नगर निगम ने शहर में मास ड्राइव चला अतिक्रमण हटाया

11 नवम्बर, पंचकूला।

एंक्रोचमेंट के खिलाफ नगर निगम द्वारा शुरू की गई मास ड्राइव लगातार जारी है। नगर निगम की एन्टी एनक्रोचमेंट टीम एंक्रोचमेंट करने वालों पर नजर बनाए हुए है और इसी के साथ ही लगातार शहर से एंक्रोचमेंट हटाने को लेकर कार्य कर रही है। गुरुवार को एक बार फिर नगर निगम की एन्टी एनक्रोचमेंट टीम ने शहर के सेक्टर 5, 21, 20, एमडीसी 5, एमडीसी 6, पर की गई एंक्रोचमेंट को हटाया। अतिक्रमण हटाने वाली टीम की अगुवाई कर रहे मोहन लाल ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने एमडीसी 5 से अतिक्रमण को हटाते हुए तीन रेहड़ियों को ज़ब्त किया और इसके अलावा सड़क किनारे मकैनिक का काम कर रहे व्यक्ति को हटाते हुए उसके सामान को भी उठाया। वही एमडीसी 6 में बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने 15 अवैध झुग्गियों को भी हटाया। उन्होंने बताया कि पंचकूला सेक्टर 5 यवनिका पार्क के पास सड़क किनारे नारियल रख कर अतिक्रमण करके बैठे 4 से 5 नारियल वालों को भी हटाया गया और उनका सामान भी जब्त किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम की एन्टी एनक्रोचमेंट टीम ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर 20 में सोसाइटी नंबर 104 में ब्लॉक हुई रोड को भी खुलवाया। वहीं सेक्टर 10 में ढाबे के बाहर अतिक्रमण किये जाने पर ढाबे मालिक पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। वही सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम सेक्टर 21 भी पहुंची जहां टीम ने एक जख्मी बैल और 8 आवारा गायों को पकड़कर गौशाला पहुंचाने का काम किया। 
बता दें कि परमानेंट या टेंपरेरी एंक्रोचमेंट करने वालों पर नगर निगम सख्ती बनाये हुए है और एंक्रोचमेंट को हटाने के लिए नगर निगम बड़े स्केल पर ड्राइव कर रहा है। उप नगर निगम आयुक्त दीपक सूरा ने बताया कि निगम एंक्रोचमेंट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। नगर निगम के उप निगम आयुक्त श्री दीपक सूरा ने कहा कि जल्द ही आने वाले दिनों में पंचकूला एनक्रोचमेंट मुक्त होगा और शहर में कहीं पर भी रेहड़ी लगी हुई नहीं दिखेगी और साथ ही दुकानदार भी अपनी दुकान के बाहर एनक्रोचमेंट करना बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन का किसी का रोजगार छीनने का इरादा नहीं है। उन्होंने एंक्रोचमेंट करने वालों से अपील करते हुए कहा कि एंक्रोचमेंट ना करें और अपनी रेहड़ी लगाने वाले अपनी रेहड़ी को एक जगह पर खड़े ना करें और चलते फिरते ही अपने सामान को बेचें ताकि एनक्रोचमेंट पर लगाम लगाई जा सके।