लड़की और लड़के की शादी की उम्र नहीं:लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहते हैं. अदालत ने क्या कहा?

  यदि वयस्क कपल में से किसी एक की उम्र विवाह योग्य निर्धारित उम्र से कम भी है तब भी वो अपने साथी के साथ लिव इन रिलेशन में रह सकता है, यह अनुमति सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में फैसला सुनाते हुए दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह के साथ को अवैध करार नहीं दिया जा सकता और इसके खिलाफ किसी भी तरह का आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया जा सकता। बता दें कि केरल हाईकोर्ट के एक फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अपनी पसंद का जीवन साथी चुनने के अधिकार को ना तो कोई कोर्ट कम कर सकता है ना ही कोई व्यक्ति, संस्था या फिर संगठन।

 करणीदानसिंह राजपूत

लड़के लड़कियों का लिव इन रिलेशनशिप में रहने का प्रचलन भारत में बढ रहा है और अभिभावकों की चिंता भी बढ रही है। नई चिंता यह है कि लड़का लड़की दोनों की उम्र शादी की कानूनी उम्र से कम हो और वे शादी नहीं करके लिव इन रिलेशनशिप में रहने लग जाएं। इस प्रकार के मामले बढ जाएं तो फिर क्या होगा? जब कानूनी रूप से अभिभावक कुछ नहीं कर पाएं तब केवल एक ही रास्ता रहता है कि बच्चों को सीख देने का कार्य समय रहते किया जाए। उनको समझा कर ही ऐसे रिलेशन से दूर रखा जा सकता है। ऐसे मामलों में लड़की अपने घर से निकलती है। मतलब लड़की को ही समझाया जाए कि विवाह की उम्र से पहले किसी लड़के से संबंध बनाना सही नहीं है। आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे संपर्क होते हैं और वे संबंध बन जाते हैं। अकेली लड़की को ही नहीं लड़के को भी शिक्षा दी जानी चाहिए कि विवाह की उम्र से पहले कोई संबंध चाहे लिव इन रिलेशनशिप हो ,उचित नहीं है।

अदालतें ऐसे मामलों में आखिर क्या करें?

 लड़के लड़की सुरक्षा मांगते हैं और अदालत सुरक्षा देने का आदेश पुलिस को देती है। 

अभी पंजाब का एक मामला सामने आया है: 

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही 17 साल की लड़की और 20 साल के लड़के को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश देते हुए कहा है कि अगर वे बिना शादी के ही साथ रहना चाहते हैं तो यह उनकी मर्जी।

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही 17 साल की लड़की और 20 साल के लड़के को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश देते हुए कहा है कि अगर वे बिना शादी के ही साथ रहना चाहते हैं तो यह उनकी मर्जी। इस फैसले का मूल्यांकन करना अदालत का काम नहीं है।

अदालत की एकल पीठ ने पंजाब के बठिंडा के एक जोड़े की याचिका पर यह आदेश दिया। इस जोड़े ने अपनी जान की सुरक्षा और परिवार के सदस्यों से आजादी के लिए अनुरोध किया था। अदालत ने कहा कि उत्तरी भारत में खासकर हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ‘ऑनर किलिंग’ की घटनाएं होती रहती हैं और कहा कि ऐसे जोड़े की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राज्य की है। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि लड़की के अभिभावक उसकी शादी कहीं और कराना चाहते थे क्योंकि उन्हें दोनों के संबंधों का पता चल गया था। लड़की अपने अभिभावक के घर से निकल गयी और अपने जीवनसाथी के साथ रहने लगी। विवाह योग्य उम्र नहीं होने के कारण उन्होंने शादी नहीं की। शादी के लिए लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल होनी चाहिए।

जोड़े ने बताया कि उन्होंने बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इस संबंध में पंजाब के सहायक महाधिवक्ता ने अदालत को सूचित किया कि जोड़े की शादी नहीं हुई है और वे लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

आगे उन्होंने कहा कि हाल में कुछ पीठों ने ऐसे मामलों को खारिज कर दिया जहां ऐसे रिश्तों में रह रहे जोड़े ने सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया था। न्यायमूर्ति संत प्रकाश ने कहा कि अगर किसी ने शादी के बिना ही साथ रहने का फैसला किया है तो ऐसे लोगों को सुरक्षा प्रदान करने से इनकार करना न्याय का मखौल होगा और ऐसे लोगों को उन लोगों से गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं, जिनसे उनकी सुरक्षा की जरूरत है।

न्यायाधीश ने कहा ऐसी स्थिति में अगर सुरक्षा से मना किया जाता है तो अदालत भी संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत नागरिकों को जीवन और आजादी के अधिकार और कानून के शासन को बनाए रखने में अपना कर्तव्य निभाने में नाकाम होंगी। न्यायमूर्ति प्रकाश ने तीन जून के अपने आदेश में कहा, ‘‘याचिकाकर्ताओं ने बिना शादी के ही साथ रहने का फैसला किया और उनके फैसले का मूल्यांकन करना अदालत का काम नहीं है।’’

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘अगर याचिकाकर्ताओं ने कोई अपराध नहीं किया तो इस अदालत को सुरक्षा मंजूर करने के उनके अनुरोध को अस्वीकार करने की कोई वजह नहीं है। इसलिए लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़े को सुरक्षा प्रदान करने से मना करने वाली पीठ के दृष्टिकोण के अनुरूप यह अदालत वही नजरिया अपनाने के पक्ष में नहीं है।’’

अदालत ने बठिंडा के एसएसपी को याचिकाकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया। इससे पूर्व लिव-इन रिश्ते में रह रहे जोड़े को लेकर अलग-अलग पीठों ने अलग-अलग फैसले दिए थे। न्यायमूर्ति एच एस मदान की एकल पीठ ने सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध करने वाले पंजाब के एक जोड़े की याचिका को खारिज करते हुए 11 मई के अपने आदेश में कहा था कि लिव-इन रिलेशनशिप नैतिक और सामाजिक तौर पर स्वीकार्य नहीं है।

वहीं, हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सुधीर मित्तल ने 18 मई के अपने आदेश में हरियाणा के एक जोड़े को सुरक्षा प्रदान करते हुए कहा था कि ऐसे रिश्तों की सामाजिक स्वीकार्यता बढ़ रही है।

श्रीगंगानगर से कोटा, झालावाड़, अम्बाला, सराय रोहिल्ला सहित 14 स्पेशल रेल गाड़ियाँ पुनःशुरू

 करणीदानसिंह राजपूत, श्रीगंगानगर, 8 जून 2021:

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये 14 स्पेशल रेलसेवाओं का पुनः संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। 

 उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि 14 रेल सेवाओं का संचालन पुनः प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत 

  1. गाडी संख्या 02981 कोटा-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) 11 जून 2021 से किया गया है।
  2. इसी प्रकार गाडी संख्या 02982 श्रीगंगानगर-कोटा स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) 13 जून 2021 से, गाडी संख्या 02997
  3. झालावाड़-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) 13 जून 2021 से, गाडी संख्या 02998 श्रीगंगानगर-झालावाड़ स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) 12 जून 2021 से, 
  4. गाडी संख्या 09807 कोटा-हिसार वाया लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) 09 जून 2021 से, 
  5. गाडी संख्या 09808 हिसार-कोटा वाया लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) 10 जून 2021 से, 
  6. गाडी संख्या 09813 कोटा-हिसार वाया चूरू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) 10 जून 2021 से, 
  7. गाडी संख्या 09814 हिसार-कोटा वाया चूरू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) 11 जून 2021 से, 
  8. गाडी संख्या 02455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर वाया श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) 14 जून 2021 से, 
  9. गाडी संख्या 02456 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला वाया श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) 15 जून 2021 से, 
  10. गाडी संख्या 04021 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर वाया लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) 15 जून 2021 से, 
  11. गाडी संख्या 04022 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला वाया लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) 16 जून 2021 से, 
  12. गाडी संख्या 04525 अंबाला-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) 14 जून 2021 से, 
  13. गाडी संख्या 04526  श्रीगंगानगर-अंबाला स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) 14 जून 2021 से रेल सेवाओं का पुनः संचालन होगा।०0०

सिंधिया के बाद जितिन क्या अब है देवड़ा और सचिन की बारी, बिछड़े सभी बारी बारी

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जितिन प्रसाद को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के बाद स्वागत किया है. जितिन प्रसाद को छोटा भाई समान बताते हुए सिंधिया ने कहा कि मैं उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए बधाई देता हूं. भोपाल पहुंचने पर राज्यसभा सांसद ने कहा, ”वह (जितिन प्रसाद) मेरे छोटे भाई समान हैं मैं पार्टी में उनका स्वागत करता हूं.”

  • जितिन प्रसाद के बीजेपी की सदस्यता लेते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ खोला मोर्चा
  • कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जितिन प्रसाद पर सुविधा की राजनीति करने का आरोप लगाया है
  • जितिन के करीबी बोले, …तो कांग्रेस एक दिन सिर्फ एक परिवार की पार्टी बनकर रह जाएगी
  • 26 साल की उम्र में IYC के महासचिव बने थे जितिन, 30 साल की उम्र में जीते लोकसभा चुनाव

सारिका तिवारी, चंडीगढ़:

एक ओr जहां भाजपा बढ़ चढ़ आर जीतीं प्रसाद का स्वागत कर रही है वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जितिन प्रसाद पर सुविधा की राजनीति करने का आरोप लगाया है। सुप्रिया ने कहा कि जब सोनिया गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली थी तो जितिन प्रसाद के पिता जितेंद्र प्रसाद ने विरोध किया था और विरोध में चुनाव लड़ा था। इसके बाद भी उन्हें पद दिया गया। बाद में जितिन प्रसाद को भी पार्टी में मौका दिया गया। वह युवा कांग्रेस के महासचिव, सांसद और फिर कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य है कि जिस कांग्रेस ने उन्हें इतना कुछ दिया, वह पार्टी छोड़ गए। क्या यह सहूलियत की राजनीति नहीं है?’

 उनके इस फैसले के बाद जहाँ तमाम कॉन्ग्रेस राजनेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है, वहीं मध्य प्रदेश की कॉन्ग्रेस ईकाई ने उनकी तुलना कूड़े और भाजपा की तुलना कूड़ेदान से की है।

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जितिन प्रसाद के कॉन्ग्रेस छोड़ने पर अपनी तिलिमिलाहट दिखाई। चूँकि जितिन प्रसाद को कॉन्ग्रेस का बड़ा ब्राह्मण चेहरा माना जाता है। ऐसे में उनके पार्टी छोड़ने पर लल्लू ने कहा था यूपी में प्रियंका गाँधी से बड़ा कोई ब्राह्मण चेहरा नहीं है।

उल्लेखनीय है कि आज यानी 9 जून को उत्तर प्रदेश में कॉन्ग्रेस के बड़े नेता जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे बड़े फेरबदल के रूप में देखा जा रहा है। दोपहर में भाजपा मुख्यालय में जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम हुआ। शाहजहाँपुर में अच्छी पैठ रखने वाले जितिन प्रसाद फ़िलहाल दिल्ली में ही हैं।

इस अवसर पर जितिन प्रसाद ने कहा कि उनकी तीन पुश्तें कॉन्ग्रेस से जुड़ी रही हैं, इसीलिए उन्होंने काफी सोच-विचार के बाद ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 8-10 वर्षों में उन्हें महसूस हुआ है कि एक ही पार्टी ऐसी है, जो पूरी तरह राष्ट्रीय है और वो है भारतीय जनता पार्टी। जितिन प्रसाद ने कहा कि अन्य राजनीतिक दल क्षेत्रीय हैं, लेकिन भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है। उन्होंने कहा कि यही एक पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कठिन परिस्थिति में देशहित के लिए खड़े हैं।

धोखेबाज, गद्दार- ज्योतिरादित्य सिंधिया

जब कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दिया था तो कॉन्ग्रेसियों ने सिंधिया को गद्दार और धोखेबाज जैसे विशेषणों से पुकारना शुरू कर दिया था। कुछ समर्थकों ने सिंधिया के विकिपीडिया पेज को अपडेट कर उनके लिए ‘गधा’ और ‘सत्ता का भूखा सिंधिया’ जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था।

सिंधिया पर बौखलाए थे ‘निष्पक्ष’ पत्रकार तक

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कॉन्ग्रेस छोड़ने से पत्रकारों के गिरोह विशेष की सुलग गई थी। सबा नकवी ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा था, “अरे, हम सब लोग इतना काम करते हैं। हम सभी इतनी मेहनत करते हैं। क्या है ये? हम दिन-रात काम करते हैं, ख़बरों को कवर करते हैं। कोई आ रहा है, कोई जा रहा है। ये सब क्या है? मजाक चल रहा है क्या?”

श्रीगंगानगर के राजकीय कृषि महाविद्यालय में सीटें दुगुनी हुई-एमबीए भी मंजूर

करणीदानसिंह राजपूत, श्रीगंगानगर, 8 जून2021:

 स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) प्रो0 रक्षपाल सिंह ने यहां के सरकारी कृषि महाविद्यालय के लिए बिजनेस एग्री मैनेजमेंट में एमबीए मंजूर कर दिया है, इसी के साथ कृषि महाविद्यालय में सीटों को भी दुगुनी करते हुए 120 कर दिया है। 

प्रो0 रक्षपाल सिंह

 विधायक गौड़ ने बताया कि कृषि महाविद्यालय में इसी सत्र से सीटों की संख्या बढ़ा दी गई है, एमबीए भी प्रारम्भ हो रहा है। कृषि अनुसंधान केंद्र परिसर स्थित कृषि महाविद्यालय के लिए आठ प्रयोगशालाओं एवं चार हाॅल का निर्माण प्रगति पर है। छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था हो गई, अन्य जरूरी काम भी करवाए जा रहे हैं। स्टाफ आदि की नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत श्रीगंगानगर क्षेत्र के विकास की अपेक्षाएं पूरी कर रहे हैं। कृषि महाविद्यालय के बाद मेडिकल काॅलेज की सौगात भी दी जा चुकी है।

वीसी एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों ने विधायक गौड़ से उनके निवास पर मुलाकात कर इन सब के लिए आभार जताया। उनका कहना था कि विधायक श्री गौड़ के सहयोग से कृषि महाविद्यालय के काम ने गति पकड़ ली है। वीसी ने राज्य सरकार से 6 करोड़ रुपए की राशि और 30 हेक्टेयर भूमि दिलवाने का आग्रह भी किया।

 विधायक से मुलाकात करने वालों में विश्वविद्यालय के निदेशक (शोध) डाॅ0 प्रकाशसिंह शेखावत, अधिष्ठाता डाॅ0 आई.पी. सिंह, श्रीगंगानगर के प्रभारी अधिष्ठाता डाॅ0 राजेश शर्मा, कृषि अनुसंधान केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ0 आर.पी.एस. चैहान, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डाॅ0 विजयप्रकाश आर्य, डाॅ0 सुबोध कुमार बिश्नोई भी शामिल थे। इस मौके पर विकास गौड़, विशाल गौड़, किन्नू क्लब के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन भी उपस्थित थे। 

गोताखोरों को सूचीबद्ध करें-घग्घर बहाव में से अवरोध हटाएं-वर्षाकालीन आपदा:सभी विभाग पूरी तैयारी रखें – जाकिर हुसैन

करणीदान सिंह, श्रीगंगानगर, 9 जून 2021:

 

 जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि किसी प्रकार की आपदा से निपटने के लिये संबंधित विभाग अपनी पूर्व तैयारी रखें तथा नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ आपातकालीन प्लान बनाकर एक-एक नोडल की नियुक्ति करे। 

जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में आपदा प्रबंधन से संबंधित बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिये संबंधित विभाग जैसी परिस्थितियां बनती है, उसी के अनुरूप निपटने का पूरा प्लान रखे तथा किसी प्रकार की विपदा पर काबू पाने के लिये समय रहते पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा से संबंधित विभाग अपने-अपने नियंत्रण कक्ष चालू रखे तथा नियंत्रण कक्ष में लगने वाले कार्मिक मेहनती व सर्तकता वाले होने चाहिए। 

जिला कलक्टर ने नगरपरिषद व नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नालों की सफाई पूरी तरह से कर ली जाये। उन्होंने कहा कि जिले में जितने गोताखोर है, उन्हें सूचीबद्ध किया जाये एवं उन्हें प्रशिक्षण की आवश्यकता हो तो प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाये। उन्होंने घग्घर बैल्ट में जो भी अवरोध है, उन्हें समय पर हटाने तथा अत्यधिक वर्षा के समय पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नाली बैल्ट में सभी प्रकार के सुरक्षात्मक कदम उठाये जाये। 

            जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने जिले के आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि एनडीएमए की गाईडलाइन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाये। जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मौसम विभाग का एक स्थाई नियंत्रण कक्ष होगा, जो नियमित रूप से सूचना जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन को देंगे। सिंचाई विभाग बाढ़ या जल भराव की संभावना में जिले के संवेदनशील एवं संकटग्रस्त क्षेत्रों का सामना करने के लिये कार्य योजना बनाऐंगे। वायरलेस कार्यशील, नाव, रक्षा पेटियों, रस्सों, मशालों, टोर्च की व्यवस्था करेंगे। वर्षा काल में नहरों आदि पर निरन्तर भ्रमण करेंगे। 

पेयजल विभाग निचले क्षेत्रों से पानी निकालने हेतु पम्प सैटों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही पेयजल की व्यवस्था व पेयजल स्त्रोतों के क्लोरीफिकेशन की समुचित व्यवस्था की जाये ताकि दूषित पेयजल जनित बीमारियां फैलने की संभावना न रहे। इसी प्रकार खाद्य एवं नागरिक विभाग उचित मूल्य दूकानों पर गेहूं, केरोसीन, खाद्य सामग्री के भण्डारण व वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। स्थानीय निकाय शहर की सड़कों की मरम्मत, नालों की सफाई 15 जून से पूर्व कर ली जाये। निचले स्तर से प्रभावित व्यक्तियों, बस्तियों को ऊंचे क्षेत्रों में अस्थाई धर्मशाला, सार्वजनिक स्थल को चिन्हित किया जाये। पानी निकासी के लिये पम्प सैट, मृत पशुओं, मलबा कचरा हटाने का कार्य करेंगे। 

जिला कलक्टर ने बताया कि चिकित्सा विभाग जीवन रक्षक दवाईयां, बाढ़ के समय मोबाईल चिकित्सा दल का गठन, बाढ़ के दौरान फैलने वाली बीमारियां हैजा, पीलिया, मलेरिया, त्वचा संबंधी बीमारियां, फूड पाॅईजनिंग के ईलाज हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाईयां रखी जाये। इसी प्रकार भारत संचार निगम जिले में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का टोल फ्री नम्बर 1077 को निरन्तर दुरस्त रखा जाये। आपदा की स्थिति में संचार व्यवस्था अबाधित रखने की व्यवस्था की जाये तथा जरूरत पड़ने पर मोबाईल टावर्स स्थापित करने का प्रबंध किया जाये। 

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग वर्षा काल में नियंत्रण कक्ष संचालन के साथ-साथ होमगार्ड एवं आरएसी की प्रशिक्षित व अन्य कम्पनियां तैयार रखी जाये। पर्याप्त मात्रा में तैराक, नावों की व्यवस्था तथा गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। इसी प्रकार विद्युत वितरण निगम वर्षा काल में बाढ़ की स्थिति होने पर विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने, आवश्यक उपकरण, पोल, कंडक्टर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कहीं टांसफार्मर जमीन पर रखे है तो उन्हें डीपी पर रखवाये जाये। इसी प्रकार पशुपालन विभाग बाढ़ के समय पशुओं में फैलने वाली बीमारियों के ईलाज के लिये पर्याप्त दवाईयां रखेंगे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चारा पशुआहार की व्यवस्था तथा मृत पशुओं के निस्तारण का कार्य देखेंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग सड़क मार्ग से गुजरने वाले नदी नाले आदि को चिन्हित किया जाये तथा दोनों ओर साईन बोर्ड लगाया जाये। संभावित खतरों वाले स्थानों पर लोहे की जंजीर लगाई जाये। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने कहा कि आगामी दिनों में वर्षा का दौर शुरू होने वाला है, ऐसे में सभी राजकीय भवनों की छतों की सफाई के साथ-साथ पानी की टंकियों को साफ कर पानी से भरा जाये। जो राजकीय भवन, स्कूल भवन, चिकित्सा भवन असुरक्षित है, तो ऐसे भवन में किसी प्रकार का कार्य न करे। विभिन्न भवनों व कार्यालयों की छतों पर अनावश्यक सामान कबाड़ इत्यादि को हटा दे। 

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सहीराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा, एसीईओ श्री मुकेश बारेठ, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनु, आयुक्त नगरपरिषद श्री सचिन यादव, विधुत के अधीक्षण अभियंता श्री जे.एस.पन्नू, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्री सुमन मिनोचा, जल संसाधन के अधीक्षण अभियंता श्री धीरज चावला, डाॅ. करण आर्य, डाॅ. प्रेम बजाज, अधीशाषी अभियंता श्री पवन कुमार, लालगढ़ छावनी से सेना के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 09 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 09 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें ग्राम पंचायत की जमीन के अतिक्रमण के मामलें में सात आरोपियो को किया गिरफ्तार

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें कल दिनाक 08 जुन को ग्राम पचांयत की जमीन के अतिक्रमण के मामलें में सात आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रामसरुप पुत्र बसन्त, सोमनाथ पुत्र सुमेर, कर्म सिह पुत्र दीवान सिह , मदन पुत्र बुधराम , देवराज पुत्र कृष्ण चन्द , हरभजन सिह तथा रुलदा पुत्र रत्न चन्द वासीयान कण्डीयाला कालका के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 07.01.2021 को पुलिस थाना कालका में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, पिंजौर के सूचना दी गई कि अतिक्रमण अपराध के कारण केस दर्ज करने बारे  पत्र के माध्यम द्वारा ग्राम पंचायत कण्डियाला के मौजा कण्डियाला के खसरा नं0 निम्न प्रकार से रकबा में सूचि मुताबिक व्यक्तियो की बेदखली बारे फैसला दिया गया है जिस सम्बन्ध में उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 447 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 08 जुन को उपरोक्त सात आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 09 जुन 2021

बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें चलाया अभियान

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला निरिक्षक सुखदेव सिह नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला के निर्देशानुसार बिना हैल्मेट के चलनें वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है । जिस अभियान के तहत पंचकूला क्षेंत्र में अलग अलग स्थानों पर जाकर बिना हैल्मेट के चलनें वालों पर निगरानी करके कडी कार्यवाई की जायेगी । तथा जिला पंचकूला मे लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो की सहायत से बिना हैल्मेट के चलनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी ।         ट्रैफिक पुलिस पंचकूला निरिक्षक सुखदेव सिह नें आमजन से व विशेषकर महिलाओ अपील की जा रही है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें । क्योकि हैल्मेट पहनकर वाहन चलाते हैं तो दुर्घटना होने के बाद ज्यादा चोट नहीं लगती हैं । जो ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आज दिनाक 9 जुन को सैक्टर 15 पंचकूला रेड लाईट के पास पुलिस नाका लगाकर ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर चैकिंग की गई । जो चैकिग के दौरान ट्रैफिक के नियमों उल्लघंना करनें वालें 24 लोगो के चालान किए गयें । इसके साथ ही बिना मास्क के लोगो के चालान भी किए गयें । ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि बिना हैल्मेट के महिलाओ के सबसे चालान किए जा रहें है । इसलिए ट्रैफिक पुलिस पंचकूला आमजन से व विशेषकर महिलाओ को अपील की जा रही है । कि ट्रैफिक में वाहन चलातें समय दो पहिया वाहन पर हैल्मेट का प्रयोग करें । व पिछली सवारी भी हैल्मेट का प्रयोग करें तथा ही चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग करें । ट्रैफिक पुलिस पंचकूला बार बार लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें के लिए जागरुक कर रही है । जिन्दगी को सुरक्षित रखनें के लिए ट्रैफिक के नियमों की पालना करना अति महत्वपूर्ण है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 09 जुन 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नकली शराब बनाकर सप्लाई करनें के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार नकली शराब बनानें वालों पर कडी नकेल कसी जा रही है । इसके अलावा नकली शराब बनानें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई अमल में लाई जा रही है । जिसके तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें गाँव मौजा सरकपुर रायपुररानी में नकली शराब बनानें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्दीप कुमार उर्म 34 साल पुत्र कुलदीप सिह वासी बिजावा इसराना जिला पानीपत के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुसार दिनाक 03.10.2020 को पुलिस थाना रायपुरानी पंचकूला को सूचना प्राप्त हुई कि गाँव मौजासरकपुर मौली रायपुररानी पंचकूला में बनी दुकानों के पीछे कमरो के अन्दर नकली शराब बनाई जाती है जो कि पानीपत से कृष्ण पुत्र गरीब सिह वासी सरकपुर, रणबीर पुत्र राम स्वरुप वासी साहा, स्प्रीट खाली बोतले प्लासटिक, होलो ग्राम, लेबल लेकर आते है और नकली शराब बनाते है । जो सूचना प्राप्त करके पुलिस नें मौका पर जाकर रेड की गई । गांव सरकपुर मौजा, मौली- रायपुररानी रोड पर कृष्ण पुत्र गरीब सिह वासी सरकपुर की नकली शराब फैक्टरी पर रैड की गई । जंहा पर 10 व्यक्तियो को शराब बनाते हुए साथी मुलाजमान की इमदाद से काबु किया । तथा मौका काबू किये गये व्यक्तियो से 86300 रुपये की राशि बरामद की गई थी । तथा इसके साथ ही मौका सें 33 पेटी शराब बरामद तथा अन्य 6 खूला बोतल व एक प्लास्टिक टन्की एक हजार लीटर जिसमे नकली शराब भरी हुई है जिसके साथ मे एक स्प्रिट की 40 लिटर की प्लास्टिक की कैनी रखी हुई है । टंकी मे कैमिकल व स्प्रिट डालकर नकली शराब तैयार की हुई है जिसको मापने पर 40 लिटर की 4 कैनी प्लास्टिक ,200 लीटर का एक फुल ड्रम व 200 लीटर के ड्रम मे 100 लीटर हुई । कुल 1170 लेबल व कुल 1440 होलो ग्राम बरामद हुए व अन्य सामान बरामद किया गया । आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 61-1-14 EXSISE ACT, संसोधन 2020 व धारा 420, 465, 468, 473, 120B IPC के तहत मामला दर्ज किया गया था । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो मामलें के दौरान नकली शराब बनानें के मामलें में उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश जिला अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 09 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें लाक़डाऊन के नियमों की उल्लंघना करनें वालें शराब ठेकदार के करीन्दे को किया गिरफ्तार

                जिला पंचकूला में पुलिस के द्वारा लाकडाऊन के दौरान शराब ठेका से चोरी छुपके से शराब बेचनें वालों पर निगरानी करके उनके खिलाफ क़डी कार्यवाई की जा रही है ।  जो पुलिस थाना मन्सा देवी पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 08 जुन को शराब ठेका से चोरी चुपके शराब बेचनें वालें करीन्दे को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुकेश रावत पुत्र पुरुषोतम वासी नया गाँव जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 8 जुन को एरीया इन्सीडैन्ट कमाण्डर नवीन शर्मा कोविड-19 महामारी के तहत मन्सा देवी में नियुक्त किये हुए है जिसके द्वारा ईलाका मन्सा देवी पंचकूला में डयुटी के दौरान चैंकिग करते हुए एरिया में मौजूद थे । तभी एक विडियो के माध्यम सें पता चला कि मुख्य मार्ग चण्डीगढ शिमला हाईवे पंचकुला मैसर्ज बिजेन्द्र एंड कम्पनी के अन्दर से ठेके का करीदा शटर के छोटे सुराख में से ग्राहको को शराब बेच रहा है । जो इन्सीडैन्ट कमाण्डर नें मौका पहुँचकर घटनास्थल का मिलान विडियो से किया जाकर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ लाकडाऊन के आदेशो की उल्लंघना करके चोरी छुपके से शराब की सप्लाई की जा रही थी । जो उपरोक्त आरोपी सहित अन्य के खिलाफ पुलिस थाना मन्सा देवी पंचकूला में धारा 188,269,270 IPC वा 51B डिजास्टर ACT 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में सलिप्त आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके कार्यवाई अमल में लाई गई ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक अहम भूमिका निभाते हुए घर घर रसोई गैस पहुचाई: रतन लाल कटारिया

पंचकूला, 9 जून:

केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक अधिकारिता व न्याय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री ध्रर्मेंद्र प्रधान से मिल कर उनके कार्यकाल में पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा कोविड महामारी में पेट्रोलियम पदार्थों की निर्बाध आपूर्ति, उज्ज्वला योजना के 8 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन आंबटित होने, इस वर्ष की योजना में गरीब व पिछड़ा वर्गों के लिये 1 करोड़ नए गैस कनेक्शन का प्रावधान, 21000 करोड़ का एथेनॉल जो गन्ना मिलो से खरीदा उसका भी लाभ देश के गन्ना किसानों को देने, 1000 नये एलएनजी स्टेशनों की योजना, गैस पाइपलाइन से शहरों में कुकिंग गैस पहुंचना इत्यादि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर उनको बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक अहम भूमिका निभाते हुए घर घर रसोई गैस पहुचाई।

कटारिया ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगो को पेट्रोल पंप आंबटन में भूमि अधिग्रहण  में आ रही कठिनाईयों को दूर करने की भी बात कही। इसके अलावा उन्होंने अम्बाला लोकसभा में नए बन रहे राज्य मार्गो पर नये एलएनजी/सीएनजी/पेट्रोल स्टेशन लोकल लोगो को प्राथमिकता के आधार पर देने की बात रखी। साथ ही अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में गैस पाइप लाइन के कार्यों में गति लाने की बात भी की।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ध्रमेन्द्र प्रधान ने आश्वासन दिया कि उनका पूरा सहयोग अम्बाला में चल रहे सभी प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा करवाने में रहेगा ताकि तय समय सीमा में सभी काम पूर्ण हो सके। इस बैठक में गेल की डायरेक्टर श्रीमती बंतो कटारिया भी उपस्थित थी।

PU Alumnus Appointed Election Commissioner of India

Chandigarh:

It is a moment of pride for Panjab University that it’s Alumnus from University Business School and former Chief Secretary UP, Mr Anup Chandra Pandey, a retired IAS , has been appointed as  Election Commissioner of India, expressed Prof Raj Kumar, Vice Chancellor.

Prof V C Pandey, father of Anup Pandey was a senior professor in Panjab University in Dept of Ancient History. He lived on campus for many years. 

Police Files, Chandigarh – 09 June

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 09.06.2021

Action against Gambling

        Chandigarh Police arrested Sukhwinder Kumar R/o # H-2, Phase-7, Mohali, while he was playing satta near Electricity Office, Motor Market, Manimajra, Chandigarh on 08.06.2021. Total cash Rs. 9820/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 108, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Majay paswan R/o # 212, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh, while he was playing satta near # 158, Sahstri Nagar, Manimajra, Chandigarh on 08.06.2021. Total cash Rs. 2170/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 54, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT park, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested a lady resident of Chandigarh, near Shiv Mandir Madrasi colony, Sector 38-D, Chandigarh on 08.06.2021 and recovered 39 NIPS of country made liquor from her possession. A case FIR No. 143, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Arrest in Theft

Jasbir Singh R/o H. No. 200, Vill. Palsora, Sector 56, Chandigarh reported that Ankush R/o H. No. 2700, D.M.C, Sector 38 West, Chandigarh had stolen his bicycle, Marka Hero Sprint, while it was locked with iron grill on 07.06.21. A case FIR No. 142, U/S 379, 411 has been registered in PS-39, Chandigarh. Accused Ankush has been arrested on 08.06.21 and stolen bicycle recovered his possession.  Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector 38, Chandigarh reported that Suraj R/o # 3387, sector 38-d, Chandigarh, who stole away complainant 2 gas cylinder from her residence on 08.06.2021. A case FIR No. 144, U/S 380, 454, 411 has been registered in PS-39, Chandigarh. Accused has been arrested in this case.  Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector 41 Chandigarh reported that some of her relative namely a lady, Pardeep and Shinder visited her house in a car, who were stole away her voter card, gold Mangal Sutar and Ear Rings, while she was for preparing tea for them. A case FIR No. 145, U/S 380, 411 has been registered in PS-39, Chandigarh. During the course of investigation, accused Vijender Bhonsle R/o Village Khbarch Narwana, District Jind (HR) Age 18 years and Pardeep  Bhonsle R/o House no. 1565 Sector 25 Panchkula (HR) Age 29 Years  has been arrested in this case.     Investigation of the case is in progress.

मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा की गईं विकास योजनाओं की घोषणा केवल एक झूठ का पुलिंदा और छलावा मात्र है : चंद्रमोहन

पंचकूला 9 जून:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पंचकूला में कल आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जिन विकास योजनाओं की घोषणा की गई है,वह केवल एक झूठ का पुलिंदा और छलावा मात्र है तथा लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटका कर केवल सुर्खियां बटोरने के लिए  कागजों पर ही इन योजनाओं की  घोषणा की गई है,जबकि सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में, पंचकूला के विकास को पिछले 7 सालों में एक प्रकार से ग्रहण सा लग गया है।

          ‌                             उन्होंने कहा कि झूठी वाहवाही लूटने के लिए घोषणा करना एक बात है और उसे मूर्त रूप देने के लिए प्रयास करने में बड़ा अन्तर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पंचकूला नगर विकास प्राधिकरण स्थापित करने की घोषणा की गई है। इस घोषणा से मुख्यमंत्री क्या सिद्ध करना चाहते हैं। इससे पहले पंचकूला नगर निगम भ्रष्टाचार के जो बीज भाजपा के शासनकाल के दौरान बोए गए हैं उसकी जांच तो बार बार मांग करने के बावजूद भी आज तक नहीं करवाई गई है।

        ‌                          चन्द्र मोहन ने कहा कि वह पंचकूला नगर विकास प्राधिकरण बनाए जाने के बिल्कुल भी  विरुद्ध नहीं हैं। उनका विरोध तो केवल इतना ही है कि विकास के नाम पर  लोगों को बरगलाने के साथ-साथ  वाहवाही लूटने के लिए की गई उन झूठी घोषणाओं से है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पंचकूला के विकास की बात तो करते हैं , क्या वह बता सकते हैं कि  पिछले 7 सालों में करनाल को स्मार्ट सीटी बनाने की घोषणा करने के बावजूद भी वहां एक मैडिकल विश्वविद्यालय की स्थापना भी  आज तक  नहीं कर पाए, करनाल के लोग आज भी बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि यही हाल मुख्यमंत्री द्वारा जींद जिले के गांव क्योड़क का है ,जिसको मुख्यमंत्री ने बड़े चाव से गोद लिया था। आज उस गांव के लोग विकास के साथ-साथ  मुख्यमंत्री को भी ढूंढ रहे हैं।

                            ‌                   उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री कहते हैं कि पूरे मोरनी क्षेत्र को टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा। मैं पूछना चाहता हूं कि पिछले 7 वर्षों के दौरान ऐसी क्या योजना सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मोरनी क्षेत्र में लागू की गई है, जिससे पंचकूला के लोगों को विश्वास हो सके कि सरकार की मंशा और नियत में कोई भी फर्क नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोरनी और टिक्कर ताल को विकसित करने की जो योजना कांग्रेस के शासनकाल में बनाई गई थी, उसको भी ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया है।

        ‌                            मुझे यह सुनकर बड़ा अच्छा लगा कि बरवाला  को फार्मा हब के रूप में विकसित किया जाएगा। यह सब्जबाग भी ऐसा ही है, जैसा गोहाना में विधानसभा के उपचुनाव के दौरान गोहाना को एक औधौगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने का झांसा दिया गया था। आज गोहाना के लोग मुख्यमंत्री से सवाल पूछ रहे हैं। जहां तक बरवाला को फार्मा हब विकसित करने का प्रश्न है। यह चौधरी भजनलाल की सोच का ही परिणाम था कि उन्होंने अपने शासनकाल में  बरवाला में हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत विकास निगम के  द्वारा औधोगिक इस्टेट स्थापित करवाया था। लेकिन अफसोस इस बात का है कि सरकार का ,बार -बार ध्यान आकर्षित करने  के बावजूद भी इस के विकास की दिशा में पिछले ‌7 सालों के दौरान कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। ‌ अब यहां पर फार्मा बैल्ट बनाने का सब्जबाग दिखाया  जा रहा  है। इसी प्रकार पिंजोर में एच एम टी की जमीन पर फिल्म सीटी बनाने का झूठा सपना दिखाकर जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास किया जा रहा है ‌।

                       ‌                चन्द्र मोहन ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि विकास की परिभाषा सीखनी है तो चौधरी भजनलाल से सीखनी चाहिए थी। इसके साथ ही मैं खुले हृदय से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करूंगा कि पंचकूला जिला के विकास के लिए, चौधरी भजनलाल के द्वारा इस जिले में करवाए गए विकास कार्यों का अगर   5 प्रतिशत कार्य भी इस सरकार द्वारा  पूरा करवाया जा सके। यहां पर यह कहावत पूर्ण रूप से चरितार्थ होती है कि, कव्वा चला हंस की चाल, यह कहावत मुख्यमंत्री और पंचकूला के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता पर  खरी उतरती है।

                                   ‌            चन्द्र मोहन ने कहा कि भाजपा पंचकूला के विकास की हमेशा ही विरोधी रही है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 1993 में कालका विधानसभा का उपचुनाव था और मैं भी इस चुनाव में एक उम्मीदवार था। लेकिन भाजपा ने यह उपचुनाव कुछ समय के लिए इस लिए स्थगित करवा दिया था कि मोरनी क्षेत्र के विकास के लिए शिवालिक विकास बोर्ड की बैठक हुई थी जिसमें विकास की ही बात की गई थी और इसके साथ ही चौधरी भजनलाल ने पंचकूला को पैरिस बनाने की घोषणा की थी, लेकिन यह विकास की बात भाजपा को हज़म नहीं हुई और भाजपा ने चुनाव आयोग से  इसकी शिकायत कर दी और आयोग ने इस शिकायत के आधार पर उपचुनाव  कुछ समय के लिए  स्थगित कर दिया। वह तो कालका के लोगों का असीम प्यार और स्नेह ही था कि, जिन्होंने विकास के नाम पर वोट देकर इस क्षेत्र के विकास का रास्ता प्रशस्त किया था।

                               ‌     उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पुलिस की भर्ती में मोरनी क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले युवाओं को कद में एक इंच की छूट दी जाए ताकि इनको भी पुलिस में सेवा करते समय लोगों की सेवा करने का अवसर मिल सके। इसके साथ ही शिवालिक विकास बोर्ड के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में लगाए जाने वाले उद्योगों के लिए पहाड़ी क्षेत्रों की तर्ज़ पर  7 साल तक टैक्स में छूट देने के साथ साथ हिमाचल सरकार की तर्ज पर बिजली की दरों में भी छूट दी जाए ताकि इस क्षेत्र का औद्योगिक दृष्टि से सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।