‘ये आदेश हमें खुश करने के लिए दिया है’: केजरीवाल सरकार की हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, जांच शुरू

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को केजरीवाल सरकार को लताड़ भी लगाई है। इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार से कहा है कि उन्होंने तो दिल्ली सरकार से होटल रिजर्व करने के लिए नहीं कहा था। कोर्ट ने कहा कि हम अपने 2 जज खो चुके हैं और अगर हाईकोर्ट के किसी स्टाफ को जरूरत पड़ती है तो अस्पताल की सुविधा दी जाए। हाईकोर्ट ने कहा कि उसने अपने न्यायाधीशों के लिए अशोक होटल में एक सौ बेड की इकाई स्थापित करने का कोई अनुरोध नहीं किया है, जैसा कुछ खबरों में कहा गया है।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़/नई दिल्ली:

दिल्ली हाई कोर्ट के जजों और उनके परिवार के लिए 5 स्टार होटल में 100 कमरे बुक कर कोविड केयर सेंटर बनाने के आदेश के बारे में न तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी थी और न ही उप मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसकी कोई जानकारी थी। इंडिया टीवी को सूत्रों से यह जानकारी मिली है। यह कमरे कोविड केयर सेंटर के उद्देश्य से बुक किए गए थे। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि उस आदेश की मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को कोई जानकारी थी और न ही इन दोनों को आदेश की कॉपी भेजी गई थी। इस पूरे मुद्दे पर अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जांच के आदेश दिए हैं।

दिल्ली के 5 सितारा अशोक होटल को जजों, न्यायिक अधिकारियों और उनके परिजनों के लिए कोविड केयर के तौर पर रिजर्व करने के मामले में आज (अप्रैल 27, 2021) दिल्ली हाईकोर्ट ने अपना पक्ष रखा। कोर्ट ने दिल्ली सरकार के आदेश पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा से कहा कि उन्होंने मीडिया में जो पढ़ा, वो बहुत भ्रामक है। कोर्ट ने ऐसी कोई अपील नहीं की कि उन्हें होटल में 100 बेड रिजर्व दिए जाएँ।

बार एंड बेंच के ट्वीट के अनुसार, कोर्ट ने स्पष्ट बताया कि उनकी ओर से न्यायाधीशों और अन्य न्यायिक अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए अशोक होटल परिसर को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 सुविधा में बदलने का कोई अनुरोध नहीं किया।

कोर्ट ने कहा, “हमने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है कि आप इसे इस होटल या उस होटल में स्थापित करें। बैठक का उद्देश्य था कि न्यायपालिका विशेष रूप से अधीनस्थ अदालत… हम पहले ही दो न्यायिक अधिकारियों को खो चुके हैं…. हमें बस ये चाहिए कि अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता हो, तो वह सुविधा दी जानी चाहिए।”

कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा, “कौन सी सुरक्षा?…. आपने ऐसा खुद को लाभ पहुँचाने के लिए किया या फिर हमें खुश करने के लिए।” कोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार ने आदेश में कहा कि कोर्ट के अनुरोध पर… जबकि कोर्ट का अनुरोध यह था ही नहीं।

अदालत ने कहा, “क्या हम ऐसी फैसिलिटी के लिए बोल सकते हैं कि हमें इतने इतने बेड दो? क्या ये पक्षपात नहीं होता।” बता दें कि इस दौरान दिल्ली सरकार की ओर पेश हुए राहुल मेहरा ने मीडिया पर हर चीज का ठीकरा फोड़ना चाहा। हालाँकि कोर्ट ने कहा कि मीडिया गलत नहीं है। आदेश गलत है। कोर्ट ने कहा, “यह सोच से परे है कि हम एक संस्थान होने के नाते ऐसी प्राथमिकता लेंगे वो भी उस समय जब लोग सड़कों पर मर रहे हैं।”

दिल्ली सरकार ने जारी किए थे आदेश

गौरतलब है कि सोमवार को मीडिया में हर जगह बताया गया था कि दिल्ली हाई कोर्ट के निवेदन के बाद सरकार ने ये फैसला लिया कि अशोका होटल दिल्ली उच्च न्यायालय के जज और अन्य न्यायिक कर्मचारियों के लिए आरक्षित होगा। इस बाबत एडीएम ने नोटिफिकेशन भी जारी किया। इसमें बताया गया था कोविड फैसिलिटी को प्राइमस हॉस्पिटल द्वारा संचालित किया जाएगा।

कमरों, हाउसकीपिंग, सैनिटाइजेशन, मरीजों के लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था होटल ही करेगा। इसमें जो भी खर्च आएगा, वो हॉस्पिटल को बताया जाएगा और हॉस्पिटल ही होटल को पूरे खर्च का वहन करेगा। हॉस्पिटल अतिरिक्त खर्चे पर अलग से डॉक्टर्स और पैरामेडिकल कर्मचारियों को वहाँ भेज सकता है। 

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी

अक्सर नवजोत सिंह सिद्धू ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोलते रहे हैं। यह पहली बार है जब उन्होंने खुलेआम नवजोत सिंह सिद्धू को चुनौती दी है। इसके अलावा कैप्टन का यह कहना कि वह किस पार्टी में जा रहे हैं, इससे साफ है कि पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर उथलपुथल होने वाली है।

  • पंजाब CM कैप्टन अमरिंदर सिंह और क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तनातनी
  • सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी
  • अमरिंदर ने कहा कि अगर सिद्धू ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ा तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी

नरेश शर्मा भारद्वाज,जालंधर:

कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिंह सिद्धू को चुनौती देकर राजनीति गर्मा दी है। दोपहर को कैप्टन ने सिद्धू को चुनौती देकर पटियाला से चुनाव लड़ने का न्यौता दिया तो वहीं सिद्धू ने कैप्टन को करार जवाब दिया और कहा कि इधर उधर की बात मत करो गुरू साहेब की बेअदबी पर इंसाफ क्यों नहीं मिला यह बतायो?

सिद्दू ने किसानों के मुद्दे पर बेअदबी के मुद्दे पर कैप्टन सरकार को घेरा था। नशे के मुद्दे पर भी कैप्टन पर निशाना साधा था। सिद्दू ने कहा कि आखिर पंजाब सरकार दाल और तिलहन पर किसानों को न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) क्‍यों नहीं दे रही है। पंजाब सरकार को चाहिए कि वह राज्‍य के किसानों को दलहन और तिलहन की फसलों पर एमएसपी दे। उन्‍होंने कहा कि सरकार पांच-पांच गांव पर कोल्ड स्टोरेज बनाए। पंजाब के किसान में होल्डिंग कैपेसिटी बढानी चाहिए। काेलड स्‍टोरेज से किसानों की अपने फसलों की होल्डिंग कैपेसिटी बढ़ेगी।या राज्य के गृहमंत्री (मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के पास यह विभाग है) के लिए बेअदबी के मामलों की कोई प्राथमिकता नहीं है। एडवोकेट जनरल (एजी) को बलि का बकरा बनाया जा रहा है, जबकि एजी को कंट्रोल कौन करता है?

नवजोत सिंह सिद्धू ने किया पलटवार

कैप्टन अमरिंदर सिंह के हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू ने पलटवार किया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके कहा, ‘पंजाब की अंतरात्मा को पटरी से उतारने के प्रयास विफल हो जाएंगे… मेरी आत्मा पंजाब है और पंजाब की आत्मा गुरु ग्रंथ साहिब जी हैं… हमारी लड़ाई न्याय के लिए है और दोषियों को दंडित करना। एक विधानसभा सीट एक ही सांस में चर्चा के लायक भी नहीं है।’

2019 में भी दोनों के बीच आया था तनाव

इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच मई, 2019 में तब तनाव सामने आ गया था जब मुख्यमंत्री ने उन्हें स्थानीय शासन विभाग के ‘अकुशल कामकाज’के लिए जिम्मेदार ठहराया था और दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में शहरी क्षेत्रों में इसी के कारण कांग्रेस का खराब प्रदर्शन रहा।

सिद्धू ने बुधवार को कोटकपूरा व बहिबलकलां फायरिंग मामले में एसआईटी की जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट द्वारा रद्द किए जाने के लिए कैप्टन सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया था कि यह सरकार या पार्टी की नाकामी नहीं है बल्कि एक आदमी है, जिसने दोषियों से हाथ मिला रखा है। हालांकि सिद्धू ने बुधवार को भी अपने ट्वीट में सीधे तौर पर कैप्टन का नाम नहीं लिया था और शुक्रवार को भी उन्होंने ट्वीट के जरिए ही कैप्टन का नाम लिए बिना, राज्य के गृहमंत्री पर उंगली उठाई। यह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है। अपने नए ट्वीट में सिद्धू ने कहा- क्या गृहमंत्री के लिए बेअदबी के मामले सर्वोच्च प्राथमिकता में नहीं हैं।

पंचकुला के तीन सैक्टर कन्टेनमेंट जोन घोषित

पंचकूला 27 अप्रैल:

      उपायुक्त  मुकुल कुमार ने आदेश जारी कर पंचकूला के सेक्टर-15 मकान नंबर 67 से मकान नंबर 2303, सैक्टर-16 में  मकान नंबर  133 से मकान  नंबर  1035 तक, सेक्टर-21 मकान नंबर 8  से 2706 मकान  नंबर  तक और आईटीबीपी भानु के ट्रेनिंग कैंप में कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्र को मैक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। उन्होंने बताया कि इन एरिया में लोगों के इकठ्ठा होने, लोगो के आने जाने पर  प्रतिबंध रहेगा।  इन एरिया में मार्किट, शाप्स, धार्मिक स्थान भी बंद रहेंगे।  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को  महामारी घोषित किया भारत सरकार  और  गृह मंत्रालय व एमएचए और हरियाणा सरकार की  की गाईडलाईन दो गज की दूरी मास्क जरूरी सभी को इसकी पालना करनी  चाहिए।  

भारतीय दंड संहिता की धारा 188

महामारी रोग अधिनियम, 1897 की धारा 3, अधिनियम के तहत किये गए किसी भी विनियमन या आदेश की अवज्ञा करने के लिये दंड का प्रावधान करती है। यह दंड भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दिया जाता है, जो कि लोकसेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने से संबंधित है। 

IPC की धारा 188 के अनुसार, जो कोई भी किसी लोक सेवक द्वारा प्रख्यापित किसी आदेश, जिसे प्रख्यापित करने के लिये लोक सेवक विधिपूर्वक सशक्त है और जिसमें कोई कार्य करने से बचे रहने के लिये या अपने कब्ज़े या प्रबंधाधीन किसी संपत्ति के बारे में कोई विशेष व्यवस्था करने के लिये निर्दिष्ट किया गया है, की अवज्ञा करेगा तो;

यदि इस प्रकार की अवज्ञा-विधिपूर्वक नियुक्त व्यक्तियों को बाधा, क्षोभ या क्षति की जोखिम कारित करे या कारित करने की प्रवॄत्ति रखती हो, तो उसे किसी एक निश्चित अवधि के लिये कारावास की सजा दी जाएगी जिसे एक मास तक बढ़ाया जा सकता है अथवा 200 रुपए तक के आर्थिक दंड अथवा दोनों से दंडित किया जाएगा; और यदि इस प्रकार की अवज्ञा मानव जीवन, स्वास्थ्य या सुरक्षा को संकट उत्पन्न करे, या उत्पन्न करने की प्रवॄत्ति रखती हो, या उपद्रव अथवा दंगा कारित करती हो, या कारित करने की प्रवॄत्ति रखती हो, तो उसे किसी एक निश्चित अवधि के लिये कारावास की सजा दी जाएगी जिसे 6 मास तक बढ़ाया जा सकता है, अथवा 1000 रुपए तक के आर्थिक दंड अथवा दोनों से दंडित किया जाएगा।

ध्यातव्य है कि यह आवश्यक नहीं है कि अपराधी का आशय क्षति उत्पन्न करने का ही हो या उसके ध्यान में यह हो कि उसकी अवज्ञा करने से क्षति होना संभाव्य है। 

जारी आदेशानुसार मैक्रोकंटेनमेंट जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त को पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। पर्याप्त संख्या में हेल्थ विभाग के डॉक्टरों की टीम, पेरामेडिकल स्टाफ डोर तो डोर स्क्रीनिंग और इन एरिया में मरीजों की मॉनिटरिंग का काम करेगी और जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण एवं कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई व कार्यकारी अभियंता उतर हरियाणा बिजली निगम को बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  जारी आदेशों के अर्तगर्त कमीशनर नगर निगम पचंकूला, पुलिस उपायुकत पंचकूला, संबंधित एसडीएम, सभी एसएचओ, ईओ, एमसी कालका और डयूटी मजिस्ट्रेट -एवं-इंसिडेंट कमांडर इन निर्देशों को कडाई से लागू करेगें । इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों व आईपीसी की धारा 188 और लागू अन्य कानूनी प्रावधानो के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया ऑक्सीजन प्लांट व ऐजेंसी का दौरा, ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा वितरण संबंधी रिकॉर्ड का किया निरीक्षण

सतीश बंसल सिरसा, 27 अप्रैल::

उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने सोमवार को ऑक्सीजन वितरण इकाईयों का दौरा कर ऑक्सीजन उपलब्धता तथा वितरण संबंधी रिकॉर्ड का निरीक्षण किया । उन्होंने स्थानीय इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित ज्वाला गैस प्लांट व डबवाली रोड़ स्थित ऑक्सीजन गैस ऐजेंसी का निरीक्षण किया और संचालकों को ऑक्सीजन सप्लाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम जयवीर यादव सहित संबंधित अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने ऐजेंसी संचालकों को कहा कि वे अपने यहां पर उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर व आपूर्ति किए जाने वाली ऑक्सीजन का पूरा रिकार्ड मैनटेंन रखें। बिना प्रशासन के जानकारी के किसी को ऑक्सीजन सप्लाई न की जाए। उन्होंने इस संबंध में सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उस संबंध में प्रशासन को अविलंब अवगत करवाएं ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई प्राथमिकता के आधार पर निर्बाध रुप से जाए ताकि कोविड-19 मरीजों व उनके परिजनों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान गैस प्लांट व ऐजेंसी में ऑक्सीजन की उपलब्धता व वितरण संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्लांट मालिक अपने प्रतिदिन ऑक्सीजन उपलब्धता तथा किस-किस अस्पताल को कितनी गैस सप्लाई की जा रही है, इसका पूर्ण विवरण रजिस्टर में दर्ज करें।
निरीक्षण उपरांत उपायुक्त ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग व उपलब्धता की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्धता व मांग संबंधी पूरी जानकारी रखें और ऑक्सीजन  के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने की दिशा में काम करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार गैस प्लांटों का दौरा करें और ऑक्सीजन गैस की स्थिति के बारे में अपडेट रखें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सीटीएम गौरव गुप्ता, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. वीरेश भूषण, डीआईओ रमेश कुमार, डीडीए बाबू लाल, सीनियर ड्रग्स कंट्रोलर एन.के गोयल, आयुष अधिकारी डा. गिरिश चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

शहर के अधिक कोरोना प्रभावित पांच क्षेत्रों को बनाया मैक्रो कंटेनमेंट जोन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

– मैक्रो कंटेनमेंट जोन में कोविड नियमों पालना बारे उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
सतीश बंसल सिरसा, 27 अप्रैल।

                शहर में कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित पांच क्षेत्रों को चिह्निïत कर मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। मैक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए एसडीएम सिरसा को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है।
                यह जानकारी उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सोमवार को देर सांय स्थानीय लघु सचिवालय के वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में मुख्य सचिव हरियाणा विजयवर्धन की वीडियो कॉफ्रेंस में दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्य सचिव हरियाणा विजयवर्धन ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, नगर आयुक्तों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रबंधों की रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मैक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।
मैक्रो कंटेनमेंट जोन के लोगों की सुविधा के लिए कंट्रोल रुम नंबर जारी :
                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में मैक्रों कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय हुड्डïा सैक्टर-20 बरनाला रोड़ में मकान / प्लॉट नंबर 1328 से 1350 (एक तरफ) व मकान / प्लॉट नंबर 1307 से 1327 (दूसरी तरफ), मकान / प्लॉट नंबर 311 से 322 (एक तरफ) व मकान / प्लॉट नंबर 280 से 289 (दूसरी तरफ), मकान / प्लॉट नंबर 224 से 213 (एक तरफ) व मकान / प्लॉट नंबर 250 से 280 (दूसरी तरफ), मकान / प्लॉट नंबर 1748 व मकान / प्लॉट नंबर 1756, मकान / प्लॉट नंबर 142 से 156 (एक तरफ) व मकान / प्लॉट नंबर 157 से 242 (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन मैक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए इस्टेट ऑफिस एचएसवीपी (हुड्डïा) सैक्टर 20-॥ में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 247135 है। कंट्रोल रुम के इंचार्ज जेई रमेश कुमार (98131-23396) हैं। मैक्रो कंटेनमेंट जोन में कानून एवं व्यवस्था के लिए नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है।
मैक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए हिदायतें जारी :
                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, थर्मल स्केनिंग, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा मैक्रो कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 27 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021:

पचंकूला पुलिस नें जान लेवा हमला करनें के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू

                                             पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम नें दिनाक 23.04.2021 को गाडी में सवार होकर जान लेवा हमला करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुनील कुमार पुत्र राजेन्द्र सिह तथा आशिष पुत्र आजाद सिह वासीयान मकरौली जिला रोहतक के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 23 अप्रैल 2021 को पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला नें शिकायतकर्ता नरेश कुमार रावल वासी सैक्टर 15 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 23 अप्रैल 2021 को जब वह अपनें बसो के कार्य से बस स्टैण्ड पर मौजूद था । तभी वह पर दो व्यकित क्रेटा गाडी में आए हाथों में लिये डण्डे व लोहे की रोड गाडी से उतरते ही शिकायतकर्ता के पास जानलेवा हमला कर दिया था रोड व डण्डे से चलाए व जान से मारनें की धमकी दी गई । जिस बारे पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपियो के खिलाफ धारा 323/506/34 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 26 अप्रैल 2021 को आऱोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021:

पचंकूला पुलिस नें हवाई फायर करनें वालें आरोपी को लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                                             पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें गाँव किरतपुर पिन्जौर में अवैध असला के साथ फायर करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान निर्मल सिह उर्फ वैली पुत्र जीता वासी किरतपुर पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पिन्जौर की टीम गस्त पडताल करते हुए थाना ईलाका क्षेत्र में मौजूद थी । पुलिस की टीम को फोन के माध्यम से सूचना मिली की गाँव किरतपुर में काफी व्यक्ति इक्टठे हो रहे है जो तभी पुलिस की टीम मौका पर पहुँची तो गाँव के मौजिज व्यकितयों नें मिलकर इस शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी गाँव किरतपुर में नशे का कारोबार लम्बे समय से कर रहे है । इससे नशा खरीदने वाले व्यक्ति सारा दिन गांव मे आते जाते रहते है । हमारे गांव के कुछ लडको ने जब इसे रोकने की कोशिश की तो इसने कटटे से हवाई फायर भी किया । इसने लडको को मार देने की धमकी भी दी । इस व्यक्ति की वजह से हमारे गांव का माहोल खराब हो रहा है । इसके कारण हमारे गांव के बच्चो का भविष्य खराब होने का खतरा है । जिस प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार से हवाई फायर करनें व जान से मारनें की धमकी देनें पर आरोपी के खिलाफ धारा 285/506 भा0द0स0 व 25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई कि जिस मामलें की जाँच करते हुए आरोपी उपरोक्त कल दिनाक 26 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार करके कालका अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021:

दीवार फांदकर चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें सलिंप्त उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                                             पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें घर में घुसकर चोरी की वारदात को अन्जाम देंनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रहीम उर्फ रीम पुत्र नन्दु वासी प्रीत नगर बंगला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई 2019 को उमेश कुमार पुत्र गोपाली वासी गाँव टगँरा कालका नें पुलिस थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि 29 जुलाई की रात्री समय 10/11 बजे वह अपनें घर की छत पर घुम रहा था । जो कि घर की निगरानी कर रहा था । उसी वक्त दो लडके जिनका वह नाम पता नही जानता जो की शिकायतकर्ता की घर की दीवार फांद कर चोरी करनें की नीयत से घर में घुसे तभी शिकायतकर्ता नें शोर मचाया तभी वह उसके प़डौसी वह पर आ गया चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें में से एक व्यकित भागनें में कामयाब हो गया व दुसरा आरोपी को मौका से काबू कर लिया । जिस बारे पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 379,511 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामले की जाँच करते हुए सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 26 अप्रैल 2021 को आरोपी को गिरफ्तार करके कालका कोर्ट में पेश किया जो आरोपी को न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकुला को सैक्टर-20 में मिलेगा विद्युत जनित शवदाह ग्रह

पंचकूला, 27 अप्रैल:

  • पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने गैस बेसड क्रीमेटोरियम का दौरा कर किया निरीक्षण।
  • 1 से 2 दिन में गैस बेसड क्रीमेटोरियम हो जायेगा शुरू- मेयर कुलभूषण गोयल।

नगर निगम पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने नगर निगम के अधिकारियों की टीम के साथ सैक्टर-20 के श्मशान घाट में बने गैस बेसड क्रीमेटोरियम का और श्मशान घाट में चल रहे चारदीवारी व अन्य कार्य का निरीक्षण किया। मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस श्मशान घाट में कोविड डेड बाडी का दाह संस्कार किया जायेगा।

इस मौके पर कुलभूषण गोयल ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि वे श्मशान घाट में सेनिटाइजर करवाना विशेष तोैर पर सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बताया कि इस गैस बेसड क्रीमेटोरियम को एक से दो दिन के अन्दर चालू कर दिया जायेगा और नगर निगम के अधीन इसे संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पंचकूला में एक मात्र पहला गैस बेसड क्रीमेटोरियम स्थापित किया गया है जिसमें कोविड डेड बाडी का निःशुल्क दाह संस्कार किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि इस चैम्बर के स्थापित होने से दिन में लगभग 5 से 6 डेड बाडी का संस्कार किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पहली डेड बाडी के संस्कार के लिये दो से तीन एल.पी.जी गैस के सिलेंडर इस्तेमाल होगे और उसके बाद डेढ़ से दो सिलेंडर बाकी बची प्रत्येक डेड बाडी पर लगेंगे।

गोयल ने बताया कि इस गैस बेसड क्रीमेटोरियम को स्थापित करने की दिशा में लगभग 67 लाख रूपये की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ ही 16 लाख रूपये की राशि से श्मशान घाट में विभिन्न मरम्मत के कार्य भी किये जा रहे है जिसमें दीवार की मरम्मत और अन्य कार्य शामिल है।

उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुये कहा कि कोविड का टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने स्वंय कोविड की पहली और दूसरी डोज लगवा ली है और कोविड की डोज लगवाने के बाद वह काफी राहत  महसूस कर रहे है। उन्होंने लोगों से अनुुरोध करते हुये कहा कि वे अपने हाथों को बार-बार सेनिटाइज करें और विशेष तौर पर दो गज की दूरी बनाए रखे। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ मास्क का प्रयोग भी अवश्य करें क्योंकि  कोविड जैसी महामारी से बचाव का यह भी एक और उचित हथियार है।

पार्षद सुशील गर्ग ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व नगर निगम के मेयर के प्रयासों से शहर तरक्की की ओर अग्रसर है और शहर में विकास कार्य हो रहे है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गैस बेसड क्रीमेटोरियम में दाह संस्कार की गई डेड बाडीज की अस्थियां सम्बन्धित परिजनों को सौंप दी जायेगी।
इस मौके पर मेयर के साथ पार्षद सुशाील गर्ग, सुरेश वर्मा, जसबीर गोयत, ओमप्रकाश गोयल, नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता अंकित लोहान,निगम अभियन्ता हरेन्द्र सेठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Police Files, Chandigarh – 27 April

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 27. 04. 2021

27.04.2021

Dharmagat Kafley R/o # C-71, PU Sector 14, chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Grey Activa Scooter No. CH-01AP-1174 from parked near Physics Department PU Sector 14, Chandigarh in between 19-04-2021 to 26-04-2021 . A case FIR No. 55, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ram Chader R/o # 1109/A, Sector 41/B, chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Motor Cycle No. HR-02Q-3529 from parked near his house in between 22-04-2021 to 26-04-2021. A case FIR No. 105, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Dr. Ranbir singh R/o Village Pandwin, District Harmirpur, (HP) reported that unknown person stolen away complainant 2 laptops, 1 apple i-phone, passport and some documents from bus seat at ISBT, Sector-43, Chandigarh on 24-02-2021, who was travelling from New Delhi to Bhota (HP). A case FIR No. 45, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Sh. Dabendera Dalai, Chief Conservator of Forest Chief Wild Life Warden, Chandigarh reported that unknown person stole away door, wash basin, pipe, door closer mirror etc. from Wild Life century, Sikhna Enclave, Chandigarh on 08.04.2021. A case FIR No. 38, U/S 380, 457, 427 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chander Parkash R/o # 56/C, Raipur Khurd, Chandigarh reported that unknown person stole away gold jewellery from his residence by opened the locker of Almirah on 24.04.2021. A case FIR No. 40, U/S 380 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ghanshyam Dass R/o # 647, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh reported that Jaswinder Singh @ Bittu R/o # 12 Villlage Parachh, The Kharar, Distt, Mohali, who snatched complainant’s Vivo mobile and valet near Khuda Lahora bridge on 26.04.2021. A case FIR No. 46, U/S 380, 411 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 71, U/S 269, 270, 341, 34 IPC & 58 Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-26, Chandigarh against Umesh R/o # 179, BDC, Sector-26, Chandigarh (who was COVID Positive) and 2 ladies on 20.04.2021. They wrongfully restrain Medical team in BDC, Sector 26, Chandigarh to take away the Umesh who is COVID positive patient. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 22, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the statement of Pawan Sharma R/o # 1014, 2nd Floor, Sector 19, Panchkula against driver (Hari Karan R/o near Koal Depot, Sector 20, Chandigarh) of Auto No. CH01TB-7319, who hit to motorcycle No. HR22N-2216, which was driven by Manjit (Complainant’s brother) near Sector20/30 light point on 26.04.2021. Victim got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh where he was died during treatment. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 23, U/S 279, 427 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the statement of Constable Ravi of PCR Staff, Police Lines, Sector-26, Chandigarh against unknown vehicle who sped away after hit to PCR vehicle No. CH01GA6414 near Sector 19/27 light point on 26.04.2021. None injured, only vehicle damaged. Investigation of the case is in progress.

केजरीवाल ने मानी माननियों की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कल माननीयों की माँग पर एक अधिसूचना जारी की है कि न्यायाधीशों के लिए पांच सितारा होटलों में कोविद सेन्टर बनाये जाएंगे जिसपर प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति 5000 रुपये जिनमे डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ का खर्च शामिल होगा जबकि ऑक्सिजन आदि की सुविधा के लिए अस्पताल 20000 रुपये तक वसूल कर सकते हैं। ये होटल निजी अस्पतालों की एक्सटेंशन की तरह काम करेंगे , मरीज की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में स्थानांतरित किया जा सकेगा। दिल्ली का प्राइमस अस्पताल इस सुविधा को मुख्य रूप से संचालित करेगा। दिल्ली सरकार द्वारा जारी अध्यादेश के अनुसार हॉउस कीपिंग ओर डिसिन्फेक्शन की ज़िम्मेदारी अस्पताल की होगी।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय के जज और अन्य न्यायिक कर्मचारियों के लिए अशोक होटल में 100 कमरों का कोविड हेल्थ फैसिलिटी स्थापित करने का निर्णय लिया है। जज और न्यायिक कर्मचारियों के परिवार भी इसका प्रयोग कर पाएँगे। सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट के निवेदन के बाद ये फैसला लिया। बता दें कि चाणक्यपुरी स्थित अशोक होटल 5 स्टार दर्जे का है।

चाणक्यपुरी के SDM द्वारा इस सम्बन्ध में सोमवार (अप्रैल 26, 2021) को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इस कोविड फैसिलिटी को प्राइमस हॉस्पिटल द्वारा संचालित किया जाएगा। वहाँ जो भी बायोमेडिकल वेस्ट होंगे, उन्हें ठिकाने लगाना होटल की जिम्मेदारी होगी। होटल के कर्मचारियों को सुरक्षा के सभी उपकरण दिए जाएँगे और उनकी विशेष ट्रेनिंग भी होगी। अगर होटल में कर्मचारियों की कमी है तो हॉस्पिटल से स्वास्थ्यकर्मी बुलाए जाएँगे।

कमरों, हाउसकीपिंग, सैनिटाइजेशन, मरीजों के लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था होटल ही करेगा। इसमें जो भी खर्च आएगा, वो हॉस्पिटल को बताया जाएगा और हॉस्पिटल ही होटल को पूरे खर्च का वहन करेगा। हॉस्पिटल अतिरिक्त खर्चे पर अलग से डॉक्टर्स और पैरामेडिकल कर्मचारियों को वहाँ भेज सकता है। दिल्ली हाईकोर्ट में एक PIL भी दाखिल की गई है, जिसमें जजों और न्यायिककर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करने की माँग की गई है।

भारत के मुख्य न्यायाधीश ने भी 60 बेड्स की एक मेडिकल फैसिलिटी की स्थापना की सहमति दी है, जिसमें RT-PCR टेस्ट की भी सुविधा होगी और टीकाकरण की भी व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि दिल्ली में फ़िलहाल 3 मई 2021 तक लॉकडाउन है। दिल्ली सरकार ने 18 की उम्र से ऊपर के लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन की सुविधा देने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माँग की है कि 18 से कम उम्र वालों के लिए भी वैक्सीन की व्यवस्था हो, क्योंकि उन पर भी इसका असर पड़ रहा है।

अशोक होटल में कोविड सेंटर को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मीडिया के बाद अब न्यायपालिका की बारी है। उन्होंने पूछा कि क्या न्यायपालिका इसे स्वीकार करेगी, पूरा भारत देख रहा है। बता दें कि दिल्ली में हॉस्पिटल बेड्स की भारी कमी है और ऑक्सीजन की कमी खुद सरकार भी बार-बार स्वीकार कर रही है।

राशिफल, 27 अप्रैल

Aries

27 अप्रैल, 2021: सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

27 अप्रैल, 2021:   तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। यह उन कुछ दिनों में से एक है, जब आपकी रचनात्मकता अपने चरम पर होगी। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

27 अप्रैल, 2021:    आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

27 अप्रैल, 2021:    कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

27 अप्रैल, 2021:  हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

27 अप्रैल, 2021:     आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

27 अप्रैल, 2021:   सेहत बढ़िया रहेगी। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

27 अप्रैल, 2021:     ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

27 अप्रैल, 2021:   शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

27 अप्रैल, 2021:   ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

27 अप्रैल, 2021:    आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ। सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना मुमकिन है। आने वाले पीढ़ी इस तोहफ़े के लिए आपको हमेशा याद रखेगी। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

27 अप्रैल, 2021:  अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। काम में आपको पेशेवर उपलब्धियाँ और फ़ायदा मिलेगा। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327