जालंधर में हादसे के बाद मोटरसाइकिल जलकर राख,युवक ने कूदकर बचाई जान. युवती की हालत गंभीर

नरेश शर्मा भारद्वाज, जालंधर :

जालंधर. के गांव पचरंगाके पास जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर दोपहर बड़ा हादसा देखने को मिला। यहां लद्दाख से वापस लौट रहे युवक-युवती की तेज रफ्तार बाइक पुली से टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद बाइक में भीषण आग लग गई। बाइक चला रहे युवक ने कूदकर किसी तरह जान बचाई। हालांकि वह भी झुलस गए हैं। उन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। उनकी पहचान नोएडा (उत्तर प्रदेश) के अनी महेश और उनकी दोस्त सानिया के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों बाइक पर अपने साथियों के साथ काफी तेज गति से जालंधर की तरफ आ रहे थे। पचरंगा गांव के पास उनकी बाइक बेकाबू हो गई। महेश उस पर से नियंत्रण खो बैठे और गाड़ी सड़क किनारे बनी पुली से टकरा गई। इसके बाद हाईवे की रेलिंग में फंस गई। हादसे के बाद बाइक में भयंकर आग लग गई। बाइक चला रहे महेश ने कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन पीछे बैठी सानिया रेलिंग में फंस गई और आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते मोटरसाइकिल राख में बदल गई।

बकरीद पर कश्मीर में गोवंश और दूसरे जानवरों की कुर्बानी पर प्रशासनिक रोक

बकरीद से पहले कश्मीर में प्रशासन का बड़ा फैसला, इन पशुओं की कुर्बानी पर लगी रोक जम्मू कश्मीर में प्रशासन ने बकरीद के मौके पर गोवंश समेत कई जानवारों की कुर्बानी देने पर रोक लगा दी है। यदि कोई ऐसा करता है तो फिर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जम्मू/कश्मीर/चंडीगढ़:

जम्मू कश्मीर में प्रशासन ने बकरीद के मौके पर गोवंश समेत कई जानवारों की कुर्बानी देने पर रोक लगा दी है। यदि कोई ऐसा करता है तो फिर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, ‘गोवंश, ऊंटों या अन्य जानवरों की अवैध हत्या या कुर्बानी को रोका जाना चाहिए।’ पशुओं के कल्याण के लिए बने कानूनों का हवाला देते हुए प्रशासन ने यह रोक लगाई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि प्रशासन की ओर से जानवरों की कुर्बानी पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है या फिर गोवंश और कुछ अन्य पशुओं को लेकर ही यह आदेश दिया गया है।

इस संबंध में निदेशक योजना, जम्मू-कश्मीर पशु और भेड़ पालन और मत्स्य पालन विभाग ने कश्मीर और जम्मू दोनों क्षेत्रों के संभागीय आयुक्तों और आईजीपी को एक पत्र लिखकर इन जानवरों के वध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है. 

भारत के पशु कल्याण बोर्ड, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त एक आधिकारिक पत्र संख्या: 9-2/2019-20/पीसीए दिनांक 25.06.2021 का जिक्र करते हुए, संचार पढ़ता है:

“इस संबंध में 21-23 जुलाई, 2021 से निर्धारित बकरा ईद त्योहार के दौरान जम्मू-कश्मीर के केंद्रशासित प्रदेश में बड़ी संख्या में बलि देने वाले जानवरों की हत्या की संभावना है और पशु कल्याण बोर्ड ऑफ इंडिया ने पशु कल्याण के मद्देनजर सभी के कार्यान्वयन के लिए अनुरोध किया है. पशु कल्याण कानूनों को सख्ती से लागू करने के लिए एहतियाती उपाय. पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960; पशु कल्याण नियम, 1978 का परिवहन; पशुओं का परिवहन (संशोधन) नियम, 2001; स्लॉटर हाउस नियम, 2001; म्युनिसिपल लॉ एंड फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने त्योहार के दौरान जानवरों (जिसके तहत ऊंटों का वध नहीं किया जा सकता) के वध के निर्देश दिए हैं. 

चंद्रमोहन आज अभयपुर में डायरिया की चपेट में आय लोगों मिलने पहुँचे

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन आज अभयपुर में डायरिया की चपेट में आय लोगों मिलने पहुँचे चार दिन में 180 के क़रीब मरीज़ अस्पताल में पहुँच गये हैं कई मौतें हो चुकी हैं लोगों को नारकीय जीवन ज़िना पड़ रहा है पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आज सम्बंधित अधिकारीयों से बात की उसके बाद प्रशासन हरकत में आया हमेशा से ऐसा क्यों हो रहा है कांग्रेस पार्टी जब घटीं बजाती है तभी प्रशासन की नींद  खुलती है व भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की नींद  भी तभी खुलती है आज 4 दिन से प्रशासन व भारतीय जनता पार्टी ेके  नेता भी बेख़बर थे आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को तब याद आई जब आज अस्पताल मैं इतने मरीज़ पहुँच गये ओर प्रशासन की भी नींद अब खुली इतने दिनों से क्या कर रहे थे पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन ने अस्पताल व प्रशासन पर आरोप लगाया है की बुधवार को 9 साल के अर्पित की डायरिया से मौत होने के बाद परिवार  वालों ने अस्पताल वालों पर भी आरोप लगाये हैं अगर यहाँ पर बच्चे को सही इलाज मिल जाता तो आज अर्पित हमारे बीच होता यह भी परिवार वालों ने आरोप लगाये हैं बच्चे को इलाज के लिए पहले इमरजेंसी ओर बाद में ओ पी डी  में भी ले ज़ाया गया जिसके बाद भी उसे सही इलाज नहीं मिला प्रशासन पुरी तरह बेख़बर है पानी की सप्लाई को देखना व पानी कैसा  आ रहा है पानी पीने लायक़  है या नहीं यह देखना भी प्रशासन का काम है कांग्रेस के नेताओं ने एक महीने पहले भी लिख कर दिया था पानी की सप्लाई ठिक नहीं आ रही गंदा पानी आ रहा है तब प्रशासन की नींद नहीं खुली अब आगे बरसात का मौसम आने वाला है अब आगे प्रशासन लोगों की जान से खिलवाड़ न करे
वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमन्त किगंर, नगर निगम कांग्रेस पार्टी टिकट के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला राजु धिमान,सतपाल सैनी,कर्ण,राहुल,कर्मा सैनी,व अन्य कांग्रेस नेता भी शामिल हुए व गाँव के लोग भी शामिल थे

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 16 जुलाई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुलाई 2021:

पंचकूला पुलिस ने अवैध खनन के मामलें में आरोपी को किया गिरप्तार ।

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी बरवाला की टीम ने अवैध खनन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गयें आरोपी की पहचान सुरेन्द्र सिह पुत्र धर्म सिह वासी गाँव जलौली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 01.03.2021 को खनन अधिकारी, खान एंव भू-विज्ञान विभाग, पंचकुला की टीम व पुलिस की टीम के द्वारा अवैध खनन कर खनिज चोरी करने बारें सूचना प्राप्त होनें पर गांव जलौली के निरीक्षण के दौरान एक टीप्पर रेत से भरा हुआ बिना किसी बिल पकडा गया था जो उपरोक्त वाहन कब्जा में लेकर मालिक द्वारा अपने वाहन को छुडवाने हेतु माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण, नई दिल्ली के दिनांक 23.04.2019 व 19.02.2020 व इसके अतिरिक्त राज्य खनन नियम 2012 के नियम 102 के अनुसार पर्यावरण क्षति पूर्ति राशि, खनिज का जुर्माना, रायल्टी व कीमत की जायें जो अब तक जुर्माना जमा नही करवाया जानें पर टीपर मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए आदेशों की उल्लघंना बारे खनन अधिनियम 1957 की धारा 21(4A) व IPC की धारा 379 के तहत के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाई करते हुए कल दिनाक 15 जुलाई को आरोप को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुलाई 2021:

पंचकूला पुलिस नें मोबाईल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी मढावाला की टीम नें चार मोबाईल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान शिवम सागर पुत्र सुनील सागर वासी गाँव मन्डी देहात जिला सभाल हाल होटल बददी बद्दी हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायत जगदेव कुमार वासी पुत्र हेमराज वासी मतलोवा,थाना चेनैनी जिला उधमपुर(जम्मू कश्मीर) हाल वर्मा कोलोनी,गांव खोखरा थाना पिजौंर नें शिकायत दर्ज करवाई कि हिन्दुस्तान यूनिलीवर कम्पनी ,बद्दी में लेबर का काम करता हूँ । और उसके साथ उसके तीन साथी भी साथ रहते हे जो दिनाक 12.07.2021 की रात को जब वह अपनें कमरें पर आकर खाना खाकर सो गयें तो सुबह उटकर देखा दो चारो साथियों के कोई नामालूम व्यकित मोबाईल चोरी करके ले गया  । जिस बारें पुलिस चौकी मढावाला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 380,457 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाई अमल में लातें हुए मोबाईल चोरी करनें वालें आरोपी को कल दिनाक 15 जुलाई को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 16 जुलाई 2021:

आज की दौडभरी जिन्दगी में पुलिस कर्मचारियो के स्वास्थय को देखते हुए सी.पी पंचकूला नें कर्मचारियो के लिए लगवाया फ्री मैडिकल कैम्प :- सी.पी. पंचकूला

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सौरभ सिह (IPS) व पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के नेतृत्व में पुलिस लाईन पंचकूला में पुलिस कर्मचारियो के लिए मैडिकल कैम्प आयोजित किया गया । जो कैम्प का शुभांरभ श्री सौरभ सिह (IPS) के द्वारा किया गया । कैम्प का शुंभारभ करते हुए सी.पी. पंचकूला श्री सौरभ सिह (IPS) नें पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है । ताकि पुलिस कर्मचारियों को अपनी हेल्थ की जानकारी मिल सके । और समय से इलाज करवा सकें ।

 इस कैम्प में डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें सी.पी पंचकूला श्री सौरभ सिह (IPS) का एक ट्री पॉट भेंट करते हुए स्वागत किया गया । और डीसीपी पंचकूला नें पुलिस कर्मचारियों को सन्देश दिया कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि अगर कोई पुलिस कर्मचारी नशा करता है, तो उसे छोड़ दे । ताकि आप अच्छे स्वास्थय के साथ -साथ अच्छी डयुटी भी कर सकें । इस कैम्प में सी.पी. पंचकूला श्री सौरभ सिह (IPS), डीसीपी श्री मोहित हांडा (IPS), एसीपी श्री उमेद सिह (HPS) ने वा जिला पंचकूला में तैनात अन्य सैकडो पुलिस कर्मचारियो वा महिला पुलिस कर्मचारियो नें मैडिकल चैकअप करवा कर मैडिकल बारें जानकारी हासिल की ।

इस मैडिकल कैम्प का संचालन वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान के द्वारा करते हुए इन्सपैक्टर नें सी.पी. पंचकूला श्री सौरभ सिह (IPS) व डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस कैम्प सें काफी पुलिस कर्मचारियो की मैडिकल सम्बन्धी सम्स्याए बारें जानकारी मिली है और कहा कि पुलिस कर्मचारी इस दौड भरी जिन्दगी में अपना मैडिकल चैकअप समय समय पर नही करवा सकते थे । जो इस कैम्प से काफी पुलिस कर्मचारियो नें मैडिकल चैकअप करवाकर , स्वास्थय सम्बन्धी बारें जानकारी में काफी मदद मिली है ।

 इस मैडिकल कैम्प में डॉ. श्री गगनदीप सिह (DM Cardiology), डॉ. श्री भानू प्रताप सिह सलूजा (MS ORTHO), डॉ. नवदीप कौर भोपराय (MS ENT)  आईवीवाई हॉस्पिटल मौहाली सें अपनी सेवाएं दी । व इस मैडिकल कैम्प के दौरान लाईन आफिसर उप निरिक्षक बलदेव सिह तथा सी.डी.आई. सहायक उप निरिक्षक अजब सिह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहें ।

विधानसभा अध्यक्ष ने गांव अभयपुर में डायरिया की वजह से बीमार हुये लोगों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अभयपुर गांव में डायरिया से बच्चे अर्पित की मृत्यु पर पीड़ित परिवार के घर पंहुचकर परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होनंें पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जायेगी।

गांव अभयपुर में बच्चे की हुई मृत्यु का लिया कड़ा संज्ञान-गुप्ता
–पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये एचएसवीपी के अधिकारियों को अभयपुर में सुबह व श्याम पानी के सैंपल लेने के दिये निर्देश-गुप्ता

पंचकूला, 16 जुलाई-

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव अभयपुर में डायरिया की वजह से बीमार हुये लोगों की सुरक्षा को लेकर आज सेक्टर-1 के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली तथा उन्हें डायरिया के फैलाव को रोकने के लिये उचित दिशा निर्देश दिये।
बैठक में उपायुक्त विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।
गुप्ता ने डायरिया की वजह से अभयपुर में बच्चे की हुई मृत्यु का संज्ञान लेते हुये सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता को इस पूर मामले की जांच करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि अस्पताल में दाखिल डायरिया के मरीजों को तब तक डिस्चार्ज नहीं किया जाये जब तक उनकी हालत में सुधार न हो जाये। श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को अभयपुर में सुबह व श्याम पानी के सैंपल लेने के निर्देश दिये ताकि पानी की गुणवत्ता की जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि गांव अभयपुर में स्वच्छ पीने के पानी की कमी ना हो इसके लिये पर्याप्त संख्या में पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि पानी के टेंक साफ हो और उसमें किसी प्रकार का जंग इत्यादि ना लगा हो।  
श्री गुप्ता ने कहा कि यह देखने में आया है कि गांव अभयपुर में लोगों द्वारा अवैध तरीके से पानी की मैन लाईन से कई कनैक्शनों के जरिये पानी लिया जा रहा है जिससे पानी के दूषित होने की संभावना रहती है। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे सभी मामलों की पहचान कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाये। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा मकान मालिकों के घर सीधे पाईप लाईन के माध्यम से पानी पंहुचाया जाये ताकि स्वच्छ पानी की आपूर्ति हो। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बरसात के मौसम को देखते हुये राजीव काॅलोनी व इंदिरा काॅलोनी में भी पीने के पानी व सीवरेज पाईप लाईन की जांच करें ताकि वहां दूषित पानी की वजह से डायरिया व अन्य बीमारी न फैले।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव अभयपुर के साथ साथ राजीव काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी व दूसरी बस्तियां जहां डायरिया फैलने का खतरा हो, वहां भी कैंप लगाकर लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जाये और डायरिया के लक्षण पाये जाने पर उन्हें वहीं दवाइयां उपलब्ध करवाई जाये। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ ऐसे सभी स्थानों पर घर-घर जाकर क्लोरिन की टेबलेटस वितरित की जाये।
बैठक में सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को बताया कि गांव अभयपुर में बच्चे की मृत्यु के मामले में इंक्वायरी मार्क कर दी गई है तथा पीएमओ को तीन दिन में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये कहा गया हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिनों में डायरिया के कुल 229 केस दर्ज किये गये हैं, जिसमें से 60 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है। उन्होंने कहा कि पिछले 12 से 14 घंटों में डायरिया के मामलों में कमी आई हैं और इस अवधि में केवल 50 मामले सामने आये है।
उन्होंने बताया कि गांव अभयपुर में आॅन साईट कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 56 लोगों ने इस कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हैं, जिसमें से 3 बच्चों को कल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उन्होंने कहा कि इस कैंप में लोगों को ओपीडी की तरह सुविधायें दी जा रही है तथा डायरिया से बचने के लिये ओआरएस घोल व दवाइयां दी जा रही है ताकि उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत ना हो। उन्होंने बताया कि गांव अभयपुर में घर-घर जाकर क्लोरिन की आपूर्ति की गई हैं। उन्होंने बताया कि गांव अभयपुर की तर्ज पर कल से राजीव काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी व अन्य बस्तियों में भी कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता संजीव चोपड़ा, कार्यकारी अभियंता अमित राठी व नगर निगम पंचकूला के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सूर्यवंशी ललित गिरधर उर्फ बब्बू बने संगठन के प्रदेश कार्यकारी संयोजक

सतीश बंसल सिरसा:

 अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्यूनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा से विचार विमर्श करने के बाद हरियाणा संयोजक सूर्यवंशी डॉ. ओ.पी. चुघ ने सिरसा निवासी सूर्यवंशी ललित गिरधर उर्फ बब्बू को व गुरुग्राम निवासी सूर्यवंशी परमजीत कोचर को प्रदेश कार्यकारी संयोजक तथा फतेहाबाद निवासी सूर्यवंशी पवन रुखाया को प्रेस प्रवक्ता नियुक्त किया है। नवनियुक्त  उक्त तीनों पदाधिकारियों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा और हरियाणा प्रदेश के संयोजक डॉ. ओ.पी. चुघ का आभार जताया और उनको विश्वास दिलाया कि वे अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करेंगे। उपरोक्त सभी की नियुक्तियों का सूर्यवंशी सोनू कुक्कड़, सूर्यवंशी श्रवण असीजा, सूर्यवंशी खिलेश्वर विज, सूर्यवंशी विजय मदान, सूर्यवंशी अजय छाबड़ा, सूर्यवंशी सतीश मक्कड़, सूर्यवंशी नरेंद्र कामरा, सूर्यवंशी राजिंद्र पाहुजा, सूर्यवंशी अधिवक्ता अमन खट्टर, सूर्यवंशी कृष्ण हांडा, सूर्यवंशी सुनील अरोड़ा, सूर्यवंशी रविंद्र पुंजनानी, सूर्यवंशी प्रिंस हांडा, सूर्यवंशी डॉ सुधीर छाबड़ा, सूर्यवंशी भारत भूषण वधवा,  सूर्यवंशी सोनू बजाज, सूर्यवंशी रोहित चुघ, हरिंदर ऐलावादी, अशोक बाघला, बजींदर मोंगा ने स्वागत किया है।

किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं : होशियारी लाल

सतीश बंसल सिरसा:

 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा ने सरकार से मांग की है कि किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं और जिन किसानों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए. इसके साथ साथ तीनों कृषि कानूनों को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए. अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए शर्मा ने कहा कि गत दिनों चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के बाहर जो कुछ हुआ उसके पीछे किसानों का कोई हाथ नहीं. कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाडऩे के लिए घटना को अंजाम दिया. शर्मा ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को खत्म करवाना चाहती है और उक्त घटना भी इसी का परिणाम है. शर्मा ने कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय शिक्षा का मंदिर है और भाजपा ने इसे अपनी राजनीति का अड्डा बना लिया है. शर्मा ने कहा कि पिछले 7 महीनों से किसान काले कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. भाजपा का कोई भी प्रतिनिधि किसानों के बीच उनकी व्यथा सुनने नहीं गया है. इससे साफ पता चलता है कि भाजपा सरकार कितनी संवेदनहीन है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि सभी वर्गों के लोग इस आंदोलन के साथ हैं और वह भी यही चाहते हैं कि कृषि कानून खत्म हो, मगर सरकार मनमानी पर उतारू है. शर्मा ने कहा कि सरकार कृषि कानून इसलिए वापस नहीं ले रही क्योंकि इससे पूंजीपतियों को करोड़ों अरबों का नुकसान हो जाएगा क्योंकि सरकार ने इन बड़े लोगों के वारे न्यारे करने के लिए ही कृषि कानून लागू किया है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने पर काले कानूनों को तुरंत प्रभाव से खत्म किया जाएगा.

इस मौके पर फकीरचंद, विजय शर्मा, सीमा कंबोज, सुनील कंबोज, हरविंदर सिंह आदि मौजूद थे.

अधिकारी आपसी तालमेल से करें कार्य, निर्धारित अवधि में हो प्रोजेक्ट कार्य पूरे : सांसद

-स्कूलों में बच्चों को न हो कोई परेशानी, स्कूलों में पीने के पानी व सफाई व्यवस्था की जाए सुनिश्चित
-लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने वर्चुअल माध्यम से ली दिशा की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सतीश बंसल सिरसा,16 जुलाई:

लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें, ताकि सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्य समयबद्घ अवधि में पूरे हो सकें। अधिकारी अपनी जिम्मेवारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें। कार्यों में भ्रष्टïाचार व लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए अधिकारी आमजन की समस्याओं व शिकायतों की प्राथमिकता से सुनवाई करते हुए उनका समाधान करें।

सांसद शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से दिशा की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। लघुसचिवालय स्थित सभागार में आयोजित दिशा बैठक में उपायुक्त अनीश यादव, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल(वर्चुअल माध्यम से) अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह,एसडीएम जयवीर यादव, जिला परिषद सीईओ राजेश कुमार, सहित संबंधित विभागाध्यक्ष  उपस्थित थे। सांसद ने एक-एक कर संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सांसद ने कहा कि जो भी विकास कार्य पूरे हो जाते हैं, उनकी एनओसी तुरंत भिजवाएं, ताकि अन्य विकास कार्यों के लिए बजट अलॉट हो सके। इसके साथ ही अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर कार्य करें, जिससे प्रोजेक्ट कार्य सुचारू रूप से हो और निर्धारित समय अवधि में कार्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत गांवों में अधिक से अधिक कार्य करवाएं जाएं, इससे जहां गांव का विकास होगा, वहीं जरूरमंद लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसी प्रकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाया जाए और शहर के सभी स्टेच्यू व पार्कों में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई करवाई जाए।

उन्होंने कहा कि कहीं पर भी बरसाती पानी से जलभराव की स्थिति न बनें, इसके लिए समय रहते जल निकासी व्यवस्था को मजबूत बनाएं।  उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य व नगर परिषद के अधिकारियों को हिदायत दी कि बरसात के सीजन से पहले यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक सीवर पर ढक्कन लगा हुआ हो और इसके साथ-साथ नालियों, सीवरेज व्यवस्था को भी दुरूस्त किया जाए।

उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूग्राम में ग्रेन एटीएम योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुभारंभ किया है। संबंधित अधिकारी इस दिशा में अध्ययन करें, ताकि सिरसा में भी गुरूग्राम की तर्ज पर ग्रेन एटीएम लगाया जा सके। यदि सिरसा में भी ग्रेन एटीएम की सुविधा उपलब्ध होती है, तो इससे क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा। जिला में बनने वाले सर्विस रोड़ के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए सांसद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्विस रोड़ कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि संभावित दुर्घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लग सके। इसी प्रकार अन्य सर्विस रोड़ कार्यों को भी निर्धारित अवधि में पूरा करें।

सांसद द्वारा कोविड प्रबंधन संबंधी कार्यों की समीक्षा करने के दौरान सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि संभावित संक्रमण लहर से निपटने के लिए जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है, वहीं उन्हें सुदृढ भी बनाया गया है। डबवाली में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो चुका है और सिरसा सिविल अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट भी शीघ्र ही तैयार हो जाएग। इसी प्रकार जिला के 50 बैड क्षमता वाले 9 निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि स्लम एरिया में भी कैंप लगवाकर लोगों को वैक्सीन लगवाएं। सांसद ने कहा कि कोविड नियमों की दृढता से पालना सुनिश्चित की जाए। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व सेनेटाइज आदि उपायों की नियमित पालना करवाई जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल खुल चुके हैं। अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करते हुए वहां साफ-सफाई के साथ-साफ विद्यार्थियों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो। कई दिनों बाद स्कूल खुले हैं, इसलिए पानी की टंकी, शौचालय इत्यादि सुविधाओं की समय-समय पर जांच अवश्य करते रहें। स्कूल के प्रवेश द्वार पर विद्यार्थियों को सेनेटाइज अवश्य करवाएं। शिक्षा अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें सभी अध्यापक वैक्सीनेट हों। वैक्सीनेशन के बारे में सांसद को जानकारी देते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि व्यापार मंडल, मिष्ठïान भंडार एसोसिएशन के सहयोग से विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि वैक्सीनेशन के शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा हो सके। इसके अलावा आरटीए कार्यालय में वैक्सीनेशन टीम तैनात है, जोकि वाहन पासिंग के लिए आने वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

इसी प्रकार रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रत्येक शनिवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में भी वैक्सीनेशन कैंप आयोजित कर लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है।

जल जीवन मिशन के तहत जिला में एक लाख 87 हजार घरों में टेप कनेक्शन किया जा चुका है। संबंधित अधिकारी ने सांसद को बताया कि 2022 तक जिला में हर घर नल से जल के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। सांसद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजन, जल शक्ति अभियान, मेरा पानी-मेरी विरासत, आवास योजना, विभिन्न पैंशन स्कीम, डीआईसी, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद आदि विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और इस संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त अनीश यादव ने सांसद को आश्वासन दिया कि योजनाओं व विकास कार्यों संबंधी जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनके अनुरूप कार्य करते हुए उन्हें समयबद्घ अवधि में पूर्ण करवाया जाएगा और आगामी बैठक में कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। 

ग्रामीणों को स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों के त्याग व बलिदान सेे प्रेरणा लेने का संदेश दे रहे हैं कलाकार

– सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार अभियान के माध्यम से जल संरक्षण व पौधारोपण के लिए किया जागरूक
– कलाकारों ने दी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही है जानकारी
सतीश बंसल सिरसा, 16 जुलाई

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के आदेशानुसार एवं उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आमजन को आजादी अमृत महोत्सव, जल शक्ति अभियान तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।
लाला राम एंड पार्टी ने शुक्रवार को जिला के गांव सहारणी आमजन को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के बारे में बताते हुए गीतों, भजनों व रागणियों के माध्यम से वीर शहीदों की गौरव गाथा व देश की आजादी में उनके योगदान के बारे में अवगत करवाया। कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि ज्ञात अज्ञात महान क्रांतिकारियों व शहीदों के बलिदान की बदौलत हमने आजादी हासिल की है। हम सभी को उनके बलिदान का महत्व समझना चाहिए और देश के लिए जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के त्याग व बलिदान के बारे में युवाओं को बताना चाहिए ताकि वे सभ्य नागरिक बनकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं तथा अपनी ऊर्जा को देश व समाज हित में लगाएं। कलाकारों ने बताया कि युवा देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लें और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में भूमिका निभाएं। अगर बच्चे सभ्य व सुसंस्कारी होंगे तो सभ्य समाज व सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान व गौरव गाथा से अवगत करवाएं और उन्हें समाज व देशहित में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करें।
कलाकारों ने गीतों के माध्यम से जल संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कलाकारों द्वारा बताया जा रहा है कि जल अनमोल है, हमें इस अमूल्य उपहार को आने वाली पीढ़ी के लिए संजो कर रखना है। इसके साथ-साथ आमजन को बरसाती सीजन में अधिक से अधिक बरसाती पानी का संचयन करने तथा पौधारोपण करने के बारे में भी प्रेरित किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाएं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पौधारोपण आदि योजनाओं की भी जानकारी दी।

आदिवासी आस्था की बहाली और दोषियों पर असम पुलिस की कार्रवाई पर खुलकर बोले सरमा

मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि असम पुलिस ने पिछले दो महीनों के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल 1,897 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 28 किलोग्राम हेरोइन व 41 किलोग्राम अफीम समेत अन्य को जब्त किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य विधानसभा को सूचित किया कि सरकार पिछले दो महीनों में जब्त की गई दवाओं को 17 और 18 जुलाई को सार्वजनिक रूप से जलाएगी।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

दुनिया के स्थापित धर्मों की ओर से आक्रामक प्रचार किए जाने के चलते असम के मूल निवासियों की संस्कृति तबाह हो गई है। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। सरमा ने राज्य में मूल निवासियों की आस्था और संस्कृति पर शोध के लिए नए बने विभाग पर चर्चा करते हुए यह बात कही। गुरुवार को विधानसभा सत्र के शून्यकाल में सरमा ने कहा कि असम की बोडो और मिसिंग जनजातियां बाथोउ और दोनई पोलो परंपरा को मानती हैं। ये मूलनिवासियों की संस्कृति का हिस्सा हैं। दरअसल बाथोउ बोडो समुदाय के बीच एक परंपरा है, जिसके तहत 5 सिद्धांतों को जगह दी गई है।

साथ ही मिसिंग जनजाति के बीच दोनई पोलो परंपरा का पालन किया जाता है। सरमा ने कहा कि बाथोउ परंपरा को मानने वाले लोगों वृक्षों की पूजा करते हैं। इसके अलावा दोनई पोलो संस्कृति को मानने वाले सूरज और चंद्रमा की पूजा करते हैं। लेकिन संस्कृतियों के विस्तार और अलग-अलग समूहों और धर्मों की ओर से आक्रामक प्रचार किए जाने के चलते मूल निवासियों की संस्कृति तबाह होने की ओर है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय के लोग तो अपनी भाषा तक खो रहे हैं। वहीं मंदिरों, मस्जिदों और चर्च को डोनेशन मिल रही है।

एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सरमा ने बताया कि ड्रग्स, गौ तस्करी और मानव तस्करी इन अपराधों के लिए पुलिस को कड़ी कार्यवा अरने क छूट द गयी है। अपराध के प्रति ‘शून्य संवेदना’(Zero Tolerence) का प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होने बताया असम सरकार 12,000 किलो ग्राम अफीम सिर्फ दो दिनों में जलाई जाएगी. जब्त नशीले पदार्थों को पुलिस 17 जुलाई को दीफू व गोलाघाट और 18 जुलाई को नगांव व होजई में जलाएंगी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार ने ड्रग्स के खतरे के खिलाफ ‘शून्य संवेदना’ की नीति अपनाई है।”

उन्होंने आगे कहा, “2 महीने में मवेशियों की तस्करी में शामिल 504 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की फायरिंग के दौरान केवल चार घायल हुए। सभी का पुलिस ने अच्छे से अच्छा इलाज करवाय़ा है।” आलोचना को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि सहानुभूति अच्छी बात है, लेकिन गलत सहानुभूति बहुत ही खतरनाक है।

गौरतलब है कि असम मानवाधिकार आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर इस पुलिस एनकाउंटर के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। 7 जुलाई 2021 को राज्य मानवाधिकार आय़ोग ने राज्य सरकार से उन परिस्थितियों की जाँच करने को कहा था, जिनके कारण आरोपितों की पुलिस फायरिंग में मौत हुई या फिर वो घायल हुए था। एएचआरसी के सदस्य नबा कमल बोरा ने बताया, “समाचार रिपोर्ट्स के अनुसार सभी आरोपित हिरासत में थे और हथकड़ी में थे, इसलिए हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ था।”