‘जितेंद्र नारायण त्यागी’ उर्फ वसीम रिजवी की हत्या के लिए फिर से कोंग्रेसी नेता ने इनाम देने का वादा किया

यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी जो अभी बने ‘जितेंद्र नारायण त्यागी’ ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। ऐसे में कांग्रेस नेता राशिद खान ने ऐलान किया है कि जो भी शख्स जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी का गला काटकर लायेगा, उसे 25 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिलेगा। उनका यह बयान सुर्खियों में हैं। हालांकि उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है कि वो अपने इनाम देने वाले अपने पुराने बयान पर कायम हैं। यह दूसरे कोंग्रेसी नेता हैं, जिनहोने ए नाय हिन्दू की हत्या करने आ आवाहन दिया है। कॉन्ग्रेस नेता मोहम्मद फिरोज खान ने 50 लाख रुपये का इनाम बताया था। कॉंग्रेस अपने हिन्दू विरोधी व्याख्यानों को छ्पा नहीं रही।

हाल ही में ‘वसीम रिज़वी’ से ‘जितेंद्र नारायण त्यागी’ बने रिज़वी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। ‘मेरे समुदाय ने ही मुझे उससे बाहर कर दिया, इसीलिए मेरे पास हिन्दू धर्म अपनाने के अलावा कोई चारा नहीं है’, हिन्दू धर्म अपनाने ग़ाज़ियाबाद के एक मंदिर पहुंचे वसीम रिज़वी ने जब ये बात कही थी, तब उनकी विवशता का पता लगाना कोई कठिन बात नहीं थी। 

वही, जब वसीम रिज़वी ने हिन्दू धर्म की दीक्षा ले ली तो न सिर्फ मुस्लिम समुदाय के आम लोग बल्कि कई प्रदेशो के कुछ राजनीतिक लोगो ने भी उन्हें धमकी देने का अंबार लगा दिया।  इन्ही सब धमकियों में ‘हूल’ देने वालो की सूची में तेलंगाना के एक कांग्रेस नेता का नाम भी शामिल है। 

यह भी पढ़ें: जीतेन्द्र नारायण उर्फ रिज़वी का सिर काटने वाले को पचास लाख का इनाम : फ़िरोज़

तेलंगाना में कॉन्ग्रेस विधायक राशिद खान (Rashed Khan) ने मंगलवार (7 दिसंबर 2021) को कहा कि वह शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (wasim rizvi) का सिर काटने वाले को 25 लाख रुपए का इनाम देने की बात पर अभी भी कायम हैं। राशिद जो तेलंगाना प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के सचिव भी हैं, उसने रिजवी का सिर काटने वाले को इनाम देने का ट्वीट शेयर करते हुए कहा, “मैं अभी भी अपनी बात पर कायम हूँ।”

राशिद खान द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में कॉन्ग्रेस कार्यालय का एक वीडियो भी है, जिसमें कॉन्ग्रेस और राहुल गाँधी का पोस्टर भी दिखाई दे रहा है। वीडियो में खान ने कहा कि वह वसीम रिजवी का सिर कलम करने वाले को 25 लाख रुपए का इनाम देंगे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से रिजवी द्वारा की गई टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं लेने का आग्रह किया और कहा कि अल्लाह ने खुद घोषणा की है कि वह पवित्र कुरान की रक्षा करेगा।

खान ने कहा, “मैं वसीम रिजवी का गला काटने वाले को 25 लाख रुपए का इनाम दूँगा। मैं अपने मुस्लिम भाइयों से यह भी कहना चाहता हूँ कि वसीम रिजवी जो कहते हैं, उस पर ध्यान न दें, क्योंकि अल्लाह ने खुद कहा है कि वह पवित्र कुरान की रक्षा करेगा। कयामत तक पवित्र कुरान से एक भी शब्द को बदला नहीं जा सकता है। जब खुद अल्लाह ने यह जिम्मेदारी ली है, तो हमें चिंता करने की कोई बात नहीं है।”

हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब राशिद रिजवी के खिलाफ जहर उगल रहा है और उसका सिर काटने की बात कह रहा है। पिछले हफ्ते राशिद खान ने वसीम रिजवी के खिलाफ तेलंगाना में बंद का आह्वान किया था और इस्लाम और पैगंबर मुहम्मद के नाम पर उनका सिर काटने की बात कही थी।

बता दें कि हैदराबाद के कॉन्ग्रेस नेता मोहम्मद फिरोज खान ने ‘शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड’ के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (अब जितेंद्र नारायण स्वामी) के सिर पर 25 लाख रुपए का इनाम रखा था। ये वीडियो 10 दिन पुराना है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मोहम्मद फिरोज खान हैदराबाद से कॉन्ग्रेस की टिकट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुका है। वहीं, वसीम रिजवी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना स्थित शिव-शक्ति धाम में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के मार्गनिर्देशन में सोमवार (6 दिसंबर 2021) को इस्लाम मजहब छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया।

CDS की घटक दुर्घटना पर धर्म विशेष के लोगों ने हंसी मचाई

CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर बताई गई थी। अब किसी की दुर्घटना पर इस तरह के रिएक्शन देने वाले लोगों की मानशिकता पर हैरानी होती है। हालांकि गौर करने वाली बात ये भी है कि खबर पर हंसने वाले लोग एक ख़ास धर्म से जुड़े हुए हैं। 

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

तमिलनाडु के कुन्नूर में आर्मी का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत भी सवार थे।बताया जा रहा है कि मौसम की खराबी के वजह से ये हादसा हुआ है। खबरों की मानें तो  हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और अपनी पत्नी के साथ सवार थे। बताया जा रहा है कि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। हालांकि अब इस हादसे को लेकर जहां हर कोई स्तब्ध है। वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे रिएक्शन दे रहे हैं जैसे कोई दुश्मन इस दुर्घटना में घायल हुआ हो.. आखिर ये लोग कौन हैं? और ऐसा रिएक्शन क्यों दे रहे हैं ये बड़ा सवाल है।

जनरल बिपिन रावत का हैलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद इस्लामी कट्टरपंथियों ने सोशल मीडिया पर जश्न मनाना शुरू कर दिया है। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी की मौत की पुष्टि हुई थी। इस दुखद दुर्घटना वाली खबर पर ‘हाहा’ का रिएक्शन दिया जा रहा है, जो परेशान करने वाला है। NDTV की खबर पर तो एक-दो नहीं, बल्कि खबर लिखे जाने तक 116 ऐसे लोग थे जिन्होंने ‘हाहा’ का रिएक्शन देकर जश्न मनाया। नीचे दी गई तस्वीर में आप उनके बारे में देख सकते हैं:

फेसबुक पर ANI की खबर पर भी कई लोगों ने ऐसा ही रिएक्शन देकर जश्न मनाया। ANI ने हैलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद धू-धू कर जलते उसके पार्ट-पुर्जों की तस्वीरें शेयर की थी और बताया था कि कैसे लोग आग बुझाने में लगे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक 24 लोगों ने यहाँ भी ‘हाहा’ का रिएक्शन दिया था।

सबसे पहले देखिए वायु सेना का बयान।  वायु सेना ने कहा है, ”सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर जा रहा IAF Mi-17V5 हेलिकॉप्टर, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया।  दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। ”

कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी इस खबर के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने आशा जताई कि हैलीकॉप्टर में सवार जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित बाकी सभी लोग सुरक्षित होंगे। हालाँकि, इस पोस्ट पर भी ‘हाहा’ का रिएक्शन देने वाले खबर लिखे जाने तक एक दर्जन की संख्या में पहुँच चुके थे।

तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें CDS (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। भारतीय वायुसेना और नीलगिरि के प्रशासन ने पुष्टि की है कि अब तक 5 शव बरामद किए जा चुके हैं। ये हैलीकॉप्टर कोयम्बटूर से सुलुर की ओर उड़ान भर रहा था, जहाँ जनरल बिपिन रावत को लेकर कॉलेज में लेक्चर सीरीज के लिए जाना था। सुलुर से उन्हें राजधानी दिल्ली के लिए उड़ान भरना था।

स्थानीय लोगों ने भी धू-धू कर जलते हुए चॉपर से आग बुझाने में मदद की। इसकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल लगातार इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं और घायलों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली लाए जाने पर मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि अचानक मौसम खराब होने के कारण ये दुर्घटना हुई।हालाँकि, शक्तिशाली इंजन वाला ये हैलीकॉप्टर सियाचिन सहित कठिन परिस्थितियों में भी उड़ान भरता है। एयर एम्बुलेंस भेजा गया है।

तमिलनाडु में Mi सीरीज का एक भारतीय सेना का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। CDS (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) बिपिन रावत भी उसमें सवार थे। उनके साथ उनके कुछ स्टाफ और परिवार के लोग भी इसमें सवार थे। ये दुर्घटना नीलगिरि जिले के कुन्नूर में बुधवार (8 दिसंबर, 2021) को हुई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हैलीकॉप्टर से धुआँ निकलते हुए देखा जा सकता है और उसके पुर्जे अलग-अलग हो गए हैं। पानी डाल कर आग को बुझाया गया।

कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उस हैलीकॉप्टर में सवार थे। कोयम्बटूर और सुलुर के बीच हुए इस हादसे के बाद भारतीय सेना रेसकर ऑपरेशन चला रही है। भारतीय सेना ने इस घटना के कारणों की जाँच के लिए भी आदेश दे दिए हैं। जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित इसमें कुल 14 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि 80% जली हुई दो बॉडीज को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि निचले इलाके में कुछ और बॉडीज पड़े हुए देखे जा सकते हैं।

आसपास के सभी बसों के अगल-बगल के इलाकों में भारतीय सेना सर्च एवं रेसुए ऑपरेशन चला रही है। तीन लोगों को बचा भी लिया गया है। ये सभी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए वेलिंग्टन कैंटोनमेंट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौथे व्यक्ति के लिए तलाश जारी है। ये हैलीकॉप्टर Mi-17V5 मॉडल का था। इस हैलीकॉप्टर में एक ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी, एक अन्य अधिकारी और दो पायलट भी मौजूद थे। घटनास्थल पर स्थानीय लोग, भारतीय सेना के जवान और कई पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं।

वार्ड नंबर 15 के निवासियों ने प्रेमपाल चौहान के लिए मांगे वोट

चंडीगढ़:

वार्ड नंबर 15 के निवासियों ने प्रेमपाल चौहान के लिए मांगे वोट दो टू रोड जाकर प्रेमपाल चौहान को वोट डालने के लिए अपील करने के लिए वार्ड नंबर 15 नाश की मातृशक्ति भारी संख्या में सड़कों पर निकले प्रेमपाल चौहान का कहना है कि जिसके साथ ना हो उसकी विजय ही विजय है धनास निवासियों में जोश दिखाई दे रहा है कि वह प्रेमपाल चौहान को जिता कर कांग्रेस पार्टी के परिवारवाद को सबक सिखाना चाहते हैं कांग्रेस पार्टी में हमेशा ही परिवार वाद की राजनीति चलती आई है इस बार भी नगर निगम चुनाव में पवन कुमार बंसल ने अपने चहेतों और बेटों को टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी कभी भी गरीब और काम करने वाले लोगों का साथ नहीं दे सकती इस दौरान रमेश चंद्र बबलू भारती सुधीर घनश्याम गुप्ता मुकेश सुनीता चौहान यशोदा रेखा भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

रेहड़ी-फड़ी वाले गरीबों से हो रहा धक्का और भाजपा पार्षद सोते रहे हैं: विजय राणा

  • वार्ड नंबर-33 से कांग्रेस के उम्मीदवार विजय राणा ने जानी रेहड़ी-फड़ी वालों की समस्याएं 

चंडीगढ़:

वार्ड नंबर-33 बुड़ैल से कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व डिप्टी मेयर विजय राणा ने बुधवार को इलाके के रेहड़ी-फड़ी वालों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानीं। लोगों ने विजय राणा को बताया कि उनके साथ नगर निगम धक्का कर रहा है। शहर के अन्य सेक्टरों में रेहड़ी फड़ी लगवाने वालों से 850 रुपए किराया लिया जाता है जबकि बुड़ैल में उनसे 2530 रुपए लिए जा रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कई बार स्थानीय पार्षद व नगर निगम के अफसरों को बताया लेकिन किसी ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया।  

विजय राणा ने कहा कि कहा कि ये लोग कई साल से बुड़ैल में रहते हैं और रेहड़ी-फड़ियां लगाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। लेकिन प्रशासन व नगर निगम इनकी समस्याओं को कई साल से नजरअंदाज कर रहा है। विजय राणा ने कहा कि मौजूदा भाजपा पार्षद 5 साल तक सोते रहे हैं और उन्हें इनकी समस्या नहीं दिखती। राणा ने मौजूद लोगों को विश्वास दिलाया कि अगर वे पार्षद चुने जाते हैं तो उनकी इस समस्या का हल करवाएंगे। उनका किराया बाकी सेक्टरों के बराबर किया जाएगा।

भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता थाम रहे आम आदमी पार्टी का दामन

चंडीगढ़:

नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस और भाजपा से नाराज हुए नेताओं का पूरा समर्थन मिल रहा है। वार्ड नंबर-3 बापूधाम से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कमल कुमार उर्फ येंकी कालिया के समर्थन में भाजपा और कांग्रेस के कई नेता आ चुके हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा के पूर्व नेता मोहम्मद हनीफ उर्फ आडवाणी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाना। येंकी कालिया ने बताया कि मोहम्मद हनीफ कई साल से भाजपा में थे। लेकिन वे भाजपा की नीतियों से तंग आ चुके थे और उन्होंने आम आदमी पार्टी से जुड़ने का फैसला लिया। उनके अलावा भाजपा के ही साउथ सेल के सदस्य रहे तनपल और कांग्रेस के जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू और सोनू भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। येंकी कालिया ने कहा कि उन्हें बापूधाम से लोगों का खूब प्यार और आर्शीवाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब बापूधाम पूरी तरह सील हो गया था तब वे लोगों की जरूरत के लिए हर वक्त खड़े थे। इसलिए लोग भी अब उन्हें भरपूर समर्थन दे रहे हैं।

चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार राम सिंह बराड़

– निशा शर्मा उपाध्यक्ष, सुरेंद्र गोयल महासचिव, अभिषेक सचिव व कृष्ण गिलोतरा बने कोषाध्यक्ष
– वरिष्ठ पत्रकार बलवंत तक्षक व बलविंदर सिंह जम्मू बने यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य

चंडीगढ़, 8 दिसंबर :

वरिष्ठ पत्रकार राम सिंह बराड़ बुधवार को चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (रजि.) के प्रदेशाध्यक्ष चुने गए। इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन से संबंधित चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (रजि.) की बैठक व यूनियन के नए पदाधिकारियों का चयन आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में हुआ। जिसमें राम सिंह बराड़ को प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार श्रीमति निशा शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेंद्र गोयल को प्रदेश महासचिव, अभिषेक तक्षक को प्रदेश सचिव व कृष्ण गिलोतरा को प्रदेश कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार बलवंत तक्षक व चंडीगढ़ प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष बलविंदर सिंह जम्मू को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष नलिन आचार्य, वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व जिला लोक संपर्क अधिकारी विनोद कश्यप, चंडीगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष , वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत आचार्य, श्री प्रदीप शर्मा शर्मा सहित अनेक प्रमुख पत्रकार शामिल थे।

बैठक में यूनियन ने पत्रकारों की मांगों को सरकार तक पंहुचाने और उनका समाधान करवाने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए व्यापक रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया। बैठक में कोरोना काल में शहीद हुए पत्रकारों कोरोना योद्धा बताते हुए उनको श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार से सभी शहीद पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी देने, मान्यता के नियमों को सरल बनाने, पैंशन के लिए आयु सीमा 60 साल से कम करके 55 साल करने, पैंशन में बढ़ौतरी करने व बिना मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी पैंशन सुविधा का लाभ देने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ- साथ गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी कैशलेस मेडिकल सुविधा योजना का लाभ दिए जाने की मांग की। यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव व महानिदेशक से मिल कर प्रदेश के पत्रकारों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाते हुए एक मांगपत्र भी सौंपेगा।

आज प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं और नागरिक खौफजदा- हुड्डा

  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक
  • भर्ती घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन
  • अभी तो सिर्फ सेल्समैन पकड़ा गया है, दुकान मालिक का पकड़ा जाना बाकी- हुड्डा
  • भर्ती घोटाले, बेरोजगारी, डीएपी, यूरिया की किल्लत, जलभराव, बदहाल कानून-व्यवस्था समेत दर्जन भर मुद्दों पर काम रोको व स्थगन प्रस्ताव लाएंगे कांग्रेस विधायक- हुड्डा

8 दिसंबर, चंडीगढ़ः 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इसमें जनसरोकार के मुद्दों को आगामी विधानसभा सत्र में उठाने के बारे में रूपरेखा तैयार की गई। ये तय किया गया कि कांग्रेस विधायकों की तरफ से एचएसएससी-एचपीएससी भर्ती घोटाले, डीएपी और यूरिया की किल्लत, कानून-व्यवस्था की खस्ता हालत, यूनिवर्सिटीज की भर्तियों में हस्तक्षेप, भर्तियों में देरी, अलग-अलग महकमों के खाली पड़े पद, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, जलभराव और नंबरदारों की नियुक्ति जैसे अलग-अलग मुद्दों पर काम रोको और स्थगन प्रस्ताव लाएंगे। किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापिस लेने, शहीद हुए किसानों के परिवारों को मुआवजा और नौकरी की मांग को एकबार फिर सदन में उठाया जाएगा।

बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भर्ती घोटाले की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि एचपीएससी का डिप्टी सेक्रेटरी अकेले इतने बड़े भर्ती घोटाले को अंजाम नहीं दे सकता। भर्ती माफिया ने परचून की दुकान पर सामान की तरह नौकरियों को बेचा है। लेकिन अभी तो सिर्फ दुकान का सेल्समैन ही पकड़ा गया है, उसका मालिक पकड़ा जाना बाकी है। इंसाफ का तकाजा है कि सबसे पहले एचपीएससी, एचएसएससी के चेयरमैन और सदस्यों को सस्पेंड किया जाना चाहिए। इसको लेकर कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा और मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि भर्ती घोटाले के अलावा 2004 में चयनित एचसीएस अधिकारियों को विभिन्न अनियमितताओं के बावजूद 2016 में स्वेच्छा से चुन-चुन कर नियुक्तियां दी गई। ये नियुक्तियां सतर्कता विभाग की जांच रिपोर्ट की अवहेलना करके की गई थी। उसकी भी गहनता से जांच होनी चाहिए।

हुड्डा ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 70% पद और स्वास्थ्य महकमे में लगभग 10 हजार पद खाली हैं। सरकार की तरफ से पिछले विधानसभा सत्र में कोरोना से हुई मौतों की जानकारी जुटाने के लिए एक हाईलेवल कमेटी बनाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन आज तक उस कमेटी का कोई पता ठिकाना नहीं है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की गंभीरता का पता चलता है।

हुड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य महकमे के साथ प्रदेश का शिक्षा तंत्र भी खस्ता हालत में है। शिक्षा महकमे में करीब 40,000 पद खाली पड़े हुए हैं। यही वजह है कि हरियाणा लगातार बेरोजगारी के मामले में पूरे देश में टॉप पर है। सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश का युवा पूरे देश से 4 गुना ज्यादा यानी 29.3% बेरोजगारी दर झेल रहा है। इसकी वजह से प्रदेश में अपराधों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आज प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं और नागरिक खौफजदा हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बेरोजगारी और अपराध के साथ-साथ महंगाई भी लगातार बढ़ती जा रही है। विधायक दल की बैठक में फैसला हुआ है कि जनता से जुड़े इन तमाम मुद्दों पर विधानसभा में सरकार से जवाब मांगा जाएगा। साथ ही ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के जरिए आम जनता की जो समस्याएं विपक्ष तक पहुंची हैं, उन्हें भी विधानसभा में जोर-शोर से उठाया जाएगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यूनिवर्सिटीज की भर्तियों में हस्तक्षेप और नंबरदारों की नियुक्तियों पर रोक लगाने को लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा में खुद के दिए आश्वासन के विरुद्ध यूनिवर्सिटीज की भर्तियों को एचपीएससी और एचएसएससी के मार्फत करवाने का फैसला लिया है। साथ ही नंबरदारों की नियुक्ति पर रोक लगाकर सरकार की सबसे छोटी इकाई खत्म करने का काम किया है। हुड्डा ने कहा कि नंबरदार नहीं तो सरकार नहीं।

आज प्रदेशभर से आए आढ़ती और व्यापारियों ने भी नेता प्रतिपक्ष को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने फल-सब्जी मंडी में सरकार द्वारा लगाए गए 2 प्रतिशत टैक्स को खत्म करने की मांग की। हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार को कांग्रेस सरकार की तरह इस टैक्स को जीरो करना चाहिए।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula, 08 December

पंचकुला :

पंचकूला पुलिस नें जाली हस्ताक्षर, व जाली ईमेल बनाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी काबू करकें भेजा जेल

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 14 पंचकूला राजीव कुमार व पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम नें जाली हस्ताक्षर व जाली ईमेल बनाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र स्व. सुरेन्द्र कुमार वासी कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अरुण कुमार नें पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि कम्पनी में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सेक्टर – 16 पंचकूला में लेखाकार के रुप में कार्यक्रत है जिसनें कहा कि उपरोक्त आरोपी मनीष कुमार व उसके साथियो नें मिलकर शिकायतकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर करकें फेक ईमेल बनाकर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, हरियाणा, को धोखाधडी की है जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 66-C, 66-D,  IT Act , तथा  419,420 भा.द.स. कें तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करतें उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 07 दिसम्बर को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया और इस मामलें में उपरोक्त आरोपी सहित साजिश रचकर जाली हस्ताक्षर करकें जाली ईमेल बनाकर धोखाधडी के मामलें में तीन आरोपियो को गिऱफ्तार किया जा चुका है ।

पंचकुला :

पंचकूला पुलिस नें अवैध नशीला पदार्थ गांजा के मामलें में दो आरोपियो अलग -अलग जगह से किया काबू

                                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्नर पंचकूला श्री सौरभ सिह भा.पु.सें. के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध नशीला पदार्थो की तश्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत कल दिंनाक 07 दिसम्बर को क्राईम युनिट पंचकूला नें दो आरोपियो को नशीला पदार्थ गान्जा के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान आमिर खान पुत्र अब्दुल गनी वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा अजय चापड पुत्र सतीश कुमार वासी कालका जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें आरोपी आमिर खान पुत्र अब्दुल गनी वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ को चण्डीमन्दिर लाईट की तरफ सें काबू किया और आरोपी के पास सें नशीला पदार्थ गान्जा 180 ग्राम बरामद करकें आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में एन.डी.पी.एस कें तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें अजय चापड पुत्र सतीश कुमार वासी कालका जिला पंचकूला को रामबाग रोड कालका के पास सें नशीला पदार्थ गान्जा 1 किलो 200 ग्रांम गान्जा सहित काबू किया गया और आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करकें आरोपी को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पंचकुला :

पुलिस कमीश्नर नें रक्तदान शिविर का आयोजन करतें हुए दिया सन्देश

 –पुलिस लाईन पंचकूला में लगा रक्तदान शिविर

                                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 8 दिसंबर 2021 को जिला रेड क्रास सोसाईटी पंचकूला महाशिव कावड संघ पंचकूला के सहयोग सें पुलिस कमीश्नर की अध्यक्षता में पुलिस लाईन पंचकूला में रक्तदान कैंप आयोजित किया गया । इस कैंप की शुरुआत पुलिस कमीश्नर पंचकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 नें करतें हुए कहा कि रक्तदान ही सबसें बडा दान है और हमें जीवन में रक्तदान करतें रहना चाहिए और रक्तदान कें लिए हम सभी को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए ।

क्योकि किसी भी आपात स्वास्थ्य स्थिति के समय रक्त की कमी पूरी करकें जीवन दान दिया जा सकता है और हर व्यक्ति को एक दूसरे के सहयोग के लिए तत्पर रहने की जरूरत है यह किसी दूसरे जरुरतमंद लोगों के लिए यह जीवनदान साबित हो सकता है ऐसे में लोग ये न सोचें कि रक्तदान से शरीर में कोई कमी आ जाती है । उन्होंने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद की कीमत होती है । इसका अहसास हमें तब होता है जब आपात स्थिति में इसकी आवश्यकता होती है ।

इस रक्तदान कैम्प में आए सभी रक्तदानियों को पुलिस कमीश्नर पंचकूला नें बैज लगाकर प्रोत्साहित किया गया और इस अवसर पर सभी रक्तदानियो को प्रशंसा पत्र, बैज व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया । इस रक्तदान कैम्प में पुलिस होमगार्ड व पुलिस कर्मचारियो नें बढचढ कर भाग लिया ।

 इस अवसर पर एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार, वैलफेयर इन्सपैक्टर सुशील कुमार लाईन अफसर उप0नि0 बलदेव सिह, उप0नि0 शिव कुमार व अन्य सम्बन्धित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें ।

Cleanliness Drive at PU , Dental College

chandigarh :

The NSS of Panjab University, Chandigarh in collaboration with Rotract Club, HSJ Dental College ,Panjab University organized “CLEANLINESS DRIVE” at Administrative Block on 7th Dec. The NSS Volunteers actively participated and cleaned the area around the administrative block.  Dr. Anuj Kumar, NSS Programme Officer said that such events encourages the spirit of the students towards their nation. Dr. Shivani Sharma, Coordinator, Swachh Bharat Abhiyan encouraged the students participation in the cleanliness drive. The drive was successful under the coordination of  Dr.Vivek Kapoor.

पंजाबी सिंगर इंदरजीत निक्कू ने किया एब्सोल्यूट बारबेक्यू ‘विश ग्रिल’ रेस्टोरेंट का उद्घाटन

जालंधर  8 दिसंबर :  

 पंजाबी सिंगर इंदरजीत निक्कू द्वारा एब्सोल्यूट बारबेक्यू ‘विश ग्रिल’ रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर  इंदरजीत निक्कू ने अपनी फॅमिल सहित  120 आइटम्स के  स्वाद का मजा लिया। पंजाबी गीतों के हरमन प्यारे सिंगर इंदरजीत निक्कू , मुमताज, भाभी, दिल्ली वर्सेज  सरदार, पग्ग दा ब्रांड  फेम अपने गीतों पर करोड़ों दर्शकों से  सदा प्यार  पाने वाले इंदरजीत बुधवार को  जालंधर में एब्सोल्यूट बारबेक्यू  की लांचिंग में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे 

बारबेक्यू रेस्तरां नेटवर्क संचालित करने वाली कंपनी एब्सोल्यूट बारबेक्यू ने जालंधर  में अपना विस्तार करते हुए 48वां रेस्तरां शुरू किया है।इस कंपनी का यह  पंजाब का पहला  रेस्तरां  है। वर्ष 2013 से इस क्षेत्र में कार्यरत इस कंपनी का देश के 20 शहरों में रेस्तरां है। कंपनी के दुबई में भी तीन रेस्तरां हैं। 

कंपनी के रीजनल हेड नार्थ एंड  ईस्ट ऑपरेशनस मनीष पांडे ने इस मौके पर कहा कि कंपनी का प्रयास पंजाब के  ग्राहकों तक पहुंचने का है। इसी क्रम में जालंधर  में विस्तार किया गया है। गुरुग्राम, हैदराबाद, बेंगलुरू और पुणे में कंपनी के रेस्तरां में आने वाले नार्थ इंडिया के अतिथियों ने पंजाब  में ऐ बी के विश ग्रिल को शुरू करने की योजना बनायी गयी और चंडीगढ़ के बाद अब जालंधर में शुरू किया गया है।

 ए बी’स  पार्टी टाइम के सभी क्षणों के लिए आपको और आपके मित्र, परिवार और आपके आस-पास के पसंदीदा लोगों को समर्पित एक स्थान है।

विश ग्रिल पर ब्राजीलियाई चुर्रास्को के साथ विदेशी मीट की काफी अधिक  विविधता के साथ, और खत्म न होने वाले भिन्न भिन्न  किस्म के स्टार्टर्स के बाद कोल्ड स्टोन क्रीमरी के साथ, एबी उन सभी के लिए उनकी पसंदीदा रेस्तरां  है जो भोजन और पेय के साथ खुशी के पल और मौज मस्ती चाहते हैं।

जालंधर में एब्सोल्यूट  बारबेक्यू में 112 मेहमानों के बैठने की क्षमता है, जिसे किसी भी अवसर और उत्सव के लिए बुक किया जा सकता है। एबी के पास जन्मदिन और वर्षगाँठ मनाने का एक अनूठा तरीका है ।