उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया से दूर रहेगी टीएमसी पार्टी, विपक्ष को लगा झटका

ममता बनर्जी ने कहा कि आपत्तिजनक तरीके से टीएमसी को लूप में रखे बिना ही विपक्ष के उम्मीदवार का फैसला किया गया। उन्‍होंने कहा कि दोनों सदनों में 35 सांसदों वाली पार्टी के साथ उचित परामर्श और विचार-विमर्श के बिना जिस तरह से विपक्षी उम्मीदवार का फैसला किया गया था, ऐसे में हमने सर्वसम्मति से मतदान प्रक्रिया से दूर रहने का फैसला किया है। टीएमसी महासचिव ने कहा कि हमने कुछ नामों का प्रस्ताव दिया था और वे परामर्श से थे, लेकिन नाम हमारे परामर्श के बिना तय किया गया था। हालांकि, विपक्षी एकता राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के चुनाव के मापदंड पर निर्भर नहीं करती है। मार्गरेट अल्वा के साथ ममता बनर्जी के बहुत अच्छे समीकरण हैं, लेकिन व्यक्तिगत समीकरण कोई मायने नहीं रखता। इस बीच जगदीप धनखड़ को उपराष्‍ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने से ठीक पहले ममता बनर्जी ने असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के साथ दार्जिलिंग गवर्नर हाउस में उनके साथ तीन घंटे की बैठक की थी।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला/नई दिल्ली: 

उपराषट्रपति चुनाव को लेकर तृणमूण कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है। टीएमसी ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 की वोटिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेगी। टीएमसी के इस फैसले से विपक्ष की एकजुटता को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के इस फैसले की जानकारी पार्टी नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने दी।

गौरतलब है कि देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि वहीं विपक्ष ने राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है।

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “एनडीए (वीपी) के उम्मीदवार का समर्थन करना भी नहीं आता है और जिस तरह से विपक्षी उम्मीदवार का फैसला किया गया था, दोनों सदनों में 35 सांसदों वाली पार्टी के साथ उचित परामर्श और विचार-विमर्श के बिना, हमने सर्वसम्मति से मतदान प्रक्रिया से दूर रहने का फैसला किया है।”

उन्होंने कहा, “हम टीएमसी को लूप में रखे बिना विपक्षी उम्मीदवार की घोषणा की प्रक्रिया से असहमत हैं। हमसे न तो सलाह ली गई और न ही हमारे साथ कुछ चर्चा की गई। इसलिए हम विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकते।”

घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ममता बनर्जी को वी-पी चुनावों में मतदान से दूर रहने के लिए मना लिया।

राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा के नाम को राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर एक बैठक के बाद अंतिम रूप दिया गया, जिसमें कांग्रेस, वाम मोर्चा के घटक, द्रमुक, राजद, सपा और अन्य सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने भाग लिया।

दिलचस्प बात यह है कि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार घोषित करने के बाद, टीएमसी दुविधा में आ गई थी, जिसने विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि मुर्मू एक आम सहमति हो सकती थी। क्या बीजेपी ने उन्हें मैदान में उतारने से पहले विपक्ष से सलाह मशविरा किया था।

वर्कशाप ऑन साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन :- डॉ हनीफ कुरैशी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 21 जुलाई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस लाईन पंचकूला में डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस महानिदेशक पी.के अग्रवाल के मार्गदर्शन में साइबर से जुडे मामलों में उचित व तकनीकी माध्यम से जांच करनें हेतु पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को अपग्रेड करनें हेतु वर्कशाप आयोजित करवाई गई । पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी नें वर्कशाप श्री अनिल मलिक, आईएएस एसीएस, आईटी डिपार्टमेन्ट चण्डीगढ, माननीय न्यायधीश रिटायर्ड दर्शन सिंह चेयरमेन आफ हरियाणा बैकवर्ड क्लास कमीशन, गुरचरण सिंह (सीडीटीआई चण्डीगढ) , गौरववीर ( एसएसओ) सीएफएल पंचकूला तथा अमित दहिया ह.पु.से. सहायक पुलिस अधीक्षक स्टेट क्राईम ब्रांच मधुबन (हरियाणा) व उसकी टीम का स्वागत करते हुए वर्कशाप की शुरुआत की गई ।

वर्कशाप के दौरान साइबर एक्सपर्ट एसएसओ गौरववीर सिंह नें साइबर से संबधित जानकारी देते हुए बताय कि देश-दुनिया जैसे-जैसे रोजाना के कामों के लिए ऑनलाइन माध्यम अपना रही है, वैसे वैसे साइबर क्राइम भी बढ रहा है भारत में भी पैसों के ऑनलाइन पेमेंट से लेकर अन्य कामों में लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं ऐसे में सरकार द्वारा भी साइबर से जुडे अपराधो पर नियंत्रण तथा साइबर अपराधियो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु पुलिस जांच प्रक्रिया को मजबूत करके अपराधियो के खिलाफ भी कडी कार्रवाई की जा रही है क्योकि केंद्र सरकार नें लोगो को साइबर अपराध से बचनें हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की शुरुआत की हुई है क्योकि अगर किसी व्यकित के साथ किसी भी प्रकार से साइबर क्राईम घटित हो जाता है तो वह तुरन्त 1930 नम्बर पर अपनी पुरी जानकारी तथा आनलाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें । क्योकि अगर आपके से किसी प्रकार की पैसो बारे ठगी हो जाती है तो वह इस पोर्टल में जानकारी पहुंचते हुए तुरन्त पैसा हॉल्ड पर लग जाता है और किसी प्रक्रिया के बाद वह पैसा वापिस आ जाता है ।

इसके अलावा वर्कशाप में श्री गुरचरण सिंह (सीडीटीआई चण्डीगढ) नें इंटरनेट मीडिया, साइबर फाइनेंशियल फ्राड, हैकिंग, साइबर फारेंसिक, सीडीआर व आइपीडीआर एनालिसिस संबंधी तकनीकीयो बारें अनुसंधान हेतु प्रशिक्षित किया गया । और कहा कि हमें साइबर अपराधियो से एक कदम आगे चलना होगा तभी साइबर अपराधियो पर शिंकजा कसा जा सकता है । इसके अलावा साइबर सबंधी अपराध के प्रकार व इनके अनुसंधान के संबंध में विषयवार फाइनेंशियल फ्राड, यूपीआई के माध्यम से किए जाने वाले फ्राड, लिंक भेजकर किए जाने वाले फ्राड, इंटरनेट मीडिया संबंधित अपराध व फ्राड, वेबसाइट/इमेल हैकिंग, साइबर फारेंसिक, प्राप्त तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण कर अनुसंधान में इनकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गई ।

इसके अलावा वर्कशाप में श्री अमित दहिया सहायक पुलिस अधीक्षक स्टेट क्राईम ब्रांच मधुबन (हरियाणा) नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो की साइबर हेतु जानकारी देते हुए बताया साइबर से जुडे मामलें में हमें साइबर के प्रति खुद को अपडेट करनें की जरुरत है क्योकि साइबर से जुडे मामलों ज्यादातर मामलों की जांच कुछ वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है और साइबर अपराधियो की तह तक पहुँच पर उन पर कार्रवाई कर सकते है इसके आलावा सहायक पुलिस अधीक्षक नें कुछ महत्वपूर्ण साइबर अपराधो में कार्रवाई व जांच हेतु टिपस जानकारी उपलब्ध करवाई गई ।

इसके साथ पुलिस कमीश्रर नें कहा कि इस प्रकार की साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन से पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को अपनी अनुसधान में काफी फायदा पहुचेंगा । जिस से वह अपनी जांच में तकनीकी की सहायता से कार्य करके साइबर अपराधियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्य कर सकेगी । इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें कहा कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर पीडितो की सहायता व न्याय हेतु सभी थानों में साइबर हेल्प डैस्क खुले हुए है इसके अलावा जिला पंचकूला में साइबर पुलिस थाना भी खुलनें जा रहा है जिससे साइबर पीडितो को जल्द न्याय मिलेगा और साइबर अपराधो पर नियत्रंण पाया जायेगा इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें आमजन से अपील करते हुए सन्देश दिया कि साइबर अपराध घटित पर तुरन्त साइबर आनलाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर या 1930 पर तुरन्त सूचना दें क्योकि इससे आपके खाते से गया पैसा तुरन्त रुक जायेगा और जल्द कुछ प्रक्रिया के बाद पैसा वापिस आ सकेगा ।

इस वर्कशाप के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय कुमार नैहरा, नोडल अधिकारी (साइबर हेल्प डेस्क), सहायक नोडल अधिकारी (साइबर हेल्प डैस्क), थाना साइबर पुलिस स्टेशन मोहिन्द्र सिंह तथा साइबर पुलिस स्टेशन के सभी अनुसधानकर्ता व अन्य पुलिस थाना में तैनात उप.निरिक्षक, सहायक उप निरिक्षक तथा साईबर सेल पंचकूला की टीम मौजूद रही ।

वार्ड नः 16 में समस्याओं का अंबार????

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22 जुलाई :

वार्ड नः 16 सैक्टर 25 में इन दिनों हो रही बरसात से सामान्य लोगों का जीवन अस्त वयसत हो गया है, वार्ड में सफाई वयवस्था चौपट हो कर रह गई है,लोगों के घरों के सामने कूड़े के ढेर लगें हुए है,रात के समय महिलाओं द्वारा कूङा कूङेदान में डालने के बजाय लिफाफों में भरकर सङक किनारे फेंका जा रहा हैं,एक और तो निगम शहर को स्मार्ट सिटी बनाना चाहता है वही दुसरी और वार्ड नः 16 के सेनेटरी विंग इसपैकटंर उमेश यादव का कहना है कि निगम में फिलहाल उन्हे जितने कर्मचारी दिए गए है वह उनसे ही काम चला रहें हैं,सफाई कर्मचारियों की भर्ती करनें सम्बन्धी मांग पत्र वह निगम के अधिकारीयों को दे चुके है, उनके द्वारा बार बार अभियान चलाकर लोगों को कूड़े को कूङेदान में डालने के जागरूक किया जा रहा हैं पर लोग है कि मानते हीं नहीं है,अगर किसी का मौके पर चालान भी काट देते है तो लोग हाथापाई करनें पर उतर आते है,वहीं वार्ड पार्षद पूनम का कहना है कि वह कमिश्नर मैडम को सफाई कर्मचारीयों की भर्ती करनें सम्बन्धी मांग पत्र दिया जा चुका है,बरसात के मौसम में हालात बद से बदतर हो जाते हैं लोगों को बार बार कूड़े को कूङेदान में डालने का आह्वान किया जा रहा हैं,आपकों बता दे कि 15000 की आबादी वाले वार्ड में केवल 37 कर्मचारियों से ही काम चलाया जा रहा हैं,ऐसे में आप सहज हीं अंदाजा लगा सकतें है कि क्या ऐसे निगम शहर को स्मार्ट सिटी बना पाएगा????

पंजाब और हरियाणा को ट्यूबवेल मुक्त किया जा सकता है

  •  क्या अफीम  सिर्फ नशा ही है या फिर राजस्थान की तर्ज पर पानी की कमी वाले राज्यों में इसकी खेती की इजाजत होनी चाहिए।
  •  कया किसान निकल सकेंगे कर्ज की दलदल से बाहर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 21 जुलाई :

इन सब सवालों के पुख्ता  जवाबों के साथ अखिल भारतीय परिवार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरप्रीत सैनी ने  विस्तारपूर्वक  पंजाब हरियाणा में को ट्यूबल से मुक्त करने का करिश्माई प्लान ,  सेक्टर 28 चंडीगढ़ में पत्रकारों से रूबरू हो अब बताया उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरे राष्ट्र में 20 व 24 के चुनाव लड़ने जा रही है और हमारी पार्टी बिना किसी पार्टी का पक्ष लिए सभी के अच्छे कामों को आगे बढ़ाएगी चाहे वह कांग्रेस हो चाहे वह बीजेपी हो चाहे वह आम आदमी पार्टी । गौरतलब है कि अखिल भारतीय परिवार पार्टी में कोई भी तजुर्बे कार राजनीतिज्ञ नहीं है व देश के आम नागरिक एक संगठन की छत्रछाया में 2024 में चुनाव लड़ नई क्रांति की ओर अग्रसर हो रहे हैं, बताया हरप्रीत सैनी ने । 

पुलिस अधिकारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया डॉ. कपिला ने

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

सेक्टर 26 स्थित पुलिस हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक कपिला ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पुलिस लाइन्स में स्थित मल्टी पर्पज़ हॉल में स्वास्थ्य जागरूकता पर एक लेक्चर दिया जिसमें उन्होंने हैल्दी डाइट, डायबिटीज़, हाइपरटेंशन, कार्डियोवैस्कुलर डिसीसेज़, सर्वाइकल कैंसर व एचआईवी एड्स आदि बीमारियों के बारे में आवश्यक जानकारियां देते हुए इनसे बचाव, लक्षणों व उपचार आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों व उनके घर के सदस्यों का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है।

प्रॉपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला ने विधानसभा स्पीकर से मुलाक़ात कि।  

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोरनी – 21जुलाई :

प्रोपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला के प्रधान राजेश ढांडा व एसोसिएशन के सभी सदस्यों समेत हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से मुलाकात की और अध्यक्ष को कार्यकारिणी के नए सदस्यों से भी मिलवाया।इस दौरान गुप्ता ने नई एसोसिएशन बनाए जाने को लेकर मुबारकबाद दी।इसके साथ ये भरोसा जताया कि वह एसोसिएशन की हर संभव मदद करेंगे।एसोसिएशन के प्रधान राजेश ढांडा ने भी विधानसभा अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि वह भी प्रशासन के साथ मिलकर उनके साथ चलेंगे।इस दौरान जनरल सेक्रेटरी अभय जैन व एसोसिएशन के सदस्य गुलशन वडेरा,अमित वर्मा,योगेश गुप्ता(हनी) परमजीत,मुकेश पुरी,अशोक पवार सहित तमाम डीलर मौजूद रहे।

डॉ.राजीव कपूर नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के पीएमओ बने

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोरनी – 21जुलाई :

नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 के डॉ राजीव कपूर पीएमओ बने है।बता दें कि इन से पहले पीएमओ की जिम्मेवारी डॉक्टर सुविर सक्सेना के पास थी।अब यह जिम्मेदारी डॉ राजीव कपूर को दी गई है।आज डॉक्टर राजीव कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं मरीजों की हर सुविधाओं का ध्यान रखूंगा और उनको किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े इस बात का मैं हर संभव ध्यान रखूंगा। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल ब्लॉक-डी.के खराब पड़े ऐसी को जल्दी से ठीक करवाया जाएगा ताकि मरीजों को किसी तकलीफ का सामना न करना पड़े।इसके अलावा जो भी खामियां हैं उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाएगा।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि डेंगू से बचाव के लिए भी अपने घरों और  आसपास को साफ सफाई रखें।कहीं पर भी पानी खड़ा ना होने दें।

ख़बर का असर,जान जोखिम में डालकर नदी को पारकर स्कूल जाने को लेकर उपायुक्त ने की टीम गठित।

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोरनी – 21जुलाई :

मोरनी खड की कुदाना पंचायत की बाबडवाली नदी पर पुल की समस्या को देखले के लिए जिला उपायुक्त  पंचकूला ने  तीन विभागो की एक कमेटी का गठन किया जिसने आज कुदाना पंचायत की बाबडवाली नदी जहा बरसात के दिनो मे स्कूली बच्चे जान जोखिम मे डाल कर स्कूल पहुच रहे है उसका आज तीनो विभागों के अधिकारीयो ने करीब ढाई किलो मीटर पैदल नाप कर नदी का मुअरयाना किया और यहा पर स्कूली बच्चो को बरसात मे जान जोखिम मे ना डालनी पडे उसके समाधान करने के लिए अधिकारीयो ने दौरा किया जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को जिला उपायुक्त पंचकूला को दी जाऐगी।

आपको बता दे कि गत दिन मोरनी की कुदाना पंचायत के बाबडवाली बरसाती नदी से स्कूली बच्चो के अभिभावक पीठ पर उठा कर उफनदी नदी पर करवा रहे है जिसको एक बिडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था और वीरवार  जिस पर जिला उपायुक्त पंचकूला ने तीन विभागो के अधिकारीयो की टीम बना कर बाबडवाली नदी का दौरा करने के आदेश जारी किऐ थे और स्कूली बच्चो को तुरन्त प्रभाव से राहत प्रदान करने बारे रिपोर्ट देने को कहा गया था जिसको लेकर आज वन मंडल अधिकारी भूपेन्द्र राधव, सिचाई विभाग के एक्सीयन अनुराग गोयल ,उप जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल ववन मंडल अधिकारी रायपूररानी सूनील कूडू आदि ने बाबडवाली नदी का करीब ढाई किलो मीटर पैदल पान कर दौरा किया और यहा स्कूली बच्चो को राहत प्रदान करने तथा नदी पर पुल लगाने की संभावनाओ बारे ग्रामीणो से बिचार विर्मश किया जहा ग्रामीणो यशवंत शर्मा ,समाजसेवी मोहन लाल शर्मा ,कमल ,राम रतन,,अमर नाथ, नरेश ,सतपाल व स्कूली बेटियो नबीता शर्मा ,संजना ,सौरभ ,आदि ने विभाग के अधिकारीयो से यहा बाबडवाली नदी पर जो टिक्कर स्कूल को जोडती है वहा पुल लगवाने की मॉग रखी।

कानून-व्यवस्था को सुधारने में पूरी तरह विफल प्रदेश सरकार – हुड्डा

  • अपराध पर नकेल कसने में नाकाम सरकार की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली- हुड्डा
  • सरकार बताए कि संरक्षण प्राप्त है माइनिंग माफिया या बेकाबू – हुड्डा
  • डीएसपी हत्या मामले में परिवार की मांग के मुताबिक होनी चाहिए सीबीआई जांच- हुड्डा
  • बीजेपी-जेजेपी कार्यकाल में हरियाणा ने सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई, अपराध व नशे में ही की तरक्की- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता,  चंडीगढ़ – 21 जुलाई : 

कानून-व्यवस्था को सुधारने में पूरी तरह विफल प्रदेश सरकार की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज चंडीगढ़ स्थित आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 8 साल से सत्ता में होने के बावजूद सरकार अपनी विफलताओं का ठीकरा पूर्ववर्ती सरकार पर फोड़ना चाहती है। जबकि, सच यह है कि मौजूदा सरकार ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था का दिवाला पीट दिया है। आज प्रदेश में ना कानून बनाने वाले विधायक सुरक्षित हैं, ना ही कानून को लागू करवाने वाली पुलिस और ना ही आम आदमी। माइनिंग माफिया इस कदर बेखौफ है कि वह दिनदहाड़े डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी की हत्या करने से भी गुरेज नहीं करता।

हुड्डा ने कहा कि शहीद डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई के परिवार की तरफ से पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई गई है। लेकिन, सरकार ने उसे नजरअंदाज कर दिया। सरकार को शहीद डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई के परिवार की संतुष्टि और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरे मामले की सीबीआई जांच करवानी चाहिए और अपराधियों को जल्द उनके अंजाम तक पहुंचाना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार की नाक के नीचे बेकाबू माइनिंग माफिया ने प्रदेश के 31 पहाड़ों को खत्म कर हज़म कर डाला। यही नहीं, माफिया यमुना की रेत भी खा गया। ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि यह माफिया संरक्षण प्राप्त है या बेकाबू है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार की इच्छाशक्ति के अभाव में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि साल 2019 में अपराध के 1,66,336 मामले सामने आए थे, जो अगले साल 2020 में बढ़कर 1,92,395 हो गए। 2020 के ही आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में 1143 यानी रोज 3 से 4 हत्याएं हुईं। इसी तरह रोजाना 8 अपहरण के मामले सामने आए। इसके अलावा रेप, चोरी, लूट, डकैती, फिरौती के अनगिनत मामले सामने आते हैं।

हुड्डा ने कहा कि बिगड़ी कानून-व्यवस्था का असर सिर्फ आम लोगों की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी वजह से प्रदेश में निवेश और रोजगार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 2005 में कांग्रेस सरकार बनने से पहले हरियाणा में अपराध चरम पर था। लेकिन, उनकी सरकार बनने के बाद उन्होंने कानून व्यवस्था को प्राथमिकता से सुधारा। उस दौरान हरियाणा से गैंगस्टरों का सफाया कर दिया गया। उसी का नतीजा था कि हरियाणा में जमकर निवेश हुआ। गुडगांव निवेशकों की पहली पसंद बना। निवेश अधिक होने की वजह से हरियाणा में जमकर रोजगार सृजन हुआ। हरियाणा प्रति व्यक्ति निवेश और प्रति व्यक्ति आय के पैमानों पर पूरे देश में पहले नंबर पर पहुंच गया था।

लेकिन आज हालात बिल्कुल इसके विपरीत हैं। कानून व्यवस्था खराब होने की वजह से हरियाणा में निवेश ना के बराबर हो रहा है। निवेशकों की पसंद अब हरियाणा की बजाय अन्य राज्य बन रहे हैं। नतीजतन हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ रही है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हरियाणा ने सिर्फ बेरोजगारी और महंगाई के मामले में ही तरक्की की है। इसके अलावा हर सकारात्मक पैमाने पर हरियाणा की रैंकिंग गिरी है। उन्होंने एनआईआरएफ रैंकिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि आज प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालयों की रैंकिंग इतनी गिर चुकी है कि वो टॉप सौ की लिस्ट से बाहर हो चुकी है।

हुड्डा ने कहा कि हर मोर्चे पर सरकार के विफल रहने की बड़ी वजह इसका प्रदेश के प्रति कोई विजन ना होना है। उन्होंने एकबार फिर कांग्रेस सरकार का उदाहरण देते हुए बताया कि उनकी सरकार ने हरियाणा को पावर सरप्लस, शिक्षा का हब, निवेश का हब, अपराध मुक्त और किसानों के लिए खुशहाल हरियाणा बनाने का विजन रखा। इसके तहत प्रदेश में 4 पावर और एक न्यूक्लियर प्लांट लगाकर हरियाणा को पावर सरप्लस स्टेट बनाया। प्रदेश में दर्जनों इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और अन्य राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान स्थापित किए। किसानों को उनकी फसलों के उचित रेट देने के साथ भविष्य में जलस्तर को सुधारने के लिए दादूपुर नलवी जैसी वाटर रिचार्ज नहर बनाई। लेकिन उसे भी मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया।

इसी तरह प्रदेश में आज जितने भी नेशनल हाईवे हैं, उन सभी को कांग्रेस सरकार के दौरान ही मंजूरी प्राप्त हुई थी। युवाओं को अपराध और नशे से दूर रखने के लिए हरियाणा को खेलों का हब बनाया गया। ‘पदक लाओ, पद पाओ’ जैसी नीति लागू की। इसी का नतीजा है कि छोटा-सा प्रदेश होने के बावजूद आज हरियाणा और हरियाणा के खिलाड़ी विश्वस्तर पर अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। हमारे लिए गर्व की बात है कि यह सब हमारी खेल नीतियों के चलते ही संभव हो पाया।

नारी जागृति मंच की पिंक ब्रिगेड ने सेक्टर 40 ए की सब्जी मंडी में बाटें नि:शुल्क 500  कपड़े से बने बैग निवासियों को

पोस्टर के माध्यम  से पॉलीथिन  बैग/पन्नी के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को किया जागरूक

चंडीगढ़ 21 जुलाई 2022: 

 नारी जागृति मंच (रजि.), चंडीगढ़ की पिंक ब्रिगेड की प्रधान नीना तिवाड़ी की अध्यक्षता में पॉलीथिन फ्री शहर बनाने के मुहिम के तहत सेक्टर 40 ए स्थित सब्जी मंडी में खरीदारी करने आये निवासियों को 500 नि:शुल्क कपड़े से बने बैगों को वितरित किए। इस मौके पर मंच की पिंक ब्रिगेड की सक्रिय महिलाओं ने निवासियों को पॉलिथीन/पन्नी का इस्तेमाल न करने तथा पर्यावरण पर इसके दुष्प्रभावों के बारे में पोस्टर के माध्यम से भी जागरूक किया। इतना ही नही, पिंक ब्रिगेड की महिला सदस्यों ने सब्जी व फल विक्रेताओं को भी   पॉलीथिन   बैग्स/ पन्नी का उपयोग करने के बजाय  कागज, जूट नायलॉन या फिर कपड़े के बने बैगों को इस्तेमाल में लाने का अच्छा विकल्प भी सुझाया।

मंच की प्रधान नीना तिवाड़ी ने सब्जी व फल की खरीदारी करने आये निवासियों को बताया कि पॉलीथिन  बैग का उपयोग भारी मात्रा में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है। इससे मानव शरीर में भयानक रोग उत्पन्न हो रहे हैं जीवन का स्तर भी इस कारणवश गिरता जा रहा है। उन्होंने बताया कि  ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण है। पॉलीथिन का इस्तेमाल न करना तथा इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक होना व दूसरो को भी इस संबंध में जागरूक करना ही इसका समाधान है। 

तिवाड़ी ने बताया कि  पिंक ब्रिगेड की महिला सदस्यों ने शहर के विभिन्न हिस्सों खास कर सब्जी मंडी ग्राउंड में  10,000 कपड़े के थैले लोगों में 2019 में वितरित किए थे, जिसका उन्हें  लोगों से खूब प्रसंशा मिली थी।  आने वाले दिनों में 10,000 कपड़े से बने बैगों को शहर की विभिन्न सब्जी मंडिय़ों में नि:शुल्क वितरित किये जाएंगे’। इस मौके पर नीना तिवाड़ी के साथ मंच की अन्य सदस्यों में प्रेम लत्ता, सुदर्शन शर्मा, पाल शर्मा, रंजु ग्रोवर व अन्य उपस्थित थीं।