स्वास्थ्य मंत्री ने भाई घनैया जी को श्रद्धांजलि भेंट की


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 20 सितंबर :

            पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज डा. बी. आर. अम्बेदकर स्टेट इंस्टीट्यूट आफ मैडीकल सायंसिज़, एस. ए. एस. नगर में दसवें गुरू श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के श्रद्धालु और मानवता के प्रति निःस्वार्थ सेवा के प्रेरक भाई घनैया जी को श्रद्धांजलि भेंट की।


            भाई घनैया जी को समर्पित ‘‘मानव सेवा संकल्प दिवस’’ मनाते हुये कैबिनेट मंत्री ने भाई घनैया जी के जीवन पर रौशनी डाली कि कैसे उन्होंने अपना समूचा जीवन मानवता के लिए समर्पित किया और युद्ध के समय दुश्मणों को भी पानी पिलाया और उनकी मरहम-पट्टी की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाई घनैया जी ने जात-पात और धर्म से ऊपर उठ कर मानवता की सेवा की। मंत्री ने एमज़ मोहाली के डाक्टरों, मैडीकल विद्यार्थियों और पैरा- मैडीकल डाक्टरों को मानवता की सेवा में निःस्वार्थ होकर काम करने का न्योता देते हुये कहा कि हमें भी भाई घनैया जी के नक्शे कदम पर चलना चाहिए।


            मंत्री के साथ एम. डी. पी. एच. एस. सी नीलिमा, अतिरिक्त सचिव मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान राहुल गुप्ता, एस. डी. एम. मोहाली सरबजीत कौर, सिवल सर्जन एस. ए. एस. नगर डॉ. आदर्शपाल कौर और सचिव रैड्ड क्रास कमलेश कुमार कौशल भी मौजूद थे। समागम को संबोधन करते हुये अतिरिक्त सचिव राहुल गुप्ता ने इस बात पर ज़ोर दिया कि पेशेवर महारत के साथ-साथ सभी पेशेवरों के लिए नैतिक मूल्यों को अपनाने की ज़रूरत है।


            डायरैक्टर प्रिंसिपल डॉ. भवनीत भारती ने कहा कि रैड्ड क्रास सर्विस की स्थापना मानवता की निःस्वार्थ सेवा में लगे भाई घनैया जी की तरफ से दर्शाये मार्ग अनुसार की गई। डॉ. वनीत, एसोसिएट प्रोफ़ैसर बायोकैमिस्ट्री ने भी भाई घनैया जी के जीवन के विभिन्न पहलूओं पर रौशनी डाली।


            एमज़ मोहाली के विद्यार्थियों और स्टाफ ने एमरजैंसी में डाक्टरों के जीवन और भाई ननूआ जी और भाई घनैया जी के जीवन को दर्शाता एक नाटक पेश किया, जिसमें यह संदेश दिया गया कि डाक्टरी भाईचारा भाई घनैया जी के जीवन से कैसे प्रेरणा ले सकता है।

जिंदा लोगों को मृत और मृत को जिंदा घोषित कर पेंशन काट रही है सरकार- हुड्डा

  • बच्चों को अध्यापक और अध्यापकों को नहीं मिल रहे स्टेशन- हुड्डा
  • स्कूल बंद करके ठेके खोलने की नीति पर आगे बढ़ रही है सरकार- हुड्डा
  • सरकारी खरीद शुरू नहीं होने की वजह से एमएसपी से कम रेट पर धान बेचने को मजबूर हैं किसान- हुड्डा
  • सीएजी की रिपोर्ट में हुआ 3000 करोड़ के एक्साइज घोटाले का खुलासा- हुड्डा

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –  20 सितंबर  :  

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इसमें उन्होंने बैठक में पास किए गए दोनों प्रस्ताव की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने बुजुर्गों की पेंशन, बढ़ते भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, धान की एमएसपी, स्कूलों के बंद करने, अतिथि अध्यापकों के तबादले और आढ़तियों की हड़ताल समेत कई मुद्दों पर अपने विचार रखे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में ऐसी सरकार चल रही है जो जिंदा लोगों को मृत और मृत लोगों को जिंदा घोषित कर देती है। ऐसा करके इस सरकार ने हजारों बुजुर्गों की पेंशन काट दी और स्वर्गीय अध्यापक का तबादला कर दिया। लेकिन, हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर सभी बुजुर्गों की पेंशन को फिर से बहाल किया जाएगा। साथ ही परिवार पहचान पत्र की पॉलिसी को खत्म करके स्व-घोषित आय के आधार पर बुजुर्गों को पेंशन दी जाएगी।

अध्यापकों की तबादला नीति के बारे में बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि आज स्कूलों में बच्चों को अध्यापक नहीं मिल रहे हैं और अध्यापकों को स्टेशन नहीं मिल रहे हैं। सरकार स्कूल बंद करके ठेके खोलने की नीति पर आगे बढ़ रही है। बिना कोई भर्ती किये ही अध्यापकों के पदों को खत्म किया जा रहा है। इतना ही नहीं, अतिथि अध्यापकों को भी तबादला नीति में शामिल करके जिले से बाहर कई-कई किलोमीटर दूर उनके तबादले किए जा रहे हैं। टीचर्स के साथ इसका खामियाजा विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को भी भुगतना पड़ रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि कहा कि इस सरकार से कोई भी वर्ग खुश नहीं है। एक तरफ धान का सीजन चल रहा है और दूसरी तरफ मंडियों में आढ़तियों की हड़ताल जारी है। बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार ने अब तक खरीद शुरू नहीं की। इसकी वजह से 2060 प्रति क्विंटल के रेट वाली पीआर धान 1700-1800 रुपये प्रति क्विंटल के रेट पर बिक रही है। मंडियों में आज ना धान के किसानों को एमएसपी मिल रही है और ना ही बाजरा के किसानों को।

हुड्डा ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द एमएसपी पर खरीद शुरू करे। साथ ही अपनी जिद छोड़ सरकार आढ़तियों से बातचीत कर उनकी मांगों का उचित समाधान निकाले। ताकि किसानों को और घाटा ना उठाना पड़े। इसी तरह मनरेगा मजदूर और मनरेगा मेट भी लगातार अपने मेहनताने में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए सरकार को उनकी मांगों पर भी विचार करना चाहिए।

सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बड़ा एक्साइज घोटाला उजागर हुआ है। सीएजी की रिपोर्ट में प्रदेश के राज्य को 3000 करोड़ रुपये का चूना लगाए जाने की बात स्पष्ट तौर पर कही गई है। लगातार बीजेपी-जेजेपी सरकार में एक के बाद एक घोटाले उजागर हो रहे हैं। परचून की दुकान पर सामान की तरह नौकरियों को बेचा जा रहा है। बार-बार फर्जीवाड़ा उजागर होने के बावजूद अवैध खनन आज भी धड़ल्ले से जारी है। कांग्रेस द्वारा हाई कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग से सरकार कन्नी काट रही है। क्योंकि जांच होगी तो लगभग 5000 करोड रुपये का घोटाला उजागर होगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के लिए अलग सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान ही हरियाणा के लोगों की मांग और भावनाओं के अनुरूप यह कानून बनाया गया था, जिसपर आज देश की सबसे बड़ी अदालत ने अपनी मुहर लगाई है।

ENACTUS Team & Girls Hostel No. 3, P U organised workshop “MYTHARCHE- TRANSFUSING NEXTGEN PERSPECTIVE”

Koral ‘Purnoor’, demokretic Front, Chandigarh September 20, 2022

            Enactus team of Panjab University, a Non-Profit Organisation is working towards creating a better future for underprivileged women of Nayagaon through Project Uday. The project aims at providing cloth-based alternative to plastic based sanitary napkins. By sparking conversations about menstruation and menstrual hygiene, Enactus team is helping break the taboo around the topic and making people aware about the benefits of using eco-friendly sanitary napkins, conveyed Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor of team.

????????????????????????????????????

            Enactus team along with Girls Hostel No. 3 (GH3) organised “Mytharche”, workshop on Menstrual Health & Hygiene, 4th in series at GH3, Sarojini Hall, Panjab University, conveyed Prof. Kapoor. This series was launched in April 2022 by Enactus team in collaboration with Versatile group, Ludhiana & DIR-India to promote reusable cloth based sanitary napkins designed by the trio, told Preet Kanwal, President, Enactus team.

            Prof. Roopali Garg (DSW Women), Dr. Simran Preet, Warden, GH3, Gurleen Kaur (Mrs. Punjaban 2017), Dr.AvneetKaur (Chairperson, Department of Biophysics), Dr.Sarv Narinder Kaur, Dr. Harjit Kaur, Dr. Twinkle Bedi, Dr. Pavitra Ranawat, Dr.Smita Sharma were amongst the other dignitaries present for the event. Dr. Rupinder Kaur, Chief Medical Officer, Panjab University, during her expert talk shared valuable knowledge on general menstrual health, access and availability of affordable and effective menstrual hygiene products and how to tackle the stigma around menstruation. She also told that many girls are coming to her with problems associated with plastic based sanitary napkins like redness and rashes, infections on using them for a longer duration, etc. She educated the audience on the benefits of cloth based sanitary napkins which are soft on the skin, environmentally friendly and cost effective.

            The talk was followed by a theme based theatrical performance by the Drama Team of Panjab University on how the upcoming generation should help in dismantling the taboos associated with menstruation and the steps to be taken to make the topic more approachable, told Sanya Prabhaker, Content Head. A zealous & mesmerizing performance by the drama team left the audience spell bound and was highly appreciated by one and all.

            Prof. Rupali Garg (DSW Women) appreciated the Enactus members on their effort to bring forth a change in the society. She remarked how little changes like these make the world a safer and kinder place for everyone.We all must have the capacity in ourselves to unlearn the mindset that has been inculcated and try to change with times to become a more inclusive society.

25 साल बाद चंडीगढ़ पहुंची ग्रेट जैमिनी सर्कस

  • अफ्रीकन कलाकार अपनी फुर्ती स्फूर्ति से दर्शकों का करेंगे मनोरंजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  20 सितंबर  : 

            एक लंबे अरसे बाद लगभग 25 साल के लंबे अंतराल के बाद चंडीगढ़ और आस पास के क्षेत्र के लोगों का मनोरंजन करने के लिए नए रंग, नए कलेवर, नए कलाकारों और नई मनमोहक आइटम्स के साथ ग्रेट जैमिनी सर्कस एक बार फिर चंडीगढ़ शहर आ पहुंची है। वहीं 06 अफ्रीकी कलाकार भी अपनी एरोबिक्स आइटम्स से दर्शकों का मन मोहने को तैयार हैं।

                 ग्रेट जैमिनी सर्कस के मैनेजर आजम खान ने बताया कि चंडीगढ़ और आस पास के क्षेत्र निवासियों की तरफ से सर्कस कलाकारों को हमेशा ही अपार स्नेह मिला है। इस बार भी उनकी तरफ से अरसा 25 साल बाद सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड, दोनों पेट्रोल पंप के मध्य,  ग्रेट जैमिनी सर्कस शहर में लगाई जा रही है। उम्मीद है इस बार भी लोग उतना ही स्नेह और प्रशंसा करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रेट जैमिनी सर्कस 23 सितंबर से 26 अक्टूबर करीब एक महीना चलेगी।

            सर्कस के एक दिन में 03 शो रहेंगे जोकि क्रमशः दोपहर 01 बजे, 04 बजे और सांय 7.30 बजे होंगे। टिकट रेट 100, 200 और 300 रुपये रहेंगे। सर्कस पंडाल में दर्शकों के बैठने की बड़ी ही सुचारू और उचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 03 साल से अधिक आयु वर्ग के बच्चों के लिए टिकट अनिवार्य रहेगा। दर्शक अपनी टिकट पे टी एम इनसाइडर  पर एडवांस बुक कर सकते हैं।

            उन्होंने बताया कि सर्कस प्रबंधन की तरफ से अपने स्तर पर ही सुरक्षा के बंदोबस्त किए हुए हैं। जिसमे प्राइवेट सिक्योरिटी और सी सी टी वी भी इनस्टॉल किये गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भी उचित बंदोबस्त किए गए हैं।

CU MMS Case : लड़की को ब्लैकमेल कर बनवाए वीडियो, मुंबई, गुजरात से आए थे फोन काल्स

            चंडीगढ़ युनिवेर्सिटी मोहाली MMS मामले में आरोपियों के वकील के मुताबिक, वीडियो बनाने वाली लड़की को ब्लैकमेल किया जा रहा था।   एक वीडियो आरोपी लड़की की है और दूसरी वीडियो कोई और लड़की की है।  यही नहीं, उसने एक नहीं बल्कि दो-दो वीडियो बनाए गए थे।  पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में एक चौथा शख्स भी है जो युवती को ब्लैकमेल कर रहा था।  उसका गिरफ्तार होना बाकी है।  फिलहाल खरड़ कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।  आरोपियों के वकील संदीप शर्मा ने कहा, पुलिस ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन 1 हफ्ते की रिमांड मिली है।

  • मोहाली पुलिस ने एमएमएस कांड पर बड़ा खुलासा किया है
  • पुलिस ने बताया कि लड़की को आरोपी लड़के ब्लैकमेल कर रहे थे
  • पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लड़की को ब्लैकमेल कर अन्य लड़कियों को वीडियो मांगे थे

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 20 सितंबर : 

            पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में वीडियो बनाने और लीक करने के मामले में गिरफ्तार लड़की सहित उसके दो सहयोगी लड़कों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है।  पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों आरोपी लड़के वीडियो बनाने वाली लड़की को ब्लैकमेल कर रहे थे।  हॉस्टल में रहने वाली लड़की ने दोनों आरोपियों को अपना वीडियो बनाकर भेजा था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वे अन्य लड़कियों के वीडियो बनाने की मांग कर रहे थे।  सूत्रों का कहना है कि आरोपियों के पास से एक और वीडियो भी बरामद किया गया है, लेकिन इस वीडियों में दूसरी लड़की की शक्ल नहीं दिख रही है।

            मोहाली पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके 2 साथियों, 31 साल के रंकज वर्मा और 23 वर्षीय सन्नी मेहता, को शिमला से गिरफ्तार किया है।  जब इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया तो पुलिस ने दावा किया कि इनके तार इंटरनेशनल गैंग से जुड़ रहे हैं।  पुलिस ने कोर्ट में यह भी दावा किया था कि सीयू के छात्राओं के कुछ और भी वीडियो बने हैं।  पुलिस ने कहा था कि आरोपी सन्नी एक खास गैजेट में वीडियो सेव करके रखता है और उसे शिमला से बरामद किया जाना है।  इसके बाद ही लड़की सहित तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 7 दिन का पुलिस रिमांड दिया है।

            पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा को धमकी दी गई कि उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। वीडियो वायरल न करने के बदले लड़की पर हास्टल की दूसरी छात्राओं का अश्लील वीडियो भेजने का दबाव बनाया गया। इसके बाद लड़की अन्य छात्राओं के वीडियो भी भेजने लगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह भी आशंका जताई जा रही है कि इन वीडियो को आगे कहीं बेचा जाता होगा। फिलहाल पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। मामले के तार गुजरात और मुंबई से भी जुड़ रहे हैं।

            इसी बीच सोमवार को पुलिस ने आरोपित लड़की, उसके ब्वायफ्रेंड सनी और रंकज वर्मा को खरड़ अदालत में पेश किया। पुलिस ने तीनों आरोपितों का दस दिन का रिमांड मांगा। हालांकि अदालत ने तीनों को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

            पुलिस ने अदालत को बताया कि तीनों आरोपितों के मोबाइल फोन पर गुजरात और मुंबई से भी कई काल्स आई हैं। उनका इनसे क्या कनेक्शन है इस संबंध में तीनों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य शख्स भी शामिल है। उसे गिरफ्तार किया जाना बाकी है। उसकी तलाश की जा रही है।

            पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि युवती अपने ब्वायफ्रैंड सनी को जो वीडियो भेजती थी, उसे वह किसी अन्य डिवाइस में स्टोर करता था। सनी से वह डिवाइस बरामद की जानी है।

            अब तक प्रशासन और पुलिस यह कहती आई कि आरोपित लड़की ने एक ही वीडियो बनाया था, जोकि उसका खुद का था। लेकिन अदालत में बताया गया कि लड़की ने दो वीडियो बनाए थे। दूसरा वीडियो किसी और छात्रा का था। एडवोकेट संदीप शर्मा ने कहा कि दूसरी वीडियो में किसी का चेहरा नजर नहीं आ रहा और वह वायरल भी नहीं हुआ है। वकील ने यह भी कहा कि रंकज का इस मामले में कोई लेना देना नहीं है। जिस चौथे शख्स ने लड़की को ब्लैकमेल कर यह वीडियो बनवाए हैं उसने अपने आइपी अड्रेस पर रंजत की फोटो लगाई थी और वह रंकज बनकर ही युवती से चैटिंग कर रहा था।

            युवती सहित तीनों आरोपितों के मोबाइल फोन जांच के लिए फारेंसिक लैब भेजे गए हैं। जांच में पता चला है कि तीनों ने अपने मोबाइल से कई वीडियो डिलीट किए हैं। पूरा डाटा रिकवर करने के लिए आइटी एक्सपर्ट टीम काम कर रही है। तीनों आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की धारा 354 सी (किसी को छिपकर देखना) व 66ई (किसी आपत्तिजनक चीज को इंटरनेट पर फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन धाराओं के तहत एक से तीन साल तक की जेल का प्रावधान है। अगर दोबारा से इन्हीं धाराओं के तहत मामला दर्ज होगा तो सात साल की कैद का प्रविधान है।

            इस मामले में पुलिस बार-बार बयान बदल रही है। एफआइआर में पुलिस ने छह छात्राओं के अश्लील वीडियो बनने की बात लिखी है। रविवार को मोहाली के एसएसपी विवेक सिंह सोनी ने एक वीडियो की बात कही थी, जोकि पकड़ी गई लड़की का ही था। वहीं, सोमवार को अदालत में पुलिस ने बयान दिया कि दो अश्लील वीडियो बनाए गए हैं।


Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 20 September

पुलिस नें कही गुलाब का फूल, कही नारियल पानी देकर यातायात नियमों की पालना हेतु किया जागरुक

कोराल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 सितम्बर : 

                                                                  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में विशेष ट्रैफिक जागरुक अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकांबदी करते हुए ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर इन्चार्ज उप.नि. बिजेन्द्र सिंह के द्वारा वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है । नियम तोड़ने वालों को गुलाब के फूल जागरूक किया जा रहा है ।

                   इन्चार्ज ट्रैफिक सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह नें कहा कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना विशेष जागरुक अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत आज अनोखा तरीका अपनाकर बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चालको का चालान ना करके बल्कि उनको ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया है और उनको ट्रैफिक नियमों बारें लापरवाही करनें पर  सडक हादसों का शिकार होने पर कई बार जिन्दगी खतरे में पड जाती है जरुरी है हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहें और ट्रैफिक नियमों की पालना करके सडक पर होनें वालें हादसो को रोकनें में सहयोग करें । अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता, उसे समझाएं और इसके फायदे व नुकसान बताकर जागरूक करें ।  

                   इसके अलावा प्रबंधक थाना सेक्टर 20 इन्सपेक्टर योगविन्द्र सिंह द्वारा पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष जागरुक अभियान के तहत ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें वालें वाहन चालको को नारियल का पानी भेंट करके ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु किया जागरुक । थाना प्रभारी सेक्टर 20 नें कहा कि जिन्दगी अनमोल है और इसे व्यर्थ सडक हादसों में ना गवाएं ।

जान से मारनें की कोशिश मामलें में मुख्य आरोपी गिरप्तार

कोराल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 सितम्बर : 

                                          पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना मन्सा देवी नेहा चौहान के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज सकेतडी प्रवीण कुमार के द्वारा जान से मारनें की कोशिश करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जोरा सिंह पुत्र भारत सिंह वासी मानव कालौनी सकेडती मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हई ।

                   जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता / पीडित दिलबाग भारद्वाज वासी मानव कालौनी सकेतडी नें पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 17.09.2022 को शाम के करीब 7 बजे जब वह अपनें घर पर अपनी पत्नी के साथ गर पर मौजूद था तभी उसी समय जोरा सिंह व उसकी पत्नी गाडी लेकर आये सीधा पीडित के ऊपर गाडी चढानें की कोशिश की जिससे वह दीवार के साथ लगकर बडी मुश्किल से बचें है पीडित नें कहा कि नें वर्ष 2014 में भी पीडित के साथ वारदात को अन्जाम दिया था जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दडं सहिता की धारा 307/120 बी के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए कल दिनांक 19 सितम्बर को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

रास्ता रोककर मारपिटाई करनें वालें दो आरोपी काबू

कोराल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 सितम्बर : 

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना रायपुररानी इन्सपेक्टर निर्मल सिंह द्वारा रास्ता रोककर मारपिटाई करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सलमान पुत्र मेहबूब वासी गाँव गढी कोटाहा रायपुररानी तथा नसीम पुत्र मतलोड वासी गाँव गढी कोटाहा रायपुररानी के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रायपुररानी में पीडित मनप्रीत पुत्र राजेन्द्र वासी गांव हंगोला रायपुररानी नें बताया कि दिनांक 30.07.2022 को जब वह नजदीक राईसमिल्ज रायपुररानी के पास भण्डारे में खाना बनानें के लिए गया था और रात को करीब 10.00 बजे जब वह काम खत्म करके अपनें घर जा रहा था । तो रास्तें में सलमान तथा उसके साथी नें पीडित को रास्ते में रोक लिया और काम को लेकर पीडित के साथ मारपिटाई लडाई-झगडा मारपिटाई करनें लग गये । जो लडाई-झगडे मे लगी चोटें हेतु इलाज के लिए उसके सबंधियो द्वारा नजदीक ईलाज के लिये सी.एच.सी. रायपुररानी लेकर गया । जिसकी शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 323/341/427/506,34 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में सलिप्त दोनो आरोपियो को कल दिनांक 19 सितम्बर को गिरफ्तार किये गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

ट्रैफिक नियमों की सख्त से पालना हेतु पुलिस अधिकारियो के साथ हुई बैठक*

  • स्कूल, कॉलेजो में स्टूडेंट पुलिस कैडट के तहत चलाया ट्रैफिक जागरुक अभियान
  • नशा खोरियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष टीम का गठन

कोराल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 सितम्बर : 

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह की पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ मीटिंग

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार आज कार्यालय पुलिस उपायुक्त में शहर पंचकूला में सख्ती से ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु ट्रैफिक पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें ट्रैफिक पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को निर्देश देते हुए कि पुलिस द्वारा एक विशेष ट्रैफिक जागरुकता अभियान (19.09.2022 से 25.09.2022 तक) सप्ताहिक चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, ट्रक युनियन, ऑटो युनियन तथा अन्य स्थानों पर ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया जायेगा । और स्कूल तथा कॉलेजो में स्टूडेंट पुलिस कैडेट के तहत विधार्थियो को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके जागरुक किया जायेगा । इसके अलावा ट्रैफिक यूनिटो के साथ-2 थाना स्तर पर नाकाबंदी करके लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जायेगा और पुलिस उपायुक्त नें कहा कि त्यौहारो के सीजन में बाजारो में अक्सर वाहनों के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिस स्थिति से काबू पानें के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कडी व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार से ट्रैफिक में जाम की स्थिति ना हों ।

                        मीटींग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें आमजन से कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करनें की वजह से या गल्त तरीके से वाहन चलानें के कारण अक्सर सडक हादसों का शिकार होना पडता है जिससे कई बार जिन्दगी खतरे में पड जाती है इसके लिए जरुरी है हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहें और ट्रैफिक नियमों की पालना करके सडक पर होनें वालें हादसो को रोकनें में सहयोग करें । अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता, उसे समझाएं और इसके फायदे व नुकसान बताकर जागरूक करें ।  अगर हर व्यक्ति अपने आप में सुधार कर ले तो काफी हद तक समस्या अपने आप ही दूर हो जाती है, लेकिन ट्रैफिक की बात करें तो कुछ लोग खुद ही व्यवस्था बिगाड़ते हैं । यातायात नियमों का उल्लंघन करते है, जिससे हादसा होने की संभावना बन जाती है। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी यातायात नियमों का पालन करते हुए खुद भी सेफ रहे और दूसरों को भी सेफ रखने में मदद करें ।

                        इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें अपराधियो पर कडी निगरानी तथा अपराधो की रोकथाम हेतु बार्डर नाकों पर भी कडी निगरानी हेतु सख्ताई कर दी गई है जो बार्डर नाकों द्वारा हर आनें जाने वालें वाहन या व्यकित पर नजर रहेगी अगर कोई व्यकित किसी प्रकारी की असामाजिक गतिविधि में पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त सख्त एक्शन लिया जायेगा । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार नाकों की चैकिंग हेतु राजपत्रित अधिकारी को नियुक्त किया गया है जिस अधिकारी बार्डर तथा अन्य पुलिस नाकों को चैक किया जायेगा अगर कोई पुलिस कर्मचारी द्वारा लापरवाही पाया जानें पर सख्त कार्रवाई की जायेगी  । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त द्वारा नशे की रोकथाम हेतु नशाखोरी के मामलों में सलिप्त आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है जिस टीम का नेतृत्व उप.नि. सुरेन्द्र पाल द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी और इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें आमजन से भी अपील की है कि नशे सबंधी किसी प्रकार की जानकारी ड्रग इन्फो लाइन नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से जानकारी दें ।

                        मीटिंग के दौरान एसीपी मुख्यालय श्री विजय कुमार, एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा, एसीपी कालका श्री रमेश गुलिया,इन्सपेक्टर ट्रैफिक सिटी जगपाल सिह, इन्चार्ज ट्रैफिक सुरजपुर उप.नि. बिजेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 05, थाना प्रभारी 14, थाना प्रभारी 20, थाना प्रभारी साईबर तथा अन्य सबंधित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें ।

Boys Hostel No. 5 P U, organised a Booster Dose Camp on campaign of COVID -19

Korak ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh  –  September 20  :

The Health Department of Chandigarh Administration and Boys Hostel No. 5 Panjab University, Chandigarh jointly organised a Booster Dose Camp on campaign of COVID -19 on 19.09. 2022 (Monday) in the Common Room of the Hostel. About 35 Residents/Staff members and Mess/Canteen Workers take the Booster Dose. Dr. J. S. Sehrawat, Warden, Boys Hostel no. 5 Panjab University, Chandigarh has given the thanks speech to all the participants who have taken their Booster Dose and Team of Health Department, to make the event successful followed by the refreshment to all the participant.

पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने सरकारी स्कीमों के तहत 93 लाभार्थियों को कुल 394 लाख के लोन स्वीकृति पत्र दिए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  20 सितंबर  :

            पंजाब एण्ड सिंध बैंक के पंचकूला के आंचलिक प्रबंधक मनोज सिंह की अध्यक्षता में अंबाला में बैंक द्वारा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में पंजाब एण्ड सिंध बैंक के शाखा प्रबंधकों एवं  ग्राहकों द्वारा भाग लिया गया। इस कार्यक्रम में विशेषकर सरकारी स्कीमें रही।

            बैंक ने इस मौके पर सरकारी स्कीमों के तहत 93 लाभार्थियों को कुल 394 लाख के लोन स्वीकृति पत्र दिए। इस के साथ साथ मनोज सिंह ने सरकार द्वारा चलाई मुद्रा योजना, स्वनिधि योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी अन्य स्कीमों की जानकारी ग्राहकों को दी। उन्होंने बताया की इस महीने में अब तक अटल पेंशन योजना में 382 जीवन ज्योति बीमा योजना में 668 सुरक्षा बीमा योजना में 1617 ग्राहकों को पंजीकृत किया। आउटरीच प्रोग्राम के दौरान बैंक ने अपने उत्पादों आदि की जानकारी भी दी।

            पंजाब एण्ड सिंध बैंक की केवल अंबाला जिले की शाखाओं ने एक दिन में 93 ग्राहकों को सरकारी स्कीम के तहत ऋण दे कर एक मील पत्थर स्थापित कर दिया और इस क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से नए ग्राहक जोड़े गए। इस दौरान बैंक ग्राहकों ने खुशी व्यक्त की तथा और नए ग्राहकों को बैंक से जोड़ने का आश्वासन दिया।


            इस मौके बैंक अधिकारियों द्वारा बैंक के पीएसबी यूनिक एप की विशेषताएं बताई गई तथा जानकारी दी गई कि बैंक सावधि जमा खाते में उच्च ब्याज दर दे रहा है जिस से बैंक का हर ग्राहक लाभ प्राप्त कर सकता है।

            इस दौरान आंचलिक प्रबंधक मनोज सिंह ने ग्राहकों की समस्या को सुना और उसका मौके पर ही समाधान किया। इस मौके पर आंचलिक प्रबंधक मनोज सिंह ने कहा कि जिस तरह गत वर्ष बैंक ने 1039 करोड़ का लाभ दर्ज किया उसी प्रकार इस वर्ष भी रिकॉर्ड लाभ दर्ज करेंगे। उन्होंने सभी ग्राहकों का बैंक के साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

            इस कार्यक्रम में बैंक की ओर से सरवन कुमार, अमनप्रीत, शिप्रा जैन, प्रीति पूरी, रशिम के साथ साथ अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

मनोभ्रंश से प्रभावित लगभग 70-80 फीसदी लोग अल्जाइमर रोग से पीडि़त हैं: डॉ अमित शंकर सिंह

विश्व अल्जाइमर दिवस

दवा के साथ-साथ परिवार का सहयोग, शारीरिक और संज्ञानात्मक पुनर्वास रोग प्रबंधन में महत्वपूर्ण


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –   20 सितंबर

            जैसे-जैसे वृद्धावस्था बढ़ती है, मनोभ्रंश (डिमेंशिया), जिसे भूलने की बीमारी भी कहा जाता है, बुजुर्गों का पर्याय बन जाती है। हालांकि, मनोभ्रंश की घटना केवल उम्र तक ही सीमित नहीं है। अल्जाइमर रोग मनोभ्रंश का सबसे सामान्य रूप है और मनोभ्रंश से प्रभावित लगभग 70-80 फीसदी लोगों में रोग का निदान किया जाता है। यह बात अल्जाइमर दिवस पर एक विशेष सत्र के दौरान फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के न्यूरोलॉजी के एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ अमित शंकर सिंह ने बताई। वे इसके कारणों, लक्षणों, रोकथाम और उपचार के विकल्पों के बारे में चर्चा कर रहे थे।

 
            अल्जाइमर रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए हर साल 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है। विश्व अल्जाइमर दिवस -2022 का विषय है – डिमेंशिया को जानें, अल्जाइमर को जानें – चिकित्सा स्थिति के चेतावनी संकेतों और निदान पर जोर देना।


            डॉ अमित शंकर सिंह ने बताया कि अल्जाइमर रोग मस्तिष्क का एक न्यूरो-डीजेनेरेटिव विकार है जिसके कारण मस्तिष्क सिकुड़ (एट्रोफी) जाता है और मस्तिष्क की कोशिकाएं मर जाती हैं। यह रोग व्यक्ति की संज्ञानात्मक क्षमताओं जैसे सीखने, स्मृति, भाषा, ध्यान, मोटर और सामाजिक कौशल में गिरावट है। उन्होंने बताया कि भले ही अल्जाइमर के कारण स्पष्ट नहीं हैं, आनुवंशिक वंशानुक्रम रोग के प्रमुख कारणों में से एक है। यह मस्तिष्क में प्रोटीन – अमाइलॉइड प्रोटीन और न्यूरिटिक प्लाक – के असामान्य जमाव के कारण भी होता है, जिससे मस्तिष्क की कोशिकाएं मर जाती हैं। 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में अल्जाइमर से प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में भी इस बीमारी के मामले ज्यादा होते हैं।


            उन्होंने बताया कि अल्जाइमर रोग के चेतावनी संकेत जिन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है वे है स्मृति दुर्बलता, जिसमें सोचने, तर्क करने और समझने में कठिनाई होती है। व्यवहार में बदलाव, भाषा, बोलने में कठिनाई, दैनिक कार्यों को पूरा करने में असमर्थ।

 
            अल्जाइमर रोग पर प्रकाश डालते हुए, डॉ अमित शंकर सिंह ने कहा, भले ही बीमारी को रोकने के कोई सिद्ध तरीके नहीं हैं, नियमित शारीरिक गतिविधि, ध्यान, संतुलित आहार, स्वस्थ वजन बनाए रखना और रक्तचाप को नियंत्रण में रखना मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में मदद करता है।


            डॉ अमित शंकर सिंह ने आगे कहा, यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि अल्जाइमर उम्र बढऩे का सामान्य हिस्सा नहीं है। कुछ दवाएं रोग के लक्षणों को नियंत्रित करने में मदद करती हैं। दवा के साथ-साथ परिवार का समर्थन, शारीरिक और संज्ञानात्मक पुनर्वास रोग के प्रबंधन में एक अभिन्न अंग हैं।

इंटरनेशनल पीस डे पर 10 प्रिंसीपल पीस अवार्ड से सम्मानित

चंडीगढ़ , 20 सितंबर 2022:  

            युवा छात्रों के बीच शांति, सार्वभौमिक भाईचारे और स्वयंसेवा की गांधीवादी भावना को बढ़ावा देने वाले अनुकरणीय शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए, युवासत्ता एनजीओ ने क्रेस्ट-चंडीगढ़ रिन्यूएबल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी के सहयोग से देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडीगढ़ में सोलर-सिटी चंडीगढ़ पर एक संवाद के साथ पीस अवार्ड समारोह का आयोजन इंटरनेशनल पीस डे पर किया। इस अवसर पर डॉ इंदरजीत कौर, पैट्रान-प्रेसिडेंट, ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा चैरिटेबल सोसाइटी, अमृतसर मुख्य अतिथि थीं जबकि युवसत्ता की सलाहकार प्रो. देवी सिरोही ने आयोजन की अध्यक्षता की।


            युवसत्ता के कॉर्डिनेटर प्रमोद शर्मा ने कहा कि, वर्तमान में ट्राईसिटी के लगभग सभी प्रमुख स्कूलों और कॉलेजों में 100 से अधिक पीस क्लब हैं जो कि चंडीगढ़, पंचकूला और एसएएस नगर के युवा मन में मानवतावादी व्यवहार पैदा कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं और हर साल वे इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन बड़े पैमाने पर लोगों के बीच मनुष्य और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने का संदेश फैलाने के लिए करते हैं।


            इस अवसर पर डॉ. इंद्रजीत कौर ने दस शिक्षकों को न्यूट्रर्स ऑफ पीस अवार्ड 2021-22 से सम्मानित किया और वे थे देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसीपल प्रो. (डॉ.) एग्नेस ढिल्लों, जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसीपल प्रो. (डॉ.) अजय शर्मा, सेंट. जॉन्स हाई स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती. कविता सी. दास, गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 18 सी की प्रिंसीपल राजबाला, सेंट. जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसीपल मोनिका चावला, प्राचार्य, एसएएस नगर के मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल तरुना वशिष्ठ, केबीडीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल पूजा शर्मा, मुजद्दीदी एजुकेशनल सोसाइटी, जामा मस्जिद, मनीमाजरा के प्रेसिडेंट मौलवी मोहम्मद इमरान मुजद्दीदी, चंडीगढ़ के गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रवीन सेतिया।


            पीस क्लब की अवधारणा की सराहना करते हुए डॉ. इंद्रजीत कौर ने कहा कि मानव जाति के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों की शिक्षा में अत्यधिक महत्व की आवश्यकता है। भविष्य में एक जिम्मेदार वयस्क बनने के लिए एक बच्चे को प्यार और दया के साथ शिक्षित करना होगा और पीस क्लब युवा मन में जिम्मेदार व्यवहार और प्रेम, करुणा, सहिष्णुता, क्षमा और सेवा के गुणों को विकसित करके इस दिशा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

 
            वास्तव में वैश्विक और सार्वभौमिक शांति का एकमात्र तरीका स्वयं से शुरुआत करना होगा। बिना हिंसा के अपने दिमाग को रखना हम सभी के लिए एक चुनौती है। अहिंसा और शांति जीवन और सृष्टि का सम्मान करने के लिए हमारी चेतना का बड़ा उत्सव है।


            ट्राइसिटी के शैक्षणिक संस्थानों में पीस क्लबों को बढ़ावा देने के युवसत्ता के अभियान का समर्थन करते हुए प्रो. अजय शर्मा ने साझा किया कि वर्तमान बनावट और व्यवहार में वैश्वीकरण अधीनस्थ नैतिक मूल्यों, नैतिक विचारों और जीवन के केवल भौतिक और उपभोक्तावादी पहलुओं पर जोर देता है। कल की दुनिया और आज मानवता के सामने चुनौतियां महात्मा गांधी की पेशकश के पुनर्मूल्यांकन की मांग करती हैं।


            कविता सी. दास ने गांधी को उद्धृत करते हुए कहा कि एक औंस अभ्यास टन उपदेश से बेहतर है, इसलिए सभी चंडीगढ़ वासियों को अपने आप को विचार, कार्य और कर्म में शांतिपूर्ण नागरिकों में बदलकर और इस तरह शांति-शहर चंडीगढ़ के सपने को साकार करके हाथ मिलाना चाहिए।