मंत्री रामलाल जाट ने बताई ‘निकम्मा’ शब्द की डेफिनेशन, जानिए क्या है इसकी वजह

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा निक्कमा कहने पर मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि जितनी मेरी उम्र है उतनी अशोक गहलोत की राजनीति है। राजस्थान में निक्कमा शब्द के कई अर्थ हैं वो जो कहते हैं उसके अपने मायने हैं। निकम्मा शब्द के मायने समझाते हुए रामलाल जाट ने कहा कि काम नहीं करने वाले को भी निकम्मा कहते हैं। बच्चा काम नहीं करता उसे निकम्मा कहते हैं.कोई ओछी बात करता है तो उसे भी निकम्मा कहते हैं।

जयपुर(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, जयपुर : 

राजस्थान की सियासत में एक बार फिर निकम्मा शब्द की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही है। निकम्मे शब्द ने इन दिनों फिर से प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा रखा है। इसी बीच आज राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने निकम्मा की डेफिनेशन बताई। उन्होंने कहा कि काम नहीं करने वाले को निकम्मा कहते हैं। बच्चा काम नहीं करता उसे निकम्मा कहते हैं, कोई ओछी बात करता है उसे निकम्मा कहते हैं। उन्होंने यह डेफिनेशन आज पीसीसी में जनसुवाई के दौरान दी।

उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को निकम्मा बताया था। गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी के कैसे मंत्री है जो उनकी बात ही नहीं सुन पाते हैं। गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी ने जनसभा में ईआरसीपी को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करने का वादा किया था। लेकिन केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इनकार कर रहे हैं। सीएम गहलोत ने इससे पर पहले सचिन पायलट के लिए निकम्मा शब्द को इस्तेमाल किया था। साल 2020 में पायलट कैंप की बगावत के समय सीएम गहलोत ने सचिन पायलट को निकम्मा कहा था। हालांकि, सचिन पायलट ने पलटवार नहीं किया। लेकिन हाल ही में मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि सीएम गहलोत की बातों का वह बुरा नहीं मानते हैं। गहलोत बुजुर्ग नेता है। उनका सम्मान करते हैं। जबकि शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा कि निकम्मा शब्द गहलोत को मुबाकर हो। 

कांग्रेस की जनसुनवाई कार्यक्रम में मौजूद पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी ने मंत्री रामलाल जाट के बयान पर असहमति जताई। सोलंकी ने कहा कि राजनीति में शब्दों का सही ढंग से चयन करना चाहिए। मैं मंत्री रामलाल जाट से सहमत नहीं हूं। सोलंकी ने साफ तौर पर मुख्यमंत्री के निकम्मा शब्द इस्तेमाल करने को गलत बताया है। विधायक सोलंकी पायलट कैंप के माने जाते हैं। गहलोत के खिलाफ बगावत के समय सोलंकी सचिन पायलट के साथ थे। 

 

पंजाब कैबिनेट का विस्तार: कैबिनेट विस्तार कर भगवंत मान ने दी चेतावनी

सीएम मान ने पिछली सरकारों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वे ‘पंजाब के लोगों के एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे।’ उन्होंने कहा, “हर संभव कोशिश करूंगा कि 75 साल में इन्होंने (पिछली सरकारों) पंजाब का जो बेड़ा गर्क किया है उसे ठीक करूं। आने वाले दिनों में कुछ बड़े-बड़े घपले (घोटाले) भी सामने आएंगे। हम पंजाब के लोगों के एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे।”

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

आम आदमी पार्टी (आआपा) द्वारा पंजाब में सरकार बनाने के तीन महीने से ज्यादा समय बाद सोमवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया गया। इस दौरान पांच और मंत्रियों को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अब मान के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री समेत 15 हो गई है।

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सोमवार शाम यहां पंजाब राजभवन के गुरु नानक देव सभागार में 5 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्यपाल पुरोहित ने सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में नवनियुक्त पंजाब कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के तहत फौजा सिंह सारारी, इंद्रबीर सिंह निज्जर, अमन अरोड़ा, अनमोल गगन मान और चेतन सिंह जौरामाजरा को शपथ दिलाई है.।

इससे पहले सुनाम से दो बार के विधायक अमन अरोड़ा को छोड़कर चार अन्य पहली बार विधायक बने हैं। सबसे पहले अरोड़ा ने शपथ ली। उनके बाद डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने शपथ ली, जो अमृतसर दक्षिण सीट से विधायक हैं। उनके बाद, गुरु हर सहाय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले फौजा सिंह सराय, समाना से विधायक चेतन सिंह जौरमाजरा और खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। अनमोल गगन मान दूसरी महिला हैं, जो मान के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनी हैं।

इन सभी ने पंजाबी में शपथ ली। पांच नए चेहरों में से चार विधायक मालवा क्षेत्र से और एक विधायक माझा क्षेत्र से हैं। पांच और मंत्रियों के शामिल होने से मान के नेतृत्व वाली कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री सहित 15 हो गई है।

Private schools to get relief by increasing the duration of fire certificate to 3 years: Kulbhushan Sharma

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh, July 4, 2022:

NISA President Kulbhushan Sharma has thanked the then Local Bodies Minister Anil Vij, Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar and Local Bodies Minister Kamal Gupta for extending the period of fire safety certificate of private schools to three years. In a press conference held at Chandigarh Press Club here today, Sharma said that private schools had to face financial and mental problems every year for fire certificate renewal. Private schools are now feeling relieved due to the extension of these certificates. He had raised this demand before the then Local Bodies Minister Anil Vij a few months ago and requested to extend the period of the certification.

He said that the government should now fulfill other pending demands of private schools as well. He said that private school buses remained parked in schools for two years during Corona pandemic, but their life remains the same as 10 years in NCR and 15 years in other districts which is not logical, hence the government should increase the life of the buses for two years. It will help the schools which suffered during the Corona.

He also demanded that the government should immediately clear the dues of the children taught under 134-A by the private schools, which is close to Rs 1000 Crore, so that the private schools could cooperate in the success of the new education policy. He also demanded that the Chief Minister direct the education officers to hold meetings with private schools so that all pending matters of private schools can be resolved and all-round development of education can take place in the state.  Questioning the government’s system of accreditation to private schools, he termed it as anomaly and said that the school which wants recognition of high school or senior secondary class, is required to get dual recognition first for class VIII, then for high school or senior secondary, which is absolutely wrong. This encourages red tapism. It should be simplified and the dual accreditation system should be abolished and high schools, senior secondary schools should be given direct recognition up to their level.

‘Delhi Darbar’ Multi Cuisine Restaurant launched in Zirakpur

  • ‘Delhi Darbar’ provides Special Tasty Dam Biryani, Lacha Chicken of Delhi

Panchkula Correspondent, Demokretic Front, Zirkapur July 4, 22

The Delhi Darbar Multi Cuisine Restaurant was inaugurated at VIP Road, near Gate no 3, Opp Dominos, here today by N K Sharma, Ex MLA, Dera Bassi Halka, who was the Chief Guests of the inaugural function.

Faizan Siddiqui and Sahil Salmani, Directors of the Delhi Darbar, said, “This is our second outlet after Shimla. Our restaurant is known for the special Biryani of Delhi, besides serving some special dishes like Lachha Chicken, Kali Mirch Chicken, Chicken Changezi, Kadai Chicken, Butter Chicken, and Tawa Chicken. 
Tthe restaurant has a delivery-cum-take away facility. We do serve vegetarian food, and tandoori items, along with the breakfast, lunch and dinner.”

Delhi Darbar Restaurant also offers different types of biryani including veg and nonveg, and Tandoori Starters, veg and nonveg curry, family pack, breads and dessert etc. The dishes will also be available through Zamoto and Swiggy, they added & opening offer 20% off 15 Days for customer.

हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ने का एक बड़ा कारण 3 साल से फौज की भर्ती बंद होना – दीपेन्द्र हुड्डा

  • हरियाणा में एक महीने में बेरोजगारी दर 6% बढ़ना भयंकर चिंता का विषय – दीपेन्द्र हुड्डा
  • इस कटु सत्य को दूसरे प्रदेशों के BJP सांसद भी स्वीकार कर चिंता व्यक्त कर रहे – दीपेन्द्र हुड्डा
  • इस संबंध में हरियाणा सरकार ने मेरी बात तो नहीं मानी, कम से कम अपने सांसद वरुण गाँधी की बात तो माने – दीपेन्द्र हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 4 जुलाई

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में विगत एक महीने में बेरोजगारी दर 6 प्रतिशत बढ़ना भयंकर चिंता का विषय है। इसका एक बड़ा कारण 3 साल से फौज की भर्ती बंद होना है। क्योंकि, भारत की 2 प्रतिशत आबादी वाला हरियाणा देश की सेना को 10% प्रतिशत सैनिक देता है। ये सर्वविदित है कि देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है। हरियाणा में रोज़गार बढ़ाने की बजाय एक महीने में 6% की तेज़ गति से बेरोज़गारी बढ़ाने वाली BJP-JJP सरकार के इस कटु सत्य को दूसरे प्रदेशों के BJP सांसद भी स्वीकार कर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन, प्रदेश के लोगों से झूठ बोलकर वोट लेने वाली सरकार अपनी ही धुन में मगन है। आये दिन बड़े-बड़े घपले घोटालों का पर्दाफाश हो रहा है। भाजपा नेता एक दूसरे पर करोड़ों रुपया डकारने का आरोप लगा रहे हैं और मुख्यमंत्री अपने चहेतों को बिना जांच ही क्लीन चिट दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति बहुत ही भयानक और विस्फोटक होती जा रही है। वे लगातार इस बात को उठाते रहे, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। अब भाजपा सांसद वरुण गाँधी भी इस बात को कह रहे हैं कि हरियाणा बेरोजगारी दर में देश भर में नंबर 1 है। इस संबंध में हरियाणा सरकार ने मेरी बात तो नहीं मानी, कम से कम अपने सांसद वरुण गाँधी की बात तो माने।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में पिछले महीने के मुकाबले बेरोज़गारी दर 6 प्रतिशत की तेज़ गति से बढ़कर 30.6 प्रतिशत पर पहुँच गई जो राष्ट्रीय औसत 7.8% का करीब 4 गुना अधिक है। राष्ट्रीय राजधानी के तीन तरफ़ जो हरियाणा बसता हो, वहाँ देश में में सर्वाधिक ‘रोज़गार दर’ होनी चाहिए न कि ‘बेरोज़गारी दर’। हरियाणा अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण रोजगार का भंडार माना जाता था। यहां दूसरे प्रदेशों के लोग आकर रोजगार करते थे। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जबकि राज्य हो या केंद्र सरकार, हर महकमे में पक्की भर्तियों को ख़त्म किया जा रहा है और ठेका प्रथा लागू की जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की नौकरियों में 62 लाख पद रिक्त हैं, जिसमें से अकेले केंद्र सरकार में 26 लाख पद खाली हैं। संसद में उनके सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि अकेले फौज में ही करीब 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं और तीन साल से भर्तियां बंद हैं।

दीपेन्द्र हुड्डा ने इस बात पर चिंता जताई कि अग्निपथ योजना से हमारे देश की फौज का संख्याबल आधा हो जायेगा। अभी तक हर साल फ़ौज में 60 से 80 हज़ार भर्तियाँ होती थीं, अब अग्निपथ योजना में हर साल 40-50 हज़ार भर्ती होगी, जिसमें से 75% अग्निवीरों को 4 साल बाद निकाल दिया जायेगा। इस हिसाब से अगले 15 साल में हिन्दुस्तान की करीब 14 लाख की फ़ौज घटकर आधे से भी कम रह जायेगी। फौज का संख्याबल घटेगा, तो न केवल देश की सुरक्षा के लिए घातक है अपितु इससे बेरोजगारी और भी बढ़ेगी।

चारा काटने वाली मशीन में हाथ गंवाने वाले किसान को शिक्षा मंत्री ने दिया चेक

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :
मार्किट कमेटी छछरौली कार्यालय में शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत छछरौली निवासी नरेंद्र कुमार को सवा लाख का चेक आर्थिक मदद के लिए दिया गया। नरेंद्र कुमार का हाथ चारा काटने वाली मशीन में आने से कट गया था। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने किसानों व मजदूरों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हुई है। इन योजनाओं के तहत हर साल किसान व मजदूरों को करोड़ों रूपए की राशी भी उनकी आर्थिक मदद के लिए वितरित की जाती है। इसी तरह मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत खेतों आदि में काम करने वाले किसानों व खेतीहर मजदूरों को इस योजना के तहत हर ज़िले में लाखों रूपये वितरित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब से पहली सरकारें इस तरह की योजनाएं सिर्फ कागजों तक की चलाती थी। उन सरकारों ने कभी किसान व खेतीहर मजदूरों को सीधा फायदा नहीं पहुंचाया। मौजूदा भाजपा सरकार किसान व खेतीहर मजदूरों के लिए जमीनी स्तर पर कल्याण कार्य कर रही है। इस मौके पर मार्किट कमेटी छछरौली सचिव संत कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष छछरौली कल्याण सिंह, महामंत्री डा. जगदीश धीमान, मीडिया प्रभारी कर्म सिंह नरवाल आदि मौजूद रहे।

पंचकुला लेडीज क्लब ने 151 माह पूरे होने पर जताई खुशियां

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला 04 जुलाई :

आज लेडीज क्लब ने  सेक्टर 8 पंचकुला में क्लब के 151 महीने पूरे होने की खुशी में आनंद और उत्साह से आयोजन किया। सब से पहले पिंक कलर का केक काटा गया। उस के बाद सुरेखा सिंह ने गाने सुनाए। सब मेंबर्स ने लाल रंग के  दिल के आकार के गुब्बारों के साथ डांस कर अपनी खुशियां जाहिर की। इस कार्यक्रम में क्लब के 2009 और 2010 के फाउंडर मेंबर्स ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

सुरेखा,रेखा साहनी,देवेंद्र बेदी,अनुपमा साहनी, इंदु आनंद, ऊषा कपूर, ऊषा शर्मा, बबीता सिंह, वीना कपूर, नंदिता शारदा, प्रीति गुप्ता इत्यादि आज उपस्थित थी। अध्यक्ष शारदा काठपालिया ने सब को  क्लब के 151 महीने पूरे होने की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि क्लब इस तरह ऊंचाई की सीढ़ियों पर चढ़ता रहेगा। क्लब का अगला कार्यक्रम प्री तीज सेलिब्रेशन 23 जुलाई को होगा जिस में सभी मेंबर्स को छाता उपहार स्वरूप मिलेगा।

नूपुर शर्मा को लेकर अखिलेश यादव के ट्वीट पर महिला आयोग हुआ सख्त, यूपी पुलिस से कार्रवाई करने को कहा

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार सुबह अखिलेश यादव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘खुद को एक पार्टी का नेता कहने वाले इस आदमी को देखो। यह लोगों को नूपुर शर्मा पर हमले के लिए उकसा रहा है। मैं यूपी पुलिस और डीजीपी को लेटर लिखकर इनके खिलाफ ऐक्शन की मांग कर रही हूं। सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि मामले में स्वत: संज्ञान लें।’

लखनऊ(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट, लखनऊ :

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर अपने बयान से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार से उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यूपी के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर सपा प्रमुख के खिलाफ कानून सम्मत धाराओं के तहत तत्काल कार्रवाई की मांग की है। महिला आयोग ने इस मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की है और कहा कि अखिलेश यादव के खिलाफ की गई कार्रवाई से 3 दिनों के भीतर अवगत कराया जाए।

 यह ट्वीट उन्होंने 1 जुलाई को किया था। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही निष्पक्ष और समयबद्ध जाँच को भी कहा। एनसीडब्ल्यू ने यह भी कहा है कि कार्रवाई के बाद आयोग को भी इससे अवगत कराया जाए।

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार (4 जुलाई 2022) को यूपी पुलिस और डीजीपी यूपी को टैग करते हुए ट्वीट किया, “इस शख्स को देखिए जो खुद को एक पार्टी का नेता बताता है। वह लोगों को नूपुर शर्मा पर हमला करने के लिए उकसा रहा है। यूपी पुलिस और डीजीपी उसके खिलाफ कार्रवाई करें। माननीय सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध है कि उनके खिलाफ स्वतः संज्ञान (Suo Moto action) लें।”

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने 1 जुलाई को नूपुर शर्मा के खिलाफ ट्वीट किया था, “सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी माँगनी चाहिए। देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए।”

Kids Fashion Show of Glorify International & The Rhythm of Dance Academy to be held on July 10 

Chandigarh, July 4, 2022:


A Kids Fashion Show will be held on July 10 at Mahatma Gandhi State Institute of Public Administration, Sector 26, Chandigarh, under the aegis of Glorify International and Rhythm Of Dance Academy. 
One of the organizers, Mrs Sanam Gill said, “A cash prize money of Rs 12,000 will be distributed amongst the winners. The main attractions of the show will be Ramp walk, Dance Masti, Sashe and Medals, Photo shoot and few other things.”
Mrs Vandana Pathak and Mr Dinesh Sardana, co-organisers, said, “The motive behind this programme is to provide a platform for the children to have fun, where they will also enjoy the ramp walk and dance as well.” 
The chief guest of the programme will be Mr Suresh Garg, state president of Akhil Bharatiya Aggarwal Sangathan. Brand Ambassador Ms Manpreet Walia and Face of The Glorify Ms Shelly Taneja will also grace the occasion. The jury members will include Ms Preeti Walia (Super Jury), Ms Suparna Barman, Shalu Gupta, Master Mak and Mr Arun.
The programme is sponsored and supported by Black Security, SDS Photography, Media Mantraa PR, Monika Creations, Gurudev Creations, The Visa Hub, Ashutosh DK from Raah Production, Palak from Beauty Glitz, Preeti Arora Entertainment and Exotic Models. 

भारत विकास परिषद् की श्री राधा कृष्ण शाखा के सदस्यों ने मेयर रेनू बाला गुप्ता के साथ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजली और श्रद्धांजली अर्पित की।

आज भारतीय संस्कृति की ज्योति के प्रकाश को पूरे विश्व में पहुंचाने वाले, महान आध्यात्मिक गुरु और करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर मेयर रेनू बाला गुप्ता, भारत विकास परिषद् की अध्यक्ष प्रियंका काठपाल, प्रांतीय संयोजक गौरव खुराना, संगठन सचिव संजय बतरा, सचिव संदीप कुकरेजा, उपाध्यक्ष प्रतिभा शर्मा और महिला संयोजिका निधि गुलाटी ने शत शत नमन किया और पुष्पांजली, श्रद्धांजली अर्पित की।संगठन सचिव संजय बतरा ने मेयर रेनू बाला गुप्ता को बताया कि गत दिनों पहले भारत विकास परिषद् श्री राधा कृष्ण शाखा की एक बैठक में उतर हरियाणा के प्रांतीय प्रदेश सचिव धीरज भाटिया की गरिमामय उपस्थिति में करनाल में स्वामी विवेकानंद जी के नाम से किसी मुख्य चौंक या मार्ग का नामकरण एवं मुर्ति स्थापना हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था और इसी कड़ी में आज सभी सदस्यों द्वारा इस प्रकल्प के प्रमुख संजय बतरा और सभी सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित मांगपत्र मेयर रेनू बाला गुप्ता को सौंपा गया।मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि शिकागो के जिस हॉल में स्वामी विवेकानंद ने अपना वो ऐतिहासिक भाषण दिया था, आज भी इस भाषण में बोले गए पूरे 473 शब्द वहाँ के एक हॉल की सीढ़ियों पर हर रोज़ जगमगाते हैं।उनके ओजस्वी भाषण से विदेशियों की भारत के बारे में धारणा में बदलाव आया।संगठन सचिव संजय बतरा नेस्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का कथन “संघर्ष जितना कठिन होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी” पूरे भारत के युवाओं को उत्साहित करता है और आज भी स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं।प्रांतीय संयोजक गौरव खुराना और अध्यक्ष प्रियंका काठपाल ने बताया कि भारत महापुरुषों और संतो का देश है, भारत विकास परिषद् की श्री राधा कृष्ण शाखा महापुरुषों और संतो के बारे में बता कर युवाओं में सेवा, सहयोग, संपर्क, संस्कार और समर्पण के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दे रही है और युवा वर्ग का स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।