आजादी  के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया

चण्डीगढ़ :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46, चण्डीगढ़ ने 75वां आजादी  के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के 26 छात्रों ने भाग लिया और विभिन्न विषयों जैसे इंडिया ऑफ माई ड्रीम्स, रोल ऑफ वीमेन, माई रोल मॉडल, मेक ए इंडिया, यूथ आइकन, प्रोग्रेसिव इंडिया पर पेपर प्रस्तुत किए। इस विशेष अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) आभा सुदर्शन ने ऑल इंडिया रेडियो चंडीगढ़ के निदेशक संजीव दुसांझ और सहायक निदेशक सुरिंदर पाल का स्वागत किया।  संजीव दुसांझ ने इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश के जिम्मेदार नागरिक के रूप में योगदान देने के लिए कॉलेज स्तर पर छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये गतिविधियां न केवल जागरूकता फैलाती हैं बल्कि आजादी के बाद एकता का प्रचार भी करती हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बलजीत सिंह को भी बधाई दी। कार्यक्रम के निर्णायक पंजाबी विभाग के डॉ प्रीतिंदर सिंह, अंग्रेजी विभाग के डॉ सुमीत गिल और हिंदी विभाग के डॉ लीम चंद थे। नीलेश सेठ ने पहला, एकमप्रीत कौर ने दूसरा और रोशन कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ राजेश, प्रो राजिंदर सिंह, प्रो प्रवीण चौबे, डॉ कुलविंदर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुपमा ने किया।