Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 24 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें पी.जी.आई. में नौकरी लगवानें पर 15 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में दो आरोपियो को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका प्रबंधक थाना निरिक्षक महाबीर सिह व उसकी टीम  नें पी.जी.आई. चण्डीगढ में नौकरी लगवानें के नाम पर ठगी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सन्नी पुत्र अमरीत लाल ठाकुर तथा लवनीत पुत्री अचर सिह वासियान पी.जी.आई. सैक्टर 12 चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दीक्षा वासी कालका पंचकूला नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला को शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी नें पी.जी.आई. चण्डीगढ में सुपरवाईजर की नौकरी करते है जिसकी काफी पहुँच है जिसनें कहा कि चण्डीगढ में स्थाई नौकरी मिल जायेगी । लेकिन 15 लाख रुपये लगेंगें और पी.जी.आई. चण्डीगढ में एल.डी.सी. पर रेगुलर नौकरी लगवा देगें । जिस पर उपरोक्त आरोपी को 15 लाख रुपयें दिनाक  अक्तूबर 2019 से लेकर 09 जनवरी 2020 तक कभी 20 हजार, कभी 30 हजार रुपये, कभी 1 लाख रुपये, 10 हजार रुपये कैश अकाऊंट ट्रांसफर कर दिए है जो कुल 15 लाख रुपयें की राशि आरोपी उपरोक्त संजीव कुमार को दी चुकी है  । माह फरवरी 2020 को स्पीड पोस्क के माध्यम सें शिकायतकर्ता को ज्वाईनिंग लैटर मिला जिसको लेकर वह पी.जी.आई. चण्डीगढ में लेकर गई तो उस लैटर पर कोई नौकरी के लिए ज्वाईंनिग नही मिली । जिस पर शिकायत कर्ता को सन्जीव पर शक हुआ । आरोपी शिकायतकर्ता नें संजीव कुमार सें  बात हुई जिसनें कहा कि जिस पर विश्वास दिलवानें के लिए उसनें अपनी पत्नि विशाखा व दीपु से भी बात करवाई । जिन्होनें विश्वाश दिलावाया कि ज्वाईनिंग लैटर आ जाएगा फिर दिनांक 18.03.2020 को भी एक पत्र न0 PGI/GASTRO/2020/066 DT 18.3.2020 शिकायतकर्ता के घर पर डाक के द्वारा प्राप्त हुआ । जिस पत्र में कान्ट्रैक्ट बेस का यह लैटर था । जो कि रेगुलर नौकरी के लिए बात हुई थी । जो इस बारे मे संजीव कुमार से बात की तो वह मुझे आना कानी करने लगा । और कोई संतोषजनक जवाब नही दिया और शिकायतकर्ता व उसके परिवार के फोन भी ऊठाने भी बन्द कर दिए । जिस बारें कार्यालय पुलिस पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि । जिस शिकायत पर आगामी कार्यवाई करते हुए पुलिस थाना कालका में उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 406,420,468,120 B भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में 21 जून को मुख्य आरोपी सन्जीव कुमार को गिरफ्तार करके तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था । जो मामलें में सलिप्त दो आरोपियो को कल दिनाक 23 जून को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपियो को पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें आर0टी0आई0 लगाकर ब्लैकमेल करनें कें मामलें में सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेंल ।
                                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में विशेष जांच टीम को गठित किया गया । जो विशेष जांच टीम के इन्चार्ज श्री विजय कुमार नैहरा (HPS) के नेतृत्व में कार्यवाई करते हुए आर.टी.आई. लगाकर ब्लैकमेल के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की भगत सिह पुत्र स्व. जयराम ,सन्जु बाला पत्नि मदन लाल तथा अक्षय पुत्र मदन लाल वासीयान वासी विश्वकरमा कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 15 अप्रैल 2021 को शिकायतकर्ता तरसेम कुमार, उप अधीक्षक कार्यालय वन मण्डल अधिकारी, मोरनी-पिजौर नें कार्यालय  पुलिस उपायुक्त पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि मदन लाल धीमान वासी पिन्जौर जो शिकायतकर्ता से आर0टी0आई लगाकर मोटरसाईकिल मोटरसाईकिल की डिमाण्ड करता है । तथा आर0टी0आई0 के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता के घर पर आकर दो-तीन बार आकर कहता कि मुझे मोटरसाईकिल दे दें मै आर0टी0आई 0 वापिस लें लूँगा व पैसे लेकर रफा दफा करनें बारें कहा गया । परन्तु जब शिकायतकर्ता  इस शर्त को माननें से मना कर दिया तो मदन लाल धीमान नें कहा नही तो मै ज्यादा आर0टी0आई0 लगाँऊंगा । औऱ व Anti Corruption Bureau का सदस्य भी है और उसकी मींटिग एच.पी.एस व आई.पी.एस अधिकारियो के साथ मींटिग चलती रहती है जिस व्यकित से परेशान होकर कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य के खिलाफ धारा 384/385/419/420/467/468/471/120-B भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना पिंजौर में दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश हेतु विशेष टीम का गठन किया गया । जो विशेष टीम के द्वारा जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में  सलिप्त आरोपियो को कल दिनाक 23 जुन को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें धोखाधडी के फरार उदघोषित महिला को काबू करके भेजा जेंल ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला व पी.ओ. स्टाफ पंचकूला की टीम नें धोखाधडी के मामलें में उदघोषित महिला अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें आरोपी की पहचान प्रीत कलसी वासी सन सिटी सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 में Col S K Chauhan की शिकायत पर उपरोक्त महिला आरोपी व उसके पति नें पंचकूला जीरकपुर, मौहाल्ली , चण्डीगड में प्लाटो व आईटी रिर्टन , वीज़ा प्रक्रिया से सम्बन्धित पैसे बारें धोखाधडी करनें के मामलें में पुलिस थाना सैकटर 20 पंचकूला में धारा उपरोक्त महिला व उसके पति के खिलाफ धारा 406,420,120-बी भा0द0स0 थाना सैक्टर-20 पंचकुला  में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें अभियोग सख्या 71 दिनांक 22.05.2018 धारा 406,420,120-बी भा0द0स0 थाना सैक्टर-20 है । मामलें का अनुसधान करते हुए माननीय अदालत श्री कवर कुमार जे.एम.आई.सी पंचकूला की अदालत से उपरोक्त महिला आरोपी को उदघोषित कर दिया गया । महिला उदघोषित होनें पर महिला आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 174- ए के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया । जिस महिला फरार उदघोषित अपराधी को पुलिस की टीम नें कल दिनाक 23 जून को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

महिला आरोपी के खिलाफ दो अभियोग दर्ज है ।

1.     अभियोग सख्या 71 दिनांक 22.05.2018 धारा 406,420,120-बी भा0द0स0 थाना सैक्टर-20 ।

2.     मुकदमा नं 65 दिनांक 23.06.2021 धारा 174-A IPC थाना सैक्टर-20 पंचकुला दर्ज रजिस्टर किया

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 जुन 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला दो चैन स्नैचरो को काबू करके भेजा जेल ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें चैन स्नैचरो की वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपियो का खुलासा करते हुए कल दिनात 23. जून 2021 को चैन स्नैचिग करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सहानें आलम उर्फ असलम उम्र 33 पुत्र जाने आलम वासी मौहल्ला काजियाना किरतपुर जिला बिजनौर उतर प्रदेश हाल जिरकपुर पजांब तथा इसरान खान उम्र 35 साल वासी गाँव भावी पुर इसलामनगर जिला बदाँयु उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 26.04.2021को डिम्पल अरोडा वासी सैक्टर 16 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 26.04.2021 को वह अपनी माता जी के साथ बाहर घुमनें के लिए गये थें । जो रास्ते गली में पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो सवार लडके आए । जिन्होनें हैल्मेट पहनें हुए थें । तभी पास आकर शिकायतकर्ता की  माता जी के गलें से सोनें की चैन स्नैच करकें लें गयें ।  जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवानें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 379-बी के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई  । जिस मामलें का खुलासा करते हुए क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वालें दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें देर रात्रि को कोविड-19 की उल्लघना करनें वालें दो आरोपियो को काबू किया ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला की टीम नें शराब पीकर नशे की हालात में गाडी चलाकर आमजन की जानमान को जो जोखिम में डालकर व राज्य सरकार के द्वारा कोविड-19 की उल्लघना करनें वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रविन्द्र सिंह पुत्र भोला सिंह वासी गांव घिलोर कलां जिला रोहतक हाल वासी सैक्टर 14 पंचकूला व जगदीश पुत्र रामदिया निवासी मकान नम्बर 260 गांव रेली सैक्टर 12-A पंचकूला को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक देर रात्रि को पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 10 पंचकूला के तवा चौक पर मौजूद थी तभी अचानक गाडी तेज रफ्तार गफलत तरीके से सार्वजिनक स्थान रोड पर चाल रहें थें । जिनको को पुलिस की टीम नें काबू किया । काबू करते आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 10 पंचकूला में धारा 188, 269, 270, 279, 336 IPC व 51-B आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

Webinar on Gender and Media Equity

Chandigarh June 24, 2021

An International Webinar on Gender and Media Equity was jointly organized by the Centre for Social Work, Department of Ancient Indian History, Culture and Archaeology and Centre for Midwest and Central Asian Studies, Panjab University. 

The key Speaker, Sh. Bajinder Pal Singh, Advisor, Media and Communications, University of Chulalonkogorn, Bangkok, talked about women in journalism , particularly from India and other South East Asian countries and the kind of issues that  they face on the field .

Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor Panjab University,  remarked on the importance of the media for society at large .

The welcome address was given by Professor Monica Munjial Singh, Chairperson, Centre for Social Work and also while introducing the speaker, she said that he is from  University in Bangkok which is the oldest university of Thailand and currently ranked amongst the top hundred global universities. 

The concluding remarks were delivered by Professor Paru Bal Sidhu, Chairperson, Ancient Indian History, Culture and Archaeology, Panjab University, Chandigarh. 

The formal vote of thanks was given by Professor Pampa Mukherjee, Honorary Director, Centre for Midwest and Central Asian Studies, Panjab University. It was a well attended webinar by faculty members, Post Graduate students and Research Scholars. A few women journalists from Kashmir also joined the International Webinar. 

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਸੰਤ ਕਬੀਰਦਾਸ ਜੀ ਦੇ ਜਨਮ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ ਦੋ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਏ ਗਏ

59 ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਵਾਲਿਆਂ ਨੇ ਦੂਜਿਆਂ ਦੀ ਜਾਨ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਖੂਨਦਾਨ ਕੀਤਾ

ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ 24 ਜੂਨ 2021:

 ਸੰਤ ਕਬੀਰਦਾਸ ਜੀ ਦੇ ਜਨਮ ਦਿਵਸ ਅਤੇ ਟਰਾਈਸਿਟੀ ਦੇ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਵਿੱਚ ਖੂਨ ਦੀ ਘਾਟ ਨੂੰ ਪੂਰਾ ਕਰਨ ਲਈ ਵਿਸ਼ਵਾਸ਼ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ ਨੇ ਵੀਰਵਾਰ ਨੂੰ ਦੋ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਏ। ਮੋਬਾਈਲ ਮਾਰਕੀਟ ਸੈਕਟਰ 22 ਬੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿਖੇ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ। ਸ਼੍ਰੀ ਸੁਭਾਸ਼ ਨਾਰੰਗ, ਪ੍ਰਧਾਨ ਵਪਾਰੀ ਭਲਾਈ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਸੈਕਟਰ 22 ਬੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਨੇ ਵੀ ਇਸ ਕੈਂਪ ਨੂੰ ਸਫਲ ਬਣਾਉਣ ਵਿੱਚ ਸਹਿਯੋਗ ਦਿੱਤਾ। ਦੂਜਾ ਕੈਂਪ ਇਨਰ ਮਾਰਕੀਟ ਸੈਕਟਰ -16 ਪੰਚਕੂਲਾ ਵਿੱਚ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ। ਇੰਡੀਅਨ ਰੈਡ ਕਰਾਸ ਸੁਸਾਇਟੀ ਪੰਜਾਬ ਸਟੇਟ ਬ੍ਰਾਂਚ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਅਤੇ ਇੰਡੀਅਨ ਰੈਡ ਕਰਾਸ ਸੁਸਾਇਟੀ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸ਼ਾਖਾ ਪੰਚਕੂਲਾ ਨੇ ਇਨ੍ਹਾਂ ਦੋਵਾਂ ਕੈਂਪਾਂ ਵਿਚ ਅਹਿਮ ਭੂਮਿਕਾ ਨਿਭਾਈ। ਕੈਂਪਾਂ ਵਿਚ ਸਮਾਜਿਕ ਦੂਰੀਆਂ, ਮਾਸਕ ਅਤੇ ਰੋਗਾਣੂ-ਮੁਕਤ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਰੱਖਿਆ ਗਿਆ। 59 ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਵਾਲਿਆਂ ਨੇ ਦੂਜਿਆਂ ਦੀਆਂ ਜ਼ਿੰਦਗੀਆਂ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਖੂਨਦਾਨ ਕੀਤਾ।

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ ਦੀ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਸਾਧਵੀ ਨੀਲਿਮਾ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਰੋਟਰੀ ਐਂਡ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਸੁਸਾਇਟੀ ਰਿਸੋਰਸ ਸੈਂਟਰ ਸੈਕਟਰ 37 ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਲਗਾਏ ਗਏ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਡਾ ਰੋਲੀ ਅਗਰਵਾਲ ਦੀ ਨਿਗਰਾਨੀ ਹੇਠ ਖੂਨ ਇਕੱਤਰ ਕੀਤਾ। ਪੰਚਕੁਲਾ ਵਿੱਚ ਲਗਾਏ ਗਏ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਐਮ ਕੇਅਰ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਜ਼ੀਰਕਪੁਰ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਡਾਕਟਰ ਕਾਰਤਿਕ ਅਗਰਵਾਲ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ ਖੂਨ ਇਕੱਤਰ ਕੀਤਾ। ਇਨ੍ਹਾਂ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪਾਂ ਵਿਚ ਆਏ ਸਾਰੇ ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰਸ਼ੰਸਾ ਪੱਤਰ, ਮਾਸਕ, ਸਾਬਣ, ਯਾਦਗਾਰੀ ਚਿੰਨ੍ਹ, ਸੈਨੀਟਾਈਜ਼ਰ ਅਤੇ ਤੋਹਫੇ ਦੇ ਕੇ ਉਤਸ਼ਾਹਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਸ਼ਯਾਮਸੁੰਦਰ ਸਾਹਨੀ, ਸਵਿਤਾ ਸਾਹਨੀ, ਮੁਲਖਰਾਜ ਮਨੋਚਾ, ਅਵਿਨਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ, ਵਰਸ਼ਾ ਸ਼ਰਮਾ, ਸਾਧਵੀ ਪ੍ਰੀਤੀ ਵਿਸ਼ਵਾਸ, ਮਧੂ ਖੰਨਾ, ਰਾਕੇਸ਼ ਕੁਮਾਰੀ ਸਹਿਗਲ, ਸ਼ਤਰੂਘਨ ਕੁਮਾਰ, ਨੀਰਜ ਯਾਦਵ, ਵਿਸ਼ਾਲ ਕੁੰਵਰ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਦੇ ਡਾਕਟਰ ਅਤੇ ਹੋਰ ਪਤਵੰਤੇ ਵੀ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

Police Files, Chandigarh – 24 June

‘Purnoor’ Korel, CHANDGARH – 24.06.2021

Dowry

A lady resident of Sector 37, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Panch Nangal, Teh. Garshankar, Dist. Hoshiarpur harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 38, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Hari Krishan `R/o # 2300, Sector-24C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH01-AQ- 7105 parked near SCO NO. 304, Sector-38D, Chandigarh on 23.06.2021. A case FIR No. 163, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Ram Kishore R/o # 2480, EWS Colony, Maloya, Chandigarh reported that four unknown persons on motor cycle sped away after snatching his purse which contained cash rupees 4500/- , ATM card and others valuables near Maloya, Sector-39 Turn, Chandigarh on 23-06-2021. A case FIR No. 82, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

  Chandigarh Police arrested Aniket (Age-20 Years), Ravi (Age-18 Years), Soman (Age-19 Years), Sahil (Age-21 Years),  all resident of EWS Colony, Maloya Chandigarh, while they were gambling near # 2149, EWS Colony, Maloya, Chandigarh on 23.06.2021. Total cash Rs. 5220/- was recovered from their possession. A case FIR No. 81, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Theft

Anshu Khurana R/o # 2327/C HB flats Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stole away RRU B03-1800Z210 (Sr. No. 2102311BTE4MF9003016) from tower which was fitted/installed at roof top of Advocate chamber in District Court Complex, Sector 43, Chandigarh on 23.06.2021. A case FIR No. 115, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 162, U/S 147, 148, 149, 341, 397, 427, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a Lucky R/o # 318/A, Sector-56, Chandigarh who reported that Manoj @Tanti, Vijay, Salman, Kala and three ladies, they all assaulted to complainant with sharp edge weapon, Wooden Sticks and Pelted Stones and also they robbed his mobile phone near # 6632 Sector-56 Chandigarh. Later on accused namely Kala, Salman and three ladies all resident of Sector 56, Chandigarh were arrested in this case. Investigation of case is in progress.                                                                            

लोकतंत्र सेनानी आपातकाल लगाने के दिन 26 जून को काला दिवस मनाएंगे

आपातकाल के दौरान जिन लोगों की गिरफ्तारियाँ हुईं, समूचे समाज को प्रताड़नाएं झेलनी पड़ीं उन लोकतन्त्र सेनानियों को आर्थिक मदद देते हुए पूर्व मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे ने 24000 की पेंशन लगाई थी वह गहलोत सरकार ने आते ही रोक दी है। इससे साफ साफ पता लगता है की अशोक गहलोत की कॉंग्रेस सरकार न तो अपने लगाए आपातकाल को बुरा मानती है न ही अपने उस कुकृत्य से शर्मसार है।

  • आपातकाल लगाए जाने के दिन 26 जून को यहां लोकतंत्र सेनानी काला दिवस के रूप में मनाएंगे।
  • आपातकाल में जेलों में निरूद्ध रहे लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
  • संयोजक करणी दान सिंह राजपूत के अनुसार सुबह 8:00 बजे स्वर्गीय छाबड़ा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

सूरतगढ़ संवाददाता, 23 जून 2021:

प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता को कायम रखने के लिए 26 जून 1975 को आपातकाल लगाया जो 21 मार्च 1977 तक रहा था। आपातकाल में पूरे देश भर से गिरफ्तारियां हुई और विरोध प्रदर्शन हुए थे। रातों रात लाखों लोगों को गिरफ्तार किया गया।मौलिक अधिकार निलंबित कर दिए। अखबारों पर सेंसर लगाया गया और समाचारों को पहले स्वीकृत कराना होता। अखबार जब्त भी किए गए। सूरतगढ़ से प्रकाशित होने वाले भारतजन पर सेंसर लगाया गया, संपादक करणीदानसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया। अखबार को जब्त कर लिया गया था।

राजस्थान में आपातकाल लगने के पहले ही दिन गुरुशरण छाबड़ा के नेतृत्व में आपातकाल लगने के दिन 26 जून 1975 को रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के आगे जहां अब सुभाष चौक है वहां पर आपातकाल के विरोध में खुली सभा आयोजित की गई थी। वक्ताओं ने इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाए जाने का विरोध किया था और उसके बाद सूरतगढ़ में गिरफ्तारियां हुई प्रदर्शन हुए जिसमें अनेक कार्यकर्ता जेलों में महीनों तक बंद रहे। आपातकाल के विरोध में सूरतगढ़ में पैम्फलेट बांटने,नारे प्रदर्शन के साथ भी गिरफ्तारियां दी गई। सूरतगढ़ के कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून( डीआईआर) के तहत और क ई कार्यकर्ताओं को सीआरपीसी की धाराओं में गिरफ्तार किया गया। सूरतगढ़ से 24 लोग जेलों में बंद रहे। डीआईआर में गिरफ्तार रहे लोकतंत्र सेनानियों को भाजपा के वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री काल में जनवरी 2014 से लोकतंत्र सेनानी सम्मान प्रदान कर सम्मान निधि शुरू की गई। यह सम्मान निधि 12 हजार और 1200 चिकित्सा निधि कुल 13200 मासिक थी जिसे सन 2018 अगस्त में बढा कर 20000 सम्मान निधि और 4000 चिकित्सा निधि कुल 24 हजार किया गया। श्री गंगानगर जिले में 32 हनुमानगढ़ जिले में 3 को यह सम्मान निधि मिलने लगी थी। सीआरपीसी में निरूद्ध रहे लोगों को भी वसुंधरा राजे ने मई 2018 में सम्मान और सम्मान निधि की स्वीकृति दी जो लागू भी हो गई

श्री गंगानगर जिले में दस पत्रावलियां पेश हुई। जेल पुलिस विभाग की रिपोर्ट भी पेंशन स्वीकृति आई मगर जिला कलेक्टर की बैठक नहीं होने से शुरू नहीं हो पाई। दुर्भाग्य रहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने इसमें कोई सहयोग नहीं किया।

सन 18 में कांग्रेस राज आने पर अशोक गहलोत के मुख्य मंत्री काल में 16 अक्टूबर 2019 को यह सम्मान निधि रोक दी। अभी भाजपा एवं गैर कॉंग्रेस शासित राज्यों में सम्मान निधि मिल रही है।
आपातकाल में अत्याचार बहुत हुए। लोगों की पढाई छूटी,व्यवसाय खत्म हो गए।
इसलिए 26 जून को देश भर में काला दिवस मनाया जाता है।

rashifal

राशिफल, 24 जून

Aries

24 जून, 2021:  धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

24 जून, 2021:  सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

24 जून, 2021:   आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

24 जून, 2021:  अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। कोई पौधा लगाएँ। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

24 जून, 2021:   आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

24 जून, 2021:  आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

24 जून, 2021:  आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। किसी ऐतिहासिक इमारत के आस-पास सैर-सपाटे की योजना बनाएँ। इससे बच्चों और परिवार के सदस्यों को ज़रूरी ताज़गी मिलेगी। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

24 जून, 2021:  अपने ख़राब मूड को शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव का कारण न बनने दें। इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

24 जून, 2021:   तनाव के चलते बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है। सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएँ। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। दलालों और व्यावसायियों के लिए अच्छा दिन हैं, क्योंकि उन्हें मांग में इज़ाफ़े से फ़ायदा होगा। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।   व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

24 जून, 2021:  शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। व्यावसायिक फ़ैसलों को लेने के लिहाज़ से आज का दिन बेहतर है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

24 जून, 2021:  ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। आपके तारे आज आपको असाधारण शक्ति देंगे, इसलिए ऐसे निर्णय लें जो ज़रूरी हों और आने वाले समय में आपको सही दिशा दे सकें। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

24 जून, 2021:  दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 24 जून 2021

इस बार गुरुवार, 24 जून 2021 को कबीरदास जयंती मनाई जाएगी। प्रतिवर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन महान कवि एवं संत कबीर की जयंती मनाई जाती है। कबीर भारतीय मनीषा के प्रथम विद्रोही संत हैं, उनका विद्रोह अंधविश्वास और अंधश्रद्धा के विरोध में सदैव मुखर रहा है। माना जाता है कि संवत 1455 की इस पूर्णिमा को उनका जन्म हुआ था। 

आज यानी 24 जून 2021, दिन गुरुवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन वट पूर्णिमा व्रत भी रखा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, 25 जून की रात 12 बजकर 09 मिनट तक पूर्णिमा रहेगी, उसके बाद प्रतिपदा तिथि लग जाएगी।

वट सावित्री व्रत सौभाग्य को देने वाला और संतान की प्राप्ति में सहायता देने वाला व्रत माना गया है। भारतीय संस्कृति में यह व्रत आदर्श नारीत्व का प्रतीक बन चुका है। इस व्रत की तिथि को लेकर भिन्न मत हैं। स्कंद पुराण तथा भविष्योत्तर पुराण के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को यह व्रत करने का विधान है, वहीं निर्णयामृत आदि के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या को व्रत करने की बात कही गई है।

‘सती सावित्री’ के पतिव्रत की देन है वट सावित्री व्रत

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा रात्रि 12.10 तक है। 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः ज्येष्ठा प्रातः 09.11 तक हैं, योगः शुभ प्रातः काल 06.05 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक 

सूर्योदयः 05.28, 

सूर्यास्तः 07.19 बजे।

नोटः आज आज ज्येष्ठ पूर्णिमा, वट सावित्री व्रत तथा संत कबीर जयंती है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।