उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

– संबंधित विभागों को तय लक्षय के अनुसार जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जल शक्ति पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश
– पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए वन विभाग द्वारा स्कूलों में 40 हजार और ग्राम पंचायतों में 70 हजार पौधे वितरित करने का रखा गया है लक्षय

पंचकूला, 18 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित बैठक में संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे तय लक्षय के अनुसार जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जल शक्ति पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि आने वाली पीढियों के लिए जल संरक्षण अति आवश्यक है और पानी को व्यर्थ होने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू संरक्षण विभागों को तय समय सीमा में वर्षा जल संचयन संरचना, रूफ टोप वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तथा पौंड टैंक का निर्माण करने के निर्देश दिये ताकि बरसात के पानी का संचय कर विभिन्न गतिविधियों के पानी का उपयोग किया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यार्थियों को जल शक्ति अभियान से जोड़ने के लिए स्कूलों में वाॅल पेंटिंग और स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं। इसके अलावा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया जाए जिसमें पंचकूला के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा बागवानी विभाग को किसानों को फसल विविधिकरण और सूक्ष्म सिंचाई की ओर प्रेरित करने के लिए जागरूकता शिविरों और सैमीनारों का आयोजन करने के निर्देश। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के स्वंयसेवकों द्वारा जिला में तरू यात्रा और प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाए।
बैठक में बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए वन विभाग द्वारा स्कूलों में 40 हजार पौधे वितरित करने का लक्षय रखा गया है जिसमें से 13600 पौधे वितरित किए जा चुके हैं। इस अभियान के तहत स्कूलों में पौधे लगाने के साथ-साथ बच्चों को अपने घरों और आस-पास पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा 70 हजार पौधे ग्राम पंचायतों में वितरित किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण आंचल को हरा-भरा रखा जा सके।
बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी पुलकित मलहोतरा, कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, जिला नगर एवं योजनाकार गुंजन, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान के लिए शिक्षा पद्म सम्मान से नवाजे गए डॉ. विनोद कुमार शर्मा

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 जुलाई, 2022: 

ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन ने शिक्षा पद्म सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें देशभर के भिन्न भिन्न- हिस्सों से प्रिंसिपल, चेयरमैन, डायरेक्टर शामिल हुए। इस समारोह के दौरान चण्डीगढ़ के डॉ. विनोद कुमार शर्मा को शिक्षा पद्म सम्मान 2022 से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान प्रिंसिपलों को उनकी बहुमूल्य सेवाएं और समाज की बेहतरी के लिए यह  दिया जाता है। डॉ. शर्मा को कड़ी मेहनत, कर्तव्य के प्रति निष्ठा और कुछ नया कर दिखाने के लिए जज्बा होने के कारण उन्हें यह सम्मान दिया गया। यूएसए से एनआरआई सुदर्शन गर्ग, अमेरिका दौरे पर गए सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विज और स्टाफ ने डॉ. विनोद कुमार शर्मा को बधाई देते हुए ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन की सराहना की। प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने शिक्षा पद्म सम्मान दिए जाने पर ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया है।

नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने हलालपुर में तालाब एवं काजीवाला में सामुदायिक शौचालय का किया निरीक्षण

  • अमृत सरोवर जल संरक्षण एवं स्थानीय रोजगार का हो संगम

राहुल भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सहारनपुर :

सहारनपुर, नगरायुक्त ने सोमवार को मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत विकसित कर सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित पांच तालाबों में से चार तालाबों का निरीक्षण किया। सांवलपुर नवादा के एक तालाब का निरीक्षण उनके द्वारा पहले ही किया जा चुका है। उन्होंने तीन तालाबों के चयन पर असहमति जताते हुए उनके स्थान पर नये तालाबों का चयन करने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए।नगरायुक्त गजल भारद्वाज आज वार्ड नंबर 6 में हलालपुर पहुंची और अमृत सरोवर के अंतर्गत सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित चिलकाना रोड स्थित तालाब का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव व सहायक अभियंता दानिश नकवी ने बताया कि उक्त तालाब का क्षेत्रफल करीब साढे़ तीन हेक्टेयर है। तालाब में बरसात के अलावा गांव का पानी भी आता है। तालाब का वाटर स्टोरेज और वाटर हार्वेस्टिंग की दृष्टि से स्थानीय महत्व है। नगरायुक्त ने तत्काल तालाब की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने कहा कि अमृत सरोवर का विकास इस प्रकार किया जाए कि वहां वाटर रिचार्ज और संरक्षण के साथ पर्यटन की दृष्टि से आय का सृजन भी हो तथा वहां तालाब के किनारे बैठकर कुल्हड़ वाली चाय तथा लोकल स्टॉल के माध्यम से लोगों को रोजगार भी मिले। उन्होंने इस प्रकार चिलकाना रोड अमृत सरोवर और सांवलपुर नवादा अमृत सरोवर की पूरी योजना एक सप्ताह में बनाकर निर्माण विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगल सप्ताह इसकी समीक्षा की जायेगी।इसके अलावा उन्होंने वार्ड 63 में धोबीवाला तालाब तथा वार्ड 67 में काजी वाला तालाब का भी निरीक्षण किया। पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि उक्त तालाबों में बस्तियों की नालियों का पानी गिरता है। उन्होंने कहा कि इन तालाबों की साफ सफाई तथा खुदाई करायी जाए। नगरायुक्त ने काजी वाला के सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर स्वास्थय अधिकारी को सभी सामुदायिक व पब्लिक शौचालयों को पूर्णतः संचालित करने तथा क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक का नाम और नंबर पेंट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे इसी तरह औचक निरीक्षण करेंगी तथा अधिकारियों से भी करायेंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन सार्वजनिक शौचालयों की सफाई की फोटो सहित रिपोर्ट कंट्रोल रुम को प्राप्त होनी चाहिए। इस दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, अधिशासी अभियंता जलकल सुशील सिंघल, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन व जेई जलकल देशांतर आदि मौजूद रहे। 

The University of Peradeniya delegation from Sri Lanka paid a formal visit to P U

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh July 18, 2022

  The University of Peradeniya delegation from Sri Lanka paid a formal visit to Panjab University in Chandigarh to discuss ways to improve their mutual cooperation in the areas of excellence, physical education & sports, education, and the sciences. These areas are to be jointly considered on the basis of reciprocity and mutual benefit. The parties shall work to promote connections and collaboration between and via the organizations that are relevant to the sectors of sports and youth affairs of the respective Without limitation, the Parties should foster and promote the exchange of programmes, experiences, skills, techniques, information, and knowledge in the following areas in order to realize the objectives of cooperation in the domains of physical education & sports and youth affairs:

1. athletes’ and athletic teams’ practice and competition,

2. coaches’ technical support and training

3. exchange programmes and visits for professionals, administrators, technicians, and support staff in sports,

4. programmes for the growth of sports sciences professionals, including training, exchange, and attachment opportunities,

5. programmes for training, exchanging, and attaching in the fields of coach education, curriculum development, sports education, sports management, and the creation and administration of sports infrastructure,

6. training, technology transfer for infrastructure, and initiatives for the growth of knowledge and research in the sphere of sport;

7. programmes for training, interchange, and attachment, as well as technology and research exchanges in the area of physical education and fitness;

विधायकों के बाद अब सांसदों ने दिया उद्धव ठाकरे को झटका

शिवसेना ने सोमवार को अपने मुखपत्र ‘सामना’ में छपे एक संपादकीय में शिंदे और फडणवीस की तुलना फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के प्रमुख पात्रों ‘वासु और सपना’ से करते हुए कहा कि दो सदस्यीय सरकार ‘असामान्य प्रयोग’ और ‘राजनीतिक परिवार नियोजन’ है। शिवसेना के उद्धव ठाकरे नीत धड़े ने जोर देते हुए कहा है कि शिंदे-फडणवीस सरकार अवैध है, क्योंकि बागी विधायकों को अयोग्य करार दिये जाने की याचिका उच्चतम न्यायालय में लंबित है। ठाकरे नीत खेमे ने इस महीने की शुरुआत में राज्यपाल से यह भी कहा था कि किसी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई जाए, क्योंकि शीर्ष अदालत ने अयोग्य करार देने की याचिका पर अभी तक फैसला नहीं लिया है।

उद्धव ठाकरे को झटका

मुंबई(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई :

राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही थे, सुबह 10 बजे से ही संसद और सभी राज्यों की विधानसभाओं में विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सांसद अपना मत डाल रहे हैं। यूपी में भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है। इस बीच यूपी विधानसभा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई। समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ नजर आए।

रिपोर्ट के मुताबिक, रामदास कदम पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री भेज चुके हैं। इससे पहले उनके बेटे और विधायक योगेश कदम गुवाहाटी जाकर शिंदे खेमे के साथ जुड़ गए थे। मालूम हो कि रामदास कदम महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं। वे फडणवीस की गठबंधन सरकार में मंत्री भी बनाए गए थे।

यह खबर ऐसे समय सामने आई है जब उद्धव ठाकरे ने पूरे महाराष्ट्र में बड़े स्तर पर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने मुंबई, पालघर, यवतमाल, अमरावती समेत कई अन्य जिलों में 100 से ज्यादा पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। इस दौरान उप विभाग प्रमुख और शाखा प्रमुख पदों पर बड़ी स्तर पर नए चेहरे लाए गए हैं। पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में नई नियुक्तियों की घोषणा की है।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के 14 अन्य विधायकों (विधान सभा के सदस्य) की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इस याचिका में विधानसभा के उपाध्यक्ष की ओर से शुरू की गई अयोग्यता कार्यवाही को चुनौती दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट उस दिन पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना समूह की ओर से दायर याचिका पर उस याचिका पर भी सुनवाई करेगी, जिसमें एकनाथ शिंदे गुट की ओर से शिवसेना के मुख्य सचेतक के रूप में नामित व्हिप को मान्यता देने के फैसले को चुनौती दी गई है।

“व्हाइट कॉलर क्राइम – वित्तीय धोखाधड़ी और समर्थन” पर एक पैनल चर्चा का आयोजन

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 जुलाई, 2022: 

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के चण्डीगढ़ चैप्टर सीएमए (चण्डीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन) ने “व्हाइट कॉलर क्राइम – वित्तीय धोखाधड़ी और समर्थन” पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया। पैनल में पंजाब पुलिस के एआईजी जसदीप सिंह (पीपीएस), क्रॉस चेक कंसल्टेंट्स के संस्थापक जोगेश्वर प्रताप सिंह और क्षेत्रीय प्रमुख धोखाधड़ी नियंत्रण इकाई, एक्सिस बैंक की धोखाधड़ी नियंत्रण इकाई के क्षेत्रीय प्रमुख हरजीत सिंह शामिल थे। परिचर्चा का संचालन एलएंडटी के एसोसिएट प्रिंसिपल/निदेशक अभिषेक गुप्ता, जो सीएमए के महासचिव भी हैं, ने किया।

जसदीप सिंह ने अपने विशाल अनुभव से साइबर चोरों द्वारा अपनाए गए विभिन्न तौर-तरीकों को साझा किया।उन्होंने एटीएम चोरी, क्रिप्टोकरेंसी में शामिल जोखिमों और फ़िशिंग के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने साइबर अपराधियों को पकड़ने की दिशा में की गई पहलों के बारे ने बताते हुए जानकारी दी कि किसी भी साइबर हमला होने कि दशा में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी जनि चाहिए। पूर्व बैंकर जोगेश्वर प्रताप सिंह, जो लोगों को सुरक्षित के लिए परामर्श सेवाएं दे रहे हैं व वित्तीय लेनदेन और वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार लोगों को बैंक सहायता प्राप्त करने में मदद कर रहे हैं, ने उपभोक्ता की वित्तीय जानकारी की भेद्यता के बारे में अपने विचार साझा किए। पैनलिस्ट हरजीत सिंह ने वित्तीय नुकसान के समाधान में लोकपाल की भूमिका पर बल दिया। उन्होंने ऑनलाइन वित्तीय लेन-देन, साइबर हमलों और डज़ ओर डोनट्स के बारे में भी बताया।
सीएमए के अध्यक्ष गुरसिमरन सिंह ओबेरॉय ने पैनलिस्टों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएमए के नवनियुक्त संरक्षक प्रो. जे.पी.एस. निन्दरा, सलाहकार व सीएमए के पूर्व अध्यक्ष दीपक ढींगरा, उपाध्यक्ष रजनीश मित्तल, संयुक्त सचिव डॉ. नवजोत कौर, जतिंदरपाल सिंह सहदेव, सुखविंदर सिंह उप्पल और अशोक गोयल आदि भी मौजूद रहे।

गढ़वाल सभा चण्डीगढ़ के प्रधान विक्रम बिष्ट ने उतराखण्ड समाजोत्थान सगंठन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण शिविर का किया शुभारम्भ

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला :

उतराखण्ड समाजोत्थान सगंठन पंचकूला ने सैक्टर 26, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थानीय पार्क मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ के प्रधान विक्रम बिष्ट ने किया। संगठन के उपस्थित सदस्यों के साथ सभी आए हुए सभी अतिथियों ने भी पौधा रोपित किया और वृक्षारोपण करने हेतु बरगद ,पीपल, नीम‌, आंवला, बेल पत्र, शहतूत आदि विभिन्न प्रकार के पौधे भी बांटे गए। इस मौके वीरेन्द्र रावत ने बताया कि इस वर्ष उतराखण्ड समाजोत्थान सगंठन पंचकूला ने वृक्षारोपण को चिपको आंदोलन की जननी एवं प्रथम वृक्ष मित्र पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती गौरा देवी की याद मे आयोजित किया है और पौधों का महत्व बताते हुए कहा कि हमें भविष्य को सँवारना है तो वर्तमान में अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे   उन्होंने कहा कि केवल मात्र पौधारोपण करने से ही अपने कार्य की इतिश्री नही कर लेनी चाहिए, अपितु पौधा लगाने के बाद उसकी समय- समय पर देखभाल करनी भी जरूरी है, ताकि यह पौधा बड़ा होकर वृक्ष बन सके।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर श्रीमती वैशाली कंसल, पमरजीत कौर, सिद्धार्थ राणा, जय कौशिक, मोहिंदर रावत, डी एम नेगी एवं उतराखंड ट्राई सिटी की सभा समितियों के पदाधिकारी एवं सगंठन के सदस्य सुधीर रावत, बबलू रामगढ़िया, शारू डिमरी, सोनू रावत, विक्रम गुसाईं, उमेश, अनिल राणा, मुकेश भारद्वाज, कमल जोशी, आर्य पुनीत देसवाल, महीपाल नेगी, सुरेंदर सिंह, पुष्कर चौहान, बलबीर रावत के साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

Iconic Fashion Show organized by SG Production & Preeti Arora Entertainment in North India

Chandigarh Correspondent, Demokretic Front, Chandigarh, July 18, 2022 :

The Iconic Fashion Show was held at Kalagram, Chandigarh under the aegis of SG Production and Preeti Arora Entertainment. Sushil Gupta was the chief guest of the program, while Derabassi MLA Kuljit Singh Randhawa was the special guest. Anand Ratan Singh Sidhu presided over the program.

The organizers of the fashion show, Suresh Garg and Preeti Arora said that the event was planned to provide modeling opportunity to women, children and local girls. Dignitaries, women, and girls from Chandigarh, Panchkula and Punjab region participated in the show. The venue was packed with spectators.

Among the winners of the show in the women’s category, Ms.Sunita stood first, Ms. Anjali stood second, while Ms. Rajwant Kaur stood third. In the girls category, Ms. Shivani Bhardwaj stood first, Ms. Lavlanshi stood second and Ms. Lavi Yadav stood third. The showstoppers were Ms. Khushboo Jain, Ms. Madhu Bala and Ms. Neeti. Ms. Seema Thakur was adjudged Mrs. Charming, while Ms. Mamta got the title of Best Smile. Among the girls, Ms. Shalini got the title of Best Walk.

Among the children of 1 to 7 years age group, Alfaaz outperformed boys, while in girls, Rayna stood first and Darshi came second. In the age group of 8 to 14 years, Ridhima Manchanda and Disha Burman stood first, Yadavi Nanda came second, and in the special children category, Abhay Purang was the winner.

Tanmay Thareja was the showstopper among the kids. Sarthak Arya was declared as the Brand Ambassador and Princy the North India Iconic Miss Beautiful. The jury of the show consisted of Ms. Jasjot Gill, Kuber Dhiman, Lakhwinder Meet, Ms. Asha Kahlon and Ms. Renu Kakkar, while the Super Jury consisted of Ms. Suparna Burman, and Ms. Preeti Walia. Ms Gagan Chaha was the celebrity guest at the programme.

The supporters and associates of the program included Dinesh Sardana Photography, Vivo, Black Cat Security, Dreamz Inn Amrapali, Jia Diamond, Pavitra Radisson, Shakher Dance Studio, and Ashutosh of Raah Productions.

पीपली में बजेगा सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल – चढूनी

कोशिक खान.डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

किसानों की मुश्तरका मालिकान जमीनों पर  सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले के विरोध में  सोमवार को बड़ी संख्या में किसान अनाज मंडी जगाधरी में इकट्ठा हुए। इस मौके पर यहां पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों को संबोधित  करते हुए कहा कि मुश्तका मालिकान जमीनों को लेकर जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है। वह फैसला किसानों के ख़िलाफ़ है और हमें ऐसा लगता है कि इसमे सरकार की मिलीभगत से यह फैसला आया है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में किसानों के खातों से छूटी हुई ज़मीनें है वह कई लाखों एकड़ जमीन है। और एक-एक गांव में सैकड़ों एकड़ जमीन खाली है जो सरकार को जा रही है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक का समय हो गया है। उस पर किसान खेती करते आया है। कई किसानों ने ज़मीनों को बेच दिया है। कई जगह ज़मीनों को अपने नाम कर लिया गया है। कई जमीनों पर कालोनियां काटकर बेच दी गई है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो वर्ष से सरकार भूमि बैंक बना रही है, यह सरकार को कैसे पता था। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की इन जमीनों को लेकर इकट्ठा कर बड़ी कंपनियों को लीज  पर दे देगी। इस तरह से कंपनियों की खेती में एंट्री हो जाएगी और किसान को 5-10 एकड़ में ही अपनी खेती करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब में भी विभाजन से पहले जमीनों की मुरब्बाबंदी की गई थी। जिसमें कुछ जमीनें साँझा खाते में थी जिनको बाद में बांट लिया गया था। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार उन  मुश्तकान मालिकान जमीन पर हक किसानों को ही मिलें। इसको लेकर 25 जुलाई को पूरे हरियाणा में तहसील स्तर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे और 25 अगस्त को पीपली अनाज मंडी में किसानों की एक रैली की जाएगी और सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजेगा इस मौके पर जिला प्रधान संजू गुंदियाना, डायरेक्टर मंदीप रोड छप्पर सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

संसद सत्र शुरू होते ही दीपेन्द्र हुड्डा ने अग्निपथ योजना के खिलाफ पेश किया कामरोको प्रस्ताव

  •          नियम 267 के तहत दीपेन्द्र हुड्डा के कार्य स्थगन प्रस्ताव को राज्य सभा के सभापति ने अस्वीकार किया
  •          जब तक सरकार अग्निपथ योजना वापस नहीं करती, संसद में और संसद के बाहर लड़ाई जारी रहेगी – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          कोरोना की आड़ में सेना में खाली पड़े करीब 2 लाख पदों पर 3 साल से बंद भर्ती शुरू हो– दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 जुलाई, 2022: 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही अग्निपथ योजना के खिलाफ राज्य सभा में नियम 267 के तहत कार्य-स्थगन प्रस्ताव पेशकर चर्चा कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से पूरे देश के युवाओं में अपने भविष्य को लेकर भ्रम और चिंता की स्थिति है और उनमें काफी रोष है। इसलिये सरकार सारा काम रोककर इस अति महत्तवपूर्ण विषय पर तुंरत विस्तार से चर्चा कराए। दीपेन्द्र हुड्डा के कार्य स्थगन प्रस्ताव को राज्य सभा के सभापति ने अस्वीकार कर दिया और इसके बाद पूरे दिन के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित हो गई। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जब तक सरकार अग्निपथ योजना वापस नहीं करती, संसद में और संसद के बाहर लड़ाई जारी रहेगी।

अपने नोटिस में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पिछले दिनों केंद्र सरकार बिना किसी चर्चा और विचार-विमर्श के मनमाने ढंग से देश भर में अग्निपथ योजना को लागू कर दिया। सरकार ने इस योजना का जल्दबाजी में क्रियान्वयन कर देश भर के युवाओं को दुविधा और भ्रम की स्थिति में धकेल दिया। देश के कई हिस्सों में इस योजना के खिलाफ व्यापक विरोध-प्रदर्शन देखा गया। अग्निपथ योजना न देशहित में है, न देश सुरक्षा के, न ही युवाओं के भविष्य के हित में है। सरकार ने कोरोना की आड़ में पिछले 3 वर्षों से सेना में भर्ती नहीं की। उन्होंने मांग करी कि अग्निपथ योजना तुरंत रद्द कर सरकार देश के युवाओं से माफ़ी माँगे और और सेना में खाली पड़े अधिकारी व गैर-अधिकारी वर्ग के करीब 2 लाख पदों पर 3 साल से बंद पड़ी भर्ती को तुरंत खोले।