Panchang

पंचांग, 20 जुलाई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज दोपहर 12.51 से पंचक समाप्त हो रहे हैं।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः सप्तमी प्रातः 07.37 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः रेवती दोपहर 12.51 तक है, 

योगः सुकृत दोहपर 12.42 तक।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः मीन, 

करणः बव, 

सूर्योदयः 05.40, सूर्यास्तः 07.15 बजे। 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

Panchkula Police

Police Files Panchkula , 2022 July

इंसान के जीवन की रक्षा करना है तो पौधों की रक्षा करनी होगी:- पुलिस उपायुक्त पंचकूला

पंचकूला /19 जुलाई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस द्वारा पौधा रोपण हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अपनें -2 तैनाती क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण किया जायेगा आज इसी सन्दर्भ में इसी अभियान के तहत पुलिस चौकी इन्चार्ज एएसआई सतीश कुमार द्वारा पुलिस चौकी सेक्टर 21 में पौधारोपण करके सन्देश दिया गया ।

इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाएं । साथ ही पौधा लगाकर पुत्र की भांति उसकी देखभाल करनी चाहिए ।

साथ ही कहा कि इंसान के जीवन की रक्षा करना है तो पौधों की रक्षा करनी होगी । इसलिए पौधरोपण कार्य में हम सभी जागरूक व्यक्ति गांव के लोगों में रुचि पैदा कर पौधा लगाने के प्रति जागरूकता बढ़ाएं ताकि पर्यावरण शुद्ध रह सके । पौधा रोपण मानव जीवन का अहम हिस्सा है ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि वृक्षों की महत्ता के बारे मे बताते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर अपने पर्यावरण को हरा भरा व साफ रखना चाहिए क्योकि पेड़-पौधों लगाकर ही ग्लोबल वार्मिंग को कम किया जा सकता है ।

वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवानें हेतु आमजन से अपील । ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

पंचकूला /19 जुलाई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नही लगवानें हेतु आमजन से अपील की गई कि जिन लोगो नें अपनें वाहनों पर अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नही लगाई है वह अपनें वाहनों प हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जरुर लगवाएं । क्योकि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन मालिको के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की जायेगी । ट्रैफिक पुलिस नें वाहन मालिको से अपील की है कि इस दौरान सभी अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लें ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि कुछ शरारती तत्व फर्जी नंबर प्लेट लगाकर या बिना नंबर प्लेट वाहनों का प्रयोग करके अपराधिक गतिविधियो को अन्जाम देते है और ट्रैफिक पुलिस नें बिना नंबर प्लेट तथा फर्जी नंबर प्लेट वाहनों पर कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा निगरानी करते कडी कार्रवाई की जायेगी । जिन वाहनों पर नम्बर प्लेट  नही पाई गई तो उस वाहन का कटेगा चालान ।

मकान मालिक की पहली जिम्मेवारी है कि घर में किरायेदार की पुलिस वैरिफिकेशन जरुर करवायें

*–किरायेदारों की पुलिस वैरिफिकेशन में लापरवाही ना करें ।*  

पंचकूला /19 जुलाई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि घरो में रह रहे किरायेदारों की वैरिफिकेशन जरुर करवायें क्योकि कुछ शरारती तत्व बाहर से आकर किराये पर रहनें लग जाते है और फिर अपराधिक किस्म की वारदात को अन्जाम देकर भाग जाते है जिनका कुछ नाम पता मालूम भी नही पता चल पाता, इसलिए चाहे किरायेदार किसी गांव में या शहर में किराये पर रहनें लग जाता है तो मकान मालिक किरायेदार की पुलिस वैरिफिकेशन जरुर करवायें ।

इसके साथ ही भी बताया कि मकान मालिक की सबसे पहलें अहम जिम्मेवारी यही होती है जिस व्यकित को वह किराये पर अपना मकान दे रहा है उस व्यकित की  पुलिस वैरिफिकेशन जरुर करवायें । क्योकि कुछ शरारती तत्व आपके घर पर रहकर इसी पते पर अपनी पहचान पत्र इत्यादि बनवा लेते है और पीछे वह व्यकित कहां से आया है उसके बारे आपको कुछ जानकारी नही होती है इसलिए ऐसी लापरवाही बिल्कूल भी ना करें । कही आप मकान को किराये पर देनें के चक्कर में किसी असमझ स्थिति में ना फस जाएं ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि वह अपनें घरो में रह रहे किरायेदारो की पुलिस वैरिफिकेशन जल्द से जल्द नजदीकी पुलिस स्टेशन में पुलिस वैरिफिकेशन करवायें । अगर किसी मकान मालिक के द्वारा किसी प्रकारी वैरिफिकेशन के संबध में लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

इसके अलावा अगर कोई व्यकित बाहर से आकर आपके गाँव इत्यादि में रहनें लग जाता है जिस व्यकित पर सन्देह होनें पर उस बारे सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।

इसी सन्दर्भ में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि हरियाणा पुलिस की वेबसाईट पर भी आनलाईन किरायेदारों व नौकरो की पुलिस वैरिफिकेशन हेतु इस पोर्टल पर एप्लाई कर सकते है ।

जालंधर जिले में बलास्ट से दो की मौत

जालंधर-फिरोजपुर रेलवे लाइन पर लोहियां के पास ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे लाइन के नवीनीकरण का काम चल रहा था इसी दौरान वैल्डिंग करते हुए सिलेंडर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते इसमें ब्लास्ट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जबरदस्त था कि दोनों मरने वालों को चिथड़े उड़ गए।आजकल पुरानी लाइनों को बदला जा रहा है। इसी तरह से जालंधर से फिरोजपुर की तरफ जाने वाली लाइन पर लोहियां-मखू के बीच काम चल रहा है। वहीं पर आज यह हादसा पेश आया है।

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 19 जुलाई :

जालंधर-फिरोजपुर रेलवे लाइन पर लोहियां के पास वैल्डिंग के लिए प्रयोग किए जा रहे सिलेंडर में ब्लास्ट से हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे लाइन के नवीनीकरण का काम चल रहा था इसी दौरान वैल्डिंग करते हुए सिलेंडर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते इसमें ब्लास्ट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जबरदस्त था कि दोनों मरने वालों को चिथड़े उड़ गए।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेल मंडल में आजकल पुरानी लाइनों को बदला जा रहा है। इसी तरह से जालंधर से फिरोजपुर की तरफ जाने वाली लाइन पर लोहियां-मखू के बीच काम चल रहा है। वहीं पर आज यह हादसा पेश आया है।

जालंधर जीआऱपी की प्रभारी बलबीर सिंह घुम्मण ने बताया कि रेलवे लाइनों का काम अपेक्स कंपनी कर रही है। उसके ही दो कर्मचारी रेलवे लाइन के लिए गार्डरों को काट रहे थे। वह साथ में इलेक्ट्रिक कटर का काम भी कर रही थे। इसी दौरान वैल्डिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गैस के बड़े सिलेंडर में धमाका हो गया।

थाना प्रभारी घुम्मण ने बताया कि इसमें अपेक्स कंपनी के दो कर्मचारियों की मौत हुई है। मरने वालों की प्रथम दृष्ट्या पहचान लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले मनोज कुमार और बस्ती (उत्तर प्रदेश) के रहने वाल रामसुख के रूप में हुई है। दोनों निवासी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। लेकिन हादसे में घायल कोई नहीं हुआ है। मौके पर यह दोनों ही थे। उन्होंने बताया कि दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।

मेडिटेशन शरीर व स्वास्थ्य के लिए लाभदायक:एसके जैन एडीजीपी

  • एडीजीपी ने होमगार्ड के जवानों को दी मेडिटेशन की जानकारी

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 19 जुलाई :

पुलिस उप महानिदेशक (एडीजीपी) एसके जैन ने मंगलवार को पंचकूला सेक्टर 26 स्थित सिविल लाइन में होमगार्ड के जवानों को योगाभ्यास कराते हुए उन्हें नियमित रूप से योगा करने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मेडिटेशन शरीर को स्वस्थ रखने और अध्यात्म के प्रति आस्था जागृत करने का माध्यम है। इसलिए जवानों के साथ सभी नागरिकों को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। एडीजीपी ने होमगार्ड के जवानों को संदेश दिया कि वे प्रतिदिन सुबह योगाभ्यास करें। इससे जवानों को ड्यूटी के दौरान मिलने वाले तनाव से मुक्ति मिलेगी और अध्यात्म के प्रति आस्था जागृत होगी। एडीजीपी ने कहा कि वर्तमान समय में तनाव भारी जिंदगी को सहज और सरल बनाने, मन को निर्मल रखने के लिए ध्यान करना बहुत ही जरूरी है। अगर हम नियमित रूप से ध्यान करते हैं तो हमें ईश्वरीय शक्ति भी प्राप्त होती है। एसके जैन ने कहा कि ध्यान करने से मनुष्य सकारात्मक ऊर्जा और शांति का अनुभव करता है। ध्यान अनुभव की क्षमता को सूक्ष्म करने की एक प्रक्रिया है। ध्यान क्रोध को भी नियंत्रित करने का साधन है। निर्णय न ले पाने वाले भी इसे अपनी जिंदगी में शामिल कर सकते हैं। एसके जैन ने कहा कि ध्यान से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है। ध्यान हृदय रोग की रोकथाम के लिए उत्तम औषधि के समान है। यह मन की चंचलता को नियंत्रित करता है। दीर्घायु बनाने में इसकी अहम उपयोगिता है। ध्यान से शांति, सामर्थ्य, संतोष, विद्वत्ता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि रात्रि के भोजन से पहले ही ध्यान के लिए बैठें। प्रातःकाल सूर्योदय से पहले ध्यान करें।एडीजीपी एसके जैन ने जवानों से कहा कि ध्यान आपको कई तरह से मदद कर सकता है। यह याद्दाश्त में सुधार करने, तनाव को कम करने और एक व्यक्ति के रूप में आपको अधिक कुशल बनाने में सहायक होता है। मेडिटेशन आपको सजग बनाती है। नींद की कमी, पोषक तत्वों की कमी और तनाव ऐसे प्रमुख कारण हैं जिनकी वजह से आपको हर समय नींद आती है। इस प्रकार, आपको सक्रिय रहने के लिए काम करना चाहिए, एक उचित जीवन शैली को और बढ़ावा देना चाहिए, और एक अच्छा ध्यान सत्र करना चाहिए, जिससे नींद को भूल जाएं।

मानसिक तनाव से मुक्ति के लिए योगाभ्यास जरूरी: कमांडेंट संजीव कुमार 

होमगार्ड मुख्यालय के कमांडेंट संजीव कुमार ने कहा कि जवानों में ड्यूटी और घरेलू कामकाज के दौरान उत्पन्न होने वाले तनाव से दूर रखने के लिए पुलिस उप महानिदेशक एसके जैन ने उनको मेडिटेशन के बारे में जानकारी दी। एडीजीपी ने उन्हें ध्यान करते हुए संयमित जीवन यापन करने के प्रति जागरूक किया। कमांडेंट संजीव कुमार ने कहा कि ध्यान से अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। नियमित ध्यान करने वाले व्यक्ति ना कुछ बुरा कर सकता है और ना ही कुछ बुरा किसी को करने दे सकता है। इस सिद्धांत को अपनाने के लिए भी हमारे होमगार्ड के जवानों को ध्यान के प्रति पूरी तरह से रुचि लेना चाहिए और उसको अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। कमांडेंट ने जवानों को संदेश दिया कि आप केवल 5 मिनट या 10 मिनट के छोटे सत्रों में ध्यान की शुरुआत करें और फिर धीरे-धीरे लंबे समय तक आगे बढ़ें। जब आप छोटे सत्रों के लिए जागेंगे तो आपका दिमाग अपने आप काम करना शुरू कर देगा। ध्यान में पूरे शरीर को एक बिंदु पर केंद्रित करना होता है, उस बीच आपको दूसरी बातों के बारे में नहीं सोचना चाहिए। अच्छा होगा अगर आप भोजन से पहले या सुबह के वक्त ध्यान करें। इस प्रक्रिया को नियमित रूप से अपने जीवन में शामिल करना चाहिए।

सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 6 में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने आरती की। भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, प्रभुपाद कथा व्यास पंडित उपेंद्र बेंजवाल ने मुखारवृंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के सातवें एवं अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरी लीला श्री रास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार, रुक्मणी विवाह, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान भजन गायन ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। 20 जुलाई को पांचवां मूर्ति स्थापना दिवस मनाया जाएगा। 20 जुलाई को हवन एवं पूर्ण आहूति होगी। उसके बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा शुरू होगा। चेयरमैन विजय धीर, प्रधान बिक्रम भौजिया, अरुण सिंघल, ओपी पांधी, एसके सिंगल, जेडी गुप्ता, एसके अग्रवाल, डा. नरेश मित्तल, चंद्र गोयल, अंजू गोयल, तारा गुप्ता, उर्मिल धीर, उर्मिल सहगल सहित अन्य मौजूद रहे।

 उद्धव ठाकरे को झटका! लोकसभा स्पीकर से मिले 12 सांसद, शिंदे गुट में जाने की संभावना

 शिवसेना में सियासी कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है। 12 विधायकों के बागी होने की भनक लगते ही मातोश्री में हंगामा मच गया। उद्धव गुट के शेष सांसदों में से विनायक राउत, राजन विचारे, बंडू जाधव और अरविंद सावंत ने सोमवार को ही लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर खुद को असली शिवसेना संसदीय दल होने की गुहार लगा दी। पत्र में कहा गया है कि शिवसेना के धड़े के नेता विनायक राउत और मुख्य सचेतक राजन विचारे हैं। इनके अलावा अगर शिवसेना का कोई धड़ा नेता या मुख्य सचेतक के तौर पर कोई पत्र देता है तो उसे मान्यता नहीं दी जानी चाहिए। अब सभी की नजर मंगलवार को होने वाली लोकसभा की कार्रवाई पर है। क्या लोकसभा स्पीकर इस मामले में कोई बड़ा फैसला लेंगे?

  • शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की।
  • विनायक राउत के स्थान पर राहुल शेवाले को सदन में पार्टी का नेता नियुक्त करने की मांग।
  • शिवसेना के बागी सांसदों से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कर सकते हैं मुलाकात।

मुंबई(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई – 19 जुलाई :  

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि उनकी पार्टी के कई सांसद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे में जाने की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद है कि शिवसेना के 18 सांसदों में से 12 एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं और आज ही दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन करने के साथ ही उनके शिंदे खेमे में जाने की संभावना है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र एवं सांसद श्रीकांत शिंदे सहित शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और उनसे विनायक राउत के स्थान पर राहुल शेवाले को निचले सदन में अपनी पार्टी का नेता नियुक्त करने का आग्रह किया। सूत्रों के मुताबिक, सभी 12 बागी सांसद शिंदे के साथ चर्चा कर रहे हैं और उम्मीद है कि आज रात मुंबई के लिए रवाना होने से पहले वे एक प्रेस वार्ता भी करेंगे।

इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे भी आज दिल्ली में हैं। सूत्रों के हवाले से खबरों के मुताबिक आज वे इन सांसदों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। इस वजह से आज भी दिल्ली और मुंबई में महाराष्ट्र की राजनीतिक सरगर्मी में तेजी दिखाई देगी।

शिवसेना के 12 सांसद उद्धव ठाकरे को छोड़ कर जा चुके हैं और वे शिंदे गुट में शामिल हो चुके हैं, यह खबरएक समाचार चैनल ने कल ही दे दी थी, उस खबर पर आज मुहर लग गई है। शिवसेना के 18 लोकसभा सांसदों में से 12 सांसदों ने लोकसभा में अपना अलग गुट बना लिया है। इन 12 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिख कर यह साफ कर दिया है कि लोकसभा में उनके ग्रुप लीडर अब विनायक राउत नहीं बल्कि राहुल शेवाले होंगे और भावना गवली उनकी चीफ व्हिप होंगी। इस तर शिवसेना के 50 विधायकों में से 40 शिंदे गुट में जाने के बाद अब 18 लोकसभा सांसदों में 12 शिंदे गुट में चले जाने से शिवसेना में फूट ज्यादा गहरी और साफ हो गई है।

पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे गुट में शामिल हुए नासिक से शिवसेना सांसद हेमंत गोडसे ने कहा, ‘हम बालासाहेब ठाकरे के विचारों को लेकर बढ़ने वाले शिवसैनिक हैं. उन्हीं विचारों को आगे बढ़ाने के लिए हम शिंदे साहेब के साथ जा रहे हैं। हमारा कोई अलग गुट नहीं. हम शिवसैनिक हैं। सांसदों ने यह सर्वसम्मति से फैसला किया है कि हमारे ग्रुप लीडर जो अब तक विनायक राउत थे, वो अब राहुल शेवाले होंगे। हमने इसी संदेश के साथ एक पत्र लोकसभा अध्यक्ष को दिया है. इस पर अब फैसला होने का इंतजार है ।’

गौरतलब है कि लगातार बगावत के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार (18 जुलाई, 2022) को 100 नई नियुक्तियाँ की। उद्धव ने मुंबई, पालघर, यवतमाल, अमरावती समेत कई अन्य जिलों में 100 से ज्यादा पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना में इसकी घोषणा की गई है।

अवैध कब्जाधारियों पर निगम की बड़ी कार्रवाई, बाड़ी माजरा रोड पर 18 खोखे किए ध्वस्त

  • बीते बुधवार को निगम की टीम ने खोखा संचालकों को दी थी चेतावनी

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – :

अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने बाड़ी माजरा रोड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखे 18 खोखों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। पिछले बुधवार को भी निगम अधिकारियों ने इन खोखा संचालकों को खुद खोखे हटाने की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके खोखा संचालकों ने गंभीरता नहीं दिखाई। जिसके चलते मंगलवार को निगम की टीम ने यह कार्रवाई की।अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाने के लिए निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जगाधरी जोन में सीएसआई हरजीत सिंह व यमुनानगर जोन में सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में अलग अलग टीमें बनाई गई है।

मंगलवार को यमुनानगर जोन में सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सहायक सफाई निरीक्षक कृष्ण राणा, निगम कर्मी अ‌मर सिंह, रामकेश व होमगार्ड के जवानों के साथ की बाड़ी माजरा रोड शंभू कॉलोनी के पास पहुंचे। यहां कुछ लोगों ने सड़क किनारे अवैध रूप से खोखे व अस्थाई दुकानें बनाकर कब्जा किया हुआ था। निगम कर्मियों ने जेसीबी की मदद से इन खोखों को ध्वस्त कर दिया। एक के बाद यहां 18 खोखों को हटाकर साफ किया गया। सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा ने कहा कि बाड़ी माजरा रोड से हटाए गए अवैध खोखों की लगातार शिकायतें आ रही थी। कुछ दिन पहले उन्होंने इन खोखा संचालकों को स्वयं अपना सामान उठाने व खोखों को हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन उन्होंने खोखों को नहीं हटाया। जिसके बाद निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर अतिक्रमण व अवैध कब्जे नहीं होने दिए जाएंगे। अवैध कब्जों व अतिक्रमण के खिलाफ निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जो भविष्य में भी जारी रहेगी।

शस्त्र लाईसैंस की 14 सेवाएं हुई ऑनलाईन, अब 2100 रुपये के खर्चे में बनेगे शस्त्र लाईसैंस

  • प्रदेश में शस्त्र के प्रशिक्षण के लिए बनेगे 6 प्रशिक्षण केन्द्र, जरूरत के अनुसार ही सीएससी पर ऑनलाईन किए जाएगे शस्त्र लाईसैंस के आवेदन-डीसी पार्थ गुप्ता। 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – :

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि शस्त्र लाईसैंस बनवाने के लिए 14 सेवाओं व 6 प्रशिक्षण केन्द्रों की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को ऑनलाईन करने की शुरूआत की। शस्त्र लाईसैंस सम्बंधी सभी प्रकार की सेवाएं अब ऑनलाईन होगी इससे पारदर्शीता होगी और समय भी निर्धारित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब 2100 रुपये शस्त्र लाईसैंस बनवाने में खर्च होगा। इस लाईसैंस बनवाने में खर्ची व पर्ची नही लगेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शस्त्र लाईसैंस की फीस 1500 रुपये और प्रशिक्षण फीस 600 रुपये शामिल है। जरूरत के अनुसार ही लाईसैंस बनाए जाएगे और आवेदकों को सीएससी पर जाकर ही ऑनलाईन आवेदन करना होगा।

मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में 14 सेवाओं व 6 प्रशिक्षण केन्द्रों की ऑनलाईन सेवा के लिए शुरूआत की। इस कार्यक्रम को विडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश में देखा गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम से पहले डीएसपी सुरेन्द्र सिंह की डयूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण उन्हें श्रद्घांजलि दी और परिवार को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पुलिस विभाग के जवान के शहीद होने पर जो सहयोग दिया जाता है, उसको मिलाकर हरियाणा सरकार सहित सुरेन्द्र सिंह को एक करोड़ रुपये नकद और परिवार के  एक सदस्य को नौकरी देंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री सहित कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह व प्रदेश के ऑनलाईन जिलों के अधिकारियों ने शहीद सुरेन्द्र सिंह की मृत्यु पर दो मिनट का खड़े होकर मौन रखा। 

उपायुक्त ने बताया कि 14 शस्त्र लाईसैंस सेवाएं ऑनलाईन होगी जिनमें नए शस्त्र लाईसैंस जारी करना, शस्त्र लाईसैंस का नवीनीकरण, शस्त्र की बिक्री, बाहरी लाईसैंस का पंजीकरण, शस्त्र का अधिग्रहण, शस्त्र अधिकार क्षेत्र के भीतर पते का परिवर्तन, शस्त्र की खरीद अवधि का विस्तार, शस्त्र लाईसैंस में शस्त्र का अनुमोदन, शस्त्र लाईसैंस से शस्त्र हटाना, एक प्रकार के शस्त्र का परिवर्तन, डूपलिकेट शस्त्र लाईसैंस जारी करना, गोला, बारूद की मात्रा में परिवर्तन, क्षेत्र की वैधता का विस्तार, शस्त्र लाईसैंस का रद्द करना शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शस्त्र लाईसैंस बनाने के लिए अब 6 स्थानों पर अस्त्र-शस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र बनाए जाएगे जिनमें क्षेत्रिय प्रशिक्षण केन्द्र भोडसी गुरूग्राम, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र सुनारिया रोहतक, पुलिस लाईन मोगीनंद पंचकूला, हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन करनाल, पुलिस लाईन हिसार व पुलिस लाईन नारनौल शामिल है। इस मौके पर नगराधीश अशोक कुमार व डीआईओ विनय गुलाटी शामिल थे।  

सावन कवि दरबार में रचनाकारों ने सावन पर अपनी रचनाओं से श्रोताओं को सराबोर किया

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 जुलाई, 2022: 

साहित्य संगम ट्राइसिटी द्वारा सावन कवि दरबार आयोजित किया गया जिसमें साहित्य अनुरागी रचनाकारों ने सावन पर अपनी रचनाओं से श्रोताओं को सराबोर किया। संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर फूलचंद मानव की अध्यक्षता के बीच विशिष्ट मेहमानों में संगीत नाटक अकादमी, चण्डीगढ़ व टैगोर थिएटर के भूतपूर्व चेयरपर्सन कमल अरोड़ा, झज्जर से पत्रकार उदय भान पूनिया व  पठानकोट के उपन्यासकार यशपाल शर्मा उपस्थित रहे व अपने अनुभवों, कविता व गीतों से सभी को प्रोत्साहित किया। टेकचंद अत्री ने मंच संचालन करते हुए सावन पर गीत लोकगीत व कविताओं की सिलसिलेवार कड़ी को जोड़े रखा। श्रीधर, डायमंड शर्मा, प्रवीण सुधाकर, यशपाल शर्मा, प्रोफेसर योगेश्वर कौर के गीत छाए रहे।

सेंट सोल्जर पंचकूला की अध्यापिका रजनी अत्री व दुबई से आई हुई नृत्यांगना व नज्मों की मर्मज्ञ करूणा राठौड़ की प्रस्तुति ने भी खूब रंग जमाया। सीमा, राजश्री, पासो देवी, अवनि, बबीता, विद्यावती की स्वर लहरी के बीच आकाश, सुमित पूनिया, सुनील कुमार, अजय अत्री व अन्य श्रोताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। अध्यक्षीय भाषण में प्रोफेसर फूलचंद मानव ने साहित्य संगम के 60 वर्षों के अथक प्रयासों व अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रांतीय स्तर के सफल कार्यक्रमों की चर्चा की। प्रोफेसर योगेश्वर कौर ने सभी वक्ताओं श्रोताओं का सफल सावन दरबार के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

भक्ति संगीत की दुनिया में उतरे आशिम

  • मानवता के लिए परमात्मा में विश्वास  से बड़ा कोई संदेश नहीं, अपने भक्ति संगीत  के माध्यम से सब को  संदेश दे पाऊं तो जीवन सफल है: आशिम

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 जुलाई, 2022: 

स्पिरिचुअल हीलर, गायक,एक्टर  आशिम ने अब भक्ति संगीत का सफर शुरू किया। वह बड़े व छोटे पर्दे पर  साईं बाबा सुपरहिट फ़िल्म और टीवी सीरियल के बाद भक्ति संगीत की दुनिया में उतर पड़े। आशिम ने टाइम ऑडियो के साथ स्पिरिचुअल भक्ति के चैंनलों की शुरुआत की है। उन्होंने 30 मंत्रो , 10 मेडिटेशन संगीत , भजन कीर्तन, आरतियों को अपनी मधुर आवाज में जनमानस तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।  आशिम खेतरपाल ने मौला मेरे मौला , चिल्ड्रन आफ गॉड से नए सफर की शुरुआत की।  

उन्होंने कहा कि भारत में स्पिरिचुअलिटी के नाम पर ज्ञान बाँटनेवालों की कोई कमी नहीं है , लेकिन सही  मंत्रोच्चारण  व सही आरतियों से ही मनुष्य का परमात्मा में विश्वास व ध्यान दृढ़ होता है व पाखंड से दूर ईश्वर से सम्बंध जुड़ता है । वो अपना जीवन साईं के नाम कर चुके छोटे व बड़े पर्दे पर साईं महिमा , साईं चरित्र सहित लगभग 40 पुस्तकों द्वारा साईं की महिमा जन जन तक पहुंचा चुके हैं। इसके बाद अब अपने नए चैनल्स के जरिये ऑडियो की दुनिया में सही मायनों में ईश्वरीय महिमा का गुणगान करने को प्रतिबद्ध हैं।