विद्यार्थियों की गायन कविता प्रस्तुति की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अध्यापक और विद्यार्थी का रिश्ता सबसे अच्छा होता है। एक विद्यार्थी जिसका कर्तव्य होता है कि वह अपने अध्यापको को सम्मान दें और उनके द्वारा कही हुई बातों को अमल में लाए। जबकि अध्यापक का कर्तव्य होता है कि वह अपने द्वारा दी जाने वाली शिक्षा को विद्यार्थियों को सही मायने में समझाने का प्रयास करें, वे ऐसी शिक्षा उन्हें दें जिससे उनका जीवन उज्जवल हो। उन्होंने बताया कि स्वर सप्तक सोसाइटी की स्थापना 1987 में उनके पिता स्वर्गीय श्री निर्मलेंदु चौधरी द्वारा की गई थी। श्री निर्मलेंदु चौधरी मुखर शास्त्रीय संगीत में उस्ताद थे। स्वर सप्तक सोसाइटी के अध्यक्ष भी थे, जबकि उनकी माता स्वर्गीय श्रीमती मंजू चौधरी प्रसिद्ध गायक स्वर्गीय हेमंत मुखर्जी के  छात्रा रही हैं।