शुक्रवार को बंद रहते हैं किशनगंज के 37 सरकारी स्कूल, झारखंड में भी ऐसा हो चुका

मालूम हो कि किशनगंज जिले के कम से कम 37 सरकारी स्कूलों ने जुमे के लिए रविवार से शुक्रवार तक अपने साप्ताहिक अवकाश को मनमाने ढंग से स्थानांतरित कर दिया है। इस संबंध में बिहार सरकार की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। ऐसा झारखंड के जामताड़ा और दुमका के सरकारी स्कूलों में पहले हो चुका है. वहां भी अधिकारियों से उचित अनुमति मांगे बिना स्कूलों द्वारा कथित तौर पर निर्णय लिया गया था। इस मामले पर बोलते हुए दुमका के डीएसई संजय कुमार डार ने मीडिया से कहा कि सभी स्कूलों के नाम में ‘उर्दू’ है, और इस तरह निर्णय के पीछे की स्थितियों की जांच की जाएगी।

  • झारखंड के गिरिडीह व रामगढ़ के बाद किशनगंज में धर्म के आधार पर स्कूलों के नियम
  • बिहार के किशनगंज जिले के 37 स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छु्टी दी जा रही
  • सरकारी दस्तावेजों में भी जुमे की छुट्टी का जिक्र, मगर अधिकारियों को जानकारी नहीं

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो, पटना/किशनगंज:

झारखंड में मुस्लिमों की बड़ी आबादी वाले जिलों के 100 से अधिक सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश की खबरें हाल में ही सामने आई थीं। अब झारखंड की तरह बिहार के 37 स्‍कूलों में रविवार की जगह जुमे यानी शुक्रवार को अवकाश रखे जाने की बात सामने आई है। इन स्कूलों में बच्चे रविवार को पढ़ने आते हैं और शुक्रवार को छुट्टी मनाते हैं। बिहार के किशनगंज जिले में के 19 स्कूलों का मामला सुर्खियों में बना हुआ है जहां शुक्रवार को छुट्टी दी जाती है।

बिहार के किशनगंज जिले में मुस्लिम समुदाय के लोग अधिक हैं, इसलिए यहां शिक्षा के मंदिर को भी धर्म के आधार पर चलाया जा रहा है। यहां नियम सरकार नहीं बल्कि आबादी नियमों को बना रही है और यह खेल बहुत लंबे समय से चला आ रहा है। सबसे खास बात यह है कि शिक्षा विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। किशनगंज मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। लगभग 80 % मुस्लिम आबादी है और यहां आबादी का दबाव सरकारी नियमों व संविधान पर भारी पड़ रहा है। जहां पूरे हिंदुस्तान में स्कूल रविवार को बंद होते है। वहीं किशनगंज में नियम सबसे अलग हैं. यहां के कई स्कूलों में जुमे की छुट्टी होती है।

किशनगंज के 37 सरकारी स्कूल रहते हैं शुक्रवार को बंद 

बता दें कि किशनगंज जिले के 37 ऐसे सरकारी स्कूल हैं जो रविवार को खुले और शुक्रवार को बंद रहते हैं। आखिर रविवार को ये 37 स्कूल किसके आदेश पर खुलते हैं और कब से ऐसा आदेश जारी किया गया इसकी जानकारी ना तो शिक्षा विभाग के पास है और ना ही किसी अधिकारी के पास।  

जिला शिक्षा पदाधिकारी की मानें तो यहां 19 स्‍कूल ऐसे हैं जो किसी सरकारी आदेश के बंद रखे जाते हैं। इन बंद रहने वाले स्‍कूलों को रविवार को खोला जाता है। पदाधिकारी का कहना है कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। जिसे लोगों ने व्‍यवस्‍था मान रखी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्‍ता का कहना है कि सिर्फ किशनगंज ही नहीं बिहार में कई जगह ऐसे कई स्कूल हैं जो शुक्रवार को बंद रखे जाते हैं। इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है।

वहीं, डीपीओ मोहम्‍मद अशफाक आलम का कहना है कि बिहार के किशनगंज में जब से स्‍कूलों की स्‍थापना हुई है तभी से इन स्‍कूलों को शुक्रवार को बंद रहते हैं। उन्‍होंने स्‍कूलों को बंद करने के नियम पर नवभारत टाइम्‍स डॉटकॉम से कहा कि यह परंपरा स्‍कूलों की स्‍थापना से ही है। मोहम्‍मद अशफाक ने बताया कि लाइन एरिया में सभी स्‍कूलों को बंद रखा जाता है। उन्‍होंने कहा कि जुमा के दिन नमाज के लिए छुट्टी दी जाती है। उन्‍होंने इस सरकारी आदेश का भी जिक्र किया जिसमें सरकारी दफ्तरों में भी नमाज के लिए एक घंटे की छुट्टी का प्रवाधान किया गया था।

बताते चलें, इससे पहले झारखंड के जामताड़ा जिले के कुछ सरकारी स्कूलों में रविवार की बजाय शुक्रवार की छुट्टी दिए जाने की खबर सामने आई थी। दावा किया गया था कि स्कूल के नोटिस बोर्ड पर बकायदा शुक्रवार को जुमे का दिन घोषित करके अवकाश लिखा गया है। वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से उन स्कूलों को उर्दू स्कूल बताते हुए ऐसा कदम शिक्षकों की सुविधा को देखकर उठाया जाना बताया गया था।

इसी महीने की शुरुआत में झारखंड में भी ऐसा ही मामला सामने आाया था। जामताड़ा में लगभग 100 सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश रविवार से बदलकर शुक्रवार कर दिया गया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जुमे के दिन न तो स्टूडेंट्स आते हैं और न ही टीचर। स्कूल की दीवार पर भी शुक्रवार को जुमा लिखा गया है। 

झारखंड के गढ़वा जिले में एक सरकारी स्कूल में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। वहां पढ़ने वाले बच्चे हाथ जोड़कर नहीं, बल्कि हाथ बांधकर ‘तू ही राम है तू ही रहीम है’ प्रार्थना करते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस स्कूल के अधिकतर बच्चे मुस्लिम समुदाय से आते हैं। गांव में भी 75% आबादी मुस्लिमों की ही है।

गांव वालों ने इसे लेकर प्रिंसिपल योगेश राम पर दबाव बनाया था। प्रिंसिपल ने स्थानीय लोगों के दबाव में पिछले 9 साल से यह सिलसिला जारी रहने की बात मानी थी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी इसकी शिकायत की थी। 

कारगिल विजय दिवस पर शिव शक्ति क्लब ने  फौजियों को किया सम्मानित

वरिन्दर जिन्दल,डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :

  गांव नुहियांवाली में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर भारतीय सेना में कार्यरत व रिटायर्ड फौजी को सम्मानित किया गया । क्लब द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन श्री कृष्ण मंदिर के नजदीक आजाद चौक पर किया गया। इस कार्यक्रम में कारगिल के समय में सेना में रहे फौजी कालू राम व फौजी कृष्ण लाल गोदारा विशेष रूप से  मौजूद रहे। क्लब ने वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत फौजी परवीन, फौजी धर्मवीर, फौजी रवि व सोनू को स्मृति चिन्ह देकर स्मानित किया। इस मौके पर सभी फौजी भाइयों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि उस समय में भारतीय सेना ने युद्ध विजय ऑपरेशन के दौरान सेना के जवानों ने अपने साहस का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में पधारे सभी साथियों का क्लब सदस्यों ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गांव के मोजूज व्यक्तियों सहित क्लब के नोजवान साथी उपस्थित रहें।

विचारों का प्रभाव हमारे व्यवहार का निर्माण करता है :- शमा दीदी

वरिन्दर जिन्दल,डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :

श्रावण मास की सुन्दर बेला में एक दिव्य कार्यकम ‘जिन्दगी बने आसान’ का आयोजन ब्रह्मकुमारीज सदभावना भवन की स्थानीय शाखा ओढ़ा द्वारा ग्रीन मार्केट में स्थित जैन सभा में किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ एचडीएफसी बैंक मैनेजर विक्रम जुनेजा, सरपंच लखवीर कौर, मास्टर रवि गोयल, समाजसेवी कृष्ण बेरवाल एवं गणमान्य व्यक्तियों ने किया। दीप प्रज्वल्लन करते हुए सबके जीवन की सुख शांति एवं गांव की खुशहाली का संकल्प करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया गया। कार्यक्रम में सिरसा से पधारे राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी शमा दीदी ने ‘सोच का जादू’ विषय को स्पष्ट करते हुए कहा कि विचारों का परिवर्तन करके अपने जीवन की हर विध्न परिस्थिति, तनाव एवं बिमारियों से मुक्ति कर सकते हैं। विचारों का प्रभाव हमारे व्यवहार का निर्माण करता है जिससे श्रेष्ठ कर्मों की पूंजी जमा होती है। अन्त में सदभावना भवन सिरसा की संचालिका प्रीति दीदी ने सबका स्वागत करते हुए ग्रामवासियों को शुभकामना देते हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए कहा। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी मनोज, पूजा, शिल्पा एवं ब्रह्मकुमार भाई रघुवीर, अरहान सहित अनेक महिला पुरुष उ

भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की कांस्‍टेबल सीमा कुमारी ने 02 पदक हासिल कर  किया देश का नाम रोशन

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,26 जुलाई :

नीदरलैण्‍ड के रॉटरडैम शहर में हो रहे विश्‍व पुलिस और फायर गेम्‍स में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की कांस्‍टेबल सीमा कुमारी ने 02 पदक हासिल कर  किया देश का नाम  रोशन,ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू के मार्गदर्शन में  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू में  बल की केन्‍द्रीय टीमों को अपनी –अपनी स्‍पर्धाओं हेतू कठिन अभ्‍यास करवाया जाता है, इसी कठिन अभ्‍यास के कारण आयोजित होने वाले राष्‍ट्रीय और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में विशेष उपलब्धियां हासिल की जाती है, जिसमें एक स्‍पोर्टस शूटिंग टीम भी शामिल है । इसी कडे़ अभ्‍यास का प्रतिफल देखने को मिला है, कि  प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में  तैनात कांस्‍टेबल जीडी महिला सीमा कुमारी (स्‍पोर्टस शूटिंग टीम ) द्वारा 22 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक हो रहे विश्‍व पुलिस और फायर गेम्‍स रॉटरडैम , नीदरलैण्‍ड खेल प्रतियोगिताओं में  600 में से 589 स्‍कोर  प्राप्‍त कर 02 पदक हासिल किए है, जिसमें 01 रजत पदक व्‍यक्तिगत एवं 01 कांस्‍य  पदक 50 मीटर राइफल प्रोन स्‍पर्धा  में टीम के साथ प्राप्‍त किया है।यह विश्‍व स्‍तरीय प्रतियोगिता 22 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक नीदरलैण्‍ड में आयोजित करवाई जा रही है , इस प्रतियोगिता में लगभग 70 देशों के 10,000 प्रतिभागी सम्मिलित हुए है , यह विश्‍व पुलिस फायर गेम्‍स प्रतियोगिता का आयोजन 1984 से हर 2 वर्ष के अंतराल में वैश्विक स्‍तर पर करवाया जाता है, यह गेम्‍स 2021 में आयोजित किए जाने थे , लेकिन कोविड -19 के कारण 2022 में आयोजित करवाये जा रहे है, जिसकी मेजबानी नीदरलैण्‍ड के रॉटरडम शहर द्वारा की जा रही है।कांस्‍टेबल /जीडी महिला सीमा कुमारी  द्वारा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विश्‍व पुलिस फायरिंग प्रतियोगिता  में 02 पदक हासिल किया है, जिसमें 01 रजत पदक व्‍यक्तिगत एवं 01 कांस्‍य  पदक 50 मीटर राइफल प्रोन स्‍पर्धा  में टीम के साथ प्राप्‍त्‍ कर विश्‍व स्‍तर पर मेडल की तालिकाओं में अपना नाम अंकित कर इतिहास रचा है , इस इतिहास के कारण  न केवल देश का बल्कि बल का नाम रोशन किया है।इनकी विश्‍व स्‍तर पर सफलता के कारण बल प्रमुख संजय अरोड़ा(आई.पी.एस.) महानिदेशक भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, ईश्‍वर सिंह दुहन ,महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू  एवं बल के सभी पदाधिकारियों द्वारा इन्‍हे बधाई एवं उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाएं दी गई । 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

  • कारगिल योद्धाओं की याद में हरवर्ष मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस
  • कारगिल आॅपरेशन के दौरान देश के 527 वीर सैनिकों ने दी थी शहादत
  • शहीद स्मारक के साथ लगती खाली जमीन पर म्यूजियम और हाॅल के निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार करे जिला सैनिक बोर्ड-गुप्ता

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 जुलाई :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ के अवसर पर सेक्टर-12 स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर कारगिल में शहीद हुये देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस हर वर्ष कारगिल योद्धाओं की याद में मनाया जाता है।
जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त श्री महावीर कौशिक तथा पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस के जवानों की टुकड़ी ने शहीदों को गाॅर्ड आॅफ आॅनर दिया।
श्री गुप्ता ने कहा कि सन 1999 में आज ही के दिन हमारे देश के वीर योद्धाओं ने कारगिल की चोटी पर विजय प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि कारगिल आॅपरेशन के दौरान देश के 527 वीर जवान शहीद हुये जबकि हजारों की संख्या में जख्मी हुये थे। उन्होंने कहा कि कड़कती ठंड में हमारे वीर सैनिकों ने जिस साहस का परिचय दिया वह अद्वितीय है। उस समय भारत के प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एक परंपरा की शुरूआत की थी कि शहीदों के पार्थिव शरीर को देश के तिरंगे में सम्मान के साथ उनके घर लाया जायेगा। देश के ऐसे हीरो को वे आज सैल्यूट करते है। इसके अलावा वे आज उन सभी वीर सैनिकों को भी नमन करते है, जो कड़कती ठंड और भीषण गर्मी में देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे है।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने शहीद स्मारक के नवीनीकरण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शहीद स्मारक के प्रवेश द्वार पर एक विशाल डिजिटल स्क्रीन लगाया जायेगा, जिस पर वीर शहीदों के नामों के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को दर्शाया जायेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि जिला सैनिक बोर्ड पंचकूला शहीद स्मारक के साथ लगती खाली जमीन पर म्यूजियम बनाने की संभावनायें तलाशे और इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करवाकर उन्हें भिजवाया जाये। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यहां भूतपूर्व सैनिकों के लिये एक बड़े हाॅल की व्यवस्था भी की जानी चाहिये ताकि वे यहां कार्यक्रम आयोेजित कर सकें और एक साथ बैठ सके।
इस अवसर पर कर्नल केजी सिंह, शहीद मेजर अनुज राजपूत के पिता कुलबंश आर्या, माता श्रीमती उषा रोहिला, लेफ्टिनेंट जर्नल सेज पाल, बिग्रेडियर सुभाषचंद्र दांगी, बिग्रेडियर किरण, कैप्टन वेद प्रकाश, जिला सैनिक बोर्ड पंचकूला के सचिव कर्नल नरेश, जिला राज्य सैनिक बोर्ड के उपनिपदेशक नीरज शर्मा, एसीपी ममता सौदा व सुरेंद्र सिंह यादव, पार्षद हरेंद्र मलिक, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा, डीपी सोनी व डीपी सिंघल, लीली बावा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जनता ने किया हाउसिंग बोर्ड के सर्वे का विरोध

विनिड कुमार तुषवार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

आज स्मॉल फ्लैट धनास में स्थानीय लोगों द्वारा मीटिंग बुलाई गई। जिसमें हाउसिंग बोर्ड के स्मॉल फ्लैट के सर्वे पर लोगों ने अपना विरोध जताया। इसमें स्थानीय लोगों ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड से कुछ सवाल करते हुए कहा कि जिन लोगों ने मकान खरीदे हैं उनकी मजबूरी थी क्योंकि उनके पास रहने के लिए घर नहीं था। जिन्होंने किराए पे मकान लिए हैं उनकी भी मजबूरी है क्योंकि उनके पास रहने के लिए घर नहीं था तो इसमें उनकी क्या गलती है कि हाउसिंग बोर्ड सर्वे करने की बात कर रहा है और मकानों को रद्द करने की बात कर रहा है स्थानीय लोगों ने चंडीगढ़ प्रशासन, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड से यह मांग और विनती की है कि उन्हें बेघर ना किया जाए और साथ ही यह संदेश दिया गया कि 2024 का चुनाव नजदीक है अगर अगर प्रशासन अपने फैसले को वापस नहीं लेता तो 28 तारीख से चंडीगढ़ की अलग अलग कॉलोनियों में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

वही भरी सभा में एक महिला भावुक होकर रो पड़ी उसने कहा एक-एक पैसा इकठ्ठा कर के हमने मकान खरीदा हैं अपने जीवन की सारी पूंजी लगा दी और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड उसी मकान को रद्द करने की कार्यवाही करने जा रहा है वहीं स्थानीय लोगों ने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं से यह सवाल भी किए कि चुनाव के समय वे लोग हमारे घर घर आकर वोट मांगते हैं और जब हम पर मुसीबत आई हुई है हमें बेकर किया जा रहा है तो अपने घरों से बाहर क्यों नहीं निकलते वह लोग कहां हैं।

इस जनता मीटिंग की अगुवाई सिया राम पटेल, संनी बैरवा, योगेश कुमार, कमलेश कुमार ने की।

सफाई का काम देखने वाली लायन कंपनी को नगर निगम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया

विनिड कुमार तुषवार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

चंडीगढ़ के दक्षिणी सेक्टरों में सड़कों आदि पर सफाई का काम देखने वाली लायन कंपनी को नगर निगम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीते रोज इस कंपनी के तहत काम करने वाले एक सफाई कर्मी राजेश टांक ने कथित रुप से समय पर वेतन मिलने के चलते आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद आज सुबह सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए थे। इसके बाद अब निगम कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

लॉयन कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि इसके खिलाफ प्रबंधन अनुबंध की शर्तों व कानूनी प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई क्यों न की जाए। इसमें अनुबंध रद्द किए जाना तक शामिल है। 7 दिनों में नगर निगम ने कंपनी से जवाब मांगा है। बता दें कि लॉयन कंपनी की सेवाओं में कथित रुप से कमी को उजागर करते हुए विपक्ष लंबे समय से अनुबंध रद़्द करने की मांग करता आ रहा है। इसके बावजूद इसी वर्ष अप्रैल से अनुबंध निगम ने आगे बढ़ा दिया था।

चंडीगढ़ नगर निगम के मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ(एमओएच) ने लॉयन सर्विसेज लिमिटेड, नई दिल्ली को यह कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह शहर के दक्षिणी सेक्टरों में GIS आधारित मैनुअल और मशीन आधारित सफाई को लेकर किए गए प्रबंधन अनुबंध को उचित रुप से लागू करने के संबंध में है।

अनुबंध की शर्तों की पालना नहीं हो रही: एमओएच

निगम ने कहा है कि संबंधित क्षेत्रों के एसएस/सीएसआई/एसआई की ओर से लॉयन सर्विसेज के काम-काज को लेकर सूचना प्राप्त हुई है। वहीं कथित रुप से सैलरी न दिए जाने के चलते एक कर्मी द्वारा आत्महत्या कर ली गई। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। वहीं सेवाओं में कई कमियां और तरह की लापरवाही बरते जाना सामने आया है। ऐसे में पाया गया है कि प्रबंधन अनुबंध की सच्ची भावना से पालना नहीं की जा रही है। यह अनुबंध के नियमों और शर्तों की उल्लंघना है।

सफाई कर्मियों को यह सामान देने की रिपोर्ट नहीं

निगम ने कहा है कि क्लास 4 कर्मियों को 2 किलो सरसों के तेल, डेटॉल साबुन की 6 टिक्कियां (125 ग्राम) तथा 2 किलो गुड़ महीने में देने के संबंध में मासिक रिपोर्ट पेश नहीं की गई। इनमें हैल्पर,स्वीपर, बुश कटर ऑपरेटर और मजदूर शामिल हैं। अनुबंध के क्लॉज 2.4(डी) के तहत यह ज़रुरी है।

कर्मियों के बीमे पर भी लापरवाही

वहीं ऑपरेटर यह सुनिश्चित करने में नाकाम रहा है कि इसके अंतर्गत काम करने वाले सभी कर्मी कम से कम प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (जीवन बीमा योजना), प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना(दुर्घटना बीमा योजना) तथा आयुष्मान भारत(सेहत बीमा योजना) या नगर निगम द्वारा अनुबंध के क्लॉज के अंतर्गत की गई सिफारिश के तहत किसी भी अन्य बीमा योजना में कवर हैं।

सफाई कर्मियों की सेहत जांच तक नहीं करवाई

इसके अलावा पहले तीन महीनों में अंत तक कर्मचारियों की कोई स्वास्थय जांच नहीं करवाई गई। इस संबंध में कोई रिपोर्ट भी पेश नहीं की गई। यह क्लॉज के तहत ज़रुरी है। इसके अलावा कर्मचारियों का वेतन भी लायन कंपनी को अपने फंड से निकाल कर देना था। यह हर महीने की 7 तारीख तक दे दिया जाना चाहिए था। यह भी नहीं दिया गया। वेतन न मिलने के चलते एक कर्मी द्वारा आत्महत्या करने की घटना से यह साफ है।

बेटियां बने समझदार, ना दें अपनी पर्सनल जानकारी सोशल मीडिया पर:स्टेट क्राइम ब्रांच, हरियाणा

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,26 जुलाई :

टेक्नोलॉजी का शिक्षा में आना और बच्चों को मोबाइल का इस्तेमाल करना, उन्हें साइबर अपराधियों की चपेट में ला रहा है।वर्तमान में छात्रों, खासकर बेटियों को समझदार और सचेत होने की ज़रूरत है।सुरेंद्र सिंह, DSP स्टेट क्राइम ब्रांच, राज्य अपराध शाखा, हरियाणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भरेली पंचकूला और राजकीय उच्च विद्यालय, कामी, पंचकूला में आयोजित साइबर जागरूकता कार्यक्रम में ये बातें कही. उन्होंने बताया की वर्तमान में बेटियों को समझने की ज़रूरत है की अपनी पर्सनल जानकारी सोशल मिडिया पर ना दें। विद्यालयों में शिक्षा के लिए मोबाइल टेबलेट की सुविधा होने के बाद साइबर अपराध की आशंका बढ़ जाती है और स्कूली छात्र जाने अनजाने अपनी जानकारी सोशल मीडया पर शेयर कर जाते है।वर्तमान में सोशल मीडिया के अति उपयोग के कारण छात्र अनजान व्यक्तियों को भी दोस्त बना रहे है और अपनी पारिवारिक जानकारी उनसे बाँट रहे है जिसके कारण साइबर अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते है।इसके अतिरिक्त बच्चों को समझाते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने बताया की साइबर अपराध होने की स्थिति में साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या फिर डायल 112 पर सम्पर्क करें।साइबर का ज़िंदगी में उपयोग अधिक होने के कारण आजकल बच्चे खरीददारी ऑनलाइन ही करते है जहाँ उन्हें समझदारी से शॉपिंग करने को कहा गया है. बच्चों को इस प्रोग्राम में यह भी बताया गया की आपके फ़ोन पर आने वाला OTP (वन टाइम पासवर्ड) किसी को ना दें।इसके अतिरिक्त छात्राओं के सवालों के जवाब देते हुए बताया अगर किसी ने अपनी सोशल मिडिया पर झूठी प्रोफाइल बना दी है या आपके बारे में अपशब्द लिख रहा है तो 1930 पर या cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत ज़रूर दर्ज करवाएं. इसके अलावा छात्रों की विभिन्न साइबर से संबंधित समस्याओं का निदान किया गया।इस अवसर पर करीब 100 छात्र उपस्थित रहे।इस मौके पर प्रिंसिपल श्रीमती बबीता,वीरेंद्र सिंह, शिक्षा विभाग के साइबर जागरूकता कार्यक्रम नोडल अधिकारी, सन्नी पाराशर, मीडिया ब्रांच, राज्य अपराध शाखा व अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे. सभी प्रधानाध्यापकों ने स्टेट क्राइम ब्रांच, हरियाणा का धन्यवाद दिया और बताया की इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों की छात्रों को आवश्यकता है।

बाला जी संकीर्तन 27 को

डेमोक्रेटिक फ्रंट सम्व्द्दाता, चण्डीगढ़ :

सेक्टर 27 स्थित रामलीला मैदान में श्री बाला जी संकीर्तन आयोजित किया जा  रहा है जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल भजन गायन  करेंगे। 27 जुलाई को आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का समय सांय सात बजे से रात दस बजे तक रहेगा। कार्यक्रम के आयोजक विकास कुंडू ने बताया कि ऐसा संकीर्तन चण्डीगढ़ में पहली बार हो रहा है। अंत में अटूट भंडारा भी बरताया जाएगा।  

Panchkula Police

Police Files, Panchlula – 26 July

जुआ राशि 10 हजार 650 रुपये सहित जुआरी गिरफ्तार

पंचकूला /26 जुलाई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसारा सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 25 जुलाई को इन्सपेक्टर राजेश कुमार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के नेतृत्व में एएसआई जगपाल सिंह के द्वारा जुआ खेलनें के मामलें में एक आरोपी को जुआ राशि 10 हजार 650 रुपये सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र विजय कुमार वासी सेक्टर 20-ए चण्डीगढ के रुप में हुई । क्राईम ब्राचं सेक्टर 19 की टीम नें गस्त पडताल करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त व्यकित को मन्सा देवी पंचकूला से जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

ट्रैफिक पुलिस नें बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर कडी सख्ती 123 वाहनों के काटे चालान

पंचकूला /26 जुलाई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्दशानुसार 31 जुलाई तक बिना नम्बर प्लेट वाहनों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस तथा सीसीटीवी कैमरो की मदद से बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर निगरानी करते उन वाहनों का मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के जुर्माना किया जा रहा है जिस संबध में पुलिस नें दिनांक 25 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के पुलिस द्वारा बिना नम्बर प्लेट वाहनों तथा बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहनों पर कडा शिकंजा कसा जा रहा है जिस कार्र्वाई में पुलिस नें 123 वाहन चालको के चालान काटे गये है । जिस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है । और अब तक इस वर्ष 303 बिना नम्बर प्लेट वाहनों या बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर जुर्माना किया जा चुका है

इस सबंध में पुलिस कमीश्रर नें बताया कि कुछ शरारती तत्व अपराधिक घटनाओं को अन्जाम देते समय खासकर बिना नम्बर वाहनों का प्रयोग करते है और घटना को अन्जाम देकर भाग जाते है इस प्रकार के वाहन पर कडी कार्रवाई हेतु पुलिस नें विशेष अभियान की शुरुआत की है जिस अभियान के पुलिस द्वारा बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर कडी सख्ताई की जायेगी । इसके अलावा कहा कि अगर किसी व्यकित नें कोई नया वाहन खरीदा है तो उस वाहन की टेम्पररी नम्बर प्लेट लगंवाएं और जल्द ही हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट हेतु अपलाई करें क्योकि पुलिस द्वारा बिना हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट वाहनों पर भी कडी सख्ताई की जा रही है । जिस कार्रवाई में बिना हाईसिक्यूरिटी वाहनों के भी चालान काटे जा रहे है ।

क्राईम ब्रांच नें 2 देसी शराब तस्करो को किया काबू

पंचकूला /26 जुलाई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 उप.नि. सिंघराज के नेतृत्व में उप.नि. रमेश कुमार द्वारा अवैध शराब की बिक्री करनें के मामलें में दो आरोपियो गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गौरव कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रशाद वासी गाँव टर्मा अयोध्या जिला फैजाबाद उतर प्रदेश हाल किरायेदार खडक मगोंली पंचकूला तथा तरुण कुमार पुत्र स्व. धनपत यादव वासी मिलकीपुर फैजाबाद हाल किरायेदार सेक्टर 02 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए कल दिनांक 25 जुलाई को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त व्यकित गौरव वासी खडक मगोंली पंचकूला कार में अवैध शराब का धन्धा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस नें माजरी चौकं के पास नाकंबदी शुरु कर दी जो पुलिस नें एक कार सवार व्यकित को काबू किया जिस कार की तलाशी लेंनें पर आरोपी उपरोक्त गौरव के पास से अवैध देसी शराब की 20 पेटी तथा 15 पेटी पव्वा बरामद की गई । आरोपी से अवैध शराब बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

कम्युनिटी लायजन सदस्यों की बैठक लेकर आमजन की समस्याओं पर प्राथमिकता आधार पर करें कार्रवाई । :- पुलिस उपायुक्त

पंचकूला /26 जुलाई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें थाना व चौकी प्रभारियो को निर्देश दिए गये कि अपनें -2 अधीन क्षेत्र में कम्युनिटी लायजन ग्रुप बनाकर आमजन के हर क्षेत्र गाँवो के मोजिज व्यकित को इस ग्रुप का मेम्बर बनाकर हर क्षेत्र की समस्या को जानें और उस पर प्राथमिकता आधार पर कार्रवाई करें । क्योकि कुछ घरेलू आपसी लडाई-झगडे व परिवारिक मसले पचांयती तौर पर निपटाये  जा सके ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए कि थाना स्तर पर पुलिस की तरफ से कम्युनिटी लायजन ग्रुप के सदस्यों के साथ समय-2 पर बैठक करके आमजन की समस्याओं को जानकर उनपर प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें । क्योकि शांतिपूर्ण समाज के लिए जनता और पुलिस के बीच शांति और भाईचारा प्रदान करती है । इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें कहा कि वे अपराधिक मामलों , अवैध शराब बेचनें वालों, नशा करनें और नशीले पदार्थो का कारोबार करनें वालों के बारे मे सूचना 708-708-1100 पर व्टसअपक के माध्यम से दें । ताकि समाज से नशे को खत्म किया जा सकें इसके अलावा अगर कोई पुलिस कर्मचारी आपसे किसी प्रकार पैसे इत्यादि कि डिमांड करता है तो तुरन्त सूचना व्टसअप के माध्यम से 708-709-1100 पर दें । इसके अलावा कहा कि परिवारिक घरेलू झगडे, लेन देन के मामले या छोटी मोटी आपसी लड़ाई से संबंधित खासकर मामलें जो पचांयती तौर पर निपटाए जा सकते है क्योकि परिवार को कोर्ट के चक्कर काटने के साथ-2 आर्थिक नुकसान भी नहीं उठाना पडता है और इस प्रकार के मामलें हल किए जानें से लोगो में आपसी भाई चारा भी कायम रहेगा वही सामाजिक तानाबाना भी मजबूत होगा ।