जितने भी प्रधानमंत्री हुए उनमे सबसे कमजोर मनमोहन सिंह और सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : वीके सिंह

पीएम मोदी के कार्यकाल पर आयोजित भाजपा गोष्टी कार्यक्रम में सहारनपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

राहुल भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सहारनपुर :
सहारनपुर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के सहारनपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल की राजनीतिक यात्रा पर भाजपा गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित कर रही है इसी में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह आज सहारनपुर पहुंचे और वहां पर उन्होंने मोदी @20 पुस्तक का विमोचन किया. किताब की खूबियों और प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि अब तक जितने भी प्रधानमंत्री देश में हुए हैं उसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सबसे कमजोर प्रधानमंत्री साबित हुए जबकि मोदी सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री के तौर पर जनता के सामने हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से जनता के हित में कार्य किए हैं वह काबिले तारीफ है. पीएम मोदी की राजनीतिक यात्रा पर आधारित इस किताब में 21 अध्याय हैं जिन्हें अलग-अलग क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले लोगों ने लिखा 

छतरियों पर कलाकारों ने उकेरी पेंटिंग

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 23 जुलाई :

यूनिक सोसाइटी ऑफ आर्टिस्ट पंचकूला की ओर से सेक्टर 5 यवनिका गार्डन में तीज उत्सव के चलते छतरी डेकोरेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों द्वारा छतरियों पर अलग-अलग कलाकृतियां बनाई गई, जोकि काफी मनमोहक लग रही थी। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता बतौर मुख्य अतिथि पहुंची। उन्होंने कलाकारों द्वारा छतरियां पर उकेरी गई कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि कलाकारों ने अपनी भावनाओं को छतरियों पर उकेरा है, जिसका कोई सानी नहीं। प्रधान आशा शर्मा, महासचिव केआर कोली, उपप्रधान राजेश सिवाच, वित्त सचिव आरिका कपूर ने बताया कि यूनिक सोसाइटी ऑफ आर्टिस्ट पिछले कई वर्षों से कलाकारों के लिए काम कर रही है। समय-समय पर अलग-अलग एग्जीबिशन आयोजित की जाती है। साथ ही अलग-अलग मौकों पर कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए समारोह का भी आयोजन किया जाता है। रंजीता मेहता ने यूनिक सोसाइटी ऑफ आर्टिस्ट को अपनी ओर से हर मदद देने का आश्वासन दिया।

प्रॉपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ने पुलिस के साथ मिलकर किया पौधारोपण

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 23 जुलाई :

प्रोपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला ने पुलिस के साथ मिलकर महिला थाना सेक्टर 5 में पौधारोपण किया। इस दौरान एसोसिएशन ने थाना के अंदर व बाहर नीम, आम, जामुन के अलावा अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाए।एसोसिएशन के प्रधान राजेश ढांडा ने बताया की उनकी टीम ने इस अभियान के तहत करीब 100 से अधिक पौधे लगाएं है। इन पौधों की देखभाल करने के लिए उन्होंने चार मालियों की ड्यूटी लगाई है। जो इन पेड़ पौधों की देखरेख करेंगे, ताकि इन पौधों की अच्छी तरह से देखभाल की जा सके। एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि उनकी एसोसिएशन हर महीने शहर के अलग-अलग हिस्सों में पेड़ पौधे लगाती रहती हैं ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। वही इस मौके पर महिला थाना की एसएचओ सुनीता रावत ने प्रॉपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमें पेड़ पौधे लगाते रहना चाहिए ताकि भविष्य में पर्यावरण को बचाया जा सके। इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी अभय जैन व एसोसिएशन के सदस्य गुलशन वडेरा,अमित वर्मा,योगेश गुप्ता(हनी) परमजीत,मुकेश पुरी,अशोक पवार सहित तमाम डीलर मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी महिला विंग ने तीज मनाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला, 23 जुलाई :

आम आदमी पार्टी महिला विंग ने आज यहां तीज का त्यौहार मनाया। स्थानीय सेक्टर 17 के गौरी शंकर मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचकूला की कार्यकारी अध्यक्ष पूजा शर्मा ने किया था। जिसमें आप की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष अनु कादयान और उत्तरी जोन हरियाणा की अध्यक्ष राज कौर गिल सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर इन महिलाओं ने मेहंदी लगाने के साथ-साथ झूले भी झूले। इस अवसर पर सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें घर गृहस्ती के साथ-साथ राजनीति में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, क्योंकि आज का समय महिलाओं को अपने हक के लिए आगे आने का हो चुका है। बिना संघर्ष किए कुछ नहीं मिलता और इसके लिए उन्हें राजनीति को कुछ समय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज महिला ही राजनीति का शिकार हो रही है सबसे ज्यादा महंगाई का सामना करते हुए घर चलाना पड़ता है। इस अवसर पर गुंजन शर्मा,मीना,रंजीता पांचाल, बेअंत कौर,मंजीत,अंजली,कमानी सहित अनेको महिलाओं ने भाग लिया और बड़ चढ़ कर बड़े धूम धाम से तीज का त्योहार मनाया।

अर्पिता मुखर्जी के बाद मोनालिसा दास के घर पर रेड मारने की तैयारी में ED, मिले हैं अहम सबूत, मंत्री पार्थ के 7 आलीशान घरों पर करती है राज

22 जुलाई को ED की टीम ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान उनके घर से 20 करोड़ रुपए नकद के साथ-साथ 20 कीमती मोबाइल फोन, सोना, विदेशी मुद्रा, जमीन के दस्तावेज बरामद बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि यह वही रकम है, जो शिक्षक भर्ती घोटाले में रिश्वत के रूप में ली गई थी। वहीं मोनालिसा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने साल 2014 में आसनसोल के काजी नजरूल विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया था और वर्तमान में उसी विश्वविद्यालय में बंगाली भाषा की प्रोफेसर और विभाग प्रमुख हैं। कहा जा रहा है कि पार्थ चटर्जी के प्रभाव के कारण ही उन्हें प्रोफेसर की नौकरी मिली है।

पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली/कोलकत्ता :

पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षा भर्ती घोटाले (SSC Scam) के मामले अब प्रवर्तन निदेशालय की जांच कई लोगों को घेरे में ले सकती है। ईडी ने ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी में ईडी को करीब 21 करोड़ रुपए की नगदी बरामद हुई थी। इस जांच में ही अब प्रवर्तन निदेशालय को प्रोफेसर मोनालिसा दास के बारे में भी जानकारी मिली है, जो मंत्री पार्थ चटर्जी की काफी करीबी है और उसके पास करीब 10 फ्लैट्स हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मोनालिसा दास 2014 में आसनसोल में काजी नजरूल विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया था और वर्तमान में उसी विश्वविद्यालय में बंगाली विभाग की प्रमुख हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूल नौकरियों संबंधी कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।  तृणमूल कांग्रेस के महासचिव चटर्जी को जांच के सिलसिले में करीब 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि ईडी ने चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में ले लिया जिनके एक परिसर से 21 करोड़ रुपये नकद राशि जब्त की गई थी, इसके साथ ही विदेशी मुद्रा, सोने की ज्वैलरी और जमीन के कागजात जब्त किये गये हैं। 

वहीं इस बीच जांच जारी है। अर्पिता चटर्जी के फ्लैट में पाये गए रुपयों को ले जाने के लिए उनके फ्लैट के पास एक ट्रक लाया गया है। उस ट्रक में SBI की ओर से ट्रंक भेजा गया है। करीब 40 ट्रंक में भर कर जब्त किये गये कैश ले जाए जाएंगे। दूसरी ओर, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि ईडी को 75 करोड़ रुपए मिले हैं और मंत्री के करीबियों का बांग्लादेश कनेक्शन भी मिला है।

इसके साथ ही दिलीप घोष ने कहा कि अभी तक जो कैश मिले है, वह मात्र छोटा सा हिस्सा है। उनकी जानकारी के अनुसार अभी तक 70-75 करोड़ रुपए की बरामद हुई है। वहीं,  तृणमूल कांग्रेस के एक जिलाध्यक्ष और बाहबली नेता अनुब्रत मंडल के सुरक्षाकर्मी के पास से 150 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। मंत्री के करीबियों के पास से उससे अधिक संपत्ति जब्त की जाएगी। मंत्री के करीबी महिला के 8 फ्लैट मिले हैं और दूसरी मंत्री की करीबी महिला मोनालिसा दास, जो अध्यापक हैं और शांतिनिकेतन में रहती हैं, उनके 10 फ्लैट मिले है। उनका बांग्लादेश कनेक्शन है। 

तुच्छ राजनीति के लिए 18 साल की लड़की को बदनाम कर रहे हैं- स्मृति इरानी

स्मृति ने कहा कि, “कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि मेरी बेटी को शो कॉज नोटिस भेजा जाए। मैं पूछती हूं कि जो पेपर वह दिखा रहे थे उसमें क्या मेरी बेटी का नाम है? कांग्रेस नेता जय राम रमेश ने कहा है कि वह आरटीआई के आधार पर मेरी बेटी पर आरोप मढ़ रहे हैं। क्या आरटीआई के उस आवेदन में मेरी बेटी का नाम है? क्या उसके जवाब में मेरी बेटी का नाम है?”

  • सोनिया, राहुल गांधी की ओर से लूट पर मेरे रुख के चलते कांग्रेस में बौखलाहट: स्मृति ईरानी
  • ‘गांधी परिवार के खिलाफ मेरे रूख के कारण मेरी बेटी को निशाना बनाया’
  • स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को किसी भी गलत काम का सबूत दिखाने की चुनौती दी

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :  

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के इस आरोप को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए शनिवार को खारिज कर दिया कि उनकी बेटी गोवा में एक अवैध बार चलाती है। ईरानी ने दावा किया, “नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी की ‘‘5,000 करोड़ रुपये की लूट’’ पर उसकी मां के मुखर रुख के कारण एक कॉलेज छात्रा (केंद्रीय मंत्री की बेटी) को निशाना बनाया गया है।”

ईरानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कांग्रेस ने उनकी बेटी के चरित्र पर प्रहार किया और उसे ‘‘क्षत विक्षत‘‘ किया।” उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस को किसी भी गलत काम का सबूत दिखाने की चुनौती दी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बेटी पर अवैध बार चलाने के आरोपों पर सफाई दी है। शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि यह झूठ है और इसके लिए वो कांग्रेस से कोर्ट में जवाब मांगेंगी।

उन्होंने कहा कि उनकी बेटी कॉलेज स्टूडेंट है, वो कोई बार नहीं चलाती। कांग्रेस मुझे और मेरी बेटी को बदनाम कर रही है।

अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने उनकी बेटी को अपमानित किया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पेपर दिखाकर कहा कि मेरी बेटी बार चलाती है। यह सब कांग्रेस नेतृत्व के आदेश पर हो रहा है।

स्मृति ने यह भी कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि मेरी बेटी को शो कॉज नोटिस भेजा जाए। मैं पूछती हूं कि जो पेपर वह दिखा रहे थे उसमें क्या मेरी बेटी का नाम है? कांग्रेस नेता जय राम रमेश ने कहा है कि वह आरटीआई के आधार पर मेरी बेटी पर आरोप मढ़ रहे हैं। क्या आरटीआई के उस आवेदन में मेरी बेटी का नाम है? क्या उसके जवाब में मेरी बेटी का नाम है?

ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने हंसते हुए कहा, ‘मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हूं। हां, मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हूं और करती रहूंगी। मैं कांग्रेस के नेताओं से कोर्ट में जवाब मांगूंगी।’

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी गोवा में सिली सोल्स कैफे एंड बार नाम से जो रेस्टोरेंट चलाती हैं, उसका लाइसेंस अवैध है। इसके मालिकों ने शराब के लाइसेंस को जिसके नाम से रिन्यू कराया, उसकी 13 महीने पहले मौत हो चुकी है। इस संबंध में वकील एरेज रोड्रिग्ज ने शिकायत की थी।

EC के नोटिस पर बरसे संजय राउत

महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ने 56 साल पहले हिंदुत्व को ध्यान में रखकर शिवसेना की स्थापना की थी। अब चुनाव आयोग इस पर सवाल उठा रहा है। यह महाराष्ट्र के लोगों के लिए बेहद शॉकिंग हैं। राउत की यह प्रतिक्रिया चुनाव आयोग के उस आदेश के बाद आई है, जिसमें उसने शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट से शिवसेना में नेताओं की मेजॉरिटी साबित करने संबंधी कागजात मांगे हैं। 

  • संजय राउत ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने 56 साल पहले हिंदुत्व को सोचकर पार्टी बनाई थी और आज इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
  • शिवसेना सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग का नोटिस महाराष्ट्र के लोगों के लिए चौंकाने वाला है.
  • चुनाव आयोग ने दोनों गुटों से 8 अगस्त तक दस्तावेज जमा करने के लिए कहा है.

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नई दिल्ली :

चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को नोटिस भेजा है। नोटिस में दोनों नेताओं से ईसी ने शिवसेना पर अधिकार के दावे को साबित करने के लिए डाक्यूमेंट्स उपलब्ध कराने को कहा है। चुनाव आयोग के इस नोटिस पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों के लिए यह चौंकाने वाला है।

संजय राउत ने कहा कि आज उद्धव ठाकरे ही शिवसेना के एकमात्र नेता हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली हमारी पार्टी को बर्बाद करना चाहती है। वहीं चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह (रिजर्वेशन एंड एलॉटमेंट) आदेश 1968 के पैराग्राफ 15 के तहत दोनों पक्षों से कागजात मांगे हैं। इससे पूर्व शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष-बाण खुद को दिए जाने की मांग की थी। इसके पीछे उन्होंने लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा में मौजूद अपनी संख्या को आधार बनाया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने शिवसेना के दो तिहाई विधायकों ने बगावत कर दी थी। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में यह विधायक गुवाहाटी चले गए थे। इसके बाद कुछ दिनों के नाटकीय घटनाक्रम के तहत शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और सरकार गिर गई थी। इसके बाद भाजपा के समर्थन से एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में सरकार बना ली थी। फिलहाल ठाकरे और शिंदे पक्ष में पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर टकराव जारी है।  

संजय राउत ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली हमारी पार्टी को बर्बाद करना चाहती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में सिर्फ उद्धव ठाकरे ही शिवसेना के इकलौते नेता है।

चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को नोटिस भेजकर पार्टी पर अपने अधिकार को साबित करने के लिए दस्तावेज पेश करने के लिए कहा है। आयोग की तरफ से दोनों गुटों को इस संबंध में 8 अगस्त तक का समय दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी के चुनाव चिन्ह धनुष-तीर आवंटित करने की मांग की थी। अपने पत्र में शिंदे गुट ने खुद को असली शिवसेना होने का दावा किया इसके पीछे उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा दी गई मान्यता का हवाला दिया।

Police Files, Panchkula – 23 July 22

संदिग्धों की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा लगावानें हेतु की आमजन से अपील :- डीसीपी

पंचकूला /23 जुलाई :- 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम व असामाजिक तत्वो पर निगरानी हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त नें थाना प्रभारियो को निर्देश दिए गये कि वे अपनें -2 अधीन क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरो बारे जानकारी रिकार्ड में रखें । क्योकि जब कोई अपराध घटित होता है तो सबसे पहलें पुलिस अपराधियो का पता लगानें हेतु प्राथमिकता के आधार पर सीसीटीवी फुटेज की सहायता लेती है ताकि समयनुसार अपराधियो का पता लगाकर उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके । क्योकि आज के समय अपराधों की रोकथाम और अपराध अन्वेषण एवं छान-बीन के लिए नवीन तकनीकी का उपयोग सबसे ज्यादा कारगर साबित हो रहा है इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा लगनें के कारण असामाजिक तत्वों पर भी खौफ बना रहता है ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपराध को रोकने के लिए आप सभी सतर्क रहे और सीसीटीवी कैमरा लगाकर पुलिस का  सहयोग करें । क्योंकि जनता का सहयोग मिलनें पर पुलिस हर अपराध पर अकुंश लगा सकती है क्योकि आम जनता पुलिस के बीच आपसी तालमेल से कार्य करनें पर कोई अपराधी पुलिस की नजर से बच नही सकता । इसके अलावा जानकारी देते हुए बताया कि कुछ स्थानों पर अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे के साथ तोड़फोड़ करके भाग जाते है जिसके कारण घटना की जांच अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को दिक्कत होती है । इस संबध में सभी दुकानदारों से अपील है कि वे कम से कम दो कैमरे दुकान के बाहर जरुर लगावाये जिससे रोड़ पर होने वाली गतिविधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखी जा सके । हो सके तो कुछ अच्छी क्वालिटी के लगवाएं । कई बार यह देखने को मिला है कि संदेही तो दिख रहे हैं किन्तु तस्वीर क्वालिटी अच्छी नहीं होने के कारण उन्हें पहचानने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि प्रंबधको द्वारा ऐसे दुकानदारो या घरो के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है जिनसे पुलिस को अपराधियो को पकडनें में काफी मदद मिलेगी ।

 इस अभियान के तहत पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्र के लोगों से अपील की कि अगर संभव हो तो अपने घर और दुकानों में या दुकान के बाहर एक सीसीटीवी कैमरा जरुर लगवाएं, ताकि चोरी और अन्य घटनाओं पर पुलिस की नजर बनी रहे । इसके अलावा पंचकूला में लगे सीसीटीवी कैमरो द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है  ताकि घटना करने वाले अपराधियों पर नजर बनी रहे ।क्योकि सीसीटीवी कैमरो से  अपराधों पर नियंत्रण के साथ महिला सुरक्षा को और पुख्ता करने में सहायता मिलती है ।

अवैध खनन के मामलें में पुलिस डयूटी में बाधा पहुंचानें वाला आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला /23 जुलाई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना रायपुररानी सुशील कुमार नेतृत्व में अवैध खनन के मामलें में पुलिस डयूटी में बाधा डालनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शहनवाज पुत्र स्व. गुलीशेर वासी वासलपुर नारायणगढ अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 21 अप्रैल 2022 को पीसीआर इन्चार्ज अपनी डयूटी पर तैनात थे । और प्यारे वाला नदी के पास एक ट्रैक्टर ट्राली नदी से रेता चोरी करके आ रहे थें । जिनको पुलिस नें रोकनें की कोशिश की तो ट्रैक्टर ड्राईवर नें तेजी से ट्रैक्टर चलाकर सडक की तरफ चला गया । जब सडक पर पुलिस पीसीआर नें आगे आकर पुछताछ हेतु रोकनें की कोशिश की तो ट्रैक्टर ड्राईवर नें पुलिस कर्मियो के साथ हाथापाई की तथा उसके साथ स्कार्पिटयो कार चालक नें गाडी को पुलिस पीसीआर के आगे लगाकर पुलिस डयूटी बाधा डाली है इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि अगर ट्रैक्टर ट्राली को पकडनें की कोशिश की तो जान से हाथ धो बैठोगे । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 186,353,341,379,506,120-बी, भा.द.स. के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी को आज दिनांक 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत कानून और यातायात नियमों बारे स्कूल में कार्यक्रम आयोजित*

पंचकूला /23 जुलाई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह के नेतृत्व में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत गर्वमेन्ट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बतौड (बरवाला) में कार्यक्रम आयोजित करके स्कूली छात्र-छात्राओं को कानून और यातायात बारे जानकारी दी गई ।

इस कार्यक्रम के तहत उप.नि. रोशन सिंह नें स्कूल में विधार्थियो को परेड आउटडोर हेतु प्रशिक्षण दिया गया था । और प्रशिक्षण के दौरान ट्रैफिक नियमों बारे डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से समझाया गया ।

इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि स्कूल छात्र-छात्राओं को कानून और यातायात की जानकारी देनें हेतु वर्ष 2018 में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की शुरुआत की गई थी । इस योजना के तहत चयनित स्कूलों में पुलिस की तरफ से कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल के छात्र-छात्राओ को यातायात तथा कानूनी नियमों बारें जागरुक किया जा रहा है  । और इस योजना के तहत आगे भी इस अभियान के तहत लगातार स्कूलो में कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल के छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों व कानून बारे जागरुक किया जायेगा ।

इसके साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार से पुलिस की सहायता हेतु डॉयल 112 तथा चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1091 तथा महिला हेल्पलाईन नम्बर 1091 हेतु भी जानकारी दी गई ।

परिक्षा केन्द्रो का पुलिस कमीश्रर नें किया दौरा

पंचकूला /23 जुलाई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 जुलाई 2022 को पंचकूला में एचसीएस परिक्षा को लेकर कडे सुरक्षा के इन्तजाम किए गये है ।  कडे सुरक्षा इन्तजाम के तहत आज पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी एंव डिप्टी पुलिस कमीश्रर सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा परिक्षा केन्द्रो का दौरा किया गया और तैनात पुलिस स्टाफ को महत्वपूर्ण दिशा –निर्देश दिए गये । इसके अलावा इस दौरे के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा कि एचसीएस परिक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी और परिक्षा केन्द्र के चारो तरफ 200 मीटर के दायरें में पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार 5 या 5 से अधिक व्यक्तियो को इकटठे होनें पर पाबंदी लगाते हुए धारा 144 लागू की गई है जिसकी पालना सुनिश्चिता से करवाई जायें और परिक्षा केन्द्र के 500 मीटर के दायरे में वाहन का खडा होनें पर पाबंदी लगाई गई है । इसके साथ जिला पंचकूला में दिनांक 24 जुलाई दिन रविवार को सुबह 6.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक किसी प्रकार कोई कोंचिग सेन्टर तथा फोटोस्टेट शॉप बंद रहनें हेतु आदेश जारी किये गये । आदेशो की उल्लंघना पाई गई तो धारा 188 भा.द.स. के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

इसके साथ आज पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार पंचकूला में स्थित सभी होटलो, ढाबो तथा अन्य ठहरनें वाले स्थानों पर शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक विशेष चैंकिग अभियान चलाकर चैंकिग की जायेगी । इसके साथ ही थाना अनुसार सभी पर्यवक्षण अधिकारी पुलिस प्लैग मार्च निकाला जायेगा ताकि किसी प्रकार कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।

इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें ट्रैफिक को सूचारु रुप से चलानें हेतु एसीपी ट्रैफिक , इन्सपेक्टर ट्रैफिक शहर पंचकूला औऱ सुरजपुर को सख्त निर्देश दिए गये है ट्रैफिक में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो ।

इसके अलावा पुलिस कमीश्रर व डिप्टी पुलिस कमीश्नर नें लघु सचिवालय में स्ट्रांग रुम का दौरा करते हुए दिशा निर्दश दिये गये । इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान एचसीएस परिक्षा नोडल अधिकारी श्री राजकुमार कौशिक ह.पु.से, प्रंबधक थाना सेक्टर 05 सुखबीर सिंह, सिक्युरिटी इन्चार्ज उप.नि. राकेश कुमार तथा अन्य संबधित विभाग से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

विश्वास फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 23 जुलाई 2022 :

विश्वास फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से निशुल्क मोबाईल मेडिकल डिस्पेंसरी दिनांक 13 अप्रैल को शुरू की गई थी। जिसका उद्घाटन पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक (आईएएस) द्वारा किया गया था। यह मोबाईल मेडिकल वैन पंचकूला के आस पास के गाँव में जाकर निशुल्क मरीजों का चेकअप जरूरत के अनुसार लैब टेस्ट व साथ ही मौके पर निशुल्क दवाईयां भी मरीजों को प्रदान करती है।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि मरीजों की जांच सामान्य चिकित्सक डॉक्टर करमवीर सिंह द्वारा की जाती है। 12 अप्रैल से अब तक 5808 मरीजों की जांच की जा चुकी है। जिसमें खांसी, जुखाम, बुखार, रक्तचाप, मधुमेह, श्वास रोग, पथरी, पेट के रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डियों के रोग, त्वचा के रोगों, थाइरॉइड, गठिया, प्रास्टैट व पीलिया जैसी बीमारियों के मरीजों का चेकअप किया गया है।

जहां जहां भी संस्था द्वारा मोबाईल मेडिकल वैन भेजी जाती है वहाँ पर मूलरूप से किसी भी तरह की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं है और आने वाले मरीजों को इसका काफी लाभ पहुँच रहा है। 

एसबीआई के सहयोग से पीजीजीसी-46 में वन महोत्सव का आयोजन

  • कॉलेज परिसर में 50 फलदार वृक्ष लगाए गए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

भारतीय स्टेट बैंक, सेक्टर 8, चण्डीगढ़ के सहयोग से पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आभा सुदर्शन ने एसबीआई के शाखा प्रबंधक राजिंदर कुमार और उनकी टीम का स्वागत किया व वन-महोत्सव के महत्व  एवं पर्यावरण के रख-रखाव पर चर्चा की। कॉलेज के एनसीसी विंग के कैडेट्स व स्वयंसेवकों द्वारा संयुक्त रूप से कॉलेज परिसर में 50 फलदार वृक्ष लगाए गए। कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह के नेतृत्व में पूरे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। डॉ. सुरिंदर कौर, डाॅ. देशराज के  अलावा कॉलेज के प्रशासनिक अमले के सदस्यों ने भी भाग लिया।