भारतीय स्टेट बैंक ने चंडीगढ़ में चलाया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 

  • ‘हर घर तिरंगा’अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता व साइक्लोथॉन आयोजित
  • चित्रकला प्रतियोगिता में अभिलाषा और आइना विजेता घोषित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 12 अगस्त 22:

हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संदेश देने के लिए, साइक्लोथॉन और अंतर-विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता के साथ, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आज यहां शुरू हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में अभिलाषा और सीनियर ग्रुप में आइना को विजेता घोषित किया गया। दोनों विजेता अंकुर पब्लिक स्कूल से हैं। 

भारतीय स्टेट बैंक चंडीगढ़ सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम), विनोद जायसवाल, ने 

दीप प्रज्ज्वलन करके अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में चंडीगढ़ के विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। एसबीआई लेडीज क्लब, चंडीगढ़ की अध्यक्ष, सुश्री प्रीति जायसवाल द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी और भागीदारी प्रमाण पत्र दिए गए।

आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर खुशी और समृद्धि के रंगों का जश्न मनाते हुए ‘हर घर तिरंगा’ नामक चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें छात्रों की दो श्रेणियां बनाई गई थीं – जूनियर वर्ग (6 वीं से 8 वीं कक्षा), तथा सीनियर वर्ग (9वीं से 12 वीं कक्षा)। 

एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल के सीजीएम, विनोद जायसवाल ने कहा, “चित्रकला प्रतियोगिता की थीम हर घर तिरंगा, मां तुझे सलाम और मेरा भारत जैसे विषयों पर आधारित थी। बैंक ने सभी प्रतिभागियों को ड्राइंग शीट और रंग प्रदान किए। प्रथम पुरस्कार विजेता, प्रथम उपविजेता और द्वितीय उपविजेता को ट्राफी प्रदान की गई। इसके अलावा, दोनों श्रेणियों में 5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। विजेताओं का फैसला एक स्वतंत्र निर्णायक मंडल ने किया।”

प्रॉपर्टी टैक्स व कमर्शियल टैक्स से राहत मिलने पर कॉलोनी वासियों ने जताया अनिल दुबे  का आभार

चरण सिंह कॉलोनी, मौली जागरां में पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे का किया भव्य स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 12 अगस्त 22:

शहर की विभिन्न कॉलोनियों के मकानों व दुकानों का प्रॉपर्टी टैक्स व कॉमर्शियल टैक्स कम होने से राहत मिलने पर चरण सिंह कॉलोनी व मौली जागरां के स्थानीय निवासियों व दुकानदारों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया व इसके साथ ही सांसद किरण खेर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष अरूण सूद व प्रशासन का भी धन्यवाद किया।

इस मौक़े पर ज्ञान सिंगला, पारस नाथ, बाबू राम यादव, राम अवध वर्मा, विजय कुमार, वीरपाल, संजीव, कृष्ण कुमार, गुलशाद, रानौ, जुबे व अन्य लोग मौजूद रहें।

आशीष मित्तल फाउंडेशन ने स्कूल में लगाई वाटर फिल्टर मशीन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली – 12 अगस्त 22:
आशीष मित्तल फाउंडेशन (एएमएफ) ने पास के गांव चंगेरा में स्थित, चंगेरा प्राथमिक विद्यालय के परिसर में एक वाटर फिल्टर मशीन स्थापित की है। चिलचिलाती गर्मी और आस-पास शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता के चलते छात्रों व शिक्षकों ने मदद करने का अनुरोध किया था।
आशीष मित्तल फाउंडेशन के प्रबंधक, राजविंदर कहते हैं, ”हम धनराशि एकत्र कर रहे हैं ताकि ऐसे जरूरतमंद बच्चों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जा सके।”
एएमएफ के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा कि आशीष मित्तल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों की एक टीम ने सहायता के इस काम को अंजाम दिया। एएमएफ जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव समर्पित रहता है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने चंडीगढ़ में भी पंजाब-हरियाणा जैसी सुविधाएं देने की मांग की प्रशासक से 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 12 अगस्त 22 :

स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी एसोसिएशन, चण्डीगढ़ की गर्वनिंग बॉडी की बैठक संस्था के अध्यक्ष केके शारदा की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम राष्ट गायन के बाद अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए शारदा ने कहा कि सरकार इस बार आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रही है। इस अवसर पर उन स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्वाजंली यही होगी उनके परिवारों को चंडीगढ़ प्रशासन वह सभी सहुलियतें दे जो पंजाब और हरियाणा की सरकारें दे रही है। जैसे कि संपत्ति टैक्स माफ करना तथा निशुल्क चिकित्सा और शिक्षा एवम् नौकरी में भी बच्चों के लिए 2% का कोटा निश्चित हो। कुछ स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को सैक्टर 43 में मकान दिए गए थे लेकिन उसमें से कुछ परिवारों को उस समय मकान नहीं मिल सके। उनके बारे में भी चंडीगढ़ प्रशसन विचार करे। चंडीगढ़ प्रशासन से स्वतंत्रता सेनानियों को कई सालों से 2500- रूपये ही पेंशन मिल रही है उसे भी बढाया जाए जबकि हरियाणा में भाजपा की सरकार 25 हजार रूपए दे रही है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के प्रशासक  बनवारी लाल पुरोहित को पत्र लिखा गया है कि इस 15 अगस्त को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के लिए उपरोक्त घोषणाएं हों तो सही अर्थों में इस दिन को एक यादगार दिन के रूप में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार याद रखेंगे। उनके परिवारों को मान सम्मान के साथ सम्मानित किया जाए ना कि केवल खाना पूर्ति ही हो। इस मीटिंग में जिन सदस्यों ने भाग लिया उनमें मुक्तेशवर जोशी, शम्मी मेहरा. डी. एस नाहर, संजय भारती, सुखचैन सिंह, बलविंदर सिंह, सत्यवान कुन्दू व रूबी आदि शामिल हुए।

विद्यार्थियों को नशे से  दूर रहने की शपथ दिलाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 12 अगस्त 22:

विक्टरी अगेंस्ट ड्रग्स क्लब ने एनएसएस, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46, चंडीगढ़ के सहयोग से  सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों को नशे से  दूर रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. आभा सुदर्शन ने शपथ दिलाई और कहा कि ड्रग्स से मुक्त समाज के लक्ष्य प्राप्त करने और ड्रग्स के अवैध उत्पादन और उपयोग को समाप्त करने के लिए सुसंगत और निर्बाध वैश्विक सहयोग के बावजूद, नशीली दवाओं का उपयोग निरंतर बढ़ रहा है। इसलिए इस वैश्विक समस्या के बारे में जागरूकता फैलाने और इसके चलन समाप्त करने के उद्देश्य से पीजीजीसी-46 के छात्रों और शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने समाज में प्रचलित ड्रग्स के सामाजिक खतरे का मुकाबला करने के लिए नशे के खिलाफ प्रतिज्ञा में भाग लिया। कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह ने वाडा क्लब और एनएसएस के प्रयासों की सराहना की।

पंचकूला स्थित आईटीबीपी 50वीं वाहिनी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित

  • इतने झंडे फहरायें ताकि सैटलाईट ईमेज से भी देश का गौरव बढ़े: टंडन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 12 अगस्त 22 :

चंडीगढ़, आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आईटीबीपी 50वीं वाहिनी, सेक्टर 26 पंचकुला में तिरंगा रैली और परम्परागत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा दिग्गज नेता संजय टंडन ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। इस अवसर पर कमांडेंट विजय देशववाल ने उनका स्वागत किया और वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का आगाज किया।

इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में आईटीबीपी के बहादुर योद्धाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के डेमोस्ट्रेशन प्रदर्शित किये गये। आईटीबीपी पाईप बैंड की मधुर ध्वनि के बीच देशभक्ति गीत गाये गये और साहसिक कर्तव्यों पर अधारित डेमोस्ट्रेशन किये गये। इसके साथ ही दस किलीमीटर लंबी एक तिरंगा यात्रा रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें बल के सभी जवानों और परिजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर टंडन ने कहा कि  राष्ट्रीय ध्वज के साथ नागरिकों का संबंध हमेशा औपचारिक और विशुद्ध रुप से संस्थागत रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान राष्ट्र निर्माण के प्रति नागरिकों की प्रतिबद्धता के महत्व पर भी जोर देता हैं। उन्होंनें सभी से आह्वान किया कि 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में अधिक से अधिक तिरंगा फहराये जाकि यदि उसकी सैटेलाइट ईमेज ली जाये तो उस में तिरंगा ही नजर आये।

उन्होंनें आईटीबीपी जवानों के द्वारा दिखायें गये अद्भुत डेमो की सराहना की और विशेषकर विजय देशववाल के नेतृत्व में आईटीबीपी द्वारा नजदीकी स्कूलों और स्थानीय जनता में घर घर जाकर झंडे बांटकर इस मुहिम को आगे बढ़ाया ।

इस अवसर पर स्थानीय स्कूल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, किशनगढ़ और राजकीय माडल संस्कृति स्कूल, सेक्टर 26 के बच्चों, अध्यापकों और स्थानीय जनता तथा आईटीबीपी के परिवारजन भी शामिल हुये।  

भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा कांग्रेस CWC के सदस्य “आज़ादी की गौरव यात्रा” में सम्मिलित हुई

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 12 अगस्त 22:

भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा जी सदस्य, कांग्रेस कार्यसमिति (CWC), पूर्व अध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी व पूर्व केंद्रीय मंत्री आज भारत की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर काली माता मंदिर, कालका से पिंजौर गार्डन तक “आज़ादी की गौरव यात्रा” में सम्मिलित हुई पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी व कालका विधायक प्रदीप चौधरी व अन्य कांग्रेस नेता भी साथ उपस्थित थे

इस यात्रा के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों तथा कांग्रेस पार्टी के योगदानों को आमजन तक पहुंचाया ईस यात्रा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता *शशी शर्मा, कांग्रेस  की टिकट पर कालका से चुनाव लड़ चुकी मेडम मनवीर कोर गिल,व पूर्व मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालीया,वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद दलवीर बालमिकी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता व हरियाणा प्रदेश अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप गर्ग,पूर्व चेयरमैन धनीदरं वालीया,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै एडवोकेट नवीन बंसल, कांग्रेस नेता नरेश मान ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सुद(साईं) ज़िला पचकुलां युथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदर्श यादव, कांग्रेस नेता चरण जित उर्फ़ बुधु, युथ कांग्रेस नेता अंकुर बिशनोई व ज़िला पचकुलां के कांग्रेस जन भी सभी वहाँ मोजुद थे

बाइक रैली में तिरंगी पगड़ी पहनकर पहुंची रंजीता मेहता

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 अगस्त 22:

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा की ओर से शुक्रवार को कार और बाइक रैली का आयोजन किया गया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता केसरी, सफेद और हरे रंग की पगड़ी पहनकर बाइक रैली में पहुंची। उनके साथ आए समर्थकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। रंजीता मेहता ने कहा कि देश की आजादी की यह 75वीं वर्षगांठ है और भारतीय होने के नाते हर किसी का दायित्व है कि वह तिरंगा लगाकर इस अमृत महोत्सव को उत्साह के साथ मनाए। रंजीता मेहता ने कहा कि जैसे हम दीवाली और होली मनाते हैं, उसी प्रकार आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाएं।

उन्होंने हर भारतीय का दायित्व बनता है कि वह आजादी के दिन को भी त्यौहार की तरह मनाए और शहीदों को याद करें। उन्होंने कहा कि यदि शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान न दिया होता है और देश आजाद न होता तो शायद हमें अपने त्यौहार मनाने की भी आजादी नहीं मिलती। इसलिए आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा की जो मुहिम चलाई है और लोगों को प्रेरित किया है कि वह इस आजादी के पर्व को त्यौहार की तरह मनाए।

“मोदीजी का ‘हर घर तिरंगा’ अभियान सराहनीय है।” – श्रद्धा रानी शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान लोगों के दिलोदिमाग पर काफी असर कर रहा हैं। जिसके तहत सचमुच हर घर तिरंगा पहुँचाया गया है। जोकि जनता पर एक अलग तरह से असर कर रहा है इसका असर फ़िल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है धारावाहिक व फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा इससे बहुत प्रभावित हुई है। 

उनके घर पर भी तिरंगा पहुँचा है। इस पर श्रद्धा रानी शर्मा कहती है, “यह एक बहुत अनोखा और बहुत ही अच्छा कदम सरकार ने उठाया है। इससे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है। यह मुझ पर भी बहुत असर किया है। सरकार या मोदीजी अच्छा कर रहे है या नहीं , मैं उसमें नहीं जाना चाहती हूँ और ना ही बोलना चाहती हूँ। लेकिन यह अभियान बहुत ही अच्छा है और मैं उनको इसके लिए धन्यवाद देती हूँ। मोदीजी का ‘हर घर तिरंगा’ अभियान सराहनीय है। इससे जनता में देशभक्ति की भावना जरूर पैदा होती है। यदि कोई कुछ अच्छा करता है, तो उसकी सराहना करना चाहिए। जिससे वह और अच्छा काम करें।सभी देशवासियों को व मेरे दर्शकों को आजादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। जयहिंद, जय भारत।”

भाजपा के रानी लक्ष्मी बाई जिला ने निकाली तिरंगा यात्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

भारत माता की जय, हर घर तिरंगा- घर घर तिरंगा नारों के बीच भाजपा के रानी लक्ष्मी बाई जिला के अधीन मंडल नम्वर 11 की ओर से शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। मंडल प्रधान सुमिता कोहली की अध्यक्षता में आयोजित इस तिरंगा यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामवीर भट्टी, व्यापार मंडल के प्रेसिडेंट चिरंजीव सिंह, मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी, दुकानदार और भारी संख्या में लोग शामिल हुए।     तिरंगा यात्रा सेक्टर 21 की मार्किट से शुरू होकर 21 सेक्टर के ही विभिन्न हिस्सों से निकली गई। इस दौरान  लोगों को देश की आन बान और शान तिरंगा हर घर- घर घर फहराने के लिए प्रेरित किया गया।