कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :
मार्किट कमेटी छछरौली कार्यालय में शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत छछरौली निवासी नरेंद्र कुमार को सवा लाख का चेक आर्थिक मदद के लिए दिया गया। नरेंद्र कुमार का हाथ चारा काटने वाली मशीन में आने से कट गया था। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने किसानों व मजदूरों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हुई है। इन योजनाओं के तहत हर साल किसान व मजदूरों को करोड़ों रूपए की राशी भी उनकी आर्थिक मदद के लिए वितरित की जाती है। इसी तरह मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत खेतों आदि में काम करने वाले किसानों व खेतीहर मजदूरों को इस योजना के तहत हर ज़िले में लाखों रूपये वितरित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब से पहली सरकारें इस तरह की योजनाएं सिर्फ कागजों तक की चलाती थी। उन सरकारों ने कभी किसान व खेतीहर मजदूरों को सीधा फायदा नहीं पहुंचाया। मौजूदा भाजपा सरकार किसान व खेतीहर मजदूरों के लिए जमीनी स्तर पर कल्याण कार्य कर रही है। इस मौके पर मार्किट कमेटी छछरौली सचिव संत कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष छछरौली कल्याण सिंह, महामंत्री डा. जगदीश धीमान, मीडिया प्रभारी कर्म सिंह नरवाल आदि मौजूद रहे।
Trending
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट
- दिव्यांग बच्चो के लिए संस्थान में चल रहे समर कैंप का समापन्न हुआ