भाजपा के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे अमरिंदर सिंह

कैप्टन ने खुलासा किया कि भाजपा और संयुक्त अकाली दल के बीच गठबंधन का उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस पर कोई असर नहीं होगा। उनकी पार्टी भाजपा के इस गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ेगी। उल्लेखनीय है कि भाजपा के साथ गठबंधन के लिए लगातार प्रयास कर रहे कैप्टन अब तक नई दिल्ली के कई चक्कर लगा चुके हैं और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलते रहे। कैप्टन ने अब साफ किया है कि भाजपा का पहला प्रयास संयुक्त अकाली दल के साथ गठबंधन का है। कैप्टन ने कहा कि इस गठबंधन में तीनों पार्टियां सीट शेयरिंग को लेकर परस्पर समझौता करेंगी।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़/पंजाब :

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर अब चौथा कोण भी तैयार हो गया है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन, इस बार चुनावी मैदान में कांग्रेस सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद पंजाब लोक कांग्रेस बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर ने भाजपा के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने के लिए गुरुवार (16 दिसंबर) को ही दिल्ली पहुँच गए थे। बीजेपी नेता गजेंद्र शेखावत ने भी कहा है कि बीजेपी और पंजाब लोक कॉन्ग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री ने शेखावत ने कहा, ”आज हुई इस वार्ता के बाद मैं कह सकता हूँ कि ये तय है कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीट बँटवारे पर सही समय पर सूचित किया जाएगा।”

वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस गठबंधन के साथ चुनाव जीतने का दावा किया। पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, ”हम 101% परसेंट चुनाव जीतने जा रहे हैं जब भी सीटों का बँटवारा होगा विनेबिलिटी सबसे बड़ा और एकलौता फैक्टर होगा। उसके बीच में सीट वाइज डिस्कशन होगी और सीटों का समझौता होगा।”

साथ ही भाजपा ने भी इस गठबंधन पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है। अमरिंदर सिंह से मुलाकात के बाद गजेंद्र सिंह शेखावाटी ने कहा, “7 दौर की बातचीत के बाद, आज मैं पुष्टि करता हूँ कि भाजपा और पंजाब लोक कॉन्ग्रेस आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने जा रही है। सीट शेयर जैसे विषयों पर बाद में चर्चा की जाएगी।”

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कॉन्ग्रेस पार्टी का गठन कर लिया था। वहीं पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

अकाली दल सत्ता में आई तो शहर में गारबेज कलेक्शन की व्यवस्था में लाया जाएगा सुधार: रीमा महाजन

चंडीगढ़ :

वार्ड नंबर 22 से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार रीमा महाजन को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को उन्होंने अपने वार्ड में जब डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया तो लोगों की एक ही समस्या सामने आई। लोगों ने उन्हें बताया कि गारबेज कलेक्शन के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि एक तो गार्बेज कलेक्शन के नाम पर लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं और उल्टा कोई भी कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं आता बल्कि लोगों को खुद जाकर कूड़ा फेंकना पड़ता है। लोगों ने बताया कि जो लोग ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं उनके लिए तो कोई समस्या नहीं है लेकिन जो लोग ऊपर की मंजिलों में रहते हैं उनके लिए नीचे आकर कूड़ा फेंकना काफी मुश्किल होता है। कई बुजुर्ग तो ऐसे होते हैं जो चल भी नहीं सकते और उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रीमा महाजन ने आश्वासन दिया कि अगर वे पार्षद चुनी जाती है तो गार्बेज कलेक्शन की व्यवस्था में सुधार लाएंगी।

कमल कुमार उर्फ येंकी कालिया ने मंदिर-मस्जिद में शीश नवाया

चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर 3 के उम्मीदवार कमल कुमार उर्फ  येंकी कालिया को बापूधाम में हर वर्ग और समुदाय के लोगों का समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को कालिया ने बापूधाम के मंदिर और मस्जिदों में शीश नवाया। कालिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जो हर धर्म को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में लोगों को धर्म के नाम पर आपस में बांटने का काम किया है। लेकिन इस बार जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी और इन्हें सत्ता से बाहर करेगी।

भर्ती संस्थाओं की बजाए प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई हैं HPSC और HSSC- बुद्धिराजा

  • रियाणा यूथ कांग्रेस ने किया विधानसभा के बाहर प्रदर्शन
  • खट्टर-दुष्यंत के मुखौटे पहनकर सजाई नौकरी बेचने की दुकान
  • यूथ कांग्रेस ने हटाया HPSC और HSSC के खेल से पर्दा- बुद्धिराजा
  • खुद मुख्यमंत्री खट्टर का रवैया और भूमिका संदेह के घेरे में- बुद्धिराजा

17 दिसंबर, चंडीगढ़ः

हरियाणा यूथ कांग्रेस की तरफ से आज सरकारी भर्तियों में घोटालों के खिलाफ विधानसभा हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। इसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने किया। इस मौके पर यूथ कार्यकर्ताओं ने एचएसएससी-एचपीएससी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से नौकरियों का स्टॉल लगाया गया। इन स्टॉल पर मुख्यमंत्री खट्टर और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत के मुखौटे पहने कार्यकर्ताओं ने नौकरियों की खुली बोली लगाई। नौकरियों की इस दुकान पर अलग-अलग भर्तियों की रेट लिस्ट लगाई गई। प्रदर्शनकारियों ने स्टॉल पर नोटों के बोरे रखकर ‘नोट लाओ, नौकरी पाओ’ के नारे लगाए।

प्रदर्शन की अगवाई कर रहे बुद्धिराजा ने कहा कि HPSC और HSSC भर्ती संस्थाओं की बजाए प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई हैं, जहां पर पर्दे के पीछे नौकरियों की खरीद फरोख्त होती है। लेकिन आज यूथ कांग्रेस ने यह पर्दा हटा दिया है और पर्दे के पीछे के खेल को उजागर किया है।

बुद्धिराजा ने कहा कि लगातार दोनों संस्थाओं के कारनामे अखबारों की सुर्खियां बन रहे हैं। हर भर्ती में भ्रष्टाचार के सबूत सामने हैं, फिर भी सरकार जांच एजेंसियों पर दबाव डालकर असली गुनहगारों को बचाने लगी हुई है। खुद मुख्यमंत्री जांच एजेंसियों से अलग बयानबाजी कर रहे हैं। वो लगातार HSSC- HPSC सदस्यों और चेयरमैन का बचाव करते नजर आते है। ऐसे में खुद मुख्यमंत्री का रवैया और भूमिका संदेह के घेरे में है। इसलिए अब सरकार और घोटालेबाज घोटाले भर्ती एजेंसियों से युवाओं का भरोसा उठ गया है।
यही वजह है कि यूथ कांग्रेस पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है। अगर सरकार यह मांग नहीं मानती है तो उसका संघर्ष जारी रहेगा। 19 तारीख को सोनीपत में भर्ती घोटाला के खिलाफ युवा आक्रोश सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा संबोधित करेंगे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 17 December

पंचकूला :

महिला पुलिस पंचकूला नें साईबर क्राईम से बचनें के लिए विशेष अभियान की शुरुआत करते हुए किया जागरुक 

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साईबर क्राईम से बचनें के लिए महिला थाना पंचकूला प्रबंधक निरिक्षक नेहा चौहान व दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा विशेष साईबर क्राईम सें बचनें के लिए और महिला विरुद्व् अपराधो की रोकथाम हेतु गर्वमैन्ट कालेज कालका पंचकूला में एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया ।

जिस कैम्प के दौरान प्रबंधक महिला थाना पंचकूला निरिक्षक नेहा चौहान नें बताया कि आज कल बढतें इंटरनेट और मोबाईल के प्रयोग से कुछ साईबर क्रिमनल भोलें भालें लोगो का बेवकूफ बनाकर उसके साथ पैसें बारें धोखाधडी करतें है जिस धोखाधडी से बचनें के लिए हमें साईबर क्राईम के प्रति जागरुक रहकर सावधान रहना चाहिए । इसके अलावा कहा कि कुछ साईबर क्रिमनल आपको काल करकें किसी प्रकार का प्रलोभन देकर आपके साथ धोखाधडी करतें है या किसी प्रकार से आपके फोन पर मैसेज या लिंक भेजकर आपको प्रलोभन देकर आपके साथ धोखाधडी करतें है इस प्रकार के साईबर क्रिमनल से बचनें के लिए खुद को जागरुक रखें और किसी भी अनजान व्यकित के साथ फोन पर प्राप्त ओ.टी.पी. किसी के साथ शेयर ना करें ना ही किसी अन्जान व्यकित के कहनें पर अपनें फोन पर किसी प्रकारी की एनी डैस्क जैसी एपलिकेशन इन्सटाल करें और ना ही किसी अन्जान व्यकित के द्वारा किय गई काल के माध्यम से किसी के बहकावें में ना आए कुछ साईबर क्रिमनल आपको कहेंगें कि मै आपके खातें में पैसें ट्रासंफर कर रहा हुँ और मै कल लें लूँगा या किसी को देनें है आप दे देना इस प्रकार की किसी प्रलोभन ना आएं ये सभी साईबर क्रिमलन है इनसे बचकर रहें खुद को जागरुक ऱखे और अपनें परिवार को भी इस बारें जागरुक करें ।

इसके साथ ही ग्रीफ काऊंसलर श्रीमति रेणु माथुर व दुर्गा शक्ति की टीम नें द्वारा महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा के लिए कालेज में महिलाओं व छात्राओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में जागरूक करना भी हमारी पहली प्राथमिकता है । इसलिए बेझिझक होकर बेटियां अपने हुनर का प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें और समाज उन्हें आगे बढऩे में हर कदम पर उन्हें सहयोग दें । उन्होंने कहा कि महिलाएं व छात्राएं स्वयं को सुरक्षित समझे और जरूरत पडऩे पर किसी भी समय महिला हेल्पलाइन 1091 व 112 डायल पर संपर्क कर सकती है । इसके अलावा अपनें फोन में एंड्रॉयड एप दुर्गा शक्ति के एप के माध्यम से पुलिस की सहायता ले सकती है इसके साथ ही कहा कि महिला सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या होनें पर दुर्गा शक्ति एप पर मौजूद बटन दबानें पर कुछ ही पलों में आपकी सहायत के लिए पुलिस आपके पास पहुँचगी ।

पंचकूला :

पंचकूला पुलिस नें जाली दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवानें के मामलें में जाली दस्तावेज तैयार करनें वालें को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी बरवाला इन्चार्ज मुकेश कुमार व उसकी टीम नें जाली दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवानें के मामलें में जाली दस्तावेज तैयार करनें वालें सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान अथर अली वासी इकबाल नगर मेरठ उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आर0पी0ओ0 कार्यालय द्वारा कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला की सुरक्षा शाखा में तसदीक करवानें हेतु आवेदक मुस्तफा कमाल पुत्र सोनली वासी बरवाला जिला पंचकूला का पासपोर्ट आवेदन प्राप्त हुआ जो दिनाक 12.12.2020 को थाना चंडीमंदिर, पचंकूला से बाद तसदीक वापिस सुरक्षा शाखा मे प्राप्त हुआ था जिसको दिनाक 13.12.2020 को सुरक्षा शाखा द्वारा आर0पी0ओ0 कार्यालय, चण्डीगढ को आनलाइन अग्रेसित कर दिया गया था । आवेदक मुस्तफा कमाल पुत्र सोनली द्वारा जाली आवेदन के साथ जाली दस्तावेज तैयार करकें सल्गन कियें हुए थे जो जाली पेन कार्ड तथा जाली आधार कार्ड सलग्न कियें हुए थें जिसनें अपना पासपोर्ट बनवाने के लिये आर०पी०ओ०, चडीगढ मे आवेदन के समय दिये गये थे । जबकि तसदीक अनुसार मुस्तफा कमाल इस पते पर रहना नही पाया गया है । आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468,471,120-बी भा0द0स0 वा धारा 12 पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान करतें हुए जाली दस्तावेज तैयार करकें देनें वालें उपरोक्त आरोपी अथर अली वासी इकबाल नगर मेरठ उतर प्रदेश को गिरफ्तार करकें पेश अदालत एक दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया जो पुछताछ उपरान्ता आरोपी को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला मुकेश कुमार :- जाली दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवानें के मामलें में अब तक तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला :

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन  37 नाकें व ड्रंकन ड्राईविंग के नांके लगाकर, 1328 वाहन जांचे

                     माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग ।

 जिला पुलिस पचंकूला के द्वारा  दिनांक (16/17.12.2021 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई ।

 जिला पचंकूला के पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिह (आईपीएस) ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी. के अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 58 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया ।

इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने कुल 1328 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 329 टु-व्हीलर, 592 फोर-व्हीलर, 268 लाईट व्हीकल, 139 हैवी व्हीकलों को चैक किया गया तथा जिनमे 18 वाहनों के मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान कियें गयें और व इसके अलावा कोविड-19 के तहत मास्क का प्रयोग ना करनें वालें 55 लोगो का चालान कियें गयें । तथा इसके साथ ही ड्रंकन ड्राईविंग का नाका लगाकर 18 लोगो का चालान किये गये और नाईट चैकिग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ क़डी कार्यवाही करतें हुए 7 आरोपियो को अलग अलग स्थान से जुआ राशि 10430/ रुपयें सहित गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम कें तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई इसके साथ ही पंचकूला पुलिस नें रात चैकिंग के दौरान व्हीकलों को सर्दी के मौसम में धुंध के कारण सडक दुर्घटनाओ से बचनें के लिए रिफलैक्टर टेप भी लगाई गई और इसके प्रति जागरुक भी किया गया ।

पंचकूला :

पंचकूला पुलिस नें नाईट डोमिनेशन चैंकिग के दौरान 7 जुआरियो को अलग अलग स्थान सें 10430 रुपयों सहित किया काबू

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस महानिदेश श्री पी.के. अग्रवाल भा0पु0सें0 के आदेशानुसार सभी जिला में नाईट डोमिनेशन चैंकिग अभियान चलाया गया जिला पंचकूला पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह व डिप्टी पुलिस कमीश्नर श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में जिला पंचकूला में 16/17 दिसम्बर की रात्रि को रात 10.00 बजें से लेकर सुबह 4.00 बजें तक नाईट डोमिनेशन चैकिंग की गई । नाईट डोमिनेश के दौरान 37 जगहो पर नाकाबन्दी करकें आनें जानें वाहनों को चैक किया गया और एरिया में गस्त पडताल की गई जो दौरानें गस्त पडताल पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीमो द्वारा अलग अलग जगहो पर जुआ खेलनें वालें 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान डोजी राम पुत्र होती राम वासी चुन्ना भट्टी चण्डीमन्दिर, कमल उर्फ बन्टी पुत्र धुम सिह वासी मौली चण्डीगढ, यशु पुत्र राम चन्द्र वासी सैक्टर 04 पंचकूला , मोनू पुत्र राम अवध वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17,विशाल पुत्र हरी सिह वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, अमरजीत सिह पुत्र गुरनाम सिह वासी राम नगर खौली पिन्जौर , शम्मी पुत्र काका राम वासी खटीक मौहल्ला कालका तथा सन्जय अहीर पुत्र तुलसी राम वासी गाँव टिपरा कालका के रुप में हुई । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो से अलग अलग मात्रा में जुआ राशि बरामद 10430/- किए गयें और आरोपियो के खिलाफ अलग अलग पुलिस थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

वार्ड 9 : मनप्रीत कौर हैप्पी के पक्ष में गोपाल बेंजवाल के नेतृत्व में यूथ ने संभाली कमान

शशिशंकर तिवारी ने श्रीमती हैप्पी के पक्ष में 4 नं. कॉलोनी में की सफल जनसभा

चण्डीगढ़ :

नगर निगम चुनाव में वार्ड नं. 9 से निर्दलीय के तौर पर खड़ी उम्मीदवार श्रीमती मनप्रीत कौर, पत्नी पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी, जिन का चुनाव निशान बैट ( बल्ला ) है, के समर्थन में आज कॉलोनी नं. 4 में पूर्व कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशि शंकर तिवारी ने आज एक विशाल जनसभा का सफल आयोजन करके हैप्पी के चुनाव अभियान को और अधिक मजबूती दी।  

उधर श्रीमती हैप्पी के समर्थन में पूर्व पंच व पूर्व भाजपा मंडल प्रधान गोपाल बेंजवाल ने अपने सभी युवा मित्रों को इकट्ठा होकर गांव के मान-सम्मान के लिए एकजुट-एकमुठ का नारा दिया। गोपाल ने  सभी गांव वालों से अपील की कि अपना वोट सोच समझकर उसी उम्मीदवार को दें जिन्होंने हर समय और हरदम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपकी उम्मीदों में खरा उतरकर गांव के विकास और तरक्की के लिए हर समय तैयार रहकर, आप के परिवार के सुख दुख में  हो या फिर चाहे पानी, बिजली, रोड, सीवरेज इन सभी सुविधाओं के लिए एवं गांव की तरक्की के लिए हर समय हर संभव प्रयास किए हैं। सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने हो या गांव के लिए धरना पर बैठना हो, हर जगह गांव की तरक्की के लिए सभी के दरवाजे पर खड़े होकर हाजिरी लगाई है व  हर समय गांव का विकास के लिए ही सोचा है ।
गोपाल बेंजवाल ने अपील की कि नगर निगम के चुनाव में श्रीमती हैप्पी को भारी मतों से गांव 

हिमाचल के मुख्यमंत्री की फ्लॉप जनसभा पर जग्गा को घेरा निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत कौर ने

हिमाचल के बाद अब चंडीगढ़ की जनता भाजपा का मान-मर्दन करेगी : स. तलविंदर सिंह

मनीमाजरा :

यहां स्थित वार्ड नं. 6 (शिवालिक एन्क्लेव, शांति नगर, राजीव विहार, गोविन्दपुरा, माड़ीवाला टाउन, उप्पल मार्बल व मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स) से आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर गैस सिलेंडर के चुनाव चिन्ह पर भाग्य आजमा रहीं निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत कौर ने आज भाजपा व पार्टी के निवर्तमान पार्षद जगतार जग्गा पर करारा हमला बोला। हरप्रीत कौर ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की वार्ड 6 में हुई फ्लॉप जनसभा भाजपा व उसके पार्षद जग्गा की कारगुजारी का पता चलता है।
उन्होंने कहा कि वार्ड छह के मेन मार्किट काम्प्लेक्स में हुई सीएम ठाकुर की जनसभा में आमजन आने को तैयार नहीं हुए जिससे भाजपा की कथित लोकप्रियता के दावों की धज्जियाँ उड़ गईं।

उनके पति तलविंदर सिंह ने कहा कि आज की जनसभा के फ्लॉप शो से जगतार सिंह जग्गा व उनकी उम्मीदवार पत्नी द्वारा किये जा रहे दावों-वादों की सरेआम पोल खुल गई है व हिमाचल के बाद अब चंडीगढ़ की जनता भाजपा का मान-मर्दन करेगी। उन्होंने बताया कि उन्हें यहाँ जनता का अपार समर्थन मिल रहा है व यहाँ से उनकी जीत तय है। 

हरियाणा सरकार द्वारा पंचकूला के मोरनी में पैराग्लाइडिंग, मोटर बोटिंग जैसी अनेक गतिविधियां शुरू की गई है : रतन लाल कटारिया

पंचकूला, 17 दिसंबर:

अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पंचकूला के मोरनी में पैराग्लाइडिंग, मोटर बोटिंग जैसी अनेक गतिविधियां शुरू की गई है जिसके परिणाम स्वरूप इस क्षेत्र में पर्यटकों का आवागमन काफ़ी बढ़ा है।

उन्होेंने कहा कि हजारों सालों से जिला पंचकूला प्राचीन धरोहर के रुप में जाना जाता है। प्राचीन इतिहास के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस क्षेत्र के कालका, पिंजौर, रायतन, मोरनी हिल्स व् टिक्कर ताल में पांडवो ने अपने वनवास का 1 वर्ष यहां बिताया था।  उन्होंने कहा कि यह हरियाणा राज्य में पड़ने वाला एकमात्र पहाड़ी क्षेत्र हैं और जी.टी. रोड पर 400-500 किलोमीटर के दायरे में यह अकेला एडवेंचरस स्थल उभर रहा है। 
 उन्होंने लोकसभा में संबोधित करते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मांग की की मोरनी क्षेत्र में बढ़ती पर्यटकों की संख्या के मद्देनजर यहां चार मार्गी सड़क, होटल इंडस्ट्री व् शॉपिंग सेंटर विकसित किए जाने की जरूरत है।

शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उठाई परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी देने की मांग

  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में उठाया शहीद किसानों का मुद्दा
  • भर्ती घोटाले, बेरोजगारी, यूरिया किल्लत, जलभराव, कानून-व्यवस्था समेत दर्जनभर मुद्दों पर कांग्रेस ने दिया काम रोको व ध्यानाकर्षण प्रस्ताव – हुड्डा
  • किसानों को एमएसपी, खाद, बीज, दवाई और मुआवजा समेत हर चीज के लिए तरसा रही है सरकार- हुड्डा
  • पूरी तैयारी के साथ आए हैं कांग्रेस विधायक, सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर कर देंगे- हुड्डा

19 दिसंबर, चंडीगढ़ः 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में शहीद किसानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले सभी किसानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही सरकार से उनके परिवारों को उचित आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने की मांग की। सदन में बोलते हुए हुड्डा ने जलभराव की समस्या से जूझ रहे किसानों का मुद्दा भी उठाया और सरकार से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की।

पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है। यही कारण है कि कांग्रेस विधायकों की तरफ से दिए कई प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया है। लेकिन कांग्रेस विधायक भी पूरी तैयारी के साथ सत्र में आए हैं और वो सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर कर देंगे।

इससे पहले, हुड्डा की अध्यक्षता में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इसमें सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। कांग्रेस विधायकों की तरफ से एचएसएससी-एचपीएससी भर्ती घोटाले, डीएपी और यूरिया की किल्लत, कानून-व्यवस्था की खस्ता हालत, यूनिवर्सिटीज की भर्तियों में हस्तक्षेप, भर्तियों में देरी, अलग-अलग महकमों के खाली पड़े पदों, बढ़ती बेरोजगारी, सड़कों की हालत, महंगाई, सड़कों की खस्ता हालत, जलभराव और नंबरदारों की नियुक्ति जैसे अलग-अलग मुद्दों पर काम रोको और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया गया।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश की जनता के सामने समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। प्रदेश का युवा रिकॉर्ड बेरोजगारी और भर्ती घोटालों की मार झेल रहा है। विपक्ष की तरफ से पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार घोटालों पर पर्दा डालकर मामले की लीपा-पोती में लगी हुई है। इससे स्पष्ट है कि खुद सरकार की भूमिका संदेहास्पद है। एचपीएससी का डिप्टी सेक्रेटरी अकेले इतने बड़े भर्ती घोटाले को अंजाम नहीं दे सकता। भर्ती माफिया के तार ऊपर तक जुड़े हुए हैं। अभी तो सिर्फ दुकान का सेल्समैन ही पकड़ा गया है, उसका मालिक पकड़ा जाना बाकी है।

हुड्डा ने बताया कि सरकार के निकम्मेपन की वजह से एकबार फिर किसानों को खाद के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। डीएपी किल्लत झेलने के बाद अब कड़ाके की सर्दी में किसानों को यूरिया किल्लत का सामना करते हुए कतार लगानी पड़ रही है। यह सरकार किसानों को एमएसपी, खाद, बीज, दवाई और मुआवजे समेत हर चीज के लिए तरसा रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए विपक्ष प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा भी सदन में उठाएगा। सरकार को जवाब देना होगा कि पिछले सत्र में कोरोना और ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का पता लगाने के लिए जो हाई पावर कमेटी बनाने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया है, उसका क्या हुआ? साथ ही प्रदेश के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 70% पद और स्वास्थ्य महकमे में लगभग 10 हजार खाली पदों को भरने के लिए सरकार क्या कर रही है?

हुड्डा ने कहा कि शिक्षा महकमे में भी करीब 40,000 पद खाली पड़े पदों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। यूनिवर्सिटीज की भर्तियों में हस्तक्षेप और नंबरदारों की नियुक्तियों पर रोक लगाने का भी विपक्ष विरोध करेगा।

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टन्डन ने वार्ड 11 के बीजेपी प्रत्याशी अनूप गुप्ता का घोषणा पत्र किया जारी

  • युवा शक्ति व सतत विकास से काबिज होगा युवा पार्षद – संजय टन्डन
  • वार्ड में हेल्पलाइन जारी होने व कॉल सेंटर स्थापित होने से समस्याओं का तुरंत निपटारा होगा – अनूप गुप्ता 


चंडीगढ़ :

भाजपा के पूर्व  प्रदेश अध्यक्ष संजय टन्डन ने आज वार्ड 11 ( सेक्टर 18,19 v 21 )के बीजेपी प्रत्याशी अनूप गुप्ता का मेनिफेस्टो जारी किया व उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगला  पार्षद युवा शक्ति व सतत विकास से ही काबिज होगा।

घोषणापत्र में जीतने पर प्राथमिकता के आधार पर वार्ड में हेल्पलाइन जारी करने  व कॉल सेंटर स्थापित करने का वादा किया गया है। अनूप गुप्ता ने कहा कि इससे आम जनता की समस्याओं का तुरंत निपटारा हो सकेगा।

आज के कार्यक्रम में  एरिया पार्षद आशा जसवाल,मंडल अध्यक्ष सुमिता कोहली, भाजपा नेता  प्रदीप बंसल व  वार्ड के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।मेनिफेस्टो में निवर्तमान वार्ड पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेत्री आशा जसवाल द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी विशेष उल्लेख है जिसमें कोविड-19 वैक्सिनेशन ड्राइव, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, समय-समय पर डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए फागिंग, डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन, नए साइकिल ट्रैक, जोगिंग व सैर के लिए पार्क में अलग ट्रैक्स का निर्माण, अवैध स्ट्रीट वेंडर्स व एंक्रोचमेंट हटाई गई, पार्कों में ओपन जिम बनाए गए वबच्चों के लिए झूले लगाए गए, सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर का नई एमेनिटीज के साथ विकास हुआ आदि कार्य शामिल हैं।  

इसी के साथ साथ अनूप गुप्ता ने अपने वार्ड के लिए अपने विजन का ब्यौरा देते हुए बताया कि विकास का एजेंडा बनाया जाएगा ताकि पूरे वार्ड में सतत विकास हो और इसमें वार्ड वासियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए एक डेडीकेटेड हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा जो कि 24 × 7 उपलब्ध रहेगा ताकि वार्डवासी अपनी समस्याओं का ब्यौरा दे पाएं और जल्द से जल्द उनको समाधान किया जाएगा।

इसके अलावा पार्कों  में सोलर लाइट लगाए जाने,  हर सेक्टर में रीक्रिएशन सेंटर बनाये जाने, सिक्योरिटी के लिए सेक्टर की इनर रोड में हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने,  हर पार्क में ओपन जिम, झूले प्रॉपर लाइट्स डस्टबिन व रेगुलर वाटर सप्लाई व हर घर में 24 घण्टे स्वच्छ पानी की  सप्लाई का इंतजाम किए जाने,बैडमिंटन कोर्ट व आवश्यकता के अनुसार अन्य  स्पोर्ट्  फैसिलिटी प्रदान किये जाने, सभी मार्केटस में ट्रैफिक मैनेजमेंट की व्यवस्था दुरुस्त करने व सेक्टर 19 डी  में काफी दिनों से आ रही पानी और सीवरेज  की समस्या का निवारण किए जाने के वादे किये गए हैं।