अंतरात्मा की आवाज सुन कई विधायकों ने द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में की ‘क्रॉस वोटिंग’

झारखंड और गुजरात में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक और हरियाणा तथा ओडिशा में कांग्रेस विधायक हैं जिन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट किया। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के विधायक ने राज्य से संबंधित मुद्दों का समाधान न होने का हवाला देते हुए राष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार किया। असम में, ऑल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) विधायक करीमुद्दीन बरभुइयां ने दावा किया कि राज्य के करीब 20 कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को मुर्मू को वोट दिया।

  • राष्ट्रपति चुनाव में अंतरात्मा की आवाज सुन कई विधायकों ने मुर्मू के पक्ष क्रॉसवोटिंग की है
  • असम में एआईयूडीएफ के विधायक करीमुद्दीन बरभुइयां ने दावा किया कि राज्य के करीब 20 कांग्रेस विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में मुर्मू को वोट दिया है
उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में ‘क्रॉस वोट’ किया

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/ नई दिल्ली :

राष्ट्रपति चुनाव के पहले से ही विपक्ष बिखरा हुआ नजर आ रहा था। अब खबर आ रही है कि अलग-अलग राज्यों के कई विधायकों ने कहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी पार्टी लाइन का पालन नहीं कर एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में ‘क्रॉस वोट’ किया है। क्रॉस वोटिंग में झारखंड और गुजरात में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक और हरियाणा तथा ओडिशा के कांग्रेस विधायक शामिल हैं। विधायकों ने कहा है कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट किया है। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के विधायक ने राज्य से संबंधित मुद्दों का समाधान न होने का हवाला देते हुए राष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार किया। असम में, ऑल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के विधायक करीमुद्दीन बरभुइयां ने दावा किया कि राज्य के करीब 20 कांग्रेस विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में मुर्मू को वोट दिया है।

उधर उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी में फूट की खबर सामने आई है। पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम ने द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया। बता दें कि कॉन्ग्रेस और सपा ने आधे-अधूरे विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया था। बरेली के भोजीपुरा से विधायक शहजिल इस्लाम ने इसके बाद ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी’ के अध्यक्ष और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव से भी मुलाकात की।

उत्तर प्रदेश में, शिवपाल सिंह यादव ने भी दावा किया कि वह कभी भी यशवंत सिन्हा का समर्थन नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने एक बार उनके भाई और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर ‘आईएसआई एजेंट’ होने का आरोप लगाया था। पिछले महीने राज्यसभा चुनाव में हरियाणा में ‘क्रॉस वोटिंग’ करने वाले कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में भी अपने विवेक के अनुसार मतदान किया।

राष्ट्रपति चुनाव में मतदान गुप्त मतदान के माध्यम से होता है और पार्टियां अपने सांसदों और विधायकों को व्हिप जारी नहीं कर सकती हैं। ओडिशा में कांग्रेस विधायक मोहम्मद मोकीम ने सोमवार को यह घोषणा कर हलचल पैदा कर दी कि उन्होंने राजग उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। विधानसभा में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद, कटक-बाराबती विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोकीम ने कहा कि उन्होंने अपनी ‘‘अंतरात्मा की आवाज’’सुनी।

खुद शिवपाल यादव ने द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान किया। सपा गठबंधन में शामिल ओमप्रकाश राजभर की ‘सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP)’ ने भी मुर्मू के ही समर्थन का ऐलान किया था। शिवपाल यादव ने पहले ही एक पत्र लिख कर अखिलेश यादव को कहा था कि सपा विधायकों को यशवंत सिन्हा को वोट नहीं देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि यशवंत सिन्हा ने कभी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को ‘ISI एजेंट’ कहा था।

वहीं असम में AIUDF के नेता करीमुद्दीन ने कहा कि कॉन्ग्रेस क्रॉस वोटिंग कर रही है और ये आँकड़ा 20 से अधिक भी हो सकता है। वहीं कॉन्ग्रेस के एक अन्य बागी नेता कुलदीप बिश्नोई ‘अंतरात्मा की आवाज़’ सुनते हुए द्रौपदी मुर्मू को वोट करने की बात कही। मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस में भी फूट की खबर सामने आ रही है, लेकिन पार्टी इसे नकार रही है। पश्चिम बंगाल में TMC का दावा है कि 9 भाजपा विधायकों ने यशवंत सिन्हा के लिए वोट डाला।

बिजली की समस्या से जूझ रहे किसानों ने विभागीय अधिकारियों को कड़ी धूप में घंटों बैठाया…

राहुल भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सहारनपुर :

बेहट सहारनपुर लंबे समय से बिजली की पावर कट, लो वोल्टेज, जर्जर तार आदि समस्याओं से जूझ रहे किसानों के सब्र का बांध आज सोमवार के दिन आखिरकार टूट गया, गुस्साए किसानों ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय बेहट पर सुबह से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जब बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारी किसानों को समझाने पहुंचे तो किसानों ने दोनों अधिकारियों को भी धरना स्थल पर ही कड़ी धूप में बैठा लिया, इसी बीच बिजली विभाग के कर्मचारियों और किसानों में नोकझोंक होती रही, परंतु दोनों अधिकारियों को किसानों ने कड़ी धूप में घंटों बिठाए रखा, 

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भाकियू तोमर गुट के आह्वान पर जिलाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक कांबोज के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों किसान विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंच गए. वहां उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद उन लोगों ने कार्यालय के सामने ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों की जब बात नहीं सुनी गई, तो गुस्साए किसानों ने अधिशासी अभियंता संदीप कुमार निर्भय एवं उपखंड अधिकारी बेहट प्रदीप यादव को घंटों चिलचिलाती धूप में बैठाया रखा. इस दौरान किसानों और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राजू कश्यप के अनुसार क्षेत्र में भरी पावर कट, जर्जर तार, घरेलू कनेक्शन पर कमर्शियल बिल का आना, आदि कई समस्याओं को लेकर आज हम यहां पहुंचे हैं उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों एक सप्ताह के अंदर पूरी नहीं की गयी, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के पदाधिकारियों ने सात सूत्रीय मांग पत्र अधिशासी अभियंता को सौंपा. उन लोगों ने साथ में चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों को अति शीघ्र पूरी की जाए. किसान नेताओं ने कहा कि विद्युत विभाग में किसी भी तरह की अवैध वसूली करने नहीं दी जाएगी. उसके लिए चाहे कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े, वह पीछे नहीं हटेंगे. प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से प्रदेशाध्यक्ष सुदेश पाल, तहसील अध्यक्ष विकास कांबोज, राजू कश्यप, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण कांबोज, सुनील कुमार, वेदपाल, नीटू, मोनी, मोंटू, मुकेश आदि मौजूद रहे।

द लास्ट बेंचर और एन आर आई दंपत्ति ने लगाया खीर मालपुए का लँगर

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 जुलाई, 2022: 

चंडीगढ़ की समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर और एन आर आई कपल के आपसी सहयोग से आज सावन के पहले सोमवार के उपलक्ष्य में खीर और मालपुए का लँगर लगाया गया। यह लँगर सेवा सेक्टर 19 ए मध्य मार्ग स्थित प्राचीन  काली माता मंदिर के सामने लगाया गया। इस अवसर पर द लास्ट बेंचर की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली, पूर्व मेयर आशा जसवाल, रीटा नंदा, अमिता मित्तल, संध्या धाम, अनु सिंगला, डेजी महाजन सहित शशि बाला और अलमस्त जसजोत भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस लँगर सेवा को तन मन से निभाया।लँगर सेवा शुरू करने से पहले देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की पूजा अर्चना और आरती की गई।शिवलिंग पर दूध और पुष्प अर्पित कर समाज के कल्याण की मंगल कामना की गयी। भगवान शिव को भोग लगाने के बाद खीर मालपुए शिव भक्तों और आम जन में बांटे गए। लोगों ने भी भोले का प्रसाद समझ इसे ग्रहण किया।

श्रावण मास का पहला सोमवार: सनातन मंदिर धर्म सभा सेक्टर 46 ने लगाया खीर मालपुड़े का लंगर

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 जुलाई, 2022: 

सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर प्रांगण में खीर माल पुड़े का लंगर लगाया गया । जिसे भक्तों ने श्रध्दापूर्वक ग्रहण किया ।मंदिर के पुजारी पंडित राहुल ने बताया कि सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से हो गयी है। आज सावन मास का पहला सोमवार है। इस बार सावन में विशिष्ट संयोग बन रहे हैं। आज पहले सोमवार को सुबह रुद्राभिषेक के साथ शिव पुराण कथा के साथ पूरा दिन मंदिर में पूजा पाठ का सिलसिला जारी रहा। मंदिर में श्रावण माह के पहले सोमवार के होने के चलते दिन भर  माथा टेकने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तो ने श्रद्धाभाव से अपने इष्ट महादेव भोले शंकर पर दूध और पुष्प अर्पित कर अपने परिवार और समस्त समाज की भलाई की मनोकामना की वही भक्तों ने खीरपुड़े के लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर कमेटी की ओर से प्रत्येक सोमवार को सवेरे 6 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक खीर मालपुड़े का लंगर लगाया जाएगा।श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी के प्रधान जतिंदर भाटिया ने बताया कि भगवान शिव के प्रिय मास सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई, गुरुवार से हो गई थी। वहीं 18 जुलाई को पहला सोमवार पड़ा है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से हर एक मनोकामना पूर्ण हो जाती है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होत है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सावन सोमवार पूरे 4 पड़ रहे हैं। जिसमें आज पहला सावन सोमवार है। बाबा भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए भक्त सावन में सोमवार का व्रत रखते हैं। सावन के पहले सोमवार में काफी विशिष्ट योग बन रहे हैं। मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर परिसर में श्रावण  मास के प्रत्येक सोमवार को सुबह 6 बजे से रत 8 बजे खीरपूड़े का लंगर लगाया जा रहा है I उन्होंने बताया कि सावन मास के आज पहले सोमवार को सभा की ओर से खीर मालपुड़े का लँगर लगाया गया है,  जिसे भगवान शिव के भक्तों ने श्रद्धा से ग्रहण किया।

आज लगाए गए लंगर के मौके पर कमेटी के सदस्य सुशील सोबत, धर्मपाल गुप्ता, डी डी शर्मा, राकेश सेठी,आर के आनंद सहित बी आर सहवाल, ओ पी सचदेवा और पंडित राहुल, पंडित हरि, पंडित गोपाल और पंडित शैलेंद्र व सदस्यों ने लंगर की सेवा में अपना हाथ बंटाया ।

Flames of Fire Ministries helps widows 

Chandigarh Correspondent, Mohali July 18, 2022

The flames of fire Ministries is a charitable society that is working to feed, dress and shelter the poor. They send rations to the households which do not have any earning family members. The identities of the widows and their financial condition is verified upon registration. Post registration Dry Ration Kits worth Rs. 1740 are given every month. These kits include wheat flour, sugar, tea leaves, salt, pulses, rice, soap, detergent, toothpast, ghee, mustard oil and other groceries. These kits are distributed across Punjab. 

Apostle Abhishek Mittal, Trustee of the Flames of Fire Ministries said that financial help of Rs. 2000 is given to families outside Punjab upon registration. These kits are usually sponsored by people as part of monthly subscription or special occasion celebrations such as birthdays.

सावन सोमवार के व्रत में क्‍या खाना चाहिए ताकि सेहतमंद भी हो जाएं – श्रेया गोयल

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 जुलाई, 2022:  

सावन का पहला सोमवार इस बार 18 जुलाई से आरंभ हो गया है , अधिकांश शिव भक्त सावन के सोमवार का व्रत रखते हें। कुछ लोग इस व्रत को फलाहार करते हुए रखते हैं तो वहीं कुछ लोग एक वक्त फलाहार और एक वक्त अन्न ग्रहण करके इस व्रत का पारण करते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं सावन के सोमवार के व्रत में नमक नहीं खाते हैं। वैसे ये सभी बातें आपकी सामर्थ्य और श्रद्धा पर निर्भर करती है। मन में सच्चे भाव के साथ ईश्वर की भक्ति हम सभी को शक्ति प्रदान करती है। फिर भी सावन सोमवार के व्रत के खानपान को लेकर कुछ मान्यताएं हैं और खास बात यह है कि सात्विक भोजन से सेहतमंद भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं सावन सोमवार के व्रत को लेकर क्‍या कहती हैं मान्‍यताएं…
शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि गर्भवती महिलाओं, बीमार बुजुर्गों और बच्चों को व्रत में खाने की छूटी है। वे अपनी सामर्थ्य के अनुसार खाकर व्रत कर सकते हैं। 
अगर आपने भी सावन सोमवार का व्रत रखा है तो सबसे पहले सुबह स्नान करके शिवजी को जल चढ़ाएं और उसके बाद पूजा पाठ करके स्वयं जल ग्रहण करें। पानी के साथ आप थोड़ा सा गुड़ या थोड़ी सी मिश्री ले सकते हैं। या फिर व्रत में नींबू की शिकंजी और नारियल पानी के साथ भी दिन की शुरुआत कर सकते हैं। इससे गर्मी की वजह से आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और आवश्यक ऊर्जा भी मिलती रहेगी। इसके साथ ही आप घर में निकाले गए फलों के जूस भी ले सकते हैं, जानकारी दी जानी मानी डायटीशियन श्रेया ने ।
जल ग्रहण करने के बाद आप एक कप चाय के साथ मूंगफली या मखाने भूनकर खा सकते हैं। इनको खाने से आपको भूख भी नहीं लगेगी। आप चाहें तो स्‍नैक्‍स के तौर पर थोड़े से ड्राई फ्रूट्स भी ले सकते हैं। चाय से आपकी थकान दूर हो जाएगी और आपको सूखी मेवा से आपको शरीर को चलाने के लिए पर्याप्‍त ऊर्जा मिलती रहेगी। इन चीजों को खाने से आपको बार-बार भूख नहीं लगती है। ध्यान रखें कि खाली पेट चाय भूलकर भी न पिएं। वरना आपको गैस बनने की समस्या हो सकती है।
दोपहर में आप आलू उबालकर उन्‍हें जरा से घी में फ्राई करके खा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो सब्जियों में लौकी, कद्दू या फिर अरबी भी खा सकते हैं। शास्त्रों में इन सब्जियों को शुद्ध सात्विक माना जाता है। आप इन्‍हें व्रत में खा सकते हैं। इससे आपका पाचन भी ठीक रहेगा और इनसे आपका पेट भी भरा रहेगा। इन सब्जियों को बनाने में सेंधा नमक, जीरा और हरी मिर्च का प्रयोग कर सकते हैं। इन सब्जियों के साथ आप कुट्टू के आटे या फिर सिंघाड़े के आटे की पूरियां खा सकते हैं।

गली निर्माण में घटिया सामग्री लगाने व लेवल सही ना होने का असर

वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली (हरियाणा) :

 गांव नुहियांवाली में पंचायती रास्ते को पक्का करने में घटिया सामग्री और पिली ईंटे लगाई जा रही है। यह आरोप गांव के नम्बरदार प्रेम कुमार ज्यानी, सुभाष चन्द्र, विजय कुमार, रणजीत सिंह आदि ने लगाते हुए कहा कि गांव से  खेतों में जाने वाले रास्ते को पक्का किया जा रहा है।  घरों के लोगों का आरोप है कि गली में घटिया किस्म की निर्माण सामग्री का प्रयोग हो रहा है। इस रास्ते को 350 फुट इंटरलॉक बनाया जाना प्रस्तावित है और इससे आगे रास्ते को इंटों के खडंजा से पक्का किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि रास्ते के निर्माण में जो ईंट लगाई जा रही है वह घटिया स्तर की है और अभी से ही टूट चुकी है। लोगों का कहना है कि इस रास्ते का लेवल सही ना होने से उन्हें अपने प्लाट में आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि अगर रास्ते का लेवल सही नहीं किया गया व निर्माण सामग्री ठीक नहीं लगाई गई तो वो उपायुक्त सिरसा को इसकी शिकायत करेंगे। इस सम्बंध में ठेकेदार प्रवीण कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोगों के आराेप निराधार है। गली में लगाई जा रही ईंट व अन्य सामग्री एक नम्बर की है ग्रामीण वेशक उनको टैस्ट करवा सकते है। पंचायती राज ओढ़ा के कनिष्ठ अभियंता प्रमोद कुमार जैन का कहना है कि गली के आगे का रास्ता खेतों में जाता है उसका लेवल 8 – 9 इंच से ज्यादा ऊंचा नहीं हो सकता और इसके साथ खाल भी है। फिर भी  ठेकेदार को मौके पर बुलाकर उचित समाधान कर दिया जायेगा।

प्रत्येक विधार्थी को अपने जन्मदिन पर पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए  —– संत कुमार डीईओ

वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली (हरियाणा) :

  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में वन महोत्सव के तहत शिव शक्ति क्लब नुहियांवाली के सहयोग से पौधा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में  जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई ने शिरकत की। इस दौरान स्कूल में फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। मुख्यातिथि संत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़-पौधो का हमारे जीवन में बड़ा महत्तव है। पोधे पर्यावरण को शुद्घ रखते है तथा प्रदूषण से बचाते है। प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जन्मदिवस पर पौधा लगाना चाहिए तथा उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इनसे पृथ्वी पर ऋतु चक्र बना रहता है। ऋतु चक्र को संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना अनिवार्य है। हमें पौधे का पेड़ बनने तक बच्चों की तरह संरक्षण करना चाहिए। पौधा पेड़ बनकर हमें फल देता है वहीं एक पेड़ सैकड़ों जिंदगियां बचाने में सक्षम होता है।

इस अवसर पर स्टॉफ सदस्य शिशपाल गोदारा, गणपत राम डूडी, पवन देमीवाल, विजयपाल बिशनोई, विनोद सोनी, बलविन्द्र सिंह व शिव शक्ति क्लब के सभी सदस्यों ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

 

Police Files Panchkula , 2022 July

11 घण्टे के ऑपरेशन आक्रमण के तहत 37 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला

*– ऑपरेशन आक्रमण के तहत 14 रेंडिग पार्टियो नें 60 स्थानों पर रेड करते हुए 37 आऱोपियो को किया गिरफ्तार ।*

*– ऑपरेशन आक्रमण के तहत कुल 19 मामलें दर्ज करके 37 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।*

*–ऑपरेशन आक्रमण के तहत आरोपियो से कुल 2,56,900/- जुआ राशि बरामद ।*

पंचकूला /18 जुलाई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार, पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में आज सुबह 06.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक असामाजिक गतिविधियो के खिलाफ कडी कार्रवाई के तहत विशेष ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया । जिस ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस उपायुक्त के निर्दशानुसार, एसीपी कालका श्री मुकेश कुमार, एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी श्री सुरेन्द्र् कुमार यादव, एसीपी श्रीमति ममता सौदा, प्रंबधक थाना सेक्टर 14 अनिल कुमार, प्रंबधक थाना सेक्टर 20 मोहिन्द्र सिंह, प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर ललीत कुमार, प्रंबधक थाना कालका अजीत सिंह, प्रबंधक थाना पिन्जोर हरविन्द्र सिंह, प्रंबधक थाना रायपुररानी सुशील कुमार, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 सिंघराज, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ सुरेन्द्र कुमार, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में 14 रेंडिग पार्टी तैयार की गई ।

ऑपरेशन आक्रमण के तहत 14 रेंडिग पार्टियो द्वारा अलग- अलग 60 स्थानों पर रेड की गई । जिस रेड के दौरान पुलिस नें 07 जुआ, 06 अवैध शराब, 02 एनडीपीएस तथा 04 उदघोषित अपराधियो पर कुल 19 मामलें दर्ज करके 37 आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

ऑपरेशन आक्रमण के तहत 07 जुआ मामलों में 24 आरोपियो को 2,56,900/- रुपये सहित गिरफ्तार , 02 एनडीपीएस मामलो में 01 व्यक्तियो 7.05 ग्राम हैरोईन तथा दुसरा व्यकित को 130 ग्राम चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार,  अवैध शराब की बिक्री के 06 मामलों 06 आरोपी अग्रेजी शराब की 12 बोतल तथा देसी शराब की 91 बोतलों सहित गिरफ्तार, 04 उदघोषित अपराधी तथा 01 साईकिल चोरी को गिरफ्तार किया गया ।

*–पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिह नें भी खुद एक रेड पार्टी तैयार करके सन्दिग्ध जगहो ( खडक मगोंली, राजीव कालौनी सेक्टर 17, पुराना पंचकूला सेक्टर 19 पिन्जोर तथा कालका में रेड की गई । जिस रेड के दौरान प्रंबधक थाना कालका अजीत सिंह के साथ रिजार्ट गोल्डन कालका में रेड की गई जहा से 18 व्यक्तियो को जुआ खेलने के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से करीब 222100/- ( 2 लाख 21 हजार रुपये की राशि बरामद की गई ।*

आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं, विश्व मे कमा रही हैं नाम-ज्ञानचंद गुप्ता

– विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर 15 स्थित शिशु ग्रह में आयोजित दत्तक ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
-शिशु ग्रह को 2.5 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा
– बच्ची गोद लेने वाले गुरूग्राम के दंपत्ति को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
पंचकूला, 18 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं और विश्व में नाम कमा रही हैं। ऐसे अनेकों उदाहरण हैं जहां हमारी बहन-बेटियों ने अपनी मेहनत के बल पर देश व विदेश मे अपनी अलग पहचान बनाई है।
श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित शिशु ग्रह में आयोजित दत्तक ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान अजय शर्मा तथा पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया भी उपस्थित थी।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने शिशु ग्रह के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 2.5 लाख रूपए देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने गांव बतौड़ में डे-केयर सेंटर के लिए सामुदायिक केन्द्र में स्थान उपलब्ध करवाने तथा सेक्टर 14 स्थित बाल भवन के लिए पंचकूला में नया भवन बनवाने के लिए  भूमि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।  
श्री गुप्ता ने कहा कि चाहे डाॅक्टर बनने की बात हो, इंजिनियरिंग, नीट, सिविल सर्विस की परीक्षा या खेल जगत हो, हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ-साथ देश व प्रदेश का सर फख्र से उंचा किया है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हरियाणा लिंगानुपात में बहुत निचले पायदान पर था। वर्ष 2016 में जब भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत की जब से हरियाणा के लिंगानुपात में अभूतपूर्व वृद्धि हुई और हरियाणा का लिंगानुपात 839-1000 से बढ कर 925-1000 हो गया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा इस अभियान की शुरूआत करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में लिंगानुपात की स्थिति सुधारने का प्रण लिया और इस दिशा में कार्य करते हुए कई नियम व कानून पारित किए। लिंग जांच और गर्भपात जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में लिंग जांच और गर्भपात पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है और यदि कोई मेडीकल क्लीनिक ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ 10 साल की सजा तथा क्लीनिक सील करने का प्रावधान है।
श्री गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गर्भपात और लिंग जांच के प्रति सख्त कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को प्रदेश में कहीं किसी क्लीनिक या अस्पताल में ऐसा कुछ होने का पता चले तो वह इस बारे में अवश्य जाानकारी दें ताकि इस प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगो पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि लिंग जांच संबंधि जानकारी देने वाले को एक लाख रूपए की राशि ईनाम स्वरूप दी जाती है तथा संबंधित व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाता है।
बच्ची गोद लेने वाले गुरूग्राम के दंपत्ति को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज का दिन उनके लिए निसंदेह बहुत भाग्यशाली दिन है क्योंकि वे पौने तीन साल की इस नन्ही परी को अपने घर लेकर जा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे इस बच्ची का पूरा ध्यान रखेंगे और इसे सभी सुख-सुविधाएं देने के साथ-साथ उच्चतर शिक्षा दिलवाएंगे ताकि वह इस काबिल बन सके कि अपने माता-पिता के साथ-साथ देश व प्रदेश का भी नाम रोशन करे।
विधानसभा अध्यक्ष ने शिशु ग्रह के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही इस बच्ची को आज अपना परिवार मिल पाया है। उन्होंने कहा कि शिशु ग्रह में कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी पुनीत का कार्य करते हैं।
हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने बच्ची को गोद लेने वाले दंपत्ति को बधाई एवं एव शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज इस बच्ची को न केवल अपना परिवार मिला है बल्कि बच्ची को गोद लेने वाले दंपत्ति का भी परिवार पूरा हो गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया ने बच्ची गोद लेने वाले परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने शिशु ग्रह के लिए जैनरेटर सैट की खरीद के लिए सांसद कोटे से 5 लाख रूपए की राशि देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर समाज सेवी बी.के. खुराना ने शिशु ग्रह को वाॅटर कूलर भी भेंट किया।
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. ए.पी. सांवरिया, पार्षद जय कौशिक, सुनीत सिंगला, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, बीजेपी जिला महासचिव परमजीत कौर, महामंत्री विरेन्द्र राणा, पंजाबी सभा के सुरेश सोनी, डीपी सोनी तथा शिशु ग्रह के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।