कचरा कहे जाने पर आहत पूर्व कांग्रेस नेत्री राणो देवी ने कांग्रेस पर बोला करारा हमला


चण्डीगढ़ :

गत रोज महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष व पुरानी कांग्रेस वरिष्ठ नेत्री राणो देवी कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हो गईं जिस पर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने टिप्पणी की थी कि अच्छा हुआ, कांग्रेस   का साफ़ हो रहा है।

राणो देवी ने इस पर आज प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाली 24 तारीख को पता चल जाएगा कि कचरा कौन है? उन्होंने कहा कि इस बयान से कांग्रेसियों की मानसिकता का पता चलता है। उल्लेखनीय है कि राणो देवी के साथ महिला मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष रेखा देवी, ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रीति, अच्चारि देवी, डिम्पल व पूरणमासी आदि ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस कर रही मन लुभावन वादे जो कभी नही होंगे पूरे: संजय टंडन

  • अनूप गुप्ता ने सेक्टर 21 ए, 18 में किया चुनाव प्रचार
  • सर्दी में भी गरमा रहा चुनावी माहौल

चंडीगढ़:

नगर निगम के 24 दिसंबर को होने वाले चुनाव में यहां अब गिनती के  दिन शेष बचे हैं, वहीं उम्मीदवार के चुनाव प्रचार की समय सीमा भी 21 दिसंबर शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगी वहीं अब मौसम में ठंडक ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है, और इस सर्दी के मौसम में चुनावी माहौल भी गरमाने लगा है। सभी उम्मीदवारों ने अपने प्रचार अभियान में तेजी लाते हुए, पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के मद्देनजर वार्ड नंबर 11(सेक्टर 18, 19 और सेक्टर 21) से भारतीय जनता पार्टी के युवा, कर्मठ और झुझारू प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने भी प्रभु चरणों मे माथा टेक और अपने माता नीलम गुप्ता जी का आशीर्वाद ले आज अपने दिन की शुरुआत की। उन्होंने सेक्टर 21 ए में निवर्तमान आशा जसवाल के मार्गदर्शन में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने घर घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क साध उनसे कमल के फूल वाले बटन को दबाअपने हक में मतदान करने की अपील की। वहीं लोगों ने भी ठंड को दरकिनार कर घरों से बाहर आकर अनूप गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया और भरपूर सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया।

    इसके साथ साथ आज सेक्टर 18 में अनूप गुप्ता के समर्थन में सुभाष प्रॉपर्टीज द्वारा एक नुक्कड़ बैठक का भी आयोजन किया गया। नुक्कड़ मीटिंग में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन विशेष रूप से उपस्थित थे। संजय टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। नगर निगम में रहते हुए उनके मेयर और पार्षदों ने शहर के विकास की ओर ध्यान नही दिया। जिसके चलते शहर की जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार भी निगम चुनाव में शहर की जनता से झूठे और लुभावने वादे कर रही है, जो कि कभी भी पूरे नही किये जायेंगे। भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो देश और जनहित के बारे मे सोचती है।अनूप गुप्ता ने वार्ड में हेल्पलाइन सुविधा  का आश्वासन दिया ताकि समस्याओं का हल तुरंत किया जा सके ।

हरियाणा सरकार प्रदेश में विश्वविद्यालयों  की स्वतंत्रता पर एक षड्यंत्र के तहत अंकुश लगा कर  विधार्थियों  के हितों पर  कुठाराघात कर रही है : चन्द्र मोहन

पंचकूला  18  दिसंबर:

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार प्रदेश में विश्वविद्यालयों  की स्वतंत्रता पर एक षड्यंत्र के तहत अंकुश लगा कर  विधार्थियों  के हितों पर  कुठाराघात कर रही है ताकि शिक्षा के ढांचे को बर्बाद करके इन्हें निजी हाथों में सौंप कर विधार्थियों के भविष्य को तबाह किया जा सके।

                    उन्होंने कहा कि इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि जहां पर भाजपा द्वारा नियुक्त  उड़िसा के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान जहां मुक्त रूप से विश्वविद्यालयों की स्वायतत्ता की वकालत करने के साथ साथ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को और अधिक अधिकार देने की बात कर रहे हैं ,वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विश्वविद्यालयों पर कब्जा करके भाजपा की विचारधारा को थोपना चाहते हैं। आज का युवा जागृत हो चुका उनके भविष्य से खिलवाड़ करने की अनुमति
 किसी भी सूरत में नहीं दी जा सकती है ।

           चन्द्र मोहन ने कहा कि कैसी विडम्बना है कि देश में प्राचीन समय में नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालय  ख्याति अर्जित किए हुए थे क्योंकि उनमें राजनीति का कोई दखल नहीं था वह अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप नीतियों को लागू करते थे ताकि सार्थक परिणाम सामने आ सकें। लेकिन आज अपनी महत्त्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इसके विपरित हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस विवादास्पद कानून को हरियाणा में लागू ना करें ताकि विद्यार्थियों के भविष्य से की जाने वाली  खिलवाड़ से बचाया जा सके।

         चन्द्र मोहन ने कहा कि सरकार जिस प्रकार से नया कानून बना कर विश्वविद्यालयों में कर्मचारियों की भर्तियों का कार्य हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को सौंपना चाहती है ! उससे सरकार की पारदर्शिता पर प्रश्न चिह्न लग जायेगा क्योंकि पहले से ही हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लगा हुआ है। उन्होंने हरियाणा के राज्यपाल श्री बंगारु दत्तात्रेय से भी आग्रह किया है कि वह लोकतंत्र की मर्यादा और विश्वविद्यालयों की स्वतंत्रता के हनन के विरोध में लागू किये जाने वाले कानून को अपनी स्वीकृति न देकर उड़िसा के राज्यपाल का अनुशरण करें ताकि इसके पद की गरिमा को बनाए रखा जा सके।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 18 December

पंचकूला :

सर्दी के मौसम में धुंध के समय सावधानपूर्वक वाहन चलाएं :- पुलिस कमीश्नर पंचकूला

पुलिस कमीश्नर सौरभ सिह

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस कमीश्नर सौरभ सिह भा.पु.सें. नें कहा कि सर्दी के मौसम में धुंध के समय सावधानपूर्वक वाहन का प्रयोग करें, धुंध के समय ड्राईविंग करतें समय हमें ज्यादा अर्लट होकर वाहन चलानें की जरुरत है पुलिस कमीश्नर के निर्देशानुसार इन्सपेक्टर ट्रैफिक यशदीप सिह नें जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी में धुंध पडनी शुरु हो गई है और चालको सें अपील है कि वह सावधानपूर्वक होकर ड्राईविंग करें चाहे दो पहिया वाहन की हो, या चार पहिया वाहन की । क्योकि सर्दी के मौसम में वाहन चालक को ज्यादा अर्लट रहकर ड्राईव करनें की जरुरत होती है अक्सर सर्दी के मौसम में धुंध होनें के कारण सडक दुर्घटनाए ज्यादा होती है इस प्रकार की दुर्घटना सें बचनें के लिए पहलें ही खुद को जागरुक करकें सावधानीपूर्वक वाहन का प्रयोग करें ।

इसके अलावा पुलिस कमीश्नर नें कहा कि सर्दी के मौसम में सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करें और किसी प्रकार का नशा करकें वाहन का प्रयोग ना करें, ना ही ड्राईविंग करतें समय किसी भी प्रकार से फोन का इस्तेमाल करें क्योकि मोबाईल का प्रयोग करनें से ड्राईव करतें समय ध्यान हट जाता है और इस प्रकार की लापरवाही सें सडक दुर्घटना का शिकार हो जातें है क्योकि इस प्रकार की लापरवाही सें आप खुद को और दुसरो की और अपनें परिवार की जिन्दगी को खतरें में डाल रहें है ।

इसके साथ ही कहा कि आप ट्रैफिक नियमों पालना ना करकें एक गैर जिम्मेवार नागरिक ना बनें और ड्राईव करतें समय जल्दबाजी में वाहन का प्रयोग ना करें क्योकि आपकी जिन्दगी से बेहतर कुछ भी नही है इस दुनिया में, सब कुछ तुम ही हो ।  क्योकि कुछ सडक दुर्घटना के मामलें जल्दी में अपनी जॉब, घर, ऑफिस, कालेज पहुँचनें के चक्कर में हम अपनें वाहन को स्पीड में चलातें है जिस वजह सें हम सडक दुर्घटना का शिकार हो जातें है । इस सम्बन्ध में ट्रैफिक इन्सपेक्टर यशदीप सिह नें कहा कि इस प्रकार की लापरवाही ना करें खुद को अपनें परिवार को दुसरो को सुरक्षित रखनें के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।

पंचकूला :

पंचकूला पुलिस नें बाल मजदूरी के मामलें में आरोपी को किया काबू  

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 17 दिसम्बर को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें बाल मजदूर करवानें के मामलें में कार्यवाही करतें हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान किशन पुत्र मुंशी राम वासी चण्डीमन्दिर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.07.2021 को चाईल्ड वैलफेयर कमेटी सैक्टर 01 पंचकूला द्वारा थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि चाईल्ड वैलफेयर कमेटी द्वारा औचक निरिक्षण हेतु कुछ दुकानदारो पर रेड की गई जहा पर एक दुकान पर दो बच्चें सें मजदूरी करवाना पाया गया । जो दुकान कृष्ण चिकन शाप चुन्ना भट्टी चण्डीमन्दिर में दो बच्चो सें मजदूरी करवाता पाया गया । जिस बारें पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपी के खिलाफ धारा 3,14 बाल मजदूर अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी को कल दिनांक 17 दिसम्बर को आरोपी को गिरफ्तार करकें कार्यवाही अमल लाई गई ।

पंचकूला :

पंचकूला पुलिस नें कैफें, रेस्टोरेंट तथा पब की चैकिंग हेतु चलाया स्पेशल अभियान

  • अवैध कैफें, रेस्टोरेंट तथा पब के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही ।
  • कोविड-19 जारी निर्देशो की लापरवाही करनें वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत होगी कार्यवाही

पंचकूला :

               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में कैफें, रेस्टोरेंट तथा पब में अवैध गतिविधियो पर रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जो अभियान हर सप्ताह शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को रात्रि 10.00 बजें से सुबह 2.00 बजे तक कैफे, रेस्टोरेंट तथा पब चैक कियें जायेंगें और थाना क्षेत्र में नाकाबन्दी की जायेगी और नाकाबन्दी करकें वाहनों को चैक किया जायेगी अगर इस दौरान किसी प्रकार की अवैध गतिविधि पाई जानें पर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी और इसके साथ कोविड-19 के तहत निर्देशो की लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी और अवैध कैफे/रेस्टोरेंट पाए जानें पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

इस अभियान के दौरान सभी पुलिस थाना अधिकारी, कर्मचारी तथा क्राईम ब्रांच युनिट द्वारा भी चैकिंग नाकाबन्दी की जायेगी अगर किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि अवैध रुप शराब बिक्री या सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना इत्यादि अपराधो को अन्जाम देनें वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।

इस अभियान के तहत कल दिनांक 17/18 की रात्रि को पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीम द्वारा चैकिंग के दौरान नाकाबन्दी करतें हुए 474 गाडियो को चैक किया गया औऱ इसके साथ ही 74 कैफे/रेस्टोरेंट/पब इत्यादि चैक कियें गयें इसके साथ ही कोविड-19 के मास्क ना पहननें में लापरवाही बरतनें वालें 74 व्यक्तियो को चालान किए गयें ।

इस अभियान के तहत सभी थाना युनिट से पुलिस कर्मचारी व आई.टी.बी.पी फोर्स भी मौजूद रही और इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारियो द्वारा भी चैक किया गया ।

पंचकूला :

  • पुलिस और जनता के आपसी तालमेल से ही रुक सकेंगे अपराध । एसीपी उमेद सिह
  • ए.सी.पी. पंचकूला नें जनता के आपसी तालमेल हेतु सकेतडी में आयोजित बैठक

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार ए.सी.पी पंचकूला उमेद सिहं द्वारा मन्सा देवी पंचकूला थाना के अधीन क्षेत्र गांव सकेतडी में आमजन के साथ पुलिस एवं जनता के आपसी तालमेल एवं अच्छे सम्बन्ध हेतु मीटिंग की गई । जो मीटिंग लेते हुए ए.सी.पी पंचकूला नें कहा कि अगर जनता पुलिस का साथ दे तो अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है क्योकि इससें पहलें भी जनता के सहयोग सें पुलिस नें अपराधो अकुंश लगाया है और अपराधो को अन्जाम देनें वालें आरोपियो को काबू किया है ।

 इसके अलावा ए.सी.पी नें कहा पुलिस जनता के साथ समय समय पर बेहतर तालमेल बनाने के लिए उनके साथ लगातार बैठक करेगी । इसका मुख्य उद्देश्य अपराधों पर अंकुश लगाना और शांति व्यवस्था कायम करना है । इसके लिए थाना और चौकी स्तर पर पीस कमेटी के साथ बैठक की गई है । इसमें पीस कमेटी के सदस्यों के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोग भी शामिल किए गये । इस कमेटी द्वारा पुलिस अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए सुझाव ,विचार विमर्श करेगी । ताकि पीस कमेट के द्वारा अपराध मुक्त समाज की स्थापना हो सके है यहा तब मुमकिन है जब पुलिस एवं आम जनता के बीच का संबंध मधुर होगें । दोनों के बीच समन्वय के आधार पर ही अपराधो पर नियंत्रण पाया जा सकता है ।

इस सम्बन्ध में कल दिनांक 17 दिसम्बर को गाँव सकेतडी मन्सा देवी पंचकूला के आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों से बातचीत के दौरान विचार विमर्श किया गया और कुछ पुलिस की कार्रवाई और कुछ जनता के छोटे-मोटें झगडों या अन्य समस्याओ पर चर्चा की गयी । इस मीटिंग के दौरान लोगो नें अपनी समस्याए भी अवगत करवाई ।

इस सम्बन्ध में ए.सी.पी पंचकूला नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि अगर क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो पुलिस को सूचित करें । इसके अलावा

लोगों को नशा करने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया । ए.सी.पी नें लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे नशे से बिल्कुल दूर रहें । गांजा, इंजेक्शन और शराब के सेवन से न केवल स्वास्थ्य खराब होता है, अपितु धन की बर्बादी होती है । ऐसा इंसान समाज की नजरों में गिर जाता है । इसलिए नशे का कोई भी इस्तेमाल भूलकर न करें ।और ए.सी.पी पंचकूला नें लोगों से आग्रह किया कि जो भी अवैध रुप से नशा बेचने वाले की जानकारी पुलिस दे ताकि अवैध नशे के कारोबार करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा सकें

इसके साथ ही एसीपी पंचकूला नें आयोजित बैठक के दौरान मौजूद लोगो को साईबर क्राईम से बचनें के लिए भी जागरुक किया कहा कि किसी भी अन्जान व्यकित द्वारा काल, मैसेज, के माध्यम से किसी प्रकार के लालच में ना आकर अपनी किसी प्रकार की बैंक डिटेल या कोई फोन पर प्राप्त OTP किसी के साथ सांझा ना करें ।

मौलीजागरां में चार दिन से पानी की किल्लत : तिवारी की अगुआई में स्थानीय निवासियों ने किया प्रदर्शन

चण्डीगढ़ :

सुंदरनगर, मौलीजागरां पार्ट-2 में पिछले चार दिन से पानी की किल्लत चल रही है जिससे स्थानीय निवासियों में बेहद रोष है।आज पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी की अगुआई में लोगों आज भाजपा व प्रशासन एवं नगर निगम अधिकारीयों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। तिवारी ने भाजपा पर जम कर हमला बोला व इसे जुम्मलेबाज पार्टी करार दिया। इस अवसर पर दीपचंद यादव, नूर मुहम्मद, राजिंदर यादव, बासमती, दिनेश कुमार व लालमति आदि शामिल रहे।   

राष्ट्रीय स्तर का राज्य पुरातत्व संग्रहालय पंचकूला को दिलाएगा अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अलग पहचान – ज्ञानचंद गुप्ता

  • संग्रहालय राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाने के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को भी करेगा प्रदर्शित
  • राष्ट्रीय स्तर के राज्य पुरातत्व संग्रहालय की स्थापना पंचकूला के लिए एक बड़ी उपलब्धि-गुप्ता
  • गुप्ता ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
  • सेवानिवृत्त मुख्य अभियंताओं की टीम की गई है गठित -गुप्ता



पंचकूला 18 दिसंबर:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-5 में स्थापित किया जा रहा राष्ट्रीय स्तर का राज्य पुरातत्व संग्रहालय हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाएगा और पंचकुला को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलाएगा। इस संग्रहालय में हड़प्पा सभ्यता से संबंधित प्राचीन मूर्तियां, स्मारक, सिक्के, हथियार और कवच और पोशाक का संग्रह भी होगा।

गुप्ता आज पचंकूला के सेक्टर 5 में लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राज्य पुरातत्व संग्रहालय का भूमि पूजन करने के उपरांत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर  पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक महावीर सिंह भी उपस्थित थे।

गुप्ता ने कहा कि राज्य पुरातत्व संग्रहालय को राज्य वास्तुकला विभाग द्वारा डिजाइन किया गया है और इसका निर्माण लोक निर्माण (भवन और सड़कें) विभाग द्वारा किया जा रहा है। संग्रहालय के अगस्त 2023 तक पूरा होने की संभावना है। राज्य पुरातत्व संग्रहालय की दो बेसमेंट सहित सात मंजिला इमारत होगी। उन्होंने कहा कि भवन के भूतल एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल पर संग्रहालय दीर्घा तथा चतुर्थ तल पर ई-लाइब्रेरी स्थापित किये जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि संग्रहालय सदियों पुरानी हड़प्पा सभ्यता के संग्रह को प्रदर्शित करने के अलावा हमारे उन स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को भी प्रदर्शित करेगा, जिन्होंने विभिन्न स्वतंत्रता आंदोलनों में अपने जीवन का बलिदान दिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 2016 में राज्य पुरातत्व संग्रहालय स्थापित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि ऐसी आशंकाएं थी कि इस संग्रहालय को कुरुक्षेत्र में स्थानांतरित किया जा सकता है। लेकिन, उन्होंने इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया और उन्हें अवगत कराया कि पंचकूला जिसे हरियाणा की मिनी राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है, इस संग्रहालय के लिए एक उपयुक्त स्थान है क्योंकि हिमाचल प्रदेश जाने वाले पर्यटक पंचकूला से होकर गुजरते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के राज्य पुरातत्व संग्रहालय की स्थापना पंचकूला के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

गुप्ता ने लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अधिकारियों को इस भवन के निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करने का निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि गुणवत्ता के साथ समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेवानिवृत्त मुख्य अभियंताओं की एक टीम गठित की गई है जो जिले में कहीं भी किए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी।
इस अवसर पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की उप निदेशक डॉ बनानी भट्टाचार्य, उप निदेशक पुरालेख श्रीमती मंजू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, भाजपा नेता श्री श्यामलाल बंसल, पार्षद नरेंद्र लुबाना, सतबीर चैधरी के अलावा के सी मित्तल, महेंद्र सिंगला और बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।

– सुपर-100 केन्द्र खोलने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ अच्छी कोचिंग देकर उनकी प्रतिभा को निखारना है-कंवर पाल

  • हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के 30 बच्चों को किया सम्मानित
  • हरियाणा के करनाल तथा हिसार में भी सुपर-100 के तहत केन्द्र जल्द खोले जाएंगे-शिक्षा मंत्री

पंचकूला, 18 दिसंबर:

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सुपर-100 के तहत जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पंचकूला और रेवाड़ी में स्थापित किए गए कोचिंग केन्द्रों की भांति करनाल तथा हिसार में भी यह केन्द्र जल्द खोले जाएंगे।

शिक्षा मंत्री आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से सुपर-100 के तहत ‘नीट परीक्षा’ पास करने वाले उम्मीदवारों के अभिनंदन तथा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विंटर एडवेंचर फेस्टिवल-2021-22 के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न एडवेंचर खेल गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के 30 बच्चों तथा विंटर एडवेंचर फेस्टिवल-2021-22 में भाग लेने वाले सभी जिलों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए अनेक साहसिक व रोमांचक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें राज्य स्तरीय विंटर एडवेंचर फैस्टिवल, पर्वतारोहण, समुद्र तटीय शैक्षणिक भ्रमण, समर व विंटर एडवैंचर कैंप, सतपुड़ा के जंगलों में साहसिक शिविर शामिल हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा के बच्चों के अच्छे परिणामों को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल तथा हिसार में भी सुपर-100 कार्यक्रम के तहत कोचिंग केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने नीट परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि विंटर एडवेंचर फेस्टिवल-2021-22 आयोजित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह खुशी और गौरव की बात है कि सुपर-100 के बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अच्छे रेंक हासिल किए हैं। उन्होंने सुपर-100 के संचालक नवीन मिश्रा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हीं के परिश्रम और कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाया है कि सरकार द्वारा इस प्रकार की पहल करते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि नवीन मिश्रा ने पहल करते हुए 18 बच्चों का बैच शुरू किया था जिसमें से 15 बच्चों का आईआईटी में चयन हुआ। उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के बच्चों के लिए यह योजना शुरू की और बच्चों ने भी अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से अच्छे परिणाम लाकर हमारा हौसला बढाया है। इस वर्ष सुपर-100 के तहत कोचिंग प्राप्त करने वाले प्रदेश के 62 बच्चों ने परीक्षा पास की जिसमें से 24 बच्चे एमबीबीएस में एडमिशन लेंगे जबकि 28 बच्चे आईआईटी में अपना दाखिला लेकर हरियाणा का गौरव बढाएंगे।

उन्होंने कहा कि सुपर-100 केन्द्र खोलने का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ अच्छी कोचिंग देकर उनके स्तर को उपर उठाना है ताकि वे देश व समाज की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों की छुपी प्रतिभा को यदि निखारा न जाए तो उसका नुकसान बच्चों नहीं अपितु देश व प्रदेश को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अधिक विकसित देशों के आगे होने का यही कारण है कि वे अपने बच्चों को अपनी इच्छानुसार काम करने व आगे बढने का मौका प्रदान करते हैं।
श्री कंवर पाल ने कहा कि देश को सही मायनों में नंबर एक तभी बनाया जा सकता है जब सही व्यक्ति को सही काम दिया जाये। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कमी सिर्फ उन्हें सही अवसर प्रदान करने की है।

उन्होंने कहा कि अपने जीवन में साहस पूर्ण कार्य करने की इच्छा सबकी होती पर सबको समान अवसर प्राप्त नहीं होती और ऐसे बच्चों को अवसर प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पहल करते हुए विंटर एडवेंचर कैंप-2021-22 का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर आयोजित करने से बच्चों में लीडरशिप की भावना पैदा होती है तथा एक-दूसरे को जानने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि वे बच्चे बहुत सौभाग्यशाली है कि उन्हें इस तरह के शिविर में भाग लेने का अवसर मिला।

इस अवसर पर हरियाणा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह ने कहा कि बच्चों की शारिरिक और मानसिक क्षमताओं के साथ-साथ बौद्धिक और सामाजिक क्षमताओं का विकास करना भी आवश्यक हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में निरंतर प्रयास करते हुए बच्चों का आध्यात्मिक विकास भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातल पर लाने के प्रयास शुरू कर दिये गए हैं।

कार्यक्रम में सुपर-100 के तहत परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली जींद निवासी बीडीएस की विद्यार्थी आरती, किरन, सुमेधा शर्मा के पिता डिंपल कुमार शर्मा, नीट की परीक्षा उत्तीण करने वाले दीपक तथा विंटर एडवेंचर फैस्टिवल में भाग लेने वाले हर्ष ने भी अपने अनुभव सांझा किए।

इस अवसर पर हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक डाॅ. अंशज सिंह, हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्री जे गणेशन, हरियाणा माध्यमिक शिक्षा अतिरिक्त निदेशक संवर्तक सिंह, सुपर-100 के संचालक नवीन मिश्रा, एडवेंचर क्लब एससी चैधरी, हरियाणा राज्य के कार्यक्रम अधिकारी राम कुमार, एसीई टयूटोरियल, ऐलन करियर इंस्टिटियूट, डाॅक्टर जेईई क्लासेज़ के प्रतिनिधि तथा काफी संख्या में सुपर-100 के विद्यार्थी तथा विंटर एडवेंचर फैस्टिवल-2021-22 के प्रतिभागी बच्चे व अध्यापक भी उपस्थित थे।

राजकीय महाविद्यालय कालका मेंएक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का किया आयोजन

पंचकूला, 18 दिसंबर:

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में उद्यमिता विकास क्लब की ओर से एक दिवसीय  उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए जिससे हमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो। उद्यमिता विकास क्लब की स्थापना का लक्ष्य युवाओं को उस कौशल से लैस करना है जिससे वे भविष्य में नौकरी तलाशने की बजाय रोजगार सृजन का काम कर सकें।  
प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने कहा कि विद्यार्थियो को कार्यशाला में भाग लेकर उद्यमिता उद्यमिता विकास के मुख्य गुर सीखने चाहिए। प्रस्तुत कार्यक्रम में  श्रीमती तनुश्री चन्द्रा मुख्य उपदेशक रही। कार्यशाला में विद्यार्थियों में मौजूद उद्यमिता गुणों की पहचान के लिए भी गतिविधियां करवाई गई।
कार्यशाला में वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डाॅ वीरेन्द्र अटवाल, उद्यमिता विकास क्लब के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार, सदस्य श्रीमती नीतू चैधरी, डाॅ. राजीव, श्रीमती सरिता, श्रीमती अंजना, श्रीमती शीतल मंगला, प्रो. डाॅ. बिंदु उपस्थित थे।

ਵਿਕਾਸ ਨਗਰ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ 41 ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੇ ਖੂਨਦਾਨ ਕੀਤਾ

ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 18 ਦਸੰਬਰ 2021 :

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਊਂਡੇਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ਨੀਵਾਰ ਨੂੰ ਵਿਕਾਸ ਨਗਰ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿਖੇ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ। ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਇੰਡੀਅਨ ਰੈੱਡ ਕਰਾਸ ਸੁਸਾਇਟੀ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਸ਼ਾਖਾ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਨੇ ਸਹਿਯੋਗ ਦਿੱਤਾ। ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਸਮਾਜਿਕ ਦੂਰੀ, ਮਾਸਕ ਅਤੇ ਸੈਨੀਟਾਈਜੇਸ਼ਨ ਦਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਰੱਖਿਆ ਗਿਆ। ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਐਮ ਕੇਅਰ ਬਲੱਡ ਸੈਂਟਰ ਜ਼ੀਰਕਪੁਰ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਡਾ: ਕਾਰਤਿਕ ਅਗਰਵਾਲ ਦੀ ਦੇਖ-ਰੇਖ ਹੇਠ 41 ਯੂਨਿਟ ਖ਼ੂਨ ਇਕੱਤਰ ਕੀਤਾ |

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਊਂਡੇਸ਼ਨ ਦੀ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਸਾਧਵੀ ਨੀਲਿਮਾ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕੈਂਪ ਦਾ ਉਦਘਾਟਨ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੇ ਸਾਬਕਾ ਡਿਪਟੀ ਮੇਅਰ ਅਨਿਲ ਦੂਬੇ ਅਤੇ ਭਾਜਪਾ ਦੇ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 7 ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਮਨੋਜ ਕੁਮਾਰ ਸੋਨਕਰ (ਮਨੂੰ) ਨੇ ਕਰਕਮਲਾਂ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਸੋਮਨ ਸੋਨਕਰ, ਜਸਪਾਲ ਸੋਨਕਰ, ਅਨਿਲ ਕੁਮਾਰ, ਬਹਿਰੂ ਗਿਰੀ, ਅਰੁਣ ਸਿੰਘ, ਮਨੀਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ, ਰਾਹੁਲ ਅਤੇ ਪ੍ਰਵੀਨ ਵੀ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

ਅਨਿਲ ਦੂਬੇ ਅਤੇ ਮਨੋਜ ਕੁਮਾਰ ਸੋਨਕਰ (ਮਨੂੰ) ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਹਿਲਾਂ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਨਾਲ ਸਰੀਰ ਵਿਚ ਕਮਜ਼ੋਰੀ ਅਤੇ ਬੀਮਾਰੀਆਂ ਲੱਗਣ ਵਰਗੀਆਂ ਕਈ ਗਲਤਫਹਿਮੀਆਂ ਸਨ ਪਰ ਅੱਜ ਇਹ ਭੁਲੇਖੇ ਦੂਰ ਹੋ ਗਏ ਹਨ ਅਤੇ ਸਾਡੇ ਨੌਜਵਾਨ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿਚ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ। ਖੁਸ਼ੀ ਦੀ ਗੱਲ ਹੈ ਕਿ ਅੱਜ ਸਾਡੀਆਂ ਧੀਆਂ ਵੀ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਦੇ ਮਾਮਲੇ ਵਿੱਚ ਲੜਕਿਆਂ ਤੋਂ ਪਿੱਛੇ ਨਹੀਂ ਹਨ ਅਤੇ ਖੁਦ ਅੱਗੇ ਆ ਕੇ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰ ਰਹੀਆਂ ਹਨ। ਖੂਨ ਦੀ ਸਮੇਂ ਸਿਰ ਉਪਲਬਧਤਾ ਅਨਮੋਲ ਜਾਨਾਂ ਬਚਾ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਜੇਕਰ ਅਸੀਂ ਰਾਹੀਂ ਕਿਸੇ ਦੀ ਜਾਨ ਬਚਾ ਸਕਦੇ ਹਾਂ।

ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਆਏ ਸਾਰੇ ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰਸ਼ੰਸਾ ਪੱਤਰ, ਮਾਸਕ, ਸਾਬਣ ਅਤੇ ਤੋਹਫੇ ਦੇ ਕੇ ਉਤਸ਼ਾਹਿਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਪ੍ਰਦੁਮਨ ਬਰੇਜਾ, ਪੂਨਮ ਬਰੇਜਾ, ਮੁਲਖਰਾਜ ਮਨੋਚਾ, ਨੀਰਜ ਯਾਦਵ, ਸ਼ਤਰੂਘਨ ਕੁਮਾਰ, ਵਿਸ਼ਾਲ ਕੁੰਵਰ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਦੇ ਡਾਕਟਰ ਅਤੇ ਹੋਰ ਪਤਵੰਤੇ ਵੀ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैमर ऑफ द क्वीन ’19 दिसम्बर को

चंडीगढ़ 18 दिसंबर
एम एस एंटरटेनमेंट की ओर से होगा  आयोजित ‘ब्यूटी पीजेंट  मिस एंड मिसेज इंडिया  ग्लैमर आफ दी क्वीन 19 दिसम्बर को । वेस्टर्न, ट्रेडिशनल, इंडो वेस्टर्न व स्पार्कल डिजाइनर आउटफिट्स थीम पर  अलग अलग राउंड्स में सलेक्ट हुई टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स  टाइटल क्राउन के लिए कैट वॉक करेंगी , जानकारी दी आयोजक मीत संधू ने । फ़ाइल फ़ोटो सलंग्न है