खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में लगाई गई एक्सपो बन रही आकर्षक का केंद्र

  • क्रेडल टू मेडल- तुम्हारे साथ हरियाणा सरकार
  • कपिल देव से लेकर नीरज चोपडा अचीवर अरिना में

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 4 जून :

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर का रूप दिए गए पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम को एक ओर जहां देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी खेल सुविधाओं का आनंद उठा रहे हैं तो दूसरी ओर यहां पर लगाई गई प्रदेश की खेल एक्सपो भी उनके आकर्षक का केंद्र बनी है।

         क्रेडल टू मेडल तुम्हारे साथ हरियाणा सरकार तथा अचीवर अरिना को खिलाड़ी बारीकी से देख रहे हैं ओर इसके बारे मे जानकारी प्राप्त कर रहे है। क्रेडल टू मेडल में जहां हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाली नकद पुरस्कार राशि व ओलम्पिक खेलो के लिए क्वालिफाई करने पर आगे की तैयारियों के लिए दी जाने वाली 5 लाख रूपये की अग्रिम राशि भी अन्य प्रदेशो के खेल अधिकारी व खिलाड़ी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है।

         अचीवर अरिना में कपिल देव से लेकर अलोम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपडा अन्य पदक विजेता जिसमें ओलम्पियन व हरियाणा के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह व साक्षी मलिक, साईना नेहवाल, योगेश्वर दत, गीता फौगाट, दीपा मलिक व क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल आदि शामिल है। इन सभी की जीवनी के बारे खिलाड़ी उत्सुकता से जानकारी ले रहे हैं।

संदीप सिंह बनाम फ्लिकर सिंह भी चौका रहे है खिलाड़ियों को

अचीवर अरिना में खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह बनाम फ्लिकर सिंह को देखकर भी इस एक्सपो में आने वाले खिलाड़ी आषशचर्य चकित हो रहे है। संदीप सिंह वर्तमान में हरियाणा के खेल राज्य मंत्री है जो कई दिनों से निरंतर खेलो इंडिया गेम्स को लेकर की जा रही तैयारियों की स्वय मोनिटरिग कर रहे है। अचीवर अरिना में लगी उनके बारे में जानकारी में लिखा है कि संदीप सिंह को हॉकी में पलेंटी क्रोनर मिलता था तो बालॅ को फिलक करके डी में डालते थे ओर इसमें महारत हासिल की और फिलकर के नाम से जाना जाता था। तभी से वें संदीप सिंह से फिलकर सिंह कह जाने लगें थे। उनकी हिट की गति 145 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से नापी गई। अलोम्पिक क्वालिफाई मैचों में सर्वाधिक 16 गोल करने का रिकार्ड भी संदीप सिंह के नाम है। खेलो इंडिया गेम्स में हरियाणा की एक्सपो देखकर आने वाले खिलाडियों के लिए हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह भी आकर्षक का केंद्र बन रहे है।

 प्रदर्शनी में हेफड, वीटा, राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन, खादी ग्रामो उद्योग,डेकलोथोम, स्पोर्टस सांईस मेड ईजी, निविया स्पोर्टस व हैल्थ केयर पर लगाए गए स्टाल भी ख्लिाडियों को महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है।

लघु भारत का रूप बना पंचकूला का ताऊ देवी लाल स्टेडियम का खेल गांव

         शिवालिक की तलहटी में बसे पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम का खेल गाव का रूप धारण कर चुका है। देश भर के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से आए लगभग 8500 से अधिक खिलाड़ी व उनके साथ आए खेल अधिकारी स्टेडियम से पंचकूला की पहाडियों का आनंद ले रहे है तो खिलाडी खेल गांव में उपलब्ध अत्याधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रकचर पर स्वयं का प्रर्दशन कर दशकों को उत्साहित कर रहे है।

दो खेल युवा मंत्री भी खिलाड़ियों के लिए बने प्रेरणा स्त्रोत

         हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह खेल की तैयारियों के साथ-साथ खिलाडियों की होसला बढ़ा रहे है तो आज केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर भी की उपस्थिति भी खिलाडियों को प्रेरणा दे रही है कि किस प्रकार एक उनकी तरह एक साधारण खिलाडी से आज हरियाणा सरकार व भारत सरकार में मंत्री पद की शोभा बढ़ा रहे है।

         खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दोनों मंत्रियों की उपस्थिति को देश भर के युवा खिलाडी अपनी यादों में समेटकर ले जाऐगे।

Union Home Minister lays the foundation stone of three development projects worth Rs. 2366 crore

Koral\Purnoor’ Demokretic FrontPanchkula June 4 :

  • Attends the Opening Ceremony of Khelo India Youth Games-2021 as Chief Guest
  • Government working on the Mantra of ‘Sarve Bhavantu Sukhinah’, Manohar Lal

Union Home Minister, Amit Shah while attending the opening ceremony of the fourth edition of the Khelo India Youth Games-2021 held at Tau Devi Lal Stadium, Panchkula today laid the foundation stone of three pivotal development projects costing Rs. 2366 crore.
The list of the projects includes two medical colleges in Yamunanagar and Kaithal districts to be constructed at a cost of Rs. 1942 crore. Besides this, the Union Home Minister also laid the foundation stone for the construction of raw water supply channel by Haryana to the 2800 MW Gorakhpur Haryana Anu Vidyut Pariyojana at an estimated cost of Rs. 394 crore.

Thanking the Union Minister for laying the foundation stones of these three pivotal development projects, the Chief Minister, Sh. Manohar Lal said that with the construction of Shri Guru Tegh Bahadur Sahib Government Medical College, Yamunanagar to be built at an estimated cost of Rs. 997 crores and Government Medical College, Kaithal to be built at an estimated cost of Rs. 945 crores, State Government’s vision of providing best health services to the common man will soon be realized.

“Both the Centre as well as the State Government have taken several health initiatives for the citizens while working on the Mantra of ‘Sarve Bhavantu Sukhinah,” said, CM. Manohar Lal.

Every district to have one Medical College by 2025

The Chief Minister said that from health perspective dedicated steps are being taken by the State Government.  Recruitment of specialized doctors along with strengthening the health infrastructures is being ensured. Besides this, the State Government has also set a target of opening one Medical College in every district by 2025, he added.

“When our government was formed in 2014, the number of MBBS seats in Haryana was only 750. With the opening of new medical colleges, now these seats have become 1600 and when more medical colleges like these two mentioned above will open in each district, then these seats will go up to 2900. With this, there will be no shortage of doctors in the state,” said CM. Manohar Lal.

He said that dedicated efforts are being made to ensure every family gets state-of-the-art health facilities.
Nuclear Power Plant to Usher in Opening of New Vistas of Development

The Chief Minister while thanking the Union Home Minister for laying the foundation stone of the construction of the raw water supply channel by Haryana to the 2800 MW Gorakhpur Haryana Anu Vidyut Pariyojana at an estimated cost of Rs. 394 crore said that this Nuclear Power Plant will Usher in Opening of New Vistas of Development.

“The Gorakhpur Anu Vidyut Pariyojana is an ambitious initiative of the Central Government.  This plant will generate 2800 MW of electricity, out of which 1400 MW will be supplied to the people of Haryana state. With the commissioning of this plant, smooth electricity supply will be ensured to the people of Haryana,” said CM. Manohar Lal.

The Chief Minister said that with the installation of the nuclear plant, the identity of the village Gorakhpur will be established on the international stage. The residents of the surrounding area where the said plant would be set up will not only get ample employment but it will also bring about economic prosperity for the entire State.

संत निरंकारी भवन खिजराबाद में रक्तदान शिविर आज, शिक्षा मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से रविवार सुबह नौ बजे संत निरंकारी सत्संग भवन खिजराबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जो रक्तदाताओं को बेज लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे। यह जानकारी संत निरंकारी मिशन ब्रांच खिजराबाद के मुखी महात्मा नितिन गांधी ने दी।

उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में संत निरंकारी मिशन के शाहबाद जोन के जोनल इंचार्ज महात्मा सुरेंद्र पाल विशेष रहमतें देंगे। उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नवंबर माह में, वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर किया गया। जिसमें बाबा हरदेव सिंह जी ने इस शिविर का उद्घाटन किया और मानवता को यह संदेश दिया कि ‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए।’ संत निरंकारी मिशन के सेवादार इस संदेश को चरितार्थ करते हुए दिन रात मानवमात्र की सेवा में तत्पर है। संत निरंकारी मिशन द्वारा जनहित की भलाई हेतु समय-समय पर अनेक सेवाएं की जा रही हैं। जिससे कि समाज का समुचित विकास हो सके। जिनमें मुख्यतः स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र, निःशुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदाओं में ज़रूरतमंदों की सहायता इत्यादि। इन सभी सेवाओं के लिए मिशन को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सराहा एवं सम्मानित भी किया गया है।

असम के सीएम सरमा का मनीष सिसोदिया पर पलटवार, कहा- मानहानि का मुकदमा करूंगा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। पहले भी अरविंद केजरीवाल ने किस किस पर आरोप लगाए थे, फिर मानहानी का मुक़द्दमा होने पर माफी मांगते फिरे। अब सीसोदिया आरोप लगा रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा “तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सरमा ने 2020 में पीपीई किट की आपूर्ति के लिए अपनी पत्नी और बेटे के बिजनेस पार्टनर्स की फर्मों को सरकारी ठेके दिए थे, जब देश भर में कोविड -19 महामारी फैल रही थी।” सिसोदिया का बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर एक ट्वीट शेयर करने के बाद आया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि जल्द ही एक शीर्ष भाजपा नेता के खिलाफ एक बड़ा खुलासा किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर बड़ा आरोप लगाया। इस पर सीएम सरमा की ओर से पलटवार किया गया है। 

उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ने लोगों की जान बचाने के लिए करीब 1500 पीपीई किट दान की थी। एक बार मुझे दिल्ली के मुर्दाघर से एक असम के कोविड पीड़ित का शव लेने के लिए सात दिनों तक इंतजार करना पड़ा था। मैं आपके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि कोरोना महामारी के दौरान जब हिमंत बिस्वा सरमा असम के स्वास्थ्य मंत्री थे, तब उन्होंने राज्य के कोरोना पीड़ित का शव लेने के लिए मनीष सिसोदिया से संपर्क किया था। इस दौरान सात दिनों तक सिसोदिया या उनके दफ्तर की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। 

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने एक वेबसाइट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि असम के मुख्यमंत्री सरमा ने कोरोना काल में भ्रष्टाचार किया। मामला 2022 का है, जब वर्तमान सीएम राज्य में स्वास्थ्य मंत्री थे। उन्होंने कहा कि उस समय पीपीई किट खरीदने के ठेके उन्होंने बेटे के सहयोगियों और पत्नी को दिए। उन्होंने सवाल किया कि अब भाजपा बताए कि ऐसे मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई कब करेगी?

पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुर्जर कन्या गुरुकुल कॉलेज देवधर में इको क्लब के सौजन्य से पोस्टर मेकिंग कंपटीशन आयोजित किया गया

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुर्जर कन्या गुरुकुल कॉलेज देवधर में इको क्लब के सौजन्य से पोस्टर मेकिंग कंपटीशन आयोजित किया गया।

कॉलेज प्रिंसिपल एवं इको क्लब की अध्यक्षा डॉक्टर ममता शर्मा ने कहा कि बिगड़ता पर्यावरण पूरी दुनिया के लिए चुनौती बन चुका है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण अनेक समस्याएं खड़ी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुधार की जिम्मेवारी हम सब की बनती है। बिगड़ते पर्यावरण के नतीजे हम सबके सामने हैं, अनेक बीमारियां मनुष्य के लिए जानलेवा साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण की अनदेखी इसी प्रकार जारी रही तो वह दिन दूर नहीं जब मनुष्य के साथ-साथ किसी भी जीव का पृथ्वी पर रहना कठिन हो जाएगा।

डॉ ममता शर्मा ने कहा कि हमें निजी वाहनों के स्थान पर सार्वजनिक वाहनों जैसे बस, ट्रेन आदि का इस्तेमाल करना चाहिए। प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण सुधार के लिए कार्य करें। प्रोफेसर पिंकेश ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए छात्राओं ने अपनी कल्पना को चार्ट पर उकेरा। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बीए प्रथम वर्ष की छात्रा वैशाली ने प्रतियोगिता में प्रथम, जिया और मनु ने द्वितीय और प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी चौधरी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्राचार्या डॉ ममता शर्मा ने सभी विजेता छात्राओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर प्रो पिंकेश, डॉ कविता चौधरी, प्रो मीनू राठी, ऊषा, काजल और दीपा भी उपस्थित रहे।

औषधीय एवं फलों के वृक्षों का लगाना पर्यावरण के लिए अति आवश्यक: मंजू मल्होत्रा ‘फूल’

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

हमारे  धर्म ग्रंथों में पीपल को वृक्षों का राजा कहा गया है “अश्वत्थः सर्ववृक्षाणां, देवर्षीणां च नारदः।गन्धर्वाणां चित्ररथः, सिद्धानां कपिलः मुनिः।।”

श्री कृष्ण ने श्रीमद्भागवतगीता के 10 वें अध्याय के इस श्लोक में कहा है:  “हे अर्जुन मैं सब वृक्षों में  पीपल का वृक्ष, देवर्षियों में नारद मुनि, गंधर्वों में चित्ररथ और सिद्धों में कपिल मुनि हूं।”

यह बात सोचने की है कि प्रभु श्रीकृष्ण ने खुद की उपमा आखिर पीपल से क्यों की । बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए यह वृक्ष बेहद अहम है।  ज्यादा से ज्यादा प्राणवायु देने वाला और कार्बन डाइऑक्साइड को सोखने  वाला, कम पानी में भी पनपने वाला और वर्षा के पानी को भी धरती के भीतर अपनी विशाल भूमि पर फैली जड़ों के द्वारा ज्यादा  से ज्यादा  सोखने वाला, जिससे धरती के भीतर का  जलस्तर बड़े, वह  वृक्ष पीपल ही है।

जहां  यूकेलिप्टस यानी नीलगिरी  जैसे वृक्ष जिनकी जड़ें भूमि में बहुत गहराई तक जाती हैं और पृथ्वी के भीतर का सारा पानी सोख लेती है। जिससे पृथ्वी के भीतर का जलस्तर घटने लगता है, वही पीपल कम पानी में भी पनपता है। और विशाल वृक्ष निरंतर हवा को शुद्ध करता रहता है। स्वस्थ हवा में ही हम स्वस्थ रह सकते हैं। जब हम स्वस्थ रहेंगे तो शांति आएगी और शांति नहीं होगी तो ज्ञान के लिए किए जा रहे प्रयास सार्थक नहीं होंगे। पीपल के नीचे ही महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था । 

हमारे वेद, पुराणों में बहुत सी जगह पीपल, नीम, बड़, आम,आंवला, बेल, अशोक आदि औषधिये एवं फलों के वृक्षों का वर्णन एवं पर्यावरण को इनसे मिलने वाले लाभों का भी वर्णन मिलता है।

हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। मनुष्य भी इस पर्यावरण का, इस पृथ्वी का एक हिस्सा ही है। प्रकृति के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं । मनुष्य का अस्तित्व नहीं रहेगा यदि पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा । कोरोना महामारी में भले ही मनुष्य को लॉकडाउन ने हिला कर रख दिया था । लेकिन पर्यावरण पर लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव पड़ा था । विश्व में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या विकराल होती जा रही है। इंसानों ने अपनी सुविधाओं के लिए जरूरत से ज्यादा संसाधनों का निर्माण किया। जिससे पर्यावरण पर बुरा असर हुआ। इस बुरे असर से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए वैश्विक मंच बनाया गया।  विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की वजह लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।

विश्व पर्यावरण दिवस मनाना तभी सफल हो पाएगा जब मानव पर्यावरण का ख्याल रखें। हर व्यक्ति को समझना होगा कि पर्यावरण रहेगा तब ही इस धरती पर जीवन संभव है। इसके लिए बहुत आवश्यक है कि हम पीपल, बड़, बेल,आंवला, नीम , अशोक,  जामुन एवं आम आदि वृक्षों का  निरंतर वृक्षारोपण करें तथा उनकी देख रेख करें। तभी यह प्रकृति प्रदूषण मुक्त हो सकेगी।  भविष्य में भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त हो तथा आने वाली पीढ़ी को निरोगी पर्यावरण मिले, इसके लिए आवश्यक है की इन वृक्षों को लगाने का अभियान जारी रखा जाए। शायद हम में से कोई भी नहीं चाहेगा कि हमारी आने वाली पीढ़ियां यह कहें कि हमारे पूर्वजों ने जो गलतियां कि आज उसकी सजा हमें मिल रही है, हमें सांस लेने के लिए  शुद्ध हवा तक प्राप्त नहीं है। विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी प्रण लें  कि ज्यादा से ज्यादा पीपल,बड, बेल, आंवला, नीम, अशोक, जामुन एवं आम आदि वृक्षों का निरंतर वृक्षारोपण करते रहेंगे। ज्यादा से ज्यादा इन वृक्षों  को लगाएंगे जिससे हमारे बच्चों को विरासत में हमसे शुद्ध हवा और सुरक्षित पर्यावरण जरूर मिल पाए।

युथ छबील ( सरबत ) सेवा ग्रुप चण्डीगढ़ ने तीसरी बार सैक्टर -35 बी में तपती धुप से राहत के लिए लगाई छबील

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ :

युथ छबील ( शरबत ) सेवा ग्रुप चण्डीगढ़ ने तीसरी बार सैक्टर -35 बी में तपती धुप से राहत के लिए लगाई छबील और पौधे प्रधान नवीन चंद्र ततरारी और महासचिव मोहिन्दर सिंह  कैशियर गगन सिंह पंजाब के उभरते कलाकार ने चण्डीगढ़ में बसे प्रवासी उत्तराखण्डी समाज की युवा पीढ़ी की  , समाज के समाजिक व बुद्धिजिवी समाज की मदद से तपती गर्मी से राहत के लिए गुरु की सेवा में छबील लगाई जिसमें चण्डीगढ़ की मेयर श्रीमती सरबजीत कोर  और वार्ड नंबर 23 की पार्षद श्रीमती प्रेमलता ने  युथ छबील सेवा ग्रुप सैक्टर 35- बी  का पौधा लगाकर  व छबील की सेवा कर अपना बहुमूल्य योगदान किया, प्रधान नवीन चंद्र का कहना है की प्रभु कृप्या रही तो हर साल छबील सेवा का आयोजन किया जाएगा

विधायक कुलजीत रंधावा ने मृतक बच्ची के परिवार को 4 लाख 65 हजार रुपए का चेक देकर आर्थिक सहायता की

  • AAP सरकार ने 49 स्लम वासियों के परिवारों को 35 लाख 85 हजार के चेक बांटे

देव शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डेराबस्सी 4 जून :

ग्राम सूंडरा में रविवार को हुए भीषण हादसे में एक बालिका की मौत व कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी AAP के नेतृत्व में ग्राम सुंडरा के झुग्गी वासियों को 35 लाख 85 हजार चेक वितरित किये गये.  इस मौके पर विधायक ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह बहुत ही दुखद हादसा है और यह दुर्घटना किसी के साथ नहीं होनी चाहिए थी.उन्होंने कहा कि इस समय विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं इसलिए उनके राजनीतिक दांव-पेंच में न पड़ें.  रंधावा ने कहा, “मैंने अपने जीवन में पहली बार देखा है कि आप सरकार ने इतने कम समय में चेक बांटकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को वित्तीय सहायता प्रदान की है।” प्रत्येक झुग्गी में रहने वाले को 65,000 रुपये का चेक दिया गया और मृतक बच्चे के परिजनों को 4 लाख 65 हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी.  विधायक ने हादसे के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी।  इस मौके पर विधायक ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को इतने कम समय में चेक बांटकर गरीब परिवारों की मदद करने के लिए धन्यवाद किया।  रंधावा ने कहा कि AAP ने पहले इन गरीब परिवारों को राशन और बिस्तर उपलब्ध कराकर सहायता प्रदान की थी और भविष्य में भी ऐसा करती रहेगी।

अपनी सीट समेत सभी पार्षदो की सीट जनता के आशीर्वाद से पार्टी की झोली में डालने का काम करूँगा: कृष्ण लम्बा

  • पहली बार बनी कालका नगर परिषद में जीत के बाद विकास के नए आयाम स्थापित करेगी भाजपा की टीम: डॉक्टर संजय शर्मा
  • कालका से कृष्ण लम्बा समेत पार्षद के सभी भाजपा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका 04 जून :

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज शनिवार कालका नगर परिषद चुनाव को लेकर चेयरमैन पद के उम्मीदवार कृष्ण लम्बा समेत पार्षद के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। पिंजौर गार्डन से काफिले के रूप में सभी घोषित उम्मीदवार पार्टी के प्रमुख  नेता, पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो निकालते हुए कालका बाज़ार से होते हुए नामांकन भरने पहुंचे।आज इस अवसर पर नगर परिषद चुनाव प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, राष्ट्रीय महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, करनाल प्रभारी दीपक शर्मा, जिला विस्तारक शशि दूरेजा, बंतो कटारिया, श्याम लाल बंसल मंडल अध्यक्ष नराता राम व भुवनजीत के साथ हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी  उम्मीदवार पिंजौर के खेड़ा मंदिर में मत्था टेक पैदल एसडीएम ऑफिस नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। चुनाव प्रभारी डॉ संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा पहली बार बनी कालका नगर परिषद में जीत के बाद विकास के नए आयाम स्थापित करेगी भाजपा की टीम। उन्होंने कहा कि कालका में कमल खिला कर के केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और हरियाणा के मनोहर सरकार चलाए जा रहे विकास कार्यों को मजबूती के साथ नीचे उतारने की जरूरत है।

कृष्ण लाल लांबा ने इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और पूरी पार्टी का उनके ऊपर विश्वास जताने के लिए आभार जताया। कृष्ण लम्बा ने कहा की वह अपनी सीट समेत सभी पार्षदो की सीट जनता के आशीर्वाद से पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगे।

Khelo India Youth Games-2021- Haryana’s Girls and Boys continue to dominate

  • Haryana players also tried their hands at Gatka and Thang-ta

Koral’Purnoor’, Demokretic Front, Panchkula , June 4 :

With the start of Khelo India Youth Games-2021, Haryana continues to dominate on the second day.  Haryana boys and girls beat Delhi and Uttar Pradesh in straight sets in the tough competitions of volleyball and kept their spirits alive.

Before the start of the match, Sh. Sanjay Phogat, who was the captain of the Indian team, introduced all the players.  According to the boys’ team coach Sh. Karmaveer Golan and Sh. Subhash Kalka, four boys of the team Aman, Abhi, Sachin, Ajay and Shekhar are training at the Kurukshetra Centre of Sports Authority of India.  Ajay has recently participated in the World Volleyball Championship held in Iran.  Haryana team put up a tough fight with Delhi team and won in straight sets with 25-17, 25-14, 25-17 points.

Similarly, the girls of Haryana retained their dominance in volleyball by defeating Uttar Pradesh in three straight sets with 25-18, 25-16, 25-14 points.  Similarly, in Boys’ Kabaddi, Haryana beat Himachal Pradesh by 44-34 points, Uttar Pradesh beat Andhra Pradesh by 55-27 points while in Girls’ match Chandigarh won by defeating Jharkhand by 58-33 points.

Event competition started with the traditional sports events like Gatka, Thang-Ta and Yogasanas

Generally, Haryana is known for traditional sports like wrestling, boxing and kabaddi, but the players of Haryana in Khelo India Youth Games-2021 for the first time tried their hands at Gatka and Thang-Ta sports event. It is noteworthy that Haryana players did not just try their hands for the first time in these games but also registered victory in such events as well.

In Gatka, Haryana beat Madhya Pradesh by 172-29 points, while in Thang-Ta Haryana’s Aryan beat Delhi’s Akash by 54-48 points and in Thang-Ta, Ravi Ranjan Singh of Uttar Pradesh defeated Nagaland’s Vishal Dangta by 24-16.

Similarly, in second match of Gatka, Punjab beat Rajasthan by 195-52 points, Maharashtra beat Tamil Nadu by 74-20 points, Delhi beat Chandigarh by 89-82 and Chhattisgarh by 81-45 points.  In Badminton singles match, Radhika Sharma of Punjab defeated Ladia Baratio of Goa by 21-11 and 21-13 points.

On the second day, Khelo India Youth Games gained momentum with matches of Football, Badminton, Kabaddi, Volleyball, Gatka Thang-Ta, Yogasana and Hockey.  Haryana girls beat Gujarat by 2 goals while Jharkhand beat Manipur by 3 goals in the first round of football being held at Panjab University, Chandigarh.  Similarly, 90 players from 19 states participated in the initial matches of Yogasana included in Khelo India Youth Games-2021 and   semi-final matches of traditional events also took place.