यैलो अलर्ट : कल से नयी दिल्ली के स्कूल कालेज बंद

GRAP लागू होते ही दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद कर दिए गये हैं। बता दें कि दिल्‍ली में सीनियर क्‍लासेज़ के लिए स्‍कूल 18 दिसंबर से खुले थे। पहले कोरोना और फिर वायु प्रदूषण के चलते स्‍कूल बंद किए गए थे। स्‍कूल बंद होने के साथ साथ जिम, स्‍वीमिंग पूल, थिएटर आदि पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे। वहीं, दिल्ली के नर्सरी से 5वीं तक के स्कूल विंटर वेकेशन के लिए भी नोटिस जारी की थी। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन के लिए बंद रहेंगे।

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम (ब्यूरो), नयी दिल्ली :

दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर बढ़ने के साथ ही एक बार फिर पाबंदियों के दिन लौटने लगे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कोरोना संकट को लेकर बैठक की और येलो अलर्ट लागू करने का ऐलान किया है। ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान के तहत दिल्ली में लेवल-1 का अलर्ट यानी येलो अलर्ट जारी किया गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बारे में जल्दी ही विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा। इसमें कई तरह के प्रतिबंधों का ऐलान किया जा सकता है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तय नियमों के मुताबिक येलो, अंबर, ऑरेंज और रेड अलर्ट का प्रावधान है।

दिल्ली में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लाग कर दिया गया है। यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए लागू किया गया है। इसके अलावा येलो अलर्ट के तहत स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया जा सकता है। इसके अलावा गैर-जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों और मॉल्स आदि को भी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक के लिए ऑड-ईवन के आधार पर खोलने का फैसला लिया जा सकता है। यही नहीं प्राइवेट दफ्तरों की टाइमिंग भी 9 से 5 बजे तक की जा सकती है और कुल क्षमता 50 फीसदी करने का फैसला लिया जा सकता है।

येलो अलर्ट के तहत रेस्तरां में भी कुल क्षमता के 50 फीसदी के बराबर लोगों को ही बैठने की परमिशन मिल सकती है। इसके अलाव इन्हें खोले जाने का टाइम भी सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक तय हो सकता है। बार में भी 50 फीसदी क्षमता का नियम लागू हो सकता है। येलो अलर्ट के तहत सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वट हॉल और ऑडिटोरियम आदि को बंद किया जा सकता है। होटलों को खुला रखने की अनुमति मिल सकती है, लेकिन इनके अंदर बने बैंक्वट और कॉन्फ्रेंस हॉल नहीं चलाए जा सकेंगे। हालांकि अभी यह अनुमान ही है। इस बारे में जल्दी ही दिल्ली सरकार की ओर से विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाएंगी।

येलो अलर्ट के तहत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम और स्विमिंग पूल आदि को भी बंद करने का फैसला हो सकता है। शादी और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 20 तक ही सीमित की जा सकती है। धार्मिक स्थल खुले रह सकते हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या सीमित की जा सकती है। इसके अलावा सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर भी रोक लग सकती है।

कृषि बिल वापस हो जाना या लागू रहना। हार या जीत ?

ये किसान बिल किसी के हार जीत का सवाल नहीं है, मै गत कई सालों से इनकमटैक्स दे रहा हूँ, लेकिन न तो इंदिरागांधी, राजीवगांधी, देवेगौड़ा, वाजपेई, मनमोहन सिंह ने कभी मुझसे पूछा : मैं टैक्स के रेट तय कर रहा हूँ, बता तुझे क्या चाहिए ! मैं ही क्यों, करोड़ों लोग टैक्स देते हैं लेकिन क्या सरकारें उनसे पूछकर टैक्स दर तय करती हैं ? आज हमारे देश में करोड़ों लोग कार, आटो , ट्रक वगैरा चलाते हैं, क्या RTO और पुलिस द्वारा लगाए जाने वाले कायदे और दंड इन सब से पूछकर बनाए गए हैं ?

आभार : राहुल सिंह बघेल/पवन जुनेजा :

आरक्षण का Bill संसद मे नेहरू सरकार ने सामान्य वर्ग से पूछकर बनाया था?, अगर नहीं तो वो भी वापिस ले सरकार।

कानूनी तौर पर देखे तो कानून बनाने का अधिकार संसद के पास है और हर एक कानुन में समय समय पर संशोधन किया जाता है, हमारे संविधान में भी समय-समय पर संशोधन हुए हैं.

कृषि आंदोलन में और एक दलील दी जा रही है कि बड़े उद्योगपति किसानों से 10 रुपए किलो माल खरिदकर अपने शॉपिंग मॉल में ₹100 किलो बेचेंगे… ! अगर ऐसी बेतुकी दलील दी गई तो हर एक को अपना बिजनेस बंद करना पड़ेगा. आज फाइव स्टार होटल किसानों से 50 रुपए लीटर दूध लेकर 400 रुपए का एक चाय बेचते हैं, पिज्जा वगैहरा भी 10-20 रुपए के टमाटर, प्याज वगैहरा लगाकर 200-300 रुपए में एक बेचा जाता है, तो क्या ये किसानों के साथ अन्याय हो रहा है ? मल्टिप्लेक्स मे 100 रुपए में एक समोसा बेचा जाता है, तो जो बाहर ठेले पर 10 रुपए में समोसा बेचता है उसके साथ अन्याय हो रहा है ? ग्राहक अपनी मर्जी का मालिक है, वो जो चाहे जहां से चाहें अपनी मर्जी से खरीदे, उसमें किसी के साथ न्याय-अन्याय की बात कहां है ?

और कांट्रेक्ट फार्मिंग तो हमारे देश में,  लैज, अंकल चिप्स, अमुल, आशीर्वाद आटा, पतंजलि, डाबर, हिमालय, हल्दी राम, पेप्सीको वगैरा बहुत सारी कंपनियां बरसों से कर रही है, क्या कोई किसान नेता बता सकता है कि इन कंपनियों ने कितने किसानों की जमीन-जायदाद, गाय-भैंस अबतक छिनी है ?

इस आंदोलन में एक और बात बोली जा रही है कि, किसान बिल से मंडिया खत्म हो जाएगी ! ऐसी बात है तो क्या DHL, Blue Dart, वगैरा आने से पोस्टल विभाग बंद किया गया ? प्राइवेट स्कूलों को सरकार द्वारा इजाजत देने से सरकारी स्कूल बंद हो गए हैं ? अशोका, रिलायंस इंफ्रा, L&T इंफ्रा वगैरा आने से सरकार का PWD विभाग बंद हो गया ? क्या ICICI,AXIS BANK, HDFC को सरकार ने इसलिए इजाजत दी की SBI बंद करना है ? … उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो ये ऐसी बेतुकी दलील है कि, हमें सिर्फ दुरदर्शन देखना है क्यों कि वो फ्री है ! इसलिए सरकार टाटा स्काई, डिश टीवी, नेटफ्लिक्स वगैरा को यहां आने इजाजत ना दे, अगर वो आ गए और हमने उनको किसी महिने का पेमेंट नहीं किया तो वो हमारा TV अपने नाम कर लेंगे !

अब कानून की ही बात करें तो, ये जो अपने आप को किसान नेता बताते हैं क्या ये उनके खेत में काम करने वाले मजदूरों को कानून के तहत सैलरी और अन्य सुविधाएं देते हैं ? अगर उन्हें सच में उद्योगपतियों से इतनी ही नफरत है तो उनको अपने खेत में ट्रैक्टर, पाईप, बोरवेल, पानी मोटर, कीटनाशक, प्लास्टिक वगैरा इस्तेमाल करना बंद करना चाहिए, क्योंकि वो भी किसी बिजनेसमैन ने ही बनाया है.

अगर ऐसी ही सड़कों को बंद कर कानून वापसी की मांग हुई तो कल धारा 370, तीन तलाक वापस करने के लिए लोग सड़कों पर उतरेंगे ! कल दहेज मांगने वाले सड़कों पर उतरेंगे की दहेज प्रथा तो बरसों से चली आ रही है इसका कानून हमें नहीं चाहिए , अब भीड तय करेगी कि देश में कौनसा कानून चाहिए और कौनसा नहीं ?

इसलिए सरकार तुष्टिकरण बंद करे, अमीर किसानों को income tax के दायरे में लाए, अगर खेती लाभ दायक नहीं है तो छोड़ दे, अगर किसी दुकानदार की दुकान ना चले तो क्या सरकार उसके कर्जे माफ करती है ? दुकानदार छोड़ो, गरीब से गरीब मजदूर, वॉचमैन, नाली साफ करने वाले सफाईकर्मी इनका भी कभी कर्जा माफ नहीं होता !

यदि ये नया कृषि कानून गलत है, तो क्या पुराना वाला सिस्टम सही था ? अगर पुराना वाला सिस्टम सही था तो पिछले 70 सालो से मेरे देश के किसानों की हालत   खराब क्यों है और अब तक लाखों किसानों ने आत्महत्या क्यों की है ?

अन्त में मैं इतना ही कहूंगा कि कोई भी व्यक्ति इस कानून का एक भी क्लॉज ऐसा बता दे कि ये किसान विरोधी क्लॉज है। इस कानून में ये प्रावधान किया गया है कि ट्रेडर को किसान की फसल की पेमेंट same day करनी होगी, यदि किसी उचित कारण से same day नहीं भी कर पाता है तो उसको same day लिखित में देना होगा कि किसान की इतनी पेमेंट due है और वो पेमेंट उसको तीन दिन के अन्दर अवश्य करनी पड़ेगी। इस कनून में सबसे अच्छा प्रावधान ये किया गया है कि कोई भी ट्रेडर बिना पैन कार्ड के किसी भी किसान की फसल नहीं खरीद सकता। और यही प्रावधान किसान आंदोलन में बैठे हुए आढ़तियों के गले की फांस बना हुआ है क्योंकि पैन कार्ड पर खरीदी गई फसल दर्ज होने से सरकारी विभागों को दफ्तर में बैठे बैठे ही पता चल जाएगा कि फलां ट्रेडर के पास फलां फसल की कितनी मात्रा पड़ी हुई है और ऐसा होने पर वो अनावश्यक जमाखोरी नहीं कर पाएंगे और उनको खरीदी हुई फसल पर पूरा GST और पूरा इनकम टैक्स भरना पड़ेगा। सिर्फ इसी कारण से इस कानून का इतना जोरदार विरोध हो रहा है। ये दोनों ही प्रावधान मैंने खुद पढ़े हैं इस कानून में।

ये न भूलें के नरेन्द्र मोदी 20 साल से CM + PM हैं (13+7 साल) और अपनों को एक पैसे का फायदाा नहीं दिया।जो अपने सगे सम्बन्धियों के लिए कुछ नहीं करता क्या वह अडानी, अम्बानी के लिए करेगा ? यह केवल विरोधियों की चाल है। मोदी केवल देशहित में सोचता है देश के लिए क्या उत्तम होगा वही करता है। चालों से सावधान रहें।

आभार : राहुल सिंह बघेल

पंचकूला फिल्मी स्टाइल में टॉय गन दिखाकर पत्नी को ऑटो से ले जाने की की कोशिश

पंचकुला :

सेक्टर थाना एसएचओ राजीव मिगलानी ने बताया कि पति-पत्नी सेक्टर 19 के रहने वाले हैं उनका पिछले करीब 2 दिन से विवाद चल रहा था पत्नी अपने पिता के घर पर रहने गई जहां पर वह प्राइवेट नौकरी करती है आज ऑटो से वहां जाने के लिए निकली थी रास्ते में जिस ऑटो में थी उस ऑटो के आगे महिला के पति ने बाइक लगा दी और वॉटर रुकवा दिया जिसके बाद ऑटो के शीशे पर पत्थर मारा उसके पास एक गुब्बारे फोड़ने वाली पिस्टल थी उससे अपनी पत्नी को धमकाया है और पश्चात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी ऑटो ड्राइवर की कंप्लीट पर एफ आई आर दर्ज की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पति-पत्नी का विवाद चल रहा था जिसके चलते पति पत्नी को धमका कर अपने साथ घर ले जाना चाहता था।

शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने प्रारंभिक शिक्षा का स्टाफिंग पैटर्न किया लॉन्च

स्टेट ओपन स्कूल के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम भी किए घोषित

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम(ब्यूरो), जयपुर, 28 दिसम्बर:

शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग पुनर्निर्धारण 2021 को लांच किया। डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा में विद्यालयों में हुई अभूतपूर्व नामांकन वृद्धि के अनुसार शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु स्टाफिंग पैटर्न का पुनर्निर्धारण कर विद्यालय वार पद आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन हुई इस प्रक्रिया में विभाग में 10,000 से अधिक पद सृजित हुए हैं जिनमें लगभग 8000 लेवल वन और टू अध्यापक के पद, 124 वरिष्ठ अध्यापक के पद तथा 2232 शारीरिक शिक्षक के पद सम्मिलित है। 

डॉ. कल्ला ने बताया की पुराने दिशा-निर्देशों में संशोधन कर तृतीय भाषा पढ़ने के इच्छुक 10 से अधिक विद्यार्थी होने पर विद्यालय में तृतीय भाषा के शिक्षक का अतिरिक्त पद आवंटित किया गया है। साथ ही पुराने प्रावधान को बदलकर 120 की जगह 105 नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक का पद आवंटित किया गया है। शिक्षा मंत्री ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10 व 12 का परिणाम भी घोषित किया। डॉ. कल्ला ने कहा की अक्टूबर-नवंबर माह में आयोजित हुई इन परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं दोनो कक्षाओं में महिला परीक्षार्थियों का परिणाम पुरुषों से ज्यादा रहा जो की एक सुखद बदलाव का संकेत है। डॉ. कल्ला ने बताया कक्षा 10 के परिणामों में महिलाओं का रिजल्ट 39.27 प्रतिशत रहा तथा पुरुषों का 35.42 प्रतिशत तथा 12वीं की परीक्षा में महिलाओं का परिणाम 66.25 प्रतिशत रहा जबकि पुरुषों का 61.67 प्रतिशत रहा। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष के 10वीं और 12वीं के परिणाम क्रमशः 2.67 प्रतिशत तथा 19.15 प्रतिशत अधिक रहा जो विभाग के लिए हर्ष का विषय है। 

डॉ. कल्ला ने स्टेट ओपन की 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली विद्यार्थी व मीरा पुरस्कार हेतु नामित छात्रा पूजा चौधरी से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी तथा उजवल्ल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही डॉ. कल्ला ने नवोन्मेष हेतु विद्यार्थियों को दिए जाने वाले इंस्पायर अवार्ड में राज्य के देशभर में प्रथम आने पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती जाहिदा खान ने कहा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के इतिहास में पहली बार दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट एक साथ तैयार करने के लिए विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं तथा ओपन स्कूल के परिणामों में महिलाएं आगे रही हैं जो इस बात को इंगित करता है की विभाग माननीय मुख्यमंत्री की महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के विजन को चरितार्थ कर रहा है।

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल ने स्टेट ओपन स्कूल के सरल व लचीले पैटर्न की प्रशंसा करते हुए कहा की कोरोना काल में स्टेट ओपन स्कूल की उपादेयता और अधिक बढ़ गई है। साथ ही श्री गोयल ने कहा की बदले हुए शैक्षिक वातावरण का ही परिणाम है कि 10,000 से अधिक विद्यार्थी राज्य के इंस्पायर अवार्ड के लिए चुने गए हैं तथा राज्य लगातार तीसरी बार देशभर में प्रथम रहा है । कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री कानाराम, समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. भंवरलाल सहित विभाग के सभी आला अधिकारी उपस्थित रहे।

31 दिसम्बर को नए साल के जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की भारी आमद के कारण शिमला नगर को किया छः सेक्टरों में विभाजित

  • 31 दिसम्बर को नए साल के जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए कानून एवं व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से उपायुक्त ने शिमला नगर को किया छः सेक्टरों में विभाजित

शिमला 28 दिसम्बर :

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने 31 दिसम्बर, 2021 को पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए कानून एवं व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए शिमला नगर व साथ लगते क्षेत्रों को सात सेक्टर में विभाजित कर अधिकारियों को निगरानी के लिए नियुक्त किया है।
उपमण्डलाधिकारी ठियोग सौरव जस्सल को सेक्टर-1 के अंतर्गत लम्बी धार, फागु, ठियोग, फन वर्ड, गलू व साथ लगते क्षेत्र की निगरानी के लिए तैनात किया गया है।

सेक्टर -2 के तहत जिला राजस्व अधिकारी संत राम को ढली, मशोबरा, नालदेहरा, छराबड़ा, कुफरी, चीनी बंगला, बाईपास के दोनों क्षेत्र, संजौली व साथ लगते क्षेत्रों के लिए नियुक्त किया गया है।

सेक्टर -3 के तहत नायब तहसीलदार ग्रामीण हीरा लाल गेजटा को आईजीएमसी, लौंगवुड, भराड़ी, कैलस्टन, आॅकलैंड, लक्कड़ बाजार बसस्टैंड, ताराहाॅल, विक्ट्री टनल व साथ लगते क्षेत्रों के लिए सैक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सेक्टर -4 में उपमण्डलाधिकारी शहरी मंजीत शर्मा रिज, लक्कड़ बाजार, स्कैंडल प्वाइंट, तिब्बती मार्केट, जोधा निवास, यूएस क्लब, हाॅली लाॅज, मालरोड, स्पोर्टस काॅम्पलैक्स से शैलिट डे चैक, हाई कोर्ट, सीटीओ, कालीबाड़ी से स्टेट बैंक तक, मिडल बाजार, लोअर बाजार, राम बाजार और साथ लगते क्षेत्र के लिए तैनात किया गया है।
उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण बाबू राम शर्मा को सेक्टर-5 के तहत सीटीओ, डीसी ऑफिस, आर्मी हेडक्वार्टर, पुराना बस स्टैंड, विक्ट्री टनल, रेलवे स्टेशन, स्टेट बैंक चैक, एजी चैक, कनेडी चैक, एडवांस स्टडी चैक, चक्कर, बालूगंज, समरहिल, टूटु चैक, जतोग, ढैंडा व साथ लगते क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है।

तहसीलदार शहरी सुमेध शर्मा को सेक्टर-6 के अंतर्गत पुराना बस अड्डा, बेमलोई, हिमलैंड, छोटा शिमला नव बहार तक, ओक ओवर, राज भवन, राम चन्द्र चैक, जाखू, कुसुम्पटी, विकास नगर, पंथाघाटी, मैहली, न्यू शिमला व साथ लगते क्षेत्र की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है।

तहसीलदार शहरी संजीव गुप्ता को सभी ट्रैफिक सैक्टरों एवं शिमला शहर के अन्य बिन्दुओं जिसमें 103 टनल, आईएसबीटी, टूटीकंडी, पुराना बैरियर, चक्कर, तारा देवी, शोघी व साथ लगते क्षेत्रों के लिए तैनात किया गया है।

यह सभी अधिकारी इस दौरान निगरानी, जांच आदि का कार्य करेंगे। किसी अप्रिय घटना तथा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था से सम्बद्ध रहेंगे। .0.

कृषि निविष्टियों की खरीद के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बेहतर विकल्प, बैंक रखे प्राथमिकता – उपायुक्त

  • जमा ऋण अनुपात को बढ़ाने के लिए शाखा स्तर पर करें विश्लेषण
  • योजनाओं की जानकारी का दूरदराज के क्षेत्रों में किया जाए प्रचार- प्रसार
  • प्रायोजित ऋण प्रस्तावों का तय सीमा के भीतर निपटारा करें सुनिश्चित

चंबा 28 दिसंबर

उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ज़िला के सभी बैंक प्रबंधक प्राथमिकता के आधार पर कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं । वे आज जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।

उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आधार सीडिंग और किसान क्रेडिट कार्ड पर नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप लक्ष्य हासिल किए जाएं ।

उपायुक्त ने कहा कि चूंकि किसानों को कृषि निविष्टियों की तत्‍काल खरीद के लिए किसान क्रेडिट कार्ड एक बेहतर विकल्प है । ऐसे में जिला के सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा से जोड़े जाने के लिए बैंक प्रबंधन द्वारा विशेष प्राथमिकता रखी जानी चाहिए ।

ऋण जमा अनुपात के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा किए गए कार्यों के तहत प्रगति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने असंतोष जाहिर करते हुए ऋण जमा अनुपात को और बढ़ाने के निर्देश दिए । उन्होंने विशेषकर भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के स्थानीय प्रबंधन से शाखा स्तर पर विश्लेषण करने और संबंधित बैंक के समन्वयकों के साथ मासिक समीक्षा बैठक कर आवश्यक कदम उठाने को भी कहा ।

डीसी राणा ने बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी को दूरदराज के क्षेत्रों तक प्रचार- प्रसार के निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत प्रायोजित ऋण प्रस्तावों का तय सीमा के भीतर निपटारा सुनिश्चित किया जाए ।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने अगवत किया कि वित्त वर्ष 2021 -22 के अंतर्गत ऋण जमा अनुपात के निर्धारित लक्ष्य 755 करोड़ के तहत माह सितंबर तक 532 करोड़ का लक्ष्य हासिल किया गया है । अनुपात को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का भी आश्वासन दिया ।
इस दौरान उपायुक्त डीसी राणा ने नाबार्ड के तहत वित्त वर्ष 2022- 23 के लिए तैयार की गई संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन भी किया।
बैठक में सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक अमरेंद्र गुप्ता, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड साहिल स्वांगला , महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक अनुराग जोशी सहित समस्त बैंक और जिला अधिकारी मौजूद रहे।

हल्का कोटकपूरा पंजाब इलेक्शन प्रिपेयर्ड- नेस टीम के इंचार्ज व बुथ प्रभारी व कार्यकर्ताओं की मीटिंग की

दिनांक 27 दिसंबर 2021 को पंजाब इलेक्शन प्रिपेयर्ड- नेस टीम हल्का कोटकपूरा के कोऑर्डिनेटर व प्रभारी मुकेश सिरसवाल ने हल्का कोटकपूरा के होटल देव हेवन में 8 जॉन प्रभारी व सहप्रभारी व 80 सेक्टर इंचार्ज व बुथ प्रभारी व कार्यकर्ताओं की मीटिंग की

मीटिंग में विशेष तौर पर पहुंचे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा के प्रभारी श्री सीवी चौहान जी,व पंजाब इलेक्शन प्रिपेयर्ड- नेस टीम के प्रभारी श्री विकास सिंह जी, ने आकर सभी जॉन इंचार्ज व सेक्टर इंचार्ज को अच्छे से कांग्रेस पार्टी के बारे में समझाया वे लोगों से उनके सुझाव जाने व कांग्रेस पार्टी के प्रचार करने के लिए आह्वान किया आने वाले चुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ने को कहा युवा कांग्रेस हल्का कोटकपूरा के पदाधिकारियों ने सभी आए हुए सीनियर नेताओं को सिरोपा पहनाकर व बाबा फरीद की फोटो से सम्मानित किया

नगराधीश ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत और जरूरतमंदों को बांटे कंबल

जिला रेडक्राॅस सोसायटी व विश्वास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गरीब व जरूरतमंदों को बांटे 100 कंबल व 500 साबुन

पंचकूला 27 दिसम्बर:

जिला रेडक्राॅस सोसायटी व विश्वास फाउंडेशन ने 100 गर्म कंबल ठण्ड के बचाव हेतू कालका शिमला रोड़ पर बसे गाँव सूरजपुर जिला पंचकूला में तरपाल से बनी झुग्गिओं में रह रहे गरीब, जरूरतमन्द प्रवासी मजदूरों को वितरित किए गए।

कार्यक्रम की मुख्यातिथि सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सिमरनजीत कौर और विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी के मार्गदर्शन में गरीब व जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। उनके साथ सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सविता अग्रवाल व उनकी टीम से गंगा, अशोक व सुशील भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी को कंबल के साथ साथ 4-4 नहाने वाले 500 साबुन बांटे गए।

सिमरनजीत कौर ने बताया कि गरीबो और जरूरतमंदों की सहायता करने से पुण्य प्राप्त होता हैं। उन्होंने कहा कि मानता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से मंजुला गुलाटी, ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास व अन्य अनुयायी भी उपस्थित रहे।

विजय बंसल ने कांग्रेस पार्टी का 137 वा स्थापना दिवस मनाया

पंचकुला/काल्का :

विजय बंसल ने कांग्रेस पार्टी का 137 वा स्थापना दिवस पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन जी के साथ सेक्टर 20 पंचकूला में ध्वजारोहण व कालका कांग्रेस भवन में विधायक भाई प्रदीप चौधरी जी के नेतृत्व में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर पार्टी के इतिहास व बलिदान की चर्चा कर मनाया।

पूर्व टेरिटोरियल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व संगठन मंत्री ने सुभाष चावला का इस्तीफा मांगा

चण्डीगढ़ :

सुरजीत चौधरी

चण्डीगढ़ से पुराने वरिष्ठ कांग्रेसी एवं युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व चेयरमैन हाउसफैड चण्डीगढ़ सुरजीत चौधरी एवं चण्डीगढ़ कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव नवीन गुप्ता ने नगर निगम चुनाव में हुई कांग्रेस की शर्मनाक हार के लिए चण्डीगढ़ कांग्रेस के प्रधान सुभाष चावला का त्यागपत्र मांगा है।

चौधरी ने मांग की कि चावला को इस हार की जिम्मेवारी लेते हुए तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिये। उन्होंने दोष लगाया कि चण्डीगढ़ में कांग्रेस बेहद मजबूत स्थिति में थी। लोग भाजपा के कुशासन से ग्रस्त थे और बदलाव चाहते थे लेकिन चावला के गलत निर्णयों के कारण कांग्रेस की यह दुर्दशा हुई। सीटों का गलत वितरण भी एक मुख्य कारण रहा। यहां तक कि चावला अपने बेटे की सीट भी नहीं बचा पाये। इन परिणामों का आने वाले लोकसभा चुनावों में भी असर दिखेगा। नवीन गुप्ता ने कहा कि वार्ड नं.11 से उनकी मजबूत दावेदारी को नज़रअंदाज़ करना पार्टी को भारी पड़ गया। पवन बंसल-सुभाष चावला के ही गलत निर्णयों के कारण कई-कई साल पुराने कांग्रेसियों को पार्टी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा व अंतत: इसके फलस्वरूप निगम चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने भी तुरंत प्रभाव से चावला से इस्तीफ़ा देने की मांग की है।