दिल्ली के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन की मौजूदगी में भाजपा की निर्मला उर्फ पिंकी सैंकड़ों साथियों सहित हुई आआपा की

बापू धाम में आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ा 

चंडीगढ़ :

दिल्ली सरकार में खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने  आज बापू धाम कालोनी में चंडीगढ़ में लगे कूड़े के अंबार व दिन ब दिन बढ़ते टैक्सों के लिए भाजपा की सांसद  किरण खेर  की खूब खिंचाई की , उनका कहना था कि सांसद व मेयर दोनों ही भाजपा के होने के बावजूद  चंडीगढ़ की स्वच्छता रैंकिंग 66 पहुंच गई ।  हुसैन ने बापु धाम में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव की बात की व आश्वासन दिया कि आप बापू धाम में अच्छे स्कूल ,मोहल्ला क्लिनिक  खुलवयेगी। आज  के कार्यक्रम में खास तौर पर  भाजपा की जानी-मानी कार्यकर्ता निर्मला ठाकुर उर्फ  पिंकी अपने सैकड़ों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुई उनके साथ जीतू जितेंद्र रमेश संजय राजेंद्र आदि कई भाजपा कार्यकर्ता आम आदमी में शामिल हुए , प्रोग्राम  दिल्ली सरकार में खाद्य मंत्री इमरान हुसैन की मौजूदगी में आयोजित विशाल जनसभा में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। वार्ड  3 से प्रत्याशी कमल कुमार @यंकी कालिया ने सभी का धन्यवाद दिया व बापू धाम को आदर्श कालोनी बनाने का अपना वायदा दोहराया

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव…अकाली उम्मीदवार हरदीप बुटेरला को गांव बुटेरला में से मिला जोरदार समर्थन

चंडीगढ़, 14 दिसंबर:

शहर में 24 दिसंबर को होने जा रही चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड नंबर 30 से अकाली-बसपा गठबंधन के सांझे उम्मीदवार हरदीप सिंह बुटेरला द्वारा आज अपने गांव बुटेरला में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया जिस में उन्होंने घर-घर जा कर लोगों को अपने बतौर काऊंसलर पहले किये कार्यों सहित अपनी पार्टी की नीतियों और भविष्यनिधी योजनाओं बारे जानकारी दी। गांव में लोगों की भारी एकत्रता ने बुटेरला को भारी बहुमत के साथ चुनाव जिताने का आश्वासन दिलाया। अकाली-बसपा गठबंधन के सांझे उम्मीदवार हरदीप सिंह बुटेरला ने अपने वार्ड के लोगों को विश्वास दिलाया कि वह चुनाव जीतने उपरांत पहले की तरह भविष्य में भी अपने वार्ड के लोगों की सेवा में जुट जाएंगे और किसी भी वार्ड निवासी को कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने वार्ड निवासियों से अपील की कि आने वाली 24 दिसंबर को अपना एक-एक कीमती वोट चुनाव निशान ‘तराजू’ को डाल कर उन्हें कामयाब बनायें।इस मौके मुहंमद कामिल, परविन्दर सिंह हीरा, सुरजीत सिंह, मान सिंह, भुपिन्दर सैनी आदि ने उम्मीदवार बुटेरला को विश्वास दिलाया कि उन्हें अधिक से अधिक वोटों के साथ चुनाव जिता कर नगर निगम में भेजा जायेगा ताकि चंडीगढ़ के निवासियों के लिए रोजाना नई-नई मुसीबतें खड़ी करने वाली भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों का सफाया किया जा सके।

जाति और धर्म के नाम पर वोट मांग रही भाजपा-कांग्रेस: रीमा महाजन

चंडीगढ़:

वार्ड नंबर 22 से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार रीमा महाजन ने मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट के लिए अपील की। रीमा महाजन ने कहा कि इस समय बदलाव की जरूरत है और जो नेता 5 साल जनता के बीच रहकर काम करेगा उसी को वोट देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जनता से झूठ बोलकर वोट की अपील कर रही है और जनता को जाति और धर्म में बांटने की कोशिश कर रही है। रीमा महाजन के पति जगदीप महाजन ने कहा कि लोगों को अब समझना होगा कि उन्हें कैसा नेता चाहिए। महाजन ने कहा कि लोगों को जाति और धर्म जैसी बातों में नहीं आना चाहिए बल्कि जो नेता जनता के साथ खड़ा है लोगों को भी उसी के साथ खड़ा होना चाहिए। महाजन ने कहा कि वे सेक्टर 32 की मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान है और इसी वार्ड के रहने वाले हैं। वे लोगों की समस्याओं को भलीभांति जानते हैं। महाजन ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेता अभी पिछले 20 दिन पहले ही सक्रिय हुए हैं। दोनों ही पार्टियां चुनाव प्रचार में लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं। उनका मकसद केवल जीत हासिल करना है और उन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। महाजन ने कहा कि वे जनता से अपील करते हैं कि ऐसे नेताओं की बजाय शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार रीमा महाजन को अपना भरपूर समर्थन दें।

वार्ड नं. 32 : मुकेश कुमार के लिए समर्थन जुटाएगा आज़ाद फ्रंट

चण्डीगढ़ :

वार्ड 32 से आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे मुकेश कुमार 15 दिसम्बर को सेक्टर 44-बी स्थित सामुदायिक केंद्र के नजदीक स्थित पार्क में घोषणा पत्र भी जारी करेंगे। इस अवसर पर आज़ाद फ्रंट के संयोजक शशिशंकर तिवारी एवं फ्रंट से जुड़े अन्य पार्टियों से बागी होकर चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे जो मुकेश कुमार को समर्थन की घोषणा करेगा व चुनाव में उनके लिए वार्डवासियों का समर्थन जुटाएगा।

पंचकूला पुलिस नें अपहरण करनें व मारपीट के मामलें में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार औऱ लिया पुलिस रिमाण्ड पर

पंचकुला :

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 20 पंचकूला इन्सपैक्टर सुशील कुमार व उसकी टीम नें अपहरण करनें व मारपीट , जान से मारनें की धमकी देनें के मामलें में चार आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान सोनू गुप्ता पुत्र मुन्ना वासी सैक्टर 15 पंचकूला , सोनी अडारी पुत्र यमलाल वासी सैक्टर 12 पंचकूला , अशोक कुमार पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी अभयपुर सैक्टर 19 पंचकूला तथा अमित मिश्रा पुत्र फुलचंद मिश्रा वासी गांव दिशनी जिला प्रतापगढ हाल अभयपुर सैक्टर 19 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रोशन पुत्र युवराज वासी गांव परसा जिला दांग नेपाल हाल किराएदार गांव अभयपुर सैक्टर 19 पंचकुला नें पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सैक्टर 22 चण्डीगढ मे कुक का कार्य करता हुं और दिनांक 12.12.2021 को समय करीब 2.15 पी.एम पर जब वह अपने दोस्त कर्ण के साथ फेस-1 पंचकूला में बने पार्क मे बैठें तभी कुछ देर बार वहां पर सोनू गुप्ता, अशोक, मानसिह @ मानव, सोनू नेपाली व एक अन्य गाडी में आएं और शिकायतकर्ता को जबरदस्ती गाडी में डालकर मारते पीटते हुए पिंजौर से नालागढ रोड पर गोदाम के बेसमैन्ट मे ले गये जहां उन्होने शराब पी औऱ शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की औऱ नग्न अवस्था में विडिया भी बनाई गई । जो कि किसी वहा सें छुटकर बाहर आ गया और तभी उन्होनें वह भागतें हुए शिकायतकर्ता को जान से मारनें की धमकी दी गई । जिस बारें पुलिस थाना में सूचना प्राप्त होनें पर आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,365,506 IPC व 66 E It Act 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान करतें हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त चार आरोपियो को कल दिनांक 13 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

Panchkula Police

डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा ऊर्जा बचाओ, का सन्देश देते हुए आयोजित की मैराथन

पंचकुला:

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन पंचकूला द्वारा पुलिस लाईन पंचकूला में ऊर्जा संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस कार्यक्रम में डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा ऊर्जा बचाओ, का  सन्देश देते हुए मैराथन आयोजित की गई जिस  मैराथन को ए.सी.पी पंचकूला श्री मति ममता सौदा ह0पु0सें द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया

डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रिसिपल श्री मति उपासना नें ए.सी.पी पंचकूला श्री मति ममता सौदा का स्वागत करतें हुए कहा कि घरों में एसी, फ्रिज से निकलने वाली जहरीली गैसें और बिजली के अधिक इस्तेमाल से पर्यावरण पर बोझ बढ़ता जा रहा है । इस वजह से बिजली की बचत और फ्रिज, एसी जैसे घरेलू उपकरणों के सही इस्तेमाल से हम काफी कुछ बचा सकते हैं । इसलिए हमें ऊर्जा बचाकर, भविष्य को सुरक्षित कर सकतें है ।

इसके साथ ही स्कूल के नर्सरी के बच्चो नें ड्राईविंग बनाकर ऊर्जा बचाओ, का  सन्देश भविष्य सुरक्षित करो का सन्देश दिया इसइस कार्यक्रम श्रीमति जसकिरण हरिका ,औऱ रोटरी क्लब चण्डीगड श्री जे.एस बावा, श्री जतिन व अन्य पुलिस कर्मचारी मोजूद रहें ।

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर श्रीमदभगवद् गीता पर आधारित निबंध लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन

  • प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

पंचकूला, 13 दिसंबर:

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल में श्रीमदभगवद् गीता पर आधारित निबंध लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय सथान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय कन्या विरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 की लक्षमी को प्राथम, सार्थक स्कूल सेक्टर 12ए की पिंकी को द्वितीय तथा राजकीय आदर्श विरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 की सारिका को तृतीस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार निंबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय विरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 की छात्रा जूली को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर 1 की यशिका व राजकीय विरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 की पायल को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा गीता श्लोक उच्चारण तथा भगवान श्री कृष्ण के भजनों का गायन भी किया गया।

भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष ने भी वार्ड 9 के आजाद उम्मीदवार का साथ देने की घोषणा की

चण्डीगढ़ :

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपाल बेंजवाल, जो ग्राम दड़वा के पूर्व पंच ने अपने साथियों समेत वार्ड न. 9 के आजाद उम्मीदवार श्रीमती मनप्रीत कौर को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया और जनता से अपील की कि अगर वार्ड का विकास कराना है तो पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी का साथ देना जरूरी है क्योंकि जिस प्रकार उन्होंने सरपंच रहते हुए गांव दड़वा को मॉडल गाँव बना दिया था, वैसे ही उनकी पत्नी अगर यहां से जीतती है तो पूरे वार्ड न. 9 को मॉडल बना कर दिखा देंगी। गोपाल बेंजवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से जनता तंग है, इसलिए अब तो इस बार तो चण्डीगढ़ में आजाद फ्रंट का राज चलेगा जिसका नेतृत्व शशिशंकर तिवारी कर रहें हैं। उल्लेखनीय है कि इस वार्ड से भाजपा के मंडल प्रधान चमन लाल पहले ही पूरे मंडल के साथ पार्टी से बगावत करके हैप्पी के साथ चल रहें हैं। 

Panchkula Police

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नशीली दवाईया के मामलें में सलिप्त आरोपी दुकानदार को किया काबू

पंचकुला :

                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा कें आदेशानुसार जिला पंचकूला में नशीली दवाईया, नशीला पदार्थो की तश्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें दिनांक 11 दिसम्बर को नशीली दवाईया सहित बहादर सिंह पुत्र भजन सिंह वासी नजदीक गुरुदवारा जटां गांव बरवाला थाना चंडीमंदिर जिला पंचकुला उम्र 65 को गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी के पास सें 47 पतें लोमोटिल (2820 गोलिया) तथा स्पाजमों प्रॉक्सीवोन प्लस पते बरामद कियें गये थें । आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया औऱ मामलें में आगामी अनुसंधान कार्यवाही करतें हुए कल दिनाकं 13 दिसम्बर को मामलें अवैध रुप सें नशीला दवाईया बेचनें वालें दुकानदार को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मौ. नऊमन पुत्र मौ. इसलाम वासी अलीपुर शहारनपुर उतर प्रदेश उम्र 36 साल के रुप में हुई । आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेज गया । जिसके पास से आरोपी बहादुर सिह नें नशीला दवाईया खरीदता था ।

Panchkula Police

पंचकूला पुलिस नें रेस्टोरेंट सें अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

पंचकुला:

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध रुप में शराब की तश्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला की टीम नें कडी कार्यवाही करतें हुए अवैध शराब सहित आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अशोक कुमार पुत्र पुरण चन्द वासी उतरल मधो कांगरा हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला की टीम दिनांक 12.12.2021 को शाय करीब 9.00 बजें आबकारी निरिक्षक पंचकूला की टीम के साथ “Bar,s a Chicha” रेस्टोरेन्ट में चैकिंग की गई जहा पर कुछ लोग शराब पी रहें थें जब टपुलिस टीम द्वारा शराब पिलाने लाईसैंस मांगा तो लाईसैंस दिखाने में असमर्थ रहा । इसके साथ मौजूद आबकारी टीम द्वारा रेस्टोरेन्ट की तलाशी ली तो वहां से 17 बोतल बीयर किंगफिसर तथा 2 बोतल लैम्पस सोरे पाई गई जो सभी बोतलो को कब्जा में लेकर मैनेजर को से गिरफ्तार किया गया और आरोपियो कें खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 61- (4)- 1A -2020 पजांब आबकारी अधिनियम एव हरियाणा सशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को मौका सें अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।