विचारों का प्रभाव हमारे व्यवहार का निर्माण करता है :- शमा दीदी

वरिन्दर जिन्दल,डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :

श्रावण मास की सुन्दर बेला में एक दिव्य कार्यकम ‘जिन्दगी बने आसान’ का आयोजन ब्रह्मकुमारीज सदभावना भवन की स्थानीय शाखा ओढ़ा द्वारा ग्रीन मार्केट में स्थित जैन सभा में किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ एचडीएफसी बैंक मैनेजर विक्रम जुनेजा, सरपंच लखवीर कौर, मास्टर रवि गोयल, समाजसेवी कृष्ण बेरवाल एवं गणमान्य व्यक्तियों ने किया। दीप प्रज्वल्लन करते हुए सबके जीवन की सुख शांति एवं गांव की खुशहाली का संकल्प करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया गया। कार्यक्रम में सिरसा से पधारे राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी शमा दीदी ने ‘सोच का जादू’ विषय को स्पष्ट करते हुए कहा कि विचारों का परिवर्तन करके अपने जीवन की हर विध्न परिस्थिति, तनाव एवं बिमारियों से मुक्ति कर सकते हैं। विचारों का प्रभाव हमारे व्यवहार का निर्माण करता है जिससे श्रेष्ठ कर्मों की पूंजी जमा होती है। अन्त में सदभावना भवन सिरसा की संचालिका प्रीति दीदी ने सबका स्वागत करते हुए ग्रामवासियों को शुभकामना देते हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए कहा। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी मनोज, पूजा, शिल्पा एवं ब्रह्मकुमार भाई रघुवीर, अरहान सहित अनेक महिला पुरुष उ