धूआ कला से किसान धन्ना भगत की पवित्र मिट्टी लेने के लिए किसानों का जत्था रवाना

सतीश बंसल सिरसा:

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का एक जत्था किसान नेता लखविंद्र सिंह औलख के नेतृत्व में आज सुबह गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब से किसान धन्ना भगत  के जन्म स्थल धूआ कला जिला टोंक राजस्थान से पवित्र मिट्टी लाने के लिए रवाना हुआ। गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब से बाबा जगतार सिंह ने अरदास कर इस जत्थे को रवाना किया।

किसान नेता लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि 20 अप्रैल को दिल्ली की सीमाओं पर मिट्टी लाई जाएगी व उनकी जयंती  पर उनकी याद में टीकरी बॉर्डर मोर्चे पर कार्यक्रम होंगे। उसके बाद किसान उस पवित्र मिट्टी को अपने अपने खेतों में रोपित करेंगे। लखविंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री हरियाणा की किसान आंदोलन को स्थगित करने की अपील पर बोलते हुए कहा कि बंगाल में प्रधानमंत्री रैलियां कर रहा है, वहां कोरोना नहीं होगा और हमारे आंदोलन से कोरोना बढेगा। हम बार्डरों पर कोई खुशियां नहीं मना रहे, बल्कि मजबूरी में बैठे है। सरकार अलग-अलग हत्थेकंडे अपनाकर आंदोलन खत्म करना चाहती  है। हमारे लिए जान से प्यारा जमीर है।

इस मौके पर गुरप्रीत सिंह गिल, मैक्स साहुवाला, गुरमीत ढिल्लों, भाउ रोडी, गुरीसेखों मल्लेकां, गुरविंद्र भावदीन, मिंटोंं गिल, कपिल मेहता, लखा सिंह बाजेकां भी मौजूद थे।

सीएम के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी ने गोसुषमा मसालों के उत्पादन को बारीकी से जाना

सतीश बंसल सिरसा:

मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी गत दिवस गोपाल एंटरप्राइजिज कंपनी के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पहुंचने पर संचालक राजेश लंबोरिया ने उनका स्वागत किया और कृष्ण बेदी को बताया कि तीन साल पहले गोसुषमा मसाले की नींव सेंधा नमक के उत्पाद से रखी गई थी। कंपनी द्वारा गोसुषमा सेंधा नमक, काला नमक, हल्दी, धनिया, मिर्च व अन्य मसालों का उत्पादन किया जा रहा है। कृष्ण बेदी ने नारियल तोड़कर एवं रिबन काटकर शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर जिला संघ चालक डॉ. सुरेंद्र मल्हौत्रा, श्रीभगवान बांसल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल, सेवा भारती के प्रदेश सचिव अविनाश सचदेवा, दिनेश सिंघानिया, विरेंद्र नागपाल, सुरेश तायल, राजीव बांसल, रामचंद्र कंबोज, संजीव काठपाल, भाजपा जिला महामंत्री अमन चौपड़ा, जिला उपाध्यक्ष नीरज बांसल, भूपेश मेहता, नगर पार्षद सुमन शर्मा, सुनील बहल, सागर बजाज, नारायणपाल, सुनील बामनिया, रितेश लंबोरिया, अजय शेरपुरा, राजेंद्र लौहिया, पायल डावर, अमित गुप्ता, विपिन बांसल, मनोज भारत, भगवान बांसल व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

ट्रेड फेयर की अनुमति को लेकर आयोजकों ने जिला प्रशासन से की अपील

  • आयोजक बोले, हमारे करीब 10 लाख रुपये खर्च हो गए, हम कहां जाए
  • कल 19 अप्रैल को डीसी से मिलकर पुन: लगाएंगे गुहार

सतीश बंसल सिरसा:

 जीटीएम कॉलोनी के ग्राउंड में लगने जा रहे ट्रेड फेयर पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। प्रशासन के इस निर्णय से रोषित ट्रेड फेयर आयोजकों ने आज ट्रेड फेयर स्थल पर पत्रकार वार्ता करते हुए अपनी व्यथा बताई। पत्रकार वार्ता में आयोजक रणधीर बांसल ने बताया कि 10 अप्रैल को कई जगहों से एनओसी लेने के बाद एसडीएम कार्यालय सिरसा ने ट्रेड फेयर लगाने की अनुमति प्रदान की थी। इसके बाद ट्रेड फेयर आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू की गई। तैयारियां जब अंतिम चरण में पहुंची, तो प्रशासन ने कोविड 19 का हवाला देते हुए परमिशन रद्द कर दी। इससे उन्हें करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है और इस आयोजन से 150 परिवारों का आर्थिक संचालन होना था, वह भी बर्बाद हो जाएगा। आयोजकों ने जिला प्रशासन से मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि एक बार उन्हें ट्रेड फेयर लगाने की इजाजत दी जाए। प्रशासन जो भी दिशा-निर्देश एवं शर्तें लागू करेगा, वे उसे पूरा करेंगे।

इसके लिए लिखित में ऐफिडेविट भी देने को हम तैयार है। अगर हमसे गलती होती है या हम उन दिशा निर्देशों या शर्तों की पालना नहीं करेंगे, तो हम पर कानूनी कार्रवाई भी प्रशासन करने के लिए पूरी तरह से अधिकृत होगा। आयोजकों ने बताया कि कोविड-19 की हिदायतों की पालना करवाने के लिए गेट पर 6 सिक्योरिटी गार्ड व मेले के अंदर बहुत से कर्मी तैनात होंगे, जो केवल इस पर ध्यान देंगे कि मास्क सभी ने पहना हो व सोशल डिस्टेंस की पालना हो। इसके अतिरिक्त अगर मेले में निर्धारित लोगों से ज्यादा संख्या होती है, तो आने वाले लोगों की एंट्री बैन कर दी जाएगी। आयोजकों ने कहा कि कल 19 अप्रैल को डीसी सिरसा से मिलकर पुन: गुहार लगाई जाएगी।

इस मौके पर पवन कुमार व सन्नी सिंह भी मौजूद थे।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 18 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 अप्रैल 2021

क्राईम ब्राचं पचंकूला की टीम नें नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को किया काबू ।

                             पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि  पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के द्वारा नशे पर रोकथाम हेतु तथा नशीले  पदार्थो की तशकरी करनें वाले के खिलाफ कडी कार्यवाई बारे निर्देश दिये हुए है जिन निर्देशो की पालना करते हुए कल दिनाक 17.04.2021 को गस्त पडताल के दौरान क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुनाल मैहता पुत्र बलराज वासी सैक्टर 04 पचंकूला के रुप में हुई

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 17.04.2021 को क्राईम ब्राच 19 पचंकूला पुलिस की टीम पचंकुला की टीम के अपराधो की रोकथाम हेतु सैक्टर 14-11 पचंकूला से गस्त करते हुए सैक्टर 04 पचंकूला के पास खडे थे । तभी वीटा बुथ के पास अचानक एक व्यकित पुलिस की टीम को देखकर तेज कदमों से भागनें लगा । तभी पुलिस पार्टी नें उपरोक्त व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई । जो पुछताछ पर आरोपी नें अपना नाम पता उपरोक्त बताया जिस शक की बुनाह पर तालाशी लेनें पर मोमा से नशीला पदार्थ हिरोईन 4.75 mm बरामद किया गया । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो आरोपी को पेश अदालत कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 अप्रैल 2021

नाईट कर्फ्यु के दौरान उल्लंघना करने पर 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोरोना सक्रमण के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही

                           कोरोना वायरस के बढते सक्रमण से बचनें के लिए लागु किए नाईट कर्फ्यु के दौरान कडी कार्यवाई हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें सभी प्रबंधक थाना, इन्चार्ज पुलिस चौकी सभी क्राईम इन्चार्जो को निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत कार्यवाई करते हुएं :-

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए नाईट कर्फ्यु के नियमों का जिला पुलिस द्वारा लोगों से शत प्रतिशत पालन करवाने का प्रयास किया जा रहा है । इसके लिए गश्त भी कर रही है तथा शहर में जगह-जगह नाके भी लगाये गए है । बावजूद इसके कुछ लोग नाईट कर्फ्यु का उल्लंघना करने से बाज नहीं आ रहे हैं । जिला पुलिस द्वारा नाईट कर्फ्यु का उल्लंघन करने पर 5 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई ।  इसके अलावा कोरोना वायरस से बचनें हेतु मास्क का उपयोग ना करनें वालें के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए 23208 लोगो के 500 रुपये प्रति व्यकित चालान किये जा चुके है ।

इसके अलावा पचंकूला पुलिस नें जिला प्रशासनें के द्वारा जारी किये गये आदेशो के तहत नाईट कर्फ्यु के दौरान हल्ला गुल व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना व शराब पीनें वालों के खिलाफ  कडी कार्यवाई की जा रही है जो पचंकूला पुलिस नें 5 आरोपियो के खिलाफ महामारी अधिनियम के मामलें दर्ज करके कार्यवाई की गई । इलके अलावा कैफे, रेस्टोरैन्ट में देर रात्रि के दौरान कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघना करनें वाले 4 कैफे मालिको के खिलाफ धारा 188 भा0द0स0 तथा महामारी अधिनियम के तहत मामलें दर्ज करके कार्यवाई की गई ।

इसके अलावा नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करने तथा राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी को बढनें से रोकनें के लिए जारी किये निर्देशो की उल्लघना करनें वाले के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत तथा प्रशासन के आदेशो की उल्लघना करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की गई । इस लिए पचंकूला पुलिस की आप लोगो से अपील है कि कृपा नाईट कर्फ्यु के दौरान अनावश्यक घर बाहर ना निकलें तथा अगर घर से बाहर किसी वजह से निकले तो मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें था सोशल डिस्टैन्सिग का पालन करें ।

Police Files, Chandigarh – 18 April

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 18. 04. 2021:

18.04.2021

One arrested under NDPS Act

          Operation Cell of Chandigarh Police arrested Sunil R/o Village-Rampura, Distt-Sambhal (UP) age 23 years, near bridge Sukhna Chow, Kishangarh, Chandigarh and recovered 500 grams of opium from his possession on 17.04.2021. A case FIR No. 27, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Child Labor

A case FIR No. 26 U/s 75, 79 JJ Act 2015 & 3(1), 14(1A) of Child Labour (Prohibition and Regulation) Act 1986, has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Mohd. Irshad, Child Protection Officer, District Child Protection Unit, Sector-39, Chandigarh against (1) M/s Davinder Dhaba, Sector-48, Chandigarh (2) M/s Chauhan Dhaba Sector-48, Chandigarh (3) Manoj R/o Booth No. 02, Motor Market, Sector-48, Chandigarh (4) Ashok, Shop No. 03, Sector-48, Chandigarh (5) Lucky, Booth No. 147 Sector-48, Chandigarh (6) Abhilash, Booth No. 221, Gate No. 2, Sector-48, Chandigarh (7) Ramesh, Booth No. 225 Gate No. 2 Sector-48, Chandigarh and (8) Avtar Auto Mobiles, Booth No. 127, Sector-48, Chandigarh who have engaged minor children as labor at their shops. The 09 children have been rescued by joint team of DCPU and AHTU under child labour category on 17.04.2021. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 62, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint Balwinder Singh R/o Village-Safdarpur, Distt.- Hoshiarpur (PB) who alleged that driver of Swift car No. CH-01AM-4242 namely Vaibhav Khanna R/o # 5869, MHC, Manimajra, Chandigarh hit complainant’s Activa Scooter No. PB-08T-9954 near KB DAV Light Point Sector-7, Chandigarh on 17.04.2021. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 61, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the statement of Aman R/o # 701/B, Village-Dariya, Chandigarh against driver of Truck No. HP-11A-5826 namely Neeraj R/o Village Ledhara, Distt- Bilaspur (HP) who hit to Activa Scooter No. CH01-BR-8702 driven by Bijender Kumar R/o # 12, Ph-1, BDC, Sector 26, Chandigarh near Garcha turn light point, Chandigarh on 17.04.2021. Activa Scooter driver got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh where he was declared brought dead by doctors. Alleged truck driver Neeraj was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Dowry

          A lady resident of Ramdarbar, Chandigarh alleged that her husband & others resident Patiala (PB) harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 23, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A lady resident of Sector 56, Chandigarh alleged that her husband & others resident Chander Vihar, New Delhi harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 24, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A lady resident of Sector-8, Chandigarh alleged that her husband & others resident Mohali (PB) harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 25, U/S 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A lady resident of Sector 22, Chandigarh alleged that her husband & others resident Shimla (HP) harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 26, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Police Files, Chandigarh : – Five held for dealing for illegal trading of Remdesivir

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH :

Operations Cell of Chandigarh Police has successfully arrested a group of persons involving in illegal dealing of Remdesivir medicine for selling it in local market in India at high rates. ASI Surjit Singh of Operations Cell along with police party while on patrolling received a secret information regarding some illegal dealing of  Medicine Remdesivir which is used in corona disease is in process  at Hotel Sec 17 Chd ;  On this ASI Surjit Singh  along with police party  raided there and apprehended 05 persons, red handed namely :-  

  1. Abhishek PV S/o Palangattu Veetil Diva Karan R/O Kerala Age 21 Yrs
  2. Susheel Kumar S/o Ram Saran, Kalka ji, South Delhi
  3. Parbhat Tyagi S/o Chandra Raj Singh Tyagi R/O Bhopal MP
  4. Philip Jacob Auxilium Pala of Kerala
  5. KP Francis S/o P T Paulose R/o Kerala

            All were dealing in sale/purchase of Remdesivir medicine, without any permit or license. After facts’ verification it was found that Abhishek PV and Susheel Kumar, Parbhat Tyagi , KP Francis and Philip Jacob  were making a fraud/illegal deal of medicine without any permit or license and committing  an offence  under section 420, 120B IPC and Section 7 of EC Act 1955 and Section 27 of Drugs and cosmetics act 1940.

            A raid was conducted at said medicine manufacturer plant at Baddi regarding which medicine they were dealing and 3000 injection of Remdesivir meant for supply in local market here in India without any prior permission or approval were seized in the presence of Local Drug Inspector.  Glaring irregularities were found in the physical verification of stock pointing towards diversion of said medicine towards local market after the ban on export by govt. Company director Gaurav Chawla R/o Zirakpur was also arrested. Further investigation is going on. A Special Investigation team has been constituted for the detailed Investigation.

पंजाब का किसान DBT(डाइरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफर से खुश

पंजाब के किसान कृषि कानूनों खिलाफ आंदोलन के बीच केंद्र सरकार के एक फैसले से खुश हैं। केंद्र सरकार ने फसलों की खरीद का भुगतान सीधे किसानों के खाते में ऑनलाइन पेमेंट करने के निर्देश दिए हैं। इससे राज्‍य के किसान खुश हैं। दरअसल पंजाब के किसान लंबे समय से फसल खरीद की सीधी अदायगी की मांग कर रहे थे। इस निर्देश से आढ़तियों में बेचैनी है और वे चाहते हैं कि किसान संगठन इसका विराेध करें। केंद्र सरकार ने पंजाब को हरियाणा के मॉडल को अपनाने की सलाह दी थी, जहाँ एमएसपी की रकम जमा कराने के लिए जमीनों की जगह उत्पादकों की जानकारी का इस्तेमाल किया गया है। अब से मंडी तक लाई गई फसलों की कीमत आधार कार्ड के जरिए अदा की जाएगी।

इस आदेश से आढ़तिया परेशान

  • केंद्र ने फसल बिक्री का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खातों में करने को कहा है।
  • अब तक किसानों को एमएसपी (MSP) का भुगतान आढ़तियों के जरिए किया जाता रहा है।
  • हरियाणा में बीजेपी सरकार है, इसलिए यह फैसला लागू कर दिया है।
  • इस साल की खरीद प्रक्रिया के दौरान 100 फीसदी ऑनलाइन भुगतान होगा।
  • रबी मार्केटिंग सीजन 2020-21 में 23 प्रतिशत किसानों ने सीधे खाते में पैसे लिए थे।
  • -धान के सीजन में 67 प्रतिशत किसानों ने सीधे खाते में पैसे लिए.

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़ – 18 अप्रैल :

पंजाब के किसानों के अनाज की कीमतें सीधे उनके खातों में आनी शुरू हो गई हैं। इसके लिए हाल ही में फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने पंजाब सरकार से जमीनों का रिकॉर्ड माँगा था, ताकि किसानों के खातों में सीधे एमएसपी की रकम जमा की जा सके।

आढ़ती संगठन लगातार किसानों से बात करके उनके पक्ष में बयान देने को कह रहे हैं, लेकिन अभी तक बलबीर सिंह राजेवाल के अलावा किसी ने भी आढ़तियों के पक्ष में आवाज नहीं उठाई है। दरअसल ऐसा करना उनके लिए आसान नहीं है, क्योंकि लंबे समय से किसान ये मांग कर रहे हैं कि उन्हें उनकी फसल का भुगतान सीधा किया जाए न कि आढ़तियों के माध्यम से।

अमरिंदर सिंह सरकार ने केंद्र को जानकारी दी थी कि पंजाब के आधे किसान केवल फसलों के उत्पादक हैं, जमीनों के मालिक नहीं। इस पर केंद्र सरकार ने पंजाब को हरियाणा के मॉडल को अपनाने की सलाह दी थी, जहाँ एमएसपी की रकम जमा कराने के लिए जमीनों की जगह उत्पादकों की जानकारी का इस्तेमाल किया गया है। अब से मंडी तक लाई गई फसलों की कीमत आधार कार्ड के जरिए अदा की जाएगी।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक रवि भगत ने कहा कि परीक्षणों के बाद बड़ी संख्या में किसानों ने अपने बैंक खातों में एमएसपी भुगतान प्राप्त करने लगे हैं।

दरअसल केंद्र सरकार एफसीआई के खर्चों को कम करने के लिए लगातार कदम उठा रही है। उसमें आढ़तियों को दी जाने वाली 2.5 फीसदी आढ़त और सरकार को दिया जाने वाला तीन फीसदी देहाती विकास फंड पर अंकुश लगाना भी शामिल है। आढ़तियों को यह भी लग रहा है कि केंद्र सरकार उन्हें धीरे-धीरे फसल खरीद सिस्टम से बाहर करना चाहती है। साथ ही आढ़तियों ने एक अप्रैल से हड़ताल पर जाने का ऐलान भी किया है।

डायरेक्ट पेमेंट सिस्टम को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) दकौंडा के महासचिव और किसान नेता जगमोहन सिंह ने नई व्यवस्था को किसानों के जीवन में एक बड़ा दिन करार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है, जब दूसरों पर निर्भर हुए बिना ही किसानों के हाथों में पैसा आ रहा है।

सरकार की नई व्यवस्था से लोगों के चेहरों पर खुशी के भाव हैं। राजपुरा के निकट नीलपुर गाँव के रहने वाले दलीप कुमार (39 वर्ष) डायरेक्ट पेमेंट की व्यवस्था को बेस्ट बताते हुए कहते हैं, “यह सबसे अच्छी प्रणाली है। हमारे खाते में हमारी फसल का भुगतान हो रहा है, इससे बेहतर क्या हो सकता है?”

आगामी रबी विपणन सीजन 2021-22 में गेहूं की सरकारी खरीद 10 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रही है, लेकिन फसल के दाम का किसानों के खाते में सीधा भुगतान करने में जमीन के रिकॉर्ड को लेकर पेंच फंसा हुआ है। हालांकि देश के अन्य राज्यों ने फसलों की सरकारी खरीद में जमीन के रिकॉर्ड को दाखिल करने की व्यवस्था लागू करके फसल के दाम का सीधा भुगतान किसानों के खाते में करना शुरू कर दिया है, लेकिन पंजाब में अब तक किसानों को आढ़तियों के मार्फत ही भुगतान होता है। केंद्र सरकार का कहना है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसलों की खरीद में किसानों की जमीन का रिकॉर्ड दाखिल करने और ऑनलाइन भुगतान होने से व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और असली किसानों को इसका फायदा मिलेगा, लेकिन पंजाब सरकार (Punjab Government) आगामी रबी सीजन में जमीन के रिकॉर्ड दाखिल करने की अनिवार्यता लागू करने को तैयार नहीं है. प्रदेश सरकार का कहना है कि इसके लिए उसे और समय की आवश्यकता है। केंद्र सरकार ने पंजाब को हरियाणा के मॉडल को अपनाने की सलाह दी थी, जहाँ एमएसपी की रकम जमा कराने के लिए जमीनों की जगह उत्पादकों की जानकारी का इस्तेमाल किया गया है। अब से मंडी तक लाई गई फसलों की कीमत आधार कार्ड के जरिए अदा की जाएगी। इसके बाद केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी थी कि वह एमएसपी का पैसा सीधे किसानों के खाते में भेजे, यदि सरकार किसानों के खाते में सीधे पैसा नहीं भेजती है तो राज्य में खाद्यान्न की खरीद बंद कर दी जाएगी। बता दें कि पंजाब सरकार आढ़तियों के जरिए एमसपी का पैसा देना चाहती थी। 

एक दैनिक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, दलीप ने कहा कि वह बीते 15 साल के कृषि कर रहे हैं। उन्होंने मंडी के लिए 10 एकड़ में खेती की है। वह 40 एकड़ में खेती करते हैं और आने वाले दिनों में शेष गेहूँ खरीद के लिए ले जाएँगे। दलीप कहते हैं कि ऐसा पहली बार उनके साथ हो रहा है कि 1,975 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से एमएसपी उन्हें मिलेगी।

पुरानी व्यवस्था के बारे में दलीप बताते हैं, “पहले आढ़तिए हमें चेक दिया करते थे। फसल को मंडी में ले जाने के बाद सब कुछ एजेंट के हाथ में होता था। फसलों के लेनदेन में काफी समय लगता था, क्योंकि आढ़तिया हमेशा कुछ न कुछ बहाना बनाता ही रहता था। ताकि भुगतान को रोका जा सके।”

इससे पहले डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) का भुगतान करने पर केंद्र और पंजाब सरकार में ठन गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी थी कि वह एमएसपी का पैसा सीधे किसानों के खाते में भेजे, यदि सरकार किसानों के खाते में सीधे पैसा नहीं भेजती है तो राज्य में खाद्यान्न की खरीद बंद कर दी जाएगी। बता दें कि पंजाब सरकार आढ़तियों के जरिए एमसपी का पैसा देना चाहती थी। 

ABVP पंचकुला इकाई ने मनाया सनेह मिलन समारोह

बीते दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला द्वारा एक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गयायह समाहरोह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता व सभी शुभचिंक्तो के लिए किया गया जिसमें पंचकूला इकाई के ही लगभग 25 से 30 पूर्व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से एक अनोपचारिक बैठक का रूप दिया गया जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी पूर्व कार्यकर्ताओं ने अपने परिषद काल के दौरान किये गए सभी अनुभवों सबके साथ साझा करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सकारात्मक प्रभाव उनके जीवन में कैसा रहा यह भी बताया और साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी शुभचिंक्तो ने परिषद के और भी आगे बढ़ने की तहे दिल से कामना की और उधर उपस्थित अभाविप पंचकूला की वर्तमान इकाई का इस समाहरोह करने हेतु धन्यवाद व उनको शुभकामनाएं दीं।

यह कार्यक्रम पंचकूला सेक्टर 10 के हरियाणा मॉडल स्कूल में किया गया।

इसमे मुख्य रूप से मुख्य वक्ता की भूमिका में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खण्डेलवाल जी, मुख्य अतिथि के रूप में पंचकूला महापौरकुलभूषण गोयल जी, और कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेक्टर 10 हरियाणा मॉडल स्कूल के डाइरेक्टर शैलेश जी मौजूद रहे और इन्ही के साथ कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका जी, पंचकूला मुनिसिपल काउन्सलर हरेंद्र मालिक जी व अन्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।

कार्यक्रम में अभाविप जिला प्रमुख नरेन्द्र जी, अभाविप प्रांत स्टूडेंट फॉर सेवा प्रमुख सुशील शास्त्री जी, अभाविप अम्बाला विभाग प्रमुख रमेश परमार जी, कालका के शिक्षक कार्यकर्ता रमाकांत जी, अभाविप प्रेदेश मीडिया सह संयोजक कुमारी पुरनूर, अभाविप जिला विद्यार्थी विस्तारक कुणाल आहलुवालिया जी, पंचकूला नगर सह मंत्री निखिल भारद्वाज, नगर छात्रा सह प्रमुख अंजली जी, कालका नगर मंत्री रविंदर सिंह व कालका से अभाविप कार्यकर्ता अमन जी मौजूद रहे।