Police Files, Chandigarh -04 Aguust

‘Purnoor’ Koral, CHANDIGARH – 04.08.2021

Action against obstruction in public way

A case FIR No. 78, U/S 283 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh against Ravinder Kumar R/o # 1776/A, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh, while he was obstructing public way by installing rehri/fari near Dhanas Barrier, Chandigarh on 03.08.2021. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Parabdeep Singh Lamba R/o # 1828, Main Bazaar, Mani Majra, Chandigarh while he was playing satta near Coal Depot, Mani Majra, Chandigarh on 03-08-2021. Total cash Rs. 7120/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 135, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sumit Sehgal R/o # 803, 2nd floor, Sector-16/D, Chandigarh reported that unknown person stole away two mobile phones, two watches and one pair of shoes from complainant’s house on the night intervening 02/03.08.2021. A case FIR No. 121, U/S 380 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-52, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s purse containing mobile phone, Debit card, License & other documents at Centra mall, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 01.08.2021. A case FIR No. 118, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Kawaljeet Singh R/o # 244, Sector-15, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bolero No. HR-03P-9396 from parking near Petrol Pump, Sector-34, Chandigarh on 15.07.2021. A case FIR No. 122, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

बलात्कार की शिकार बच्ची के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की

नयी दिल्ली (ब्यूरो) डेमोक्रेटिक्फ्रोंट॰ कॉम

राजधानी दिल्ली के कैंट इलाके स्थित पुराना नांगल गांव में कथित रूप से बलात्कार की शिकार बच्ची के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की है। खबर है कि आरोपियों ने बलात्कार के बाद बच्ची की हत्या कर दी थी। इसके अलावा परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि श्मशान में पुजारी ने बगैर उनकी सहमति के बच्ची का अंतिम संस्कार किया और कहा कि मौत करंट लगने से हुई थी।

वो पानी भरने गई.
पुजारी ने देख, #बलात्कार कर दिया।
घर जाकर बता न दे, इसलिए क़त्ल भी कर दिया.
जबरदस्ती दाह संस्कार भी कर दिया कि कहीं पुलिस तक बात न पहुंच जाए।
उस क़त्ल होने वाली बच्ची की उम्र #9साल है.
ये मामला भारत की राजधानी दिल्ली का है.
हम क़त्ल हुई बच्ची की जात धर्म नहीं देखेंगे,

अब,
गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ये कह सकते है कि मां ने पानी भरने अकेले क्यों भेजा लड़की को!
या उत्तराखंड के पूर्व CM तीरथ रावत ये कह सकते है कि लड़की के कपड़े फटे होंगे।
विक्टिम ब्लेमिंग का खेल आप खेल सकते हो, क्योंकि आप बहुत बहुत नीच लोग है।

वो क़ातिल रेपिस्ट पुजारी राधेश्याम है, इसका नाम सुनने में इतना पवित्र लग रहा है! इसके अपराध को रेयर ऑफ रेयरेस्ट में काउंट किया जाना चाहिए।

नौ साल की बच्ची के साथ हुई इस क्रूरता के अपराधियों को कठोरतम सज़ा मिलनी चाहिए।

राशिफल, 04 अगस्त

Aries

04 अगस्त, 2021:  बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

04 अगस्त, 2021:  ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

04 अगस्त, 2021:   धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

04 अगस्त, 2021:  अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

04 अगस्त, 2021:  अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

04 अगस्त, 2021:  आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

04 अगस्त, 2021:  शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

04 अगस्त, 2021:   ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

04 अगस्त, 2021:   आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंग, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

04 अगस्त, 2021:  मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

04 अगस्त, 2021:  मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

04 अगस्त, 2021:  अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

कामिदा एकादशी – व्रत, विधि और कथा

श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का नाम कामदा है। इस एकादशी की कथा के सुनने मात्र से ही बाजपेय यज्ञ का फल मिलता है। कामदा एकादशी के व्रत में शंख, चक्र, गदाधारी विष्णु भगवान की पूजा की जाती है। जो मनुष्य इस एकादशी को धूप, दीप आदि से भगवान विष्णु की पूजा करते है। उन्हें गंगा स्नान के फल से भी बड़ा फल मिलता है। यही फल सूर्य, चन्द्र ग्रहण, केदार और कुरुक्षेत्र में स्नान करने से मिलता है। श्री विष्णु भगवान के पूजन का फल समुन्द्र और बन सहित पृथ्वी दान करने और सिंह राशि वालों को गोदावरी नदी में स्नान के फल से भी अधिक होता है। व्यतीपात में गण्डक नदी में स्नान करने से जो फल मिलता है।वह फल भगवान की पूजा करने से मिल जाता है।

धर्म/संस्कृति डेस्क ,चंडीगढ़ :

भगवान की पूजा का फल श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी के फल के बराबर है। अतः भक्तिपूर्वक भगवान की पूजा न बन सके। तो श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की कामदा एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए। आभूषण से युक्त बछड़ा सहित गौ दान करने से जो फल मिलता है, वह फल कामदा एकादशी के व्रत से मिल जाता है।

व्रत और विधि :

इसे ‘पवित्रा’ अथवा ‘कामिदा’ एकादशी के नाम से पुकारा जाता है। पुराणों के अनुसार श्रावण कृष्ण पक्ष की एकादशी कामिका है। इस दिन भगवान श्रीधर की पूजा की जाती है। इस दिन प्रात: स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान विष्णु को पंचामृत स्नान कराके भोग लगाना चाहिए। फिर आचमन के पश्चात धूप, दीप, चंदन, नैवेद्य तथा तुलसी से भगवान का पूजन कर आरती उतारनी चाहिए। इस व्रत को करने से सभी कामनाओं की पूर्ति होती है और ब्रह्महत्या जैसे पापों से मुक्ति मिल जाती है।

कथा :

प्राचीन काल में किसी गाँव में एक ठाकुर रहता था। वह बहुत ही क्रोधी स्वभाव का था। एक दिन किसी बात पर उस क्रोधी ठाकुर की एक ब्राह्मण से हाथापाई हो गई। परिणामस्वरूप वह ब्राह्मण ठाकुर के हाथों मारा गया। अपने हाथों मारे गए ब्राह्मण की उस ठाकुर ने तेरही (क्रिया) करनी चाही। किंतु सभी ब्राह्मणों ने उस क्रिया में शामिल होने तथा भोजन करने से इंकार कर दिया। तब ठाकुर ने सभी ब्राह्मणों से निवेदन किया- ‘भगवन! मेरा यह पाप किस प्रकार दूर होगा?’ इस पर ब्राह्मणों ने कहा- ‘तुम श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी (कामदा एकादशी) का व्रत करो और भगवान श्रीधर का पूजन करो तथा ब्राह्मणों को भोजन कराओ। तभी तुम्हारे पाप का प्रायश्चित होगा।

ठाकुर ने उनके कहे अनुसार भगवान श्रीधर का भक्ति भाव और शुद्ध हृदय से व्रत और पूजन किया। रात्रि में जब वह भगवान की मूर्ति के पास शयन कर रहा था, तभी भगवान ने उसे दर्शन देकर कहा- ‘हे ठाकुर! तेरा ब्रह्महत्या का पाप दूर हो गया है। अब तुम उस ब्राह्मण की तेरही (क्रिया) कर सकते हो। तेरे घर से अब सूतक समाप्त हो गया है।’ उस ठाकुर ने भगवान के आदेशानुसार ही किया और ब्रह्महत्या के पाप से दोषमुक्त हो गया और सुखी जीवन बिताकर अंत में विष्णु लोक को गया।

जो उत्तम द्विज श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की कामदा एकादशी का व्रत करते है। तथा श्री विष्णु भगवान की पूजा करते है। उसमे समस्त वेद, नाग, किन्नर पितृ आदि की पूजा हो जाती है। मनुष्यों को अध्यात्म विघा से जो फल मिलता है। उसका अधिक फल कामदा एकादशी का व्रत करने से मिल जाता है। इस व्रत के करने से मनुष्य अन्तिम समय अनेक दुखों से युक्त यमराज तथा नर्क के दर्शन नहीं करता।

कामिदा एकादशी के व्रत तथा रात्रि के जागरण से मनुष्य को कुयोनि नहीं मिलती और अन्त में स्वर्गलोक को जाता है। जो उत्तम मनुष्य श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की कामिदा एकादशी को तुलसी से भक्ति पूर्वक श्री विष्णु भगवान की पूजा करते है। वे इस संसार सागर में रहते हुए भी इससे इस प्रकार अलग रहते है। जिस प्रकार कमल जल में रहता हुआ भी जल से अलग रहता है।

Panchang

पंचांग 04 अगस्त 2021

कामदा एकादशी व्रत में शंख, चक्र, गदाधारी विष्णु भगवान की पूजा की जाती है। जो मनुष्य इस एकादशी को धूप, दीप आदि से भगवान विष्णु की पूजा करते है। उन्हें गंगा स्नान के फल से भी बड़ा फल मिलता है। यही फल सूर्य, चन्द्र ग्रहण, केदार और कुरुक्षेत्र में स्नान करने से मिलता है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी अपराहन् 03.18 तक है। 

यह भी पढ़ें : कामिदा एकादशी – व्रत, विधि और कथा

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा अरूणोदय काल 04.25 तक हैं, योगः व्यातिपात रात्रि काल 12.50 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक 

सूर्योदयः05.48, 

सूर्यास्तः07.06 बजे।

नोटः आज कामिदा एकादशी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

चंडीगढ़ कांग्रेस की आंतरिक फूट कहीं पार्टी के लिए नुकसानदेय

गुट बन्दी तो बहुत दिन से सामने आने लगी थी परंतु जब से नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई है तब से विरोध और नाराज़गी लगातार बढ़ती जा रही है । कल पार्टी के पूर्व महा सचिव संदीप भारद्वाज ने भी पवन बंसल और चावला के मन मानी करने के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा और वर्तमान अध्यक्ष आमने सामने की लड़ाई लड़ने पर उतारू हैं।

आंतरिक कलह से चंडीगढ़ कांग्रेस का नुक्सान होना निश्चित।

लेखन व सम्पादन सारिका तिवारी एवं छाया ‘पुरनूर’कोरल, चंडीगढ़:

चंडीगढ़ कॉंग्रेस की आंतरिक लड़ाई अब हर प्लेटफार्म पर नज़र आ रही है भले ही सोशल मीडिया ग्रुप हों या फिर मीडिया में । सूत्रों के अनुसार पार्टी के कुछ कार्यकर्ता जिन्हें छाबड़ा गुट का माना जाता है को व्हाट्सएप पर अध्यक्ष के फोन से मैसेज भेजे गए जिनमे उन्हें मुँह बन्द रखने की हिदायत दी गई।

कार्यकारिणी में कुछ सदस्य ऐसे भी शामिल हैं जो कि घोषणा किये जाने तक पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं थे

रही बात पवन बंसल की उनके बारे में कुछ कांग्रेसी दबी आवाज़ में कहते हैं उनका व्यवहार दर्शाता है कि जैसे वह पार्टी के सदस्यों को अपना कर्मचारी मानते हों।

इसी सुर में प्रदीप छाबड़ा ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि अपने आत्मसम्मान की कीमत पर वो किसी भी व्यक्ति विशेष के आगे झुकने को तैयार नहीं। अगर उनकी बात या विरोध का पार्टी संज्ञान नहीं लेती तो इससे स्पष्ट है कि पार्टी को कर्मठ कार्यकर्ता के अनुभव की ज़रूरत नहीं ।

छायांकन: ‘पुरनूर’ कोरल

वर्तमान विवाद एक दिन का नहीं बल्कि कई वर्ष की खींचतान का नतीजा है। छाबड़ा के नज़दीकियों का कहना है कि पवन बंसल के कोर ग्रुप के सदस्य जिन्हें अपनी वरीयता के अनुसार पद या टिकट नहीं मिल सका ने अपने अपने ढंग से दबाव बनाये रखते हैं। ऐसा ही छाबड़ा प्रकरण में हुआ , छोटी छोटी बातों की वजह से बंसल और छाबड़ा के बीच के विवाद बड़ा रूप लेने लगे। ऐसे ही एक दिन चंडीगढ़ का अध्यक्ष बदल दिया गया अब नए अध्यक्ष हैं सुभाष चावला। सुनने में आता है कि गुस्सा हो गए थे चावला कि पार्टी उन्हें तरज़ीह नहीं देती । जब बी बी बहल कांग्रेस अध्यक्ष बने उस समय भी चावला बहुत नाराज थे उस समय की अखबारें साक्षी हैं।

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ कांग्रेस की लीडरशिप ने कांग्रेस मुक्त करने की नई पारी शुरू कर दी है : प्रदीप छाबड़ा

सूत्रों के अनुसार पिछले साल लॉक डाउन के बाद सेक्टर 35 के होटल में दिल्ली से आये आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और दीपक वाजपेयी से सुभाष चावला मिले, वो क्यों मिले इसका जवाब उन्हीं के पास है। जिस कमरे में यह मुलाकात हुई वह कमरा एक मीडिया कर्मी के नाम से बुक था और बिल का भुगतान भी उसी मीडिया कर्मी के बैंक से हुआ।
कहा जाता है पवन कुमार बंसल ने सुभाष चावला को मनाने के लिए अध्यक्ष पद तोहफे मे दिलवाया।

दूसरी ओर अटकलें लगाई जा रही हैं कि हो सकता है। छाबड़ा भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिला लें। इसी बाबत www.demokraticfront.com ने आज जब छाबड़ा से संपर्क किया तो उन्होंने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया क्योंकि उनकी निष्ठा काँग्रेस के साथ है। वह पार्टी और पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पित हैं ।

विवाद पर बात करते हुए कहा पवन कुमार बंसल से हमेशा सामजस्य बिठाया लेकिन जहाँ बात आत्म सम्मान की है तो वो उनके लिए महत्वपूर्ण है। उनको शिकायत है कि पार्टी के कई कर्मठ सदस्यों को कार्यकारिणी में जगह देने से न केवल परहेज किया गया बल्कि उन्हें अपना मुंह बंद रखने तक की हिदायत दे दी गई। वर्तमान अध्यक्ष के इस रवैये की कड़ी निंदा करते हुए छाबड़ा ने कहा कि पार्टी को अपनी निजी सम्पति न समझें और मर्यादित तरीके से काम करें।

परिषद चुनावों में अपनी ही सीट नहीं बचा पाए कई सदस्यों को दिए अहम पद

सुनने में आया है कि वेणुगोपाल ने प्रस्तावित नामों की सूची (जिसमें वो नाम भी थे जो पूर्व अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित थे) हरीश रावत को भेज दी थी लेकिन जब चावला ने सूची की घोषणा की उनमें से एक भी नाम छाबड़ा के किसी करीबी का नहीं था।
विरोध तो गहरा रहा है।
चलते चलते बता दें संदीप भारद्वाज द्वारा जल्दी ही कोई खुलासा करने की संभावना है।

Rashifal

राशिफल, 03 अगस्त

Aries

03 अगस्त, 2021:  अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

03 अगस्त, 2021:  दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

03 अगस्त, 2021:   मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

03 अगस्त, 2021:  दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

03 अगस्त, 2021:  आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

03 अगस्त, 2021:   आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

03 अगस्त, 2021:  आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

03 अगस्त, 2021:   अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं। हालाँकि अपने चयन में सावधानी बरतें। अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

03 अगस्त, 2021:   मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में तनाव दूर करने के लिए अच्छा दिन है। रिश्ते की इस नाज़ुक डोर से जुड़े दोनों ही लोगों को इसके लिए समर्पित होना चाहिए और एक-दूसरे के लिए दिल में यक़ीन और प्यार होना चाहिए। हालात ठीक करने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लें और सकारात्मक तौर पर पहल करें। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

03 अगस्त, 2021:   ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

03 अगस्त, 2021:  शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

03 अगस्त, 2021:  शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। गृह-प्रवेश के लिए शुभ दिन है। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 03 अगस्त 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी दोपहर 01.00 तक है। 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः रोहिणी रात्रि 01.44 तक हैं, 

योगः धु्रव रात्रि काल 12.05 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक 

सूर्योदयः05.47, 

सूर्यास्तः07.07 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं : उपेंद्र कुशवाहा

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज की तारीख में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। जनता ने उनको प्रधानमंत्री बनाया है। अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उनके अतिरिक्त और भी कई लोग हैं जो प्रधानमंत्री बनने की काबलियत रखते हैं। उसमें नीतीश कुमार का भी नाम है। कुशवाहा ने कहा कि स्वभाविक रूप से नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहा ही जाना चाहिए। ये कौन कहता है कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल नहीं हैं? हां जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तब तक उनके पद को चुनौती देने की बात नहीं कह रहा हूं, हम लोग गठबंधन में उनके साथ हैं। लेकिन नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री पद की सभी काबलियत है। उपेंद्र कुशवाहा अकेले नहीं है जिन्होंने ऐसी बात कही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी पिछले दिनों कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं।

  • उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं
  • कुशवाहा के बयान पर नीतीश कुमार मुस्कुराकर टाल गए
  • नीतीश ने दिल्ली में ओपी चौटाला से मुलाकात की
  • कुशवाहा के बयान और नीतीश की चौटाला से मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का मैटेरियल बताने वाले जनता दल (यूनाइटेड) के नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर राजनीतिक हलके में राजनीति तेज हो गई है। कुशवाहा के बयान पर भाजपा ने कहा है कि अगले दस साल तक प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। दरअसल, बीते दिनों उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि देश में प्रधानमंत्री पद के कई मैटेरियल नेता हैं और नीतीश कुमार उन्हीं में से एक हैं। इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अपने पार्टी के साथी कुछ भी बोल देते हैं। हमारे बारे में ऐसा कहने की जरूरत नहीं है।”

इतना ही नहीं, कुशवाहा ने यह दावा भी किया था कि बिहार में अगर आज चुनाव हो तो JDU सबसे बड़ी पार्टी की भूमिका में होगी। कुशवाहा के इन बयानों पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले दस साल तक प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं हैं।

वहीं, भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा था कि अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के मैटेरियल हैं तो भाजपा में भी सीएम पद के कई मैटेरियल हैं। सिंह ने कहा कि मैटेरियल की कमी थोड़े ही है, लेकिन जनता के वोट से सरकारें बनती हैं और पीएम, सीएम बनते हैं। हम बिहार के हित मे गठबंधन की सरकार चला रहे हैं, अगर वे मजबूत होंगे तो गठबंधन भी मजबूत होगा।

कुशवाहा के पीएम मैटेरियल वाले बयान पर नीतीश कुमार ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हम ये बातें नहीं जानते हैं। हम पीएम पद पर क्यों रहेंगे? ऐसी बात नहीं है, वे (उपेंद्र कुशवाहा) बोल रहे हैं वो अलग चीज है। इन सब बातों में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है।

सम्राट चौधरी ने कुशवाहा को यह भी स्पष्ट किया कि 2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे अ​धिक 74 सीटें मिली और जनता दल यूनाइटेड को केवल 43 सीटें। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकारा। चौधरी ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बीजेपी स्वतंत्र सरकार चला रही है। जहाँ पर बीजेपी का नेतृत्व होता है उन राज्यों में सरकार चलाना आसान होता है।

वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने रविवार को नीतीश कुमार को लंच पर बुलाया था, जहाँ दोनों के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई। इस दौरान जदयू के महासचिव केसी त्‍यागी भी मौजूद थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, ओमप्रकाश चौटाला चाहते हैं कि नीतीश कुमार तीसरे मोर्चे का नेतृत्‍व करें।

महामारी में मरीजों का सहारा बनी आंध्रा एसोसिएशन

नयी दिल्ली (ब्यूरो) :

कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान हमने सभी ने माहमारी डटकर सामना किया हमने अपने आस पास के लोगों दुख से गुज़रते हुए देखा हर तरफ कोहराम मचा हुआ था बेरोज़गारी, तनाव, दुख, अकेलापन, बीमारी, मौतें और न जाने क्या क्या। लेकिन इस कठिन परिस्थिति में भी पूरे देश में कई संस्थायें थीं जिन्होंने समाजहित में पूर्ण रूप से कार्य किया चाहे फिर गरीबो को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना हो, गरीबों को राशन देना हो, मेडिकल एड प्रदान करना हो या कोई और अन्य कार्य हो काजी संस्थायें बिना डरे, अडिग हुए समाज सेवा करने हेतु ततपर रहीं। और इन्ही में एक नाम आता है आंध्रा एसोसिएशन के हैल्थ केअर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का जहाँ कोरोना माहमारी के दौरान कोरोना मरीजों के इलाज के साथ साथ सामान्य मरीज़ का भी इलाज अच्छे से और पूर्ण रूप से सुरक्षित ढंग से किया गया।
यहां पर दूसरी लहर में सामान्य मरीज़ों के साथ कोरोना के 10000 मरीजों की रजिस्ट्रेशन हुई जिनका ख्याल अस्पताल के पूरे स्टाफ पूरी सावधानी बरतते हुए रखा और इसका नतीजा काफी साकारात्मक रहा क्योंकि जितने भी कोरोना मरीज़ इधर भर्ती थे वह सब लगभग ठीक हुए।
दिल्ली स्तिथ इस अस्पताल के सभी डॉ ने अपनी जान परवाह न करते हुए अपना सारा समय देशहित में दिया, एक ही समय पर 100 से ज़्यादा मरीज़ों को अटेंड किया और जितना अच्छा हो सका उतना अच्छा इलाज प्रदान करवाया। यहां की डॉ बताती है कि आस पास के वातावरण की वजह दूसरी लहर में कोरोना के काफी मामले सामने आए हैं जिस वजह से एक एक डॉ पर काफी बोझ था लेकिन फिर भी उन सबने काफी धैर्य रखते हुए अपना फर्ज अदा किया और लगभग सभी मरीज़ों काफी हद तक ठीक करके एक सकारात्मक परिणाम दिया ।
जब मरीज़ों के अटेंडेंट से बात की गई तोह उन्होंने भी यह बताया कि इस अस्पताल में किसी भी मरीज़ को ज़रा भी इंतज़ार नही करवाया जाता बल्कि साथ के साथ जानकारी प्राप्त करते हैं और मरीज़ को समझते हुए उसको एक बेहतरीन इलाज प्रदान करते हैं ।
अस्पताल का सारा स्टाफ यह कहता है कि यह कार्य सिर्फ एसोसिएशन के अध्यक्ष आर मणि नायडू की वजह से सम्भव हुआ है क्योंकि वह सदैव देशहित में, समाजहित में किसी भी प्रकार के कार्य हेतु ततपर रहते हैं।