लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने से प्रेग्‍नेंसी-अबॉर्शन पर होगा असर : गायनेकोलोजिस्ट

तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन ने सरकार के कदम का विरोध करते हुए एनडीटीवी से कहा, “देखिए बुरा मत मानिए. मोदी रिजीम चल रहा है। मोदी हैं तो मुमकिन है। औरतों को क्या मानते हैं। वो बुरा माने या भला। इनको क्या फर्क पड़ता है. हम क्या खाएंगे या क्या पहनेंगे… कितने साल पर शादी करेंगे. सब मोदी जी के हाथ में है।” साथ ही शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि “जो भी फैसले हो रहे हैं महिलाओं से बग़ैर पूछे… बिना उनकी राय के लिए गए. जब वोटिंग ऐज (मतदान की उम्न) 18 साल है तो शादी के लिये 21 साल। कैबिनेट यह फैसला करेगी कितनी पढ़ाई करनी है, किससे शादी करनी है, कब बच्चा पैदा करना है… तो महिलाएं क्या करेंगी. चाइल्ड मैरिज भी बढ़ी है।”

नयी दिल्ली (ब्यूरो) :

भारत में लड़कियों की शादी की उम्र में संशोधन के लिए पिछले साल बनाई गई टास्‍क फोर्स की सिफारिशों पर आधारित प्रस्‍ताव को बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पास कर दिया है। जिसमें लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने का प्रस्‍ताव रखा गया है। लिहाजा लड़कियों के विवाह की कानूनी उम्र बढ़ने को लेकर कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कई संगठन इसका विरोध जता रहे हैं। देश में मातृत्व की उम्र से संबंधित मामलों, मातृ मृत्यु दर को कम करने की जरूरतों और, पोषण आदि में सुधार को ध्‍यान में रखते हुए उम्र में संशोधन करने की बात कही गई है, ऐसे में लोगों का अभी भी यह सवाल है कि क्‍या इसे फैसले से सच में महिलाओं और लड़कियों को फायदा मिलेगा? या इससे नुकसान होगा ?

इस संबंध में ए टीवी चैनल ने फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट गुड़गांव की निदेशक और हेड व दिल्ली एम्स की पूर्व हेड ऑफ द डिपार्टमेंट ऑफ ऑब्‍सटेट्रिक्‍स एंड गायनेकोलॉजी डॉ. सुनीता मित्तल से बात की हैं.  वरिष्‍ठ स्‍त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता का कहना है कि शादी की उम्र बढ़ाने से पहले भी भारत में महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा के लिए कई कानून बने हैं लेकिन सबसे बड़ी जरूरत किसी भी कानून के लिए होती है कि वह सही तरीके से देशभर में लागू किया जाए। ऐसे में इस प्रस्‍ताव के कानून बन जाने के बाद यह अगर सही तरीके से लागू होता है तो इसका बड़ा फायदा महिलाओं को मिलेगा।

उम्र बढ़ने से महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य पर ये होगा असर

डॉ. मित्‍तल कहती हैं कि शादी का सीधा संबंध प्रेग्‍नेंसी से है। ऐसे में इस कानूनी प्रस्‍ताव का सीधा असर महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ेगा। अगर मेडिकली देखें तो टीनएज प्रेग्‍नेंसी में कठिनाइयां और दिक्‍कतें अपेक्षाकृत ज्‍यादा होती हैं। मेडिकल टर्म में टीनएज यानि 19 साल से कम उम्र की लड़कियां। अगर 19 साल से कम उम्र में कोई लड़की गर्भवती होती है तो उसकी गर्भावस्‍था से लेकर प्रसव यानि डिलिवरी तक कई परेशानियां पैदा होने की संभावना ज्‍यादा होती है। या कहें कि ये प्रमुख दिक्‍कतें आती ही हैं। यही वजह है कि स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ हमेशा लड़कियों को शादी के बाद सलाह देते हैं कि दो से तीन साल के अंतर के बाद ही गर्भवती हों, तक तक शारीरिक और मानसिक रूप से मैच्‍योरिटी भी आ जाएगी।

गर्भपात या अबॉर्शन के मामले।

 डॉ. मित्‍तल कहती हैं टीनएज या अर्ली एज में लड़कियों में गर्भपात या मिसकैरेज के मामले बढ़ जाते हैं। जबकि 21 के बाद ये आशंका कम होती है। लिहाजा शादी की उम्र बढ़ने से अबॉर्शन या मिसकैरेज के मामले घटने का अनुमान है।

प्री-मैच्‍योर या अंडर वेट बच्‍चा होना या बच्‍चे की मृत्‍यु होन।

 डॉ. कहती हैं कि अगर स्‍वस्‍थ प्रेग्‍नेंसी की बात करें तो यह उम्र 21 साल से 28-30 तक होती है। इस उम्र के बीच जो भी महिलाएं गर्भवती होती हैं वे अपेक्षाकृत स्‍वस्‍थ बच्‍चे को जन्‍म देती हैं। इनके बच्‍चे भी स्‍वस्‍थ और पूरे वजन वाले होते हैं. इसके अलावा कम उम्र में बच्‍चे पैदा होने के बाद बच्‍चों की भी मृत्‍यु दर ज्‍यादा रही है और मांओं को भी खतरा पैदा हो जाता है।

महिला और बच्‍चे का स्‍वास्‍थ्‍य

डॉ मित्‍तल कहती हैं कि 21 से 25 के बीच में प्रेग्‍नेंसी होने पर मां और बच्‍चे को पोषण संबंधी परेशानियां भी कम होती हैं। अभी भी 18 से कम उम्र में भी शादियां हो रही हैं जो सही नहीं हैं।

सीजेरियन डिलिवरी की संभावना बढ़ना

डॉ. मित्‍तल कहती हैं कि कम उम्र में गर्भावस्‍था होने से सामान्‍य डिलिवरी के बजाय सीजेरियन या सी सेक्‍शन डिलिवरी के मामले थोड़े बढ़े हैं।

पोषण

20 की उम्र से पहले किसी भी लड़की को अपने लिए ही ज्‍यादा न्‍यूट्रीशन की जरूरत पड़ती है। ऐसे में शादी होने के बाद अगर इस समय में वह प्रेग्‍नेंट भी हो जाए तो इसका असर उसके स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ता है, जो सही नहीं है. लिहाजा प्रेग्‍नेंसी की सही उम्र होनी चाहिए।

गर्भ निरोध

प्रेग्‍नेंसी के बाद जल्‍दी ही गर्भ निरोधक उपाय जैसे स्‍टेरलाइजेशन आदि भी लड़कियां या महिलाएं करवा लेती हैं लेकिन कोई अनहोनी होने के बाद वे वापस अपनी उपायों को हटवाने या ट्यूब खुलवाने के लिए आती हैं जो उनके लिए जटिल हो जाता है।

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सभी लंबित मामलों को निपटाने के दिये निर्देश

पंचकूला, 16 दिसंबर :

लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय स्वीकृति कमेटी, जिला स्तरीय कष्ट निवारण एवं जिला स्तरीय टैलीकाॅम कमेटी की बैठक उपायुक्त एवं डीएलसीसी. के चेयरमैन श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों की लंबित समस्याओं के बारे में जानकारी ली।  
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की पाॅलिसी के अनुसार पोर्टल पर आई किसी भी सर्विसेज को सभी विभागों के अधिकारी तुरंत प्रभाव से निपटाएं या तय समय सीमा में स्वीकृति या अस्वीकृति दें ताकि प्रार्थी दुबारा सुविधा के लिए आवेदन कर सके।
बैठक में आए विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट उपायुक्त को बताई। उन्होंने समस्याओ को लंबित रखने वाले विभागों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग से संबंधित सर्विसेज को जल्द से जल्द निपटाएं। उन्होंने नगर निगम पचंकूला व कालका के अधिकारियों को लंबे समय से पड़ी लंबित समस्याओं को जल्द निपटाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में एसडीएम कालका ममता शर्मा, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, बीडीपीओ मार्टिना महाजन तथा विशाल पराशर, जिला उद्यौग के संयुक्त निदेशक ब्रिज लाल, डीआईओ सतपाल शर्मा, रेडक्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, नगर निगम के एसडीओ राजकुमार शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने जिला में अवैध माईनिंग के मामलों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

  • अवैध माईनिंग को रोकने के लिए एसडीएम कालका और तहसीलदार रायपुररानी व पिंजौर की देखरेख में चार टीमें बनाने के दिये निर्देश
  • खनन सरकार के प्राथमिक क्षेत्रो ंमें से एक है और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमिततायें बर्दाश्त नहीं की जायेगी-उपायुक्त

पंचकूला, 16 दिसंबर:

उपायुक्त महावीर कौशिक ने  जिला में अवैध माईनिंग के मामलों को लेकर जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अवैध माईनिंग को रोकने के लिए एसडीएम कालका और तहसीलदार रायपुररानी व पिंजौर की देखरेख में चार टीमें बनाने के निर्देश दिये जो माईनिंग विभाग के अधिकारियों के साथ ताल-मेल स्थापित कर अवैध माईनिंग को रोकने का कार्य करेंगी।  
उपायुक्त ने जिला के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों व अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील की कि  किसी भी ग्रामीण को अवैध माईनिंग के वाहन देखने को मिलते हैं तो वे जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह के मोबाइल नंबर 9351400007, माईनिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार  के मोबाइल नंबर 9416277087, खनन इंस्पेक्टर अतुल गटानिया के मोबाइल नंबर 824588122 तथा माईनिंग इंसपेक्टर सांची के मोबाइल नंबर 7009345273 पर संपर्क करके इसकी शिकायत कर सकते हैं। सूचना मिलते ही खनन अधिकारियों द्वारा तुरंत प्रभाव से अवैध माईनिंग के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैध खनन को रोकने के लिए एसडीएम कालका, पुलिस, बीडीपीओ, तहसीलदार की ई-रवानगी वाहन को रुकवा कर अवैध खनन में प्रयोग की जाने वाली गाड़ियों की रसीद चैक करें। रसीद न पाए जाने पर तुरंत पुलिस और खनन अधिकारियों की मदद लेकर उनकी एफआईआर और वाहन को पकड़ कर उनके ज्यादा से ज्यादा चालान करें।
उन्होंने कहा कि खनन सरकार के प्राथमिक क्षेत्रो ंमें से एक है और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमिततायें बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि अधिकारी अवैध खनन के साथ साथ ऐसे खनन स्थलोें का भी दौरा करें जहां खनन के लिये लाईसेंस जारी किये गये हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां नियमों के दायरे में रहकर खनन गतिविधियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के विरूद्ध खनन गतिविधि करते पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवही की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि वन विभाग की जमीन पर खनन गतिविधियों के लिये लाईसेंस जारी करने से पहले वन विभाग से एनओसी ली जाये।
उन्होंने कहा कि खनन विभाग के अधिकारी ऐसे स्थानों की पहचान करें जहां अवैध माईनिंग होने की संभावना हो तथा वहां पुलिस विभाग के साथ मिलकर नाके लगाये ताकि अवैध खनन को रोका जा सके। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे माईनिंग के ओवर लोडिंग वाहनों के अधिक से अधिक चालान करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैधा माईनिंग की शिकायतों पर जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज की जाये।
इस अवसर पर एसडीएम कालका ममता शर्मा, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, एसीपी मुकेश कुमार, जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह, माईनिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एचएसवीपी और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। 

सिंचाई विभाग एंव एम.आई.काडा पंचकूला द्वारा प्रदेश में किया जा रहा है नदी उत्सव का आयोजन

प्रदेश के 3 जिलों (यमुनानगर, करनाल और सोनीपत) में 17 दिसंबर से शुरू होगा नदी उत्सव 2021 का आयोजन

पंचकूला, 16 दिसंबर:

सिंचाई विभाग एंव एम.आई.काडा पंचकूला द्वारा प्रदेश में किया जा रहा है नदी उत्सव का आयोजन। 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक प्रदेश के यमुना किनारे तीन जिलो में (युमनानगर, करनाल और सोनीपत) में नदी उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुये सिंचाई विभाग एवं एमआईकाडा के प्रवक्ता ने बताया कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के तहत नमामिगंगे परियोजना के अंतर्गत जिलों में नदी उत्सव 2021 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक, स्वछता, देशभक्ति, आध्यात्मिक गतिविधियों को सम्मलित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत उक्त तिथियों में यमुना नदी के किनारे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 17 दिसंबर 2021 को यमुनानगर के घाट पर स्वच्छता अभियान, श्रमदान कार्यक्रम, यमुना स्वच्छता शपथ लेते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं नदी उत्सव के दौरान 17 से 23 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत सभी गतिविधियों का आयोजन तीनों जिलों के घाटों के पास किया जाएगा। ये कार्यक्रम सभी के लिए खुला रहेगा। प्रदेश के 3 जिलों (युमनानगर, करनाल और सोनीपत)े में सिचंाई विभाग एवं एम.आई. काडा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैमर ऑफ द क्वीन ’19 दिसम्बर कोचंडीगढ़ 16 दिसंबर

चंडीगढ़ :

एम एस एंटरटेनमेंट की ओर से होगा  आयोजित ‘ब्यूटी पीजेंट  मिस एंड मिसेज इंडिया  ग्लैमर आफ दी क्वीन 19 दिसम्बर को । वेस्टर्न, ट्रेडिशनल, इंडो वेस्टर्न व स्पार्कल डिजाइनर आउटफिट्स थीम पर  अलग अलग राउंड्स में सलेक्ट हुई टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स  टाइटल क्राउन के लिए कैट वॉक करेंगी , जानकारी दी आयोजक मीत संधू ने ।  इस पीजेंट में  पंजाबी फिल्मों से सेलेब्रिटी गेस्ट  जसजोत गिल नवी संधू जस ग्रेवाल भी मौजूद रहेंगे । विशिष्ट अतिथि होंगे साहिल गोयल, दिनेश , राशि कपूर , रेणु ,शिनी गुप्ता, शगुन शर्मा , साइमन कम्बोज, मीनाक्षी, शिल्पा शर्मा ,लीजा कक्कड़ ,नवजोत कौर , विपुल बब्बर  भी शिरकत करेंगी ।

बिना पॉवर के भी काम करके दिखाया है, जीते तो और भी जोश से काम करेंगे : हरप्रीत कौर

जनता की पुरजोर मांग के कारण उतरें हैं चुनाव मैदान में : स. तलविंदर सिंह

चण्डीगढ़ :

वार्ड नं. 6, जिसमें मनीमाजरा के शिवालिक एन्क्लेव, शांति नगर, राजीव विहार, गोविन्दपुरा, माड़ीवाला टाउन, उप्पल मार्बल व मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स क्षेत्र आते हैं, से आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर भाग्य आजमा रहीं हरप्रीत कौर ने आज डोर टू डोर चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि वे तथा उनके पति तलविंदर सिंह शुरू से ही समाजसेवी रहें हैं व कोरोना काल में उन्होंने उल्लेखनीय काम किया। उनके पति पिछले चार वर्षों से लगातार एमएचसी (मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स), कैटेगरी-4, रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के निर्विरोध प्रधान चुने जा रहें हैं व किसी पार्टी के बैकअप या पॉवर के बिना भी उन्होंने अपने क्षेत्र में इतना बढ़िया काम करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि यदि वे पार्षद का चुनाव जीतती हैं तो और भी जोश से पूरे वार्ड के लोगों के काम कराएँगे व समस्याएं हल करवाएंगे।
उनके पति तलविंदर सिंह ने कहा कि पहले तो उन्हें आप पार्टी वालों ने उनका काम देख कर चुनाव प्रचार में जुट जाने को कहा, पर बाद में वे लोग मुकर गए व कांग्रेस से आये नेता की पत्नी को टिकट देकर न केवल उनके साथ बल्कि वार्डवासियों की भावनाओं से भी खिलवाड़ किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता के जोर देने पर उन्होंने निर्दलीय ही पत्नी को चुनाव में उतारने का मन बनाया व जीतने के बाद बिना किसी प्रैशर के काम करेंगे क्योंकि  वे किसी भी राजनितिक पार्टी को जबावदेह नहीं होंगे।                          

तलविंदर सिंह व हरप्रीत कौर ने कहा कि यदि वे जीतते हैं तो यहां के निवासियों को गंदे पानी की समस्या को हल करके साफ पानी उपलब्ध करवाएंगे, सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाएंगे, मकानों की एनओसी और ट्रांसफर प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा, पुराने रूके हुए मकानों की बहाली करवाएंगे, बिजली की तारों के गुच्छों को ठीक करवा कर उन्हें अंडरग्राऊंड करवाएंगे, नीड बेस्ड चेंज को नियमित करवाएंगे, गलियों को पक्का करवाएंगे और सड़कों की रीकार्पेटिंग भी करवाएंगे तथा वार्ड में लाइब्रेरी, 24 घंटे डिस्पेंसरी और एम्बुलेंस की सेवा भी उपलब्ध करवाएंगे। इसके अतिरिक्त बस क्यु शेलटर व संपर्क सेंटर बनवाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव, गुरदेव सिंह, रामवसन, सुखदेव सिंह, हरमोहन सिंह नट,. मीनाक्षी, बलवंत सिंह, सुभाष धीमान, सुरेंदर, कुलदीप ढिल्लों, कुलबीर सिंह, बिंदु, रजनी, पूनम, मनप्रीत कौर, सतिंदर जैन, हरीश अत्रेजा, केआई नारंग, जीएस बराड़, रविंदर, राजकुमार वर्मा, अमरजीत कौर व राजू आदि भी मौजूद रहे।

3 घंटे के अंदर तयार हुआ था दिल्ली जीत के पंजाब चले गाना

गायक रेशम सिंह अनमोल ने बताई गाने की कहानी।

चंडीगढ़ 16 दिसंबर :

किसान आंदोलन के दौरान बहुत से  गाने सराहे गए थे  और काफी गायकों ने अपना समर्थन आंदोलन को दिया , लेकिन जब यह बिल वापस हुए तो एक गाना हर किसान की ट्राली, ट्रक, कार से लेकर ट्रक तक बजा। ये गाना था दिल्ली जीत के पंजाब चले आ। गायक रेशम सिंह अनमोल का यह गाना 13 घंटे के अंदर तैयार हुआ था इस गाने की कहानी खुद रेशम सिंह अनमोल ने मीडिया   के साथ साझा की।  रेशम सिंह अनमोल पूरे आंदोलन में टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर सक्रिय रहे लेकिन कभी उन्होंने स्टेज शेयर नहीं की।  क्योंकि उन्होंने अपने आप से वादा किया था कि जब तक बिल वापस नहीं होंगे वह मेन स्टेज पर नहीं जाएंगे और जब यह बिल वापस हुए तो सुबह तो उन्हें स्टेज से बुलावा आया।  इसी दौरान रास्ते में इस गाने के राइटर बिंदरबान ने फेसबुक पर मैसेज किया।  तब उन्होंने गाने की पहली दो लाइने लिखी । इस दौरान रेशम सिंह अनमोल टिकरी बॉर्डर पर थे वहां पर उन्होंने ये 2 लाइन गाई।  उसी दिन  रात को वापस मोहाली स्टूडियो पहुंचे और 1:00 बजे यह गाना रिकॉर्ड किया।  सुबह होते-होते तक गाने के  म्यूजिक  और तमाम तैयारी मुकम्मल  हो चुकी थी।  और अगले दिन यह गाना रिलीज किया  गया।  13 से 15 तक जो फतेह मार्च चला उसमें हर ट्रैक्टर ट्राली में यह गाना बजता रहा।  खुद रेशम सिंह अनमोल भी जब सिंधु बॉर्डर  से निकले तो रास्ते में लोगों ने रोक रोक कर उन पर फूलों की बारिश की और फोटो खिंचवाई।  पिछले 10 साल से पंजाबी गायकी कर रहे रेशम सिंह अनमोल इससे पहले कंगना, सूरमा, नागिनी, गंडासा जैसे हिट गाने दे चुके हैं  लेकिन यह गाना उनकी जिंदगी की असलियत के सबसे करीब है । अंबाला जिले के एक गांव के रहने वाले रेशम अनमोल की माने तो उन्हें खुद नहीं पता था कि यह गाना इतना हिट होगा और उनकी जिंदगी इस गाने से बदल जाएगी।

Panchkula Police

Police Files,Panchkula – 16 December

पंचकूला पुलिस नें उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल

पंचकूला :

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में उदघोषित अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनांक 15 दिसम्बर को उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सतनाम सिह पुत्र नैब सिह वासी गाँव करणपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पिन्जौर में प्राप्त आदेश  माननीय अदालत श्रीमति गीताजंली गोयल SDJM/KALKA से आरोपी सतनाम सिह पुत्र नैब सिंह गांव करणपुर थाना पिजौंर जिला पचंकुला द्वारा माननीय अदालत के आदेशो की अवहेलना करने पर आरोपी के पी0ओ0 घोषित किया गया जिस आदेशो के तहत आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जोर में धारा 174-ए भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें मे आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी को पेस अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला पुलिस नें उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल

पंचकूला :

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में उदघोषित अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनांक 15 दिसम्बर को उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सतनाम सिह पुत्र नैब सिह वासी गाँव करणपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पिन्जौर में प्राप्त आदेश  माननीय अदालत श्रीमति गीताजंली गोयल SDJM/KALKA से आरोपी सतनाम सिह पुत्र नैब सिंह गांव करणपुर थाना पिजौंर जिला पचंकुला द्वारा माननीय अदालत के आदेशो की अवहेलना करने पर आरोपी के पी0ओ0 घोषित किया गया जिस आदेशो के तहत आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जोर में धारा 174-ए भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें मे आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी को पेस अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला :

यातायात पुलिस पचंकूला नें  रिफलैक्टर टेप लगाकर सन्देश देते हुए कहा कि कोहरे के दौरान यातायात के सभी नियमों का हर हाल में पालन करें: ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

                                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में शहरी ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा सर्दी में कोहरे के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शहरी यातायात पंचकूला की टीम द्वारा वाहनो पर रिफैक्टर टेप लगाकर वाहन चालको को जागरुक किया गया और कहा कि सर्दी में धुंध के कारण वाहन चालको को खास सर्तकता बरतनें की आवश्यकता है ऐसे में वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतने की आवश्यकता है । सड़क हादसों से बचने के लिए ऐहतियात बरतना जरूरी है।  इनसे न केवल सड़क हादसे टल सकते हैं, बल्कि कई लोगों का जीवन भी बचाया जा सकता है ।

—-इस सम्बन्ध में यातायात पुलिस पंचकूला द्वारा ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली अन्य व्यावसायिक वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगाकर वाहन चालको को जागरुक किया जा रहा है कहा कि सर्दी के मौसम में धुंध में चलते अपनें वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगानी चाहिए ताकि सडक दुर्घटनाओ में कमी आ सकें ।

—इस सम्बन्ध में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोहरे के दौरान यातायात के सभी नियमों का हर हाल में पालन करें । कोहरे के दौरान यथासंभव यात्रा करने से बचें । इंडीकेटर का लगातार प्रयोग करें । घने कोहरे में सड़क पर दायीं तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें । वाहन पर रेडियम स्टीकर्स जरूर लगाएं । कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी रखें । वाहन में फॉगलाइट जरूर लगवाएं । लिंक मार्ग से हाईवे पर जाते समय सड़क के दोनों ओर जरूर देखें । और कोहरे के दौरान वाहन कभी बीच सड़क पर रोककर खड़ा न करें । ओवरलोड कर वाहन न चलाएं । वाहन की रफ्तार ज्यादा तेज न रखें । वाहन चलाते वक्त चालक बात न करें । क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं । नशा कर वाहन न चलाएं । वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें । वाहन चलाते समय अगर नींद आए तो वाहन न चलाएं, विश्राम कर लें ।

पंचकूला पुलिस नें अवैध असला पिस्टल व 4 जिन्दा कारतूस के मामलें में सलिप्त आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

पंचकूला :

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया प्रंबधक पुलिस थाना चण्डीमन्दिर अरविन्द कुमार व उसकी टीम नें अवैद असला के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान गौरव उर्फ रोडा पुत्र शीशपाल वासी गाँव बरवाला जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम गस्त पडताल करतें हुए गाँव खटौली जिला पंचकूला में मौजूद थी तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि वाछित आरोपी अकिंत राणा वासी गाँव सुलतान पुर जिला पंचकूला अपनें साथी जोनी पुत्र श्यामलाल के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर गांव नटवाल सें खटौली की तऱफ असल लेकर किसी वारदात को अन्जाम देनें के लिए जा रहें है जो पुलिस नें मुखबर की सूचना पर दिनाक 04.07.2021 को दोनों आरोपियो को मोटरसाईकिल सहित काबू किया था और काबू कियें हुयें व्यकितो के पास सें अवैध पिस्टल एव 04 जिन्दा रौंद सहित बरामद कियें गयें थें जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में 25-54-59 शस्त्र अधिनियम व 34 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त पिस्टल को उपलब्ध करवानें वालें सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 15 दिसम्बर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और आज पेश अदालत आरोपियो को न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

–आरोपी को कल दिनांक 15 दिसम्बर को गिरफ्तार करकें एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लेकर आज दिनांक 16 दिसम्बर को पेस अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया

PU offers to Setup Research Centre on Hindu Epics

Chandigarh December 16, 2021

            Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh offered to the Government of Punjab for setting up a Research Centre on Hindu Epics – Ramayana, Mahabharat and Bhagavad Gita. The announcement for the same was recently made by . Charanjit Singh Channi, Chief Minister, State of Punjab.

            PU VC shared that keeping in mind the rich heritage of imparting quality education, PU has a national character and enjoys an international stature drawing both faculty and students from all over the country and different parts of the globe. It was further informed that PU has already done a great work in the oriental languages and has its own Vishveshvaranand Vishwa Bandhu Institute of Sanskrit and Indological Studies at Hoshiarpur and Department of Sanskrit, Dayanand Chair for Vedic Studies, Guru Nanak Sikh Studies, Guru Ravi Dass Chair of Sant Sahitya Studies, Bhai Vir Singh Chair, Sheikh Baba Farid Chair etc at PU Campus.

महिलाओं व सीनियर सिटीजन का मिला आशीर्वाद अनूप गुप्ता को 18, 19, 21 सेक्टर से

Chandigarh 16 Dec:

नगर निगम चुनाव प्रचार को सिर्फ 6 दिन बचे हैं , सभी प्रत्याशी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं,  वीरवार सुबह से ही अनूप गुप्ता अपने परिवार के साथ वार्ड अलग अलग सेक्टरों में डोर टू डोर प्रचार में जुट गए । अनूप को सीनियर सिटीजन का विशेष आशीर्वाद मिला , अनूप गुप्ता ने कहा कि वार्ड के सीनियर सिटीजन व महिलाओं का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद उनके परिवार को मिल रहा है । अनूप ने कहा कि निवर्तमान पार्षद द्वारा  विकास के सराहनीय  कार्य  किए गए हैं व उनकी यह कोशिश रहेगी कि जो विकास कार्य उन्होंने शुरू किए हैं उन सब को वह पूरा कर पाए व विकास को सतत जारी रखें । अनूप ने सभी बुजुर्गों व महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनकी सेवा में वह  24 घंटे  उपलब्ध रहेंगे