साहित्य संगम ट्राइसिटी जीरकपुर ने मोहाली में किया साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन

मोहाली : साहित्य संगम, ट्राइसिटी, जीरकपुर ने मोहाली में साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया। साहित्य संगम की प्रेरणा स्रोत उम्र दराज कवित्री सुरजीत बैंस के आवाह्न पर गत दिवस मोहाली में आयोजन की गयी। गोष्ठी का आगाज करते हुए ग़ज़ल कार ट्राइसिटी के नए मेहमान विनोद प्रकाश गुप्ता ‘शलभ’ की कर्णप्रिय नवनीत शब्दावली में ढली गजलों को भरे हाल के  श्रोताओं ने तालियों की गरमाहट दी। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मलकीत बसरा, अमरजीत कौर, हरभजन कौर ढिल्लों, मुरारी लाल अरोड़ा, अमरिंदर कौर, प्रोफ़ेसर योगेश्वर कौर और प्रिंसिपल गुरदेव कौर की रचनाएं साहित्य संपदा से सराबोर महसूस की गई।
  टेकचंद अत्री नें ,गोष्ठी का संचालन करते हुए युवा लोकगीत कार एकम  माणुके, वीरेंद्र चट्ठा, रेडियो एंकर दीपाली, पूर्वांचल की महक लिए श्रीधर शर्मा के गीतों को बारी-बारी परोसते हुए अपनी कविता ‘बेटी’ भी प्रस्तुत की। साहित्य समागम की अध्यक्षता करते हुए कहानी व उपन्यासकार जसवीर भुल्लर ने तन्मयता से सभी को सुना व सराहा। तिरंगे में लिपटे शहीद के ताबूत को सभी नम आंखों से आदर देते हैं पर उनकी यादों से भरा काला बक्सा, कविता का उनका प्रस्तुतीकरण सभी को मार्मिक लगा।
कवित्री मनजीत इंदिरा, इंदु बाला सिंह के बाद सुरजीत बैंस की झुर्रियों से छनती मधुर उम्रदराज ध्वनि सभी चेहरों पर लालिमा बिखेर गई। उनके अतिथि सत्कार की सभी ने सराहना की। साहित्य संगम के सफल कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए सुरजीत बैंस ने महीने के हर द्वितीय शनिवार को गोष्ठी करवाने संबंधी आगामी प्रबंधन/कार्यभार का उत्साह भी दिखाया ।
साहित्य संगम के अध्यक्ष प्रोफेसर फूलचंद मानव के शब्दों में ‘किसी भी कलाकार को छोटा नहीं आंकना चाहिए। पायदान पर चढ़ता कलाकार शिखर पर पहुंच जाता है बशर्ते कि वह साहित्य में ढलने की आदत बनाए रखें। सभी श्रोताओं वक्ताओं का धन्यवाद करते हुए उन्होंने गोष्ठी का समापन किया।

फिल्म `83` को कपिल देव के अपने शहर चंडीगढ़ में भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर टैक्स फ्री करें – भाटिया

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर बनी है Movie

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर बनी फिल्म `83` 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले दिल्ली  सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है, इस पर  टिप्पणी करते हुए शहर के उद्योगपति के एस  भाटिया ने कहा चंडीगढ़ ने क्रिकेट जगत को हीरा दिया तो अब चंडीगढ़ प्रशासन  व पंजाब सरकार क्यों फ़िल्म 83 को टैक्स फ्री करने में देरी लगा रहा है । गौरतलब है कि कपिल देव  भाटिया के स्टार्टअप पंपकार्ट के ब्रांड अम्बेसडर रह चुके हैं। भाटिया का कहना है कि टैक्स फ्री होने पर चंडीगढ़ व पंजाब  की जनता बड़ी संख्या में अपने शहर के हीरो की फ़िल्म बड़ी स्क्रीन पर देख पाएगी ।

मार्केट एन.ए.सी मनीमाजरा में किया 48 रक्तदाताओं ने रक्तदान

मनीमाजरा/चंडीगढ़ 23 दिसंबर 2021। विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज शुक्रवार को तिलक जेवेल्स के सहयोग से मार्केट एनएसी मनीमाजरा चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन तिलक जेवेल्स के एम डी श्री सुशील बंसल व उनके पुत्र सनी बंसल के करकमलों द्वारा किया गया। ब्लड बैंक पारस अस्पताल पंचकूला की टीम ने डॉक्टर पुनीत सचदेवा की देखरेख में 48 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

सुशील बंसल ने बताया कि पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।

शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, हर्ष मनचन्दा, नीरज यादव, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

पंचकूला पुलिस नें चोरी हुई भैंस को बरामद करकें किया मालिक के हवालें

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप0नि0 राजबीर सिह व उसकी टीम नें भैस चोरी के मामलें में चोरी हुई भैस को बरामद करकें मालिक के हवालें किया गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 22 दिसम्बर को मनीष कुमार पुत्र खुशीराम गांव खंगेसरा नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 21 दिसम्बर की रात को शिकायतकर्ता के घर सें कोई नाममालूम व्यक्ति भैस चुरा कर ले गया जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में धारा 457/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए कल दिनांक 22 दिसम्बर को पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें सी.सी.टी.वी की मदद सें गाँव धनोरा अम्बाला से चोरी की हुई भैसं को बरामद करकें मालिक के हवाले किया गया और मामलें में अनुंसधान जारी है ।

पंचकूला पुलिस नें घर का सामान चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

–आरोपी से चोरी किया हुआ सामान बरामद करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

                    पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हाडां के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सैक्टर 25 इन्चार्ज उप0नि0 सुखविन्द्र कुमार व उसकी टीम नें सैक्टर 25 पंचकूला में घर से सामान चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान गोविन्द कुमार पुत्र रामचरण वासी गाँव शशपुर जिला हरदोई उतर प्रदेश हाल

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रामेश्वर कुमार पुत्र लक्ष्मी प्रशाद वासी सैक्टर 25 पंचकुला नें दिनांक 23.11.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 02.05.2021 को अपनें परिवार सहित गाँव गोरखपुर गया था दिनांक 10.08.2021 को वापिस पंचकूला आया तो देखा तो मकान के दरवाजें तोडकर घर सें सामान 2 गैस सिलेंडर,एक गैस चुल्हा,एक फ्रिज ,एक T.V , एक पंखा ,एक सिलाई मशीन ,2 बैटरी गाडी की को नामालूम व्यकित चोरी करके ले गया जिस शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 454/380 भा.द.स. कें तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी से चोरी किया हुआ सामान बरामद करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

लुधियाना कोर्ट में धमाका दो घायल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना कोर्ट की तीसरी मंजिल पर 9 नंबर कोर्ट के पास धमाका हुआ था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी इमारत हिल गई और 5 लोग घायल हुए हैं। दहशत में लोग इध-उधर दौड़ने लगे. वहीं खबर ये भी है कि धमाके की वजह से नीचे पार्किंग में खड़ी कई कारों को भी नुकसान पहुंचा है।

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम, पंजाब(ब्यूरो) :

पंजाब के लुधियाना से धमाके की खबर आ रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लुधियाना कोर्ट में हुए इस धमाके में 3 लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं। हालांकि मृतकों की पुष्टि नहीं हुआ है। सामने आई पहली तस्वीर से साफ है कि कोर्ट की इमारत को नुकसान पहुंचा है। धमाका इतना भीषण था कि आसपास की इमारतों के कांच टूट गए। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी साफ नहीं है कि धमाका किसने और क्यों किया। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा भी हो सकता है। हालांकि स्थानीय लोग इसे बम धमाका करार दे रहे हैं और प्रदेश की कानून तथा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न उठा रहे हैं।

मुख्य मंत्री चन्नी ने ब्यान दिया की वह अभी लुधियाना पहुँच रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री अंरिंदर सिंह ने आतंकवाद और पंजाब के राष्ट्रिय सीमा पर आतंक के समर्थन लोगों और देश द्वारा चुनावों में इस तरह की आतंक कार्यों की बात काही।

सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट में IED ब्लास्ट हुआ है. बताया जा रहा है कि इसके लिए काफी भारी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। धमाका होते ही कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई थी। चश्मदीद के मुताबिक, यह धमाका कोर्ट के बाथरूम में हुआ है। उन्होंने दावा किया है कि किसी व्यक्ति ने आकर इस विस्फोट को अंजाम दिया है। हादसा दोपहर करीब 12.45 पर हुआ। फिलहाल, घटनास्थल पर बम दस्ता पहुंच गया है।

गुरदासपुर में मिला था टिफिन बम
इसी महीने गुरदासपुर जिले में चार हैंड ग्रेनेड और टिफिन बम मिला था। इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस ने दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ग्रेनेड और टिफिन बम एक बोरी में छिपाए गए थे। पुलिस ने इन्हें सीमावर्ती जिले के सलेमपुर अरईयां गांव से बरामद किया था। इससे दो दिन पहले भी पुलिस ने प्रदेश के दीनानगर से भारी मात्रा में RDX बरामद किया था।

शांति जीवन का ‘ए’ है ‘ज़ेड’ नहीं

आज दुनिया में बहुत से लोग मन की शांति को अपने जीवन का लक्ष्य समझते हैं। लेकिन सद्‌गुरु का बता रहे हैं कि यह लक्ष्य नहीं है, यह तो बस शुरुआत है।

धर्म/संस्कृति देस, चंडीगढ़ :

शांति क्या है? लोग कहते हैं कि पहाड़ पर बैठकर ध्यान करना शांति है। कोई शराब पीकर बहुत शांत हो सकता है। ऐसी बहुत सी वजहें हो सकती हैं। जब भी आपका अहं संतुष्ट होता है, आपको बहुत शांति मिलती है। आप जहां भी जाते हैं, अगर उस जगह लोग आपके अहं को सहारा और बढ़ावा देते हैं, तो उस जगह आप बहुत शांत होते हैं। केवल वहीं आपको शांति नहीं मिलती, जहां आपके अहं को चोट लगती है।

अगर आपको शांति पाने के लिए किसी पहाड़ पर जाकर बैठना हो, तो वह शांति आपकी नहीं है, शायद वह पहाड़ की शांति है। जब आप नीचे आएंगे तो आपके सामने वही समस्याएं होंगी।

समुद्र की सतह पर आपको लहरें, भयानक उथल-पुथल और खलबली देखने को मिलती हैं।

लेकिन अगर आप गहराई में जाएं, तो बहुत शांति होती है।

अस्तित्व का मूल गुण हमेशा शांति होता है।

पहाड़ पर कोई भी मूर्ख शांत हो सकता है क्योंकि वहां आप सिर्फ तीन दिनों के लिए होते हैं। अगर आप वहां तीन साल रहें, तो आपको वहां भी समस्याएं होंगी। छुटि्टयां आम तौर पर बहुत छोटी होती हैं – जो एक अच्छी चीज है। अगर आप वहां थोड़ा ज्यादा समय रह लें तो आपको पता चल जाएगा कि यह भी कारगर नहीं है। चूंकि आपकी छुट्टियां बहुत छोटी होती हैं, इसलिए इससे पहले कि आप नई समस्याएं पैदा कर सकें, आप अपनी पुरानी समस्याओं में वापस आ जाते हैं। इसलिए लोगों को अपनी छुट्टी के छोटे होने की शिकायत नहीं करनी चाहिए।

आम तौर पर दुनिया में जब लोग मन की शांति की बात करते हैं, तो यह किसी न किसी तरह अपने अहं को संतुष्ट करने की बात होती है। वे परेशान हालत में होने की जगह आरामदेह महसूस करना चाहते हैं। मगर अपने अहं को शांत करने की कोशिश अशांति की एक पूरी प्रक्रिया भी है। कोई इंसान शांतिपूर्ण होने की जितनी ज्यादा कोशिश करता है, वह अपनी शांति खो बैठता है और रास्ते से भटक जाता है। जो इंसान शांतिपूर्ण होने की कोशिश करता है, वह असल में कभी शांत नहीं हो सकता। इसकी उल्टी प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

जब आप पहाड़ों की तरफ देखते हैं, तो आप शांति महसूस करते हैं। अचानक कोई हाथी जंगल से निकल कर सीधा आपकी ओर लपकता है – आपकी सारी शांति गायब हो जाती है। इस शांति की कोई अहमियत नहीं है। इससे बेहतर है कि आप अशांत रहें क्योंकि अगर आप अशांत होंगे तो कम से कम खोज करेंगे। अगर आप शांत हो गए, तो आप आत्मसंतुष्ट और बेपरवाह हो जाएंगे। आत्मसंतोष हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है। अशांति आपकी शत्रु नहीं है। आपकी आत्मसंतुष्टि आपकी सबसे बड़ी दुश्मन है, और इस तरह की शांति सिर्फ आत्मसंतुष्टि ही पैदा करेगी।

शांति उपलब्धि से भी पैदा हो सकती है। जब आप कोई उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो आप बहुत संतुष्ट महसूस करते हैं। आप महसूस करते हैं कि आप एक संपूर्ण, संतुष्ट प्राणी हैं। यह एहसास सिर्फ एक पल ही रहता है। संपूर्णता की यह भावना असल में संपूर्णता नहीं है। जब आपकी इच्छाएं पूरी होती हैं, जब आपकी महत्वाकांक्षाएं पूरी होती हैं या जब आपके लिए सब कुछ सही होता है, जब आपके आस-पास का माहौल आपके अहं और आपके शरीर के लिए आरामदेह होता है, तो आप आम तौर पर शांत महसूस करते हैं। मगर यह शांति असली शांति नहीं है। शांति का मतलब शून्यता होता है। शांति कोई ऐसी चीज नहीं है, जो आप पैदा करते हैं, शांति कोई ऐसी चीज नहीं है, जो घटित होती है। शांति एक ऐसी चीज है, जो हमेशा मौजूद होती है। जो सतह पर घटित होता है, वह अशांति है।

यह बिल्कुल समुद्र की तरह है। समुद्र की सतह पर आपको लहरें, भयानक उथल-पुथल और खलबली देखने को मिलती हैं। लेकिन अगर आप गहराई में जाएं, तो बहुत शांति होती है। अस्तित्व का मूल गुण हमेशा शांति होता है।

फिलहाल, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि मन की शांति उनके जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य है। ऐसे लोग बस शांति में सो जाएंगे। यहां तक कि आपका कुत्ता भी शांत हो कर बैठता है, जब आप उसे पेट भर खाना देते हैं। हो सकता है कि वह आनंदित न हो, मगर कम से कम शांत होता है। उस अवस्था को इस धरती के ज्यादातर मनुष्य अपने जीवन का सबसे ऊंचा मकसद मानते हैं। यहां तक कि तथाकथित आध्यात्मिक लोगों का भी ऐसा ही सोचना है।

मैंने कहा, ‘शांति अभिवादन का सबसे बढ़िया तरीका क्यों है?’

मेरे लिए शांति अभिवादन का सर्वोच्च तरीका नहीं है।

हो सकता है कि अगर आप मध्य पूर्व में जन्मे हैं, तो अभिवादन का सर्वोच्च तरीका शांति हो क्योंकि हर दिन आपके आस-पास बहुत सी चीजें होती रहती हैं।

वे कहते हैं कि शांति सबसे बड़ा लक्ष्य है। शांति सबसे बड़ा लक्ष्य नहीं है। अगर आप आज अपने डिनर का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आपको शांत होना चाहिए। अगर आप अपने परिवार, अपने काम का आनंद उठाना चाहते हैं या पार्क में टहलने का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आपको शांत होना होगा। शांति जीवन का ए है, ज़ेड नहीं। यह सबसे बुनियादी चीज है। अगर आपके पास कुछ और नहीं है, तो कम से कम आपको शांतिपूर्ण होना ही चाहिए।

शांतिप्रियता को सबसे बड़ी चीज के रूप में पेश किया जाता है क्योंकि जब किसी का दिमाग अशांत होता है, तो उनके नजरिये में शांति सबसे ऊंचा लक्ष्य होगा। आप जिस चीज से वंचित होते हैं, वह आपके जीवन का सबसे बड़ा मकसद बन जाता है।

कुछ समय पहले जब मैं इस्रायल में था, तो मुझे एक रेस्तरां ले जाया गया, जहां डिनर की व्यवस्था थी। रेस्तरां अलग-अलग तरह के होते हैं। कुछ रेस्तरां अच्छे भोजन के लिए जाने जाते हैं। कुछ अपने माहौल के लिए मशहूर होते हैं। मगर कुछ रेस्तरां उस बातचीत के लिए मशहूर होते हैं, जो वहां होती है। तेल अवीव में, एक रेस्तरां था, जो बौद्धिक विचार-विमर्शों के लिए प्रसिद्ध था।

लोग अंदर आने लगे। एक व्यक्ति ने मुझे कहा ‘शालोम’। मैंने कहा ‘नमस्ते’ और पूछा कि ‘शालोम का मतलब क्या है?’ उसने जवाब दिया, ‘यह अभिवादन का सबसे बढ़िया तरीका है। इसका मतलब होता है, शांति।’ मैंने कहा, ‘शांति अभिवादन का सबसे बढ़िया तरीका क्यों है?’ मेरे लिए शांति अभिवादन का सर्वोच्च तरीका नहीं है। हो सकता है कि अगर आप मध्य पूर्व में जन्मे हैं, तो अभिवादन का सर्वोच्च तरीका शांति हो क्योंकि हर दिन आपके आस-पास बहुत सी चीजें होती रहती हैं। अगर आपके पड़ोस में लोग मर रहे हों, तो निश्चित रूप से शांति जीवित रहने का सर्वोच्च तरीका होगा। लेकिन अगर आपके आस-पास सब कुछ शांतिपूर्ण है, तो आप किसी जोश की तलाश में होते हैं।

शांतिपूर्ण होना निश्चित रूप से चरम लक्ष्य नहीं है क्योंकि जब आप शांत और आनंदित होते हैं, तभी आपका शरीर और दिमाग सबसे अच्छे तरीके से काम करेगा। दुनिया में आपकी कामयाबी और कुशलता इसी से तय होती है। आपकी कुशलता और आपकी क्षमता आपकी इच्छा पर निर्भर नहीं है, यह आपकी काबिलियत पर निर्भर करती है। जब आप दुःख या डिप्रेशन की किसी अवस्था से गुजर रहे हों, तो आपकी काबिलियत का स्तर गिर जाता है। इसलिए, अगर आप अपनी क्षमताओं को बढ़ाना चाहते हैं, तो पहली और महत्वपूर्ण चीज अपने लिए एक खुशहाल आधार तैयार करना है। आपको ऐसा बनना चाहिए कि शांतिपूर्ण और खुश होना आपके लिए कोई समस्या न हो। ताकि यह किसी चीज पर निर्भर न हो – आप हमेशा ऐसे ही बने रहें। तब आपका शरीर और दिमाग सबसे बढ़िया तरीके से काम करेगा, और आप सहजता से वह कर सकेंगे, जो आप करना चाहते हैं।

rashifal

राशिफल, 23 दिसंबर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल। आज का राशिफल, 23 दिसंबर कर्क, मकर और मीन राशि वालों के लिए 23 दिसंबर 2021 का दिन विशेष है। आज गुरुवार को आश्लेषा नक्षत्र और चंद्रमा कर्क राशि में गोचर कर रहा है। आज का दिन आपके लिए शिक्षा, जॉब, करियर, बिजनेस और सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा, जानते हैं आज का राशिफल।

aries
aries

23, दिसंबर 2021:    किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

23, दिसंबर 2021:   अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

23, दिसंबर 2021 :    थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

23, दिसंबर 2021 :   अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

23, दिसंबर 2021 :   ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

23, दिसंबर 2021 :    प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

23, दिसंबर 2021 :   आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

23, दिसंबर 2021 :   अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

23, दिसंबर 2021 :     शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

23, दिसंबर 2021 :     आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

23, दिसंबर 2021 :    गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

23, दिसंबर 2021 :   आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग ,23 दिसम्बर 2021  

23 दिसंबर 2021, गुरुवार का दिन है। आज की तिथि 23 दिसंबर 2021, गुरुवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी की तिथि है। आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। आज शाम 06:29 बजे तक चतुर्थी है, उसके बाद से पंचमी तिथि लग जाएगी । आज गुरुवार का दिन है, इस दिन व्रत रखा जाता है और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। उनकी कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं ।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः पौष़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी सांयः 06.28, तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आश्लेषा रात्रि 02.41 तक है, 

योगः वैधृति 

रात्रि काल 12.11 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः धनु,  चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.15,  सूर्यास्तः 05.26 बजे।