“केवल हिन्द ही आवेदन कर सकते हैं” विज्ञापन पर हुआ विवाद

द हिंदू रिलीजियस एंड चैरिटेबल एम्पावरमेंट (HR&CE) के अपने कॉलेज में विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन को लेकर हंगामा हो गया है। संस्थान ने शर्त लगाई थी कि केवल हिंदू ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अब इसके खिलाफ कई व्यक्ति और संगठन सामने आ गए हैं। … इसमें कहा गया है कि पद केवल हिंदुओं के लिए है।

  • तमिलनाडु का हिंदू धर्म और बंदोबस्ती विभाग है
  • यह विभाग कई स्कूल, कॉलेज और पॉलिटेक्निक करता है संचालित
  • विभाग ने 13 अक्टूबर को टीचरों और कॉलेज स्टाफ के लिए निकाली नौकरियां
  • नौकरियों के लिए रखी शर्त, सिर्फ हिंदू कर सकते हैं आवेदन

चेन्नई/नयी दिल्ली :

तमिलनाडु सरकार का हिंदू धर्म और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग (एचआर और सीई) कई शिक्षण संस्थान संचालित करता है। एक कॉलेज में टीचिंग और नॉन-टीचिंग विभाग के लिए नौकरियों का विज्ञापन निकाला गया है। इस विज्ञापन में नोट है कि नौकरी के लिए सिर्फ हिंदू धर्म वाले लोग ही आवेदन कर सकते हैं। इस विज्ञापन को लेकर विरोध शुरू हो गया है। एचआर ऐंड सीई विभाग तमिलनाडु में मंदिरों का प्रबंधन भी करता है। विभाग ने 13 अक्टूबर को चेन्नै में अरुल्मिगु कपालेश्वर कला और विज्ञान कॉलेज के लिए सहायक प्रोफेसर, भौतिक निदेशक, लाइब्रेरियन और 11 गैर-शिक्षण पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का विज्ञापन जारी किया। यह भर्ती 2021-22 के सत्र के लिए निकाली गईं। विज्ञापन को बताया गया गलत

यह मामला चेन्नई के अरुलमिगु कपालिश्वरार कला व विज्ञान कॉलेज से जुड़ा है। इसकी स्थापना तमिलनाडु हिंदू धार्मिक व धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के द्वारा की गई है।

हिंदू धार्मिक व धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के कॉलेज में मुस्लिम आदमी ए. सुहैल को नौकरी चाहिए। उसने हाई कोर्ट की अपनी याचिका में तर्क दिए:

(i) “केवल हिंदू ही आवेदन कर सकते हैं” की शर्त के कारण वह कॉलेज में कार्यालय सहायक के पद के लिए इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सका।

(ii) सुप्रीम कोर्ट ने व्याख्या दी है कि ‘हिंदू’ शब्द किसी धर्म को नहीं दर्शाता है, हिंदू एक धर्म नहीं बल्कि जीवन का एक तरीका है तो कोई भी उम्मीदवार हिंदू है या नहीं, इसको कैसे तय किया जा सकता है? इसलिए भारतीय मुस्लिमों या भारतीय ईसाइयों या किसी भी अन्य को कॉलेज आवेदन करने से नहीं रोक सकता।

(iii) संविधान में स्पष्ट है कि धर्म के आधार पर राज्य भेदभाव नहीं कर सकता है। इसलिए नौकरी के लिए लगाई गई शर्त कि केवल हिंदू ही उस पद पर नियुक्त होने के पात्र हैं, असंवैधानिक है।

(iv) हिंदू कट्टरपंथी वर्तमान सरकार की आलोचना करते हैं कि वो हिंदू विरोधी है। ऐसे में इस तरह की आलोचना से बचने के लिए ही कॉलेज या विभाग ने हिंदुत्व विचारधारा के प्रसार का तरीका अपनाया, केवल हिंदुओं को नियुक्त करने का निर्णय लिया।

(v) शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों का धार्मिक कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे पदों के लिए सभी को प्रतिस्पर्द्धा करने की अनुमति दी जानी चाहिए, चाहे उम्मीदवार का धर्म कुछ भी हो।

अरुलमिगु कपालिश्वरार कला व विज्ञान कॉलेज ने 13 अक्टूबर 2021 को भर्ती अधिसूचना जारी की थी। इसके अनुसार सहायक प्रोफेसर, फिजिकल डायरेक्टर, लाइब्रेरियन, सहायक, जूनियर सहायक, कार्यालय सहायक सहित चौकीदार, सफाईकर्मी और स्वीपर की भर्ती के लिए केवल हिंदू उम्मीदवारों को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यह भर्ती 18 अक्टूबर 2021 को होनी थी।

‘केवल हिंदुओं के लिए क्यों’ पर राजनीति

भर्ती शुरू होने से पहले बवाल जरूर शुरू हो गया। ए. सुहैल की मद्रास हाई कोर्ट में याचिका से पहले द्रविड़ कड़गम के अध्यक्ष के. वीरमणि भी इसके खिलाफ मैदान में कूद चुके थे। भर्ती अधिसूचना (जो 13 अक्टूबर को आई थी) पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए सवाल किया था कि हिंदू धार्मिक व धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग (Hindu Religious and Charitable Endowments Department) द्वारा संचालित कॉलेजों में कोई भी पद केवल हिंदुओं के लिए क्यों होने चाहिए?

इस राजनीति से शिक्षक संघ भी अछूता नहीं रहा। एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष के. पांडियन ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा संचालित किसी भी विभाग में धर्म आधारित नियुक्ति या भेदभाव नहीं किया जा सकता है। पांडियन ने उदाहरण दिया कि मदुरैई के वक्फ बोर्ड में कई गैर-मुस्लिम काम करते हैं।

BHU में फिरोज खान Vs जीसस एंड मेरी कॉलेज

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय (SVDV) का मामला भूल गए हों तो याद कीजिए कि कैसे फिरोज खान नाम के एक गैर-हिन्दू का ‘धर्म-विज्ञान संकाय’ में नियुक्ति कर दी गई थी। छात्रों के जबरदस्त विरोध और एक एक दैनिक पोर्टल की लगातार कवरेज के बाद उस नियुक्ति को निरस्त किया गया था। वामपंथियों द्वारा इस मुद्दे को नौकरी के नाम पर संवैधानिक हक का जामा पहनाया गया था। मीडिया गिरोह में लंबे-लंबे लेख लिखे गए थे।

वीर गाथा प्रोजेक्ट छात्रों के लिए एक नयी पहल

स्कूली छात्रों को सशस्त्र बलों के जवानों, अधिकारियों और आम नागरिकों की बहादुरी से परिचित कराने के लिए केंद्र सरकार ने ‘वीर गाथा प्रोजेक्ट’ की शुरुआत की है। इसके तहत छात्रों को वीरता पुरस्कार हासिल करने वालों की कहानी को कविताओं, चित्रों, निबंधों के रूप में दिखाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। खास बात है कि रक्षा मंत्रालय के सुझाव पर शुरू हुई पहल में विजेता को पुरस्कार भी दिया जाएगा। सबसे अच्छी कृति को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा।

देश के वीरों के जीवन एवं बलिदान की कहानियों के जरिये छात्रों में बहादुरी की भावना को प्रगाढ़ बनाने के लिये रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्रालय 21 अक्टूबर से ‘‘वीरगाथा परियोजना’’ शुरू कर रहा है जिसके 25 विजेताओं को 2022 के गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ वीरगाथा परियोजना का आयोजन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग कर रहा है और यह 21 अक्टूबर से 20 नवंबर तक चलेगी। इसमें तीसरी कक्षा से 12वीं कक्षा के छात्र हिस्सा ले सकेंगे।’’ इस परियोजना में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों के अलावा सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूलों के छात्र हिस्सा ले सकेंगे।

इस प्रोजेक्ट के तहत छात्रों की तरफ से दाखिल की गई कृतियों की जांच पहले स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERTs) करेगी। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय की तरफ से नियुक्त की गई समितियों के पास भेजा जाएगा, जो राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 25 प्रोजेक्ट का चुनाव करेंगी। इन प्रोजेक्ट्स को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. कक्षा 3 से 12वीं तक के छात्र इसमें 20 नवंबर तक एंट्री ले सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार, ‘छात्रों के बीच इन वीरों की बहादुरी की जानकारी और जीवन की कहानियों के प्रसार के लिए रक्षा मंत्रालय की तरफ से यह प्रस्ताव दिया गया है कि स्कूली छात्रों को वीरता पुरस्कार विजेताओं पर आधारित प्रोजेक्ट्स और एक्टिविटीज के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। इसलिए शिक्षा मंत्रालय, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग 21 अक्टूबर से 20 नवंबर 2021 तक वीर गाथा प्रोजेक्ट का आयोजन कर रहा है।’

बोर्ड ने बताया है कि इस प्रोजेक्ट में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के CBSE समेत हर स्कूल के छात्र हिस्सा ले सकेंगे। इसमें कहा गया है कि वीर गाथा प्रोजेक्ट के तहत छात्र वीरता पुरस्कार विजेताओं पर अलग-अलग प्रोजेक्ट्स तैयार कर सकते हैं और सबसे अच्छे प्रोजेक्ट को रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आगामी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 22 October

  • सीपी पंचकूला, डीसीपी पंचकूला नें पुलिस झण्डा दिवस पुलिस लाईन पंचकूला में किया पौधारोपण करतें हुए दिया सन्देश ।
  • सीपी पंचकूला, डीसीपी पंचकूला नें पौधा रोपण करतें हुए स्कूल के बच्चो के साथ मनाया पुलिस झण्डा दिवस पर ।

                     आज दिनांक 22 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष पर पुलिस लाईन पंचकूला में पुलिस झण्डा दिवस के सन्दर्भ में सीपी पंचकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0, डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 की अध्यक्षता में  श्रीमती ममता सौदा ह0पु0से0 के नेतृत्व में पुलिस लाईन पंचकूला में पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के बच्चो के साथ पौधा रोपण करकें पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया औऱ इस पुलिस झण्डा दिवस पर पुलिस अधिकारियो व स्कूल के बच्चो की ड्रेस पर पुलिस झण्डा दिवस का स्टीकर लगाकर पुलिस शहीदो का सम्मान किया । इसके अलावा सी.पी. पंचकूला, डीसीपी पंचकूला के निर्देशानुसार सभी थाना प्रबंधको के द्वारा अपनें अपनें अधिकार क्षेत्र में स्कूल व अन्य स्थानों पर पौधा रोपण किया गया ।

                      इस अवसर पर सीपी पंचकूला श्री सौरभ सिह ह0पु0से0 नें रुद्राक्ष का पौधा रोपण करकें सन्देश देते हुए कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है । ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं । बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं । घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं ।

                    इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें भी रुद्राक्ष का पौधा रोपण करतें हुए कहा कि वृक्ष धरती का गौरव है और पौधा रोपंण करकें धरती को सुरक्षित करके मानव जीवन को बचाना है क्योकि इन पेड पौधो से हमें जीवन जीनें के लिए साँसें व फल-फुल, जडी बूटिया लकडिया इत्यादि मिलतें है ।

इसके साथ ही पुलिस डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल के बच्चो नें भी पौधारोपण किया गया औऱ वहां पर स्कूल की विधार्थी राधिका व नाराय़ण नें पेड पौधो कें बारें में जीवन में क्या महत्व है बारें जानकारी दी  और इसके साथ ही सीपी पंचकूला , डीसीपी पंचकूला व एसीपी पंचकूला के द्वारा स्कूल के बच्चो का पुलिस झण्डा दिवस का स्टीकर लगाकार पुलिस शहीदो का सम्मान व्यकत किया गया ।

इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री ममता सौदा ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सतीश कुमार ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री रमेश कुमार गुलिया ह0पु0से0 वैलफेयर इन्सपैक्टर यशदीप सिँह , पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल का स्टाफ अन्य पुलिस कर्मचारी व अन्य मौजूद रहें ।

पचंकूला पुलिस नें ट्रैक्टर चोरी के मामलें में आरोपी को किया काबू ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी इन्सपैक्टर बच्चु सिह  की टीम नें ट्रैक्टर चोरी करनें के मामलें में कल दिनांक 21 अक्तूबर को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान अभिषेक कुमार पुत्र भूषण कुमार वासी गाँव खानपुर ब्राहमण जिला अम्बाला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कृष्ण लाल पुत्र जसमेर कुमार वासी गाँव जासपुर नें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह खेती बाडी का कार्य करता है और दिनाक 18.10.2021 की रात जब वह अपना ट्रैक्टर अपनें मकान के सामनें खडा करकें सो गया तो अगली सुबह उठकर देखा तो वहा पर ट्रैक्टर चोरी हुआ पाया गया । जिसको कोई अनजान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारें पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए ट्रैक्टर चोरी करनें के मामलें में आऱोपी को गिरफ्तार कार्यवाही की गई ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी इन्सपैक्टर बच्चु सिह  की टीम नें ट्रैक्टर चोरी करनें के मामलें में कल दिनांक 21 अक्तूबर को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान अभिषेक कुमार पुत्र भूषण कुमार वासी गाँव खानपुर ब्राहमण जिला अम्बाला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कृष्ण लाल पुत्र जसमेर कुमार वासी गाँव जासपुर नें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह खेती बाडी का कार्य करता है और दिनाक 18.10.2021 की रात जब वह अपना ट्रैक्टर अपनें मकान के सामनें खडा करकें सो गया तो अगली सुबह उठकर देखा तो वहा पर ट्रैक्टर चोरी हुआ पाया गया । जिसको कोई अनजान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारें पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए ट्रैक्टर चोरी करनें के मामलें में आऱोपी को गिरफ्तार कार्यवाही की गई ।

निस्वार्थ, समर्पण भाव और अनुशासन में रहकर सेवा कार्य करना भाजपा के हर कार्यकर्ता के रग-रग में निहित है : ओम प्रकाश धनखड

  • ़प्रदेश परिषद बैठक के सफल आयोजन के लिए मैं यहां आपका अभिनंदन करने आप का वंदन करने आया हूँओम प्रकाश धनखड़

पंचकूला 22 अक्टूबर:

 हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ प्रदेश परिषद बैठक के सफल आयोजन के लिए प्रदेश परिषद बैठक के संयोजक हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता व ज़िला पंचकूला के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने पंचकूला पहुंचे

चोखी ढाणी अमरावती एनक्लेव पंचकूला में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का पगड़ी पहना स्वागत किया गया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रमुख एवं ज़िला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, राष्ट्रीय महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा,करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, ज़िला महामंत्री विरेंद्र राणा व परमजीत कौर भी उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां आपका अभिनंदन करने आप का वंदन करने आया हूँ

उन्होंने कहा आप ने करिश्मा करते हुए इतने कम समय में इतना सुंदर सफल आयोजन कर दिखाएं। भाजपा के कार्यकर्ता ऐसा करिश्मा एक बार नहीं बार-बार कर दिखाते हैं, ऐसा असंभव को संभव कर दिखाया, इस प्रकार की व्यवस्थाएं खड़ी करता है, इतने कम समय में करता है और यह सिर्फ़ भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता ही कर सकता है। 

   प्रदेशाध्यक्ष ओम् प्रकाश धनखड़ ने कहा निस्वार्थ, समर्पण भाव और अनुशासन में रहकर सेवा कार्य करना भाजपा के हर कार्यकर्ता के रग-रग में निहित है

उन्होंने कहा मुझसे पूछा गया कि पंचकूला में आयोजित प्रांतीय परिषद बैठक के लिए सबसे ज्यादा अंक किसे देते हैं, तो उन्हें मैंने कहा कि मैं पंचकूला के कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं के लिए सबसे अधिक अंक देता हूं। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आप ने आज जो किया है आगे उससे और ज्यादा अच्छा करने की चाह रखना, अपने व्यक्तित्व एवं अपनी कार्यप्रणाली में निरंतर निखार लाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा आपने इतने कम समय में लगभग 4 हज़ार लोगों के लिए सफल आयोजन किया।आगे इससे भी कहीं ज्यादा बड़े आयोजन के लिए आपको तैयार रहना चाहिए। उस की व्यवस्थाओं के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी कड़ी मेहनत के कारण ही आज प्रदेश भर में जिला पंचकूला का नाम हो रहा है

मैं प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जी का आभारी हूं जिन्होंने 39 वर्ष बाद होने वाली इस प्रांतीय परिषद बैठक के आयोजन का ज़िम्मा हम पर विश्वास करते हमें दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने  कहा मैं आप सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं की जिनको जो कार्य दिया गया उसने हंसते हुए उसे स्वीकार किया। आपने यह नहीं सोचा कि यह कार्य मेरे लायक है या नहीं। पार्टी के आदेश को मानते हुए, पार्टी की रचना को मानते हुए जो भी कार्य जिस कार्यकर्ताओं को दिया गया उसने वह पूरी निष्ठा और लगन से पूरा किया। उन्होंने कहा इतने कम समय में इतने बड़ा सफल आयोजन बिना टीम वर्क के नहीं हो सकता और मैं मान के साथ कह सकता हूं कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं से बड़कर टीम वर्क शायद ही और कोई कर सकता है।

प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जी को जन्मदिवस की अग्रिम बधाई देते हुए उनके जन्मदिवस पर केक काटा गया

आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता जी व भाजपा पंचकूला के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जी को जन्मदिवस की अग्रिम बधाई देते हुए उनके जन्मदिवस पर केक कटाया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश धनकर जी का 23 अक्टूबर को जन्म दिवस होता है।

त्यौहारों के मद्देनजर पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, आदि का किया गया औचक निरीक्षण

  • खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी
  • दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थध्मिठाई बेचता पाया जाने पर संबंध्तिा दुकानदार के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही-गौरव शर्मा  

पंचकूला, 22 अक्तूबर:

 त्यौहारों के मद्देनजर पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थध्मिठाई बनाने की फैक्ट्रीयों आदि का औचक निरीक्षण किया और और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए।

इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने न खाने योग्य पदार्थों को नष्ट करवाया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने की हिदायत की। इसके साथ-साथ सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी दी गई ताकि यदि कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थध्मिठाई बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

पंचकूला की 6 दुकानों से खाद्य पदार्थोंध्मिठाइयों के लिए सेंपल

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सेक्टर 9 स्थित एचबी फूडज़  (बेकर्ज लांज) से आटा दूसी घी के बिस्कुट, सेक्टर 14 स्थित बेकर्ज अवन एवं रेस्टोरेंट प्राईवेट लिमिटेड से कोकोनट बिस्कुट, सकेतड़ी के बिंदरा स्वीटस से पतीसा, सकेतड़ी पंजाब डेयरी व स्वीटस से खोया, सेक्टर 7 स्थित चमन स्वीटस से हमदर्द नैचुरल ब्लौसम हनी तथा सेक्टर 7 स्थित नंद स्वीजस से मलाई खोया के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।

भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ का आकड़ा पार होने पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मेडिकल स्टाफ का किया आभार व्यक्त

  • पंचकूला के दो गांव खोई भगारनी व ढखरोग में 100 प्रतिशत टीकाकरण होने पर गांववासियों व मेडिकल स्टाफ को दी बधाई
  • डेंगू से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर किये गये प्रबंध-गुप्ता

पंचकूला, 22 अक्तूबर:

भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ का आकड़ा पार होने पर सेक्टर-12ए की डिस्पेंसरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल,  बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा और सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार भी उपस्थित थे।  

गुप्ता ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से व देश के सभी डाॅक्टर्स, मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ, पार्टी के कार्यकर्ताओं की दिन रात मेहनत के फलस्वरूप देश ने  कोविड की 100 करोड से अधिक वेक्सिनेशन का लक्ष्य प्राप्त किया है।  

उन्होंने कहा कि दुनिया में स्वास्थ्य की दृष्टि से कई विकसित देश भी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाये है। अमेरिका जैसा देश अभी भी कोविड से जूझ रहा है और उसके कई राज्य कोविड के प्रकोप में है परंतु भारत ने न केवल कोविड के फैलाव को रोकने में सफलता हासिल की है बल्कि कोविड टीकाकरण का 100 करोड़ का लक्ष्य भी  हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिये वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते है।

पंचकूला के दो गांव में 100 प्रतिशत टीकाकरण

गुप्ता ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान के तहत पंचकूला ने बेहतर प्रगति की है। उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला में लगभग 7.20 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका हैं, जिसमें से 4.50 लाख लोगों को कोविड की पहली डोज व 2.70 लाख लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं और अभी टीकाकरण कार्यक्रम जारी है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह खुशी की बात है कि पंचकूला के दो गांव खोई भगारनी व ढखरोग में 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो चुका है। श्री गुप्ता ने सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार को निर्देश दिये कि वे इस उपलब्धि पर ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर खुशी सांझा करें ताकि दूसरे लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि जो भी गांव 100 प्रतिशत टीकाकरण करवाता है तो वहां के लोगों को भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में आमंत्रित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा।

पत्रकारों द्वारा डेंगू के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिये व्यापक स्तर पर प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने कहा कि ट्राई सिटी में चंडीगढ व मोहाली की अपेक्षा पंचकूला में डेंगू के मामलों की संख्या काफी कम हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिये पर्याप्त बैड की व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावा डेंगू की रोकथाम के लिये नगर निगम द्वारा सभी सेक्टरों में प्रतिदिन दो तीन बार  फोगिंग की जा रही हैं। निगम द्वारा इस कार्य के लिये 13 नई फोगिंग मशीनों की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टरों के साथ साथ बस्तियों व गांवों में भी फोगिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम को निर्देश दिये गये है कि जहां जहां खड़े पानी की समस्या है वहां विशेष रूप से दवाई का छिड़काव किया जाये।

इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ मीनू सासन, डाॅ नोरिन, डाॅ मीना, डाॅ राहुल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, युवराज कोशिक, मंडल महामंत्री अरविंद सहगल व सिद्धार्थ राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक और राजकुमार जैन, पूर्वाध्यक्ष दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, कोविड वेक्सिनेशन के सेयोजक सतपाल गुप्ता, सह संयोजक राजेंद्र मनिवाल सहित अन्य मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित था।

छत्रपति, राम रहीम और पत्रकारिता

इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ने समान रूप में डेरा से माल कमाया, गिफ्ट खाये और चिरौरी की. लगातार डेरा मुखी के आतंक, पाखंड और लूट पर आंख मूंदे रहे. उन्होंने अदालत के सामने बरसों भीड़ जमा करने को कभी खबर नहीं बनाया लेकिन डेरा मुखी के सफाई कार्यक्रम को बड़े अक्षरों में खबर बनाया. उन्होंने डेरा के मर रहे श्रद्धालुओं, नपुंसक हो रहे श्रद्धालुओं की आह को कभी खबर नही बनाया, उन्होंने डेरा के छोटे-छोटे सेवा कामों को भी बडा करके दिखाया. उन्होंने यह खबर तक दबाई कि पंचकूला में मरने वाले साधुओं में भी नपुंसक साधु मिले जबकि वे डेरा की गुफा तक जाने के तमाम दावे करते पाए गएं भांडगिरी मीडिया का काम रहा और इस भांडगिरी ने 2002 से 2018 तक मीडिया में कोई विमर्श नहीं उठने दिया, कोई विमर्श पैदा नहीं किया कि पत्रकारिता के लिए आवाज उठाने वाले अगर जघन्य तरीके से कत्ल कर दिए जाएं तो उनकी लड़ाई क्या परिवार की निजी लड़ाई तक सीमित कर दी जाए?

वीरेंद्र भाटिया :

रामरहीम को cbi के तीसरे केस में भी कल सजा हो गयी। बताया जाता है कि राम रहीम के बिखरे प्यादों ने इस केस को प्रभावित करने का भरपूर जोर लगाया और केस के फैसले को आगे से आगे बढ़ाने और किसी मनचाहे अंजाम तक ले जाने की कोशिश में लगे रहे । लेकिन राम रहीम की फ़ाइल इतनी मजबूत है और राम रहीम के पूर्व के केस और सज़ा आपस मे इतनी गुंथी हुई है कि किसी भी सामान्य जज की हिम्मत ओवर रूल करने की नही पड़ती।

राम रहीम जब से गद्दी पर आया, उसने अपनी एक विश्वस्त टीम बनाई और उसी टीम से अपनी सुविधा के तमाम काम करवाता रहा। एक टीम जब कत्ल के केस में अरेस्ट हुई तो दूसरी टीम खड़ी की। दूसरी टीम का सरताज एक तेज दिमाग डॉक्टर था जिसने डॉक्टरी कम की और डेरा का प्रबंधन यहां तक कि डेरा का व्यवसायीकरण तक उसी ने किया ।जब उस डॉक्टर ने सब सम्भाल लिया तो राम रहीम चिंतामुक्त हो अपनी आसक्तियों और शोंक में ज्यादा गहरे उतर गया।

पूरे डेरा, और डेरा की महत्वूवर्ण सत्ता को लगता था कि इस देश मे सब मैनेज होता है। अकाली इनेलो कॉन्ग्रेस bjp सब तो मैनेज थे। इसके अलावा देश और है क्या। और जो मैनेज नही होते थे उन्हें रास्ते से हटा दिया जाता था।

छत्रपति पहला आदमी था जो डेरा से मैनेज नही हुआ। छत्रपति उस दौर में साध्वी और रणजीत सिंह के कत्ल की खबरे निकाल कर लाया जब डेरा का पराक्रम शहर के सर चढ़कर बोल रहा था। एक पत्रकारिता छत्रपति ने की और एक पत्रकारिता छत्रपति के जाने और राम रहीम के जेल जाने तक हमने देखी। डेरा की आदित्य इंसा टीम ने हर मोर्चे पर हर किसी को मैनेज किया। मैनेज करने में करोड़ो करोड़ रुपये का खर्च हुआ ।वह खर्च महंगी सब्जियां बेचकर औऱ बाबा के महंगे पॉप शो की टिकटे बेचकर यानी अनुयाइयो की आस्था को निचोडकर उगाहे गए। आस्था का ऐसा जूस आजतक किसी ने नही निचोड़ा होगा जैसा डेरा की शातिर टीम ने निचोड़ा ।एक कद्दू सत्तर हजार में बेचा गया। अंगूर की एक टोकरी 25 लाख की। एक भिन्डी चार हजार की बेची गयी। शो की टिकेट के एक लाख रुपये तक के दाम भी रखे गए। ब्लॉक वाइज टिकट बेची जाती औऱ ब्लॉक वाइज संगत ढोई जाती। धर्म के नाम पर हम कितने कितने कितने जाहिल हो सकते हैं यह हमे राम रहीम ने साक्षात दिखाया।

जिन तीनो केस में राम रहीम को सजा हुई है वे तीनों केस आपस मे जुड़े हुए हैं। ये बात न्याय की कुर्सी पर बैठा कोई भी जज इग्नोर नही कर सकता। इनमे से दो केस छत्रपति ने उजागर किये और तीसरे केस में छत्रपति खुद एक केस हो गए।

जिस रणजीत सिंह की ह्त्या का फैसला कल सुनाया गया है उसकी मौत की खबर दो माह बाद छत्रपति खोज कर लाये। रणजीत सिंह का परिवार मौत की खबर पर चुपी मार गया था, छत्रपति जब उनके परिवार से मिला तो उन्होंने कहा कि आपसी रंजिश में उसकी मौत हो गयी है। छत्रपति इस झूठ को जानता था। उसने साध्वी की चिट्ठी अपने समाचार पत्र में प्रकाशित की थी। रणजीत सिंह के घर से लौटते ही छत्रपति ने रणजीत सिंह की मौत को खबर बना दिया। जैसे ही रणजीत सिंह की मौत की ख़बर बाहर निकली डेरा प्रबंधन में हड़कंप मच गया। उसी दिन छत्रपति को रास्ते से हटाने के निर्देश राम रहीम ने जारी कर दिये।

बस, ताकत यहीं हारती है। जब वह किसी मद में चूर होकर आंख बंद करके निर्देश देती है। हम सिरसा निवासी एक बड़ी लड़ाई के नजदीक के साक्षी हैं। 2002 से 2017 तक राजनीतिक छल, धार्मिक प्रपंच, कानूनी पतले मार्ग, पत्रकारिता का चरम औऱ फिर पत्रकारिता का पतन और दलाली और आम लोगों का ताकत की तरफ खड़े हो जाना और पीड़ित को गरियाना समझाना और उपदेश देना नजदीक से देखा हमने ।राजनीतिक नेताओं का पीड़ितों पर दबाब बनाना, सामाजिक ठेकेदारों का पीड़ितों पर दबाब बनाना, खुद डेरा के क्रियाकलापो से पीड़ित पर दबाव बनाना , खुद को इतना विशालकाय और परोपकारी दिखा कर पीड़ित को छोटा करने की कार्यनीति से पीड़ितों का मनोबल तोड़ना ।लेकिन पीड़ितों का साधू हो जाना औऱ अपनी भीतर की शक्ति को पोषित करते रहना उनकी जीत का कारण बना। और एक साधु का साधुता भूलकर बाहरी मोहरों साधनों पर आ खडा होना एक बडे धार्मिक विश्वास की अकाल मौत का कारण बना।

अंशुल छत्रपति पीड़ितों का सम्बल रहा, उनका नेतृत्व करता रहा। अंशुल विशेष बधाई का पात्र है। साधुओं को नपुंसक बनाने का एक अन्य केस भी राम रहीम पर चल रहा है ।राम रहीम का धर्म के नाम पर शर्म हो जाना शायद हम अंध धार्मिक लोगों के लिये शिक्षा का कोई प्रेरणा स्रोत बने। काश कि रहम मांगते ईश्वर देखकर हमें ईश्वर पहचानने की दृष्टि हासिल हो जाए।
( साभार)

किसान मोर्चा ने योगेंद्र यादव को निलंबत किया

संयुक्‍त किसान मोर्चे पर लगातार सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी लताड़ा जा रहा है। इसकी वजह बीते करीब 11 माह से दिल्‍ली की सीमा से लगती अहम सड़कों को बंद रखना है। हालांकि संयुक्‍त किसान मोर्चा कह रहा है कि उन्‍होंने सड़कों को बंद नहीं किया है। ये काम दिल्‍ली पुलिस ने किया है। हालांकि कोर्ट के सख्‍त रुख के बाद किसानों ने दिल्‍ली के गाजीपुर की सड़क को खाली करना शुरू कर दिया था। उनका कहना है कि उन्‍हें दिल्‍ली के रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार दिया जाए।

सारिका तिवारी, पंचकुला/नयी दिल्ली :

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने योगेंद्र यादव को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। SKM केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों का शीर्ष निकाय है। योगेंद्र यादव पर यह करवाई लखीमपुर खीरी हिंसा में मार डाले गए बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के घर जाने को लेकर की गई है।

इस मुलाकात के बारे में यादव ने खुद ट्विटर पर जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा था, “शहीद किसान सभा से वापसी में बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के घर गए। परिवार ने हम पर गुस्सा नहीं किया। बस दुखी मन से सवाल पूछा कि क्या हम किसान नहीं हैं? हमारे बेटे का क्या कसूर था? आपके साथी ही एक्शन का रिएक्शन वाली बात क्यों कही? उनके सवाल कान में गूँज रहे हैं।”

कहा जा रहा है कि इस ट्वीट के बाद से ही योगेंद्र यादव के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा में नाराजगी का माहौल था। उनके खिलाफ मोर्चा कार्रवाई करने की बात भी कह रहा था, लेकिन उससे पहले उन्हें माफी माँगने को भी कहा गया था। गुरुवार (21 अक्टूबर 2021) को हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में योगेंद्र यादव को एक महीने के लिए सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के किसानों ने बड़ी ही आक्रामकता के साथ योगेंद्र यादव पर कार्रवाई की माँग की थी। बैठक के दौरान योगेंद्र यादव ने शुभम मिश्रा परिवार से मिलने से पहले अपने सहयोगियों से सलाह न लेने के लिए माफी माँगी थी। लेकिन उन्होंने मृतक भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से मिलने के लिए माफी नहीं माँगी। उनका कहना था कि उन्होंने संवेदना व्यक्त कर कुछ भी गलत नहीं किया।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला

3 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ‘किसानों’ की एक भीड़ ने भाजपा के काफिले पर पत्थर और लाठियों से हमला किया। इसके बाद हुए हंगामे के बीच प्रदर्शनकारियों के ऊपर एक वाहन दौड़ता देखा गया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। लोगों को वाहन के अंदर से घसीटा और पीट-पीटकर मार डाला। हिंसा में कुल आठ लोगों की जान चली गई थी। मामले में अब तक दस गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतक के परिजन को 45 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। मामले की जाँच के लिए एक सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है। पिछले दिनों हिंसा की जाँच कर रही SIT ने घटना में शामिल कुछ संदिग्धों की तस्वीरें जारी कर लोगों से सूचना देने की अपील भी की थी।

डेंगू पर काबू पाने में सरकार बुरी तरह फेल:सुधा भारद्वाज

स्वास्थ्य मंत्री पाकिस्तान पर ट्वीट करने की बजाए हरियाणा के अस्पताल देंखे
पंचकूला:

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने प्रदेश सरकार पर डेंगू नियंत्रण करने में बुरी तरह से फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हरियाणा में डेंगू तेजी से फेल रहा है और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पाकिस्तान और विदेशी मामलों पर ट्वीट करने में व्यस्त हैं।

आज यहां जारी एक बयान में सुधा भारद्वाज ने कहा कि मनोहर सरकार ने जिस तरह से कोरोना के सही आंकड़े छिपाकर प्रदेश को गुमराह किया है उसी तरह से डेंगू के सही आंकड़े तथा अब तक हुई मौतों की जानकारी छिपाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री देश-विदेश की घटनाओं पर तो ट्वीट करते समय देर नहीं लगाते लेकिन उनके अपने ही विभागों में क्या चल रहा है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

सुधा भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा में आज कोई भी घर ऐसा नहीं है जहां डेंगू, मलेरिया व हैजा के रोगी न हों। सरकार द्वारा फॉगिंग का काम भी कागजों में ही करवाया जा रहा है। यह दोनों ही विभाग एक ही मंत्री के पास हैं। उन्होंने स्वास्थ्य एवं स्थानीय निकाय मंत्री को सुझाव दिया कि वह कुछ समय के लिए ट्वीट छोडक़र हरियाणा के अस्पतालों की तरफ ध्यान दें, ताकि प्रदेश की जनता को डेंगू से छुटकारा मिल सके।
Attachments area

हरियाणा में जिला पंचकूला से सबसे ज्यादा डेंगू मामले सामने आने के बाद पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन

  • चन्द्रमोहन ने डेंगू पीड़ित मरीजों को मिलकर जाना कुशलक्षेम,मरीजो को आ रही परेशानियों को देखकर जताई चिंता
  • सरकारी आंकडो में जिला पंचकूला के 380 डेंगू मामले,चन्द्रमोहन का दावा आंकड़ा 750 से पार
  • शिक्षा,बेरोजगारी व विकास कार्यो में पिछड़ेपन के साथ अब डेंगू के मामलों में भी नम्बर एक पर पंचकूला : चन्द्रमोहन
  • भाजपा सरकार को पंचकूलावासियो से नही कोई सरोकार,नगर निगम प्रशासन व प्रदेश सरकार के नाकारापन का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है

पंचकुला न्यूज(22 अक्टूबर 2021):

एक तरफ तो जहां जिला पंचकूला नौकरियों,शिक्षा व विकास कार्यो के पिछड़ेपन में नम्बर एक पर है वही दूसरी तरफ अब डेंगू के मामलों में भी पूरे हरियाणा में नम्बर एक पर जिले पंचकूला का नाम है।हरियाणा सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता चन्द्रमोहन ने लगातार डेंगू के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए चिंता व्यक्त करते हुए सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल में स्वयं जाकर डेंगू मरीजो से मुलाकात करके असुविधाओं को उजागर किया है।चन्द्रमोहन ने औचक निरीक्षण करते हुए अपने साथियों के साथ डेंगू पीड़ित मरीजों का कुशलक्षेम जाना और उन्हें आ रही समस्याओ व परेशानियों पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया।सेक्टर 6 अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने जिला पंचकूला के स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम पंचकूला प्रशासन के नकारापन की जानकारी बढ़ते डेंगू के मामलों की सूचना के साथ स्वास्थ्य व शहरी स्थानीय निकाय विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को पत्र भेजकर दी है।चन्द्रमोहन ने कहा कि यह बहुत हैरानी की बात है कि पंचकूला को मेट्रोपॉलिटन अथार्टी बनाकर विकसित शहर करने का दावा करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार को आमजन से कोई सरोकार नही है।सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिला पंचकूला में 380 के लगभग डेंगू के मरीज है जबकि चन्द्रमोहन का दावा है कि यह आंकड़ा 750 से पार है क्योंकि सरकारी अस्पतालों में तो डेंगू की टेस्टिंग ही नही हो रही,और जो हो भी रही है उसकी रिपोर्ट भी तीन से चार दिनों के बाद मरीजो को मिल रही है।रोजाना 20 से ज्यादा डेंगू के मामले जिला पंचकूला में आना बेहद चिंता का विषय है।जहां तो इस मुश्किल समय मे सरकारी सुविधाए लोगो को मिलनी चाहिए थी अब लोगो को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में जाकर अपनी जमापूंजी लुटानी पढ़ रही है।पपंचकूला के अस्पताल में आलम यह है कि एक बेड पर दो दो या तीन तीन पेशंट पड़े है जिससे चरमराई स्वास्थ्य सुविधाएं सरेआम दिखाई दे रही है।

डोर टू डोर फॉगिंग न होने व एतिहाद न बरतने के कारण हालात हुए खराब,भाजपा सरकार की नाकामी का अब खामियाजा भुगत रहे लोग…

चन्द्रमोहन ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि नगर निगम पंचकूला प्रशासन के पास पहले से ही 29 फॉगिंग मशीने थी जबकि अब जब हालात खराब हुए तो 11 मशीन ओर ली गई जिसकी तैयारी पहले की जानी चाहिए थी परंतु उन मशीनों से धरातल पर न तो फॉगिंग की गई व न ही डेंगू के बढ़ते मामलों के अलर्ट के बावजूद कोई तैयारी की गई बल्कि सिर्फ फोटो खींचने तक ही सीमित किया गया।वीआईपी प्रोटोकॉल में ही व्यस्थ नगर निगम प्रशासन मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मंत्रियों की आवभगत में लगा रहता है जिसका नतीजा आज सेकड़ो लोगो को डेंगू मरीज बनकर अस्पतालों में अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर भुगतना पड़ रहा है।

फ्री में एसडीपी प्रोसीजर उपलब्ध होने के बावजूद हजारो खर्च करने को मजबूर मरीज…

चन्द्रमोहन ने बताया कि जिस डेंगू पीड़ित मरीज की प्लेटलेट कम होने से हालत खराब होती है उसके लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट प्रोसीजर होता है जिसकी किट साढ़े आठ हजार रुपए की अस्पताल में मिलती है।आलम यह है कि पंचकूला जिला में इस कीट की शॉर्टेज है और जो है भी उन्हें पिक एन्ड चुज करके सत्ताधिन प्रभावशाली लोगों के दबाव में दिया जा रहा है जिससे असल पीड़ित मरीज को कोई फायदा नही हो रहा और उन्हें मजबूरन सरकारी अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद प्राइवेट अस्पतालों में जाकर यह प्रोसीजर करवाना पड़ रहा है जोकि कम से कम प्रति किट के हिसाब से 10-15 हजार का होता है।

डेंगू का लार्वा मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दिए थे 1500 नोटिस,नगर निगम पंचकूला प्रशासन ने नही ली कोई सुध…

चन्द्रमोहन ने नगर निगम पंचकूला प्रशासन व स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार जब स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू का लार्वा मिलने के बाद 1500 से ज्यादा नोटिस पूरे जिले में दिए तो अब तक नगर निगम पंचकूला उसकी सुध न लेते हुए एक भी जगह वायलेटर्स का चलान नही किया जिसके कारण ही डेंगू के मामले बढ़े।आलम यह है कि हेल्थ डिपार्टमेंट व नगर निगम पंचकूला प्रशासन के पास मेनपावर की भारी कमी है,जो है वह भी वीआईपी प्रोटोकॉल में लगी रहती है।इसके साथ ही डेंगू की रोकथाम के लिए जहा मलेरिया डिपार्टमेंट के कर्मियों को डेंगू रोकने के लिए काम करना था उन्हें कोविड वेक्सिनेशन में लगाया हुआ है जबकि इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ रखा जा सकता था।

हेल्थ विभाग व नगर निगम प्रशासन नही कर रहा डोर टू डोर विजिटिंग…

चन्द्रमोहन ने यह भी कहा है कि डेंगू की रोकथाम के लिए हेल्थ विभाग व नगर निगम पंचकूला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर विजिटिंग नही की जा रही है व इसके साथ ही एक्टिव केस आने के बाद उस एरिया में टीम को पहुंचाया नही जा रहा।टीम को वहां भेजा जा रहा है जहां किसी भाजपा के नेता ने दौरा करना हो और उसे खानापूर्ति के लिए रिकार्ड में दर्ज करदिया जाता है।एक डेंगू के केस कन्फर्म होने के बाद 400 मीटर एरिया में 50 घरों के अंदर फॉगिंग जरूरी भी होती है परंतु ऐसा भी नही किया जा रहा है।

अगर डेंगू से लड़ने के लिए तैयारी की होती तो आज नजला निकटवर्ती प्रदेशो पर न फोड़ना पड़ता…

चन्द्रमोहन ने कहा कि अब निरन्तर डेंगू के मामले बढ़ने के बाद इसे ट्राइसिटी व निकटवर्ती प्रदेशो से आने वाले लोगो को लेकर जुम्मेवारी से अफसरों व नेताओ द्वारा पाला झाड़कर जुम्मेवारी से भागने का काम किया जा रहा है जबकि ऐसे में पहले से ही तैयारियां की जानी जरूरी थी परन्तु ऐसा नही किया गया।

चन्द्रमोहन के साथ यह रहे मौजूद…

इस दौरान चन्द्रमोहन के साथ पूर्व चेयरमेन विजय बंसल,शशि शर्मा,धनेंद्र वालिया,आर के ककड़,हेमन्त किगंर,नरेश रावल पूर्व पार्षद,पार्षद सलीम डबकौरी,पार्षद संदीप सोही, पार्षद पंकज,पार्षद उषा रानी, पार्षद अकक्षदीप,नवीन बंसल एडवोकेट,डॉ रामप्रसाद,ओम शुक्ला,दीपांशु बंसल,सुषमा खन्ना,संदीप जलौली,विजय सैनी,अमन दत्त शर्मा जिला प्रधान लीगल सेल कांग्रेस,एल आर गोदारा, मोहम्मद नासिर,विनोद,अनवर हुसैन, राजु धिमान, अजय प्रकाश बहल, समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।