Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 09 सितंबर

पंचकूला पुलिस नें खैर की लकडी चोरी करनें के मामलें में आरोपी को काबू करके भेजा जेंल ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चण्डमन्दिर की टीम नें लकडी चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया काबू । काबू कियें गयें व्यकित की पहचान आमिद खान पुत्र मैहदी हसन वासी गाँव आसरेवाली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें गाँव मान्कया जिला पंचकूला नेशनल हाईवे के पास मौजुद हूँ तभी मुखबर खास नें पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति हमीद खान पुत्र मैहदी हसन वासी गाँव आसरेवाली जिला पंचकूला जो खैर लकडी चोरी करने का काम करता है । जिस पर पहले भी कई खैर लकडी चोरी करने के मुकदमे दर्ज है । जो आज फिर से खैर लकडी चोरी करके अपनी गाडी मार्का स्कार्पियो रगं काला में लोड करके गाँव आसरेवाली से चण्डीगढ बेचने के लिये जायेगा । जो सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें पुलिस बैरिगेट लगाकर नाकाबन्दी शुरु कर दी । जो नाकाबन्दी के दौरान कुछ देर बाद गाँव भानू की तरफ से एक कालें रंग की स्कार्पियो गाडी आई जिसको भागनें पर पुलिस की पार्टी नें काबू कर लिया औऱ गाडी के चालक सें पुछताछ की जिसनें अपना नाम हामिद खाना उपरोक्त बताया और जिसकी गाडी को चैक करने पर गाडी के अन्दर खैर की लकडियाँ बरामद हुई । जिनकी गिनती करने पर कुल 19 पीस बरामद हुये औऱ आरोपी को चोरी की गई लकडी खैर के साथ गिरफ्तार करकें आरोपी के खिलाफ धारा 379 ,411 IPC के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें मे आगामी तफतीश करतें हुए उपरोक्त आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

–आरोपी के पास खेैर पेड के 19 पीस बरामद कियें गयें 

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें नशीला पदार्थ चुरा पोस्त 8 किलो 200 ग्राम सहित आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (ह0पु0से0) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध रुप सें नशीला पदार्थो की बिक्री करनें वालें के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस की डिटैक्टिव स्टाफ की टीम नें जसपाल सिह उर्फ जस्सी पुत्र प्यारा लाल वासी गांव प्रेमपुरा के रुप हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करतें हुए रेलवें फाटक पिन्जौर के पास गाँव खेडा पहुँचा तो तभी वहा पर से एक नौजवान व्यकित अपनें कंधे में प्लास्टिक का कट्टा रखकर आता दिखाई दिया । जो आगे पुलिस पार्टी के देखकर पीछे कदमों से मुडकर दौडनें की कोशिश करनें लगा जो जिसको पुलिस पार्टी नें काबू करके पुछताछ की गई जिसनें अपना नामपता जसपाल सिह उर्फ जस्सी उपरोक्त बताया जिसके हाथ में लिये प्लास्टिक के कट्टा को खोलकर चैक करनें पर हलके भूरे रंग का पदार्थ मिला जिसको देखने वा सुँघने वा अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ चूरा पोस्त शिनाख्त किया जिसका इलेक्ट्रोनिक वजन करने पर कुल वजन 8 किलो 200 ग्राम हुआ । आरोपी को नशीला पदार्थ बरामद करकें आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ आरोपी को पेश अदालत चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

–आरोपी के पास 8 किलो 200 ग्रांम चुरा पोस्त बरामद किया गया ।

–आरोपी को चार दिन का पुुलिस रिमाण्ड पर लिया गया 

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को लिया रिमाण्ड पर ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इन्चार्ज डिटैक्टिव पुलिस स्टाफ पंचकूला इन्सपैक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान रविन्द्र कुमार पुत्र सुभाष चन्द वासी रथपुर कालौनी पिन्जौर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जय पाल पुत्र शिव कुमार वासी रतपुर कालौनी पिंजौर नें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 05.09.2021 को रोनक होटल से रात 9.30 से 10.00 बजे के बीच उसकी मोटर साईकिल मार्का बजाज सी.टी. 100 को किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर ली गई है जिसको आसपास के जगह में चैक करनें पर नही मिली जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुसधान डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें आरोपी को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 08 सितम्बर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पंचकूला पुलिस नें नकली आर्मी का मेजर बतानें वालें आऱोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार व उसकी टीम नें नकली आर्मी का मेजर बताकर चण्डीमन्दिर आर्मी कैन्ट में जबरदस्ती गाडी में अन्दर घुसनें की कोशिश करनें पर बैरियर गेट पर लगी चैन तोडकर अन्दर गुसनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान गणेश भट्ट पुत्र जगदीश भट्ट वासी गाँव पासदेव पट्टी गवाडी जिला पिठौरा उतराखण्ड के रुप में हुई

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 03 सितम्बर को रात को 10.40 बजे एक सफेद रंग की विटारा ब्रिजा गाडी जिसमें एक व्यकित जो अपनें आप को आर्मी का मेजर गणेश बताया औऱ कहा कि अन्दर जाना चाहता हुँ । जहा पर तैनात हवलदार जसबीर के द्वारा पहचान पत्र दिखानें के लिए कहनें लगा जो व्यकित अपना पहचान पत्र को दिखानें के लिए आना कानी करनें लगा गया औऱ अपनें फोन सें वर्दी वाली फोटो मेजर रैंक की फोटो दिखानें लगा गार्ड के द्वारा फोटो के लियें ना माननें पर पहचान पत्र दिखानें बारें कहा जो व्यकित नें कहा कि मेरा पहचान पत्र पीछे वाली गाडी में है और जबरन अन्दर गाडी में बैठकर जानें की कोशिश की औऱ और गार्ङ दवारा रोकने पर बैरियर और चैन को तोड देता है । और बाहर की तरफ भागने लगा और भाग जाता है । उसके भाँगने के कुछ देर बाद दुसरी गाङी आती है ओर उस गाङी मे दो लेडिज बैठी थी जो मैने गेट से काफी तकरबीन 20 मीटर पीछे ही रुक गई उनके दवारा उस मेजर गणेश के बारे मे गार्ङ से पुछने पर ओर गार्ङ दवारा गाङी की चाबी मागने पर वह गाङी लेकर भाग जाती है । जिस बारें डायल 112 हैल्पलाईन पर शिकायत दर्ज करवाई ।जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 131,170,171,419,420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

–आरोपी का दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

–आरोपी के पास सें घटना के समय प्रयोग की गाडी ब्रिजा विटारा एक आर्मी ड्रैस व जुतें भी बरामद किए गयें ।