पुलिस अधिकारियों को फर्स्ट ऐड के बारे में उपयोगी जानकारियां दीं

चण्डीगढ़ : पुलिस हॉस्पिटल, से. 26 के मेडिकल अफसर डॉ. अभिषेक कपिला ने पुलिस लाइन्स में पुलिस अधिकारियों के लिए आयोजित ट्रेनिंग एवं लेक्चर सेशन में फर्स्ट ऐड के बारे में उपयोगी जानकारियां दीं।
कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को घटना एवं दुर्घटना स्थल पर स्थिति को काबू करने तथा अस्पताल पहुँचाने से पूर्व मौके पर ही तत्काल प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

21 दिवसीय चंदन यात्रा समारोह संपन्न

चण्डीगढ़ :

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 में 21 दिनों से चल रही चंदन यात्रा महोत्सव हर्षोल्लास संकीर्तन की ध्वनि की चाल पर संपन्न हो गया। मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि,इस वार्षिक चंदन यात्रा महोत्सव के समापन के शुभ अवसर पर चैतन्य गौड़ीय मठ के आचार्य एवं अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु जी महाराज विशेष रूप से चण्डीगढ़ गौड़ीय मठ पधारे। उन्होंने आज विशाल धार्मिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान सर्व समर्थ हैं तो उन्हें तपन कैसी? लेकिन भक्तों को सुख देने के लिए उनको आनंद देने के लिए उनको सेवा प्रदान करने के लिए माधवेंद्र पुरी नामक भक्त को ब्रजभूमि से उड़ीसा स्थित मालय पर्वत से चंदन की लकड़ी ला कर शरीर पर चंदन लेप लगाने का आदेश दिया l भगवान के विग्रह मूर्ति को मंदिर के पुजारियों ने मुगल शासकों के अत्याचार एवं आतंक के भय से पर्वत के पत्थरों के नीचे छुपा कर रख दिया था ,इसलिए भगवान के विग्रह गर्मी की तपन से पीड़ित थे। इसलिए उन्होंने अपने प्रिय भक्तों को जल्द से जल्द, शीतल चंदन का लेप लगाने का आग्रह किया था। भक्त माधवेंद्र पुरी ने उनकी आज्ञा का पालन किया। तब से लेकर आज तक इस परंपरा को चंदन यात्रा का रूप मे भक्तजन प्रतिवर्ष महोत्सव के रूप में मनाते हैं। 21 दिवसीय चंदन यात्रा में सैकड़ों लोगों ने प्रातः काल धार्मिक वेशभूषा पुरुषों ने धोती कुर्ता व स्त्रियों ने धोती-साड़ी पहनकर एवं माथे पर चन्दन का तिलक लगाकर चंदन को घिसकर लेप बनाकर भगवान को अर्पित कर आनंद प्राप्त किया। संध्याकाल प्रवचन के बाद बड़ी संख्या में भक्तों ने इस अवसर पर नृत्य संकीर्तन किया एवं कार्यक्रम के पश्चात सैंकड़ों लोगों ने भगवान का स्वादिष्ट प्रसादम ग्रहण कर आनंद प्राप्त किया l इस अवसर पर स्वामी बामन जी महाराज, श्री जनार्दन जी महाराज, विशुद्ध दिति महाराज एवं बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।  

A lecture “Cellular Engineering: Foundation of Future Medicines” by Dr. Amulya K. Panda conducted by the Department of Zoology

Koral ‘Purnoor’ Demokretic Front, Chandigarh May 23, 2022

A distinguished lecture on the topic “Cellular Engineering: Foundation of Future Medicines” by Dr. Amulya K. Panda was conducted by the Department of Zoology, Panjab University Chandigarh in collaboration with Indian Science Congress Association (Chandigarh Chapter),Chandigarh Forum for Science and Technology Communication& Association of Microbiologists of India on 23rd May, 2022. Dr. Amulya K. Panda FRSC, Former Director and Scientist, National Institute of Immunology, New Delhi, is currently the Associate Director, Panacea Biotec Limited, New Delhi. Dr. Panda provided useful information about the history of medicine and healthcare and excellently elaborated on how cell can act as an engineer to treat various disorders using advanced therapy medicinal products (ATMP) through gene therapy, cell therapy and tissue engineering products as well as combination therapy. The session was chaired by Prof. R.C. Kuhad, former Vice Chancellor, Central University Haryana. The webinar was attended by 98 participants including Professors, Scientists, Research Scholars and post graduate students.Dr.Y.K. Rawal, Chairperson, Department of Zoology welcomed the guests, Prof. R.C. Sobti introduced the speaker to the audience, and Prof. Praveen Rishi, President-AMI gave the concluding remarks. Dr. Ravneet Kaur proposed the vote of thanks.

कांग्रेस नेताओं ने एडवाइजर के समक्ष कॉलोनीवासियों को मिल रहे प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिसों का मामला उठाया

  • सलाहकार ने प्रतिनिधिमंडल को तत्काल इस ओर ध्यान देने व सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास व रेसिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन, बापूधाम के प्रधान कृष्ण लाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मिला व उनको कॉलोनियों के निवासियों को मिल रहे प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिसों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन दिया। उन्होंने सलाहकार को बताया कि नगर निगम द्वारा कॉलोनियों में छोटी-छोटी दुकानों के मालिकों को भी वर्ष 2004 से प्रोपटी टैक्स के हजारों रूपयों के भारी भरकम नोटिस दिए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रशासन के नोटिफिकेशन के अनुसार 500 स्क्वायर यार्ड में  कॉलोनियों के रिहायशी मकानों में एरिया नहीं आता है। यहाँ पर 10/40, 10/30, 15/20 व 10/37 फुट के मकान हैं जोकि टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं लेकिन फिर भी नगर निगम ने इनको भी नोटिस भेज दिया है। उन्होंने  सलाहकार को बताया कि कॉलोनियों में नोटिफिकेशन 2019 में हुई है लेकिन लोगों को 2004 व 2019 के हिसाब से नोटिस दिए जा रहे हैं। इसके अलावा ये भी जानकारी दी कि 2004 से लेकर 2022 तक नगर निगम ने कभी भी प्रोपटी टैक्स भरने को कोई भी नोटिस नहीं दिया लेकिन अब चंडीगढ़ नगर निगम ने भारी भरकम ब्याज व जुर्माना लगाकर नोटिस भेज दिए हैं। पूरी बात सुनने के बाद सलाहकार ने प्रतिनिधिमंडल को तत्काल इस ओर ध्यान देने व सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमण्डल ने इस पर सलाहकार का तहेदिल से धन्यवाद किया। प्रतिनिधिमण्डल में श्रीमति राणो देवी, जेपी चौधरी, ताराचंद, ओपी चौटाला, देवराज, मनोज गर्ग व मोहम्मद यूनस आदि भी शामिल थे। 

Police Files Panchkula, 23 May 2022

पुलिस नें नशा तस्कर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 नशा तस्कर गिरफ्तार

        पचंकूला 23 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी, के निर्देशानुसार जिला पंचकूला से नशे को जड से खत्म करनें हेतु 16 मई से 31 मई तक एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा स्कूल , सार्वजनिक स्थानों इत्यादि पर नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस की अलग-2 टीम द्वारा कडी निगरानी करते हुए नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ भी कडी कार्यवाही की जा रही है जिस अभियान के तहत 16 मई से अब तक 10 नशा समगलर को गिरफ्तार किया जा चुका है जो आरोपी अफीम, चुरा पोस्त, हैरोईन नशीले पदार्थो सहित गिरफ्तार किये गये है ।

इस अभियान के तहत कल दिनांक 22 मई को डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें 358 ग्राम अफीम के मामलें में अन्य सलिप्त आरोपी श्रवण कुमार पुत्र नाथू राम शर्मा वासी गाँव जलाह जिला पंचकूला को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । इसके अलावा पुलिस की अलग-2 टीम नें 15 मई से अब तक नशीले पदार्थो की तस्करी के मामलें में 7, अवैध अफीम, हैरोईन तथा चुरा पोस्त के दर्ज करके 10 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है औऱ यह नशा तस्करो के खिलाफ कार्यवाई लगातार जारी है ।

एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में दो को किया काबू

        पचंकूला 23 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है दौरानें जांच कल दिनांक22 मई 2022 को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरीष उर्फ अप्पु पुत्र कमल कुमार शर्मा वासी गाँव गोमली जिला महेन्द्रगढ तथा सोनू पुत्र बलराज वासी हिसार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सेक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धोखाधडी की विभिन्न धाराओं व  हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया । जिस मामलों में आगामी अनुसंधान करते हुए उपरोक्त मामलें मे कल दिनांक 22 मई को दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

एसआईटी द्वारा पुलिस विभाग व अन्य विभाग में धोखाधडी करते हुए लिखित परिक्षा व शरिरिक परिक्षा देनें हेतु धोखाधडी करनें वालों के खिलाफ 8 मामलें दर्ज किये जा चुके है और इन मामलों में अभी तक 96 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

शहर के नये डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, IPS नें डीसीपी का चार्ज संभाला, बोले-अपराध पर रोक लगाना पहली प्राथमिकता रहेगी


पंचकूला :

सुरेन्द्र पाल सिंह

शहर के नए डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह ने आज दिनांक 23 मई 2022 को पंचकूला का चार्ज संभाल लिया है। सुरेन्द्र पाल सिंह, IPS का कहना है कि शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना और महिलाओं के विरुद् अपराधो उनकी प्राथमिकता रहेगी। 

आईपीएस सुरेंद्र पाल सिंह नें कार्यभार संभालने के बाद कहा कि फरियादियों की सुनवाई प्राथमिकता के आधार पर उन्हें न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता रहेगी और अपराध व अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा । इसके अलावा असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्यवाही की जायेगी ।

सुरेन्द्र पाल सिंह, आईपीएस इससे पहले एआईजी प्रोविजनिंग/ एडमिन, एंवम लॉ एंड आर्डर हरियाणा पंचकूला मे कार्यरत थें और इसके अलावा जिला अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, रेलवे, गुरुग्राम तथा एस पी क्राईम ब्रांच हरियाणा में बतौर एसपी रह चुके हैं।

अपराधिक व असामाजिक गतिविधियो पर होगी सख्ती
इसके अलावा प्रैसवार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अपराधिक व असामाजिक गतिविधियों पर कडी रोकथाम की जायेगी ओर इन जुडे लोगो पर सख्त कार्रवाई की जायेगा और शहर में अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जायेगी।

महिला एंव बाल अपराधों पर सख्ती से लगाई जाएगी रोक

इसके अलावा प्रैसवार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि महिला एंव बाल विरुद्व अपराधो पर प्राथमिकता व सख्ती के आधार पर कार्यवाही की जायेगी और कहा कि अपराध की रोकथाम, अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही संपूर्ण जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखनें की प्राथमिकता रहेगी है । महिलाओं एवं बच्चों के साथ घटित होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए और कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए ।

ट्रैफिक कन्ट्रोल को और बेहतर बनाया जायेगा

इसी प्रैस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि शहर में यातायात नियंत्रण को ओर अधिक प्रभावी रुप बेहतर बनाया जायेगा । जिससे ट्रैफिक कन्ट्रोल बेहतर रहेगा । इसके अलावा जिला में लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से अपराधियो व ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों कडी कार्यवाही की जायेगी।

साइबर अपराधियों पर होगी सख्त कार्यवाई

         इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर अपराध पुलिस के लिए एक नई चुनौती है । जिस प्रकार समय के साथ स्मार्टफोन और ऑनलाइन बैंकिंग के उपयोग में साइबर धोखेबाज के द्वारा नये तरीके अपना लोगो के साथ ठगी करते है साइबर अपराधियो पर सख्त कार्यवाई व साइबर अपराधो से निपटनें व पीडितो को जल्द न्याय दिलवानें के लिए पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के द्वारा हरियाणा पुलिस के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क बनाएं गये है जिनकी सहायता से पीडीतो की शिकायतो पर जल्द और उचित कार्यवाही की जायेगी । इसके साथ ही कहा साइबर टीम की मदद से साइबर अपराधो पर रोकथाम की जायेगी । इसके अलावा साइबर अपराधो से बचनें के लिए आमजन को अलर्ट हेतु जागरुक किया जायेगा। 

सभी एसीपी की मीटिंग लेकर दिए सख्त निर्देश

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें आज कार्यभार सम्भालतें ही सभी सहायक पुलिस आयुक्तों के साथ मीटिंग लेकर सख्त निर्देश दिए गये कि जिला में कानून व्यवस्था बनाएं ऱखें और ट्रैफिक को सूचारु रुप से चलायें  इसके अलावा कहा कि जिला में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियो को बर्दाश्त 

Rashifal

राशिफल, 23 मई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

23 मई 2022:  

अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं। मांसपेशियों को आराम देने के लिए शरीर की तैल से मालिश करें। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

23 मई 2022:  

आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। आपको ऐसी परियोजनाओं पर काम करना चाहिए, जो आगे चलकर मुनाफ़ा दें। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

23 मई 2022:  

आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

23 मई 2022:  

पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

23 मई 2022:  

पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

23 मई 2022:  

ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

23 मई 2022:  

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। कोई आपको दिल से सराहेगा। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

23 मई 2022:  

उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

23 मई 2022:  

अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। कड़ी मेहनत और पर्याप्त कोशिश अच्छा फल देगी। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

23 मई 2022:  

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

23 मई 2022:  

आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

23 मई 2022:  

हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 23 मई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2079

शक संवत्ः 1944

 मासः ज्येष्ठ़

पक्षः कृष्ण

तिथिः अष्टमी प्रातः 11.35 तक है

 वारः सोमवार

 नक्षत्रः शतभिषा रात्रि 10.22 तक है

योगः वैधृति रात्रि 01.05 तक

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 करणः कौलव

 सूर्य राशिः वृष चंद्र राशिः कुम्भ

सूर्योदयः 05.30 सूर्यास्तः 07.06 बजे।  

 राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक