19 जुलाई से लोकडाउन से मिलेगी आज़ादी, बढ़ेगी नागरिकों की ज़िम्मेदारी

चंडीगढ़9ब्यूरो) :

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने के साथ अब इसके मामले कम संख्या में सामने आ रहे हैं| ऐसे में लागू कई तरह की पाबंदियों को अब हटाया जाना लगा है। मंगलवार को चंडीगढ़ प्रशासन ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इनमें से सबसे बड़ा फैसला है स्कूल खोलने का| प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में वार रूम बैठक में प्रशासन द्वारा सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया कि शहर में अब स्कूल खुल सकेंगे। प्रशासन ने कहा कि 19 जुलाई से 9वीं से 12वीं कक्षा तक की क्लास स्कूल में लगाई जा सकती है। लेकिन इसके लिए स्टूडेंट्स के पैरेंट्स की सहमति जरुरी होगी| बरहाल, ऑनलाइन तरीके से शिक्षण कार्य जारी रहेगा।

इसके अलावा शहर में 19 जुलाई से कोचिंग संस्थान भी खुल सकेंगे। मगर शर्त यह है कि यहां के स्टाफ और टीके के लिए योग्य स्टूडेंट्स को टीके की एक डोज लगी होना आवश्यक है। इसके साथ ही कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा| वहीं किसी सामाजिक कार्यक्रम जैसे शादी के लिए 200 लोग शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम किसी होटल/बैंकेट हाल में है तो जितने लोगों के शामिल होने की यहाँ क्षमता है उसके 50% लोग ही शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही स्टाफ और शामिल होने वाले लोगों में वैक्सीन की पहली डोज लगी होनी चाहिए| या फिर अपनी आरटी-पीसीआर नेगटिव रिपोर्ट संग रखें जो 72 घंटे से ज्यादा पुरानी न हो।

इधर, अब शहर में रॉक गार्डन और म्यूजियम को खोला जा सकता है। कोरोना के नियमों की कड़ी पालना के साथ इसके खुलने की इजाजत दी गई है| वहीं, सिनेमा हॉल और स्पा का भी 50% के साथ संचालन हो सकेगा।

समाजसेवी विनीत ठकराल हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल

पंचकुला:

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की अध्यक्षता में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुषमा खन्ना जी ने समाजसेवी विनीत ठकराल को कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया।समाजसेवी विनीत ठकराल ने चन्द्रमोहन जी की कार्यशैली व लोगो के प्रति कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए निरन्तर जनहित में किए जा रहे कार्यो को देखकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर ज्वाइन किया। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहीं प्रियंका हुड्डा व कांग्रेस नेत्री चारु तायल भी मौजूद थी।

Police Files, Chandigarh – 13 July

Purnoor’ Korel, Chandigarh – 13.07.2021

One arrested under Arms act

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Naveen R/o # 223, Ekta Vihar, Baltana (PB) and recovered one country made pistol with 5 live cartridges from his possession near Nirankari Bhawan, Mauli Jagran, Chandigarh on 12.07.2021. A case FIR No. 80, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rohit Sharma R/o # 3026, Sector-40D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01BB-3819 parked near Electricity Office Sector-17, Chandigarh on 10.07.2021. A case FIR No. 108, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Anand Jeet R/o # 11, Old Ropar Road, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Honda City Car No. CH-03D-9331 parked near his residence on the night intervening 09/10.07.2021. A case FIR No. 125, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Shashi Kant R/o # 114, Sector-10, Chandigarh reported that unknown person stole away one LED tv from H.No. 152, Khudda jassu, Chandigarh on the night intervening 28/29-06-2021. A case FIR No. 75, U/S 380 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kamal Kumar R/o # 940/A, Sector-7B, Chandigarh reported that two unknown ladies stole away aluminum door frame and window, Aadhar card copy and pass book from his house on dated 12-07-2021. A case FIR No. 145, U/S 380, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village Dariya, Chandigarh reported that his daughter aged about 17 years has been missing from residence since 28.06.2021. A case FIR No. 110, U/S 363 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 92, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint Dinesh Yadav R/o # 150/3, Small Flats, Maloya, Chandigarh who alleged that driver of unknown car sped away after hitting to his Motor Cycle No. CH-03U-1343 at light point sector-31/32 on 11-07-2021. Complainant’s friend namely Ranveer Singh R/o # 150/3, Small Flats, Dhanas, Chandigarh (aged 45 years) who was pillion rider got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh and later declared dead. Investigation of the case is in progress.

Mischief by fire

            A case FIR No. 54, U/S 435, 34 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Karan Walia R/o # 549, Sector-52, Chandigarh who alleged that Shiv Charan @ Shibi, Sunil @ Nathi set fire on complainant’s Car Chevrolet Cruze No. DL-8CV-2346 while parked at parking area near # 3118, BJ Enclave, Sector-50/D, Chandigarh on 11.07.2021. Investigation of the case is in progress.

Extortion

A case FIR No. 53, U/S 386, 506, 34 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of a person (inmate at Model Jail Burail) who alleged that Parbhat Tyagi, Ankit Narwal and others (inmate at Model Jail, Burail, Chandigarh) threatened to complainant in Model Jail, Burail, Chandigarh, extorted money from him and also demanding Rs. 30 lakh. Investigation of the case is in progress.

किराडी एवं रोहिणी जिला युवा कांग्रेस में नवनियुक्त पदाधियारियों को सम्मानित किया गया

रमन विज, नयी दिल्ली :

आज, किराडी एवं रोहिणी जिला युवा कांग्रेस संगठन को मज़बूत करने के लिए नव-नियुक्त पदाधिकारियों का धन्यवाद कार्यक्रम सुरेंद्र कुमार जी (ज़िला अध्यक्ष) द्वारा आयोजित किया गया। Srinivas BV भईया जी के आशीर्वाद से युवाओं को युवा कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराया गया।

इस कार्यक्रम में महा मंडलेश्वर स्वामी जसमेर महाराज जी, युवा नेता तनुज कुमार जी , राहुल ढाका जी , किराड़ी जिला यूथ कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष मैहरूद्दीन महकी जी , बदरपुर ज़िला कार्यवाहक युवा कांग्रेस यशपाल चौधरी जी, बदरपुर ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी विक्की अग्रवाल जी, लक्की सहरावत जी (युवा नेता), सचिन वशिष्ठ जी (युवा नेता) ।

साथ ही सभी नवनिर्वचित युवा कांग्रेस के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया।

प्रमोद नरवाल (रोहिणी जिलाध्यक्ष)
तरुण माथुर (किराड़ी जिलाध्यक्ष)
नवीन सहरावत (बवाना विधानसभा)
जितेंद्र सारस्वत (रिठाला विधानसभा)
दीपक खटाना (बादली विधानसभा)
अंकित कुमार (नरेला विधानसभा)
अफजल सिदक्की (किराड़ी विधानसभा)

पंजाबी गाने ‘नरकां दा वीज़ा’ का लोकार्पण

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकुला:

ट्राइसिटी म्यूजिक द्वारा आज यहाँ नरकां द वीज़ा के नाम से एक पंजाबी गाने का लोकार्पण किया गया। इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता अशोक कुमार और निर्देशक विजय कुमार हैं।
इस गीत के गायक और रचयिता शौंकीं कुलबीर सिंह ने बताया कि नई पीढ़ी द्वारा अपनाए जा रहे तौर तरीकों पर इस गीत में तंज़ किया गया है। शौंकीं ने पंजाबी संगीत जगत के लिए बहुत से गीतों की रचना की। दीप मिंडा ने भी गीत में आवाज़ दी है और गीत लेखन में भी योगदान देते हैं।

इस गीत को संगीत दिया है नॉइसि रासकल्स ने।
वीडियो में अहम किरदार में आर्यन के साथ नया चेहरा काजल राजपूत दिखाई देंगी।

Rashifal

राशिफल, 13 जुलाई

Aries

13 जुलाई, 2021:  बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

13 जुलाई, 2021:  आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

13 जुलाई,, 2021:   आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

13 जुलाई,2021:  सेहत बढ़िया रहेगी। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

13 जुलाई, 2021:   जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

13 जुलाई, 2021:   आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

13 जुलाई, 2021:  काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक़्क़ी कर सकते हैं। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

13 जुलाई, 2021:   तनाव से बचने के लिए अपना क़ीमती वक़्त बच्चों के साथ गुज़ारें। आप बच्चों की उपचार करने की शक्ति महसूस करेंगे। वे आध्यात्मिक तौर पर धरती पर सबसे ज़्यादा ताक़तवर और भावनात्मक लोग हैं। उनके साथ आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ पाएंगे। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

13 जुलाई, 2021:   आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

13 जुलाई, 2021:   अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

13 जुलाई,2021:  व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

13 जुलाई, 2021:  आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang, 13 July

  1. Vikram Samvat – 2078, Ananda
  2. Shaka Samvat – 1943, Plava
  3. Purnimanta – Ashadha
  4. Amanta Month – Ashadha

Tithi

  1. Sukla Paksha Tritiya   – Jul 12 08:19 AM – Jul 13 08:24 AM
  2. Sukla Paksha Chaturthi   – Jul 13 08:24 AM – Jul 14 08:02 AM

Nakshatra

  1. Magha – Jul 13 03:14 AM – Jul 14 03:41 AM
  2. Purva Phalguni – Jul 14 03:41 AM – Jul 15 03:42 AM

Karana

  1. Garija – Jul 12 08:25 PM – Jul 13 08:24 AM
  2. Vanija – Jul 13 08:24 AM – Jul 13 08:16 PM
  3. Vishti – Jul 13 08:16 PM – Jul 14 08:02 AM

Yoga

  1. Siddhi – Jul 12 03:51 PM – Jul 13 02:48 PM
  2. Vyatipata – Jul 13 02:48 PM – Jul 14 01:26 PM

Vara

  1. Mangalwar (Tuesday)

Festivals & Vrats

  1. Chaturthi Vrat

Sun & Moon Timing

  1. Sunrise – 5:53 AM
  2. Sunset – 7:11 PM
  3. Moonrise – Jul 13 8:36 AM
  4. Moonset – Jul 13 9:57 PM

Inauspicious Period

  1. Rahu – 3:52 PM – 5:32 PM
  2. Yamaganda – 9:12 AM – 10:52 AM
  3. Gulika – 12:32 PM – 2:12 PM
  4. Dur Muhurat – 08:33 AM – 09:26 AM, 11:28 PM – 12:11 AM
  5. Varjyam – 11:41 AM – 01:17 PM

Auspicious Period

  1. Abhijit Muhurat – 12:06 PM – 12:59 PM
  2. Amrit Kaal – 01:14 AM – 02:52 AM
  3. Brahma Muhurat – 04:17 AM – 05:05 AM

Anandadi Yoga

  1. Kaal (Kaaladanda) Upto – 03:41 AM
  2. Dhumra (Thumra)

Soorya Rasi

  1. Sun in Mithuna (Gemini)

Chandra Rasi

  1. Moon travels through Simha (Leo)

Lunar Month

  1. Amanta – Ashadha
  2. Purnimanta – Ashadha
  3. Saka Year (National Calendar) – Ashadha 22, 1943
  4. Vedic Ritu – Grishma (Summer)
  5. Drik Ritu – Varsha (Monsoon)

Chandrashtama

  1. 1. Uttara Ashadha Last 3 padam, Shravana , Dhanishta First 2 padam

Gandamool Nakshatra

  1. 1. Jul 13 03:14 AM – Jul 14 03:41 AM (Magha