भारत विकास परिषद् की हिसार रोड स्थित सिरसा शाखा में नये विक्रमी सम्वत् 2078 के उपलक्ष्य में सुन्दर कांड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुरेन्द्र बांसल ने की। परिषद् के पूर्व प्रांतीय महासचिव हरिओम भारद्वाज ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री रामशरणम् परिवार की ओर से नीलम ग्रोवर व ज्योति मोंगा ने सुन्दरकांड का मनमोहक गुणगान किया। मुख्य अतिथि रोहित गनेरीवाला ने सुन्दर कांड के आयोजन को लेकर परिषद् के पदाधिकारियों की प्रशंसा की तथा इसे एक अनुकरणीय पहल बताया। तदुपरान्त परिषद् के जिलाध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम ने परिषद् द्वारा किए गए समाजसेवी कार्यों का विस्तृत वर्णन किया।
यह जानकारी देते हुए परिषद् के जिला प्रधान सुरेन्द्र बांसल ने बताया कि परिषद् द्वारा आगामी 19 अप्रैल सोमवार को कंगनपुर रोड स्थित श्री बाला जी ट्रस्ट धर्मशाला में कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन सहसचिव विश्व बन्धु गुप्ता, गंगाधर वर्मा, मित्रसेन गर्ग, मक्खन लाल गोयल, सूर्य शर्मा, भगवान दास बांसल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पाहूजा, सचिव छगन सेठी, एस.पी. ग्रोवर व कुलवन्त राय ने किया। इस अवसर पर सिरसा शाखा के संस्थापक रमेश गोयल, इन्द्र गोयल, मनोज कुमार, अशोक गुप्ता, वी.के. जग्गा, के.एल. सुथार, राजकुमार मेहता, हरबंस नारंग, सविता बांसल, सुमन गौतम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/sirsa-14-apr-photo-05.jpg7801040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-14 14:35:412021-04-14 14:38:04सुन्दरकांड से किया भाविप के नये विक्रमी सम्वत् का स्वागत
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरसा व जिले की तमाम खंड कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक राजकीय प्राथमिक पाठशाला नं० 5 में संघ के जिलाध्यक्ष बंसी लाल झोरड़ के नेतृत्व में आयोजित हुई, जिसमें सरकार द्वारा अध्यापकों की परिवार पहचान-पत्र में अंकित आय के सत्यापन हेतु लगाई गई ड्यूटी के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई जिसके तहत सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अध्यापक समुदाय किसी भी दृष्टि से आय सत्यापन हेतु आधिकारिक रूप से सक्षम नहीं है । इसलिए हम उक्त ड्यूटी का बहिष्कार करते हैं। जिलाध्यक्ष बंसी लाल झोरड़ ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर प्रदेश कार्यकरिणी का एक प्रतिनिधिमण्डल माननीय मुख्यमंत्री से भी मिला था, जिस पर मुख्यमंत्री महोदय ने आश्वासन दिया कि यदि स्वेच्छा से कोई शिक्षक यह कार्य करना चाहे तो करे, किसी पर कोई दबाव नहीं है। हालांकि मुख्यमंत्री ने विडियो कांफ्रैंस में भी स्वेच्छा से परिवार पहचान-पत्र की आय सत्यापन करने की बात कही थी, परन्तु धरातल पर स्थिति उलट है। अधिकारी वर्ग की तरफ से बार-बार अध्यापकों पर फोन के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है, और-तो-और आधिकारिक पत्रों की भाषा भी धमकी भरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समुदाय सदैव राष्ट्रहित में अपनी अग्रणी भूमिका को सुनिश्चित करता रहा है व आगे भी करता रहेगा, लेकिन परिवार पहचान-पत्र में अंकित आय को सत्यापन करने के लिए धरातल पर कोई मानदंड निश्चित नहीं है व शिक्षक वर्ग उक्त ड्यूटी को निभाने हेतु सक्षम नहीं है। शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में स्पष्ट प्रावधान है कि शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक कार्य नहीं करवाया जा सकता। अत: हम उक्त ड्यूटी का बहिष्कार करते हैं व जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि परिवार पहचान-पत्र आय सत्यापन के कार्य हेतु अध्यापकों की लगाई गई ड्यूटी को तुरन्त रद्द करते हुए किसी-भी अध्यापक की ड्यूटी न लगाई जाए। वही उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक वर्ग किसी-भी प्रकार की ड्यूटी देने को सदैव तत्पर रहा है व रहेगा लेकिन आय सत्यापन के कार्य को नहीं करेगा। इस अवसर पर राज्य उपप्रधान राजकुमार कासनियां, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण रिछपाल मानव, लखविंदर सिंह रतन, प्रेम बोस, सुनील कड़वासरा, चानन हिंदुस्तानी, हरवंश लाल, ओमप्रकाश मैहता, डी.एन. व्यास, संदीप सहारण , दलवीर गोदारा एवं खंड कार्यकारिणियों से खंड प्रधान सुरेन्द्र ढिल्लों,भगत सिंह न्योल, महावीर न्योल, अजमेर जांगड़ा, विनोद देम्बीवाल, उपप्रधान भूपसिंह, रायसिंह, विजय मानधनियां, सीताराम, राजेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, सहदेव बरोड़, हरमिंदर सिंह, संदीप, कृष्ण सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/sirsa-14-apr-photo-01.jpg7801040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-14 14:23:182021-04-14 14:23:39राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताई आय सत्यापन ड्यूटी में असमर्थता
पचंकूला पुलिस नें गोली चलानें के मामलें में आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें वर्ष 2017 में गाँव टगँरा हसुँआ कालका में गोली चलानें मार-पिटाई के मामलें में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरदेव उर्फ भोला पुत्र आत्मा राम वासी टँगरा कालका तथा अमरीक सिह उर्फ विक्की पुत्र बलवन्त वासी टगँरा कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता श्याम लाल पुत्र रतीराम वासी गाँव टँगरा हसुंआ कालका पचंकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 08.12.2017 को शाम 5 बजे अपनी दुकान से अपने मकान से कुछ निजी समान लेने के लिये गेट के पास पहुँचा तो उसी समय गेट पर 3-4 गाड़ीया आई जिनमें 14-15 लडके हाथो मे तलवारे, लोहे की राड़, डण्ड़े लेकर उतरे व जिनमें से एक व्यकित नें जान से मारनें की नीयत से गोली चलाई । तथा शामिल उपरोक्त व्यक्तियो सहित अन्य लडको नें ललकारा मारा कहा कि आज हम श्याम लाल को जान से मार देगें । जो हाथो में तलवारे लिये शिकायतकर्ता व उसके पिता रति तथा सन्दीप कुमार के पास लडाई-झगडा मारपिटाई करके चोटे मारी । जो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया । जिस बारे थाना कालका में उपरोक्त व्यक्तियो सहित अन्य के खिलाफ धारा 148,149,323,452,307,506 IPC वा 25/54/59 असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 13 अप्रैल 2021 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार आगामी कार्यवाई की गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 अप्रैल 2021:
कोरोना सक्रमण पर नियत्रण पानें हेतु पचंकुला पुलिस की लोगो से अपील रात्रि नाइट कर्फ्यू के समय अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया श्री मोहित हाण्डा (IPS) पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को आदेश कोरोना महामारी से बचनें हेतु जागरुक करें व कोविड-19 के नियमों की उल्लघना करना वाले पर कार्रवाई करनें बारे निर्देश दिये हुए है । जो पचंकूला पुलिस समय समय पर आप सभी को इस बचनें हेतु सचेत कर रही है । पचंकूला पुलिस मास्क ना पहननें वाले पर अब तक 22535 लोगो के चालान किये जा चुके है ।
1. नाइट कर्फ्यूसमय रात्री 10:00 पी0 एम से सुबह 05:00 तक बिना उचित कारण के घर से बाहर ना निकले ।
2. किसी भी कार्य हेतु बैकं, आफिस ,इत्यादि मे सोशल डिस्टैसिंग का पालन करे । कम से कम दो गज की दुरी बनाये रखे । तथा मास्क जरुर पहनें ।
3. खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को रुमाल या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें । जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों उनके साथ संपर्क बनाने से बचें । तथा उपचार के लिए नजदीकी हस्पताल से अवश्य सम्पर्क करे ।
4. भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे । अनावश्यक यात्रा करने से बचें । यदि यात्रा करनी ही पड़े तो मास्क पहनें और खाने पीने से सबंधी सावधांनिया जरुर बरते ।
5. अगर किसी व्यकित को साँस लेने मे तकलीफ हो या सुखी खाँसी हो या तेज बुखार हो तो आप तुरन्त आप डाक्टर से सम्पर्क करे
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 अप्रैल 2021:
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें चोरी की तीन वारदातो को अन्जाम देनें वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुमार उर्फ गोरखा पुत्र घण्श्याम वासी राजीव कालौनी पचंकूला के रुप में हुई । जो आरोपी को दिनाक 11 अप्रैल को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था ।
पहली वारदात:- आरोपी उपरोक्त नें दिनाक 01.04.2021 को सैक्टर 26 पचंकूला में घर से 5 हजार रुपये, एल.सी,डी तथा अन्य घर को सामान भी चोरी करनें की वारदात को अन्जाम दिया था । शिकायतकर्ता सत्यनारायण पाण्डेय पुत्र श्री गोरी शंकर पाण्डेय वासी सैक्टर 26 पचंकूला की शिकायत पर 380,457 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया (मुकदमा न. 131 दिनांक 01.04.2021 धारा 380,457 भा0द0सा, थाना चण्डीमन्दिर)
दुसरी वारदात:- उपरोक्त आरोपी नें दिनाक 06.04.2021 को हुडडा कालौनी सैक्टर 15 पचंकूला से Magma City साईकिल चोरी करके वारदात को अन्जाम दिया था । शिकायतकर्ता गुरुनथन पुत्र चेल्लमुतु वासी हुडा कलौनी सैक्टर 15 पचंकूला की शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । (मुकदमा न. 112 दिनांक 10.04.2021 धारा 379 भा0द0स0 थाना सैक्टर 14 पंचकुला)
तीसरी वारदात :- उपरोक्त आरोपी दिनाक 29.03.2021 को सैक्टर 17 पचंकूला से Tata Stryder Fox 100 साईकिल को चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । शिकायतकर्ता रजनीश पुत्र नरेन्द्र की शिकायत पर पुलिस थानना सैक्टर 14 में धारा 380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मुकदमा न0 110 दिनांक 09.04.2021 धारा 380 भा0द0स0 थाना सैक्टर 14 पंचकुला दर्ज करके कार्यवाई की गई ।
· डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम ने उपरोक्त आरोपी से चोरी की गई दो साईकिल व अन्य घर का चोरी हुआ सामान एल.सी.डी, बरामद कर लिया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-14 14:09:102021-04-14 14:18:36पुलिस फाइलें, पंचकुला – 14 अप्रैल
Chandigarh Police arrested a lady R/o Colony No. 4, Chandigarh and recovered 28 quarters of country liquor from her possession near Plot No. 180, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 13.04.2021. A case FIR No. 58, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later, she was bailed out. Investigation of the case is in progress.
Theft
Ranjan Kumar R/o # 1253A, Sector-35B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s bicycle from near his house on the night intervening 05/06-04-2021. A case FIR No. 70, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Sohan Singh Jaswal R/o # 2921, Sector-37/C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet Motor Cycle No. CH-01BF-5404 parked near his house on the night intervening 12/13-04-2021. A case FIR No. 98, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Harish Kumar R/o # 2854, Sector-37/C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet Motor Cycle No. CH-01CA-7645 parked near his house on the night intervening 12/13-04-2021. A case FIR No. 99, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Burglary
Dr. Gaurav Varshney R/o # 197/A Sector-51, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs 10 Lakh and 60 gm gold, two diamond rings, one gold ring, one gold chain, one mangal sutra, 4 gold bangles from complainant residence on 12.04.2021. A case FIR No. 24, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-14 13:47:112021-04-14 13:47:15Police Files, Chandigarh – 14 April
स्टूडेंट्स 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं को कैंसिल करने की मांग कर रहे थे और इसको लेकर ट्विटर पर #cancelboardexams2021 अभियान चला रहे थे। जिसके बाद कई लोग बोर्ड परीक्षाओं के रद्द करने के समर्थन में आगे आए, तब से इस पर लगातार चर्चा हो रही है। बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को कराने को लेकर चर्चा की। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से विचार विमर्श किया। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को कैंसिल करने की मांग की जा रही थी जिसके बाद से पीएम नरेन्द्र मोदी ने शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और शिक्षा मंत्रालय के उच्चाधिकारियों के साथ आज बैठक हुई। बैठक के बाद सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को रदद करने का निर्णय लिया गया।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ा और जरूरी फैसला किया। 4 मई से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दीं और 12वीं की परीक्षाएं अभी टाल दी हैं। इस पर सरकार 1 जून को फैसला करेगी। दोनों ही परीक्षाओं से जुड़े सरकार के फैसले…
12वीं के छात्रों के लिए
4 मई से 14 जून तक चलने वाली 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं अभी टाली गई हैं। ये परीक्षाएं इसके बाद होंगी। बोर्ड 1 जून को हालात की समीक्षा करेगा। तब फैसला किया जाएगा।
अगर परीक्षाएं होती हैं तो कम से कम 15 दिन पहले छात्रों को इसके बारे में बताया जाएगा।
10वीं के छात्रों के लिए
इनकी भी परीक्षाएं 4 मई से 14 जून तक होनी थीं। ये रद्द यानी कैंसिल कर दी गई हैं। यानी इस साल इनकी परीक्षाएं नहीं होंगी। सभी स्टूडेंट्स अगली क्लास में प्रमोट किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट के साथ। इस रिजल्ट का आधार क्या होगा, CBSE बोर्ड इसे तय करेगा।
अगर कोई छात्र बोर्ड की ओर से दिए गए मार्क्स से संतुष्ट नहीं होगा तो वो परीक्षा में शामिल हो सकता है। लेकिन ये परीक्षा तब होगी जब इसके लिए देश में हालात समान्य होंगे।
ये फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बुधवार दोपहर करीब घंटे भर चली बैठक में लिया गया। इससे पहले कई नेता और राज्य सरकारें CBSE की बोर्ड परीक्षाएं टालने की मांग कर चुके थे।
कहा जा रहा है कि बैठक में अधिकारियों का सुझाव था कि 12वीं और 10वीं दोनों की परीक्षाएं टाली जाएं। लेकिन प्रधानमंत्री ने सबके सुझाव सुनने के बाद कहा कि बच्चे पहले ही कोरोना में बहुत नुकसान और परेशानी झेल चुके हैं। ऐसे में 10वीं की परीक्षाओं को रद्द किया जाना चाहिए और 12वीं को परीक्षा को टाला जाना चाहिए।
4 मई से शुरू होनी थीं CBSE बोर्ड की परीक्षाएं CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से होनी थीं। ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को टालने की मांग कर चुकी थी। इस संबंध में एसोसिएशन की ओर से शिक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखी गई थी। साथ ही छात्रों ने भी सोशल मीडिया पर #CancelBoardExam2021 कैंपेन चला रखा था।
CBSE की बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं को मिलाकर करीब 35.81 लाख स्टूडेंट शामिल होने वाले थे। इनमें 12वीं के 14 लाख से अधिक और 10वीं के 21.50 लाख छात्र थेे।
कई राज्यों में कोरोना के हालात बेकाबू
कोरोना से महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। और कई अन्य राज्यों में स्थिति खराब होने की ओर बढ़ने लगी है। ऐसे में परीक्षा कराना बड़ी चुनौती थी। केंद्र के फैसले से पहले महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सरकारें अपने यहां होने वाली बोर्ड परीक्षाएं टाल चुकी थी। इसके साथ देश के स्टेट बोर्ड ने भी परीक्षाएं टाल दी हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/परीक्षाएंरद्द.jpg381648Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-14 09:54:372021-04-14 09:55:09कोरोना के आगे बोर्ड फेल छात्र पास, 10वीं की परीक्षाएं रद्द 12वीं पर फैसला सुरक्षित
हजारीबाग के एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत मंगलवार को रांची सदर अस्पताल में हो गयी। मौत से आक्रोशित परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जमकर खरी-खोटी सुनायी और व्यवस्था पर सवाल खड़े किये। दरअसल इसी बीच परिजनों की नजर सदर अस्पताल में कोविड व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर पड़ गई, फिर क्या था। मृतक की बेटी का गुस्सा फूट पड़ा। पिता को खोने वाली बेटी ने मंत्री बन्ना गुप्ता से कहा, ‘मंत्री जी यहीं (अस्पताल परिसर में) डॉक्टर- डॉक्टर चिल्लाती रह गई, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया। अब आप क्या करेंगे, मेरे पिता को वापस लाकर देंगे।’
रांची, झारखंड:
झारखंड की राजधानी राँची के सदर अस्पताल से प्रशासन की लापरवाही का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक महिला अपने पिता के शव के पास रो-रोकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पर अपना गुस्सा उतार रही है। महिला को कहते सुना जा सकता है कि वह डॉक्टर-डॉक्टर चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी।
घटना मंगलवार (अप्रैल 13, 2021) की है। महिला अपने बीमार पिता को सुबह से तमाम प्राइवेट अस्पतालों में ले जाकर थक चुकी थी और कहीं भी बेड उपलब्ध न होने के कारण वह हजारीबाग से उन्हें राँची के सदर अस्पताल लेकर आई। इसी बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अस्पताल का निरीक्षण करने पहुँच गए।
महिला ने आरोप लगाया कि वह लगातार डॉक्टरों से अपने पिता को देखने को कह रही थी, लेकिन कई घंटे उसकी किसी ने एक न सुनी। उन्हें घंटों बाहर गर्मी में इंतजार करना पड़ा। बहुत देर बाद डॉक्टर उन्हें अंदर लेकर गए, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अपने पिता का शव अस्पताल से बाहर लाते हुए महिला की नजर स्वास्थ्य मंत्री पर पड़ी और महिला ने वहीं सबके सामने उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया।
महिला ने कहा, “मंत्री जी! हम डॉक्टरों के लिए चिल्लाते रहे लेकिन कोई भी मेरे पिता को देखने नहीं आया। हम बाहर खड़े थे कि उन्हें अस्पताल में एडमिट कर लिया जाए, लेकिन वहाँ कोई भी नहीं था, उन्हें देखने के लिए। अंत में इलाज न मिलने से उनकी मौत हो गई।” महिला ने चिल्ला कर पूछा, “क्या मंत्री मेरे पिता को लौटाएँगे।”
महिला ने उन लोगों पर भी अपना गुस्सा उतारा जो वोट लेने के लिए आ जाते हैं, लेकिन उन्हें कोई मतलब नहीं होता आम जन किस दर्द से गुजर रहे हैं। वह बताती हैं कि इस समय हालात बहुत बुरे हैं और लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने घटना के संबंध में कहा कि इस समय हर जगह परेशानियाँ हैं और वह इससे निपटने का प्रयास कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “हर दिन कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हम बेडों का उसी हिसाब से इंतजाम कर रहे हैं। हमने प्राइवेट अस्पतालों से 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखने को कहा है… जो भी गलतियाँ हैं हम उन्हें सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।”
इस बीच राज्य के भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने महिला के पिता की मौत का इल्जाम राज्य सरकार पर लगाया। भाजपा अध्यक्ष ने लिखा, “राज्य सरकार की लापरवाही के कारण अपने पिता को खो देने से स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष महिला ने आपा खो दिया। आखिर मुख्यमंत्री को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कब होगा।”
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष ने राज्य में कोरोना के हालत से निपटने के लिए सीएम को पत्र लिखा था। पत्र में मुख्यमंत्री से मरीजों के लिए बेड, पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई, अतिरिक्त वेंटिलेटर और पर्याप्त पैरा मेडिकल स्टाफ रखने की बात कही गई थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/untitled-design-88_1618311750.jpg548730Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-14 09:27:022021-04-14 09:27:22स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टरों संग अस्पताल में घूमते रहे और बाहर मरीज मर गए
शहर की साफ-सफाई व सुन्दरता में सफाई मित्रांे व बागवानी विभाग का विशेष योगदान है।
बेहतर कार्य करने वाले सफाई मित्रों को दो-तीन महीने के बाद कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा
पंचकूला,14 अप्रैल:
पंचकूला को साफ सुथरा एवं सुन्दर बनाने के लिये सफाई मित्रों को विशेष योगदान है और वे गत तीन महीनें से इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहे है। इसके साथ-साथ वे भविष्य में भी इस प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिये कार्य करते रहेंगे।
यह बात नगर निगम पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने नगर निगम द्वारा सैक्टर-14 स्थित कार्यालय के प्रांगण में भारत रत्तन डा0 भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयन्ती के अवसर पर सफाई मित्र सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।उन्होंने नगर निगम की समस्त टीम व निगम के पार्षदों सहित लोगों का आभार प्रकट करते हुये कहा कि उनके सहयोग से पंचकूला को साफ-सुन्दर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान जिन सफाई मित्रांे ने बेहतर कार्य किया है उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। इसके साथ-साथ कोविड के दौरान जिन तीन सफाई मित्रों ने दाह संस्कार का कार्य किया है उन्हें भी सम्मानित किया गया है।इसप्रकार कुल 38 सफाई मित्रों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि शहर की सुन्दरता में बागवानी विभाग का महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि पतझड़ के मौसम में वृक्षों के पतो के कारण शहर की सुन्दरता पर प्रभाव पड़ता है और सफाई मित्र इस दिशा में बेहतर कार्य कर शहर की सुन्दरता में चार चांद लगाते हंै। उन्होंने कहा कि शहर में घास लगाने की दिशा में टैंडर पास हो चुका है और पंचकूला में कहीं पर भी मिट्टी दिखाई नहीं देगी और सभी जगह घास लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में भी सुखदर्शनपुर में आज से कार्य आरम्भ हुआ है और यह कार्य बेजुबान संस्था के माध्यम से करवाया जा रहा है। आज इस एतिहासिक दिवस पर सुखदर्शनपुर में हवन करवा कर आरम्भ किया गया है । उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ शहरवासियों को दो बड़ी परियोजनाएं भी आरम्भ की जा रही है जिनमें पीएनजी व सीएमजी पाईप लाईन बिछाने का कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि वाहनों के खर्च में 30 प्रतिशत की कमी आयेगी। इसी प्रकार घरेलू गैस की दिशा में भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से पर्यावरण शुद्ध होगा और हम भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने में भी सक्षम हांेगे। उन्होंने कहा कि वे शहर को साफ सुथरा एवं सुन्दर बनाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर पंचकूला बनाने के लिये हर सम्भव प्रयास करेगें और इसके साथ-साथ पंचकूला को शिक्षा का हब भी बनाने की दिशा में हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि एक स्कूल नगर निगम को भी दिया जायेगा जहां पर नगर निगम के कर्मचारियों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी।
नौकरी के दौरान सफाई मित्र की मृत्यु हो जाने पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को जायज ठहराते हुये मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि निगम आयुक्त के माध्यम से या फिर हाउस की बैठक के माध्यम से इस मांग को पूरा करने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने सफाई मित्रों को विश्वास दिलाया कि उनके साबुन,तेल की राशि आयुक्त के माध्यम से दिलवाई जायेगी।
उन्होंने इससे पूर्व डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर उन्हें नमन किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने सविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर को महान समाज सुधारक बताते हुये कहा कि भारत के सविधान में उन्होंने अपने जीवन में सभी को सामान अधिकार देने का कार्य किया है। उन्हांेने कहा कि आज डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है। उन्होंने युवाओं से विशेषतौर पर आग्रह करते हुये कहा कि वे डा0 भीमराव के सिद्वातों का अनुसरण करते हुये समाज एवं राष्ट्र की प्रगति में अपना पूर्ण सहयोग दें।
इस अवसर पर निगम के आयुक्त आर0के0सिंह ने डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर किसी जाति एवं वर्ग के व्यक्ति नहीं थे अपितु उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों के समाज सुधारक थे। उन्होंने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर ने शिक्षित होने पर विशेष तवजा दी थी। उन्होंने कहा कि सभी को अपने लड़के-लड़की को शिक्षित करना चाहिये क्योंकि एक शिक्षित लड़की अपने तीन परिवारों को शिक्षित करती है। उन्होंने कहा कि उन्हांेने स्वंय अपने गांव वजीरपुर में (गोहाना) लाईब्रेरी खोली हुई है। इसके साथ साथ गांव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंद बच्चों को आगे बढ़ाने के लिये मदद की जाती है। उन्होंने डा0 भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत करके जीवन में सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत एवं कठिन परिश्रम मनुष्य के हाथों की लकीरों को बदल देती है और ऐसा करके डा0 भीमराव अम्बेडकर ने दूनियां के सामने अद्भूत उदाहरण प्रस्तुत किया।
आयुक्त ने मंच को उत्साह की संज्ञा देते हुये कहा कि हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिये सदैव ही उत्साहित रहना चाहिये तभी हम आगे बढ़ने में सक्षम होंगे।उन्होंने कहा कि युवाओं में असीम,ताकत एवं साहस होता है और यदि युवाओं को प्रारम्भिक जीवन में उचित मार्गदर्शन मिले तो वे आगे चल कर राष्ट्र एवं समाज की प्रगति में अहम भूमिका निभा सकते हंै। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों के हित में स्कूल के शिक्षक से भी बच्चे की जानकारी अवश्य लेनी चाहिये। उन्होंने समाज में पनप रही नशे की प्रवृति पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि बच्चों को ऐसी सामाजिक बुराईयों से दूर रखना चाहिये और उन्हें ज्ञान प्राप्त करने की दिशा में पुस्तकें पढ़ने के लिये प्रेरित करना चाहिये तभी हम सभ्य समाज की कल्पना कर सकते हैं।
उन्होंने नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल का विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुये कहा कि उन्होंने आज ऐतिहासिक दिवस पर अपने मानदेय सफाई मित्रों को देने का जो सराहनीय कार्य किया है और उनके द्वारा लिये गया उचित फैसला डा0 भीमराव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्वांजलि है। उन्होंने कहा कि इससे मेयर की सकारात्मक सोच का पता लगता है कि उनके दिल में सफाई मित्रों के प्रति कितनी सहानुभूति है। उन्होंने कहा कि मेयर ने 20 सफाई मित्र व 15 निगम के विभिन्न कर्मचारी शामिल है,को अपने वेतन से 2100-2100 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कोविड के समय दाह संस्कार करने वाले तीन सफाई मित्रों को 5100-5100 की राशि देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी सफाई मित्रों के कल्याण के लिये कई स्कीमें चलाई हुई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने निगम से सफाई मित्रों की अन्तिम वेतन की रिपोर्ट भी मांगी है। उन्होंने कहा कि निगम की ओर से सफाई मित्रों के बच्चों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर धन्यवाद प्रस्ताव में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग ने मेयर को विश्वास दिलवाया कि नगर निगम की टीम लोगों के एवं पार्षदों के सहयोग से पंचकूला को साफ सुथरा एवं सुंदर बनाने की दिशा में निष्ठा,लग्न एवं ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे । उन्होंने कहा कि निगम ने शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में दिल्ली से भी डिजाइन मंगवाये है और इस दिशा मेे नगर निगम के मेयर से विचार-विमर्श किया जायेगा।
कार्यक्रम में जेेजेपी के शहरी प्रधान ओ.पी. सिहाग,पार्षद श्रीमती ओमवती पूनिया,राकेश,गौतम प्रसाद व निगम कर्मचारी संघ की ओर से रोशन लाल ने भी डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये डा0 भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस से पूर्व मेयर व आयुक्त ने परम्परा गत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। नगर निगम के आयुक्त आर0के0 सिंह ने निगम के महापौर को संविधान की प्रति यादगार स्वरूप भेट की। कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से महापौर व आयुक्त को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नगर निगम के अधीक्षक अभियन्ता विजय गोयल,उप नगर निगम के आयुक्त दीपक सूरा,पार्षद सुरेश वर्मा,सुशील गर्ग,राजेश कुमार,परमजीत कौर,रितु गोयल,सुनित सिंगला,पूर्व पार्षद सी.बी.गोयल सहित निगम के अधिकारी,कर्मचारी व नगर निगम संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/10.jpeg522673Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-14 09:08:352021-04-14 09:08:56शहर की साफ-सफाई व सुन्दरता में सफाई मित्रांे व बागवानी विभाग का विशेष योगदान है : मेयर कुलभूषण
नवरात्रि स्पेशल डाइट : अगर आप वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं तो नवरात्रे के नौ दिन आप सफल कोशिश जरूर कर सकते हैं। इन दिनों पूजा और व्रत करके देवी मां को खुश करने के साथ-साथ आप अपना वजन भी कम कर सकते हैं। इस समय आप 3 से 4 किलो तक वजन कम कर सकते हैं। लोग अक्सर व्रत में ज्यादा कैलोरी वाला, तला, भूना खाना खा लेते हैं जिससे वजन बढ़ने लगता है। अगर आप थोड़ी सूझ-बूझ के साथ डाइट चार्ट (Diet Chart) को फॉलो करेंगे तो व्रत के दौरान सेहत भी अच्छी रहेगी और वजन भी कम होना शुरु हो जाएगा।
नवरात्रि में ऐसे करें वजन कम
व्रत में कम घी में बने आहार, फल और सेंधा नमक वजन कम करने में मददगार हैं। प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के साथ फाइबर युक्त आहार खाने से मोटापा जल्दी कम होने लगता है। इसके अलावा नौ दिन स्पैशल डाइट प्लान (Special Diet Plan) फॉलो करने से बहुत फायदा मिलेगा
नवरात्रि के पहले दिन डाइट प्लान
पहले दिन ब्रेकफास्ट में कूट्टू के आटे से बना 1 मीडियम चिल्ला, दूध और एक सेब खाएं। लंच में एक सेब के साथ खीरा, शक्करकंदी और भूना हुआ पनीर खाएं और डिनर में एक कटोरी सवां चावल, दही और कद्दू की सब्जी का सेवन करें।
नवरात्रि के दूसरे दिन डाइट चार्ट
दूसरे दिन नाश्ते में 500 ग्राम फ्रूट सलाद, 30 ग्राम अखरोट और बादाम खाएं। लंच में सवां चावल का पुलाव, दही और खीरे का सलाद खाएं। डिनर में कुट्टू के आटे की रोटी, 100 ग्राम उबले आलू की सब्जी, एक कप दही और 1 सेब का सेवन करें।
नवरात्रि के तीसरे दिन डाइट चार्ट
तीसरे दिन सुबह केले के साथ उबले आलू की चाट और एक फल खाएं। लंच में साबूदाना खिचड़ी के साथ दही और खीरे का सलाद खाएं। डिनर में सिघांड़े के आटे की रोटी, पनीर चाट और एक कटोरी पपीता खाएं।
नवरात्रि के चौथे दिन डाइट चार्ट
चौथे दिन ब्रेकफास्ट में 30 ग्राम भीगे बादाम, एक कप दही और 1 कटोरी फ्रूट चाट खाएं। लंच में पनीर की सब्जी के साथ, सिंघाड़े के आटे की दो रोटियां और दही का सेवन करें। डिनर में सवां चावल का पुलाव,दही और कद्दू की सब्जी खाएं।
नवरात्रि के पांचवे दिन डाइट प्लान
पांचवे दिन ब्रेकफास्ट में 1 कटोरी फ्रूट चाट के साथ 100 ग्राम पनीर, 5 भीगे बादाम और अखरोट खाएं। लंच में आलू की सब्जी के साथ 2 कुट्टू के आटे की रोटी और 1 कप दही खाएं। डिनर में सिंघाड़े की रोटी के साथ कद्दू की सब्जी, दही और एक सेब का सेवन करें।
नवरात्रि के छठे दिन डाइट चार्ट
छठे दिन ब्रेकफास्ट में सवां के चावल की इड़ली, 1 कटोरी पपीता और दूध का सेवन करें। लंच में कद्दू की सब्जी के साथ कुट्टू के आटे की रोटी और दही खाएं और डिनर में पनीर टमाटर की सब्जी, एक प्लेट सलाद के साथ रोस्टेड आलू खाएं।
नवरात्रि के सांतवे दिन डाइट प्लान
सांतवे दिन सुबह के समय 30 ग्राम ड्राई फ्रूट्स, एक कप दही और पपीता चाट खाएं। लंच में खाने में कुट्टू के आटे की दो रोटी, उबले आलू, दही का रायता और 1 सेब खाएं। डिनर में सिंघाड़े के आटे की रोटी,पनीर की सब्जी और पपीता खाएं।
नवरात्रि के आठवे दिन चार्ट
आठवे दिन ब्रेकफास्ट में 5 बादाम और 5 अखरोट खाएं, इसके साथ उबले आलू और 1 कटोरी फ्रूट चाट का सेवन करें। लंच में दोपहर के खाने में कद्दू की सब्जी,दही और साबुदाने की खिचड़ी खाएं और डिनर में आलू की सब्जी के साथ कुट्टू के आटे की रोटी,1 कप दही और 1 सेब खाएं।
नवरात्रि के नौवें दिन प्लान
नौवें दिन ब्रेकफास्ट में 30 ग्राम बादाम,काजू,अखरोट औक पिस्ता खाएं, 1 कटोरी दही और फ्रूट चाट खाएं। लंच में पुलाव के साथ दही और 1 सेब खाएं और डिनर में सिंघाड़े के आटे की रोटी,पनीर की सब्जी, रोस्टेड आलू और दूध पीएं।
अगर आप मिक्स डाइट लेंगी और आलू व व्रत के आटे की ऑयली चीजें तीनों टाइम लेंगी तो आपका वजन दोगुना तेजी से बढ़ेगा। रात को हलका खाएं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/item-header-img-sagar-ratna.jpeg350500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-14 02:58:532021-04-14 03:00:31नवरात्रि व्रत स्पैशल डाइट चार्ट, वजन पर रहेगा कंट्रोल
14 अप्रैल, 2021: शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 अप्रैल, 2021: बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 अप्रैल, 2021: गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 अप्रैल, 2021: मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 अप्रैल, 2021: मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 अप्रैल, 2021: मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा। कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 अप्रैल, 2021: : ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 अप्रैल, 2021: बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। आपकी सबको साथ लेकर चलने की क्षमता और भली-भांति विश्लेषण करने की ख़ासियत को लोग सराहेंगे। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
14 अप्रैल, 2021: शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 अप्रैल, 2021: हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 अप्रैल, 2021: कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 अप्रैल, 2021: खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कार्यक्षेत्र में लोगों का नेतृत्व करें, क्योंकि आपकी निष्ठा आगे बढ़ने में मददगार सिद्ध होगी। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/DANIK-Rashifal-TODAY-HOROSCOPE.jpg369368Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-14 01:31:022021-04-14 01:46:37राशिफल, 14 अप्रैल
आज 14 अप्रैल को हिंदू पंचांग के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चना करने से अनंत सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है. इसी के साथ ही आज चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है. इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. मां ब्रह्मचारिणी के हाथों में अक्षमाला और कमंडल सुसज्जित हैं . मां यह स्वरूप आपको ब्रह्मचर्य का पालन करने के लिए प्रेरित करता है.
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः चैत्र,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः द्वितीया दोपहर 12.48 तक है,
वारः बुधवार,
नक्षत्रः भरणी सांय 05.23 तक हैं,
योगः प्रीति सांय 04.14 तक,
करणः कौलव,
सूर्य राशिः मेष,
चंद्र राशिः मेष,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 06.01,
सूर्यास्तः 06.42 बजे।
नोटः कुम्भ महापर्व हरिद्वार प्रमुख (तृतीय शाही स्नान)
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/panchang1.jpg536728Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-04-14 01:11:252021-04-14 01:46:38पंचांग 14 अप्रैल 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.