नगर पालिका सूरतगढ़ द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा

करणीदान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़  – 20  सितंबर :

            नगर पालिका प्रशासन की ओर से आज सुबह मुख्य बाजार में सुभाष चौक से महाराणा प्रताप चौक रेलवे रोड के एवं करनाणी धर्मशाला के और सामने के अतिक्रमण हटाए गए।

            नालों पर स्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ दिया गया।  आज करीब 50 के लगभग अतिक्रमण हटाए गए। दुकानदार दुकानें खोलने आए उससे पहले जेसीबी चल चुकी थी।

            इन अतिक्रमणों को हटाने से नाले दिखाई देने लगे हैं। अब नालों की समुचित सफाई हो सकेगी। नालों के अतिक्रमण हटाने की मांग बहुत बार उठी।

            नालों पर अतिक्रमण के हटाए जाने से कुछ दुकानदार क्रोधित भी हुए और स्वच्छता निरीक्षक से वाद विवाद भी किया। दुकानदार आक्रोशित थे मगर स्वच्छता निरीक्षक ने समुचित बातचीत की और अपने आप को संयत रखा।

            नगर पालिका प्रशासन की ओर से घोषणा की गई है कि दुकानों के आगे नालों पर स्थाई या अस्थाई अतिक्रमण है उसे हटा लिया जाए। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण हटाने का अभियान निरंतर जारी रखेगा और जो सामग्री सामान अतिक्रमण पर पाया जाएगा उसे जब्त कर लिया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी दुकानदार की होगी तथा हर्जाना दुकानदार से वसूल किया जाएगा।

             नगर पालिका प्रशासन ने आज अतिक्रमण सुबह जल्दी की घटाएं दुकानदार पहुंचे उससे पहले नालों के अतिक्रमण हटाए जा चुके थे।नगर पालिका की ओर से अनेक बार  अतिक्रमण हटाने की सूचनाएं दी गई मगर दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाए तब नगर पालिका ने आज से यह अभियान शुरू किया है।

            महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि नगरपालिका द्वारा सवा दो साल पहले नालों के अतिक्रमण 17 मार्च 2020 से हटाने का अभियान शुरू करना था। दुकानदारों ने एक दिन पहले 16 मार्च 2020 को नगरपालिका प्रशासन से बात की और कहा कि 22 मार्च 2020 तक वे खुद अतिक्रमण हटा लेंगे। दुकानदारों ने इसके बाद अपने आप अतिक्रमण नहीं हटाए। नगरपालिका की ओर से लाऊडस्पीकर पर अनेक बार अतिक्रमण हटा लेने की सूचना दी गई लेकिन दुकानदारों ने परवाह नहीं की। नालों पर अतिक्रमण बढते रहे।

            दुकानदारों का आरोप था कि उनको पहले सूचना नहीं दी गई। दुकानदारों ने जो भरोसा दिया था कि अतिक्रमण खुद हटा लेंगे, वह भरोसा खुद ने भुला दिया। दुकानदार बताएंगे कि सवा दो साल तक उन्होंने खुद ने अतिक्रमण क्यों नहीं हटाए?

            एक महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि नगरपालिका तो अपने नालों पर से अतिक्रमण हटा रही है। दुकानों को तो स्पर्श भी नहीं कर रही। फिर अपने नालों के अतिक्रमण हटाने की सूचना किसी को भी क्यों दे?

            दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाए तो नगरपालिका हटाएगी यह चेतावनी दी गई है जिसका मतलब एकदम साफ है कि अतिक्रमण हटाए जाने का अभियान जारी रहेगा। दुकानदार खुद अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो नगरपालिका हटा देगी।

राहुल गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग की राजीव मेमोरियल सोसाइटी ने

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  20 सितंबर  :  

            ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी, चण्डीगढ़ के पदाधिकारियों की एक बैठक आज संस्था के अध्यक्ष राज नागपाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर राहुल गाँधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठाई गई।


            राज नागपाल ने स्थानीय कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की से भी मांग की है कि इस बाबत चण्डीगढ़ कांग्रेस की तरफ से प्रस्ताव पास करके पार्टी हाईकमान को भेजा जाए ताकि पार्टी के भले के लिए राहुल गाँधी को प्रधान बनाया जा सके।


            बैठक में संस्था के पदाधिकारीगण अशोक वालिया, मास्टर बलकीत, सतीश कक्कड़, विल्सन, प्रकाश सैनी, शिबा, देविंदर कुमार, तेजिंदर बस्सन, रचित नागपाल, मोहम्मद आमिर व खालिद कुरैशी आदि मौजूद रहे।

असफलता सफलता के स्तंभ हैं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्री मुक्तसर साहिब :

जसविंदर पाल शर्मा

            थोड़ी सी भी असफलता कोई मायने नहीं रखती। वास्तव में सफलता की राह असफलताओं से घिरी होती है। प्रत्येक असफलता के साथ व्यक्ति सफलता के निकट आता जाता है और प्रत्येक पतन के साथ व्यक्ति ऊँचा उठता जाता है। असफलताओं के बारे में बात करना विरोधाभासी और विरोधाभासी लग सकता है और सफलता के साथ-साथ गिरता है और उच्चतर होता है। लेकिन यह एकदम सच है। प्रत्येक असफलता व्यक्ति को सफलता के करीब ले आती है क्योंकि प्रत्येक असफलता के भीतर सफलता का एक पाठ छिपा होता है।

            बच्चे का पहला कदम देखें। वह एक कदम आगे बढ़ता है लेकिन फिर दूसरे पर गिर जाता है और ठोकर खा जाता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बच्चा कभी भी चलना नहीं सीखेगा क्योंकि वह शुरुआत में ही लड़खड़ा गया था। बल्कि उसकी ठोकर यह सुनिश्चित करती है कि वह जल्द ही न केवल चलना बल्कि दौड़ना भी सीख जाएगा। आकाश में एक पक्षी को देखो, वह कैसे फड़फड़ाता है, फड़फड़ाता है और विफल हो जाता है। इसके पंख कांपते हैं क्योंकि यह उड़ने का पहला प्रयास करता है। यह कोशिश करता है और विफल रहता है। लेकिन हार नहीं मानता। और अंत में एक और प्रयास के साथ, यह अपने पंख फैलाता है और उस अनंत नीला नीले आकाश में चला जाता है जो इसके छोटे से महत्वपूर्ण प्रयासों की सराहना करता प्रतीत होता है।

            दीवार पर चढ़ने की कोशिश करने वाली चींटी की कहानी अक्सर कही जाती है। यह कुछ इंच रेंगता है और गिरता है। लेकिन फिर कोशिश करता है। दरअसल, चींटी दीवार की चोटी तक पहुंचने की कोशिश में असीमित कोशिश करती रहती है। देखने वाला ऊब जाता है, थक जाता है और दिल हार जाता है। लेकिन चींटी नहीं करती। यह तब तक कोशिश करता रहता है जब तक कि यह शीर्ष पर न पहुंच जाए।

            इतिहास भी ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है जहां असफलताओं की एक श्रृंखला से गुजरने के बाद ही सफलता मिली। किसी भी महान व्यक्तित्व के जीवन की कहानी को देखने के लिए यह देखना होगा कि चांदी की थाली में सफलता कभी नहीं मिलती है। वास्तव में सफलता का स्वाद चखने से पहले कई बार प्रयास करना पड़ता है।

            महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, वल्लभभाई पटेल सहित भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को असंख्य बार असफलताओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लक्ष्य को सबसे ऊपर रखा और इसलिए, भारत स्वतंत्र हुआ। महान वैज्ञानिक थॉमस एल्वा एडिसन बिजली के बल्ब का आविष्कार करने से पहले 10,000 बार असफल हुए। स्टीव जॉब्स को उसी कंपनी से बाहर कर दिया गया था जिसे उन्होंने शुरू किया था। लेकिन वह एक शुरुआत की तरह फिर से शुरू करने की संभावना से उत्साहित था।

            हालाँकि, आज के समय में, हम पाते हैं कि एक टोपी की बूंद पर लोगों का दिल टूट रहा है। परीक्षा के फोबिया और साथियों के दबाव के शिकार हो जाते हैं छात्र। हर किसी को अपने आप से बहुत उम्मीदें होती हैं, जो पूरी न होने पर उन्हें अवसाद और यहां तक ​​कि आत्महत्या तक ले जाती है। यह महसूस करना महत्वपूर्ण है कि असफलता दुनिया का अंत नहीं है। उठने और चमकने के भरपूर अवसर होंगे।

श्री सनातन मंदिर सभा सैक्टर 45 सी चण्डीगढ़ श्रीमद् भागवत कथा में आज तीसरा शुभ दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  20 सितंबर  :

            श्री सनातन मंदिर सभा सैक्टर 45 सी चण्डीगढ़ द्वारा पितृ पक्ष के  अवसर पर श्री मद भागवत कथा का अयोजन कथा व्यास आचार्य श्री हरि जी महाराज हिमाचल वाले के द्वारा 18 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 तक दोपहर 3 बजे से  साय 7  बजे  तक श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 45 सी चण्डीगढ़ के  परिसर में हो रही हैं और 25 सितंबर कथा विराम के अवसर पर सुबह हवन यज्ञ 8 बजे से कथा सुबह 10 से 12 बजे दोपहर और भंडारा 1 बजे दोपहर से प्रभु इच्छा तक होगा।

            कथा में आज मुख्य अतिथि चैयरमैन ज्ञान चंद अरोड़ा मुम्बई से अपने परिवार और मित्र गण के साथ व्यास पीठ की पुजा कर महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान हर्ष कुमार महासचिव शिव कुमार कोसिक उपप्रधान लक्ष्मी शंकर चतुर्वेदी प्रेस सेक्टरी यश पाल शर्मा कैशियर एम एल गोयल ,टी एस राणा, बलदेव सहाय एवम रमन चुतुर्वेदी प्रधान महीला संकिर्तन मंडल , उषा शर्मा,वीना रानी,समस्त कार्यकारणी सदस्यो ने स्वागत किया।  

            श्रीमद् भागवत कथा में आज तीसरे दिन कथाकार आचार्य श्री हरी महाराज जी ने अपनी अमृतमयी वाणी से कथा का वाचन शुरू करते हुए कहा कि भागवत अवरोध मिटाने वाली उत्तम अवसाद है। भागवत का आश्रय करने वाला कोई भी दुखी नहीं होता है। भगवान शिव ने शुकदेव बनकर सारे संसार को भागवत सुनाई है। आचार्य जी ने श्रोताओं को कर्मो का सार बताते हुए कहा कि अच्छे और बुरे कर्मो का फल भुगतना ही पडता है।

            उन्होंने भीष्म पितामह का उदाहरण देते हुए कहा कि भीष्म पितामह 6 महीने तक वाणों की शैय्या पर लेटे थे। जब भीष्म पितामह वाणों की शैय्या पर लेटे थे तब वे सोच रहे थे कि मैंने कौन सा पाप किया है जो मुझे इतने कष्ट सहन करना पड रहे है। उसी वक्त भगवान कृष्ण भीष्म पितामह के पास आते है। तब भीष्म पितामह कृष्ण से पूछते है कि मैंने ऐसे कौन से पाप किये है कि वाणो की शैय्या पर लेटा हूं पर प्राण नहीं निकल रहे है। तब भगवान कृष्ण ने भीष्म पितामह से कहा कि आप अपने पुराने जन्मों को याद करो और सोचो कि आपने कौन सा पाप किया है।

            भीष्म पितामह बहुत ज्ञानी थे। उन्होंने कृष्ण से कहा कि मैंने अपने पिछले जन्म में रतीभर भी पाप नहीं किया है। इस पर कृष्ण ने उन्हें बताते हुए कहा कि पिछले जन्म में जब आप राजकुमार थे और घोडे पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। उसी दौरान आपने एक नाग को जमीन से उठाकर फेंक दिया तो कांटों पर लेट गया था पर 6 माह तक उसके प्राण नहीं निकले थे। उसी कर्म का फल है जो आप 6 महीने तक वाणों की शैय्या पर लेटे है।

            इसका मतलब है कि कर्म का फल सभी को भुगतना होता है। इसलिए कर्म करने से पहले कई बार सोचना चाहिए। भागवत भाव प्रधान और भक्ति प्रधान ग्रंथ है। भगवान पदार्थ से परे है, प्रेम के अधीन है। प्रभु को मात्र प्रेम ही चाहिए। अगर भगवान की कृपा दृष्टि चाहते है तो उसको सच्चाई की राह पर चलना चाहिए। भगवान का दूसरा नाम ही सत्य है। सत्यनिष्ठ प्रेम के पुजारी भक्त भगवान के अति प्रिय होते है। कलयुग में कथा का आश्रय ही सच्चा सुख प्रदान करता है। कथा श्रवण करने से दुख और पाप मिट जाते है। सभी प्रकार के सुख एवं शांति की प्राप्ति होती है।

            भागवत कलयुग का अमृत है और सभी दुखों की एक ही औषधि भागवत कथा है। आचार्या जी ने उपस्थित सभी श्रोताओं से कहा कि जब मौका मिले तब कथा सुनो और भगवान का भजन करो। अच्छे या बुरे कर्मो का फल हमें जरूर भुगतना पडता है।कथा के साथ आचार्या जी ने कृष्ण जी के भजनों का गुणगान किया  कथा में ट्राइसिटी एवम हरियाणा, हिमाचल और पंजाब के भगतो ने भाग लिया इस अवसर पर मंदिर कमेटी के कार्यकारणी सदस्य गिरधारी लाल,संजय महिंदीरता, सुशील धवन, के के शर्मा, एस पी मल्होत्रा, विनय मेहरा, आर के शर्मा, ए एल नागपाल, पी के पुष्करणा, यश पाल गोयल, अशोक कपिला,परदीप कुमार,मंगत राम, मंजीत शर्मा,सहित मंदिर के सभी सदस्य उपास्थित रहे कथा उपरान्त आरती कर प्रसाद वितरीत किया गया

उपायुक्त ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों की ली बैठक

  • पंचकूला और कालका की उप मण्डल स्तरीय टास्क फोर्स कमेटियों को खनन स्थलों का रात को औचक निरीक्षण कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
  • सभी स्क्रीनिंग प्लांटों का होगा स्टाॅक वैरीफिकेशन
  • अवैध कच्चे माल की खरीद पाए जाने पर स्क्रीनिंग प्लांट किए जाएं बंद-डीसी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  20 सितंबर  :

            उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में खनन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने पंचकूला में स्थित सभी स्क्रीनिंग प्लांटों का स्टाॅक वैरीफिकेशन करने और अवैध कच्चे माल की खरीद पाये जाने पर उसे सील करने के निर्देश दिये।


            उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पंचायती जमीन पर पंचायत की अनुमति के बिना और लीज अमाउंट दिये बिना खनन करने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने खनन अधिकारी को सभी अधिकारियों को ठेकोदारों के नाम व लीज की समय सीमा की मेल करने के निर्देश दिये ताकि सभी अधिकारियों को ठेकोदारों के नाम और उनका खनन दायरे का पता लग सके और सही तरह से उसका निरीक्षण किया जा सके।


            उन्होंने जिला में अवैध खनन की गतिविधियों पर पूणतः अंकुश लगाने के लिए पंचकूला और कालका की उप मण्डल स्तरीय टास्क फोर्स कमेटियों को खनन स्थलों का रात को निरीक्षण कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगर किसी स्क्रीनिंग प्लांट पर स्टाॅक से ज्यादा या कम माल मिलता है तो उसके चालान करना सुनिश्चित करें।


            उपायुक्त ने पंचकूला और कालका की उप मण्डल स्तरीय टास्क फोर्स कमेटियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित तौर पर निरीक्षण करें और यदि कोई भी अवैध खनन का मामला संज्ञान में आता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उपायुक्त ने हाल ही में उपमण्डल स्तरीय टास्क फोर्स कमेटियों का गठन किया है।


            उपायुक्त ने निर्देश दिये कि पंचकूला और कालका के एसडीएम और संबंधित एसीपी, टास्क फोर्स कमेटियों के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर हर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।


            उपायुक्त ने चारों ब्लाॅकों के जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे आबकारी एवं कराधान अधिकारी (बिक्री कर) के साथ जिला के सभी स्क्रीनिंग प्लांटों में कच्चे माल की स्टाॅक वैरीफिकेशन करें और यदि किसी भी स्क्रीनिंग प्लांट के पास अवैध कच्चे माल की खरीद पाई जाती है तो उसकी रिपोर्ट तुरंत हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को दी जाए ताकि इन स्क्रीनिंग प्लांटों को तुरंत प्रभाव से बंद किया जा सके।


            इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, डीडीपीओ शंकर लाल, ईटीओ पूनम खेड़ा, एसीपी पंचकूला सुरेंद्र सिंह, एसीपी कालका रमेश गुलिया, जिला खनन अधिकारी ओम दत्त शर्मा, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल, नायब तहसीलदार पंचकूला महादेव सिंह, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, नायब तहसीलदार जितेन्द्र गिल, बीडीपीओ पिंजौर मार्टीना महाजन, रायपुररानी परमनंदन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जिला नगर योजनाकार द्वारा गांव गरीड़ा में एक ढाबा व गांव सीतो-माजरा में निर्माणाधीन मकान को जेसीबी द्वारा किया गया ध्वस्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  20 सितंबर  :

            जिला नगर योजनाकार द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र व अर्बन एरिया एक्ट की राजस्व सम्पदा में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव गरीड़ा में एक ढाबा व गांव सीतो-माजरा में निर्माणाधीन मकान को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार श्रीमती गुंजन वर्मा, नायब तहसीलदार कालका जितेंद्र गिल बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व पुलिस बल किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था।


                        इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमती गुंजन वर्मा ने बताया कि इन अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करने से पहले 1 सितंबर को कारण बताओ नोटिस व 13 सितंबर को रेस्टोरेशन आॅर्डर भी दिया गया था लेकिन इन निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी।


                        उन्होंने बताया कि निदेशक, नगर तथा गा्रम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना यदि कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल की कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।


                        उन्होंने आम जनता से अनुरोध करते हुये कहा कि विभाग से सी.एल.यू लाईसेंस की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें ताकि उनकी कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

प्रदेश की सभी 624 गोशालाओं में मनाया जाएगा गौसेवा पखवाड़ा – श्रवण कुमार गर्ग

  • गउशालाओं को हराभरा रखने व पर्यावरण संवर्धन के लिए पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  20 सितंबर  :

            हरियाणा गोसेवा आयोग के चेयरमैन श्रर्वण कुमार गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े को प्रदेश की सभी गौशालाओं में गौसेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगा ।


            उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी गोशालाओं में  विभिन्न सेवा कार्य किए जाएंगे और लंपी बीमारी के स्थिति को जांचने के लिए जिला पशुपालन विभाग की टीम के साथ लेकर एक समीक्षा कार्यक्रम भी चलाया जाएगा । गोसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग और वाइस चेयरमैन पूरणमल यादव ने गोसेवा आयोग के आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश के लोग कोई ना कोई सेवा कार्य करने के विशेष अभियान में लगे हैं । इसी कड़ी में हरियाणा गोसेवा आयोग ने भी तय किया है कि 21 सितंबर से गौ सेवा आयोग भी अपने सभी जिला प्रभारी सदस्यों, गौशाला कमेटियों तथा गौभक्तों के साथ  मिलकर गोसेवा पखवाड़ा मनाएगा।


             उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश की सभी पंजीकृत 624 गोशालाओं में स्वच्छता अभियान और गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी  गउशालाओं को हराभरा रखने व पर्यावरण संवर्धन के लिए पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा।

पंजाब कैबिनेट द्वारा 22 सितम्बर को विधान सभा का विशेष सैशन बुलाने की मंजूरी

  • राज्य सरकार के हक में पेश किया जायेगा विश्वास प्रस्ताव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 20 सितंबर : 

            पंजाब कैबिनेट ने राज्य सरकार के हक में विश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 16वीं पंजाब विधान सभा का तीसरा विशेष सैशन 22 सितम्बर, 2022 (गुरूवार) को बुलाने की मंजूरी दे दी है। 

            इस सम्बन्धी फ़ैसला मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन पंजाब सिवल सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय में मंत्री समूह की मीटिंग के दौरान लिया गया। 

            मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैबिनेट ने भारत के संविधान की धारा 174 (1) अधीन सदन का विशेष सैशन बुलाने के लिए पंजाब के राज्यपाल को सिफ़ारिश करने की मंजूरी दे दी। प्रवक्ता ने आगे कहा कि सैशन प्रातः काल 11 बजे दिवंगत शख़्सियतों को श्रद्धाँजलि भेंट करने के साथ शुरू होगा, जिसके बाद राज्य सरकार के पक्ष में विश्वास पेश किया जायेगा।

अनाधिकृत कॉलोनियों के एन. ओ. सी. धारक मालिकों को रजिस्ट्रियां करवाते समय नहीं आयेगी कोई दिक्कतः जिम्पा

  • सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायतें जारी; पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं की जाएं प्रदान

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट , चंडीगढ़ 20 सितंबर :

            राज्य की अनाधिकृत कॉलोनियों के जिन निवासियों के पास एन. ओ. सी. होगी, उनको अपनी जायदाद की रजिस्ट्री करवाने समय पर कोई परेशानी नहीं आयेगी। राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने इस बारे सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायतें जारी कर दीं हैं।
 
            राजस्व मंत्री ने बताया कि पंजाब निवासियों को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं देना मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार का मुख्य मंतव्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से जारी हिदायतों को मुख्य रखते हुए राजस्व विभाग में भी सारा कामकाज नियमों अनुसार और सभ्यक ढंग से करने के निर्देश जारी किये हुए हैं।

            उन्होंने कहा कि बीते दिनों राज्य में अनाधिकृत कॉलोनियों में स्थित जायदादों की रजिस्ट्रेशन के लिए अपेक्षित एन. ओ. सी. हेतु आवेदनों के तुरंत और समय पर निपटारे को यकीनी बनाने के लिए एक पोर्टल शुरू कर दिया गया है। जिम्पा ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों में स्थित प्लाटों और इमारतों को नियमित करने के लिए सम्बन्धित व्यक्ति पोर्टल www.punjabregularization.in पर लॉगइन कर सकता है। आवेदन देने से ले कर एन. ओ. सी. प्राप्त होने तक की सारी प्रक्रिया आनलाइन है। ज़िक्रयोग्य है कि यह सुविधा सिर्फ़ उन अलाटियों/ निवासियों को ही मिल सकती है, जिनकी जायदादें 19 मार्च, 2018 से पहले विकसित हुई अनाधिकृत कॉलोनियों में पड़तीं हैं।

            राजस्व मंत्री ने कहा कि एन. ओ. सी. प्राप्त करने की प्रक्रिया के बाद सम्बन्धित जायदाद मालिक बनती सरकारी फीस पर रजिस्ट्री करवा सकता है। काबिलेगौर है कि एन. ओ. सी. जारी करने की सारी प्रक्रिया पोर्टल पर आवेदन- पत्र जमा करने से 21 कामकाज़ी दिनों के अंदर पूरी की जायेगी। यह सिंगल पोर्टल आवेदनों के तुरंत निपटारे के लिए एम. सी. और एम. सी. क्षेत्र के बाहर पड़ते प्लाटों और इमारतों को नियमित करने के लिए तैयार किया गया है।

धुरी में 150 रिहायशी प्लाटों की अलॉटमैंट के लिए स्कीम लांच

अत्याधुनिक सहूलतों से लैस रिहायशी प्रोजेक्ट में प्लाट खरीदने का सुनहरी मौका

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 20 सितंबर :

            पटियाला डिवैल्लपमैंट अथॉरिटी (पी. डी. ए.) की तरफ से पी. डी. ए. इनकलेव, धुरी में 150 रिहायशी प्लाटों की अलाटमैंट के लिए स्कीम की शुरुआत की गई है। यह स्कीम 14 अक्तूबर, 2022 को बंद हो जायेगी।

            इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग के प्रवक्ता ने बताया की 150 वर्ग गज, 200 वर्ग गज और 250 वर्ग गज के प्लाटों की कीमत 12,000/ रुपए प्रति वर्ग गज रखी गई है जबकि 300 वर्ग गज और 400 वर्ग गज के प्लाटों की आरक्षित कीमत 14,000 रुपए प्रति वर्ग गज रखी गई है। आवेदकों की तरफ से प्लाट की 10 फ़ीसद रकम आवेदन-पत्र के साथ अदा की जायेगी और सफल आवेदकों को लेटर आफ इंटैंट ( एल. ओ. आई.) जारी होने के 30 दिनों के अंदर कुल रकम का 15 फ़ीसद अदा करना होगा। बाकी की रकम एकमुश्त या निर्धारित किश्तों में अदा की जायेगी।

            प्रवक्ता ने बताया की पी. डी. ए. इनकलेव, धुरी उचित स्थान धुरी-संगरूर मुख्य सडक़ पर स्थित है और इस रिहायशी प्रोजेक्ट के निवासियों को अत्याधुनिक सहूलतें प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने आगे बताया की इच्छुक आवेदक इस स्कीम सम्बन्धी जानकारी ब्रोशर से प्राप्त कर सकते हैं, जो आवेदन-पत्र स्वीकार करने और ब्रोशरों की बिक्री के लिए सम्बन्धित बैंकों (पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, एच. डी. एफ. सी. बैंक लिमटिड और आई. सी. आई. सी. आई. बैंक) में उपलब्ध हैं। यह ब्रोशर पुड्डा कंप्लेक्स, अर्बन अस्टेट फेज़- 2 पटियाला में पी. डी. ए. के सिंगल विंडो सर्विस काउन्टर से भी खरीदा जा सकता है।

            प्रवक्ता ने बताया कि इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की सुविधा भी दी गई है। आवेदक वैब्बसाईटwww.pdapatiala.inorwww.puda.gov.in  पर जाकर स्कीम के विवरण देख सकते हैं या 0175-5020555 पर फोन करके भी विवरण प्राप्त किये जा सकते हैं।