Chandigarh-Police-

Police Files Chandigarh, 10 September, 2022

DATED : 10.09.2022

Two arrested for possessing illicit liquor

Chandigarh Police arrested Desh Raj (Age-50 years) R/o # 3209, Mauli Jagran, Complex Chandigarh and recovered 14 bottles of liquor from his possession from near LIC Building, Sector17-B, Chandigarh on 09-09-2022. A case FIR No. 151 dated 09.09.2022 U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Deepak Bajaj (Age-42 years) R/o # # 3374, Sector 27-D, Chandigarh and recovered 22 bottles of liquor from his possession from backside SCF no. 22, Sector-19, Chandigarh on 09-09-2022. A case FIR No. 61 dated 09.09.2022 U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 91, dated 10.09.2022 U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Hari Mohan R/o# 150, Sec. 8-A, Chandigarh against Dheeraj R/o # 697, DBC, Sec. 25, Chandigarh (age-38 years) driver of Vento car no. CH-01AV-4977 who hit complainant’s motorcycle no. HR-20X-5585 near # 173, Sector-9 on 07-09-2022. Complainant got injured and admitted in GMSH-16. accused arrested and later on bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

          A case FIR No. 90 U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against Gurjit Singh R/o # 855/F, Randhawa Road, Kharar, who was running Running Illegal Hookah Bar from boom box club, Sec. 9 Chandigarh and disobey the orders of DM, UT, Chandigarh. Accused later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

Satbir Singh R/o # 984, Sector.41-A, UT Chandigarh reported that unknown person who stole away Engine Control Module of complainant’s Verna Car No. CH-01AR-0984 which was parked infront of his house on the night intervening 05/06-09-2022. A case FIR No. 143 dated 09.09.2022, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          A case FIR No. 41 dated 09.09.2022 U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-Cyber Crime, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector-47, Chandigarh who reported that unknown person sent link and asked her to click on it regarding submitting of electricity bill and withdrawn Rs. 1,30,000/-(approximately) from her account and her husband account by cheating on 23.08.2022. Investigation of the case is in progress.

नेशनल पार्क से निकलकर कलेसर गांव में घुसा जंगली हाथीगांव में मचाया जमकर उत्पात, एक ग्रामीण को किया घायल

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, प्रताप नगर  –  10 सितंबर  : 

            कलेसर नेशनल पार्क से निकलकर शनिवार दिन में एक हाथी गांव में घुस गया। हाथी ने गांव में जमकर उत्पात मचाया लोगों की फसलों पेड़ों को नुकसान पहुंचाते हुए एक ग्रामीण को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ग्रामीण को हल्की चोटें भी लगी हुई है। हाथी के गांव में घुसने की सूचना मिलते ही मौके पर वन्य जीव प्राणी विभाग व पुलिस की टीम पहुंच गई। लगभग 2 घंटे उत्पात मचाने के बाद हाथी दोबारा नेशनल पार्क में वापिस चला गया।

            ग्रामीण करण ने जानकारी देते हुए बताया कि वह खेतों में था कि अचानक उसके पास हाथी पहुंच गया और जब तक वह कोई समझ पाता तो हाथी ने उसको अपने घेरे के बीच में ले लिया। हाथी बहुत ही आक्रामक रूप में था शायद वह किसी वजह से गुस्से में था। करण ने बताया कि बड़ी मुश्किल से वह हाथी से बचकर वहां से भागा इस दौरान उसको कुछ चोटे भी लगी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी कलेसर के बंजारा बास में आबादी के बीच पहुंच गया था। जहां पर उसने जमकर लगभग 2 घंटे तक उत्पात मचाया जिसकी वजह से किसानों की फसलें पेड़ आदि खराब कर दी है।

            ग्रामीणों ने बताया है कि यह हाथी पहले कभी जंगल या गांव के आसपास नहीं देखा गया यह हाथी शायद राजाजी नेशनल पार्क देहरादून से कलेसर नेशनल पार्क में अभी आया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस हाथी का स्वभाव बहुत ही आक्रामक है। यह गांव में घुसकर इंसानों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी नेशनल पार्क में हाथी रहते थे पर उनमें से कभी किसी हाथी ने इस कदर गांव में घुसकर उत्पात नहीं बचाया। आबादी में घुसकर उत्पात मचाने से सभी ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा हाथी को आबादी की तरफ आने से रोकने का इंतजाम करवाना चाहिए।

गांव से गंदे पानी की निकासी ना होने से नाराज पंजेटो के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम

  • 4 घंटे बाद तहसीलदार छछरौली के आश्वासन पर माने ग्रामीण

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली    10 सितंबर  : 

            पंजाबी के ग्रामीणों ने गांव की गलियों में हुए जलभराव से नाराज होकर नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की सभी गलियों में पानी निकासी के पर्याप्त इंतजाम ना होने से गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर घुसने लगा है। जिससे गांव में बीमारियां फैल रही हैं और बार-बार आग्रह करने के बाद भी प्रशासन गंदे पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं कर रहा है। ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाईवे पर लगाए गए जाम की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर ग्रामीणों को मनाने पहुंच गए। ग्रामीण समस्या के समाधान की बात पर अड़े रहे लगभग 4 घंटे तक ग्रामीण प्रदर्शन करते रहे उसके बाद तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों को गंदे पानी की निकासी का पर्याप्त इंतजाम करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

            ग्रामीण अमित धीमान, नरेश धीमान, कलीराम, गुलशन, दीपक, प्रदीप, गौरव, सतप्रकाश, निशा, मनीषा, दीपिका, पारो देवी, सुदेश देवी व बचनो देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजेटो गांव में पानी निकासी का पर्याप्त इंतजाम ना होने की वजह से ग्रामीणों को बड़ी ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की सभी गलियों में एक से डेढ़ फुट तक पानी खड़ा हुआ है। नौबत यहां तक पहुंच गई है की गलियों में खड़ा पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है। गंदे पानी व कीचड़ की वजह से गांव में चारों तरफ गंदगी का माहौल बना हुआ है। गंदे पानी से हर समय गंदी बदबू आती रहती है। जिसकी वजह से घरों में बैठना तक मुहाल हो गया है। गांव में बना जोहड़ भी ओवरफ्लो हो गया है और गंदे पानी की निकासी करने के लिए बनाई गई पुलिया को पूरी तरह से ब्लॉक हो गई है। जिसकी वजह से समस्या खड़ी हो रही है। गंदा पानी व कीचड़ की वजह से गांव में मक्खी मच्छरों की भरमार हो गई है। गांव में फैली गंदगी की वजह से छोटे बच्चे बीमार होने लगे हैं। छोटे बच्चों में डायरिया पेचिश हैजा जैसी बीमारियों का प्रकोप हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वह गांव में गंदे पानी की निकासी का पर्याप्त इंतजाम कराने के लिए निवर्तमान सरपंच सचिव बीडीपीओ प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार आग्रह कर चुके हैं। उसके बावजूद भी गांव की मुख्य समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। गांव की गलियां गंदे पानी के जमा होने से लघु तालाब बन चुकी है। प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार समस्या के समाधान का आग्रह करने के बाद भी पानी निकासी का कोई पर्याप्त इंतजाम नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण परेशान होकर नेशनल हाईवे पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं।

            ग्रामीणों ने लगभग 4 घंटे तक नेशनल हाईवे पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाईवे पर जाम व धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर जगाधरी डीएसपी प्रमोद कुमार, सदर जगाधरी थाना प्रभारी, छछरौली थाना प्रभारी मौके पर ग्रामीणों को मनाने पहुंचे। पर ग्रामीणों ने सभी अधिकारियों के सामने अपनी समस्या के समाधान की मांग रखी। काफी देर बाद तहसीलदार छछरौली ने मौके पर खड़े होकर ब्लॉक हुई पुलिया को जेसीबी की मदद से खुलवाया व ग्रामीणों को  आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। उसके बाद ग्रामीण धरना प्रदर्शन समाप्त करने के लिए राजी हुए।

आत्महत्या किसी समस्या का हल नहींः- डॉ मंजीत सिंह

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  10  सितंबर  : 

             विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर डीएवी  गर्ल्स कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग, एनएसएस यूनिट व जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीएमओ डॉ मंजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में षिरकत की। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ आभा खेतरपाल, मनोविज्ञान विभाग अध्यक्षा  षालिनी छाबडा व एनएसएय यूनिट इंचार्ज डॉ मोनिका षर्मा व नताषा बजाज ने युक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान पोस्टर मेकिंग व एक्सटेंषन लेक्चर का आयोजन भी किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ आभा खेतरपाल व जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रोग्राम टीम की नोडल ऑफिसर डॉ बुलबुल तहलान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

            मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष षालिनी छाबडा ने कहा कि बदलती जीवन षैली और खुद के लिए समय की कमी, लोगों में डिप्रेषन का कारण बन रही है। वहीं पूरे दिन व्यस्त दिनचर्या में मिला डिप्रेषन लोगों में कई तरह के बदलाव पैदा करता है। आर्थिक स्थिति से उपजी चिडचिडाहट, आक्रामकता, षोशण और दुर्व्यवहार के अनुभव तक परस्पर कारक है। जो आत्महत्या के लिए उकसाने वाली दर्द और निराषा की भावना को बढावा देते है। इन सभी से मजबूर होकर व्यक्ति आत्महत्या जैसे घिनौना कदम उठा लेते है। परिवार व मनोवैज्ञानिकों की मदद से आत्महत्या जैसे कृत्य से बचा जा सकता है डॉ मंजीत सिंह ने कहा कि इस साल विष्व आत्महत्या दिवस कारवाइ्र के माध्यम से आषा पैदा करना थीम पर मनाया गया। रैली के माध्यम से संदेष दिया गया कि आत्महत्या किसी समस्या का हल  नहीं है। आत्महत्या एक गंभीर व सार्वजनिक मुददा है। करीब सात लाख तीन हजार लोग आत्महत्या से अपना जीवन समाप्त कर लेते है। आत्महत्या रोकथाम के कदम उठाकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।


            डॉ बुलबुल तहलान ने कहा कि भारत में हर साल आत्महत्या के बढते मामले चिंता का विशय है। एनसीआरबी की रिपोर्ट 2022 के मुताबिक एक लाख 64 हजार से ज्यादा लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हुए। कम्यूनिटी नर्स नीमा ने विष्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की थीम के बारे में विस्तार से जानकारी  दी।


            एनएसएस प्रभारी डॉ मोनिका षर्मा व डॉ नताषा बजाज ने कहा कि हमारा दूसरों के प्रति छोटा सा एक्षन उनके संघर्शों भरी जिंदगी  में आषा की ज्योति जला सकता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिका मिनाक्षी सैनी, रत्ना सरेवाल, डोली मेहता व एनएसएस सह संयोजक अनमोन ने योगदान दिया

छात्राओं को  प्रेरणादायक फिल्म दिखा बताया शिक्षा का महत्व

  सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  10  सितंबर  : 

            डीएवी कॉलेज के वीमेन सेल व वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं को  शिक्षा के महत्व को दर्शाने के लिए प्रेरणात्मक फिल्म दिखाई गई।कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ आभा खेत्रपाल ,  वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुरेंदर कौर व वीमेन सेल कन्वीनर डॉ मीनाक्षी सैनी  ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
डॉ सुरेंद्र कौर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत एक हिंदी मूवी निल बट्टे सन्नाटा दिखा कर की  गयी ! जोकि सपनो को ज़िंदा रखने की कहानी पर आधारित है। जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  द न्यू क्लासमेट  के नाम से जारी किया गया था।

       यह फिल्म अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित एक भारतीय कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म में स्वरा भास्कर ने चंदा सहाय नमक एक हाई स्कूल ड्रॉप. आउट घरेलू नौकरानी की भूमिका निभाई। जो अपेक्षा ( रिया शुक्ला द्वारा अभिनीत ) नामक एक सुस्त युवा लड़की की एकल माँ थी ! फिल्म सामाजिक प्रतिष्ठा के निरपेक्ष किसी व्यक्ति को सपने देखने और जीवन को बदलने के अधिकार के विषय पर आधारित है। सैनी  ने कहा किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए मेहनत, ईमानदारी लगन व दृढ निश्चय का होना बहुत जरुरी होता है ! वक़्त का दस्तूर कितना भी बदल जाये पर कुछ  चीजें जो मनुष्य के जीवन को प्रभावित करती है  वो कभी नहीं बदलेंगी ए हर मनुष्य अपने जीवन में ऊंचाइयों को पाना  चाहता  है।मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है ए हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है एडरने वाले को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में ए लड़ने वाले के कदमो में सारा जहान होता है।

            कार्यक्रम को सफल बनाने में  डॉ मीनू गुलाटी , पूजा सिंधवानी ,नीनू , नीलम , एलिशा  ने संयुक्त रूप से भूमिका निभाई।

छछरौली सब डिवीजन बनने से आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के सैंकड़ों गांवों को लाभ मिलेगा:- कँवर पाल गुर्जर 

  • छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन बनाने पर छछरौली अनाज मंडी ने किया शिक्षा मंत्री का धन्यवाद

             सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  10  सितंबर  : 

            जगाधरी विधानसभा के अंतर्गत छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन का दर्जा देने के बाद शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर ने छछरौली अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की ,छछरौली अनाज मंडी में पहुंचने पर आयोजक सरदार हरबंस सिंह कड़कौली,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग द्वारा शिक्षा मंत्री कंवरपाल का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया,शिक्षा मंत्री कंवरपाल पर मंडी आढ़तियों द्दारा फूलो की वर्षा से उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया व हलवे के प्रसाद से शिक्षा मंत्री कंवरपाल का मुँह मीठा करते हुए सभी ने धन्यवाद किया।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत देश के प्रधानमंत्री बनेंगें, हमारा देश जिस गति से आगे बढ़ रहा है उस गति को और तेज करने के लिए यह आवश्यक है कि 2024 में देश में पुनः एक बार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  देश के प्रधानमंत्री बनें, आज देश का हर बालक नौजवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उत्साहित है और उनको एक और मौका देने के लिए हर काम को बखूबी पूरा कर रहा है,।

            हरियाणा की भाजपा मनोहर सरकार इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हर जाति हर वर्ग को लेकर जनकल्याण कारी योजनाओं को लागू कर रही है,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपयो की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे है।

            छछरौली क्षेत्र में सब डिवीजन बनने से सैंकड़ों गावों के नागरिकों को अत्यधिक फायदा होगा, शिक्षा नीति को उच्च टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए हरियाणा देश का प्रथम राज्य है,हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा अपनाई गई इस शिक्षा नीति से ना केवल देश के विभिन्न राज्य प्रभावित हुए हैं बल्कि विदेशों में भी हमारी भाजपा सरकार द्वारा अपनाई गई शिक्षा नीति व निशुल्क टेबलेट वितरण की चर्चा है ,विकास के मामले में आज हरियाणा देश के अन्य राज्यों से अगले आगे निकला है और यह टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही संभव हो पाया है, हमने नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक नया सिस्टम खड़ा किया है जिस वजह से सरकारी योजनाओं का लाभ पाना आसान हुआ है।

            इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह,शिवालिक बोर्ड सदस्य हरबंस सिंह,सीएम विण्डो सदस्य गुलशन अरोड़ा,विशाल गोयल,अंकुर गोयल, रणबीर सिंह,शक्ति केन्द्र प्रमुख गौरव गोयल, शुभम गोयल,संजय गोयल,सुनील गोयल,मनोज गोयल,सचिन गोयल,रिंकू शेरपुर,अशवनी गोयल, गुरदयाल सिंह सैकट्री,जगमाल सिंह, प्रेमसागर मंगला,पंकज अग्रवाल,विवेक मंगला ,संजय सिंह,पंकज गर्ग सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

फोर्टिस मोहाली ने पोषण और संतुलित आहार के महत्व को उजागर करने के लिए सप्ताह भर आयोजित की विभिन्न गतिविधियां

  • डायटीशनिस्ट सोनिया गांधी ने सही भोजन विकल्पों पर सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सत्र आयोजित किए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 10 सितंबर, 22 : 

          सितंबर माह के शुरुआत में फोर्टिस अस्पताल मोहाली में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के हिस्से के रूप में सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन गया। जिसका उद्देश्य समाज के विभिन्न आयु समूहों के बीच सही पोषण, सही भोजन विकल्प और सही खाने की आदतों को बढ़ावा देना था। जागरूकता सप्ताह की विभिन्न गतिविधियों का नेतृत्व फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के क्लिनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स विभाग की प्रमुख डायटीशनिस्ट सोनिया गांधी ने किया।

इस वर्ष के आयोजन का थीम ‘सेलिब्रेट ए वर्ल्ड ऑफ फ्लेवर्स’ था।

          समारोह के पहले दिन ट्राइसिटी (चंडीगढ़, पंचकुला और मोहाली) के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने फोर्टिस मोहाली में “इन्वेस्ट इन योरसेल्फ-बाय न्यूट्रिशन टू सेन्सिटाइज़ आवर फ्यूचर सिटीजन्स” विषय पर एक स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।

          अभिजीत सिंह, हेड-एसबीयू, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें सही पोषण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया। मेडिकल डायरेक्टर डॉ विक्रमजीत सिंह धालीवाल ने संतुलित आहार खाने के महत्व पर जोर दिया। डायटेटिक्स टीम द्वारा कई मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही। जबकि, डायटीशनिस्ट सोनिया गांधी ने एक अनाथालय – आशियाना चिल्ड्रन होम, सेक्टर 16, पंचकुला का दौरा किया, जहां उन्होंने पोषण पर स्वास्थ्य पर बात की और बच्चों को स्वस्थ उपहार वितरित किए।

          सप्ताह भरे चले आयोजन में फोर्टिस सर्विस टीम द्वारा एक सरल संवादात्मक तरीके से “स्वस्थ भोजन की आदतें और खाद्य स्वच्छता” पर एक शैक्षिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। गतिविधियों के हिस्से के रूप में, सोनिया गांधी ने आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज और यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों को “पोषण – यह तथ्यों और विज्ञान की बात है” विषय पर जागरूक किया।

          इस अवसर पर अन्य गतिविधियां जैसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए “वरिष्ठ-नागरिकों के लिए पोषण की भूमिका” विषय पर एक वार्ता सत्र भी 5 वें दिन आयोजित किया गया था। जिसमें पोषण विशेषज्ञ ने मेटाबोलिज्म को धीमा करने, पाचन तंत्र में बदलाव और भूख जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

इस बीच, कई कॉर्पोरेट संगठनों के लिए डीटी गांधी की अध्यक्षता में शैक्षिक सत्र भी आयोजित किए गए।

          संतुलित आहार के महत्व पर चर्चा करते हुए, डीटी गांधी ने कहा, “पोषण हमारे दैनिक जीवन में सर्वोपरि है। पौष्टिक भोजन और तरल आहार का सेवन शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और हमारे कोर को मजबूत करता है, जिससे प्रतिरक्षा प्रदान होती है। गलत खान-पान के कारण कई बीमारियाँ होती हैं क्योंकि शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों जैसे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन, खनिज, फाइबर और पानी आदि से रहित होता है।

          उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत खाद्य और पोषण बोर्ड द्वारा आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है।

प्रीमियमिनाईजेशन के साथ इंडियन लीकर इंडस्ट्री अब तक के सबसे खास परिवर्तन का गवाह बन रही: नीता कपूर, सीईओ, आईएसडब्ल्यूएआई


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 10 सितंबर 2022: 

नीता कपूर, सीईओ, आईएसडब्ल्यूएआई

            इंडस्ट्री की बहुत सी बड़ी कंपनियों ने ग्राहकों के लिए प्रीमियम श्रेणी के उत्पाद पेश करने पर ध्यान देना शुरु कर दिया है, कुछ कंपनियां अन्य कारोबार के लिए गैर-प्रीमियम ब्रांडों को छोड़ रहे हैं, स्पष्ट तौर देखा जा सकता है की यह रुझान निरंतर बढ़ रहा है। इससे यह भी जाहिर होता है की इंडस्ट्री ने उच्च क्वालिटी और नैतिक उत्पादों में मौजूद संभावनाओं और उनके प्रति बढ़ती जागरूकता का एहसास कर लिया है।

            इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइंस ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई) की सीईओ नीता कपूर ने कहा, ’’बीते दशक में मध्यम वर्ग की आय वृद्धि के चलते लोगों ने अपने नजदीकी रिटेल आउटलेट्स पर वैश्विक ब्रांडों का जायजा लेना शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप लिकर स्टोर्स ने भी खुद को अपग्रेड किया है। ये अपग्रेडेड स्टोर्स अपने ग्राहकों को प्रीमियम क्वालिटी सेवा और प्रीमियम एहसास प्रदान करते हैं, ये स्टोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर मौजूद ड्यूटी फ्री स्टोर्स जैसे ही शानदार होते हैं।’’

            कपूर ने कहा कि भारत में नई सदी के युवाओं को यह अनुभव बहुत जल्दी हो गया। यह युवा पीढ़ी देश को आगे ले जाने वाली उभरती ताकत है, आज के युवा अपने काम में कड़ी मेहनत करते हैं और उनकी खरीदने की शक्ति ज्यादा है, नई सदी के नौजवान सर्वोत्तम सेवाओं की अपेक्षा रखते हैं। आज के वक्त में पहले से कहीं ज्यादा ग्राहक प्रीमियम उत्पादों को अपना रहे हैं ब्रांडों के पीछे मौजूद कहानियां तलाश रहे हैं और फिर जो जानकारी उन्हें उपलब्ध हो पाती है वह ड्रॉइंग-रूम में बातचीत का आधार बनती है।

भाजपा राज में हरियाणा का हो रहा है सर्वांगीन विकास — शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

  • शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने जन समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  10  सितंबर  : 

हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने जगाधरी स्थित कार्यालय पर लोगों की जन समस्याएं सुनी व उनका समाधान किया ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें,एक ही कार्य के लिए जनता को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े यह बात अधिकारी अपने ध्यान में रखे, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना के महत्वपूर्ण सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत नागरिकों के ऊपर जब 60 साल की हो जाएगी तो उनकी वृद्धावस्था पेंशन अपने आप ही शुरू हो जाएगी इसके लिए उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।   

पिछले लगभग 2 महीने में 10,000 से ज्यादा नागरिकों की वृद्धावस्था पेंशन परिवार पहचान पत्र के माध्यम से शुरू की गई है जिससे बुजुर्गों में खुशी व उत्साह है ,हरियाणा की भाजपा सरकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आंकड़े इकट्ठे कर लोगों के जन कल्याणकारी के लिए योजनाओं को लागू कर रही है, भारतीय जनता पार्टी का हरियाणा में मजबूत संगठन है,पन्ना प्रमुख, बूथ प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमूख, मंडल, जिला व प्रदेश की सभी ईकाइयां मेहनत से कार्य कर भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान कर रही हैं।  

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से अब तक लगभग 5 करोड से ज्यादा योग्य बीपीएल नागरिकों के 40000 करोड रुपए से ज्यादा का निशुल्क इलाज केंद्र की मोदी सरकार द्वारा विभिन्न हस्पतालों में करवाया जा चुका है इतने बड़े लेवल की यह पूरे विश्व में पहली योजना है जो सफलतापूर्वक चल रही है, हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा भावांतर भरपाई योजना, फसल बीमा योजना, मेरी फसल मेरा ब्योरा ,मेरा पानी मेरी विरासत आदि योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है जिससे किसान भाइयों को अत्यधिक लाभ हो रहा है।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ,मंडल महामंत्री डॉ जगदीश धीमान ,मंडल मीडिया प्रभारी कर्म सिंह ,ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री संजीव सैनी ,शक्ति केंद्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेड़ी, मैहमा सिंह संखेड़ा, जंगशेर गनोली, राजेश भारद्वाज कोट ,पंकज गर्ग,राजबीर सिंह शेरपुर मोड,रमेश दमोपुरा आदि बहुत से भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

करनाल का नाम भी हाॅकी खेल में विश्व पटल पर चमकेगा : संजय बतरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, करनाल – 10 सितंबर :

  • कहा कि सरकार हाॅकी खिलाड़ियों को और अधिक सुविधाएं और मौके दे।

आज हांसी रोड़ में गप्पू के बाग स्थित सरदार मिल्खा सिंह हॉकी स्टेडियम मे जिला स्तरीय स्कूल हाॅकी टूर्नामैंट के समापन समारोह में राजा कर्ण हॉकी अकादमी के निमंत्रण पर यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा के नेतृत्व में वाइज चेयरमैन सावी चौधरी, एडवाइजर डाॅ स्वर्णलता काठपाल, मनमोहन जालवी और जिला मौलिक शिक्षा आधिकारी रोहतास वर्मा, एईओ संगीता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

  • आयोजकों ने अतिथियों का वहां पहुँचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया।
  • मुख्य अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा और जिला मौलिक शिक्षा आधिकारी रोहतास वर्मा ने अतिथियों के संग जीतने वाली अलग अलग आयु वर्ग की पुरूष वर्ग में अंडर 19 में असंध ब्लॉक प्रथम, घरौंडा ब्लॉक द्वितीय, अंडर 17 में करनाल ब्लॉक प्रथम, घरौंडा ब्लॉक द्वितीय, निसिंग ब्लॉक तृतीय, अंडर 14 में करनाल ब्लॉक प्रथम, घरौंडा ब्लॉक द्वितीय एवं महिला वर्ग की अंडर 19 में असंध ब्लॉक प्रथम, करनाल ब्लॉक द्वितीय, अंडर 17 में असंध ब्लॉक प्रथम, करनाल ब्लॉक द्वितीय, अंडर 14 में करनाल ब्लॉक प्रथम, असंध ब्लॉक द्वितीय के लगभग 160 खिलाड़ियों को गोल्ड एवं सिल्वर मैडल दे कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा और चेयरमैन संजय बतरा ने इस भव्य खेल आयोजन के लिए आयोजकों और सरकार द्वारा यह टूर्नामैंट करवाने की बधाई दी और कहा कि 300 से अधिक खिलाड़ियों द्वारा इस टूर्नामैंट में भाग लेना जब कि चारों और किक्रेट और मोबाईल गेम्स का बोलबाला है, इस क्षेत्र में हॉकी खेल के उज्जवल भविष्य की और इशारा है, यदि सरकार हाॅकी खिलाड़ियों को और अधिक सुविधाएं और मौके दे तो वह दिन दूर नहीं जब करनाल का नाम शाहबाद की तरह हॉकी के क्षेत्र में विश्व पटल में चमकेगा और इन खिलाडियों के गले में सुशोभित यह मैडल अलोंम्पिक मैडल में तब्दील होगा और सभी खिलाड़ियों से “यैस वी कैन” के नारे के साथ सहमति ली और नशों से दूर रहने की नसीहत दी।

  • इससे पहले अतिथियों के सम्मुख जूनियर एवं सीनियर टीम के मध्य एक मैत्री मैच भी खेला गया।
  • देवेन्द्र रौहिल्ला द्वारा बहुत बढ़िया तरीके से मंच का संचालन और कमैंटरी की गई।

इस सफल टूर्नामैंट में जिला हाॅकी कोच बृज भूषन, हाॅकी कोच मधुबन अजय कुमार, सुल्तान सिंह, सुखविंद्र सिंह, सूरज कुमार, महिला हॉकी कोच तुलसी, सर्बजीत कौर, सीमा, संयोजक धर्मबीर, कृष्ण कुमार मलिक, राहुल राणा, समीर पाल और राजा कर्ण हॉकी अकादमी के सचिव कुशल राज एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर शिरकत की।