Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 24 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें पी.जी.आई. में नौकरी लगवानें पर 15 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में दो आरोपियो को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका प्रबंधक थाना निरिक्षक महाबीर सिह व उसकी टीम  नें पी.जी.आई. चण्डीगढ में नौकरी लगवानें के नाम पर ठगी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सन्नी पुत्र अमरीत लाल ठाकुर तथा लवनीत पुत्री अचर सिह वासियान पी.जी.आई. सैक्टर 12 चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दीक्षा वासी कालका पंचकूला नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला को शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी नें पी.जी.आई. चण्डीगढ में सुपरवाईजर की नौकरी करते है जिसकी काफी पहुँच है जिसनें कहा कि चण्डीगढ में स्थाई नौकरी मिल जायेगी । लेकिन 15 लाख रुपये लगेंगें और पी.जी.आई. चण्डीगढ में एल.डी.सी. पर रेगुलर नौकरी लगवा देगें । जिस पर उपरोक्त आरोपी को 15 लाख रुपयें दिनाक  अक्तूबर 2019 से लेकर 09 जनवरी 2020 तक कभी 20 हजार, कभी 30 हजार रुपये, कभी 1 लाख रुपये, 10 हजार रुपये कैश अकाऊंट ट्रांसफर कर दिए है जो कुल 15 लाख रुपयें की राशि आरोपी उपरोक्त संजीव कुमार को दी चुकी है  । माह फरवरी 2020 को स्पीड पोस्क के माध्यम सें शिकायतकर्ता को ज्वाईनिंग लैटर मिला जिसको लेकर वह पी.जी.आई. चण्डीगढ में लेकर गई तो उस लैटर पर कोई नौकरी के लिए ज्वाईंनिग नही मिली । जिस पर शिकायत कर्ता को सन्जीव पर शक हुआ । आरोपी शिकायतकर्ता नें संजीव कुमार सें  बात हुई जिसनें कहा कि जिस पर विश्वास दिलवानें के लिए उसनें अपनी पत्नि विशाखा व दीपु से भी बात करवाई । जिन्होनें विश्वाश दिलावाया कि ज्वाईनिंग लैटर आ जाएगा फिर दिनांक 18.03.2020 को भी एक पत्र न0 PGI/GASTRO/2020/066 DT 18.3.2020 शिकायतकर्ता के घर पर डाक के द्वारा प्राप्त हुआ । जिस पत्र में कान्ट्रैक्ट बेस का यह लैटर था । जो कि रेगुलर नौकरी के लिए बात हुई थी । जो इस बारे मे संजीव कुमार से बात की तो वह मुझे आना कानी करने लगा । और कोई संतोषजनक जवाब नही दिया और शिकायतकर्ता व उसके परिवार के फोन भी ऊठाने भी बन्द कर दिए । जिस बारें कार्यालय पुलिस पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि । जिस शिकायत पर आगामी कार्यवाई करते हुए पुलिस थाना कालका में उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 406,420,468,120 B भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में 21 जून को मुख्य आरोपी सन्जीव कुमार को गिरफ्तार करके तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था । जो मामलें में सलिप्त दो आरोपियो को कल दिनाक 23 जून को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपियो को पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें आर0टी0आई0 लगाकर ब्लैकमेल करनें कें मामलें में सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेंल ।
                                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में विशेष जांच टीम को गठित किया गया । जो विशेष जांच टीम के इन्चार्ज श्री विजय कुमार नैहरा (HPS) के नेतृत्व में कार्यवाई करते हुए आर.टी.आई. लगाकर ब्लैकमेल के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की भगत सिह पुत्र स्व. जयराम ,सन्जु बाला पत्नि मदन लाल तथा अक्षय पुत्र मदन लाल वासीयान वासी विश्वकरमा कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 15 अप्रैल 2021 को शिकायतकर्ता तरसेम कुमार, उप अधीक्षक कार्यालय वन मण्डल अधिकारी, मोरनी-पिजौर नें कार्यालय  पुलिस उपायुक्त पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि मदन लाल धीमान वासी पिन्जौर जो शिकायतकर्ता से आर0टी0आई लगाकर मोटरसाईकिल मोटरसाईकिल की डिमाण्ड करता है । तथा आर0टी0आई0 के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता के घर पर आकर दो-तीन बार आकर कहता कि मुझे मोटरसाईकिल दे दें मै आर0टी0आई 0 वापिस लें लूँगा व पैसे लेकर रफा दफा करनें बारें कहा गया । परन्तु जब शिकायतकर्ता  इस शर्त को माननें से मना कर दिया तो मदन लाल धीमान नें कहा नही तो मै ज्यादा आर0टी0आई0 लगाँऊंगा । औऱ व Anti Corruption Bureau का सदस्य भी है और उसकी मींटिग एच.पी.एस व आई.पी.एस अधिकारियो के साथ मींटिग चलती रहती है जिस व्यकित से परेशान होकर कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य के खिलाफ धारा 384/385/419/420/467/468/471/120-B भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना पिंजौर में दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश हेतु विशेष टीम का गठन किया गया । जो विशेष टीम के द्वारा जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में  सलिप्त आरोपियो को कल दिनाक 23 जुन को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें धोखाधडी के फरार उदघोषित महिला को काबू करके भेजा जेंल ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला व पी.ओ. स्टाफ पंचकूला की टीम नें धोखाधडी के मामलें में उदघोषित महिला अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें आरोपी की पहचान प्रीत कलसी वासी सन सिटी सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 में Col S K Chauhan की शिकायत पर उपरोक्त महिला आरोपी व उसके पति नें पंचकूला जीरकपुर, मौहाल्ली , चण्डीगड में प्लाटो व आईटी रिर्टन , वीज़ा प्रक्रिया से सम्बन्धित पैसे बारें धोखाधडी करनें के मामलें में पुलिस थाना सैकटर 20 पंचकूला में धारा उपरोक्त महिला व उसके पति के खिलाफ धारा 406,420,120-बी भा0द0स0 थाना सैक्टर-20 पंचकुला  में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें अभियोग सख्या 71 दिनांक 22.05.2018 धारा 406,420,120-बी भा0द0स0 थाना सैक्टर-20 है । मामलें का अनुसधान करते हुए माननीय अदालत श्री कवर कुमार जे.एम.आई.सी पंचकूला की अदालत से उपरोक्त महिला आरोपी को उदघोषित कर दिया गया । महिला उदघोषित होनें पर महिला आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 174- ए के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया । जिस महिला फरार उदघोषित अपराधी को पुलिस की टीम नें कल दिनाक 23 जून को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

महिला आरोपी के खिलाफ दो अभियोग दर्ज है ।

1.     अभियोग सख्या 71 दिनांक 22.05.2018 धारा 406,420,120-बी भा0द0स0 थाना सैक्टर-20 ।

2.     मुकदमा नं 65 दिनांक 23.06.2021 धारा 174-A IPC थाना सैक्टर-20 पंचकुला दर्ज रजिस्टर किया

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 जुन 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला दो चैन स्नैचरो को काबू करके भेजा जेल ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें चैन स्नैचरो की वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपियो का खुलासा करते हुए कल दिनात 23. जून 2021 को चैन स्नैचिग करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सहानें आलम उर्फ असलम उम्र 33 पुत्र जाने आलम वासी मौहल्ला काजियाना किरतपुर जिला बिजनौर उतर प्रदेश हाल जिरकपुर पजांब तथा इसरान खान उम्र 35 साल वासी गाँव भावी पुर इसलामनगर जिला बदाँयु उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 26.04.2021को डिम्पल अरोडा वासी सैक्टर 16 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 26.04.2021 को वह अपनी माता जी के साथ बाहर घुमनें के लिए गये थें । जो रास्ते गली में पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो सवार लडके आए । जिन्होनें हैल्मेट पहनें हुए थें । तभी पास आकर शिकायतकर्ता की  माता जी के गलें से सोनें की चैन स्नैच करकें लें गयें ।  जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवानें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 379-बी के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई  । जिस मामलें का खुलासा करते हुए क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वालें दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 24 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें देर रात्रि को कोविड-19 की उल्लघना करनें वालें दो आरोपियो को काबू किया ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला की टीम नें शराब पीकर नशे की हालात में गाडी चलाकर आमजन की जानमान को जो जोखिम में डालकर व राज्य सरकार के द्वारा कोविड-19 की उल्लघना करनें वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रविन्द्र सिंह पुत्र भोला सिंह वासी गांव घिलोर कलां जिला रोहतक हाल वासी सैक्टर 14 पंचकूला व जगदीश पुत्र रामदिया निवासी मकान नम्बर 260 गांव रेली सैक्टर 12-A पंचकूला को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक देर रात्रि को पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 10 पंचकूला के तवा चौक पर मौजूद थी तभी अचानक गाडी तेज रफ्तार गफलत तरीके से सार्वजिनक स्थान रोड पर चाल रहें थें । जिनको को पुलिस की टीम नें काबू किया । काबू करते आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 10 पंचकूला में धारा 188, 269, 270, 279, 336 IPC व 51-B आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।