विजीलैंस ब्यूरो ने ए. एस. आई और प्राईवेट व्यक्ति को 5000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 17 सितंबर : 

राज्य सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनाई गई ज़ीरो सहनशीलता की नीति को मुख्य रखते हुये पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने अपनी चल रही मुहिम के दौरान एक प्राईवेट व्यक्ति करमजीत सिंह कम्मा को बिजली चोरी के विरुद्ध पुलिस थाना, पी. एस. पी. सी. एल., लुधियाना में तैनात ए. एस. आई हरप्रीत सिंह की तरफ़ से 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजिम एएसआई हरप्रीत सिंह और करमजीत सिंह को तरलोचन सिंह निवासी मंडी गोबिन्दगढ़, जि़ला फतेहगढ़ साहिब की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया है कि उक्त ए. एस. आई. उसके घरेलू बिजली चोरी केस को निपटाने के लिए 15,000 रुपए की रिश्वत की माँग कर रहा था परन्तु सौदा 5000 रुपए में हुआ है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता की तरफ से पेश किये तथ्यों की जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने एएसआई के मध्यस्थ के तौर पर एक प्रायवेट व्यक्ति करमजीत सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से एएसआई हरप्रीत सिंह की की तरफ़ से 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि इस सम्बन्ध में एफ. आई. आर. नम्बर 15 तारीख़ 16. 09. 2022 के अंतर्गत भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7,7ए के अंतर्गत विजीलैंस थाना फलायंग सकुऐड-1 पंजाब एस. ए. एस. नगर में दर्ज किया गया है और इस सम्बन्धी आगे कार्यवाही जारी है।

कैबिनेट मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने साधूगड़ के प्रगतिशील किसान के खेतों का किया दौरा 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक चंडीगढ़ 17 सितंबर :

कैबिनेट मंत्री डॉ. इन्दरबीर निज्जर ने गाँव साधूगड़ के एक प्रगतिशील किसान के खेतों का दौरा किया और अन्य किसानों को उसकी वातावरण समर्थकी तकनीकों को अपनाने की अपील की। सुरजीत सिंह साधूगड़, रेनगन तकनीक से अपनी फ़सल की सिंचाई करता है और पराली को ज़मीन में जलाने की बजाय उसे वापिस मिट्टी में जोतता है, जिससे अगली फ़सल के लिए उपजाऊ शक्ति बढ़ती है। मंत्री ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये कहा कि यह किसान अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।


उन्होंने आगे कहा कि ऐसी तकनीकों के ज़मीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने से ही सफलता मिल सकती है क्योंकि पंजाब की बड़ी संख्या आबादी कृषि के साथ जुड़ी है और कृषि को लाभदायक बनाने और किसानों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने की बहुत ज़रूरत है।

डॉ. निज्जर ने किसानों से अपील की कि धान की पराली को आग लगाने की बजाय इसको खेत में जोतने को प्राथमिकता दी जाये क्योंकि ऐसा करने से जहाँ ज़मीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ती है वहीं ज़मीन के लिए मित्र कीड़े भी बचते हैं। इससे किसानों को अनावश्यक खादों का प्रयोग करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती जबकि पराली को आग लगाने से जहाँ किसान का सबसे अधिक नुकसान होता है वहीं कई तरह की बीमारियाँ लगने का भी ख़तरा बना रहता है।

मंत्री ने यह भी कहा कि सूचना प्रौद्यौगिकी के इस युग में विज्ञान ने तरक्की की है और आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करके कृषि को लाभदायक और आर्थिक तौर पर किफायती बनाया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि जिस दर से भूजल का स्तर दिनों-दिन नीचे जा रहा है, वह हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है और यदि हम इसको रोकने के लिए अभी ही कोई ठोस कदम न उठाये तो आने वाली पीढ़ियों के लिए पीने वाला पानी ख़त्म हो जायेगा। पानी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि हमें दूसरे को भी पानी की सही संभाल के लिए प्रेरित करना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार सही अर्थों में किसान पक्षीय सरकार है और आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से किसानों को किसी भी तरह की मुश्किल नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश के अंनदाता का हाथ थामना हमारी जिमेवारी है और हम भरोसा दिलाते हैं कि हम हर मुश्किल की घड़ी में किसानों के साथ कंधे से कंधा जोड़ कर खड़े रहेंगे।

इस मौके पर हलका विधायक स. लखबीर सिंह राय ने कहा कि आधुनिक तकनीकों तभी लाभदायक हो सकती हैं यदि इनको प्रफुलित करके हर किसान की पहुँच में लाया जाये। उन्होंने कहा कि रेनगन विधि के साथ जहाँ भूजल की बचत होती है, वहीं फ़सल की उपज में भी विस्तार होता है। उन्होंने कहा कि यह तकनीक तभी सफल हो सकती है यदि इनको हर किसान तक पहुँचाया जाये।

मुख्य सचिव द्वारा पंजाब के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की कंम्प्यूटर शिक्षा पर ज़ोर

  • पिकटस सोसायटी की 28वीं बोर्ड आफ गवर्नरज़ की मीटिंग में ऐजूसैट्ट के बुनियादी ढांचे की मज़बूती पर ज़ोर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 17 सितंबर :

पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने पिकटस सोसायटी ( पंजाब इन्फार्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलोजी एजुकेशन सोसायटी) की 28वीं बोर्ड आफ गवर्नरज़ की मीटिंग में ऐजूसैट्ट के बुनियादी ढांचे की मज़बूती पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा कि मुकाबलेबाज़ी के मौजूदा दौर में विद्यार्थियों को समय का साथी बनाने के लिए कंम्प्यूटर शिक्षा की तरफ ख़ास ध्यान देने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी किसी पक्ष से कम न रहने इस मकसद के लिए पिकटस सोसायटी विशेष भूमिका अदा कर सकती है।

मुख्य सचिव ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकारी स्कूलों के कायाकल्प के लिए पहले दिन से ही यत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मानक शिक्षा देने के लिए, ख़ास तौर पर पिकटस सोसायटी के द्वारा करवाई जाने वाली कंप्यूटर की पढ़ाई की तरफ विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। ज़िक्रयोग्य है कि पिकटस सोसायटी के अधीन पंजाब के छटी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा, आईसीटी हार्डवेयर और ऐजूसैट्ट के द्वारा शिक्षा मुहैया करवाई जाती है।

इससे पहले मुख्य सचिव को बताया गया कि ऐजूसैट्ट शिक्षा प्रणाली के अधीन 3289 सरकारी हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को मल्टीमीडिया बेस और ई-कंटैंट की सहायता के साथ मानक शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है। मीटिंग के दौरान ऐजूसैट्ट के अधीन बुनियादी ढांचे को और मज़बूत करने के लिए एजंडे भी विचारे गए और ट्रांसमिशन हब और स्टूडीओज़ आदि को नयी टैक्नोलोजी के साथ अपग्रेड करने का फ़ैसला लिया गया।

मीटिंग में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के इलावा वित्त और योजना विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, प्रशासन सुधार विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, पुष्पा गुजराल साईंस सिटी और पिकटस सोसायटी के उच्च अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

पंजाब पुलिस द्वारा नशों और समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध शुरु की मुहिम पंजाब के नशा मुक्त और अपराध मुक्त होने तक रहेगी जारी : डीजीपी गौरव यादव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 17 सितंबर :  

पंजाब पुलिस ने शनिवार को पंजाब के सभी 28 पुलिस जिलों में बड़े स्तर पर राज्य स्तरीय घेराबन्दी और सर्च आपरेशन ( सी. ए. एस. ओ.) चलाए।

यह जानकारी देते हुये डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने आज बताया कि इन ऑपरेशनों को चलाने का उद्देश्य आम लोगों में सुरक्षा और पुलिस पर यकीन करने की भावना पैदा करना और नशों के ज़ख़ीरों को ज़ब्त करना है।

यह ऑपरेशन राज्य भर में एक ही समय प्रातः काल 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलाया गया और पंजाब पुलिस हैडक्वाटर से एडीजीपी/ आईजीपी रैंक के अधिकारियों को हर पुलिस जिले में निजी तौर पर कार्यवाही की निगरानी करने के लिए तैनात किया गया था।

अन्य विवरण देते हुये डीजीपी ने बताया कि इस ऑपरेशन में सम्बन्धित जिलों के सभी सीपीज़/ एसएसपीज़ ने इस ऑपरेशन के लिए अधिक से अधिक मैनपावर जुटायी। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही को चलाने के लिए 200 गज़टिड अफ़सर और 7500 ऐनजीओज़/ ईपीओज तैनात किये गए थे।

उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन सीपीज़/ एसएसपीज़ की तरफ से शिनाख़्त किये गए ऐसे हॉटस्पौटस जहाँ नशों का रुझान है या कुछ वह क्षेत्र जो अपराधियों और समाज विरोधी तत्वों के लिए पनाहगाह बन चुके हैं, वाली जगहों पर भारी पुलिस तैनाती के दौरान चलाया गया था। यह ऑपरेशन कम से कम 227 पहचाने गए हॉटस्पौटस पर चलाया गया।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सी. ए. एस. ओ. ऑपरेशनों के दौरान एडीजीऐसपी/ आईजीऐसपी और सीपीज/ एसएसपीज की निगरानी अधीन शक्की घरों की बारीकी से तलाशी की गई और इस दौरान लोगों की कम से कम असुविधा को यकीनी बनाया गया। उन्होंने आगे कहा, ‘‘सभी पुलिस मुलाजिमों को इस कार्यवाही के दौरान हरेक निवासी के साथ दोस्ताना ढंग और नम्रता के साथ पेश आने के लिए सख़्त हिदायत की गई थी।’’

डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने पंजाब को अपराध मुक्त और नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए पंजाब पुलिस को हुक्म दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरहदी राज्य में से नशों की कुरीति पर नकेल कसने और गैंगस्टरों पर पूर्ण रूप में लगाम लगाने के लिए नशों और समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध व्यापक मुहिमें चलाईं जा रही हैं। उन्होंने दोहराया कि ऐसे अभ्यान तब तक जारी रहेंगे जब तक पंजाब में से नशों और गैंगस्टरों का सफाया नहीं हो जाता।

डीजीपी ने चेतावनी दी, ‘‘ऐसे सभी समाज विरोधी तत्वों को मेरा संदेश है कि अपनी मर्ज़ी से राज्य छोड़ दें, नहीं तो पंजाब पुलिस उनके साथ सख्ती से निपटेगी करेगी।’’

ज़िक्रयोग्य है कि इस किस्म की कार्यवाहियां बुनियादी पुलिसिंग का हिस्सा हैं जिसमें संवेदनशील स्थानों पर चौकसी रखना और किसी भी असुखद स्थिति से निपटने के लिए आगामी तैयारी शामिल है। ऐसे ऑपरेशन आम लोगों में आत्म-विश्वास बढ़ाने साथ-साथ पुलिस फोर्स को सक्रिय और लामबंद करने में भी मदद करते हैं।

कमलकांत शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी के संगठन चुनावों को आगे बढ़ाने को लेकर कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 17 सितम्बर:

            चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक आज कांग्रेस भवन सेक्टर 35 में  चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर व विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा और सहायक प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर कमलकांत शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी के संगठन चुनावों को आगे बढ़ाने को लेकर बैठक हुई.

            चण्डीगढ़ प्रदेश काग्रेंस के प्रतिनिधि विनोद शर्मा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष को चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पदाधिकारियों, कार्यकारी सदस्यों और एआईसीसी सदस्यों को नामित करने के लिए अधिकृत करने के लिए प्रस्ताव पेश किया जिसे पूर्व मंत्री और अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल, निवर्तमान अध्यक्ष एच.एस लक्की और पूर्व अध्यक्ष सुभाष चावला ने अनुमोदित किया.  भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस अध्यक्ष को अधिकृत करने का यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से  बैठक में भाग लेने वाले पीसीसी प्रतिनिधियों द्वारा पारित किया गया.

            बैठक में भाग लेने वाले पीसीसी प्रतिनिधियों में विनोद शर्मा, एच.एस. लकी, हाफिज अनवर-उल-हक, गुरचरण दास काला, संजय भजनी, लेख पाल, जागीर सिंह, राम चरण गुप्ता, बलविंदर कौर राणा, राजीव कुमार मौदगिल, एच.सी. कल्याण, जतिंदर सिंह धामी, लव कुमार, अजय जोशी, सरोज शर्मा, दविंदर कुमार गुप्ता, सतीश कैंथ, विपनजोत सिंह अमन, राजीव शर्मा, अमरजीत सिंह गुजराल, अच्छे लाल गौर, विक्रम चोपड़ा, गुरबख्श रावत, दिलावर सिंह मलोया, भूपिंदर सिंह बधेरी , आनंद सिंह, अभिषेक शंकी, विजय सिंह राणा, गुरप्रीत सिंह गाबी, मीनाक्षी चौधरी और सीटीसीसी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चावला शामिल थे. 

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

  • “तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हज़ार…”: कटारिया
  • 111 ने किया रक्तदान व 80 की हुई निशुल्क स्वास्थ्य जाँच
  • 17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक ज़िला में मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला 17 सितम्बर:

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर भाजपा कार्यालय पंच कमल में युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर व चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौक़े पर विशेष तौर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष व करनाल प्रभारी दीपक शर्मा, महामंत्री  वरिंदर राणा व परमजीत कौर, सचिव सुरेंद्र मनचंदा के साथ युवा मोर्चा महामंत्री अक्षर पाल चौधरी व अमरिंदर सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष गुलेरिया उपस्थित रहे।सांसद रतन लाल कटारिया ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोकप्रिय गीत “तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हज़ार…” गाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को शुभकामनाएँ देते हुए उत्साहित कार्यकर्ताओं ने सांसद रतन लाल कटारिया व आपस में एक दूसरे का मुँह मीठा कराया।भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शिविर में 111 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया आज 17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से लेकर 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक ज़िला में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा।जिसके तहत स्वछता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम जिसमें हर बूथ पर पौधे लगाए जाएंगे, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित करने का कार्यक्रम, बूथ स्तर पर TB मुक्त भारत अभियान का कार्यक्रम व नि शुल्क स्वास्थ्य जाँच अभियान भी चलाया जाएगा।जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि रख रक्तदान शिविर वह चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन सेक्टर-6 सामान्य अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम की देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें डॉक्टर अमित शम्मी, लैब टेक्निशन पूजा सैनी, स्टाफ़ नर्स भारती,  काउंसलर गीता व DEO अंजली का मैं भाजपा पंचकूला की ओर से धन्यवाद करता हूँ जिन की सहायता से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष गुलेरिया ने बताया की सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 70-80 मरीज़ों की चिकित्सा जाँच के साथ ब्लड शुगर टेस्ट , HBA1C टेस्ट , ब्लड प्रेशर  , Hb टेस्ट  , शुगर टेस्ट नि:शुल्क किया गया । सभी मरीज़ों को नि:शुल्क दवाइयाँ भी डॉक्टर की सलाह पर दीं गयी। इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ से संजय भट्ट , अतुल दत्ता , संजीव व गौरव उपस्थित रहे ।

एस एस जैन सभा पंचकूला में फिजियोथेरेपी कैंप आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददाता, चण्डीगढ़  –  17 सितंबर  :

            54 वीं दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में पंचकुला में सैक्टर 17  में एस एस जैन सभा में गुरुणी मैया महासाध्वी श्री वीणा जी महाराज साहिब के परम सान्धिय में एवं सम्प्रेरिका साध्वी रत्न भी संचिता जी महाराज साहिब के दिशा निर्देश अनुसार फिजियोथेरेपी कैंप का बड़ा सुन्दर आयोजन रखा गया। गुरु कृपा सेवा सोसाइटी की तरफ से  तत्वाधान प्रधान श्री ईश कुमार जी जैन का रहा।

            11 सितम्बर से लेकर 21 सितम्बर तक प्रत्येक धार्मिक आयोजन के साथ, तप-जप के साथ, तप चन्द्रिका श्रमणी गौरवण संयम अराधिका महासाध्वी श्री. वीणा जी महाराज साहिब की 54वीं दीक्षा जयन्ति मनाई जा रही है।

            आज के फिजियोथेरेपी कैंप का अयोजन  गुरु कृपा सेवा सोसाइटी के चेयरमैन धर्म बहादुर जैन एवं प्रधान वैभव जैन के परषार्थ से सम्पन्न हुआ है जिसमे चण्डीगढ़, खरड़ के फिजियोथेरेपी    डाक्टरों को बुलाया गया।

            जिनके हेड डॉक्टर मोहित, डॉ राकेश अपनी टीम के साथ उपस्थित रहें। 21/9/2022 को प्रातः 8:00 am से 9:30am तक  54वीं दीक्षा जयंती के लिए एस०एस० जैन सभा सेक्टर 17 पंचकूला में गुणगान सभा रखी हुई है जिसमें सभी गणमान्य जन पहुंच कर  गुरुणी जी को बधाई देंगे ।

भाजपा किसान मोर्चा पीएम मोदी के जन्म दिवस पर कुष्ठ आश्रम में फलादि भेंट किए

डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददाता, चण्डीगढ़  –  17 सितंबर  :

                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आज भाजपा किसान मोर्चा ने कुष्ठ आश्रम में फलादि भेंट किए। जानकारी देते हुए मोर्चा के महासचिव धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि मोर्चा के अध्यक्ष दीदार सिंह व अन्य पदाधिकारीगण मनदीप सिंह, उपेंद्र राणा, हरजिंदर सिंह, ओमप्रकाश व सुरेंद्र पाल  आदि ने कुष्ठ आश्रम के निवासियों के साथ पीएम के जन्मदिन की ख़ुशी को साँझा किया व फल एवं मिठाइयां आदि वितरित किए।

हरियाणा के राज्यपाल ने विश्वास फाऊंडेशन को सम्मानित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददाता, पंचकूला  –  17 सितंबर  :

              हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान में सराहनीय योगदान देने के लिए शनिवार को यहां सिविल हास्पिटल पंचकूला सेक्टर-6 में आयोजित कार्यक्रम में विश्वास फाऊंडेशन को सम्मानित किया है।

            राज्यपाल ने विश्वास फाऊंडेशन को सम्मान यहां सिविल हास्पिटल सेक्टर-6 में 25 टीबी पेशेंट बच्चों को पिछले दो महीने से दिए जा रहे पौष्टिक आहार देने के एवज में दिया  है। राज्यपाल ने सम्मान पत्र विश्वास फाऊंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास को दिया।

            फाऊंडेशन ने इन बच्चों को एक साल के लिए एडाप्ट कर रखा है। अब विश्वास फाऊंडेशन अगले महीने से हर महीने 25 की बजाय 50 बच्चों को पौष्टिक आहार देगा। मकसद यही है कि पौष्टिक आहार की कमी के रहते किसी बच्चे की जान न जाए।

            कार्यक्रम में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (हेल्थ) डा. जी. अनुपमा, जिले के डीसी महावीर कौशिक, डीजी हेल्थ डा. सोनिया त्रिखा, डीजी हेल्थ डा. वीना सिंह और एनएचएम हरियाणा के एमडी प्रभजोत सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

            गौरतलब है कि विश्वास फाऊंडेशन पंचकूला व आसपास के क्षेत्र में समाजसेवी कार्यों व जरुरतमंदों की मदद के मामले में अलग पहचान बनाए हुए है। और सेवा का कोई भी मौका नहीं छोड़ता।

उद्धारकर्ता ओजोन विषय पर पेपर रीडिंग प्रतियोगिता आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददाता, चंडीगढ़  –  17 सितंबर  :

            पीजीजीसी-46 के पर्यावरण अध्ययन विभाग द्वारा ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। यह दिन ओजोन परत की कमी, कारणों और संभावित नियंत्रण उपायों के बारे में जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन उद्धारकर्ता ओजोन विषय पर एक इंट्रा-कॉलेज पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

            इस कार्यक्रम में कला, कम्प्यूटर विज्ञान और वाणिज्य की विभिन्न धाराओं के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। छात्रों ने ओजोन परत की सुरक्षा के लिए अपने विचार, विचार और शमन उपाय प्रस्तुत किए। उन्होंने ओजोन परत संरक्षण के महत् वपूर्ण मुद्दे के समाधान के लिए राष् ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रयासों की सराहना की। ओजोन परत के सफल संरक्षण में दर्शाया गया सहयोग दुनिया को एक हरे और एक स्थायी भविष्य की ओर ले जा सकता है।

            कालेज की प्राचार्या डॉ आभा सुदर्शन ने विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ बधाई भी दी। इस अवसर पर कालेज के डीन डॉ राजेश कुमार व वाइस प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण अध्ययन विभाग की डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ अमनप्रीत कौर ने किया। पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में शैलेंद्र सिंह को प्रथम पुरस्कार , श्रीांशिका सैनी को द्वितीय पुरस्कार व दिव्या बंसल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।