Panchang

पंचांग, 31 दिसम्बर 2021

दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी दी जाती है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण पक्ष द्वादशी त्तिथि दिन है । सूर्य धनु राशि में और चन्द्रमा वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे ।

नोटः: त्रयोदशी तिथि का क्षय है। आज प्रदोष व्रत तथा सुरूप द्वादशी व्रत है।

प्रदोष व्रत :- साल 2021 का समापन भगवान शिव की आराधना के उत्तम अवसर प्रदोष व्रत पर हो रहा है। साल 2021 का आखिरी प्रदोष व्रत आज आखिरी दिन 31 दिसंबर दिन शुक्रवार को है. यह शुक्र प्रदोष व्रत है, इसके करने से सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल में होती है। इस दिन भगवान शिव को भांग, बेलपत्र, धतूरा, मदार पुष्प, गंगाजल, गाय का दूध आदि ​अर्पित किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हर मास की त्रयोदशी ति​थि को भगवान ​शिव कैलाश पर नृत्य करते हैं, इसलिए उनको प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत रखा जाता है।

सुरूप द्वादशी व्रत :- धर्म ग्रंथों के अनुसार, पौष कृष्ण द्वादशी को सुरूप द्वादशी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु के नारायण रूप की पूजा की जाती है। ऐसा करने से महायज्ञ करने जितना पुण्य मिलता है। इस द्वादशी के बारे में श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया था, जिसका वर्णन महाभारत के आश्वमेधिक पर्व में किया गया है। इस बार स्वरूप दवादाशी साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर, शुक्रवार को है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः पौष़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी प्रातः10.40, तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अनुराधा रात्रि 10.04 तक है, 

योगः शूल सांय काल 05.59 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः धनु,  चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18,  सूर्यास्तः 05.28 बजे।

E-Paper Demokraticfront 15-12-2021 to 31-12-2021

chandigarh Police

चंडीगढ़ पुलिस महकमे में एसआई से लेके कांस्टेबल तक के कई पुलिसवालों का तबादला हुआ है

चंडीगढ़ पुलिस महकमे में एसआई से लेके कांस्टेबल तक के कई पुलिसवालों का तबादला हुआ है| नीचे दी गई लिस्ट में आप देख सकते हैं कि किसकी नई पोस्टिंग कहां हुई है?

Police Files, Panchkula – 30 December

पंचकूला 30 दिसम्बर 2021

पंचकूला पुलिस नें नये साल पर कानून व्यवस्था को लेकर किये कडे सुरक्षा के प्रबन्ध

  • 42 पुलिस नाकें तैनात कियें जायेंगें
  • करीब 500 पुलिस कर्मचारी मौजूद रहेंगें
  • महिलाओ की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मचारी भी रहेंगी मौजूद
  • डीसीपी पंचकूला नें आमजन से अपील करतें हुए कहा नये साल के जश्न पर किसी भी प्रकार हुलडबाजी ना करें और कोविड -19 के जारी निर्देशो की पालना करें
मोहित हांडा

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा नें जिला वासियो को नयें साल की शुभकामनाए देते हुए कहा कि कोविड-19 नियमों की पालना करकें खुद को सुरक्षित रखें और अनावशयक तौर पर घर से बाहर ना निकलें । इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि कोविड -19 दिशा निर्देशो की पालना करें ताकि इस सक्रमण से बढनें से रोका जा सकें और कहा कि नयें साल के उपलक्ष पर किसी भी प्रकार की कोई हुलडबाजी ना करें और कोविड -19 दिशा निर्देशो की पालना करके पुलिस का सहयोग करें इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें कहा कि नये वर्ष पर कानून व्यवस्था को बनाए रखनें के लिए पुलिस नें कडें सुरक्षा के प्रबंध कर लियें गयें इस दौरान किसी भी प्रकार कोई असामाजिक गतिविधि पाई जानें पर कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

इस सम्बन्ध में पुलिस नें जिला पंचकूला में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा 42 पुलिस नाके लगाकर नाकबन्दी व चैकिंग की जायेगी औऱ साथ ही महिलाओ की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस कर्मचारी भी तैनात की गई है इसके अलावा जिला पंचकूला में सभी प्रंबधक थाना अपनें -2 अधीन क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर नाकाबन्दी , चैकिग व पैदल गस्त पडताल की जायेगी और इस दौरान किसी भी असमाजिक गतिविधि पर तुरन्त कार्यवाही करेंगें इस दौरान नव वर्ष की संध्या के दौरान 40 पुलिस नाकें , 10 एस.एच.ओ, तथा 07 जी.ओ. और महिला पुलिस की टीम , राईडर, पी.सी.आर. तथा क्यु. आर.टी और तकरीबन 500 पुलिस कर्मचारी मौजूद रहकर शहर में शान्ति बनाए रखनें के लिए नाकाबन्दी व आनें जानें वालों पर निगरानी करेंगें इस दौरान किसी भी असामाजिक तत्व / शरारती तत्व के द्वार किसी भी प्रकार की लापरवाही करनें पर कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें आजमन से अपील करतें हुए कहा कि नये साल पर किसी भी प्रकार की कोई हुलडबाजी/शरारत ना करें और इसके साथ ही कोविड -19 निर्दशो की पालना करकें खुद को स्वस्थ व सुरक्षित रखें इसके साथ ही कहा कि पुलिस द्वारा नव वर्ष की संध्या को पुलिस द्वारा नाकें लगाकर नाकाबन्दी व चैंकिग की जायेगी इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई असमाजित गतिविधि पाई गई तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगा । इसके साथ ही कहा कि दिनांक 05 जनवरी 2020 तक राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत नाईट कर्फ्यु भी लगाया गया है जिसकी पालना करके पुलिस का सहयोग करें ।

पंचकूला 30 दिसम्बर 2021

पंचकूला पुलिस ने घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई करनें के मामलें में आरोपी को किया काबू

 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी इन्चार्ज सैक्टर 16 उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान कर्मबीर उर्फ गोदा पुत्र माई राम वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता दीपक पुत्र  गोपी चन्द वासी राजीव कालोनी नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि  दीपू @ दीपक और काँछा, गोलू, लक्की और अन्य ने आकर शिकायतकर्ता के घर पर वार किया । और घर के अन्दर घुसकर मोटर साईकिल पल्सर को तोड दिया और घर का सामान कुलर समान को नुकसान पहुचांया । जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर  धारा 147,149,323,427,452,506 IPC के तहत थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला 30 दिसम्बर 2021

                                            पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार अवैध शराब का धन्धा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी मोरनी स0उप0नि0 मान सिह व उसकी टीम नें गाव अमडी से अवैध शराब के मामलें में दो आरोपियो को काबू किया है काबू किये गयें आऱोपियो की पहचान दल बहादुर पुत्र हेमलाल वासी नारायणपुर जिला रोलपा नेपाल तथा पृथ्वी सिह पुत्र कल्याण सिह वासी गाँव शयोगभोज टीपरा मोरनी जिला पंचकूला के रुप में हुई है । जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 29 दिसम्बर को  थाना चण्डीमन्दिर में मुखबर खास द्वारा सूचना दी कि रणबीर सिंह @ खामी, चतर सिंह ,देवेन्द्र सिंह पुत्रान सरदार सिंह वासी गांव अमडी भोज नायटा खेत में काफी दिनों से भट्टी चालकर कच्ची शराब निकालते है । जिस बारें सूचना प्राप्त करकें प्रबधक थाना व पुलिस चोकी मोरनी की टीम द्वारा मौका पर गाँव अमडी में पहुंचें जहा पर जंगल के बीच चलती भट्टी नजर आई । जो पुलिस की टीम नें चलती भट्टी के पास बैठे दो व्यक्तियों को काबू किया जिन्होनें अपना नाम पता दल बहादुर तथा पृथ्वी सिंह पुत्र कल्याण सिंह उपरोक्त बताया । जो मौका पर चलती भट्टी को ड्रम लोहा में लगी पाईप बा रंग हरा जो ड्रम लोहें से कैनी प्लास्टिक में लगी है और मौका पर दो ड़्रम प्लास्टिक लाहन से भरे जिसमें करीब 150 लीटर मिला है व दुसरा करीब 100 लीटर लाहन भरा है । कैनी में भरी कच्ची शराब को बाल्टी व तसले में खाली करके मौका पर पडी प्लास्टिक बोतल से नाप किया तो 18 बोतल कच्ची शराब बरामद हुई । जो पुलिस नें उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अवैध कच्ची शराब बनानें के मामलें में धारा 61-1-14 आबकारी अधिनियम व संशोधित अधिनियम धारा 4-2020  के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियो को गिरफ्तार करकें कार्यवाही की गई ।

हिंदी विभाग से प्रकाशित वार्षिक पत्रिका ‘परिशोध’ का हुआ विमोचन

चंडीगढ़, 30 दिसम्बर, 2021

पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से प्रकाशित वार्षिक पत्रिका ‘परिशोध’ के अंक 66, वर्ष 2021 का विमोचन आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार के द्वारा किया गया❘

इस अवसर पर प्रोफेसर अशोक कुमार, डॉक्टर गुरमीत सिंह एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बैजनाथ प्रसाद की सहभागिता रही❘ हिंदी विभाग विगत 60 वर्षों से शोध के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान कर रहा है❘

परिशोध पत्रिका राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान के लिए जानी जाती है❘ परिशोध के वर्तमान अंक में 35 शोध आलेख प्रकाशित हुए हैं, जिनके लेखक देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से सम्बद्ध हैं❘

केन्द्र सरकार के कारण GST बढ़ाने से महगांई रुपी जिन्न फिर बाहर निकल जायेगा : पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन

पंचकूला 30  दिसंबर:  

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण से मांग की है कि 1 जनवरी 2022 से कपड़ा, रेडीमेड कपड़ों , जूते और चप्पलों पर  जी एस टी  की दरें 5 प्रतिशत से बढ़ाकर कर 12 प्रतिशत करने के निर्णय को वापिस लेकर महंगाई  रुपी  जिन्न से गरीबों को छूटकारा  दिलवाने के लिए सार्थक कदम उठाए। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति महगांई के बोझ के नीचे पहले से ही दबा जा रहा है और जी एस टी की दरें बढ़ने से एक बार फिर महगांई रुपी जिन्न फिर बाहर निकल जायेगा और इसकी सबसे अधिक मार समाज के 80 प्रतिशत  गरीब लोगों पर ही पड़ेगी।

                  चन्द्र मोहन ने कहा कि अब फैक्ट्री से निकलने वाले 200 रुपए का कपड़ा   210 रुपए में मिलता है तो वह 1 जनवरी के बाद जी एस टी बढ़ने से   224 रुपए में मिलेगा। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में रेडीमेड कपड़ा सस्ता है इससे देश का निर्यात भी घटेगा और  छोटे व्यापारी और कपड़ा उद्योग तबाह हो जायेगा और इसका सीधे रुप से जिम्मेदार केन्द्र सरकार होगी।

                     उन्होंने कहा कि चप्पल गरीब का गहना है और इस पर भी जी एस टी की दरें 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने से मोदी सरकार का गरीब विरोधी चेहरा  स्पष्ट रूप से उजागर हो गया है। कोरोना और महगांई रुपी राक्षस से गरीब लोगों का जीना पहले ही दुष्कर हो गया है और जी एस टी के दरें बढ़ने से उन पर और अधिक बोझ पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने जहां गरीब चप्पल वाले को भी हवाई जहाज में सफर करने का प्रलोभन दिखलाया और अब उन्ही चप्पल वालों का साईकिल पर भी चलना दुश्वार हो सकता है । प्रधानमंत्री का चप्पल वाले का हवाई सफर करने का सपनाक्षभी एक जुमला सिद्ध हुआ है।

                         चन्द्र मोहन ने कहा कि अभी तो गरीब कोरोना की मार  से उभर भी नहीं पाया था और अब जी एस टी की बढ़ी दरें लागू करने से  80 प्रतिशत लोगों पर इसका सीधा असर पड़ेगा जिनसे  जी एस टी प्राप्त होता है। इस फैसले से  जहां निर्यात घटेगा  वहीं 15 लाख लोग बेरोजगार हो जायेंगे। उन्होंने केन्द्रीय वित्त मंत्रीसे मांग की है कि वह गरीब लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करना बंद करदे और जी एस टी की बढ़ी हुई दरें वापिस लेने के आदेश जारी करें ताकि कोविड की तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए गरीबों पर बोझ डालने की बजाय उनको राहत देने का प्रयास  करना चाहिए ताकि गरीबो को राहत मिल सके और वह महगांई के दंश से बच सकें।

rashifal

राशिफल, 30 दिसंबर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल।  28 राशिफल 30 दिसंबर को वृश्चिक राशि वालों का भाग्य अभी नहीं देगा साथ, ज्योतिषाचार्य से जानिए सभी राशियों का हाल ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा तुला राशि में हैं। मंगल और केतु वृश्चिक राशि में हैं।

aries
मेष/aries

30, दिसंबर 2021:    अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

30, दिसंबर 2021:   थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

30, दिसंबर 2021 :     आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

30, दिसंबर 2021 :   दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

30, दिसंबर 2021 :   ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। अगर आप अपना नज़रिया आस-पास के ऐसे लोगों को बताएँ जो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हों, तो आपको लाभ होगा। साथ ही आपको काम के प्रति अपने समर्पण और निष्ठा के लिए शाबाशी भी मिलने की संभावना है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

30,  दिसंबर 2021 :    खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

30,  दिसंबर 2021 :   आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

30,  दिसंबर 2021 :   दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। नए संपर्क बनाने और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए की गयी यात्रा फलदायी साबित होगी। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

30,  दिसंबर 2021 :    ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

30,  दिसंबर 2021 :    आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। अगर आप अनुभवी लोगों की राय लेंगे और अपने काम में नई सोच इस्तेमाल करेंगे, तो लाभ मिलेगा। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

30,  दिसंबर 2021 :    नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

30,  दिसंबर 2021 :   आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग 30 दिसम्बर 2021

आज 30 दिसंबर 2021,गुरुवार का दिन है। हिंदी पंचांग के अनुसार आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। इस दिन को सफला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के पूजन का विधान है।

नोटः:   आज सफला एकादशी व्रत है। पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी का व्रत हजारों वर्ष तक तपस्या करने से मिलने वाले पुण्य को देने वाली है, जिसे सफला एकादशी कहते हैं। सफला एकादशी का व्रत आज 30 दिसंबर दिन गुरुवार को है।  आज सफला एकादशी के दिन व्रत रखते हुए भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः पौष़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी दोपहरः01.41, तक है, 

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

वारः गुरूवार। 

नक्षत्रः विशाखा रात्रि 12.34 तक है, 

योगः धृति 

रात्रि काल 09.49 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः धनु,  चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः दोपहर 01.30 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक,

सूर्योदयः 07.17,  सूर्यास्तः 05.30 बजे।

36 वर्ष बाद मठ मंदिर के गौरंग देव राधा माधव जी मंदिर से बाहर आए

चण्डीगढ़ :

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20, चण्डीगढ़ ने भव्य समारोह का का आयोजन अखिल भारतीय आचार्य एवं अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।  गौड़ीय मठ मंदिर के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज श्री गौरंग देव श्री राधा माधव जी 36 वर्ष के बाद पहली बार स्थापित मंदिर के सिंहासन से बाहर आए। गौरतलब है कि भगवान श्री गौरांग देव राधा माधव जीके अति गौरवशाली भव्य नवनिर्मित हो रहे सिंहासन के निर्माण कार्य के कारण भगवान श्री राधा माधव जी एवं गोरांग देव को अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया गया है। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने अपने आराध्य भगवान को बरसों के बाद नजदीक से देख कर आनंद से प्रफुल्लित होकर   महा संकीर्तन एवं नृत्य गान कर  झूम उठे अपने आराध्य देव को इतना नजदीक से देख कर फूलों की वर्षा की जिससे वातावरण अत्यंत मनमोहक हो गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भक्तों पर कृपा करने के लिए इतने नजदीक से भगवान श्री चैतन्य देव एवं राधा माधव जी ने दर्शन दिए यह भक्तों के लिए सौभाग्य की बात है। ऐसे आयोजनों से भक्तों में उत्साह उमंग एवं भाईचारा उत्पन्न होता है और भगवान की कृपा प्राप्त होती है। कार्यक्रम के पश्चात सैकड़ों लोगों ने भगवान को अर्पित स्वादिष्ट भोजन प्रसाद का आनंद प्राप्त किया।

चण्डीगढ़ समेत देश भर में बसे हुए प्रवासी हिमाचलियों के लिए प्रदेश में

मेडिकल कॉलेजों में कोटा बहाल किया जाए : प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा

चण्डीगढ़ :

लाखों प्रवासी हिमाचली बच्चे, जिनके माता-पिता दूसरे राज्यों में निजी क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें वर्ष 2018 से हिमाचल प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश लेने से प्रतिबंधित किया गया हुआ है जिसके खिलाफ अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा लगातार संघर्षरत है। हालाँकि ये प्रतिबंध सरकारी क्षेत्र के कर्मियों पर लागू नहीं होता। अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा के चेयरमैन राजेश ठाकुर ने आज यहाँ चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में, हिमाचल सरकार ने उन छात्रों को 85% हिमाचली कोटे से बाहर कर दिया है जिनके माता-पिता निजी क्षेत्र में काम कर रहे हैं और उन्होंने राज्य के बाहर से अपनी 10+2 बोर्ड की स्कूली शिक्षा पूरी की है जबकि सरकार ने राज्य से बाहर काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को प्रतिबंधित श्रेणी से बाहर रखा है। सरकार के इस अनैतिक और भेदभावपूर्ण फैसले के खिलाफ चण्डीगढ़, दिल्ली एनसीआर और देश के सभी हिमाचली सामाजिक संगठन एक मत और पूरी-पूरी एकजुटता के साथ हिमाचलियों के प्रति दोहरे मापदंड और दो श्रेणियों में विभाजित करने के सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं।

राजेश ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार से इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक पुनर्विचार करने और इस भेदभावपूर्ण नीति को वापस लेने का अनुरोध किया परन्तु कोई कार्यवाई नहीं हुई। संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात कर अपना मांग पत्र दिया, और उनसे प्रवासी हिमाचलियों के लिए चिकित्सा शिक्षा में हिमाचली राज्य कोटा की बहाली के लिए अनुरोध किया।सभी हिमाचलियों को शिक्षा के समान अधिकार के संबंध में इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार के साथ-साथ हिमाचल के सभी मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ पत्राचार के माध्यम से हमारी मांग का समर्थन करते हुए अपेक्षित सहयोग का अनुरोध किया हुआ है। शांता कुमार ने उनके मांगपत्र पर संज्ञान लेते हुए सरकार से सहानुभूतिपूर्वक उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।

ठाकुर ने कहा कि मजबूरी में लोगों को रोटी रोजगार के लिए काम की तलाश में अपनी जन्मभूमि छोड़कर  बाहर जाना पड़ता है जबकि हमारे खेत खलिहान, गांव बिरादरी, रिश्तेदार सभी यहां हैं, यहां तक कि हिमाचल में पुश्तैनी गांव में भी अक्सर क्षेत्रीय और राज्य चुनावों में वोट देने के लिए पवसि हिमाचली गांव आते हैं और अपना बहुमूल्य मत देकर सरकार को सहयोग प्रदान करते हैं,ऐसे में हम बाहरी कैसे हो गए? उन्होंने कहा कि उन्हें मजबूरन संघर्ष छेड़ने पर मजबूर किया जा रहा है।
इस अवसर पर राजेश ठाकुर के साथ-साथ कोर्डिनेटर्स जगदेव पटियाल, पृथ्वी सिंह, नरेश धीमान, ओपी जम्वाल व विजय शर्मा आदि भी मौजूद रहे।