छछरौली के राजीव गांधी स्टेडियम में खंड स्तरीय महिला खेलकूद व सर्वोत्तम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन

कौशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली   –  19 सितंबर  : 

            राजीव गांधी स्टेडियम में जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर की अध्यक्षता में खंड स्तरीय महिला खेलकूद व सर्वोत्तम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा मंडल छछरौली मीडिया प्रभारी कर्म सिंह नरवाल शेरपुर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता मे विभिन्न गांव की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया।

            खेलों में 100, 300, 400 मीटर रेस व मटका दौड़, आलू चम्मच दौड़ व साइकिल रेस का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर रेस में रामदुलारी पहले, अनु रानी दूसरे व सुषमा रानी तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर में मीनाक्षी प्रथम, प्रियंका दूसरे व अंजलि तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार 300 मीटर में शालू पहले, तनु दूसरे व हरप्रीत तीसरे स्थान पर रही।

            साइकिल रेस में काजल पहले, शाहमून जहां दूसरे व संगीता तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में सीडीपीओ छछरौली कुसुम लता द्वारा महिलाओं को पोषण माह के अंतर्गत पोषण शपथ दिलवाई गई ।

            कार्यक्रम में सीएचसी छछरौली से डॉक्टर भारती व स्कूल से पीटीआई निशा शर्मा, सोनिया, दुष्यंत कुमार, सुपरवाइजर किरण, सोनिया, नरदीप, नीता, प्रीति व सुमन उपस्थित रही।

प्रतियोगिता में नियमित रूप से हिस्सा लेने से नेतृत्व गुण का होता है विकास: प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी

खालसा कॉलेज में टैलेंट हंट-2022 आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  मोहाली –   19 सितंबर : 

            खालसा कॉलेज(अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस 3ए में टैलेंट हंट-2022 प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर उत्साहपूर्ण तरीके से भाग लिया और अपनी कला को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत कर अपने अध्यापकों से प्रशंसा बटोरी।

            कॉलेज परिसर में आयोजित टैलेंट हंट-2022 के अंतर्गत कॉलेज विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार की रोचक व मनोरंजक प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में मेंहदी, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, गायन, वेस्टन डांस, क्वीज कॉन्टेस्ट, भाषण प्रतियोगिता, नेचर फोटोग्राफी, स्पीच, कविता जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थी। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रिंसीपल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अग्रणीय रहे विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और प्रतियोगिता में उनके योगदान देने के लिए सराहना की।

            इस अवसर पर प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि नियमित रूप से प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुण का विकास होता है और वे किसी भी मंच पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।  

पीएम मोदी के जन्मदिवस पखवाड़े पर भाजपा जिला संगठन ने चलाया स्वच्छता अभियान

  • पीएम मोदी को भेजे हजारों शुभकामनाएं पत्रक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –   19 सितंबर : 

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मनाते हुए भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आज जिला यमुनानगर के बुडिया मंडल में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुरू से ही रूझान रहा है कि साफ सफाई स्वच्छता का सभी लोग ध्यान रखें,अगर हमारे आसपास का क्षेत्र साफ होगा तो सभी नागरिक स्वस्थ रहेंगे।

            भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस भारतीय जनता पार्टी पूरी सादगी के साथ सेवा भाव से मना रही है, यह पूरे विश्व में एकमात्र उदाहरण है जहां किसी देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है, लोगों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस को लेकर काफी उत्साह है व लोग भी स्वेच्छा से सेवा सहयोग कर रहे है।  1990 के दशक में नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में आतंकवादियों की खुली चुनौती का जवाब देते हुए लाल चौक श्रीनगर पर तिरंगा झंडा लहरा कर अपनी बहादुरी का परिचय दे दिया था।  पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान में बच्चें भी सराहनीय योगदान दें रहे है,पीएम मोदी विश्व के लोकप्रिय नेता है।

            भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भाजपा के सभी 13 मंडलों के सभी बूथो में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया, यह अभियान पार्टी ने बूथ स्तर तक चलाया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश भी पत्रक को के माध्यम से भेजे गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,किसान सम्मान निधि योजना आदि योजनाओं के लिए जिला यमुना नगर की जनता ने हजारों पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश भेजा है व इन योजनाओं को लागू करने के लिए धन्यवाद किया है।

             पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन को भाजपा जिला संगठन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 15 दिन तक सेवा पखवाड़े के रूप में बड़ी सादगी व सेवा भाव  के साथ मना रहा है।

            इस दौरान मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार, संजय शर्मा, मंडल महामंत्री मनोज धीमान,शेर सिंह,दिनेश काम्बोजभाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग सहित बहुत से कार्यकर्ता साथ रहे।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा दी गई 11 लाख रुपये की ग्रांट से श्री बाल्मिकी धर्मशाला छछरौली का निर्माण कार्य हुआ शुरू

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –   19 सितंबर : 

            भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्दारा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गाँव छछरौली में श्री भगवान बाल्मीकि जी महाराज समिति , बड़ी बाल्मीकि बस्ती छछरौली में दी गई 11 लाख रूपये की ग्रांट से आज श्री बाल्मीकि धर्मशाला छछरौली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया,निर्माण कार्य का शुभारंभ विधीवत रूप से पूजन अर्चना करके किया गया।

             इस कार्य में भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, छछरौली मंडल महामंत्री डाक्टर जगदीश धीमान, छछरौली बाल्मीकि सभा प्रधान नरेश कुमार,लब्बड,संजय,अमित,तुन्नी आदि साथ रहें,भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल पूरी मेहनत के साथ हर गाँव में जाकर विकास कार्यों के लिए ग्रांट दे रहे है।

            भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर की गई ग्रांट से बाल्मीकी समाज की धर्मशाला के कार्य की शुरुआत हुई है इसके लिए वह शिक्षा मंत्री कंवरपाल का गांव छछरौली के गांव वासियों की तरफ से धन्यवाद करते हैं,यहां पर  भगवान श्री बाल्मिकी जी के नाम पर भव्य धर्मशाला बनाई जाएगी जिससे यहां व इसके आस पास रहने वाले सभी लोगों को लाभ होगा।

            भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह व मंडल महामंत्री डॉ जगदीश धीमान ने बताया कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के एक समान विकास कार्य करवा रही है, हर जाति हर वर्ग के लिए विकास कार्य करवा रही है ,भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिस से जुड़कर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त हो रहा है।

             श्री बाल्मिकी समाज कमेटी प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि बड़ी बाल्मिकी बस्ती में भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर के नवनिर्माण व धर्मशाला के निर्माण के लिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा मंजूर की गई ग्रांट का वह सभी बाल्मीकि समाज के लोगों की तरफ से धन्यवाद करते हैं ,आज से पहले किसी भी पिछले विधायक ने यहां पर बाल्मीकि समाज के लिए कोई ग्रांट नहीं दी लेकिन भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग के प्रयासों से शिक्षा मंत्री कंवरपाल का बाल्मीकि मंदिर छछरौली में कुछ समय पूर्व कार्यक्रम रखा गया था जिसमें आकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने रू॰ 11 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की थी ,अब उस ग्रांट से श्री बाल्मीकि धर्मशाला छछरौली का काम शुरू हो गया है इसके लिए वहां शिक्षा मंत्री कंवर पाल का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करते है।

            इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, छछरौली मंडल महामंत्री डाक्टर जगदीश धीमान, छछरौली बाल्मीकि सभा प्रधान नरेश कुमार,लब्बड,संजय,अमित,तुन्नी,महेंद्र, नरेंद्र, श्याम लाल,मोनू,मोहन लाल,जोनी,पम्मा राम,सुरेश, कमल,राजेश,मोनी,रामकुमार, सुरेंद्र व बहुत से साथी उपस्थित रहे।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में ” विश्व रोगी रक्षक दिवस”  मनाया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –   19 सितंबर : 

            संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में ” विश्व रोगी रक्षक दिवस” के उपलक्ष में दो दिवसीय “प्राथमिक उपचार गतिविधि”  का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर चेतना राठौर जो कि पिछले 10 वर्ष से कॉलेज प्रांगण में  प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण लेती आ रही हैं उन्होंने कार्यशाला से पहले विद्यार्थियों को  प्राथमिक उपचार के बारे में जागरूक किया।

            सर्वप्रथम  कार्यशाला में छात्राओं द्वारा प्राथमिक सहायता के विषय में चर्चा समूह चर्चा की गई तत्पश्चात छात्रा सिमरन द्वारा अन्य छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा पेटी  की उपयोगिता एवं उसको उपयोग करने का तरीका बताया गया एवं अन्य  छात्राएं आरती, अमनप्रीत, सीमा एंव मोनिका द्वारा चार्ट के माध्यम से विभिन्न मौसमी बीमारियों के अंतर्गत कौन सी दवा प्राथमिक चिकित्सा के रूप में ली जा सकती है एवं घरेलू नुस्खे भी अन्य  छात्राओं को बताए गए।

            कॉलेज  प्राचार्या डॉ अंजू वालिया ने  इस कार्यशाला के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि “विश्व रोगी सुरक्षा दिवस” की स्थापना विश्व स्वास्थ्य संगठन( डब्ल्यूएचओ) द्वारा मई 2019 में की गई थी। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2022 का थीम दवा सुरक्षा है जिसका नारा दवा बिना नुकसान है और यह भी बताया कि प्रत्येक वर्ष  रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान से  प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी छात्राओं को इस कार्यशाला में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यशाला का आयोजन डॉक्टर चेतना राठौर एवं श्रीमती रिचा द्वारा किया गया।

            श्रीमती रिचा ने बताया कि प्रथम उपचार किसी व्यक्ति के जीवन में एक आधारशिला का काम करती है। जिसका समय पर मिलना अति आवश्यक हो जाता है।इस अवसर पर कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी एवं कॉलेज डायरेक्टर सरदार  एस ओबरॉय  ने कार्यशाला की सराहना की।

खराब जीवनशैली से युवा आबादी में बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक: डा.एच.के. बाली

दिल से जुड़ी बीमारियों के जल्द निदान के लिए लोग सीने में दर्द, अन्न्य लक्ष्णों को नजरअंदाज न करें: डा. बाली

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  पंचकुला  –   18 सितंबर :
 

                        युवा पीढ़ी में हार्ट अटैक बढऩे के कारणों और इससे बचाव के तरीकों पर चर्चा करने के मकसद से पारस अस्पताल द्वारा एक हेल्थ टॉक का आयोजन किया गया, जिसमें जाने माने हृदय रोग माहिर डा. एच.के. बाली ने युवाओं को दिल की बीमारियों से दूर रहने के टिप्स दिए। इस अवसर पर युवाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

                        पारस अस्पताल के कार्डियक साइंस के चेयरमैन डा. एच.के बाली ने कहा कि जीवनशैली में बदलाव, अस्वस्थ आहार, शारीरिक गतिविधियों में कमी व बढ़ते तनाव के कारण युवा आबादी में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल इतने बद्दतर हो रहे हैं कि अब 20 वर्ष की उम्र के नौजवानों को भी दिल का दौरा पड़ रहा है।

                        उन्होंने नौजवानों को सुचेत रहते हुए सभी को फोन का कम उपयोग, स्वस्थ आहार, काम के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक, सुबह-शाम 30 मिनट का व्यायाम तथा सबसे अपने आसपास व खास दोस्तों से अपने सुख-दुख की बात को सांझा करने का सुझाव दिया। उन्होंने हार्ट अटैक के लक्ष्णों के बारे में बताया कि यह कैसे सीने में दर्द के सामान्य कारणों से अलग हैं।

            उन्होंने कहा कि दिल से जुड़ी बीमारियों के जल्द निदान के लिए लोग सीने में दर्द, अन्य लक्ष्णों को नजरअंदाज न करें तथा तुरंत दिल के माहिर डाक्टर को दिखाएं। इस मौके उन्होंने युवाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने का आग्रह भी किया।

मिस एंड मिसेज कैपिटल ऑफ इंडिया 2022 ब्यूटी शो आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली  –   18 सितंबर : 

             मिस एंड मिसेज इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल ऑफ द कैपिटल क्वीन 2022 सौंदर्य प्रतियोगिता और अंजाने अचीवर अवार्ड शो का आयोजन यहां किया गया, जिसमें अंशिका नागपाल (मिस इंडिया कैपिटल ऑफ क्वीन), हीना शेख (मिस दिवा क्वीन) और अर्चना शेफर (मिसेज कैपिटल ऑफ इंडिया) को विजेता घोषित किया गया। एमएस एंटरटेनमेंट के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे पंजाबी गायक नवी संधू।

            शो आयोजक मीत संधू और शो डायरेक्टर साइमन काम्बोज ने कहा कि फैशन शो बेहद सफल रहा। इसकी शो स्टॉपर नीलम लंगारे और शो ओपनर मोनिका ने समा बांध दिया। जूरी सदस्यों में अमिता यादव, उपाली छाबड़ा और अल्पा शाह शामिल थीं। सेलिब्रिटी मेहमानों में नम्रता मलिक, जीत कौर, जसप्रीत कौर, जाह्नवी जयश्री, दिव्या भारती और आदित्य राज प्रमुख थे, जबकि सिमन मेहरा और शीतल हमारे विशिष्ट अतिथि थे।

            कार्यक्रम में हर्ष अनेजा, जीशान खान, मुस्कान सुपर्णा बर्मन, दिव्यता बिष्ट, रीत गांधी और नीतू शर्मा सहित विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया। ब्रांड आइकॉन मिस संजना और ब्रांड एंबेसडर रशिका बोरा भी इस मौके पर मौजूद रहीं। श्रीनी गुप्ता, पंजाब सिंह चीमा अभिनेता वीआईपी गेस्ट के रूप में मौजूद थेI

            मंच का संचालन एंकर विक्रम कुमार द्वारा किया गया और फोटोग्राफी एसडीएस फोटोग्राफी एवं सिद्धार्थ ने की। कार्यक्रम में पवन भूत और मोनिका का विशेष योगदान रहा।

जेईई-एडवांस्ड में वेदांतु अमृतसर के छात्रों ने हासिल की टॉप रैंक

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अमृतसर  –   18 सितंबर : 

            जेईई-एडवांस्ड के ताजा परिणामों में, लाइव ऑनलाइन लर्निंग में अग्रणी – वेदांतु के छात्र निपुण नोहरिया ने एआईआर-146 रैंक प्राप्त की है, जो अमृतसर के टॉपर भी रहे हैं। 

            वेदांतु के मास्टर शिक्षक विकास सोंधी ने निपुण नोहरिया को रसायन शास्त्र पढ़ाया था। उन्होंने मुकेश भोला के साथ अमृतसर पहुंच कर निपुण नोहरिया तथा शहर के कुछ अन्य होनहार छात्रों को सम्मानित किया।

            विकास सोंधी के अनुसार, वेदांतु ने ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से इस साल जेईई एडवांस्ड क्लियर करने वाले 1523 छात्र देश को दिए। इस तरह से संस्था ने यह साबित कर दिया कि ऑनलाइन लर्निंग के जरिए भी टॉप रैंक पाई जा सकती है। वेदांतु के तीन छात्रों ने टॉप 50 में जगह बनाई, जबकि चार छात्रों को टॉप 100 में स्थान मिला। उन्होंने आगे कहा कि अमृतसर के दो अन्य छात्रों ने अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 1000 में अच्छी रैंक हासिल की।

            मुकेश भोला ने कहा कि दिव्यांशु मालू (भुवनेश्वर) ने एआईआर-11, चितान्या गर्ग (नागपुर) ने एआईआर-47, हर्ष जाखड़ (चंडीगढ़) ने एआईआर-48, और कृष (सूरत) ने एआईआर-83 रैंक हासिल की। ये सभी वेदांतु के छात्र रहे हैं।

सुधांशु महाराज ने दिए सफलता के मंत्र, व्याख्यान सुनने के लिए उमड़ी भीड़ 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला –  18 सितंबर :

            प्रसिद्ध आध्यात्मिक उपदेशक और विश्व जागृति मिशन के संस्थापक आचार्य सुधांशु महाराज आज शाम यहां इन्द्रधनुष सभागार में जीवन में सफलता पाने की कुंजी विषय पर एक व्याख्यान दिया, जिसे सुनने के लिए सभागार में उनके भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। उन्होंने हॉल में मौजूद लोगों को ओम का सस्वर पाठ भी कराया।

            कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रमाकांत जी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के कुलपति प्रो. आरके गुप्ता; पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में एंडोक्रिनोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय भड़ाडा; पीयू चंडीगढ़ के पूर्व डीयूआई प्रो. मधु राका; लक्ष्मी एन माहेश्वरी, तथा पंचकूला के जाने-माने व्यवसायी अरुण शामिल थे।

            सुधांशु महाराज ने कहा कि दुनिया से बात करने के लिए टेलीफोन की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए बिल देना पड़ता हैख, लेकिन परमात्मा से बात के लिए मौन की जरूरत होती है, जिसके लिए दिल देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए मन:स्थिति का संतुलन बनाना जरूरी होता है। गलत विचारों पर ब्रेक लगाने पड़ते हैँ और बीती हुई बातोंको छोड़ना पड़ता है, तब मिलती है सफलता। उन्होंने कहा कि अपने बारे सकारात्मक वाक्यों को दोहराने यानी एफर्मेशन से अवचेजन मन को सही संकेत मिलते हैं और व्यक्ति कामयाबी की राह पर चलने लगता है। 

            कार्यक्रम का आयोजन विश्व जागृति मिशन के पंचकूला-चंडीगढ़-मोहाली मंडल के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए, पंचकूला-चंडीगढ़-मोहाली मंडल के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि मोरनी रोड स्थित शिवधाम आश्रम में एक नए भवन का निर्माण किया गया है। काफी सेवा कार्य चल रहे हैं। पांच अन्य स्थानों पर भी काम चल रहे हैं। आश्रम में 3500 रोपे जा रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वन विभाग के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। एक नेत्र शिविर आयोजित किया जा रहा है।

            उन्होंने कहा कि आश्रम के मध्यम से नेत्र चिकित्सालय स्थापित किया जाएगा, जहां सर्जरी की उचित व्यवस्था रहेगी। कोरोना काल में लोगों ने बहुत परेशानी झेली, अनेक लोग अकेले रह गए। विश्व जागृति मिशन पंचकूला की टीम ऐसे जरूरत लोगों की मदद करेगी। 

आज के कार्यक्रम में एक छोटी बच्ची हरजोत ने हर-हर शंभू भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ट्राईसिटी का सबसे बड़ा – नकआउट लग्जरी सैलून मोहाली में खुला

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली  –  18 सितंबर :

            ट्राईसिटी का सबसे बड़ा सैलून – नकआउट लग्जरी सैलून, यूके की एक अंतरराष्ट्रीय चेन, आज यहां एससीओ 5-6, सेक्टर 79, मोहाली में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान लॉन्च किया गया। आउटलेट का उद्घाटन मुख्य अतिथि भगवान दास गुप्ता, मुख्य संरक्षक ने किया। इस मौके पर पार्टनर इंदु गर्ग और अनन्या भी मौजूद थीं।

            दीना गुप्ता, एमडी और जितेंद्र गुप्ता, एमडी ने कहा, “सैलून जितने फ्लोर एरिया पर स्थित है, वो ट्राइसिटी और यहां तक कि पंजाब में सबसे बड़ा है। पटियाला, जीरकपुर, लुधियाना, भटिंडा, पंचकूला और सिरसा में यह सैलून पहले से ही कार्यरत है, और अब यह मोहाली में खुल गया है। कई बड़े सेलेब्रिटी हमारे ग्राहकों में शामिल हैं और पूरे भारत में इसके फ्रैंचाइज़ी के अवसर भी मौजूद हैं। कनाडा में भी इसकी एक शाखा खुलने जा रही है।”

            यूके प्रमाणित कर्मचारियों और अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाले उत्पादों के उपयोग के साथ यह लक्जरी सैलून किफायती दाम वाला है। सैलून में हेयर केयर, ब्यूटी केयर, नेल आर्ट, मेकअप सहित सभी प्रकार की पर्सनल ग्रूमिंग सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा मेकअप, नेल आर्ट, ब्यूटी और हेयर केयर स्किल्स के लिए अलग-अलग अवधि के इंटरनेशनल सतर के कोर्स भी कराए जाते हैं। छात्रों को 100% जॉब प्लेसमेंट सहायता प्रदान की जाती है।

            नकआउट सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों और सेवाओं को प्रदान करने के लिए यूके सरकार द्वारा प्रमाणित है। यह एशिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा सैलून और स्पा है जिसके साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध ब्रांड जुड़े हैं, जैसे लोरियल, एलएफएपीएआरएफ, पीएच +, केनपेकी, डर्मालोगिका। यह बाल, सौंदर्य और स्पा डोमेन में 120 उच्च प्रशिक्षित पेशेवरों के साथ सालाना 70,000 से अधिक ग्राहकों वाला सैलून है।

            चार से अधिक शहरों (पटियाला, पंचकुला, जीरकपुर, सिरसा और लुधियाना) में मौजूदगी  और पांच लग्जरी सैलून के साथ, कंपनी अब मोहाली, बठिंडा, चंडीगढ़, मुंबई, पुणे और लखनऊ में कदम रख रही है। यह भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है। 

            नकआउट ‘फील एंड लुक गुड’ सेवाओं के लिए वन स्टॉप शॉप है, जिसमें बेहद स्वच्छता वाली सुविधाएं, डेस्टिनेशन सैलून व स्पा है। ट्राईसिटी में लिफ्ट की सुविधा प्रदान करने वाला यह एकमात्र सैलून है। इसकी एकेडमी में बाल, नाखून, सौंदर्य, बॉडी और सैलून सेवाओं के यूके प्रमाणित पाठ्यक्रम कराए जाते हैं।