ऐश्वर्या कि ईडी में पूछताछ होने पर जाया ने बहाने से भड़क कर भाजपा को सांसद में श्राप दिया

समाजवादी पार्टी की राजयसभा सदस्य जया बच्चन इन दिनों सुर्खियों में हैं और वे संसद में बेहद गुस्से में नजर आईं। यह सब तब हुआ जब पनामा पेपर्स लीक मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन से ईडी की पूछताछ के बीच जया बच्चन सदन में नजर आईं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ निजी टिप्पणी की गई है। आक्रोशित जया ने राज्यसभा के भीतर ही बीजेपी को श्राप दे दिया कि जल्द ही इनके बुरे दिन आने वाले हैं। दरअसल, जया बच्चन ने विपक्ष की आवाज दबाए जाने का आरोप लगाते हुए आसन से कहा कि उन्हें निष्पक्ष होना चाहिए। जया बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके साथ ही लोग जया बच्चन के पुराने वीडियो भी ढूंढने लगे कि कब कब ऐसे मौके आए हैं जब जया बच्चन नाराज नजर आई हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से ऐसे मौके हैं जब जया बच्चन भड़क गईं और अपना गुस्सा निकाल दिया।

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम(ब्यूरो) :

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय कल दिल्ली पहुंची, जहां उनसे पनामा पेपर लीक मामले में ED ने करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। वहीं राज्यसभा में 20 दिसंबर को ही नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर भाजपा को श्राप दे दिया।

राज्यसभा में जब नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा हो रही थी और इस जया बच्चन को बुलाया गया। तो सपा सांसद ने आते ही स्पीकर को कहा, “आज मैं आपको धन्यवाद नहीं देना चाहती। क्योंकि ये बात समझ नहीं आती कि,आप इस तरफ से चिल्लाकर वेल में जाते थे, उस वक्त को याद करूं या फिर आज आप जो कुर्सी पर बैठे हैं उस वक्त को याद करूं।”

जया की इस बात को सुनकर भाजपा सांसद राकेश सिन्हा नाराज हो गए और उन्होंने जया पर संसद की गरिमा को कम करने और स्पीकर महोदय को व्यक्तिगत तौर पर संबोधित करने का आरोप लगाया। राकेश सिन्हा ने कहा सदन में ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है। कोई भी चेयर का इस तरह से अपमान नहीं कर सकता है।

राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन का गुस्सा कल एक बार फिर अपने काबू से बाहर हो गया। वह सदन में चीखी-चिल्लाईं और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को बुरे दिन का श्राप देती दिखीं। ये पहली दफा नहीं था जब इस तरह जया बच्चन को भड़कते देखा गया हो। बात चाहे सदन की हो या फिर किसी पब्लिक प्लेस की। उन्हें जहाँ गुस्सा आता है वो वहीं अपना आपा खो देती हैं।

अभी कुछ समय पहले की ही बात है जब बंगाल चुनाव थे और टीएमसी के समर्थन में जया बच्चन मैदान में उतरी थीं। उन्होंने 8 अप्रैल 2021 को शिवपुर और दक्षिण हावड़ा में टीएमसी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया था। इसी दौरान वह खुली हुड वाली कार में गौतम चौधरी के लिए प्रचार कर रही थीं जब एक कार्यकर्ता उनके साथ सेल्फी लेने आया। लेकिन जया बच्चन कार्यकर्ता की इस हरकत पर इतना भड़क गईं कि उन्होंने उस कार्यकर्ता को धक्का मार दिया।

इससे पहले जया बच्चन को रवि किशन पर भड़की दिखी थीं। जब रवि किशन ने सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले पर कहा था कि बॉलीवुड ड्रग्स और नशा का अड्डा बनता जा रहा है। इस पर जया बच्चन ने बॉलीवुड का समर्थन करते हुए कहा था जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करते हो। इसके बाद, साल 2019 में हुए हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और हत्या मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया था।

इन सबके अलावा एक घटना कुछ साल पुरानी भी है जब जया बच्चन अपने परिवार के साथ पार्टी के लिए जा रही थीं और किसी फोटोग्राफ ने उनकी बहू को आवाज दे दी थी। इस पर जया बच्चन इतना भड़क गई थीं कि उन्होंने फोटोग्राफर को लताड़ लगाई थी और ऐश्वर्या को ‘ऐश्वर्या जी या फिर मिसेज बच्चन’ कहने को कहा था। इतना ही नहीं एक बार एक फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीर मोबाइल से ले ली थी, तब जया बच्चन ने उस फोटोग्राफर को तमीज सीखने की सलाह दी थी और उसकी माफी माँगने पर भी वह शांत नहीं हुई थीं।

तमाम मीडिया खबरें हैं जो बताती हैं कि जया बच्चन को बहुत गुस्सा आता है। इनके अलावा उनके बच्चे खुद भी इस बात को मानते हैं कि उनकी माँ गुस्सैल स्वभाव की हैं। एक बार कॉफी विथ करण में जया के दोनों बच्चों यानी श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन ने बताया भी था कि उनकी माँ को क्लॉस्टेरोफोबिया नाम की बीमारी है। ये एक ऐसी मानसिक बीमारी है, जिसमें इंसान अचानक भीड़ को देखकर परेशान हो जाता है और गुस्सा करने लगता है।

अभिषेक बच्चन ने इस दौरान माना था कि वह जब अपनी माँ की पैपराजियों पर नाराज होने वाली वीडियोज देखते हैं तो उन्हें बहुत ज्यादा पछतावा होता है। वहीं श्वेता ने अपनी माँ का पक्ष लेते हुए कहा था कि वह परेशान हो जाती हैं जब अपने ईर्द-गिर्द लोगों को देखती हैं। उन्हें यह भी पसंद नहीं आता कि कोई उनकी परमिशन के बिना उनकी तस्वीर ले। अभिषेक-श्वेता ने बताया था कि जया बच्चन को लगता है कि वो सेल्फी में नहीं अच्छी लगती इसलिए उन्हें ये चीज नहीं पसंद कोई उनकी फोटो खींचे। 

दिलचस्प बात ये है कि जया बच्चन जिन्हें छोटे-छोटे मुद्दों पर भी इतना भयंकर गुस्सा आता है कि वो किसी को तमीज में रहने की सलाह देती हैं, किसी को धक्का मार देती हैं, उन्हें कभी अपने पार्टी नेताओं पर गुस्सा नहीं आता। वो आज भी उसी पार्टी में बनी हुई हैं जिसके प्रमुख रहे मुलायम सिंह यादव ने रेप जैसी घटना पर लड़कों का पक्ष लेते हुए कहा था कि ऐसी गलती हो जाती है। इतना ही नहीं, रवि किशन को ‘थाली में छेद’ वाला ताना देने वाली जया बच्चन ने कभी अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का भी विरोध नहीं किया जिन्होंने जया प्रदा की अंडरवियर पर कमेंट किया था।

इंग्लैंड कि सिख एमपी ने ‘हिन्दू आतंकवाद’ के शब्द का प्रयोग किया

ब्रिटेन की पहली सिख महिला सांसद प्रीत कौर गिल उस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गईं, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया था। गिल ने ट्वीट में स्वर्ण मंदिर में व्यक्ति की हत्या के पीछे एक ‘हिंदू आतंकवादी’ का हाथ होने की ओर इशारा किया था। ब्रिटिश आव्रजन अधिवक्ता हरजाप भंगल द्वारा स्वर्ण मंदिर में शनिवार को हुई कथित बेअदबी की घटना संबंधी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लेबर पार्टी की सांसद गिल ने उनके इस संदेश पर सहमति जतायी कि ”यह स्पष्ट रूप से एक आतंकी घटना थी।” 

डेमोक्रेटिकफ्रंट ॰कॉम स्टाफ:

स्वर्ण मंदिर की घटना का वीडियो ब्रिटिश अधिवक्ता हरजप भांगल ने पोस्ट किया था। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लेबर पार्टी की सांसद गिल ने इसे आतंकवाद की घटना बता दिया। फिर इसे हिंदू आतंकी से जोड़ दिया। लेकिन जब उन्हें इस गलत तथ्य पर विरोध होता दिखा तो उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया। इंटरनेट मीडिया में ब्रिटिश सांसद के इस कृत्य को सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने का प्रयास बताया जा रहा है। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस ट्वीट की निंदा की है और इसका ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय पर गलत असर पड़ने की आशंका जताई है।

सिखों की आस्था के सबसे बड़े केंद्र अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब में शनिवार शाम श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का प्रयास करने वाले 22 वर्षीय युवक को पीट-पीट कर मार डाला गया। दरअसल श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य भवन में रहिरास (शाम को किया जाने वाला श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ) के दौरान एक युवक श्री गुरु ग्रंथ साहिब तक पहुंच गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे सुरक्षा के तौर पर जंगला लगाया गया है। इसके अंदर सिर्फ पाठी ही बैठ सकते हैं। श्रद्धालुओं की कतार में शामिल युवक अपनी बारी आने पर मुख्य भवन के अंदर पहुंचा और अचानक सुरक्षा के लिए लगाए गए जंगले को पार करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब की ओर बढ़ा। इससे अंदर अफरातफरी मच गई।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के कर्मियों (सेवादारों) और टास्क फोर्स के कर्मियों ने युवक को पकड़कर बाहर खींचा और पीटते-पीटते एसजीपीसी के कार्यालय तक ले गए। पिटाई के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई।

15 दिसंबर को एक व्यक्ति ने श्री हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर में अपनी जेब से गुटका साहिब निकाल कर फेंक दिया था। इस घटना के आरोपित को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया था। वह आरोपित लुधियाना का था और मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने मामला दर्ज करके उसे उसी दिन जेल भेज दिया था।

भाजपा उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने ज़बरदस्त रोड शो निकाला

  • चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बच्चे-बूढ़े, युवा-महिलाएं सभी रंगे चुनावी रंग में

चंडीगढ़:

वार्ड नंबर-11 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रोड शो निकाला। उनके काफिले में 100 से ज्यादा कारें थी जिनमें सैंकड़ों लोग उनके साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले। वार्ड में 7 जगह उनका स्वागत किया गया । वार्ड वासियों में भारी उत्साह देखने को मिला ये लग रहा था कि सारा माहोल भाजमयी हो गया । उनके रोड शो में युवा, महिलाएं, बच्चे-बूढ़े सभी चुनावी रंग में दिखे। उनका रोड शो सेक्टर-21, 18 और 19 में निकला जहां उन्होंने सभी से 24 दिसंबर को नगर निगम चुनाव के लिए वोट की अपील की। अनूप गुप्ता को भी लोगों की तरफ से भरपूर समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था और उन्होंने अधिक से अधिक लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने की कोशिश की। अनूप गुप्ता ने कहा कि इसी वार्ड की वर्तमान पार्षद आशा जसवाल ने लोगों की भलाई और एरिया के विकास के लिए जो काम किए हैं, उन्हें वे आगे भी जारी रखेंगे।मंडल अध्यक्षा सुमिता कोहली व मंडल के सभी पदाधिकारी व समिति अध्यक्ष व सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला ।

Police Files, Panchkula, 21 December 2021

पंचकूला:

डीसीपी पंचकूला नें रोड सेफ्टी को लेकर की बैठक और जारी किये दिशा- निर्देश

  • स्कूलों में सडक सुरक्षा जागरुकता अभियान की होगी शुरुआत।
  • डीसीपी पंचकूला नें कहा कि माता-पिता ध्यान दें, नाबालिग बच्चों के हाथ में सार्वजनिक सडको पर वाहन चलानें की अनुमति ना दें नही तो होगी कार्यवाही ।

                                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया आज दिनांक 21 दिसम्बर को डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार रोड सेफ्टी हेतु मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान सडक दुर्घटनाओ से बचनें के लिए स्पोट पुआण्टो को निर्धाति करकें सडक दुर्घटना से बचनें के लिए कार्यावाही की गई ।

डीसीपी पंचकूला नें प्रंबधक यातायात को निर्देश दिये गयें कि स्कूलो में यातायात नियमों बारें सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया जायेगा जिसमें स्कूल के विधार्थियो ,स्टाफ और बस चालको को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक किया जायेगा । स्कूल में बसों में सेफ्टी के लिए बारें जागरुक किया जायेगा कि वह स्कूल की हर बस में सेफ्टी हेतु उपकरण रखें,जैसे की आग बुझानें के उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स,पानी पीनें की व्यवस्था, स्कूल बस पर स्कूल का नाम और फोन नम्बर , स्कूल बस का ड्राईवर व कण्डक्टर वर्दी में होगें जिनके पास आई कार्ड होगा जिस पर फोटो सहित उनका नाम पता फोन नम्बर लिखा होगा ।

इस सम्बन्ध में ड्राइवरों को सावधानी पूर्वक और तय गति सीमा के अंदर वाहन चलाने की सलाह दी । इन नियमों को तोड़ने पर हुई ट्रैफिक पुलिस की ओर से स्कूली वाहन चालकों के ट्रैफिक नियमों फॉलो न करने पर चालान किया जायेगा और ड्राइवर व कंडक्टर्स अपनी वर्दी में रहेगे और, बस में महिला अटेंडेंट नहीं मिलने पर चालान किया जायेगा और और तय संख्या से ज्यादा बच्चों को वाहन में बैठाने पर कार्रवाई की जायेगी । इसके साथ ही मीटिग के दौरान डीसीपी पंचकूला नें कहा कि माता-पिता ध्यान दें, नाबालिंग बच्चों के हाथ में सार्वजनिक सडको पर वाहन चलानें कीअनुमति ना दें । नही तो माता पिता के खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही ।

इस मीटींग के दौरान कहा कि ट्रैफिक में जाम की स्थिति को काबू करनें के लिए QRT राईडर तैनात रहेगी जो ट्रैफिक में जाम की स्थिति को नियत्रण करतें हुए कोहरें व सर्दी के मौसम में सडक दुर्घटना के बजाव हेतु वाहन चालको को जागरुक करेंगी । इसके साथ ही सडक किनारो पर खडें वाहनों के भी साईड करवायेगी और वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगवानें बारें भी जागरुक किया जायेगा । ताकि सर्दी के मौसम सडक दुर्घटना में कमी आ सकें और  इसके अलावा ट्रैफिक लाईट बारें भी सम्बन्धित प्रंबधक ट्रैफिक थाना को निर्देश दियें गयें कि जहा भी ट्रैफिक लाईट खराब है उसको तुरन्त ठीक करवानें कार्यवाही करें और वहा पर कुछ समय की लिए मैनुअल ट्रैफिक नियमों की पालना करवायें ।

इसके साथ ही मीटिग में नशे में वाहन चलानें और वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग और नाबालिक वाहन चलानें वालों, राष्ट्रीय व राजकीय राजमार्गो में अवैध पार्किग वाहन चालको के खिलाफ होगी कार्यावाही ।

इसके साथ ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा सडको साईड में ट्रैफिक नियमों बारें चिन्हित बोर्ड लगायें जा रहे है और इस सम्बन्ध में सडको पर लगें ट्रैफिक चिन्हो की पालना करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करकें पुलिस का सहयोग करे । इस मीटिग के दौरान एसीपी ट्रैफिक शहरी पंचकूला श्री रमेश कुमार गुलिया, एसपी ट्रैफिक सुरजपुर श्री मुकेश कुमार तथा प्रबंधक ट्रैफिक शहरी इन्सपैक्टर यशदीप सिह मौजूद रहें

पंचकूला:

पंचकूला पुलिस नें नौकरींपेशा और किरायेदारों की वेरिफिकेशन करवानें हेतु क्षेत्र मे करवाई मुनादी 

  • पंचकूला पुलिस नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि किराये पर रहनें वालें और नौकरीपेशा करनें वालें अन्य राज्यो से आए व्यक्तियो की पुलिस वेैरिफिकेशन करवायें ।

                                               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार थाना चण्डीमन्दिर के अधीन क्षेत्र (बरवाला, रामगढ, सैक्टर 25/26/27/28/30/31/32, मोरनी या सम्बन्धित क्षेत्र के इण्ड्रस्ट्रीयल एरिया में नौकरीं पेशा करनें वालें और किरायेदारों की वेरिफिकेशन हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है । जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला स0उप0नि0 मुकेश कुमार द्वारा अपनें अधीन क्षेत्र गाँव बतोड,बरवाला और अन्य सम्बन्धित क्षेत्र में मुनादी किरायेदारो की वैरिफिकेशन हेतु मुनादी करवाई गई और सम्बन्धित फैक्ट्ररिया में कार्य करनें वालें या नौकरीपेशा करनें वालों की वैरिफिकेसन हेतु निर्देशित किया गया । इस सम्बन्ध में किरायेदारो और नौकरीपेशा करनें वालों की पुलिस वैरिफिकेसन हेतु लापरवाही करनें पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।  

इस सम्बन्ध में प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर नें कहा कि थाना के अधीन क्षेत्र (बरवाला/मोरनी/रामगढ) में अन्य राज्यो से आए व्यक्ति चाहें वह किरायेदार हो चाहें वह नौकरी पर हो या किसी फैक्ट्ररी में कार्यक्रत हो सभी व्यक्तियो की पुलिस वैरिफिकेशन की जायेगा । क्योकि कुछ अपराध प्रवृति के लोग अन्य राज्य से आकर किरायें पर रहकर या नौकरी करनें हेतु क्षेत्र में आकर किसी अपराधिक घटनाओ को अन्जाम देते है पुलिस वैरिफिकेशन के दौरान बाहर से आए व्यक्तियो की वैरिफिकेशन करेंगी कि किस प्रवृति के लोग क्षेत्र में रह रहें है और अन्य राज्यो से आए व्यक्तियो का रिकार्ड पुलिस के पास हो तो अपराधी की पहचना करना आसान हो जाता है इसके अलावा जो मकान मालिक जो ज्यादातर किरायेदारो का पुलिस वैरिफिकेशन गैर जरुरी समझतें है जबकि ऐसा नही है यह मकान मालिक कि पहली जिम्मेवारी है कि इसकी गम्भीरता को समझें और पुरी प्रक्रिया अपनाकर पुलिस वैरिफिकेशन कराएं ।

पंचकूला:

पंचकूला पुलिस नें जमीन पर कब्जा करनें हेतु/ धमकी देनें के मामलें में 5 आरोपियो को किया काबू

                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी मोरनी इन्चार्ज स0उप0नि0 मान सिह व उसकी टीम नें जमीन पर कब्जा करनें हेतु अनाधिकृत प्रवेश करकें जमीन में लगें पिल्लर तारो को तोड नुक्शान पहुँचानें और जान से मारनें की धमकी देनें के मामलें में 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान छतर सिह पुत्र सरदार सिह वासी गाँव अमरी मोरनी, खुशहाल पुत्र मुलतान सिह वासी बहलो मौरनी, बाबू राम पुत्र पृथ्वी सिह वासी गाँव भुलिन मौरनी, शमशेर पुत्र पृथ्वी वासी भुलीन मौरनी तथा लेख सिह पुत्र बलजीत सिह वासी गाँव बच्चो मौरनी के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 17.12.2021 को पुलिस चौकी मौरनी में विरेन्द्र पुत्र प्रीतपाल वासी कुरुक्षेत्रा नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के माता-पिता के नाम पर कुछ जमीन गावं थाना भोज धारटी (भुङी) में ले रखी है यह जमीन सब तहसील मोरनी जिला पचंकुला मे है जिसकी रजीस्ट्री शिकायतकर्ता के माता –पिता के नाम पर है और जमीन का कब्जा वर्ष 2013-14 से शिकायतकर्ता के पास है इस जमीन पर कुछ दिन पहले अवैध रुप सें रणबीर सिहं, चतर सिहं, देवेन्द्र सिहं पुत्र सरदार सिहं गावं अमङी वा खुशहाल सिहं पुत्र मुल्तान सिहं गावं बहलो कुछ आदमीयो के साथ मिलकर पिल्लर व तार लगा दिये थे । जिस बारें शिकायतकर्ता नें पुलिस चौकी मौरनी में शिकायत दर्ज करवाई और इन लगायें गयें पिल्लरो को हटा दिया उसके बाद 14 दिसम्बर 2021 को चतर सिहं ,देवेन्द्र सिहं वा एक अन्य व्यकित के साथ हमारी जमीन पर आए और कहा कि हमारें पास बदमाश है और आपकी लगाई गई बाऊण्ड्री को उखाड फैकेंगें अगर कोई आगे आया तो उसको भी देख लेगें जो दिनाकं 17.12.2021 को शाम 4.00 बजें चतर सिहं पुत्र सरदार सिहं गावं अमङी, खुशहाल सिहं पुत्र मुल्तान सिहं गावं बहलो बाबुराम वा शमशेर पुत्रान पृथ्वी सिहं गावं भुङीं वा लेख सिहं पुत्र बलजीत गावं बछङो वा गाङी स्कारपियो /इको स्पोर्ट मे आए और शिकायतकर्ता की जमीन पर आकर शिकायतकर्ता के केयर टेकर पर हमला बोल दिया व हमारी लगाई हुई बाउन्ङ्री वा कमरे के स्ट्र्कचर को उखाङ कर तोङ कर चले गए और कहा कि जो भी सामने आएगा उसे नही छोङेगे। जिस बारें पुलिस चौकी मोरनी में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 447,506 भा0द0स के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी कार्यावाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में 5 आरोपियो को कल दिनाक 20 दिसम्बर को गिरफ्तार करकें कार्यवाही की गई ।

पंचकूला:

क्राईंम ब्रांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ अफीम 401 ग्राम सहित आरोपी को किया काबू ।

  • आरोपी के पास सें 401 ग्राम अफीम बरामद की गई।
  • आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।  

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में जिला पंचकूला में अवैध नशींलें पदार्थो की खरीद-फरोख्त वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर को नशीला पदार्थ अफीम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सुदीश पुत्र अमरपाल वासी गाव खनी नवादा, मजरा पडेरा, जिला बरेली उतर प्रदेश  हाल किरायेदार नजदीक गांधी चौक कालका के रुप में हुई ।

पंचकूला पुलिस की एक टीम रात के समय शिमला हाईवे की तरफ कालका के पास गश्त पर थी। इस दौरान एक व्यकित गाँव टिपरा की तरफ से आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर पीछें की तरफ भागनें लगा जिस व्यकित पर को शक की बुनाह पर काबू किया और उसक व्यक्ति से पुछताछ कि जिसनें अपना नाम पता सुदीश पुत्र अमरपाल बताया जो व्यक्ति पुछताछ के दौरान अपनें पोकेट सें सामान को निकालकर फैकनें की कोशिश करनें लगा जिस पदार्थ को पुलिस नें काबू करकें चैक किया तो वह नशीला पदार्थ अफीम बरामद की गई जिस पदार्थ को इलैक्ट्रोनिक वजन करनें पर 401 ग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। आरोपी की पहचान हेमराज निवासी खासी, बिलासपुर के तौर पर हुई है पुलिस नें आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और मामलें में आगामी तफतीश जांच हेतु पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

लक्की ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन निकाला पैदल मार्च

चंडीगढ़:

मंगलवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वार्ड नंबर-2 से कांग्रेस के उम्मीदवार हरमोहिंदर सिंह लक्की ने पैदल मार्च निकाला। उन्होंने सेक्टर-7, 8 और 9, 10 में पैदल मार्च निकाला और वोट के लिए अपील की। लक्की ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के झूठे वादों की पोल खुल चुकी है और जनता अब बदलाव चाहती है। उन्हें वार्ड की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी को इस बार ऐतिहासिक जीत मिलेगी। लक्की ने कहा कि अगर वे पार्षद चुने गए तो एरिया के विकास के लिए हर पल मौजूद रहेंगे , व सेक्टरों में विकास कार्यों में तेजी आएगी व समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा ।

ਸੋਨੀ ਵਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਫੂਡ ਇੰਡਸਟਰੀ ਦੇ 22 ਹੋਰ ਰੈਸਤਰਾਂ ਦਾ ਸਨਮਾਨ

ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 21 ਦਸੰਬਰ:
ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਉਪ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਸ੍ਰੀ ਓਮ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਸੋਨੀ
ਵਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਦੀਆਂ ਫੂਡ ਇੰਡਸਟਰੀ ਨਾਲ ਜੁੜੇ 22 ਰੈਸਤਰਾਂ ਅਤੇ ਫੂਡ ਜਾਇੰਟਸ ਦੇ ਮਾਲਕਾਂ ਦਾ ਸਨਮਾਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ।
ਐਸ.ਆਰ.ਐਸ.ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ  ਵਲੋਂ ਕਰਵਾਏ ਗਏ ਇਸ ਸਮਾਗਮ ਨੂੰ ਸੰਬੋਧਨ ਕਰਦਿਆਂ ਸ੍ਰੀ ਸੋਨੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਦੀ ਸੈਰ ਸਪਾਟਾ ਸਨਅਤ ਨੂੰ ਪ੍ਰਫੁੱਲਿਤ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਸੂਬੇ ਦੇ ਰੈਸਤਰਾਂ ਅਤੇ ਫੂਡ ਜਾਇੰਟਸ ਦਾ ਅਹਿਮ ਰੋਲ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਸੂਬੇ ਵਿਚ ਸੈਰ ਸਪਾਟਾ ਅਤੇ ਫੂਡ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਇੰਡਸਟਰੀ ਨੂੰ ਹੋਰ ਪ੍ਰਫੁੱਲਿਤ ਕਰਨ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ ਹੈ।

ਸਮਾਗਮ ਵਿੱਚ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ ਤੇ ਹਾਜਰ ਮਸ਼ਹੂਰ ਸ਼ੈਫ ਪਦਮ ਸ੍ਰੀ ਸੰਜੀਵ ਕਪੂਰ ਨੇ  ਇਸ ਮੌਕੇ ਬੋਲਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬੀ ਫੂਡ ਪੂਰੀ ਦੁਨੀਆਂ ਵਿੱਚ ਦਿਨੋ-ਦਿਨ ਮਸ਼ਹੂਰ ਹੁੰਦਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਰੈਸਤਰਾਂ ਅਤੇ ਫੂਡ ਜਾਇੰਟਸ ਦੇ ਮਾਲਕਾਂ ਨੂੰ ਖਾਣੇ ਦੇ ਪੌਸ਼ਟਿਕ ਤੱਤਾਂ ਨੂੰ ਬਰਕਰਾਰ ਰੱਖਣ ਵੱਲ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਦੇਣਾ ਚਾਹੀਦਾ।

ਇਸ ਮੌਕੇ ਅਨਮੋਲ ਕਵਾਤਰਾ , ਅਨੀਸ਼ ਸਲਾਥ,ਵਾਈ ਪੀ ਸਿੱਕਾ, ਅਭੀਸ਼ੇਕ ਦੱਤ,ਪਾਇਲਟ ਅਰੁਣ ਹੂਡਾ ,ਡਾ ਕਨੁਪ੍ਰੀਤ ਅਰੋੜਾ,ਮੂਰਤੀ ਫੂਡਸ,ਭੈਣਾ  ਦਾ ਢਾਬਾ,ਬਰਿਸਤਾ ਖੰਨਾ,ਓਵਨ ਐਕਸਪ੍ਰੇਸ,ਲਾਇਫਸਟਾਇਲ ਹੋਟਲ ਅਤੇ ਰਿਜ਼ਾਰਟਸ,ਡਿਮਸਮ ਬਾਕਸ,ਹਵੇਲੀ ਜਲੰਧਰ,ਅੰਕਲ ਜੈਕ,ਕਲਾਉਡ ਕਿਚਨ(ਗੌਰਮੇਟ),ਰਿਸ਼ਿਕਾ ਫੂਡਸ  -ਸਤਨਾਮਿਆ ਜੰਕਸ਼ਨ,ਗੌਰਵ ਨਾਗਪਾਲ,ਅਨਿਰੁੱਧ ਠਾਕੁਰ,ਬੈਕ  ਟੂ ਸੋਰਸ-ਕੈਫੇ ਵੇਲਬੀਇੰਗ,ਸਪਾਰਟਨ ,ਪਾਲ ਢਾਬਾ,ਓਰਿਕਾ,ਢਾਬਾ 7,ਬਾਬਾ ਡੇਅਰੀ, ਸਿੰਧੀ ਸਵੀਟਸ ,ਕਟਾਨੀ 35,ਕਿੰਗ ਹਿਲਸ ਟਰੇਵਲਸ,ਕਰਤਾਰ ਬੇਕਰੀ ਦਾ ਸਨਮਾਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ।

   ਐਸਆਰਐਸ ਫਾਊਂਡੇਸ਼ਨ ਦੇ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਡਾ. ਸਾਜਨ ਸ਼ਰਮਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਾਡੀ ਸੰਸਥਾ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਦੇ ਰੈਸਤਰਾਂ ਤੇ ਫੂਡ ਜਾਇੰਟਸ ਨੂੰ ਸੰਸਾਰ ਪੱਧਰ ‘ਤੇ ਪ੍ਰਸਿੱਧ ਕਰਨ ਲਈ ਯਤਨਸ਼ੀਲ ਹੈ।ਇਸੇ ਮੰਤਵ ਲਈ ਸਾਡੀ ਸੰਸਥਾ ਵਲੋਂ ਇਹ ਸਮਾਗਾਮ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ ਅਤੇ ਭਵਿੱਖ ਵਿੱਚ ਵੀ ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੇ ਕਾਰਜ ਜਾਰੀ ਰਹਿਣਗੇ।

ਇਸ ਮੌਕੇ ਹੋਰਨਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਬਸੀ ਪਠਾਣਾ ਤੋਂ ਵਿਧਾਇਕ ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਜੀਪੀ ਅਤੇ ਮੋਗੇ ਤੋਂ ਵਿਧਾਇਕ ਹਰਜੋਤ ਕਮਲ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਐਸਐਸਪੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

उपायुक्त महावीर कौशिक कल 22 दिसंबर को करेंगे जिला सड़क सुरक्षा समिति और सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी की मासिक बैठक की अध्यक्षता

  • यातायात व सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर की जायेगी चर्चा

पंचकूला, 21 दिसंबर:

उपायुक्त एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक कल 22 दिसंबर को जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला सड़क सुरक्षा समिति और सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में एजेंडा के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं, स्कूल बसों की चैकिंग व चालान, दुर्घटना संभावित स्थलों आदि से संबंधित बंदुओं पर चर्चा की जायेगी।
उन्होंने ने बताया कि बैठक में दुर्घटना संभावित प्वाइंटस को दुरूस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा उक्त विभागों से संबंधित 5 किलोमीटर सड़क को मॉडल सड़क के रूप में विकसित करने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सड़क निर्माण करने वाले विभाग जैसे लोक निर्माण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम द्वारा अपने इंजिनियरिंग स्टाफ की ट्रेनिंग व श्रमता निर्माण के लिए की गई विभिन्न गतिविधियों पर भी चर्चा की जायेगी।

ਫਲੇਵਰਸ ਆਫ ਪੰਜਾਬ ਸਮਾਰੋਹ ਵਿੱਚ ਫੂਡ ਇੰਡਸਟਰੀ ਹੋਈ ਲਾਮਬੰਦ ਇੱਕ ਪਲੇਟਫਾਰਮ ਉੱਤੇ

ਚੰਡੀਗੜ :  

ਸੇਕਟਰ – 35  ਦੇ ਹੋਟਲ ਜੇਡਬਲਿਊ ਮੈਰਿਅਟ ਵਿੱਚ 21 ਦਿਸੰਬਰ ਨੂੰ  ਫਲੇਵਰਸ ਆਫ ਪੰਜਾਬ  ਸਮਾਰੋਹ ਦਾ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ।  ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਫੂਡ ਇੰਡਸਟਰੀ ਨੂੰ ਇੱਕ ਪਲੇਟਫਾਰਮ ਉੱਤੇ  ਲਿਆਉਣ ਲਈ ਇਹ ਇੱਕ ਨਵੀਂ ਪਹਿਲ ਕੀਤੀ ਗਈ ।  ਮਾਰਕੇਟ ਸਰਵੇ  ਅਤੇ ਰਿਸਰਚ  ਦੇ ਇਨਪੁਟ  ਦੇ ਨਾਲ ਮਾਰਕਫੇਡ ,  ਵੇਰਕਾ  , ਕਰਿਮਿਕਾ ,  ਬਾਨ ਬਰੇਡ ਸਹਿਤ ਪੰਜਾਬ  ਦੇ ਫੂਡ ਇੰਡਸਟਰੀ  ਦੇ ਦਿੱਗਜਾਂ ਨੂੰ ਸਨਮਾਨਿਤ ਵੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ।  ਸਮਾਰੋਹ ਵਿੱਚ ਪੰਜਾਬ  ਦੇ ਉਪ ਮੁੱਖਮੰਤਰੀ ਓਪੀ ਸੋਨੀ  ਮੁੱਖ ਮਹਿਮਾਨ  ਰਹੇ ।  ਜਦੋਂ ਕਿ ਸੇਲੇਬਰਿਟੀ ਸ਼ੇਫ ਸੰਜੀਵ ਕਪੂਰ  ਗੇਸਟ ਆਫ ਆਨਰ ਰਹੇ ।  ਏਮ ਏਲ ਏ  ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ  ਅਤੇ ਏਮ ਏਲ ਏ ਹਰਜੋਤ ਕਮਲ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਮਹਿਮਾਨ ਰਹੇ । ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਏਸ ਆਰ ਏਸ ਏਫ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ  ਦੇ ਡਾਾਇਰੇਕਟਰ ਡਾ . ਸਾਜਨ ਸ਼ਰਮਾ  ਨੇ ਦਿੱਤੀ ।  ਉਨ੍ਹਾਂਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਸਮਾਰੋਹ ਵਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਲਘੂ ਅਤੇ ਸੂਖਮ ਉਦਯੋਗੋਂ ਨੂੰ ਨਵੇਂ ਖੰਭ ਲੱਗਣਗੇ ।  ਰਾਜ  ਦੇ ਫੂਡ ਪ੍ਰੋਸੇਸਿੰਗ ਉਦਯੋਗ ਨੂੰ ਬੜਾਵਾ ਦੇਣ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਹੋਈ ਜੋ ਕਿ ਅਗਲੇ ਸੰਸਕਰਣ ਵਿੱਚ ਵੀ ਜਾਰੀ ਰਹੇਗੀ ।  ਦੁੱਧ ,  ਡੇਇਰੀ ,  ਫੂਡ ਪ੍ਰੋਸੇਸਿੰਗ ,  ਬੇਕਰੀ ,  ਮਠਾਇਆਂ ,  ਏਗਰੋ ,  ਰੇਸਤਰਾਂ ,  ਕੈਟਰਿੰਗ ਆਦਿ ਨੂੰ ਇੱਕ ਕਾਮਨ ਪਲੇਟਫਾਰਮ ਉੱਤੇ ਪੇਸ਼ ਕੀਤਾ ਗਿਆ  ।

ਅਵਾਰਡੀ ਇਸ ਪ੍ਰਕਾਰ ਰਹੇ
ਫਰੇਸ਼ਕੋਸ ਪਲਸ , ਡਾ ਕਨੁਪ੍ਰੀਤ ਅਰੋੜਾ , ਮੂਰਤੀ ਫੂਡਸ, ਭੈਨਾ  ਦਾ ਢਾਬਾ ,ਬਰਿਸਤਾ ਖੰਨਾ, ਓਵਨ ਏਕਸਪ੍ਰੇਸ, ਲਾਇਫਸਟਾਇਲ ਹੋਟਲ ਅਤੇ ਰਿਸਾਰਟਸ , ਡਿਮਸਮ ਬਾਕਸ,  ਹਵੇਲੀ ਜਲੰਧਰ , ਅੰਕਲ ਜੈਕ ,ਕਲਾਉਡ ਕਿਚਨ  ( TJs ਗੌਰਮੇਟ ) ਰਿਸ਼ਿਕਾ ਫੂਡਸ  –  ਸਤਨਾਮਿਆ ਜੰਕਸ਼ਨ ,ਗੌਰਵ ਨਾਗਪਾਲਅਨਿਰੁੱਧ ਠਾਕੁਰ ,ਬੈਕ ਤੂ ਸੌਰਸ   –  ਕੈਫੇ ਵੇਲਬੀਇੰਗ ,ਸਪਾਰਟਨ  ,ਪਾਲ ਢਾਬਾ ,ਓਰਿਕਾ ,ਢਾਬਾ 7 ,ਬਾਬਾ ਡੇਇਰੀ ,ਜਿਹਾ ਅਤੇ ਮੇਊ ,ਸਿੰਧੀ ਸਵੀਟਸ  ,ਕਟਾਨੀ 35 ,ਕਿੰਗ ਹਿਲਸ ਟਰੇਵਲਸਕਰਤਾਰ ਬੇਕਰੀ

भगवान् महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर मनाए सरकार- दीपेंद्र हुड्डा

·         जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा से की मुलाकात

चंडीगढ, 21 दिसंबर:

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज कहा कि भारत सरकार भगवान् महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर मनाए। अखिल भारतीय भगवान् महावीर निर्वाणोत्सव समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात कर जैन समाज द्वारा वर्ष 2023-24 में वर्षपर्यन्त मनाये जाने वाले भगवान् महावीर स्वामी के 2550वें विश्व कल्याण महोत्सव को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की मांग करते हुए इस मुद्दे को संसद के माध्यम से उठाने का अनुरोध किया। दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हें आश्वस्त किया कि वो संसद में इस संबंध में मजबूती से आवाज उठायेंगे तथा प्रदेश स्तर पर इस विषय को कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा में उठाकर हर संभव प्रयास एवं सहयोग किया जाएगा।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भगवान् महावीर स्वामी जी का जीवन हमें सत्य, अहिंसा, शांति, क्षमा एवं दयाभाव का संदेश देता है। उनके सिद्धांत और दिखाये मार्ग पर चलकर ही मनुष्य उन्नति को प्राप्त कर सकता है। उनके विचार और आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिये सदा प्रेरणास्रोत रहेंगे। उन्होंने विश्व कल्याण महा-महोत्सव का आयोजन पूरी भव्यता के साथ संपन्न होने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं।

इस अवसर पर अखिल भारतीय भगवान् महावीर निर्वाणोत्सव समिति के प्रतिनिधिमंडल में शामिल अनिकेत जैन, संतोष जैन, विवेक जैन, गौरव जैन ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को बताया कि परम्पराचार्य प्रज्ञसागर जी मुनिराज की प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से यह महा-महोत्सव संपन्न होगा। विश्व कल्याण महा-महोत्सव के राष्ट्रीय संयोजक गजराज जैन गंगवाल जी के संयोजन में यह आयोजन दिनांक 12 नवंबर 2023 से लेकर 11 नवम्बर 2024 तक पूरे एक वर्ष तक सम्पूर्ण भारतवर्ष में श्रद्धा व उत्साहपूर्वक मनाया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि अखिल भारतीय भगवान् महावीर निर्वाणोत्सव समिति द्वारा 2550 बेड का एक हास्पिटल बनाने की भी योजना है।

UIPS-PU GETS FIRST AUSTRALIAN INNOVATION PATENT

Chandigarh December 21, 2021

University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University has been granted First Australian Innovation Patent entitled “NANOPARTICLE HYDROGEL COMPOSITION FOR THE TREATMENT OF NEUROPATHIC PAIN.” This novel gel is developed for diabetic and cancer chemotherapy-induced neuropathic pain, which will target the dorsal root ganglion, the leading target site responsible for peripheral neuropathy and targeting of which will also block central effects. This gel being developed is one of a kind as it is patient compliant due to its once-a-day application and long-term impact with negligible side effects. To date, the therapy available for diabetic and cancer neuropathic pain includes drugs having a lot of side effects and no significant relief.

            This technology has been invented by Dr Ranjana Bhandari and Dr Anurag Kuhad from University Institute of Pharmaceutical Sciences & Dr Jyoti K Paliwal, Director, Phaex Consulting, Gurgaon, Haryana, Ex-Director B. V. Patel PERD Centre, Ahmadabad, Ex- VP Wockhardt Ltd, Mumbai, and Ex-Director, Ranbaxy, Gurgaon, Haryana.

This technology is developed under financial assistance of Pfizer-IIT Delhi and DST-UT Chandigarh grant 2020. Patent filing assistance and finance were sanctioned by Professor Manu Sharma, Honorary Director, Centre for Industry Institute Partnership Programme (CIIPP), Panjab University, Chandigarh. Indian Patent Application has also been filed for this technology. This technology would be licensed out to the industry after its completion of clinical studies.