कोरोना संक्रमण को रोकने में आमजन करें सहयोग, मॉस्क लगाएं, खुद बचें व दूसरों को भी बचाएं : उपायुक्त प्रदीप कुमार

  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लोगों को कोरोना से बचाव नियमों बारे कर रहा जागरूक
  • नाइट कफ्र्यू नियमों व कोरोना से बचाव उपायों की पालना का दिया जा रहा संदेश
  • कोरोना संक्रमण को रोकने में आमजन करें सहयोग, मॉस्क लगाएं, खुद बचें व दूसरों को भी बचाएं : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सतीश बंसल सिरसा, 13 अप्रैल:

उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देश पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आमजन को कोरोना गाइडलाइन व संक्रमण बचाव नियमों बारे जागरूक कर रहा है। कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा नाइट-कफ्र्यू लगाया गया है। विभाग द्वारा आमजन को नाइट कफ्र्यू नियमों की पालना के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
विभाग के प्रचार वाहन के माध्यम से शहर में लोगों को नाइट-कफ्र्यू के दौरान घर से बाहर न निकलने, मॉस्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग की पालना बारे संदेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही बढते कोरोना मामलों को लेकर लोगों को सचेत व सजग रहने के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव उपायों की दृढता से अनुपालना के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विभाग की भजन पार्टियां भी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को गीतों व भजनों के माध्यम से प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव बारे जागरूक कर रही हैं।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसके लिए हर व्यक्ति को सजग व जागरूक होना होगा। थोड़ी सी लापरवाही भी स्वयं व दूसरों के लिए खतरा बन सकती है। सरकार द्वारा बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कफ्र्यू लगाया गया है, जिसमें रात्रि 9 से सुबह 5 बजे तक आवश्यक गतिविधियों से जुड़े लोगों को छोड़कर घर से बाहर व सार्वजनिक स्थानों पर सभी तरह के आवगमन पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि नाइट कफ्र्यू कोरोना से लोगों के बचाव के दृष्टिगत लगाया है, इसलिए आमजन नाइट कफ्र्यू नियमों की पालना करके कोरोन संक्रमण फैलाव को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें।  
उन्होंने कहा कि मॉस्क लगाकर न केवल कोरोना बीमारी से बचा जा सकता है, बल्कि इससे संक्रमण के फैलाव पर भी रोक संभव है। इसलिए आमजन जिम्मेवारी के साथ कोरोना महामारी से लड़ाई में सहयोगी बनें और मॉस्क को अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वयं मॉस्क लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है, इस टीकाकरण अभियान में जिलावासी अपनी भागीदारी निभाएं।
                    उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जरा भी लापरवाही न बरतें, संक्रमण से बचाव नियमों का दृढता से पालन करें। मॉस्क इस बीमारी से बचाव का अचूक उपाय है। मॉस्क लगाकर काफी हद तक संक्रमण से बचाव संभव है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता (बार-बार हाथों को धोना) रखें। संक्रमण बचाव उपायों की पालना करके स्वयं बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

पार्क की दुर्दशा में सुधार के लिए हुडा विभाग के एस्टेट ऑफिसर को भेजा पत्र

सतीश बंसल सिरसा:

 रेजीडेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन सिरसा ने हुडा विभाग के एस्टेट ऑफिसर को पत्र भेजकर हुडा सैक्टर 20 पार्ट 3 में बने पार्क की दुदर्शा मेंं सुधार करने की मांग की है। हुडा निवासियोंं ने बताया कि मकान नंबर 1965 से 1995 व 1875 से 1893 के बीच यह पार्क बना है, जिसकी हालत अत्यंत दुलर्भ है। इस पार्क में ट्यूबवैल है जो एक वर्ष से बंद पड़ा है, जिस कारण इस पार्क में पानी की व्यवस्था नहीं है। पार्क में घास नहीं है। पार्क का मुख्य द्वार टूटा हुआ है जिस कारण आवारा पशु इसमें घूमते है। अंदर व बाहर गंदगी के अंंबार है। पार्क के पश्चिम में बना शापिंग कांम्प्लेक्स नशे का केंद्र बना हुआ है। पार्क में बैठने के लिए बने बैंच व डेस्क टूटे हुए है। सैक्टर वासियों ने कहा कि बार-बार हुडा विभाग को कहने के बावजूद अभी तक कोई हल नहीं हुआ है। अंत: उनमें रोष बढ़ता जा रहा है। सैक्टर वासी इंद्रजीत जेई, नरेंद्र कुमार शम्मी, जसपाल सिंह, भीम सिंह मजोका, राजेंद्र छापोला, सुमेश, वेद रोज, सुरजीत, गौरव, गोपाल कृष्ण मेहता, संदीप कुमार, राम अवतार व अन्य सेक्टर वासी अपने दम पर अपने पैसों से पार्क को विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। सैक्टर वासियों ने कहा कि हुडा विभाग ने सुविधाओं के नाम पर सेक्टर वासियों से पैसे तो ले लिए लेकिन सुविधाओं के नाम पर हुड्डा के सबसे बड़े पार्क में ठेंगा दिखा दिया ना घास ना गेट ना कोई अन्य सुविधा फिर फिर भी हुड्डा विभाग दम भरता है कि हम सेक्टर वासियों को पूरी सुविधाएं दे रहे हैं। सेक्टर वासियों ने बताया कि सेक्टर 20 पार्ट 3 में पीने का पानी भी एक समय आता है जबकि पानी के पीने की सप्लाई सुबह शाम दोनो टाइम होनी चाहिए।

पीएनबी मंडल कार्यालय के नवनिर्मित परिसर का हुआ उद्घाटन

सतीश बंसल सिरसा:

  पंजाब नेशनल बैंक के बरनाला रोड स्थित मंडल कार्यालय के नवनिर्मित परिसर उद्घाटन अवसर पर गुरुग्राम से अंचल प्रबंधक समीर बाजपेयी सिरसा पहुंचे और उन्होंने रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंडल प्रमुख सतपाल मेहता व एलडीएम सिरसा सुनील कुकरेजा, एलडीएम फतेहाबाद उमाकांत चौधरी विशेष रूप से मौजूद थे। रिबन काटकर परिसर का उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम बैंक के संस्थापक लाला लाजपतराय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। बैंक के सभी स्टॉफ सदस्यों ने समीर बाजपेयी का गुलाब के फूलों से अभिनंदन किया। समीर बाजपेयी ने कहा कि सिरसा में मंडल कार्यालय स्थापित होने से ऋण संबंधी समस्याओं का निदान होगा। इससे पीएनबी से जुड़े ग्राहकोंं को सीधे तौर पर लाभ होगा। सिरसा व फतेहाबाद का यह संयुक्त कार्यालय  होगा। इस मौके पर एमसीसी मुख्य अजीत सिंह, मुख्य प्रबंधक संजीव गर्ग, हिमांशु कुमार, अमित जाखड़, सीताराम अग्रवाल व जसवंत गोदारा सहित समस्त स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 13 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 अप्रैल 2021

पचंकूला पुलिस नें चार जुआरियो को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया ।

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते पचंकूला पुलिस नें अपराधो की रोकथाम हेतु कडी कार्रवाई की जा रही है । जो पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना, शराब पीना, हगांमा करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु कडी निगरानी की जा रही है जो पचंकूला पुलिस नें कल दिनाक 12 अप्रैल 2021 को  चार आरोपियो को जुआ खेलनें के मामलें में अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान बिर्जेश कुमार पुत्र गजराज सिह वासी देवी नगर सैक्टर 21 पचंकूला , प्रमेश पुत्र मांगे राम वासी खडक मन्गौली पचंकूला, अनिल कुमार पुत्र राजेन्द्र सिह वासी गाँव चण्डीमन्दिर पचंकूला तथा जाकिर खान पुत्र जहीद खान वासि बरैली उतर प्रेदश के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से अलग अलग मात्रा में जुआ राशि बरामद 3800/-रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के मामला दर्ज करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 अप्रैल 2021

नाईट कर्फ्यू के लेकर पचंकूला पुलिस हुई अलर्ट शुरु की कार्यवाई  ।

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण पूरे प्रदेश में लगाया नाइट कर्फ्यू, (रात 9 से सुबह 5 बजे) के दौरान अलर्ट हो गई है जिसकी पालना करनें के लिए पुलिस । क्योकि कोरोनावायरस (Corona Virus) ने पूरे देश में कोहराम मचाया हुआ है । और लगातार इसके मामले पूरे देश के बढ़ रहे हैं कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक अहम फैसला पर पूरे हरियाणा में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) सोमवार से नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक शुरु की गई है । नाइट कर्फ्यू के दौरान सभी गैरजरूरी मूवमेंट पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी । पचंकूला पुलिस के द्वारा इस कर्फ्यू के दौरान आदेशो की उल्लघना करनें वाले के खिलाफ कडी कार्यवाई करेगा नाइट कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी । गैर जरूरी कार्य से सार्वजनिक स्थलों और सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट और भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी । इसके तहत जुर्माने से लेकर कैद तक का प्रविधान है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 अप्रैल 2021

पुलिस कमिश्नर श्री सौरभ सिह (IPS) पचंकूला ने पचंकूला पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियो के साथ की क्राईम मीटिंग

               पचंकूला पुलिस कमिश्नर सौरभ सिह (IPS) ने आज लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक और क्राइम पर रोकथाम हेतु पचंकूला पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियो के साथ मीटिंग  की गई । इस मीटिंग में ए.सी.पी राजकुमार (HPS), ए.सी.पी. कालका मुकेश कुमार (HPS),ए.सी.पी ट्रैफिक रमेश गुलिया (HPS), ए.सी.पी. श्रीमति ममता सौदा (HPS),  ए.सी.पी. पचंकूला सतीश कुमार (HPS), ए.सी.पी. पचंकूला श्री उमेद कुमार (HPS) तथा सभी थाना एस.एच.ओ, क्राईम ब्रांच इन्चार्ज व मौजूद रहें ।

क्राईम की रोकथाम हेतु निर्देश :-

इस मीटिंग में पुलिस कमिश्नर सौरभ सिह (IPS) ने क्राइम पर रोकथाम हेतु निर्देश देते हुए कहा कि नशीला पदार्थो की तसकरी करनें , अवैध शराब की सप्लाई करनें वाले के खिलाफ कडे कार्रवाई बारे निर्देश दिए गये है । इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो, हगांमा करनें वालो पर कडी कार्यवाई की जायेगी । इस आपदा के दौरान किसी भी प्रकार की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी । इसके अलाव पुलिस कमीश्नर नें कहा पोक्शो के मामलें तथा महिलाओ के विरुध अपराधो पर रोकथाम हेतु कडे निर्देश दिये गये है ।

ट्रैफिक बारे निर्देश :-

इस मीटिंग में पुलिस कमिश्नर नें कहा कि ट्रैफिक के नियमों की उल्लघना करनें वाले के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाये । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला अब आनलाईन के साथ साथ आफलाईन चालान भी किए जा रहे । किसी भी प्रकार के ट्रैफिक के नियम की उल्ळघना करनें वाले को बक्शा नही जायेगी ।

कोरोना नाइट कर्फ्यू बारे दिए निर्देश :-

पुलिस कमिश्नर नें कहा बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण पूरे प्रदेश में लगाया गया नाइट कर्फ्यू, रात 9 से सुबह 5 बजे लगाया । जिसकी पालना सख्ती से की जायेगी । क्योकि कोरोनावायरस (Corona Virus) ने पूरे देश में कोहराम मचाया हुआ है और लगातार इसके मामले पूरे देश के बढ़ रहे हैं कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक अहम फैसला पर पूरे हरियाणा में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) सोमवार से नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक शुरु की गई है । नाइट कर्फ्यू के दौरान सभी गैरजरूरी मूवमेंट पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी । पचंकूला पुलिस के द्वारा इस कर्फ्यू के दौरान आदेशो की उल्लघना करनें वाले के खिलाफ कडी कार्यवाई करेगा नाइट कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी । गैर जरूरी कार्य से सार्वजनिक स्थलों और सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट और भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी । इसके तहत जुर्माने से लेकर कैद तक का प्रविधान है ।

1.     अंतरराज्यीय या राज्य स्तर पर वस्तुओं की ढुलाई में लगे वाहनों को रात्रि कर्फ्यू से छूट दी गई है ।

2.     प्रदेश की सीमा से गुजरने वाले दूसरे राज्यों के सभी वाहनों और लोगों को प्रदेश की सीमाओं से गुजरने की छूट रहेगी ।

3.     मेडिकल स्टोर, अस्पताल और एटीएम 24 घंटे खुले रहेंगे-गर्भवती महिलाएं और मरीज स्वास्थ्य सेवाओं के लिए रात्रि में भी आ-जा सकते हैं ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 अप्रैल 2021

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते पचंकूला पुलिस नें अपराधो पर रोकथाम हेतु कडी कार्रवाई व निगरानी की जा रही है जो कल दिनाक 12 अप्रैल 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सलीम पुत्र सहमेत अली वासी खडक मन्गौली पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 12 अप्रैल 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु पुराना पंचकुला खडक मंगौली की तरफ स्लीप रोड पर मौजुद थी तभी मुखबर खास ने सुचना दी की नाडा साहब की तरफ जाने वाली सडक पर खडक मंगौली की तरफ मीट मार्किट के पास बने बस स्टाप के पीछे एक नौजवान पतला फुर्तिला लडका खडा होकर वहां पर मीट मार्किट में आने जाने वाले लोगों को एक प्लास्टिक के कट्टा के अंदर देशी शराब व अंग्रेजी शराब के पव्वे रखकर नाजायज बेच रहा है । जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें सुचना पाकर मौका पर जाकर रेड की गई । जहा पर बस स्टाप के पीछे जाकर देखा तो एक पतला फुर्तिला लडका एक प्लास्टिक कट्टा सहित बस स्टाप के पिछे खडा दिखाई दिया । जिसको साथी मुलाजमान नें काबू करके पुछताछ की गई व व्यकित नें अवैध शराब बिना लाईसैन्स के 36 पव्वे देसी शराब मार्का सतरंगी संतरा व 6 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का Kings Gold मिले  जो शराब को काबू करके आरोपी के खिलाफ धारा 61(1)(A)-4-2020 हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की गई ।

चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना से युद्ध ए लिए कमर कसी

चंडीगढ़:

 जहां देश के विभिन्न हिस्से कोरोना की मार झेल रहे हैं वहीँ चंडीगढ़ भी इससे अछूता नहीं हैं और यही कारण है कि यहां भी स्थिति को काबू में रखने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं| मंगलवार को शहर में कोरोना वायरस को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन की बड़ी बैठक हुई| हाँ वही वॉर रूम बैठक| इस बैठक में पंजाब के गवर्नर और यूटी के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के साथ सलाहकार आईएएस मनोज परिदा सहित कई अधिकारियों की मौजूदगी रही| इस दौरान प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने आदेश दिया है कि नवरात्र सीजन के चलते धार्मिक स्थलों पर आने वाले लोगों की मौके पर ही स्क्रीनिंग कर उनका टेस्ट किया जाए। बदनौर ने मंदिरों व गुरुद्वारों के बाहर टेस्टिंग वैन को खड़ा कर श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग करने को कहा ताकि जिस श्रद्धालु में कोरोना के लक्षण मिलें उनका तत्काल इलाज किया जा सके। राजनीतिक, धार्मिक व सोशल गैदरिंग में खुले में 200 जबकि बंद में 100 लोगों को शामिल किया जा सकता है। पूरे शहर में नाइट कर्फ्यू पूर्व आदेश के तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।

सुखना लेक और रॉक गार्डन भी वीकैंड पर बंद रखने के हुए आदेश….

सुखना लेक और रॉक गार्डन को भी वीकैंड पर बंद रखने का आदेश दिया गया है। यह आदेश कोरोना की परिस्थितियां सुधरने तक लागू रहेगा। मंगलवार को हुई इस वॉर रूम मीटिंग के दौरान सभी मार्केटों को आल्टरनेट डेज पर बंद करने पर भी चर्चा हुई लेकिन फिलहाल इस निर्णय को रोकलिया गया है कयोंकि ट्रेड एवं इंडस्ट्री पर इस फैसले से मार पड़ेगी।

वैक्सीन की बर्बादी पर चिंता…..

प्रशासक ने वैकसीन की बर्बादी को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों को वैकसीन वेस्ट न करने की सलाह दी। बर्बादी कम से कम हो ऐसे इंतजाम करने का उन्होंने आदेश दिया। हेल्थ डिपार्टमेंट को बदनौर ने ऑकसीजन सिलेंडर, वैकसीन और पीपीई किट, वैंटीलेटर इत्यादि का सभी सरकारी अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में प्रबंध रखने की हिदायत दी। उन्होंने डीजीपी पुलिस को आदेश दिया कि जो लोग कोरोना प्रोटोकाल के तहत सखितयों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके चालान पुलिस करे।

अपील भी ……

उन्होंने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों और मार्केट एसोसिएशनों और एनजीओ व राजनीतिक दल के नेताओं से अपील की कि प्रशासन की कोरोना से लड़ाई में मदद करें। हेल्थ डिपार्टमेंट को उन्होंने ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग और टेस्ट करने का आदेश दिया। उन्होंने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग वैन खड़ी करने का आदेश दिया। खासतौर से नवरात्रों के चलते मंदिरों और गुरुद्वारों के बाहर आने वाले श्रद्धालुओं की मौके पर स्क्रीनिंग कर उनका टेस्ट किया जाए। प्रशासक ने कोविड के लगातार बढ़ रहे मामलों पर भी चिंता जताते हुए टीका उत्सव का लोगों को फायदा उठाने की अपील की। हेल्थ वर्करों और फ्रंटलाइन वर्करों को उन्होंने टीका लगवाने को कहा कयोंकि यह सुविधा ज्यादा देर रहने वाली नहीं है।

इधर, बैठक में डीसी मंदीप बराड़ ने कहा कि चंडीगढ़ में 65 कंटेनमेंट जोन बनाये जा चुके हैं। 30 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन स्थापित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर सात मोबाइल टीम स्क्रीनिंग व टेस्टिंग के लिए भेजी जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड़ इत्यादि इसमें प्रमुख हैं। पंजाब राजभवन में हुई मीटिंग के दौरान वीपी सिंह बदनौर के अलावा एडवाइजर मनोज परिदा, डीजीपी संजय बेनीवाल मौजूद रहे। प्रिंसिपल होम सेक्रेटरी अरूण कुमार गुप्ता, डीसी मनदीप सिंह बराड़, निगम कमीशनर केके यादव, डीसी पंचकूला और मोहाली के साथ पीजीआई, जीएमसीएच 32 और जीएमएचएस 16 के डायरेकटर वीडियो कानफ्रेंस की मार्फत मीटिंग में मौजूद रहे।

कॉन्ग्रेस का टिकट पाने के लिए पहले प्रशांत किशोर की फौज को खुश करना जरूरी होता है : कृष्ण कुमार बावा

पंजाब कांग्रेस के नेताओं में ऐसी भी सुगबुगाहट है कि प्रशांत किशोर टिकट बंटवारे में भी अहम भूमिका निभाएंगे. इस पर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा, ‘प्रशांत किशोर का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. इसको लेकर कोई सवाल ही नहीं खड़ा होता है. प्रशांत किशोर की भूमिका मेरे मुख्‍य सलाहकार के रूप में सीमित है. उनका काम केवल सलाह देना ही है, निर्णय लेने का कोई भी अधिकार उनके पास नहीं है.’

नईदिल्ली/चंडीगढ़:

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले प्रशांत किशोर के विरोध में तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) में मची भगदड़ से आप बखूबी परिचित हैं। हाल ही में उनका क्लबचैट ऑडियो सामने आया था, जिसमें वह बंगाल चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के जबर्दस्त प्रभाव को बयाँ कर रहे थे। उसके बाद से वह लगातार बंगाल चुनावों में ममता बनर्जी की संभावित हार से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि भविष्य की परियोजनाओं जिनमें पंजाब में कॉन्ग्रेस के लिए काम करना भी शामिल है, पर बंगाल के नतीजों की छाया नहीं पड़ने देने के मकसद से वे ऐसा कर रहे हैं।

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार बना चुके हैं। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनावों में भी पंजाब और उत्तर प्रदेश में कॉन्ग्रेस के लिए काम किया था। लेकिन, पंजाब के एक कॉन्ग्रेस नेता की किताब चुनाव से पहले प्रशांत किशोर और पार्टी दोनों की मुसीबत बढ़ा सकती हैं।

कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता व पंजाब राज्य उद्योग विकास कार्पोरेशन के चेयरमैन कुमार कृष्ण कुमार बावा की किताब ‘संघर्ष के 45 साल’ रिलीज हुई है। इसमें बताया गया है कि कैसे पंजाब में कॉन्ग्रेस का टिकट पाने के लिए पहले प्रशांत किशोर की फौज को खुश करना जरूरी होता है।

एक दैनिक की रिपोर्ट में कृष्ण कुमार बावा की किताब के हवाले से कॉन्ग्रेस की भीतरी सच्चाई पर कई खुलासे किए गए हैं। बावा ने अपनी किताब में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के काम करने के तरीकों को उजागर किया है। उन्होंने बताया कि यहाँ (कॉन्ग्रेस में) शरीफ होना पाप है। कई लोग जो कॉन्ग्रेस की विचारधारा से जुड़े भी नहीं है, वे भी यहाँ प्रशांत किशोर की फौज को खुश करके टिकट ले लेते हैं, जबकि शरीफ होने के नाते उन जैसों को साइड कर दिया जाता है। 2017 में उनके साथ ऐसा ही कुछ हुआ था। जहाँ पहले उन्हें लुधियाना पूर्वी हलके से चुनाव में उतारने की बात हुई, लेकिन बाद में उनका टिकट कट गया। 

गौरतलब है कि मैसेजिंग एप क्लबहाउस पर प्रशांत किशोर के साथ बातचीत में लुटियंस मीडिया के कई चेहरे शामिल थे। मसलन, रवीश कुमार, साक्षी जोशी, आरफा खानम शेरवानी, रोहिणी सिंह, स्वाति चतुर्वेदी वगैरह। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा था, “मोदी के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी नहीं है। मोदी का पूरे देश में एक कल्ट बन गया है। 10 से 25 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिनको मोदी में भगवान दिखता है। चाहे वो सही दिखे या गलत, वो एक अलग बहस का मुद्दा हो सकता है। यहाँ का हिंदी भाषी मोदी का कोर बेस सपोर्ट है और मोदी काफी पॉपुलर हैं। अगर आप इधर सर्वे कर कर रहे हैं तो मोदी-ममता समान रूप से पॉपुलर हैं।”

हरियाणा सरकार पंचकूला के साथ विकास के मामले में भेदभाव कर रही है : चंद्रमोहन

पंचकूला 13 अप्रैल:

 हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने  आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार पंचकूला के साथ  विकास के मामले में भेदभाव कर रही है। यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल द्वारा पंचकूला को, विकास के मामले में प्रदेश में एक अग्रणीय  जिला बनाने का सपना आज भी अधूरा है।

          ‌                           चन्द्र मोहन ने कहा कि  कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो लोगों की समस्याओं को दूर करवाने के साथ साथ, लोगों से जुड़े ज्वलंत शील  मुद्दों को भी प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने के लिए सतत् प्रयत्नशील है। उन्होंने याद दिलाया कि  पंचकूला में सैक्टर 19  में रेलवे क्रोसिग 122 पर जो रेलवे ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। उसकी परिकल्पना कांग्रेस शासन काल के दौरान ही बनी थी , ताकि इस पुल का लाभ उठाने के लिए लगभग 3 लाख लोगों को इसका लाभ मिल सके।

                     ‌               चन्द्र मोहन ने कहा कि इस पुल के निर्माण के उन्होंने तत्कालीन रेलमंत्री पवन बंसल को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को आगे बढ़ाने का काम किया कांग्रेस के पंचकूला  13 वार्ड  के  पूर्व पार्षद रविकांत स्वामी ने जिन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  को दो बार पत्र लिखने के साथ ही नगर निगम पंचकूला की बैठक में उन्होंने 14 दिसंबर 2017 में पंचकूला  सैक्टर 19 में रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए सर्वसम्मति से पास कराया,उस समय मेयर उपीनदरं कोर वालीया थी  जिससे इस ओवर ब्रिज को बनाने का रास्ता प्रशस्त हुआ।

         ‌                               उन्होंने कहा कि यह रेलवे ओवरब्रिज 34 करोड़ रुपए 54 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इसकी आधारशिला 1 जुलाई 2019 को रखी गई थी और 9 महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाना था लेकिन अफसोस की बात यह है कि इसे लगभग दो वर्ष होने वाले हैं।  सरकार को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि सैक्टर 19 के लोगों को अपने ही शहर में आने के लिए 10 किलोमीटर लम्बा चक्कर लगा कर आना पड़ता है। ईस से समय ओर पैसा दोनों बरबाद हो रहा है मिडीया प्रवक्ता हेमन्त किगंर ने कहा के ईस पुल निर्माण का मुआयना करने ख़ुद पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी गये साथ रवीकातं शर्मा, व ओम शुक्ला भी थे 

उन्होंने मांग की है कि इस पुल का निर्माण शीघ्र से शीघ्र ही पूरा करवाया जाए ताकि लोगों की परेशानियों को कम करने के साथ-साथ पट्रोल और डीजल पर खर्च किया जाने वाला पैसा बचाया जा सके।     

विश्वास फाउंडेशन द्वारा ट्राईसिटी में लगाए गए चार रक्तदान शिविर

  • विश्वास फाउंडेशन द्वारा ट्राईसिटी में लगाए गए चार रक्तदान शिविर
  • 200 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

चंडीगढ़ 13 अप्रैल 2021:

विश्वास फाउंडेशन ने संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर चार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। यह कैंप इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच के सहयोग से लगाए गए। चारों शिविरों में 200 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर एक कैंप मनीमाजरा लोकल बस स्टैंड पे लगाया गया । इस शिविर में 41 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर वीआईपी रोड़ जीरकपुर की टीम ने डॉ कार्तिक अग्रवाल की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर साध्वी शक्ति विश्वास, हेम चंद गुप्ता, सुरेश, पूनम बरेजा व हर्ष मनचंदा भी मौजूद रहे।

दूसरा कैंप मार्किट सेक्टर-28 में गोयल ऑटोलाइन्स के सामने लगाया गया। इस शिविर में 50 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉ हरनूर की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर टेक चंद गोयल, तरसेम गोयल, अशोक गोयल, पवन गोयल, सुमन जैन, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, वरिंदर गाँधी व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

तीसरा कैंप मोबाइल मार्किट सेक्टर – 22 बी में लगाया गया। इस शिविर को सफल बनाने में ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी के अध्यक्ष श्री सुभाष नारंग ने खूब सहयोग किया। इस शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया। जीएमएसएच सेक्टर- 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, मधु खन्ना, विकास कालिया उपस्थित रहे।

चौथा कैंप मार्किट फेज 11 मोहाली में पेट्रोल पंप के पास लगाया गया। शिविर में मिनी मार्किट एसोसिएशन फेज 11 मोहाली ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। शिविर का उद्घाटन पार्षद ऋषब जैन ने दीप प्रज्वल्लित करके किया। इस शिविर में 58 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त ब्लड बैंक सोहाना अस्पताल की टीम ने डॉक्टर रितेश गुलाटी की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर प्रधान सोहन लाल, महासचिव हरप्रीत, शिशुपाल पठानिया, रजनीश गुप्ता, सुरभि गुप्ता, ओम प्रकाश तेजी, आशा तेजी, भारत भूषण सूद, प्रोमिला सूद, अतुल, कृष्ण लाल भी उपस्थित रहे।

शिविरों में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, समृति चिन्ह व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

’आजादी का अमृत महोत्सव’ 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित किए गए

पंचकूला अप्रैल 13:

                        ’आजादी का अमृत महोत्सव’’ को लेकर आज  केन्द्रीय माल और सेवाकर क्षेत्र, चंडीगढ़ और पंचकूला द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रर्मों का आयोजन किया गया।
 इस बारे में जानकारी देते हुए अनिल कुमार, प्रिंसीपल कमिश्नर, जीएसटी आॅडिट, पंचकूला ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, इस संबंध में 30 मार्च से कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम को मजबूत बनाने व वर्तमान पीढ़ी को देश को आजादी दिलाने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात सेनानीयों के जीवन से प्रेरणा लेने तथा 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

      इसी संदर्भ में आज लगभग 6 किलोमीटर की दौड़ सुखना झील से जीएसटी भवन, सैक्टर-17 चंडीगढ़, लगभग 30 किलोमीटर की साइकिलिंग जीएसटी भवन, सैक्टर-17 चंडीगढ़ से जीएसटी भवन, सैक्टर-25, पंचकूला के बीच आयोजित की गई। जिसे मुख्य आयुक्त सुरेश किशनानी, सीजीएसटी चंडीगढ़ और पंचकूला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

               कोरोना महामारी जिससे पिछले एक वर्ष से सभी जूझ रहे हैं, इसको ध्यान में रखते हुए पंचकूला के सैक्टर-25 स्थित जीएसटी भवन में रक्तदान शिविर एवं मेडिकल हैल्थ चैकअप कैंप लगाया गया। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 33 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । वहीं पहली बार ग्रेड बी व सी के 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी कर्मचारियों का मेडिकल हैल्थ चैकअप कैंप लगाने की भी शुरूआत की गई है। पहले मेडिकल हैल्थ चैकअप कैंप ग्रेड ए के अधिकारियों के लिए ही लगाया जाता था।

मुख्य आयुक्त सुरेश किशनानी, सीजीएसटी चंडीगढ़ और पंचकूला द्वारा पंचकूला में पुरस्कार वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री ने करोना के खिलाफ एक और बड़े युद्ध की शुरूआत करते हुए ’टीका उत्सव’ प्रारंभ किया

पंचकूला, 13 अप्रैल:

  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने करोना के खिलाफ एक और बड़े युद्ध की शुरूआत करते हुए ’टीका उत्सव’ प्रारंभ किया है। यह उत्सव सुप्रसिद्ध समाज सुधारक श्री ज्योतिराव फूले की 194वीं जयंती के अवसर पर 11 अप्रैल से शुरू किया गया है जो डॉ. बाबा साहेब अबेंडकर की 130वीं जयंती अर्थात 14 अप्रैल 2021 तक चलेगा। 
प्रधानमंत्री ने देश की उच्च घनत्व वाली जनसंख्या का हवाला देते हुए लोगों से यह अनुरोध किया कि वे व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने इस संदर्भ में 4-कदम सुझाए ताकि हम इस वायरस को फैलने से रोक सकें और उन लोगों की सहायता करने का महत्व समझाया जो कम पढ़े-लिखे हैं तथा बुजुर्ग है और स्वयं टीका लगवाने के लिए नहीं जा सकते हैं। उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि उन वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ध्यान रखा जाए जो संवेदनशील हैं और जिन पर इस वायरस की चपेट में जल्दी आ कर कोरोना से संक्रमित होने का खतरा है। 
टीका उत्सव पर प्रधानमंत्री के संदेश के अनुरूप, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों के  टीकाकरण को सुविधाजनक बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। श्री मोदी द्वारा संप्रेषित संदेश की सराहना करते हुए श्री कटारिया ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ पिछले कुछ महीनों में मंत्रालय के योगदान को उजागर किया। 
कटारिया ने सूचित किया कि इस मंत्रालय ने, स्वास्थ्य मंत्रालय और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ’एम्स’ के साथ मिलकर इस संकट की घड़ी में वरिष्ठ नागरिकों एवं उनकी देखभाल करने वालों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। इस एडवाइजरी में वरिष्ठ नागरिकों के वास्ते उन कार्यों की सूची दी गई है जो करने हैं और जो नहीं करने हैं। यह एडवाइजरी आश्रित वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल रखने वालों के लिए तथा उनकी मानसिक स्थिति को ठीक रखने के लीए भी है। मंत्रालय ने अनुदेशों और उपायों की एक सूची का उल्लेख करते हुए एक कार्यालय ज्ञापन भी जारी किया है, जिनका अनुपालन एकीकृत व्यसनी पुनर्वास केंद्रों/वृद्धाश्रमों/एससी आवासीय/गैर-आवासीय स्कूलों/छात्रावासों में गैर.सरकारी संगठनों और क्षेत्रीय संसाधन प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने न इस संकट का सामना करने के लिए सुरक्षित पारिस्थितिकीय प्रणाली सुनिश्चित करने हेतु सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रमों की भी चर्चा की। राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक कार्य-योजना ’एनएपीएसआरसी’की एक उप-स्कीम,एकीकृत वरिष्ठ नागरिक कार्यक्रम आईपीएसआरसी के अंतर्गत, यह मंत्रालय अन्य संगठनों के साथ-साथ, गैर-सरकारी संगठनों ’एनजीओ’ को वरिष्ठ नागरिक गृहों ’वृद्धाश्रमों’ डिमेंशिया/अल्जाइमर से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों हेतु सतत देखभाल गृहों, 50 वृद्ध महिलाओं के लिए गृहों का संचालन और अनुरक्षण करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है। मंत्री जी ने आईपीएसआरसी के अंतर्गत किए गए प्रयासों पर ध्यान आकृष्ट किया जिनके माध्यम से निर्धन वरिष्ठ नागरिकों को ऐसे गृहों में आश्रय दिया जाता है, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है और उन्हें पौष्टिक आहार दिया जाता है।
कटरिया ने इस बात पर प्रकाश डाला की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने आईपीएसआरसी के अंतर्गत अग्रिम किश्त के रूप में संगठनों को लगभग 63 करोड़ रूपए उपलब्ध कराए हैं।
कटारिया ने यह उल्लेख भी  किया कि सरकार बीपीएल श्रेणी से संबंधित वरिष्ठ नागरिकों, जो आयु-जन्य विकलांगता/अशक्तताओं से पीड़ित हैं, उनको निःशुल्क सहायक यंत्र और जीवन सहायता उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय वयोश्री योजना का भी कार्यान्वयन कर रही है। तथापि कोविड-19 और लॉकडाउन की घोषणा के कारण, अक्टूबर, 2020 से पहले वितरण शिविरों का आयोजन नहीं किया जा सका। तब से, सभी सुरक्षोपाय करते हुए, 37 शिवरों का आयोजन किया जा चुका है जिनमें इस कठिन समय के दौरान 20337 वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिला है।
उन्होंने  इस बात पर जोर दिया कि वरिष्ठ नागरिक, समाज के वंचित वर्गों में से एक वर्ग है और उनकी अपनी आयु-जन्य समस्याएं होती हैं जिनके साथ इस वैश्विक महामारी से संबंधित अन्य समस्याएं भी जुड़ गई हैं। इसके अलावा, निर्धन वरिष्ठ नागरिक इतने संवेदनशील होते है कि वे आयु-जन्य बीमारियों के शिकार जल्दी हो जाते हैं। तथापि श्री कटारिया  ने यह बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि निर्धन वरिष्ठ नागरिकों को कोई कठिनाई नहीं हो और उनका बहुत ध्यान रखा जाए तथा उन्हें पुनर्वासित किया जाए।