पंचांग, 9 सितम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 09 सितम्बर 22 :

नोटः आज अनंत चतुर्दशी व्रत है। तथा मेला, बाबा सोढ़ल जालन्धर पंजाब। श्री सत्यनारायण व्रत कदली व्रत।

अनंत चतुर्दशी 2021 : जानिए इस दिन का महत्व, 14 पौराणिक तथ्य
अनंत चतुर्दशी

अनंत चतुर्दशी : अनंत चतुर्दशी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को पूरे भारतवर्ष में एक शुभ पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हिंदू व जैन समाज के लिए संपूर्ण कामना पूर्ति हेतु अति शुभ दिन माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु जोकि जगत के पालन हारा हैं उनके रक्षा स्वरूप की पूजा करते हैं।2

Jalandhar Famous Shri Sidh Baba Sodal Mela From Today - Jalandhar Today 9th  September 2022: अनंत चौदस पर आज से श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला, जानें और क्या  है खास
बाबा सोढ़ल जालन्धर

मेला, बाबा सोढ़ल जालन्धर पंजाब : अनंत चौदस को लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का आयोजन शुक्रवार सुबह 7 बजे से होगा। इस दौरान आस्था का सैलाब बाबा के दर्शन करने के लिए उमड़ेगा। हालांकि मेला पिछले कई दिनों से जारी है, लेकिन अनंत चौदस के दिन श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में विधिवत रूप से धार्मिक रस्में पूरी की जाती है।

श्री सत्यनारायण ध्यान एवं व्रत कथा | ADV-BP's space
भगवान सत्यनारायण व्रत की कथा

श्री सत्यनारायण व्रत : भगवान सत्यनारायण व्रत की कथा किसी भी दिन वैसे श्रद्धा भक्ति के साथ की जा सकती है, किन्तु पूर्णिमा तिथि इसके लिए प्रशस्त मानी गई है। इस कथा का श्रवण प्रथम दाम्पत्य जीवन मे बंधने वाले दंपत्ति, प्रथम वधु प्रवेश, में किया जाता है। इसके अतिरिक्त दुःखों से मुक्ति पाने और सुखों मे वृद्धि करने हेतु इस व्रत का अनुष्ठान प्रत्येेक माह की पूर्णिमा तिथि में भी किया जाता है। यदि किसी को दुःखों को मुक्ति न मिल रही हो तो वह किसी विद्धान व संस्कारित पंड़ित के सहयोग से वर्ष पर्यन्त या उससे अधिक समय तक प्रत्येक पूर्णिमा के दिन षोड़षोपचार विधि से पूजन करते हुए भगवान श्रीसत्यनाराण व्रत की कथा सुनें तो उसे चमत्कारिक फल प्राप्त होगा।   

कदली वृक्ष जो खुद को करता है अर्पण
स्वर्गफल’ कदली

कदली व्रत : स्वर्गफल’ कदली जिसका वृक्ष देवभूमि की आराध्य मां नंदा एवं सुनंदा के लिए अर्पण को तत्पर रहता है। खास बात है मां नंदा-सुनंदा की प्रतिमा के लिए योग्य वृक्ष के चयन की प्रक्रिया बड़ी अद्भुत व आध्यात्म पर आधारित है। केले के बागान (किंवाड़ी) में शुभ मुहूर्त में पुरोहित अभिमंत्रित चावल फेंकते हैं। तभी मां को अर्पित किए जाने योग्य कदली वृक्ष का तना व उसकी पत्तियां अप्रत्याशित रूप से हिल कर संकेत दे देता है। पंडित या शास्त्री एवं यजमान उसी वृक्ष का चयन कर गंगा जल से स्नान करा तिलक-चंदन एवं लाल व सफेद वस्त्र बांधते हैं। उसे काटे जाने तक बाकायदा नियमित पूजन किया जाता है। मुहूर्त के अनुरूप पेड़ का चुनाव कर गंगा जल स्नान, टीका-चंदन व लाल व सफेद वस्त्र बांध अभिषेक किया जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी सांयकाल 06.08 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा प्रातः 11.35 तक है।  

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

योगः सुकृत सांयकाल 06.11 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः कुम्भ, 

सूर्योदयः 06.07, सूर्यास्तः 06.29 बजे। 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

TKM partners with UCO Bank for financing solutions

Karnal, Sep 8, 2022: Toyota Kirloskar Motor (TKM) has announced the signing of a Memorandum of Understanding (MoU) with the UCO Bank. Envisaged to enable more and more customers further access to Toyota’s world-class products and services, this partnership will benefit customers from not only Tier I markets, but across all states and union territories, with higher focus on Tier II & Tier III markets.  
Through its foray into the A&B-segment with new model launches like the Cool New Glanza, Urban Cruiser and the recently unveiled Urban Cruiser Hyryder, TKM has had a sustained focus on expanding its footprints across India with special focus on Tier II & III markets. This new tie-up will fortify TKM’s efforts to enhance value-added offerings for customers based in Tier II & III markets. Thereby, also ensuring customers’ easy accessibility to the complete range of vehicles sold by Toyota Kirloskar Motor in India. 
Satya Ranjan Panda, GM – Marketing, UCO Bank, said, “We are excited to collaborate with Toyota Kirloskar Motor as they are one of the leading car manufacturers. With this new partnership, we are confident in reaching out to our customer base in Tier I, II & III cities and towns through our huge network of over 3,000 branches”. 
Atul Sood, AVP, Sales, TKM, said, “There is a great demand for Toyota vehicles in rural markets, and we are determined to meet the growing surge and improve the sales experience of our customers across the country. UCO Bank’s network will help us identify new customers.”

छछरौली उपमंडल बनने पर शिक्षा मंत्री का किया धन्यवाद 

छछरौली (कोशिक खान)
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के छछरौली तहसील को उपमंडल का दर्जा मिलने पर  छछरौली भाजपा मंडल ने शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर का धन्यवाद किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी सालों पुरानी मांग को पूरा कर क्षेत्र की जनता का मान बढ़ाय है। छछरौली को उपमंडल का दर्जा दिलाने में शिक्षा मंत्री कंवरपाल का अहम योगदान रहा है। जिसके लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया है। छछरौली भाजपा वरिष्ठ नेता गुलशन अरोड़ा ने बताया कि छछरौली क्षेत्र में पहले भी शिक्षा मंत्री ने दिल खोलकर विकास कार्यों पर पैसा लगाया है। कालेज भवन अस्पताल भवन गर्ल कालेज ताहरपुर गांवों में लाखों करोड़ों की ग्रांटे देकर विकास कार्य करवाए हैं। उपमंडल बनने पर ओर भी ज्यादा विकास होगा। छछरौली को उपमंडल का दर्जा मिलने पर जनता में खुशी की लहर है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री डॉ जगदीश धीमान, भाजपा  मंडल मीडिया प्रभारी कर्म सिंह नरवाल, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री संजीव सैनी, बैंक डायरेक्टर रामजतन डमौली, जगाधरी चेयरमैन बलविंदर गुर्जर,सरपंच फकीर चंद,सरपंच हडौली,सरपंच जाटोवाला,गुरपाल सिंह,शक्ति केन्द्र प्रमुख राजबीर सिंह, मामचंद शेरपुर ,नकुल शर्मा ,केशव खेतरपाल,रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

बाबा रामदास विधापीठ, कुलवेहड़ी में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, करनाल  –  08 सितंबर           

            कल भारत विकास परिषद श्री राधा-कृष्ण शाखा के द्वारा सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत बाबा रामदास विधापीठ, कुलवेहड़ी में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 6 विधालयों के करीब 50 छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। शाखा की अध्यक्षा प्रियंका काठपाल ने सभी विधालयों का बाबा रामदास विधापीठ के प्रांगण में पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया व सभी को शुभकामनाएँ दी।

            कार्यक्रम का प्रारंभ विधालय की प्रबंधक सभ्या बतरा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर व मौजूद सभी सदस्यगण के द्वारा वंदेमातरम के गायन के साथ हुआ। कार्यक्रम में निष्पक्ष निर्णायक मंडल का गठन किया गया। विधार्थियों ने हिंदी व संस्कृत में गीत प्रस्तुत किए। अध्यक्षा प्रियंका काठपाल ने बताया कि भारत विकास परिषद के द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है इसमें प्रथम आने वाली व हिंदी व संस्कृत दोनो भाषाओं में गीत प्रस्तुत करने वाली टीम ही आगामी होने वाली प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती है। इस प्रकार से हम हमारी वैदिक भाषा संस्कृत को भी संजोने का कार्य कर रहे हैं। इस प्रकल्प के प्रमुख संजय बतरा रहे। सभी विधालयों के साथ सम्पर्क का कार्य संजय बतरा ने बखूबी निभाया।

            कार्यक्रम में एडवोकेट वेदपाल (प्रदेश महामंत्री(भाजपा हरियाणा) बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। प्रमोद नागपाल, जोगिंदर जूड, संदीप कुकरेजा, राकेश अरोड़ा, देवेन्द्र नागपाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मंच संचालन का कार्य देवेन्द्र रोहिला के द्वारा किया गया। प्रभा शर्मा और निधि गुलाटी ने रजिस्ट्रेशन का कार्यभार संभाला। प्रतियोगिता में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर-7 की टीम प्रथम, डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल, मधुबन की टीम द्वितीय व प्रकाश पब्लिक स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

            कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर व अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को स्मृति चिन्ह दिए गए व सभी विधार्थियों को सहभागिता के प्रशस्तिपत्र दिए गए। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य नीनू चांदना व अमनदीप कौर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। जिसके लिए अध्यक्षा ने उनका धन्यवाद किया। प्रथम आने वाली टीम अब 16 अक्टूबर को पंचकुला में होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

हरियाणा की धरती पर आकर एसवाईएल पर पंजाब की भाषा न बोलें केजरीवाल – दीपेंद्र हुड्डा

  • ·         पंजाब चुनाव में एसवाईएल के खिलाफ बयान देने वाले केजरीवाल अपना स्टैंड स्पष्ट करें – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·         सुप्रीम कोर्ट ने हर पहलू पर विचार करके SYL पर हरियाणा के हक में फैसला लिया है – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         क्या केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए SYL निर्माण के लिये पंजाब सरकार पर दबाव नहीं बनाना चाहिए – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         पंजाब सरकार पर दबाव डालकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाएं केजरीवाल – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         केजरीवाल एसवाईएल पर जो फार्मूला प्रधानमंत्री को बताना चाहते हैं उसे सार्वजनिक करें – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         पंजाब सरकार हरियाणा के हितों पर प्रहार की कोशिश न करे – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         एसवाईएल पर ढुलमुल रवैया छोड़े हरियाणा सरकार – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·         हरियाणा के हिस्से का एक-एक बूँद पानी लेकर रहेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़, 8 सितंबर। 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज कहा, “केजरीवाल हरियाणा की धरती पर आकर एसवाईएल पर पंजाब की भाषा न बोलें। पंजाब चुनाव में एसवाईएल के खिलाफ बयान देने वाले केजरीवाल इस मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करें। सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतिम निर्णय में हरियाणा के हक को जायज माना है। सुप्रीम कोर्ट ने हर पहलू पर विचार करके निर्णय लिया है कि एसवाईएल के पानी पर हरियाणा का हक है, तो क्या उनको सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए एसवाईएल निर्माण के लिये पंजाब सरकार पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि केजरीवाल, पंजाब सरकार पर दबाव डालकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाएं और एसवाईएल पर जो फार्मूला प्रधानमंत्री को बताना चाहते हैं उसे सार्वजनिक करें, ताकि हरियाणा की जनता को भी पता चल सके कि उनका स्टैंड क्या है। क्योंकि, उन्होंने पंजाब में चुनाव प्रचार के समय कहा था कि ‘म एसवाईएल के खिलाफ़ हैं’ क्या अब हरियाणा में भी उनका यही स्टैंड है?”

दीपेंद्र हुड्डा कहा, “पंजाब सरकार हरियाणा के हितों पर प्रहार की कोशिश न करे। वो सबसे पहले एसवाईएल पर हरियाणा के हक में दिये गये सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अक्षरशः लागू करे। हम हरियाणा के हिस्से का एक-एक बूँद पानी लेकर रहेंगे। उन्होंने हरियाणा सरकार के ढुलमुल रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा बार-बार मांग किए जाने के बाद भी प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री से एसवाईएल के मुद्दे पर बात तक नहीं की।”

उन्होंने हरियाणा सरकार से एसवाईएल पर ढुलमुल रवैया छोड़ने की मांग करते हुए कहा कि हरियाणा में इस मुद्दे पर कोई राजनैतिक मतभेद नहीं है, इस मामले में सारा हरियाणा एक है। पंजाब ये न समझे कि हरियाणा में इस समय कमजोर सरकार है। दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वो हरियाणा के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिये तुरंत प्रधानमंत्री जी से मिलने का समय लें, जिससे सभी दल एकजुट होकर एसवाईएल के निर्माण के लिये भारत सरकार पर दवाब बनाने का काम कर सकें।

कोर्ट ने शिमला मंडी गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी प्रा. लिमिटेड के संचालन पर प्रतिबन्ध लगाया

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  –  08 सितंबर  :

            सेक्टर 26, चण्डीगढ़ स्थित टांसपोर्ट एरिया में बरसों से कारोबार कर रही सिमला-मंडी गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक जितेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जिला न्यायाधीश, पंचकूला ने  चिंता जताते हुए भ्रामक लगने वाली कंपनी यानी शिमला-मंडी गुड्स ट्रांसपोर्ट प्रा. लिमिटेड, जो मकान नं. 115, सैक्टर 9, पंचकूला पर रजिस्टर्ड है, के निदेशकों संजय गुप्ता और अंकित गुप्ता को निर्देश देते हुए उनके सी एंड एफ एजेंट, डीलर, वितरक, खुदरा विक्रेता, प्रतिनिधि एजेंट और असाइनमेंट आदि के संचालन पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।



            कोर्ट ने शिमला मंडी गुड्स ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों पर शिमला मंडी गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी प्रा. लिमिटेड के व्यापार नाम/चिह्न कंपनी या उसके किसी लोगो, उपकरण, व्यापार शैली आदि का उपयोग करने से व्यापार नाम को पारित करने के लिए मुकदमे के लंबन के दौरान रोक लगा दी है।
संजय गुप्ता, जो जितेंद्र गुप्ता का साला हैं, ने जानबूझकर सितंबर 2021 में एक नई कंपनी शुरू की, जिसका ब्रांड नाम “शिमला मंडी गुड्स ट्रांसपोर्ट” का उपयोग करके अवैध रूप से हासिल किया गया, जिसका उपयोग जितेंद्र गुप्ता और उनके मृतक भाई द्वारा वर्ष 1984 से किया जा रहा था। कोर्ट ने माना कि शिमला मंडी गुड्स ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों द्वारा समान और भ्रामक व्यापार नाम का आगे उपयोग से जितेंद्र गुप्ता को अपूरणीय क्षति होने की सबसे अधिक संभावना है।

            कोर्ट ने आदेश पारित करते हुए कहा कि वादी-जितेंद्र गुप्ता को तीसरे पक्ष/अजनबी यानी संजय गुप्ता और उनके बेटे अंकित गुप्ता द्वारा आक्रमण के खिलाफ अपनी दशकों पुरानी फर्म की सद्भावना की रक्षा करने का अधिकार है, भले ही फर्म भंग हो जाए। उपरोक्त आदेश माननीय जिला न्यायालय पंचकूला द्वारा पारित किया गया है।

योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ द्वारा जज – रेफरी अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम – 2022 आयोजित 

  • 10 सितम्बर से  होने वाली स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 में सभी जज-रेफरी का योगदान लिया जायेगा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  08 सितंबर  :

            योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ ने गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ योग एजुकेशन एंड हेल्थ, सेक्टर-23 में राष्ट्रीय योगासन क्रीड़ा संघ के मार्गदर्शन पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय जज-रेफरी अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम-2022 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव डॉ. जयदीप आर्य रहे। इस कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर जितेंदर सिंह ने बताया कि 40 के लगभग राज्य स्तरीय जज-रेफरी ने इस में प्रतिभागिता की।

            उन्होंने बताया कि चण्डीगढ़ में आगामी 10 व 11 सितम्बर को होने वाली स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 में इन सभी जज-रेफरी का योगदान लिया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षकों के तौर पर एसोसिएशन के सचिव रोशन लाल, संयुक्त सचिव रोहित घावरी, कार्यकारी सदस्य सुमंत बातिश एवं सदस्य अमित रहे।

            इस अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन में एसोसिएशन के पैटर्न डॉ. सपना नंदा, अध्यक्ष जनक मगोत्रा, उपाध्यक्ष मीनाक्षी ठाकुर तथा कोषाध्यक्ष सुधा राणा योगदान रहा। एसोसिएशन के सचिव रोशन लाल ने बताया कि शीघ्र ही आने वाले समय में क्षेत्र में योग के प्रचार और प्रसार के लिए चण्डीगढ़ को चार विभिन्न खण्डों में विभक्त किया जायेगा।

श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में  विश्व यूथ दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा रैली का किया गया आयोजन


कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 8 सितंबर :

            श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका की  प्राचार्या श्रीमती कामना की अध्यक्षता में कॉलेज के रेड रिबन/रेड क्रॉस क्लब एवं सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार  के दिशानिर्देशन में  विश्व यूथ दिवस के अवसर पर कॉलेज परिसर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा रैली का आयोजन किया गया।  

            प्राचार्या श्रीमती कामना ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का मकसद युवाओं को सोशल मीडिया एडिक्शन तथा मानसिक समस्यायों के प्रति जागरुक करना था, जिन से आज का युवा जूझ रहा  है।  इस प्रतियोगिता  में कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और उन्होंने अपनी सर्जनशीलता के द्वारा युवाओं में जागरुकता उत्पन्न की।

            उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के निर्णायाक की भूमिका सीनियर प्राध्यापक श्रीमती नीना शर्मा एवं  डॉ बिंदु ने निभायी तथा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए-2 वर्ष की छात्रा वंशिका रहीं, दूसरा स्थान बीए-1 वर्ष की साक्षी ठाकुर ने हासिल किया और बीए-2 वर्ष की नेहा तीसरे स्थान पर रहीं। इसके उपरान्त  महाविद्यालय परिसर में कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने एक दिलचस्प नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसके द्वारा उन्होंने एचआईवी एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी  प्रदान की।

             इस अवसर पर कॉलेज से एक रैली का भी आगमन किया गया जिसका उद्घाटन  प्राचार्या श्रीमती कामना के कर कमलों द्वारा किया गया।  उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह बढ़ चढ़कर इस रैली में भाग लें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक किया जा सके। महाविद्यालय के छात्रा एवं छात्राओं ने रैली के दौरान एचआईवी एड्स की रोकथाम से जुड़े नारे  पूरे जोशों खरोश के साथ  लगाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड रिबन क्लब की इंचार्ज नीतू चैधरी, सदस्य स्वाति अरोड़ा, नवनीत नैंसी, डॉ परदीप तथा सोनू का विशेष योगदान रहा।  डिप्टी सिविल सर्जन (टीबी/एड्स ब्रांच) डॉ परविंदरजीत का  भी सराहनीय योगदान रहा।  

            इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल-सेक्टर 6 से रचना, सरिता, नीलम, सुनील, मीनू, वीरेंदर तथा विनय उपस्थित रहे।

नैनो यूरिया तरल उपयोग पर सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 8 सितंबर :

            उर्वरक निर्माण में देश की सबसे बडी सहकारी संस्था इफको द्वारा नैनो यूरिया तरल उपयोग  विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दी पंचकूला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि के सभागार में किया।

            कार्यक्रम में डा. सुरेन्द्र यादव, उप कृषि निदेशक, पंचकूला  मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे व राम मूर्ति, महा प्रबन्धक,दी पंचकूला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. विशेष अतिथि थे।

            इस अवसर पर जिला पंचकुला से 11 पैक्सों के 30 प्रबन्धक व बिक्री प्रभारियों ने भाग लिया।

            डा. सुरेन्द्र यादव ने  कहा कि  नैनो तकनीक से निर्मित उत्पाद  भविष्य की खेती की रुप रेखा‌ में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। इनसे पर्यावरण प्रदूषण को कम करने व प्राकृतिक संशाधनों को संरक्षित रखने में मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि फसलों में दानेदार यूरिया का उपयोग संस्तूत की गई मात्रा से अधिक हो रहा है जिससे हमारी  मिट्टी की जैविक शक्ति में  गिरावट आई है व भूमिगत पानी भी प्रदूषित हुआ है। फसलें दानेदार यूरिया का केवल 30 प्रतिशत हिस्सा ही प्रयोग कर पाती हैं बाकि का 70 प्रतिशत हिस्सा नाईट्रस ऑक्साईड व नाइट्रेट के रुप में परिवर्तित होकर  वायू व जल प्रदुषण को बढावा दे रहे हैं। दानेदार यूरिया के विकल्प के तौर पर इफको द्वारा नैनो यूरिया  तरल  विकसित किया गया है जिसके उपयोग से फ़सलों में दानेदार यूरिया की मात्रा में 50 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है। किसानों को इस बारे में जागरुक करने की आवशयकता है।  कृषि विभाग द्वारा हर खेत की मिट्टी टेस्ट करवाई जा‌ रही है व किसानों को सॉइल हैल्थ कार्ड वितरित किये जा रहे हैं। किसान  सॉइल हैल्थ कार्ड के अनूसार संस्तूत किये गये उर्वरकों का ही प्रयोग करें। हाल ही हरियाणा सरकार द्वारा कई पेस्टिसाईड को धान की फ़सल में प्रयोग करने से प्रतिबंधित किया है ताकि निर्यात होने वाले बासमती चावल में इन पेस्टिसाईड के अंश  न जायें।

राममूर्ति,  महा प्रबन्धक ने पैक्स प्रबंधकों को प्रेरित करते हुये कहा कि सहकारिता किसानों की सेवा करने का सश्कत माध्यम है। हमें पैक्सों पर अपनी सेवाओं का विस्तार करने की आवश्यकता है ताकि पैक्सों को लाभप्रद इकाई बनाया जा सके।

             शमशेर सिंह, उप महा प्रबन्धक, विपणन इफको चण्डीगढ ने नैनो यूरिया तरल के प्रयोग बारे विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि इसमें कणों का आकार 32 नैनो मीटर है जिससे इसका सतही क्षेत्रफ़ल सामान्य यूरिया के मुकाबले दस हजार गुणा अधिक है व पौधे के अन्दर अभिक्रिया की दर ज्यादा है। इसकी आधा लिटर मात्रा एक बोरे के बराबर कारगर है। फ़सल पर इसका पहला स्प्रे फ़ूटाव की अवस्था पर व दूसरा स्प्रे निसारे से पहले करने से सामान्य यूरिया की मात्रा में 50 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है। भारत सरकार द्वारा दो वर्षों के परिक्षणों के उपरान्त ही एफ़सीओ के तहत इसका रजिस्ट्रेशन किया है।

            इस अवसर पर देवीदयाल, मुख्य प्रबन्धक, चन्डीगढ ने इफको गतिविधियों के बारे में विस्तार जानकारी दी।

            जितेन्द्र, तकनीकी सहायक कृषि विभाग ने खाद,बीज, दवाईयों के लाईसेस बनाने की प्रक्रिया व स्टॉक के रिकार्ड रखने की वैधानिक आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी।
प्रवीण कुमार, सहायक क्षेत्र प्रबन्धक इफको अम्बाला  ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुये सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया ।

पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अन्र्तगत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 8 सितंबर :

जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला डा0 दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अन्र्तगत आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा 30 स्थानो पर जिसमे 16 स्वास्थ्य संस्थान तथा 14 स्कूलों में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविरों में डा0 विक्रमजीत, ए0एम0ओ0 व डा0 मोनिका माटा, एच0एम0ओ, ने किषोरो व किशोरियों को दिनचर्या के बारे में व्याख्यान दिया तथा उपस्थित लोगों से खून की कमी को दूर करने के लिए आहार-विहार के बारे में विस्तृत चर्चा तथा सचिन कपूर योग प्रषिक्षक ने स्कूल के बच्चो को योगाभ्यास करवाया ।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20  में 292 किषोरो व किशोरियों के स्वास्थ्य की आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जांच करने के बाद दवाईयां बाटी गई है तथा योग परामर्ष भी दिया गया ।