सूरत व बड़ोदरा में नवरात्रि के ‘गरबा’ में रंग जमायेगी अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, गुजरात – 17 सितंबर  : 

       फ़िल्म सेलेब्रिटी श्रद्धा रानी शर्मा को आजकल नवरात्रि में गरबा के कार्यकमों में बतौर गेस्ट काफी ऑफर आ रहे है,जिसमें से गुजरात के सूरत और बड़ोदरा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी है और कुछ जगह बात चल रही है। जिसके चक्कर में नवरात्रि में उनका काफी व्यस्त शिड्यूल रहनेवाला है।  इसके बारे में वे श्रद्धा शर्मा कहती है,” देवी माता की कृपा है कि नवरात्रि में मुझे काफी कार्यक्रमों में बतौर गेस्ट बुलाया जाता है। अभी दो जगह का फाइनल हो गया है और कई जगह जल्द ही फाइनल हो जायेगा।”

            नवरात्रि के त्यौहार के बारे में श्रद्धा कहती है,”नवरात्रि में नौ दिन सभी देवियों की पूजा होती है। इसके जरिये नारीशक्ति के बारे में पूरे विश्व मे बताया जाता है। हमारे देश की संस्कृति व सभ्यता को इस त्योहार के जरिए दर्शाता जाता है कि नारी शक्ति भी है और हमेशा विश्व के विनाश का कारण भी नारी बन जाती है। इसलिए उनकी इज़्जत और सम्मान करना चाहिए। सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं। जय माता दी।”

जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय छठी बलराज गुप्ता मेमोरियल सीन्यर्ज़  टेनिस टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  17 सितंबर :

            जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय छठी बलराज गुप्ता मेमोरियल सीन्यर्ज़  टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स यमुनानगर में किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा मुख्य अतिथि रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में मोदक प्लाइवुड के एमडी आकाश अग्रवाल मौजूद रहे और जे॰वाय॰टी॰ए॰ के प्रधान और पोलीपलस्टिक्स इंडुस्ट्रीज़ के चेयरमैन कपिल गुप्ता और ऑरीएंटल एंजिनीरिंग वर्क्स के डाईरेक्टर रमन सलूजा मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

            कोषाध्यक्ष व टूर्नामेंट  डायरेक्टर सुमीत गुप्ता ने बताया कि इस साल इस टूर्नामेंट में पूरे भारत वर्ष से लगभग 200 सीनियर्स खिलाड़ी भाग लेने आए हैं। उन्होंने जिला खेल अधिकारी राजेंद्र पाल गुप्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्ही के सौजन्य से तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 4 कोर्ट टूर्नामेंट के लिए मिले हैं। 

            उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा कि उन्हें टेनिस से बचपन से लगाव है और वह 30 साल से टेनिस को फ़ॉलो करते आ रहे हैं। उन्होंने जे॰वाय॰टी॰ए॰ को एक सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन से ज़िले में टेनिस और अन्य खेलों को बढ़ावा मिलेगा और नयी प्रतिभाएँ उभर के सामने आएँगी। 

            पहले दिन के खेल में राज चावला और डॉक्टर राकेश मग्गो ने संजय खन्ना और सुनील तिवारी को 6-0 से हराया। आशीष पंत और प्रवीण गुप्ता ने अभिषेक रॉय और अनिल कुमार को 6-4 से हराया, करण बिंदलिश और रमन पहुजा ने संत राम और गिरीश कांडपाल को 6-2 से हराया, हरविंदर सिंह और दीपक सोन्धी ने धीरज सचदेवा और पार्ट्नर को 6-0 से हराया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर  मोदी के जीवन पर 3 दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  17 सितंबर :

            यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा जिला संगठन यमुनानगर के मेयर हाउस पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसके अवलोकन में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,नगर निगम मेयर मदन चौहान, चेयरमैन रामनिवास गर्ग चेयरपर्सन रोजीमलिक आनंद जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

            भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्षों का जीवन रहा है उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत एक छोटे से रेलवे स्टेशन पर जीविका कमाकर की। पीएम नरेंद्र मोदी बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के स्वामी रहे , देश सेवा के कार्यों में अग्रणीय भूमिका बचपन से ही निभाते रहे।

            1990 के दशक में नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में आतंकवादी की खुली चुनौती का जवाब देते हुए लाल चौक पर तिरंगा झंडा लहरा कर अपनी बहादुरी का परिचय दे दिया था,नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि मेयर हाऊस यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी 3 दिन चलेगी। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में पीएम मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक व उसके बाद अभी तक के सारे सफर को प्रदर्शनी के माध्यम से व्यक्त किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत देश के साथ-साथ विश्व के भी नेता हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा भाव के साथ भारत माता की सेवा करने में लगे हुए हैं और देश से भ्रष्टाचार का खात्मा करने में उन्हें सफलता मिली है। भारत देश आज विकास के पथ पर अग्रसर है।

             भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा जिला संगठन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 15 दिन सेवा पखवाड़ा के रूप में पूरे जिला यमुनानगर के 13 मंडलों में बड़ी सादगी व सेवा भाव के साथ मना रही है ,जिसमें भाजपा के प्रदेश स्तरीय ,जिला स्तरीय ,मंडल स्तरीय, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता पूरी मेहनत से लगे हुए हैं ,प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

            भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन खुली किताब की तरह है, कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नमो ऐप के माध्यम से जुड़ सकता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर मिले उपहारों की नीलामी से प्राप्त आय को गंगा सफाई अभियान में दान देते हैं यह उनकी सादगी का प्रतीक है,चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद ने कहा कि जिला यमुनानगर के ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को इस प्रदर्शनी को देखना चाहिए ताकि उन्हें पता चल सके कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन कितना गौरवशाली है।

            इस दौरान चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर ,मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा,सोशल मीडिया प्रभारी विपिन साहनी,अध्यक्ष अनिल कुमार, अध्यक्ष नीरज गुप्ता, विभा गुप्ता ,मनोज धीमान, अमन सग्गर, कृष्ण गर्ग,दाता राम,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

गहने ख़रीदते समय सावधानी से निवेश करें:-डॉ रजनी सहगल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  17 सितंबर :

            सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड जगाधरी में चेयरपर्सन डॉ रजनी सहगल के दिशा निर्देशन अनुसार ज़ेवरात लेते समय रहे जागरूकता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में पी सी ज्वेलर्स  यमुनानगर से रविंद्र भाटिया एवं उनकी टीम ने स्टाफ को ज़ेवरात लेते समय जागरूक रहने एवं  सावधानी बरतने के लिए  कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

             यमुनानगर-जगाधरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ एम के सहगल ने बताया कि ज़ेवरात सबसे अच्छा निवेश है, जिससे कि हम बुरे वक्त में  तुरंत बेचकर  अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं| इसलिए सही ज़ेवरात लेना  बहुत ही आवश्यक है| वर्कशॉप के दौरान स्टाफ को यह भी बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट में क्या फर्क होता है और आज के समय में हॉलमार्क वाली ज्वेलरी लेना बहुत ही जरूरी है।

            हीरे की बारिकीयो बारे भी विस्तार से चर्चा की गयीं। चेयरपर्सन डॉ रजनी सहगल ने बताया की जब भी हम ज्वेलरी लेने जाते हैं  तो हमें मेकिंग चार्जेस एवं वजन को  सही तरीके से  ध्यान में रखते हुए ही ज्वेलरी खरीदनी है| वर्कशॉप के दौरान  स्टाफ के लिए तंबोला का भी आयोजन किया गया जिसमें स्टाफ सदस्यों ने  पूरे जोश के साथ भाग लिया| वर्कशॉप के समापन के दौरान स्टाफ से  प्रश्नोत्तर भी किए गए  जिसका स्टाफ सदस्यों ने बहुत ही अच्छे से  जवाब दिया| प्रिंसिपल रविंदर सिंह वधवा  ने  पीसी ज्वेलर्स की टीम का एवं स्कूल मैनेजमेंट का  इस ज्ञानवर्धक वर्कशॉप के आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

             इस अवसर पर डॉ एमके सहगल, एडवोकेट आर सी शर्मा, रविंद्र सिंह वधवा, गगन बजाज, ब्रह्म कांति शर्मा, सुमन यादव एवं सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे |

पीएम नरेंद्र मोदी है युवाओं के आदर्श ,सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा पीएम का जन्मदिन:- निश्चल चौधरी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  17 सितंबर :


            भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्मदिवस भाजपा जिला संगठन ने बड़े धूमधाम से मनाया, पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाते हुए इसकी शुरुआत करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला जगाधरी ने भाजपा जिला कार्यालय जगाधरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

            इस रक्तदान शिविर में 100 यूनिट ब्लड इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन युवाओं ने 140 यूनिट ब्लड डोनेट किया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि एक चाय बेचने वाला मेहनत करके देश का प्रधानमंत्री बन कर देश की सेवा कर रहा है यह बहुत खुशी की बात है।रक्तदान अनमोल होता है ,रक्तदान का रक्त के सिवा कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है, रक्त की पूर्ति केवल रक्त के माध्यम से ही हो सकती है, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनको बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। निश्चल चौधरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी युवाओं के लिए आदर्श है, पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस युवा मोर्चा जगाधरी विधानसभा में सेवा पखवाड़े के रूप में मना रहा है।

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सादगी भरा जीवन रहा है ,पीएम नरेंद्र मोदी सेवा भाव से भारत माता की सेवा कर रहे हैं,इसके साथ साथ जिला यमुनानगर की चारों विधानसभा सीटों जगाधरी, यमुना नगर, रादौर, सढौरा विधानसभा क्षेत्र में भी रक्तदान शिविर लगाए गए हैं, निश्चल चौधरी ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति 3 माह में एक बार रक्त दे सकता है, रक्त दान करने से शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पुनीत बिंदल ने इतनी संख्या में युवाओं का रक्तदान करने के लिए धन्यवाद किया व कहा कि युवा मोर्चा को जो भी कार्य सौंपा जाता है वह कार्य युवा मोर्चा पूरी तत्परता से पूरा करता है। ,

             भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा ने इस अवसर पर कहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर रक्तदान करना सौभाग्य की बात है ,पीएम मोदी पूरे विश्व के नेता है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रभावित होकर देश के करोड़ों लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है।

            इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष पुनीत बिंदल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,जिला सचिव मुकुल खदरी,जगाधरी अध्यक्ष विपूल गर्ग,युवा अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा,छछरौली अध्यक्ष कल्याण सिंह,महामंत्री डॉक्टर जगदीश धीमान,महामंत्री प्रियंक शर्मा, महामंत्री सीमा गुलाटी,प्रवीण शर्मा सीनियर डिप्टी मेयर ,युवा नेता शक्ति जैलदार,प्रदेश संयोजक सीताराम मित्तल,अंकित शर्मा, पंकज बेगमपुर ,योगेंद्र वर्मा,कुलबीर दादूपुर, अशोक कुमार ,निकुंज गर्ग, ललित पाल,रजत, अमित अग्रवाल,रोबिन,पंकज मंगला,जयप्रकाश, कपिल मित्तल, कर्मसिंह,कुनाल भारद्वाज,अजय मंगला टोनी,जिला कोषाध्यक्ष जगदीश विधार्थी,विपीन साहनी ,अंकुश चौहान,चेयरमैन सुशील गुप्ता सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली माँ एवं संस्कृति साधक बेटी को किया गया सम्मानित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  17 सितंबर :

            यमुनानगर एक ही मंच पर सम्मानित हुई माँ और बेटी  पिछले दिनों टीचर्स डे के अवसर पर सर्व जागरूक संगठन की ओर से बेस्ट टीचर सम्मान से पुरस्कृत श्रीमती प्रतिभा मोद्गगील को संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा (स्री रोग विशेषज्ञ) डाँ. पायल रावत संस्था सहयोगी बलविंदर ढ़िल्लो,बुलबुल ढ़िल्लो, के साथ अभिनेता गुरमीत चावला के हाथों गुरू नानक गर्ल्स कालेज सभागृह  मे उपस्थित तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति मे प्रशस्ति पत्र व सम्मान ट्राफी प्रदान किया गया तो बेटी संप्रदा मोद्गगील को शास्रीय नृत्य कला  के माध्यम से गुरू वंदना प्रस्तुति के लिए प्रोत्साहित पुरस्कार मे ट्राफी देकर किया गया।  

            ऐसे अवसर बहुत कम देखे जाते हैं, जहां एक ही मंच पर दो पिढ़ीयो का एक साथ मे सम्मान मिलता हो,यह महज संयोग नही बल्कि आत्मबल और कड़ी परिश्रम का फल हैं, जो शिक्षा के मंच पर कला संस्कृति के अद्भुत मिश्रण के रूप में मां बेटी का एक साथ सम्मानित होना समाज के लिए गर्व और गौरव की बात हैं। अक्सर हम सुनते आऐ हैं  कि मन के जीते जीत हैं,मनके हारे हार ऐ कहावत बिल्कुल सटीक बैठती हैं, प्रतिभा मोद्गगील के ऊपर जो पेशे से शिक्षिका हैं,और चैंपियन्स वर्ल्ड ऐबाक्स एजुकेशन सेंटर के नाम से शिक्षण संस्थान (यमुनानगर)चलाती है।

            एक सामान्य गृहणी होने के बावजूद मजबूत हौसलों से सफल गृहस्थी के साथ संस्थान को ऊंचाई देने मे कामयाब रही प्रतिभा मोद्गगील के द्वारा पढ़ाऐ गये कई बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान भी बनायी हैं। और यही वजह हैं कि लगातार इनके शिक्षण संस्थान को कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा  सम्मानित कर  प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया हैं।

पारस अस्पताल के डाक्टरों ने रोटरी क्लब पंचकूला के पदाधिकारियों को किया जागरूक

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  17 सितंबर :

            पारस अस्पताल द्वारा डेंगू, डायबिटिज व त्वचा से संबंधित बीमारियों के बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के मकसद से रोटरी क्लब पंचकूला के साथ मिलकर एक हेल्थ टॉक आयोजित की गई, जिसमें सैंकड़ों की गिनती में रोटरी क्लब के पदाधिकारियों व आम लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अस्पताल के मेडीसन डाक्टर राजेश गेरा व त्वचा रोग माहिर व सीनियर कंस्लटेंट डा. राजन गुप्ता ने बीमारियों के लक्ष्णों व उनके बचाव से संबंधी अवगत करवाया। उन्होंने डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप से बचने के लिए टिप्स दिए।            उन्होंने बताया कि अपने रोजाना की जीवनशैली में बदलाव लाकर बीमारियों को दूर रखा जा सकता है। डाक्टरों ने जोर देकर कहा कि शरीर में दिखने वाले किसी भी संदिगध लक्ष्ण को नजरअंदाज न करें, इसके लिए तुरंत संबंधित डाक्टर से कंस्लट कर उसे तुरंत बढऩे से रोकें।


            उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को हर तीन माह बाद अपने ब्लड टेस्ट जरूर करवाने चाहिए, ताकि समय पर किसी भी असंभावित बीमारी के लक्ष्ण को पहचानकर उसका इलाज शुरू किया जा सके। डा. राजन गुप्ता ने कहा कि डायबिटीज़ एक गंभीर बीमारी है जिससे आपको आजीवन परेशानियां हो सकती हैं। डायबिटीज़ से पीडि़त व्यक्ति को स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं लेकिन कुछ सावधानियां बरतकर डायबिटीज की बीमारी से बचा जा सकता है। अंत में रोटरी क्लब पंचकूला के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व उनकी टीम द्वारा डाक्टरों का सम्मान किया गया।

आज विश्वकर्मा पूजा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेक्टर 42 के झील के प्रांगण में पीपल का देव स्वरूप पौधा लगाया गया                      

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 17 सितंबर :

                        आज विश्वकर्मा पूजा तथा देश के लोकप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के पावन अवसर पर जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन की तरफ से चंडीगढ़ के सेक्टर 42 के झील के प्रांगण में पीपल का देव स्वरूप पौधा लगाया गया।

            इस पावन अवसर पर संस्था के निदेशक एवं संस्थापक प्रमुख ने बताया कि हमारे सनातन धर्म के अनुसार पीपल को वृक्षों का राजा माना गया है। शास्त्रों के अनुसार इस वृक्ष में सभी देवी देवताओं और पितरों का वास होता है तथा इस पितृपक्ष के दौरान भी पीपल के पेड़ लगाने का विशेष महत्व है। भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं कहां है कि मैं वृक्षों में पीपल हूं। पुराणों में उल्लिखित है की पीपल के मूल में भगवान ब्रह्मा, मध्य में भगवान श्री विष्णु और अग्रभाग में भगवान शिव का वास है।

            इस अवसर पर फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने अपने प्रधानमंत्री जी द्वारा पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण के प्रति समर्पित संकल्प के लिए हृदय से धन्यवाद किया और आज 70 साल बाद फिर एक बार चीतों के पुनर्वास की प्रक्रिया की भूरी भूरी प्रशंसा की।

            प्रभुनाथ शाही ने बताया कि एक पूर्व फॉरेस्टर होने के नाते आज वन और वन्यजीवों के बीच प्रधानमंत्री जी द्वारा समन्वित विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं उसे देखकर वह बहुत ही गौरवान्वित महसूस हो रहे हैं और जैव विविधता के संरक्षण के लिए बहुत ही उपयोगी कार्य हो रहा है जिसके लिए हम सभी अपने प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं और हम सभी को एक साथ मिलकर पर्यावरण और प्रकृति को बचाने के लिए आगे आना चाहिए तथा अपने पर्यावरण को अपने भगवान का दर्जा देते हुए अवश्य संरक्षण करना चाहिए।

पीएम नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए हुई कामना, भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन कराया बांटे फल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 17 सितंबर :

              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनमदिन पर शनिवार 17 सितंबर को चंडीगढ़ शहर के सेक्टर 48 के सनातन धर्म मंदिर में भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ ने उनकी लंबी उम्र और दीर्घायु के लिय हवन किया।

          इतना ही नहीं सुबह से ही शहर के कई स्थानों पर प्रधानमंत्री के जनांदिन को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा राहे हैं। सैक्टर 48 के सनतानधर्म मंदिर में बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने इकट्ठा हो कर एक हवन का आयोजन किया।  जहां पर प्रधान मंत्री की फोटो लगा कर पूरे रीति रिवाज से हवन कुंड में आहुति दी गयी और मंत्रौच्चारण के साथ प्रधान मंत्री मोदी की द्दिर्धायु मांगी गयी है।

            आज इस हवन में संयोजक  अजय सिंगला , सह संयोजक अजय कौशिक , सह संयोजक राजेश मित्तल , सह संयोजक श्रीमती पूजा बक्शी जी, मन्दिर के  प्रधान अग्रवाल जी , रत्न लाल जी और अन्य सदस्य  उपस्थित रहे।

राशिफल, 17 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 17 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

17 सितंबर 22 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आज किसी नदी का किनारा या पार्क की सैर बेहतर विकल्प हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 सितंबर 22 :

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे। अपने घर से बाहर निकलते समय अपने जरुरी सामान को एक बार जरुर देख लें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 सितंबर 22 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे। जब आपके पास ज़्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं। अतः सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फ़िल्म देखें या मित्रों के साथ समय व्यतीत करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 सितंबर 22 :

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। जब आपके परिजन सप्ताहांत में आपको कुछ-न-कुछ करने के लिए मजबूर करते रहें, तो ग़ुस्सा आना स्वाभाविक है। लेकिन शान्त रहना आपके फ़ायदे में साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 सितंबर 22 :

शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे। यात्रा पर किसी हसीन अजनबी से मुलाकात आपको अच्छे अनुभव करा सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 सितंबर 22 :

काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 सितंबर 22 :

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। आपके दिन की शुरुआत शानदार रहेगी और इसलिए आज पूरे दिन आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 सितंबर 22 :

आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है। किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है। उन लोगों की बातों का बुरा न मानें जिनकी आपके जीवन में कोई अहमियत नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

16 सितंबर 22 :

तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। आज आप सब चिंताओं को भुलाकर अपनी रचनात्मकता को बाहर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 सितंबर 22 :

कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है। बेहतर भविष्य की योजना बनाना कभी बुरा नहीं होता। आज के दिन का अच्छा प्रयोग आप उज्ज्वल भविष्य की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 सितंबर 22 :

बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे। योग ध्यान का सहारा लेना आज आपको मानसिक रुप से प्रबल बनाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 सितंबर 22 :

सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है। घर में धार्मिक कार्य हो सकता है लेकिन आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932