देश की स्वतंत्रता व स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने वाली अभिनेत्री से पद्म पुरस्कार लिया जाना चाहिए वापिस- हुड्डा

12 नवंबर, चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही में पद्मश्री से पुरस्कृत एक अभिनेत्री द्वारा देश की आजादी के बारे में दिये गये बयान की कड़े शब्दों में आलोचना की है। हुड्डा ने कहा कि किसी को भी देश की स्वतंत्रता और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। इतना ही नहीं, आज़ादी व आज़ादी के संघर्ष के दौरान हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को अपमानित करने वाली अभिनेत्री को जो पद्म पुरस्कार दिया गया है, उसे भी वापस लिया जाना चाहिए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वर्षों के संघर्ष और अनगिनत कुर्बानियों के बाद हमारे देश को स्वतंत्रता मिली है। जिन लोगों को लगता है कि देश को आजादी भीख में मिली है, उन्होंने शायद कभी स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में पढ़ा तक नहीं है। महारानी लक्ष्मी बाई, मंगल पांडे, तात्यां टोपे से लेकर महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, खुदी राम बोस, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, लाला लाजपत राय, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, अशफाकउल्ला खां समेत अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया। यहां तक कि देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए। तब कहीं जाकर हम एक आजाद मुल्क बन पाए हैं।

हुड्डा ने कहा कि वो खुद एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हैं। उनके पिता स्वर्गीय चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों का अत्याचार सहा और कई बरस विभिन्न जेलों में गुज़ारे। अपने निजी और पारिवारिक लाभ-हानि व सुख को त्याग कर उन्होंने अपना सब कुछ स्वतंत्रता आंदोलन में झोंक दिया था। ऐसे कितने ही हजारों लाखों जाने अनजाने महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान ने अंग्रेजों को भारत छोड़कर भागने के लिए मजबूर किया।

हुड्डा ने कहा कि जिस पीढ़ी को आजादी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा, जिसने गुलामी का दौर नहीं देखा और जिसको आजादी विरासत में मिली है, उसे आजादी के संघर्ष व स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को कभी भूलना नहीं चाहिए। इस पीढ़ी के लोगों को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा पढ़ना, समझना और जानना चाहिए, ताकि उन्हें भी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन, तप, त्याग, बलिदान से देशप्रेम की प्रेरणा मिल सके।
*

Rashifal

राशिफल, 12 नवंबर, 2021

aries
aries

12 नवंबर, 2021:   ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

12 नवंबर, 2021:  भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

12 नवंबर, 2021:  अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

12 नवंबर, 2021:   आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

12 नवंबर, 2021:    असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

12 नवंबर, 2021:   आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

12 नवंबर, 2021:   सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा। लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

12 नवंबर, 2021:   अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

12 नवंबर, 2021:    कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

12 नवंबर, 2021:   बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

12 नवंबर, 2021:  मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

12 नवंबर, 2021:   दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 12 नवम्बर 2021

नोटःः अक्षय कूष्माण्ड नवमी, कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी से पूर्णिमा तक आंवले में भगवान लक्ष्मीनारायण का वास होता है। इस दिन आंवले और पीपल का विवाह कराने से अधिक पुण्य फल की प्राप्ति होती है तथा इसका पुण्य फल करोड़ों जन्मों तक नष्ट नहीं होता।  पद्मपुराण के अनुसार कार्तिक शुक्ल नवमी के दिन द्वापर युग का प्रारंभ हुआ था। इसी दिन भगवान विष्णु ने कूष्माण्ड नाम के दैत्य का वध किया था। इसी वजह से इस दिन को कूष्माण्ड नवमी भी कहा जाता है।  कूष्माण्ड दैत्य के शरीर से ही कूष्माण्ड (कद्दू) की बेल उत्पन्न हुई थी इसलिए इस दिन कद्दू दान करने से अनंत कोटि फल की प्राप्ति होती है। कद्दू के अंदर स्वर्ण, चांदी आदि रखकर गुप्त दान करने से मनुष्यों को मन वांछित फल की प्राप्ति होती है।  अक्षय नवमी के दिन आंवले के वृक्ष से अमृत की बूंदें टपकती हैं अत: कार्तिक शुक्ल नवमी के दिन हर मनुष्य को आंवला वृक्ष का पूजन अवश्य करना चाहिए। व आरोग्य व्रत आमला नवमी

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी प्रातः 05.32 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः धनिष्ठा दोपहर 02.53 तक है, 

योगः धु्रव रात्रि काल 03.15 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः तुला,  चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.45,  सूर्यास्तः 05.25 बजे।

नगर निगम ने शहर में मास ड्राइव चला अतिक्रमण हटाया

11 नवम्बर, पंचकूला।

एंक्रोचमेंट के खिलाफ नगर निगम द्वारा शुरू की गई मास ड्राइव लगातार जारी है। नगर निगम की एन्टी एनक्रोचमेंट टीम एंक्रोचमेंट करने वालों पर नजर बनाए हुए है और इसी के साथ ही लगातार शहर से एंक्रोचमेंट हटाने को लेकर कार्य कर रही है। गुरुवार को एक बार फिर नगर निगम की एन्टी एनक्रोचमेंट टीम ने शहर के सेक्टर 5, 21, 20, एमडीसी 5, एमडीसी 6, पर की गई एंक्रोचमेंट को हटाया। अतिक्रमण हटाने वाली टीम की अगुवाई कर रहे मोहन लाल ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने एमडीसी 5 से अतिक्रमण को हटाते हुए तीन रेहड़ियों को ज़ब्त किया और इसके अलावा सड़क किनारे मकैनिक का काम कर रहे व्यक्ति को हटाते हुए उसके सामान को भी उठाया। वही एमडीसी 6 में बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने 15 अवैध झुग्गियों को भी हटाया। उन्होंने बताया कि पंचकूला सेक्टर 5 यवनिका पार्क के पास सड़क किनारे नारियल रख कर अतिक्रमण करके बैठे 4 से 5 नारियल वालों को भी हटाया गया और उनका सामान भी जब्त किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम की एन्टी एनक्रोचमेंट टीम ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर 20 में सोसाइटी नंबर 104 में ब्लॉक हुई रोड को भी खुलवाया। वहीं सेक्टर 10 में ढाबे के बाहर अतिक्रमण किये जाने पर ढाबे मालिक पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। वही सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम सेक्टर 21 भी पहुंची जहां टीम ने एक जख्मी बैल और 8 आवारा गायों को पकड़कर गौशाला पहुंचाने का काम किया। 
बता दें कि परमानेंट या टेंपरेरी एंक्रोचमेंट करने वालों पर नगर निगम सख्ती बनाये हुए है और एंक्रोचमेंट को हटाने के लिए नगर निगम बड़े स्केल पर ड्राइव कर रहा है। उप नगर निगम आयुक्त दीपक सूरा ने बताया कि निगम एंक्रोचमेंट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। नगर निगम के उप निगम आयुक्त श्री दीपक सूरा ने कहा कि जल्द ही आने वाले दिनों में पंचकूला एनक्रोचमेंट मुक्त होगा और शहर में कहीं पर भी रेहड़ी लगी हुई नहीं दिखेगी और साथ ही दुकानदार भी अपनी दुकान के बाहर एनक्रोचमेंट करना बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन का किसी का रोजगार छीनने का इरादा नहीं है। उन्होंने एंक्रोचमेंट करने वालों से अपील करते हुए कहा कि एंक्रोचमेंट ना करें और अपनी रेहड़ी लगाने वाले अपनी रेहड़ी को एक जगह पर खड़े ना करें और चलते फिरते ही अपने सामान को बेचें ताकि एनक्रोचमेंट पर लगाम लगाई जा सके।

महादेवपुर में गोअष्टमी पर्व पर हवन का आयोजन किया गया

पंचकूला

आज श्री कृष्ण गौशाला सकेतड़ी महादेवपुर में गोअष्टमी पर्व पर हवन का आयोजन किया गया सुबह हवन के बाद चाय पानी का प्रोग्राम किया गया और लंगर लगाया गया और गायों को नहलाया गया इस मौके गौशाला के प्रधान रामचंद्र जैन ने बताया की गोमूत्र फिल्टर की मशीन भी लगाई गई है फिनायल, अगरबत्ती मशीन भी लगाई गई, उपले, दूध सभी इस गौ शाला में उपलब्ध है गौशाला के महाप्रबंधक कुंवर राजाराम ने बताया यहां लगभग 400 के करीब गाय रखी हुई हैं जिनकी सेवा बड़े अच्छे तरीके से की जाती है। उन्होंने कहा कि गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए कंवर साहब ने कहा कि गौ हत्या पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना चाहिए आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने इस मौके पर गौशाला में पहुंचकर पूजा में भाग लिया।
इस मौके पर अध्यक्ष रोशनलाल जिंदल,रामनिवास बंसल, राधेश्याम गर्ग अनिल गोयल, तरसेम गर्ग गरिमा गर्ग सुनीता देवी, नीलम सोनी आदि शहर के गणमान्य लोगों ने हवन में आहुति दी और गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया

मनोहर लाल ने गोपाष्टमी के अवसर पर प्रदेश की सभी गौशालाओं को दिया तोहफा

गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की अनेक घोषणाएं

  • इनमें हरियाणा गौ सेवा आयोग का वार्षिक बजट 30 करोड़ रूपए से बढा कर किया 50 करोड
  • गोपाष्टी मनाने के लिए अगले वर्ष से हर गौशाला को 31-31 हजार दिये जायेंगे-मुख्यमंत्री

पंचकूला, 11 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेश की सभी गौशालाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में अनेक घोषणाएं कर गौ भक्तों को इस पर्व का तोहफा दिया है। इनमें हरियाणा गौ सेवा आयोग का वार्षिक बजट 30 करोड़ रूपए से बढा कर 50 करोड़ रूपए करने, गौशालाओं में 6 सीबीजी (कंप्रेस्ड बायोगैस), प्लांट स्थापित करने तथा गोपाष्टी मनाने के लिए अगले वर्ष से हर गौशाला को 31-31 हजार रूपए की राशि देना शामिल है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपने स्वैच्छिक कोष से कामधेनु गौशाला पिंजौर को 21 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री आज पिंजौर स्थित कामधेनु गौसेवा सदन में स्थित हरियाणा गौवंश अनुसंधान केन्द्र में आयोजित राज्य स्तरीय गोपाष्टमी पर्व एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कामधेनु गौसेवा सदन का अवलोकन किया तथा इसमें खादी प्राकृतिक पेंट संयंत्र, गौतत्व फिनाइल, गामला प्रयोगशाला, डीएपी के स्थान पर जैविक खाद ( प्रोम) प्लांट का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह केन्द्र अन्य गौशालाओं के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगा और गौशालाओं को वाणिज्यिक गतिविधियों से जोड़ेगा। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विश्व भर में डीएपी की कमी देखी जा रही है। कामधेनु गौसेवा सदन में स्थापित गौवंश अनुसंधान केन्द्र में गांय के गोबर से तैयार की जा रही जैविक खाद डीएपी के बेहतर विकल्प के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है। इसकी वैज्ञानिक जांच व प्रमाणीकरण के बाद इसे चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के रामधन कृषि फार्म, महाराणा प्रताप बागबानी विश्व विद्यालय करनाल तथा अन्य डेमोस्टेशन फार्मों पर इसका उपयोग किया जायेगा तथा किसानों को इसके प्रयोग के बारे में जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक खेती को भी बढावा देगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन समय से ही गौवंश किसान की आर्थिक स्थिति का साधन रहा है। मशीनीकरण युग आने के बाद किसानों ने बैल से खेती करना छोड़ दिया और आज फिर से हमें प्राकृतिक खेती की ओर जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देसी नस्ल के गौवंश के संरक्षण के लिए सरकार गंभीर है और वर्ष 2015 में हमने ‘ हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गौ-संवर्धन अधिनियम’ बनाया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा गोबर का धन के रूप में कैसे उपयोग हो इसके लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत योजनाएं बनाई गई हैं। पशुपालन विभाग व हरियाणा गौसेवा आयोग मिल कर योजनाओं को आगे बढा रहे हैं। गौ हत्या व गौ तस्करी को रोकने के लिए प्रदेश व जिला स्तर पर काओ टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपाष्टमी की पर्व आज देश में ही नहीं बल्कि विश्व में जहां-तहां गौ भक्त रह रहे हैं वे इस पर्व को मना रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण नंगे पैर गौचराने के लिए निकले थे। तभी से हम इस पर्व को मना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गाय आदिकाल से ही हमारे देश में पूजनीय रही है। गौ सेवा, गोपालन और गौ रक्षा का किसी ना किसी रूप में हमारे धर्म ग्रंथों में उल्लेख मिलता है। वेदों में गाय की महिमा का व्यापक रूप से वर्णन मिलता है। हमारे यहां गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गाय का दूध अमृत के समान माना जाता है। वैज्ञानिक शोधों से यह प्रमाणित हो चुका है कि गाय का दूध डायबिटीज व हृदय रोगों से बचाव व उपचार में अत्यंत लाभकारी है। छोटे बच्चे जिनको किन्ही कारण वश मां का दूध नहीं मिल पाता, चिकित्सक उनके पोषण के लिए गाय के दूध को पिलाने की सलाह देते हैं। गाय का दूध मां के दूध के समान गुणकारी माना गया है। इसका दूध तो अमृत है ही, गोमूत्र तथा गोबर को भी भारतीय चिकित्सा पद्धति के अनुसार बड़ा उपयोगी माना गया है। इन वैज्ञानिक तथ्यों को देखते हुए अब फिर से हमें देसी गोवंश के महत्व को समझना होगा और उनके संरक्षण एवं विकास के लिए पुख्ता और ठोस कदम उठाने होंगे ताकि हम अपनी अमूल्य निधि गौधन को सुरक्षित रख सकें। हमें देसी नस्ल की गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए कारगर कदम उठाने होंगे। इस दिशा में कदम उठाते हुए हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने देसी नस्ल की गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए देश में राष्ट्रीय गोकुल मिशन लागू किया है। इस मिशन के तहत देसी गायों की नस्लों के संरक्षण एवं विकास के लिए राजकीय पशुधन फॉर्म, हिसार में गोकुल ग्राम की स्थापना की जा रही है। देसी नस्ल की गाय जैसे के हरयाणा, साहिवाल, बेलाही, थारपारकर, गिर आदि की 20 पशुओं की डेयरी स्थापित करने पर लाभार्थियों को गाय की खरीद करने के हेतु लिए गए बैंक ऋण पर ब्याज अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देसी गायों की नस्ल सुधार हेतु राज्य में 37 करोड रुपए की लागत से 4 गोवंश संवर्धन एवं अनुसंधान केंद्रों की स्थापना का कार्य अंतिम चरण में है। यह केंद्र क्योड़क, जिला कैथल, लकड़िया, जिला झज्जर, उचानी, जिला करनाल और महेंद्रगढ़ में स्थापित हो रहे हैं। इसके अलावा ‘‘हरियाणा गौ सेवा आयोग’’ के माध्यम से पंजीकृत गौशालाओं में अब तक 3,435 गौशालाओं को 60 करोड़ 17 लाख 27 हजार रूपए की राशि दी गई। इसके अतिरिक्त, पंजीकृत गौशालाओं के लिए बिजली दर 2 रूपए प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। ‘मुख्यमंत्री गौशाला जगमग योजना’ के अंतर्गत प्रदेश में 330 गौशालाओं में सोलर ऊर्जा प्लांट स्थापित किए गए हैं तथा शेष गौशालाओं में भी सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना है। गौचरांद की भूमि पर गौशाला अथवा नंदी शाला की स्थापना या चारे के लिए भूमि देने हेतु खुली बोली के माध्यम से न्यूनतम पट्टा राशि 1000 रूपए प्रति वर्ष प्रति एकड़ दर से दिए जाने की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गौशालाओं में गोबर व गौमूत्र से निर्मित फिनाइल, प्राकृतिक पेंट, दीये, गमले व जैविक खाद एक रोजगार का साधन भी बना है। इससे गौशालाएं एक उद्यौग के रूप में उपभरेंगी और रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। गौशालाओं में केवल दूध ही नहीं बल्कि इस तरह की वाणिज्यिक वस्तुओं के उत्पाद होने से इनकी बिक्री से गौशालाएं आत्मनिर्भर भी बनेंगी।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण व पशु पालन मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व राज्य में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल दोनो ही गौभक्त हैं और गौसेवा से जुड़े रहे हैं। उन्हांेने कहा कि कैसे गौवंश को बचाया जाये और इसका उपयोग दुग्ध के साथ-साथ इसके गोबर व गौमूत्र से अधिक से अधिक वस्तुएं तैयार की जायें। प्राकृतिक खेती की ओर हमें बढना होगा। यह किसान हित में भी होगी और राष्ट्र हित मे भी। उन्होंने कहा कि रबी सीजन के दौरान लगभग डेढ करोड़ डीएपी खाद के कट्टों की जरूरत होती है और ज्यादातर डीएपी आयात होती है। किसानो को केन्द्र सरकार की ओर से सब्सीडी के बाद यह 1200 रूपए प्रति बैग के हिसाब से उपलब्ध करवाई जाती है।
सांसद रतन लाल कटारिया ने भी लोगों को गोपाष्टमी की बर्धा एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से कामधेनु गौशाला पिजौर को 11 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
हरियाणा गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार गर्ग ने आयोग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, पशु पालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता, बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक लतिका शर्मा, उपायुक्त पंचकूला श्री विनय प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम कालका ममता शर्मा, बीजेपीद के मीडिया कोओर्डिनेटर संजय आहूजा तथा काफी संख्या में गौभक्त भी उपस्थ्ति थे।

कुंडू ने दी यूथ कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई

11 नवम्बर: हरियाणा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सचिन कुंडू ने नवनिर्वाचित यूथ पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने उन पार्टी कार्यकर्ताओं की भी हौसला अफजाई की जो चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाए। कुंडू ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जिन्होंने इस संगठनात्मक लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली में हिस्सा लिया, वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने उम्मीद जताई की सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी संगठन की मजबूती व जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए मेहनत करेंगे।

सचिन कुंडू ने बुधवार को जारी हुए नतीजों की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का प्रभाव स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है। ज्यादातर जिला , विधानसभा अध्यक्ष व प्रदेश स्तर पर दीपेंद्र हुड्डा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। उन्होंने सांसद दीपेंद्र से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से मुलाकात के लिए समय मांगा। सांसद 13 तारीख को सुबह 10 बजे नवनिर्वाचित यूथ पदाधिकारियों से दिल्ली निवास पर मुलाकात करेंगे।

कुंडू ने कहा कि इस बार के यूथ कांग्रेस चुनाव में नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष पद पर दीपेंद्र हुड्डा समर्थित उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा ने पूरे देश में एक रिकॉर्ड क़ायम कर लगभग 2 लाख वोटों के अंतर से बहुमत हासिल किया है। अब तक पूरे देश में किसी उम्मीदवार ने प्रदेश अध्यक्ष चुनावों में इतने वोटों से जीत दर्ज नहीं की है।

इतना ही नहीं इस बार चुनाव में 26 जनरल सेक्रेटरी में से 21 और 31 में से 24 जिलाध्यक्ष दीपेंद्र हुड्डा समर्थित हैं। दक्षिण हरियाणा के सभी जिलों में दीपेंद्र समर्थित उम्मीदवारों ने क्लीन स्वीप किया है। ऐसा ही प्रदर्शन अंबाला, जींद, भिवानी और हिसार ग्रामीण में रहा है। इतना ही नहीं अंबाला शहरी-ग्रामीण, यमुनानगर समेत लगभग सभी विधानसभा अध्यक्ष पद पर भी दीपेंद्र समर्थकों ने जीत दर्ज की। 90 में से लगभग 75 विधानसभाओं में दीपेंद्र हुड्डा समर्थित उम्मीदवारों का वर्चस्व रहा है।

सचिन कुंडू ने उम्मीद जताई कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी माननीय सांसद दीपेंद्र हुड्डा से प्रेरणा लेकर नई ऊंचाइयों को छुएंगे और देश व प्रदेश की राजनीति में युवाओं की भागीदारी को प्रासंगिक और उपयोगी प्रमाणित करेंगे।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी से मिलने का माँगा समय

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धान की सरकारी खरीद बंद करने पर जताई कड़ी आपत्ति
कहा- देरी से खरीद शुरू और जल्द खरीद बंद करने से किसानों को नहीं मिल रही एमएसपी
औने-पौने दामों पर प्राइवेट एजेंसियों को फसल बेचने के लिए मजबूर हैं किसान- हुड्डा
बीजेपी-जेजेपी सरकार में ना किसानों को एमएसपी मिल रही, ना खाद और ना ही मुआवजा- हुड्डा

11 नवंबर, चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धान की सरकारी खरीद बंद किए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। हुड्डा का कहना है कि इस तरह के फैसले लेकर बीजेपी-जेजेपी सरकार लगातार किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। धान की खरीद देरी से शुरू करके सरकार किसानों को पहले ही बहुत नुकसान पहुंचा चुकी है। इसकी वजह से बड़ी तादाद में किसानों को एमएसपी नहीं मिल पाई। उन्हें औने-पौने दामों पर अपनी फसल प्राइवेट एजेंसियों को बेचनी पड़ी।

अब सरकार ने अचानक से काफी मंडियों में खरीद बंद करने का एलान कर दिया। जबकि अभी सभी किसानों ने अपनी फसल नहीं बेची है। बड़ी तादाद में किसान अपनी फसल लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं। अगर इस तरह सरकारी खरीद बंद होती है तो किसानों को एमएसपी नहीं मिल पाएगी और वह बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएंगे।

हुड्डा ने कहा कि सरकार विज्ञापनों में तो फसल का दाना-दाना खरीदने की बात करती है लेकिन धरातल पर वह खरीद से भागती नजर आती है। धीरे-धीरे करके सरकार एमएसपी को खत्म करने की योजना पर काम कर रही है। स्पष्ट है कि सरकार के दावे और आश्वासन महज कागजी हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कई दिनों से प्रदेश में खाद संकट गहराया हुआ है। 1-1 कट्टा खाद के लिए किसान दर-बदर भटक रहे हैं। लेकिन सरकार रोज मीडिया के सामने कोई किल्लत नहीं होने का ढिंढोरा पीटती रहती है। इससे स्पष्ट है कि सत्ता में बैठे हुए लोग धरातल से कट चुके हैं। उनको आम जनमानस की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं है और वो जानबूझकर इसकी अनदेखी कर रही है।

हुड्डा ने कहा कि किसानों को एमएसपी और खाद की तरह बेमौसम बारिश व जलभराव से हुए नुकसान का मुआवजा भी नहीं मिल रहा है। नुकसान की भरपाई के लिए कोई सामने नहीं आ रहा। बीमा कंपनी और सरकार दोनों ही अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। जरूरतमंद किसानों के आवेदन तक स्वीकार नहीं हो रहे हैं। गठबंधन सरकार में ना किसानों को एमएसपी मिलती, ना वक्त पर खाद और ना ही खराबे का मुआवजा। यानी हर मोर्चे पर ये सरकार विफल नजर आ रही है।

वरुण कंगना पर बरसे , वक्तव्य को बताया पागलपन

वरुण गांधी ने कंगना पर बरसते हुए कहा कि ऐसे बयान को कंगना का पागलपन कहा जाए या के देशद्रोह । उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कंगना ने भारतीय स्वतंत्रता को भीख में मिली आजादी कह कर महात्मा गांधी , लक्ष्मी बाई, मंगल पांडे जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है, जोकि घोर निंदनीय है ।
उधर विपक्ष कंगना से पद्मश्री वापस लेने की मांग कर रहा है पिछले दिनों एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने अपने आप को बहुत बड़ा देश भक्त बताया और कांग्रेस को नरम दल, जो अंग्रेजों कि सदा अंग्रेजों की राह आसान करती रही। इसी कड़ी में उन्होंने यहां तक कह डाला कि वर्ष 1947 में मिली आजादी भीख में मिली आजादी थी जबकि असल आज़ादी वर्ष 2014 में मिली इस पर विपक्ष बवाल कर रहा है।
आपको बता दें ट्विटर एकाउंट पर बैन लगने के बाद कंगना व्यक्तिगत रूप से खुलेआम भाजपा पक्ष में बयान बाजी करती हैं ।बहुत से राजनीतिक विचारक यहां तक कह रहे हैं कंगना देश भक्ति की बातों की आड़ में अन्य पार्टियों पर कीचड़ उछालती है और भाजपा का अजेंडा लेकर चलती हैं। राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा का अजेंडा चलाना सरासर निंदनीय है।

भारतीय लोकतंत्र में अब नेता और अभिनेता घी खिचड़ी की तरह साथ हो लिए हैं पहले भी अभिनेता चुनाव लड़ते थे संसद जाते थे लेकिन अब राजनीतिक दलों के स्पोक्सपर्सन की तरह डिजिटल मीडिया पर छाए हुए हैं और अनर्गल बयानबाजी करने से भी बाज नहीं आते।
कंगना रनोत हों या स्वरा भास्कर अनगर्ल बयानों की वजह से कोई ना कोई विवाद खड़ा कर अपने राजनीतिक नासमझी का परिचय देती रहती है। ऐसे नासमझी वाले बयान जनता को असल मुद्दों से वरगलाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं ।
बदले में अभिनेता दोनों ही अपना अपना लाभ लेते हैं जनता प्राइम टाइम पर इन विवादों पर बहस सुनती है और मीडिया को अपनी अलग से टीआरपी का लाभ मिलता है।

Bjp campaings in the name of Modi at grassroot also

*BJP started the election process from organizational point of view*With *Chalo Chalen  Modi Ke Sath,slogan  we will win elections * Election Steering Committees constituted * * Aam Aadmi Party B team of Congress – Tawde* Chandigarh 11 November.
The Bharatiya Janata Party has geared up for the municipal elections and has started the election process from an organizational point of view.  The above information was given by BJP’s National Secretary and BJP’s municipal election in-charge Vinod Tawde in a press conference organized at BJP office Kamalam here today.Election co-in-charge Rajya Sabha MP Indu Bala Goswami, State President Arun Sood, Mayor Ravikant Sharma, General Secretary Chandra Shekhar, Ramveer Bhatti and State Spokesperson Kailash Chandra Jain were also present in the press conference with him.
While addressing the press conference, Vinod Tawde said that the election of Chandigarh Municipal Corporation is very important for BJP. The process of electoral preparations has been started by the party from an organizational point of view.For these elections, an election steering committee of 85 people has been constituted under the leadership of state president Arun Sood, MP Kirron Kher, former MP Sat pal Jain and former president Sanjay Tandon. Vinod Tawde said that BJP will go to the public and ask for votes about the works done during the last 5 years and the works to be done in future.He told that this time the BJP is going to enter the election time with the slogan of Chalo Chalen Modi Ke Saath.The manifesto of the party for the municipal elections will be prepared in the form of Citizen’s Charter on the basis of public participation and suggestions.The organization of Chandigarh is very strong and a large number of youth are associated with the party. He claimed to win the election cent percent on the basis of organization.In response to a question, Vinod Tawde said that the Aam Aadmi Party is the B team of the Congress, which has people coming from Congress itself. Taking a dig at the Congress, he said that Congress wants to buy the voters of Chandigarh on the basis of money by giving tickets to big builders and moneylenders, but the votes of the people of Chandigarh cannot be bought at any cost. Their plans to buy the faith of the people of Chandigarh on the basis of money  will not succeed.Describing the candidate selection process, Tawde said that all the divisions of the BJP will prepare a list of the ticket candidates willing to contest at their level and send it to the district team and after considering them the team of the BJP districts will shortlist the list of contenders and send it to the state election committee. and the ticket will be finalized by the election committee after discussing with the authorized officials of the state / national level and the candidates will be announced.He made it clear that the participation of MP Smt. Kirron Kher would be there during the election and she  would maintain on-line contact. He said that the party would win 100 per cent in these municipal elections. The opposition is completely scattered and people are well aware of the culture of the opposition and said that there will be no grand alliance. Our party is ready to deal with all situations. He said that Aam Aadmi Party insulted the voters of Chandigarh. BJP has always been thinking of giving participation to the youth, on this basis their party will consider the candidates. He further said that most of the promises made in the BJP’s previous manifesto have been fulfilled and some are going to happen.In the recent Haryana by-elections, there has been an increase in the vote count for the party. There is no effect of the farmers’ agitation. This is not a movement of farmers but of farmers’ organizations. He said that the government will take steps to discuss the pertinent issues of the farmers. He said that the people of Chandigarh have full faith in Modi ji, because Chandigarh and Modi are complementary to each other. The people of Chandigarh have full faith in Modi ji. With this confidence, the BJP will register a 100% victory in the municipal elections.