लालू यादव की स्थिति गंभीर, कई अंग फेल होने का खतरा, डर से दर्द की दवा नहीं दे रहे डॉक्टर

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव दो दिनों से पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार को वो घर में ही सीढ़ियों से गिर गए थे। इसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। उन्हें सोमवार सुबह साढ़े तीन बजे पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आशिफ रहमान ने कहा है कि डॉक्टरों का पैनल लगातार उनकी निगरानी कर रहा है। उनकी सेहत स्थिर है। ऑब्जर्वेशन के लिए उन्हें ICU में विशेष निगरानी में रखा गया है। इधर, लालू के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिवार के साथ ही सभी समर्थक भी चिंतित हैं।

बेटी रोहिणी ने भावुक होकर शेयर की अस्पताल के अंदर की तस्वीरें

पटना(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटना :  

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की स्थिति गंभीर है। पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। कंधे में फ्रैक्चर के चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उनके शरीर के कई अंगों के एक साथ काम बंद करने (मल्टी ऑर्गन फेलियर) का खतरा मंडरा रहा है। डॉक्टर इस डर की वजह से उन्हें दर्द की दवाएं तक नहीं दे रहे हैं।

लालू यादव लंबे समय से किडनी के मरीज हैं। किडनी रोग के इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में भी भर्ती कराया गया था। पारस अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ की गहन निगरानी कर रही है। हर अंग की बीमारी के लिए अलग डॉक्टर तैनात किए गए हैं। दर्द की दवा देने से उनके किडनी के फेल होने का खतरा है। फ्रैक्चर के इलाज के बाद डॉक्टर किडनी का इलाज करेंगे।

बता दें कि लालू यादव राबड़ी आवास में गिर गए थे। इसके चलते उन्हें कमर और कंधे में चोट लगी है। विशेषज्ञों के अनुसार किडनी के मरीज के लिए चोट और फ्रैक्चर का इलाज परेशानी भरा होता है। इलाज के दौरान कई अंगों के एक साथ फेल होने का खतरा रहता है। यही कारण है कि लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर बहुत अधिक सावधानी बरत रहे हैं। लालू यादव को आईसीयू में रखा गया है। 

लालू को देखने पारस हॉस्पिटल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे। कहा कि डॉक्टरों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। बाबा केदारनाथ से उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

लालू के अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही उनके परिवार में भी मायूसी छाई है। सोमवार को दिन भर उनके दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव पटना के पारस अस्पताल में ही रहे। तेजस्‍वी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि लालू यादव की स्थिति सामान्‍य है। इस बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्य जो कि सिंगापुर में हैं वह भी अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। पिता का हाल चाल ले रहीं हैं। उन्होंने आज लालू यादव से वीडियो कॉल पर बात की। जिसकी भावुक कर देने वाली तस्‍वीर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की। जिसे देख कर लालू के चाहने वाले भी भावुक होते नजर आ रहे हैं।

‘हिंदू होते हुए भी मुझे मेरी काली को मेरे हिसाब से देखने की आजादी है और लोगों को भी होनी चाहिए।’ महुआ मोइत्रा

‘हिंदू होते हुए भी मुझे मेरी काली को मेरे हिसाब से देखने की आजादी है और लोगों को भी होनी चाहिए। आपको अपने भगवान को अपने हिसाब से पूजने की आजादी होनी चाहिए। पूजा का अधिकार पर्सनल स्पेस में रहना चाहिए। जब तक मैं आपके क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर रही हूं। मुझे नहीं लगता कि इसकी आजादी होनी चाहिए। मुझे काली के इस रूप से कोई परेशानी नहीं है।’ महुआ मोइत्रा

‘हिंदू होते हुए भी मुझे मेरी काली को मेरे हिसाब से देखने की आजादी है और लोगों को भी होनी चाहिए।’ महुआ मोइत्रा

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट,

मां काली पर सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान की तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को निंदा की और कहा कि पार्टी कहीं से भी इसका समर्थन नहीं करती है। दरअसल, कृष्णानगर से सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि उनके लिए मां काली मांस खाने और शराब पीने वाली देवी हैं। उनसे ‘काली’ फिल्म के पोस्टर से उठे विवाद को लेकर एक सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी। बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदू अधिकारी ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कार्रवाई करने की मांग की है।

गौरतलब है कि फिल्मकार लीना मणिमेकलाई ने गत दो जुलाई को ‘काली’ फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया था। इस पोस्टर में मां काली का रूप धारण किये महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा इसमें कुछ अन्य आपत्तिजनक चीजें भी हैं। इस पोस्टर का व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है।

बकौल महुआ मोइत्रा, सिक्किम में माँ काली को व्हिस्की चढ़ाई जाती है, जबकि किसी दूसरी जगह ये ईशनिंदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश में जाकर माँ काली को प्रसाद के रूप में व्हिस्की चढाने की बात की जाए तो वो इसे ईशनिंदा कहेंगे। महुआ मोइत्रा ने खुद को आलोचना करने की पक्षधर बताते हुए कहा कि इसमें और हिंसा भड़काने में अंतर है। उन्होंने कहा कि तारापीठ में साधु-संत स्मोकिंग करते हुए दिखते हैं।

वहीं TMC ने कहा कि महुआ मोइत्रा द्वारा दिए गए बयान और माँ काली को लेकर उनके द्वारा अभिव्यक्त किए गए विचार उनके निजी हैं और पार्टी किसी भी सूरत में या किसी भी रूप में इसका समर्थन नहीं करती। साथ ही पार्टी के आधिकारिक बयान में ये भी कहा गया कि ‘ऑल इंडिया तृणमूल कॉन्ग्रेस (AITC)’ ऐसे किसी भी बयान की पुरजोर निंदा करता है। इसके बाद महुआ मोइत्रा ने संघियों को ‘झूठा’ बताते हुए कहा कि उन्होंने किसी स्मोकिंग वाले पोस्टर का समर्थन नहीं किया है। हालाँकि, तारापीठ वाले बयान पर उन्होंने कायम होने की बात कही।

बताते चलें कि हिंदू देवी ‘काली’ को अपनी फिल्म में सिगरेट पीते हुए दिखाने वाली लीना के पुराने ट्वीट लगातार वायरल हैं। इन ट्वीट से पता चलता है कि वो हिंदूफोबिक मानसिकता से लंबे समय से ग्रसित हैं। उन्होंने श्रीराम भगवान से लेकर गणपति भगवान तक को गाली दी हुई है। एक ट्वीट में लीना मणिमेकलई ने कहा, “मैं हकीकत में उन देवताओं पर ट्वीट करते-करते थक गई हूँ जो अस्तित्व में हैं भी नहीं और धार्मिक घृणा व कट्टरता की घटिया राजनीति के कारण अस्तित्व में ला दिए जाते हैं।” अपने ट्वीट में लीना गणपति भगवान के लिए व उनकी आराधना करने वालों को गाली दे रही हैं।

करंट लगने से SHO और उसके बेटे की मौत

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर :

संगरूर में एक दर्दनाक घटना मे बेटे को करंट लगने से बचाने के प्रयास में पिता समेत बेटे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हेमराज सिंह पंजाब पुलिस में एस.एच.ओ.निवासी शिवम कॉलोनी ने घर में एक बछड़ा रखा है। इसी दौरान बछड़े को नहलाते समय मोटर में करंट लगने से बछड़ा घायल हो गया। हेमराज सिंह का बेटा बछड़े को करंट लगने से बचाने के लिए गया लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। हेमराज सिंह अपने बेटे को बचाने गए तो वह खुद को करंट लगने से नहीं बचा सके। करंट लगने से पिता-पुत्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जब हेमराज की पत्नी को पता चला कि उसका पति और बेटे को करंट लग गया है तो उसने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। 

इसका संबंधी जानकारी देते हुए हेमराज के पड़ोसी ने बताया कि जब हेमराज की पत्नी को पता चला कि उसका पति और बेटे को करंट लग गया है तो उसने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। उन्होंने कहा कि पड़ोसियों के पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी। भीड़ ने बिजली के तार काट कर उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई और डॉक्टरों ने पिता और पुत्र दोनों को मृत घोषित कर दिया।

वहीं सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सुबह 8 बजे के करीब उन्हें 2 व्यक्तियों के शव मिले जिनकी मौत करंट लगने से हुई बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हेमराज सिंह पंजाब पुलिस में मौजूदा एस.एच.ओ. थे। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी बेटी की शादी करके उसे कनाडा भेज दिया था। अब घर में केवल हेमराज की पत्नी और बेटी ही बचे हैं।

Pt RV Vashist to be available for consultation in England on 8-17 July

Chandigarh Correspondent. Demokretic Front, Chandigarh, July 5, 2022:

Punjab’s world-renowned astrologer and consultant, Pandit Rajesh Kumar has decided to be available for consultation in England from July 8-17, 2022 keeping in mind the wishes of his followers. Devotees wishing to meet Pt Vashisht can visit him in England during his stay.

Pandit RV Vashisht says that there is nobody in the world who does not have any problem, and there is not a single problem that does not have a solution. Those people who are not getting desired results even after doing their work, should know their fate and take measures accordingly.

Pt Vashisht says that everyone gets a strong chance to be successful once in a lifetime. If a person knows that opportunity well in advance and tries accordingly, then success is certain. With the help of astrology, it is possible to find out the right timing.

Pt Vashisht is an expert in Numerology, Palmistry, and Vastu Shastra, and he has solutions to all kinds of problems. Whether the problem is related to foreign travel, domestic issues, freedom from debt, a rift in marital relations, or love affairs, there is always a solution for every problem.

इम्मीग्रेशन फ्रॉड के आरोपी दम्पति के प्रभाव के आगे चण्डीगढ़ की स्मार्ट पुलिस भी असहाय

चण्डीगढ़ के तीन थानों में पांच मामले दर्ज हैं देवेंदर व क्रिस्पी खेरा के खिलाफ : पंजाब पुलिस के असहयोगी रवैये के चलते प्रोडक्शन वारंट भी तामील नहीं हो पा रहेचण्डीगढ़ समेत सात राज्यों के 700 बच्चों से ऐंठ रखे हैं करोड़ों रुपए


चण्डीगढ़ : करोड़ों के इम्मीग्रेशन फ्रॉड के चर्चित आरोपी दम्पति देवेंदर गिल उर्फ़ देवेंदर थापा व क्रिस्पी खेरा पर चण्डीगढ़ के सेक्टर 17, 36 व 39 थानों में कुल पांच मामले दर्ज हैं जिस पर करवाई करते हुए चण्डीगढ़ पुलिस ने  बीते वर्ष सितम्बर में देवेंदर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। बाद में पंजाब पुलिस देवेंदर को प्रोडक्शन वारंट पर ले गई परन्तु उसके बाद आज तक उसे ना तो कोर्ट में पेश किया जा रहा है और ना ही चण्डीगढ़ समेत सात राज्यों के पुलिस को इन्हे सौंपा जा रहा है जहां इसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। कहने को  देवेंदर रोपड़ जेल में बंद है परन्तु जेल अधिकारियों की मदद से पिछले 92 दिनों से रोपड़ सिविल अस्पताल में फीजियोथेरैपी के नाम पर कथित तौर पर वीवीआईपी सुविधाओं का आनंद ले रहा है। आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील एडवोकेट वरिंदर सिंह ने चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता में ये आरोप लगाते हुए बताया कि आरटीआई से मिली जानकारी से इसका खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस ठग दम्पति ने चण्डीगढ़ समेत सात राज्यों के 700 बच्चों से करोड़ों रुपए ऐंठ रखे हैं, जिनमें से 250 बच्चों को न्याय दिलाने के लिए वे इस केस से जुड़ें हैं।
वरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें यह प्रेस कांफ्रेंस इसलिए करनी पड़ी है क्योंकि एक वीडियो के जरिए क्रिस्पी खैरा कह रही थी कि वह उनके खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान वरिंदर सिंह ने दस्तावेज पेश करते हुए दंपति पर लगाए आरोपों को सच्चा बताया।
क्रिस्पी खेरा ने को भी इस वर्ष मार्च माह में चण्डीगढ़ पुलिस सूचना मिलने पर मोहाली पकड़ने पहुँच गई थी परन्तु उसकी कार के चालक ने पुलिस मुलाजिमों पर गाड़ी चढ़ा दी थी व उसके बाद से पीओ घोषित है।
वरिंदर सिंह के मुताबिक देवेंदर व क्रिस्पी पिछले 10 साल में सात कंपनियां बना कर फ्रॉड पर फ्रॉड किये जा रहें हैं ओर इनके खिलाफ चण्डीगढ़ समेत सात राज्यों की पुलिस में कई मल्टीपल एफआईआर दर्ज हैं परन्तु पंजाब पुलिस के असहयोगी रवैये के चलते प्रोडक्शन वारंट भी तामील नहीं हो पा रहे। यहां तक कि पंजाब पुलिस को कोर्ट का भी कोई खौफ नहीं है क्योंकि उसे कोर्ट में भी पेश नहीं किया जा रहा। बल्कि पिछली 23 जून को तो पंजाब पुलिस के मुलाजिम देवेंदर को कोर्ट में पेश करने के बजाए उसके घर ले गए। इसका वीडियो सामने आने पर दो पुलिस वाले सस्पेंड किये गए।

वरिंदर सिंह ने ये भी जानकारी दी कि ये कुल 10 जनों का गिरोह है जिनमें से अब तक केवल तीन ही पकडे गए है। इसके पीछे पंजाब पुलिस की ही काहिली जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सितम्बर में देवेंदर पकड़ा गया था और तब से अब तक राज्य में सरकार भी बदल चुकी है और कई डीजीपी भी, परन्तु देवेंदर के ऐशो आराम में कोई फर्क नहीं पड़ा। 
इस अवसर पर एडवोकेट नितीश वासुदेवा भी मौजूद थे।

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस की दूसरी तिमाही का किया निरीक्षण

कोरल ‘पुरनूर’,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, जुलाई – 5 :

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के नये भवन में स्थित   ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस की दूसरी तिमाही का निरीक्षण किया और कुछ मशीनों तथा वीवीपैट का सीरियल नंबर अनुसार मिलान किया।

इससे पूर्व उपायुक्त की उपस्थिति में ई.वी.एम. वेअरहाउस के ताले की सील खोली गई तथा उपायक्त को कमरा चैक करवाया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के  निरीक्षण का उद्देश्य यही है कि जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और समय-समय पर यह चैक किया जा सके कि मशीने सुरक्षित हैं।

इसके उपरांत उपायुक्त ने साथ लगते फस्ट लैवल चैकिंग रूम का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। इसके उपरांत उपायुक्त ने निरीक्षण रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किये।

इस अवसर पर निर्वाचन सहायक तहसीलदार अजय राठी तथा बीजेपी के प्रतिनिधि युवराज तथा सतपाल गुप्ता भी उपस्थित थे।

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त सदस्यों के साथ करी प्रथम बैठक

  • सभी सदस्यों को दो-दो जिलो का सौंपा कार्यभार
  • हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य गौशालाओं को बनाना स्वावलंबी

कोरल ‘पुरनूर’,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, जुलाई – 5 :

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने आज अपने कार्यालय सेक्टर-9 आईटी पार्क स्थित गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त सदस्यों के साथ प्रथम बैठक की। बैठक में गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूर्णमल यादव भी मौजूद थे। बैठक में गर्ग ने गौ सेवा आयोग के सदस्यों को आयोग की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गौ सेवा आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी गौवंश सड़क पर ना घूमे। उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा करना पुण्य का कार्य है। इसलिये इस कार्य को अपने नैतिक जिम्मेदारी समझकर सेवाभाव से करें। इसके उपरांत उन्होंने सभी सदस्यों को हरियाणा गौवंश अनुसंधान केंद्र की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने हरियाणा में चल रही सभी गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व आयोग की मन्शा है कि प्रदेश में चल रही सभी गौशालायें गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन पर पूर्णरूप से कार्य कर सके। उन्होंने गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त सदस्यों को दो-दो जिलों का प्रभावी नियुक्त कर जिलानुसार दायित्व सौंपा और उनको उनकी जिम्मेवारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

गौसेवा आयोग के चेयरमैन गर्ग व उपाध्यक्ष श्री पूर्णमल यादव ने गौ सेवा आयोग के कार्यों को गति देने के लिये 10 सदस्यों की नियुक्ति के लिये हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल का धन्यवाद किया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

  • अस्पताल में कई प्रकार की खामियों पर लिया कड़ा संज्ञान, खामियां दुरूस्त करने के दिये निर्देश
  • अस्पताल में नशा रोगियों व मानसिक रोगियों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाने के दिये निर्देश
  • अस्पताल प्रशासन द्वारा खराब पड़े एयर कंडीशनर को जल्द से जल्द करवाया जाए ठीक-गुप्ता
  • सेक्टर 6 का नागरिक अस्पताल, भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक अस्पतालों में से एक, सुविधाओं का अभाव नहीं किया जाएगा बर्दाश्त-ज्ञानचंद गुप्ता
  • श्री गुप्ता की बातों से प्रेरित होकर नशे के मरीज़ों ने नशे को न छूने का लिया प्रण

कोरल ‘पुरनूर’,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, जुलाई – 5 :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 का दौरा किया और वहां मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई प्रकार की खामियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्हें जल्द से जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिये।

नशे के दुष्प्रभावों के बारे में रोगियों को किया जागरूक
श्री गुप्ता ने पंचकूला के लिए सात सरोकार दिये हैं जिसमें एक सरोकार पंचकूला को नशा मुक्त बनाना भी है। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने डीएडिकन/साईकेट्रिक वार्ड में उपचाराधीन मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मनीमाजरा निवासी 22 वर्षीय युवक को नशे से स्वास्थ्य पर होने वाले दुषप्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवक के माता-पिता को उससे कई आशाएं हैं और कम उम्र में ही नशे की लत में पड़ कर वह अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने परिवार की आर्थिक स्थित को भी कमजोर कर रहा है। श्री गुप्ता की बातों से प्रेरित होकर युवक ने प्रण लिया कि वह यहां से ठीक होने पर कभी भी नशे को नहीं छूएगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि वे इस संबंध में आज ही एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करवा कर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजेंगे। इसके अलावा वे व्यक्तिगत तौर पर भी स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर उन्हें अस्पताल की स्थिति से अवगत करवाएंगे ताकि यहां और सुधार हो सके। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, पीएमओ सुवीर सक्सेना तथा जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य बीबी सिंघल भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने अस्पताल में स्थित डीएडिक्शन/साईकेट्रिक वार्ड का निरीक्षण किया और वहां उपचाराधीन मरीजों से बातचीत की। उन्होंने नशे के रोगियों और मानसिक रोगियों को एक ही वार्ड में रखे जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि नशा रोगियों व मानसिक रोगियों को अलग-अलग वार्डों में शिफट किया जाए ताकि उनका बेहतर ढंग से उपचार किया जा सके। श्री गुप्ता ने वार्ड में मरीजों को फटे हुए कंबल देने पर अधिकारियों से जवाबतलबी की और उन्हें नये कंबल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।

मानसिक रोगी परिस्थितियों से हार न माने और उनका डट कर मुकाबला करें-गुप्ता
श्री गुप्ता ने वार्ड में उपचाराधीन मानसिक रोगियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। श्री गुप्ता ने कहा कि मानसिक रोगी परिस्थितियों से हार न माने और डट कर उनका मुकाबला करें। वे अपने-आप को व्यवस्त रखें और अपना अधिक से अधिक समय किसी रचनात्मक कार्य में लगाएं। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि अस्पताल में ऐसे मरीजो के लिए रीडिंग तथा आर्ट एण्ड क्राफट इत्यादि गतिविधियों की व्यवस्था की जाए ताकि वे अपने आप को अधिक से अधिक समय तक व्यवस्त रख सकें।

श्री गुप्ता ने सर्जिकल वार्ड के निरीक्षण के दौरान पाया कि कई बैडस पर फटी हुई चदरें बिछाई गई हैं। उन्होंने कहा कि लगभग एक-डेढ वर्ष पूर्व सरकारी अस्पतालों में सप्ताह में प्रत्येक दिन नई व अलग रंग की चादरें बिछाने की एक योजना लागू की गई थी, परंतु यहां ऐसा देखने को नहीं मिल रहा, जो कि चिंता का विषय है। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि मरीजों के लिए बैड पर नई चादरों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कई वार्डों में खराब पड़े एयर कंडीशन के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन को इन सभी एसी को जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेक्टर 6 का नागरिक अस्पताल, भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक अस्पतालों की सूची में आता है और यहां सुविधाओं का अभाव किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एसी लगवाए गए हैं परंतु वह काम नहीं कर रहे, जिससे मरीजों को इस भीषण गर्मी के मौसम में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अस्पताल में मरीज़ों और उनके परिजनों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए वाॅटर कूलर लगवाने के भी निर्देश दिये।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अस्पताल में स्थित नवजात शिषु देखभाल विभाग, बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई और एमरजैंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया और वहां स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

पंचांग, 05 जुलाई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज स्कन्द षष्ठी एवं कुमार षष्ठी व्रत है। हर महीने आने वाली शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन स्कंद षष्ठी व्रत रखा जाता है। इस बार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष आएगी, जिसमें स्कंद षष्ठी व्रत 5 जुलाई दिन मंगलवार को रखा जाएगा. यह संतान की उन्नति और उनके सुखी जीवन के लिए रखा जाता है. इस दिन भगवान शिव के बड़े पुत्र कार्तिकेय की पूजा आराधना की जाती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः षष्ठी सांय 07.29 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी प्रातः 10.30 तक है, 

योगः व्यातिपात रात्रि 12.15 तक।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

 करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.32, सूर्यास्तः 07.19 बजे। 

rashifal

राशिफल, 05 जुलाई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

05 जुलाई 2022 :

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

05 जुलाई 2022 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

05 जुलाई 2022 :

जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

05 जुलाई 2022 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

5 जुलाई 2022 :

आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05 जुलाई 2022 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05 जुलाई 2022 :

अपने ऊर्जा-स्तर को फिर से बढ़ाने के लिए पूरा आराम करें, क्योंकि थका हुआ शरीर दिमाग़ को भी थका देता है। आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। आपकी ईमानदारी और उम्दा तरीक़े से काम पूरा करने की क्षमता आपको शोहरत दिलाएगी। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05 जुलाई 2022 :

घरेलू परेशानियाँ आपको तनाव दे सकती हैं। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

05 जुलाई 2022 :

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

05 जुलाई 2022 :

गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

05 जुलाई 2022 :

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

05 जुलाई 2022 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932