शुभकामना संदेश – भारतीय जनता पार्टी
मैं बरिंदर गर्ग, सह कोषादयक्ष भारतीय जनता पार्टी हरियाणा, डेमोक्रेटिकफ्रंट डॉट कॉम की तीसरी वर्षगांठ पर अपनी हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर रहा हूं और इसी तरह आमजन की आवाज बनकर लोगों तक पहुंचाती रहे और निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता का व्यक्तित्व रखने वाली सारिका तिवारी जी हमेशा अपनी लेखनी से लोगों का मार्ग प्रशस्त करती रहें मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं
.
.
.
.
वरिंदर गर्ग, बहुत ही शांत मुस्कुराता व्यक्तित्व श्री वरिंदर गर्ग आज कल भारतीय जनता पार्टी के सहकोषाध्यक्ष हैं। पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट उच्च शिक्षित श्री गर्ग न केवल मीडिया बल्कि आम जनता और समाज में पसन्द किये जाते हैं। – सरिका तिवारी
I’m following your esteemed inning since last two years viz. demokraticfront.com with due inspiration and regards thereof…Certainly you have set a milestone in the field of reliable information just in favour of humanity and their well being that has been the reason I’m encircled within you irrespective of any kind of personal as well as political interest. In fact it has been quite honorable for me to be a part of you…I just would like to be a part of your future achievements and targeted heights with esteemed dedication and knowledge totally concerned to public opinion and interest so as to challenge the dictatorship for their rights….With Regards Ranjeeta Mehta
. बात समाजसेवा की हो या फिर राजनीति की, समाज के पिछड़े वर्ग की आवाज़ हैं रंजीता मेहता। भले ही किसी भी पार्टी में हों रंजीता मेहता के कार्यों को मीडिया की सराहना मिलती ही रहती है। पंचकूला जिले में आये इन्हें करीब 18 वर्ष हुए है और पिछले 8 – 10 वर्ष से राजनीति में सक्रिय हैं। लम्बे समय तक हरियाणा कांग्रेस की प्रवक्ता रहीं और महिला कोंग्रेस की राष्ट्रीय संयोजक भी लेकिन सामजस्य की कमी कहें या उनकी पार्टी से असन्तुष्टि रंजीता मेहता ने भाजपा का दामन थाम लिया और अब वह हरयाणा प्रदेश भाजपा की प्रवक्ता हैं। रंजीता की जनसाधारण खास तौर पर गांव और प्रवासी कॉलोनियों में मजबूत पकड़ है जिससे भाजपा को यकीनन फायदा पहुंचा सकती हैं – सरिका तिवारी
बड़ा संघर्ष ही बड़ी सफलता का इतिहास रचता है – सफलता, कामयाबी या जीत नाम कोई भी हो इन सब का अर्थ एक ही है!
जैसा कि आप जानते हैं कि www.demokraticfront. com की शुरूआत 12 june, 2018 को हुई थी। इसलिए यह हम सबके लिए हर्ष की बात है कि आज ‘डेमोक्रैटिकफ्रंट डॉट कॉम’ के तीन साल पूरे हो गए। तब से लेकर अब तक न केवल इसकी निरंतरता हम लोगों ने कायम रखी बल्कि गुणवत्ता के स्तर पर भी विशेष ध्यान दिया। हम लोगों ने यही सोच कर डेमोक्रैटिक फ्रंट शुरू किया था एक अरब से अधिक की जनसंख्या वाले देश की राष्ट्रभाषा हिंदी को इंटरनेट पर प्रभावी सम्मान दिलाने के लिए सार्थक प्रयास हो।। यह वेब पत्रकारिता का ही कमाल है कि आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर किसी भी भाषा में किसी भी देश का अखबार या खबरें पढ़ सकते हैं। डेमोक्रैटिक फ्रंट वेब पत्रकारिता का चर्चित मंच व वैकल्पिक मीडिया का प्रखर प्रतिनिधि बन गया है। मैं हृदय की गहराइयों से डेमोक्रैटिक फ्रंट. कॉम के इस प्रयास की सराहना करता हूँ और वह हमें और हमारे समाज को इसी तरह जागरूक करते रहेंगे! आपका सभी का हार्दिक आभार!
हरिंदर मलिक, व्यक्तित्व के धनी श्री हरिंदर मलिक आपनी शिक्षा के दिनों से ही राजनीति में ही सक्रिय रहे हैं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, युवा मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी आज कल वार्ड नो. 8 से पार्षद हैं अपनी वेशभूषा की वजह से यह किसी भी कार्यक्रम में कुछ हटके दिखाई देते हैं यही इनकी ख़ासियत है। – सरिका तिवारी
.
.
.
.
For News & Ad Contact Us : Mobile : 7508038116 ; E – mail : sareeka2473@gmail.com